सोमवार, 6 मई 2013

चिरंजीवी के बेटे तेजा ने की मारपीट!

चिरंजीवी के बेटे तेजा ने की मारपीट!

हैदराबाद। यूनियन मिनिस्टर चिरंजीवी के बेटे राम चरण तेजा उस समय विवाद में फंस गए जब उनके बॉडीगार्डस ने एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के साथ मारपीट की। सूत्रों के अनुसार इंजीनियर के एक्टर की गाड़ी "अस्टॉन मारटीन" के आगे आने की बात पर तेजा के बॉडीगार्डस ने उसके साथ मारपीट की। मारपीट को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया।

मामला रविवार दोपहर का है। राम चरण अपनी एस्टॉन मारटीन वीएट वेनटेज से तेज कृष्णा जंक्शन से नागार्जुन सर्किल जा रहे थे। पुलिस के अनुसार एक मॉल के पास एक्टर की गाड़ी का एक मारूति आल्टो रास्ता रोक दिया जिसमें दो साफ्टवियर इंजीनियर बैठे हुए थे।

राम चरण ने कई बार हॉर्नर बजाए लेकिन ऑल्टो ने उसे जाने का रास्ता नहीं दिया। ज्योंही एक्टर को गाड़ी निकालने के लिए रास्ता मिला उन्होंने अपनी गाड़ी निकाली और मॉल के अपोजिट साइड ऑल्टो के आगे रोक दी। हालांकि दोनों गाडिया रोड़ से बायीं साइड में खड़ी होने से बिजी रोड़ पर इतना फर्क नहीं पड़ा।

सुना थी हॉर्नर की आवाज

जबकि सॉफ्ट इंजीनियर फनीस ने पुलिस को बताया कि हमने पीछे से लक्जरी गाड़ी के हॉर्नर की आवाज सुनी थी लेकिन ट्राफीक अधिक होने के कारण हम रास्ता नहीं दे सके। एक मिनट बाद अन्य वाहनों ने हमारा पीछा किया और हमारा रास्ता रोक दिया।

जान बुझकर नहीं किया
साथ ही कहा,जब स्पोर्टस कार के ड्राइवर ने विंडो के ग्लास को नीचे सरकाया तब उन्हें राम चरण तेजा के होने का एहसास हुआ। तेजा को लग रहा था कि हमने जान बुझकर उसका रास्ता रोका लेकिन यह हमने जान बुझकर नहीं किया। तेजा अपने बॉडीगार्डस को फोन लगाया और कुछ मिनट में वहां वे लोग पहुंच गए और मेरे साथ मारपीट की।

रेप के बाद छात्रा को तेजाब से जलाया

रेप के बाद छात्रा को तेजाब से जलाया

मोतिहारी। बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के मठिया गांव स्थित नहर के किनारे से सोमवार को पुलिस ने बलात्कार की शिकार और तेजाब से जलाई गई एक युवती को अर्द्धबेहोशी की हालत में बरामद किया।

पुलिस ने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों की सूचना के आधार पर पुलिस ने मठिया चौक स्थित एक नहर के किनारे अर्द्धबेहोशी की स्थिति में 14 वर्षीय एक छात्रा को बरामद किया है। पुलिस के अनुसार युवती को अपराधियों ने तेजाब से बुरी तरह जलाने के बाद यहां लाकर उसे फेंक दिया है। युवती के चेहरे पर भी धारदार हथियार से हमले के निशान है।

सूत्रों ने बताया कि युवती जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के मिश्राटोला की रहने वाली है। पीडित युवती ने पुलिस को जानकारी दी है कि गांव के ही तीन युवकों ने उसका अपहरण करके उसके साथ दुष्कर्म किया और हत्या करने की नीयत से तेजाब से जला दिया है।

युवती को तत्काल चकिया अस्पताल में इलाज के बाद मुजफ्फर के श्रीकृष्ण मेडिकल कालेज अस्पताल भेजा गया है। इस सिलसिले में संबंधित थाने में एक मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है।

रोड वेज़ की बस ने बालक को कूचला

रोड वेज़ की बस ने बालक को कूचला

बाड़मेर बाड़मेर जिला मुख्यालय पर सोमवार दोपहर को चौहटन रोड पर रोड वेज़ की बस ने एक बालक को कुचल दिया बुरी तरह घायल हुए बालक को उपचार के लिए राजकीय अस्पताल ले जाया गया मगर उसने बीच रस्ते दम तोड़ दिया .पुलिस सूत्रों के अनुसार चौहटन रोड पर पैदल चल रहा हाथी तला गाँव निवासी बालक चौहटन से आ रही बस की चपेट में आ गया .जिससे बालक बुरी तरह घायल हो गया .घटना के समय बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए ,लोगो ने बस चालक को रोक दिया तथा पुलिस को सूचना दी जिस पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुँच घायल बालक को अस्पताल भेजा उपचार के लिए जन्हा बीच रस्ते उसने दम तोड़ दिया .--

मिठडा हत्याकांड ...दो आरोपी गिरफ्तार

मिठडा हत्याकांड ...दो आरोपी गिरफ्तार


बाड़मेर शनिवार तड़के बाड़मेर जिले के सदर थाना क्षेत्र के मिठडा गाँव में गिरधर सिंह की हत्या का पर्दाफास आज बाड़मेर पुलिस ने कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की गिरधर सिंह की हत्या के आरोप में कंवरराम और किरताराम निवासी बलदेव नगर को गिरफ्तार कर लिया .उन्होंने बताया की हत्या के आरोपियों की गिरफ़्तारी सुनिश्चिंत करने के लिए पुलिस उप अधीक्षक नाजिम अली खान के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की थी .जिन्होंने शक की बिनाह पर आज कंवरराम जाट और किरत राम जाट निवासी बलदेव नगर बाड़मेर शहर को गिरफ्तार कर लिया हें ,इन काण्ड में शामिल दो आरोपियों की तलाश की जा रही हें उन्हें शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा

रिश्वत लेते धरा बिजली कंपनी का अभियंता

रिश्वत लेते धरा बिजली कंपनी का अभियंता

उदयपुर/राजसमंद। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड(एवीवीएनएल)का एक अधिशाषी अभियंता सोमवार को उपभोक्ता से 7 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(एसीबी) की उदयपुर और राजसमंद टीमों की यह संयुक्त कार्रवाई एवीवीएनएल के दफ्तर में सोमवार सुबह की गई।


एसीबी सूत्रों के अनुसार राजसमंद में कार्यरत अधिशाषी अभियंता शैतान सिंह राव ने शहर की मंगलम मार्बल टाइल्स लिमिटेड कंपनी से विद्युत कनेक्शन की क्षमता बढ़ाने के एवज में यह रिश्वत मांगी थी। कंपनी के पास पूर्व में 220 केवी क्षमता का कनेक्शन था और वह इसे बढ़ाकर 280 केवी करवाना चाहती थी। इसके लिए राव ने 7 हजार रूपए की रिश्वत मांगी।


कंपनी की ओर से इसकी शिकायत उदयपुर के एडिशनल एसपी(एसीबी) प्रसन्न कुमार से की। इसके बाद शिकायत का सत्यापन करवाया गया और सोमवार को उदयपुर और राजसमंद की एसीबी टीमें एवीवीएनएल के दफ्तर पहुंची।


यहां कार्रवाई के दौरान राव से 5 हजार रूपए और उसके सहायक देवाराम मेघवाल से 2 हजार रूपए की रिश्वत राशी बरामद की। राव ने रिश्वत की राशी(7 हजार) में से 2 हजार रूपए अपने सहायक को दिए थे। रंगे हाथों पकड़े जाने के बाद दोनों को एसीबी ने गिरफ्तार कर लिया।