शनिवार, 4 मई 2013

आबरू बचाई तो जिंदा जला डाला

आबरू बचाई तो जिंदा जला डाला

- युवती ने दम तोड़ा,आरोपी धरा


हनुमानगढ़। राजस्थान के हनुमानगढ़ में हवस में अंधे एक युवक के दुराचार में असफल रहने पर युवती को जिंदा जलाने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। घटना जिले की नोहर तहसील के गांव मंदरपुरा में शुक्रवार रात करीब 11 बजे की है। इस घटना के बाद बुरी तरह से झुलसी युवती को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। जिले की नोहर थाना पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी जीतू को हिरासत में ले लिया है।


जानकारी के अनुसार हवस में अंधे युवक ने दुराचार में विफल रहने पर युवती को तेल डालकर आग लगा दी। इससे झुलसी मंजू (23) पत्नी संतलाल मेघवाल की बीकानेर ले जाते समय देर रात रास्ते में मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप भी शनिवार को नोहर पहुंच गए।


आरोपी युवक जीतू उर्फ जीतिया राजपूत की उम्र 22-25 के बीच बताई गई है। घटना के अनुसार आरोपित जीतू ने शुक्रवार रात करीब 11 बजे घर में घुस कर मंजू से दुराचार का प्रयास किया। युवती के विरोध करने के कारण इसमें विफल रहने पर उसने तेल छिड़ककर युवती को आग लगा दी। घटना के समय युवती का पति घर से बाहर गया हुआ था।

बॉयफ्रेंड ने करा रेप,बनाया एमएमएस

बॉयफ्रेंड ने करा रेप,बनाया एमएमएस
गुंटुर। एक युवती ने अपने ही बॉयफ्रेंड और उसके दोस्तों पर रेप करने और अश्लील एमएमएस बना कर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। आंध्रप्रदेश के गुंटुल जिले की रहने वाली 19 वर्षीय कॉलेज स्टूडेंट का कहना है कि उसके बॉयफ्रेंड ने अपने दोस्त के साथ मिलकर कुछ सप्ताह पहले उसके साथ रेप करा, जबकि दो लड़कों ने इस दुष्कर्म की मोबाइल में वीडियो बनाई।


डिग्री कोर्स की प्रथम वर्ष की छात्रा ने पुलिस को बताया, उसका बॉयफ्रेंड बहला कर उसे अपने रूम पर ले गया जहां उसने और उसके एक दोस्त ने उसका रेप किया। यह लड़के पीडिता को पैसों के लिए ब्लैकमेल कर रहे थे। उन्होंने पीडिता को धमाकया कि अगर उसने पुलिस को बताया तो वे उसका वीडियो और तस्वीरें इंटरनेट पर डाल देंगे और सीडी बनाकर लोगों में बांट देंगे।


बरहाल पुलिस ने इन चारों युवकों को हिरासत में ले लिया है। इन पर एंटी-रेप लॉ और एससी/एसटी एट्रोसिटीज प्रिवेंशन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

जिस्मफरोशी का धंधा करती तीन युवतियां गिरफ्तार, बैंक मैनेजर भी मौके पर



भोपाल। कोलार पुलिस ने देह व्यापार के आरोप में तीन युवतियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि युवतियों के साथ एक सहकारी बैंक के असिस्टेंट मैनेजर को भी पकड़ा गया है। हालांकि, पुलिस का तर्क है कि बैंक मैनेजर छापे के दौरान अकाउंट का फॉर्म भरवाने के लिए मौके पर गया था।

सीएसपी राजेश सिंह भदौरिया ने बताया कि शुक्रवार रात करीब नौ बजे राजहर्ष कॉलोनी के पास स्थित ललिता नगर के एक मकान में देह व्यापार की सूचना मिली थी। पुलिस ने सूचना के आधार पर बताए ठिकाने पर छापा मारा तो यहां तीन युवतियां संदिग्ध हालत में मिलीं। पुलिस ने उन्हें महिला थाने के हवाले कर दिया है।

ब्रेकिंग न्यूज़ ...बाड़मेर में एक और हत्या ..एक घायल

ब्रेकिंग न्यूज़ ...बाड़मेर में एक और हत्या ..एक घायल


बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर के सदर थाना क्षेत्र के मीठडा गाँव में एक व्यक्ति की हत्या कर दी वही मृतक का छोटा भाई बुरी तरह घायल हो गया जिसे उपचार के लिए जोधपुर रेफर किया गया .पुलिस सूत्रानुसार सदर थाना क्षेत्र के मिठडा में निजी दूरसंचार कंपनी के लगे टावर पर कार्यरत गिरधर सिंह रात को चौकीदारी कर रहा था इतने में बोलेरो वाहन में अज्ञात व्यक्ति आये तथा उन्होंने ट्रांसमीटर से तेल चोरी करके निकलना शुरू किया इतने में गिरधर की आँख खुल गई उसने चोरो को रोका तो उन्होंने उस पर हमला बोल दिया ,इतने में गिरधर का छोटा भाई बीच बचाव के लिए आया तो उसे भी घायल कर दिया .तथा आरोपी फरार हो गए .इस घटना की सूचना गाँव में मिलते ही ग्रामीण एकत्रित हो गए तथा सदर पुलिस को सूचित किया .पुलिस ने मौके पर पहुँच मुआयना किया।दोनों को राजकीय अस्पताल लाया ग्गाया जन्हा गिरधर सिंह को मृत घोषित कर दिया तथा उसके छोटे भाई की हालत गंभीर होने के कारन उसे जोधपुर उपचार के लिए रेफर कर दिया .समाचार लिखे जाने तक गिरधर सिंह का शव पोस्ट मार्टम के लिए लाया गया हें ,भारी मात्र में राजपूत समाज के लोग एकत्रित हो गए हें .हत्यारों की गिरफ़्तारी की मांग कर रहे हें .

एफबीआई की मोस्ट वांटेड एक महिला

एफबीआई की मोस्ट वांटेड एक महिला

वाशिंगटन। एफबीआई ने अपनी मोस्ट वॉन्टेड टेररिस्ट लिस्ट में पहली बार किसी महिला का नाम शामिल किया है। अमरीकी जांच एजेंसी एफबीआई को इस महिला की सरगर्मी से तलाश है। इसका सुराग देने वाले व्यक्ति को 11 करोड़ रूपए का इनाम दिया जाएगा। एफबीआई ने इनामी राशि में दोगुना इजाफा किया है।

यह कोई मामूली महिला नहीं है, अमरीका में 1970 के दशक में सक्रिय रहे ब्लैक लिबरेशन आर्मी ग्रुप की इस महिला का नाम है जोएन केसिमर्ड। एफबीआई ने अपनी मोस्ट वॉन्टेड टेररिस्ट लिस्ट में पहली बार किसी महिला का नाम शामिल किया है।

जोएन पर 40 साल पहले न्यू जर्सी के में एक व्यक्ति की हत्या करने का आरोप है। मामले में उसे उम्रकैद दी गई थी जिसके बाद वह 1979 से न्यू जर्सी की ही एक जेल से फरार है।

माना जा रहा है कि जोएन अब भी क्यूबा में रहती हैं। उन्हें क्यूबा में राजनीतिक शरण मिली हुई है। अमरीका की क्यूबा के साथ प्रत्यर्पण संधि नहीं है। ऎसे में उसे वापस गिरफ्त में ले पाना सहज नहीं। कहा जाता है कि क्यूबा में करीब ऎसे 70 लोगों को पनाह मिली हुई है जिनकी अमरीका को तलाश है।

जोएन ब्लैक लिबरेशन आर्मी की नेता थीं। एफबीआई इसे कट्टरपंथी संगठन मानता है जो 70 और 80 के दशक में कई अमरीकी पुलिस अधिकारियों की मौत के लिए जिम्मेदार है।

1973 में जोएन और उसके दो साथियों को न्यूजर्सी पुलिसकर्मियों ने रोका था। एफबीआई के मुताबिक जवाब में जोएन और साथियों ने पुलिसकर्मियों पर गोलियां चलाई,इसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई। इस मुठभेड़ में जोएन के एक साथी की भी मौत हो गई थी और दूसरा जेल में है।

जोएन को भी जेल हुई थी लेकिन ब्लैक लिबरेशन आर्मी के लोगों की मदद से वह भाग निकलने में सफल हो गई। उसके साथी एक वैन लेकर जेल में आए और जोएन को भगा ले गए। वह कुछ साल अमरीका में ही छिप कर रही उसके बाद उसे क्यूबा में देखा गया।