शुक्रवार, 13 अप्रैल 2012

आखातीज पर बाल विवाह रोकथाम के पुख्ता प्रबन्ध


आखातीज पर बाल विवाह रोकथाम के पुख्ता प्रबन्ध 

होगी जिम्मेदारी तय तथा कड़ी कार्यवाही 

बाडमेर, 13 अप्रेल। जिले में अक्षय तृतीया अथवा आखातीज के मौके पर बाल विवाह की रोकथाम के लिए पुख्ता प्रबन्ध किए गए है। इस सामाजिक कुरीति के विरूद्ध समझाईा तथा कानूनी प्रावधानों के व्यापक प्रचार प्रसार पर जोर दिया गया है। साथ ही किसी क्षेत्र में बाल विवाह होने पर इस संबंधित क्षेत्र में कार्यरत सरकारी कार्मिकों की जिम्मेदारी तय कर उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस बार आखातीज 24 अप्रेल को मनायी जाएगी तथा जिले में जिला कलेक्टर की तरफ से इस मौके पर स्थानीय अवका भी घोशित किया गया है। 
जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने बताया कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में बाल विवाह को रोकने के लिए ग्राम स्तर पर कार्यरत ग्राम सेवक, अध्यापक, पटवारी, भू0अ0 निरीक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम, बीट कानिस्टेबलों की जिम्मेवारी रहेगी कि वे उनके क्षेत्र में उक्त पर्व पर आयोजित होने वाले बाल विवाह होने का अंदेशा होने पर तत्काल नजदीक के पुूलिस स्टेशन पर उक्त विवाह की सूचना उपलब्ध करावे ऐसा नहीं करने पर उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी। 
उन्होंने बताया कि बाल विवाह प्रतिशोध अधिनियम के अन्तर्गत सभी उपखण्ड अधिकारियों को बाल विवाह प्रतिशोध अधिकारी बनाया गया है, जो बाल विवाह रोकने के संबंध में कोई शिकायत अथवा सूचना प्राप्त होने पर संबंधित दोशी व्यक्ति के विरूद्ध कार्यवाही करेंगे। उन्होंने बताया कि बाल विवाह को संज्ञेय अपराध मानकर संबंधित उपखण्ड मजिस्ट्रेट तथा पुलिस दोशी व्यक्तियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करेंगी। उन्होंने समस्त उपखण्ड मजिस्ट्रेट्स को निर्देश दिए है कि वे अधिनियम के तहत कार्यवाही करें तथा अधिनस्थ तहसीलदार, थानाधिकारी को मौके पर भेजकर बाल विवाह रोकने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। 
डॉ. प्रधान ने बताया कि अक्षय तृतीया के पर्व पर विोश रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में बाल विवाहों के आयोजन की आांका रहती है। उन्होने संबंधित अधिकारियों को अक्षय तृतीया के अवसर पर जिले के ग्रामीण व भाहरी क्षेत्रों में बाल विवाह को रोकने के लिए अभियान चलाया जाकर तहसील व गांव स्तर पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दायित्व सौपने तथा घरघर, गांवगांव में बाल विवाह रोकने का सन्दो पहुंचाने तथा जन चेतना जागृत करने की कार्यवाही सुनिचत करने के निर्दो दिए है । 
जिला कलेक्टर ने बाल विवाह प्रतिशोध अधिनियम 2006 के प्रावधनों की आम जनता को जानकारी प्रदान करने हेतु व्यापक प्रचार प्रसार के माध्यम से जन जागृति उत्पन्न करके बाल विवाह की रोकथान हेतु आवयक कार्यवाही करने के निर्दो दिए है। जिला मजिस्ट्रेट ने जिले के उपखण्ड मजिस्ट्रेट्ों को अक्षय तृतीया के पर्व पर होने वाले बाल विवाह की रोकथाम हेतु अपने अधिनस्थ सभी तहसीलदारों, भू अभिलेख निरीक्षकों व पटवारियों को निर्दोिर्त करने तथा उनके कार्यालय में नियन्त्रण कक्ष स्थापित कर 24 घण्टे कार्याील रखने के निर्दो दिए है। उन्होने बताया कि नियन्त्रण कक्ष में पुलिस विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, चिकित्सा विभाग, पंचायत राज विभाग की सहभगिता ली जाए। 
2- 
पैरोल सलाहकार समिति की बैठक 19 को 
बाडमेर, 13 अप्रेल। जिला पैरोल सलाहकार समिति की बैठक जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में 19 अप्रेल को प्रातः 11.00 बजे जिला कार्यालय में आयोजित की जाएगी। 
अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने बताया कि उक्त बैठक के पचात पुलिस व अभियोजन के मध्य समन्वय स्थापित करने बाबत, मिहलाओं पर अत्याचार निवारण तथा जिला यातायात सलाहकार समिति की बैठके भी आयोजित की जाएगी। 
0- 
मदरसा िक्षा सहयोगियों के 
मानदेय भुगतान की नई व्यवस्था 
बाडमेर, 13 अप्रेल। राज्य सरकार द्वारा मदरसों में कार्यरत उर्दू िक्षा सहयोगी एवं कम्प्यूटर िक्षा सहयोगियों को मानदेय भुगतान करने की नई व्यवस्था प्रारम्भ की गई है। 
कार्यक्रम अधिकारी लियाकत अली ने बताया कि जिले में कार्यरत मदरसा िक्षा सहयोगियों को मासिक कार्य सत्यापन रिपोर्ट प्रत्येक माह की 15 तारीख तक जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय बाडमेर को भेजनी होगी। तत्पचात रिपोर्ट का सत्यापन कर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा रिपोर्ट जयपुर भिजवायी जाएगी और अभिंशा के आधार पर मानदेय का भुगतान िक्षा सहयोगियों के सीधे बैंक खाते में जमा करा दिया जाएगा। यह व्यवस्था माह मार्च की सत्यापन रिपोर्ट के आधार पर अप्रेल 2012 के देय मानदेय से लागू होगी। 
0- 
राश्ट्रीय पोशाहार कार्यक्रम 
संचालन समिति की बैठक 17 को 
बाडमेर, 13 अप्रेल। राश्ट्रीय पोशाहार कार्यक्रम के कि्रयान्वयन एवं समीक्षा हेतु गठित जिला स्तरीय संचालन समिति की बैठक जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में 17 अप्रेल को प्रातः 10.30 बजे कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी। 
मुख्य कार्यकारी अधिकारी छगनलाल श्रीमाली ने संबंधित अधिकारियों को वांछित सूचनाओं के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्दो दिए है। 
0- 

कैरी नहीं डाल पाएगी ओबामा पर डोरे!

कैरी नहीं डाल पाएगी ओबामा पर डोरे!

वाशिंगटन। अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा पर डोरे डालने वाली अभिनेत्री कैरी वाशिंगटन अब व्हाइट हाउस में नहीं घुस पाएगी। अमरीकी राष्ट्रपति के पत्नी ने कैरी के व्हाइस हाउस में घुसने पर बैन लगा दिया है। एक समाचार पत्र के मुताबिक हॉलीवुड एक्ट्रेस कैरी वाशिंगटन अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से फ्लर्ट कर रही थी। मिशेल ओबामा को जब इसकी खबर लगी तो उन्होंने एक्ट्रेस के व्हाइट हाउस में घुसने पर प्रतिबंध लगा दिया। बताया जा रहा है कि मिशेल ओबामा के पास उन महिलाओं की सूची है जिनको अमरीकी राष्ट्रपति से दूर रखना है। इस सूची में स्कारलेट जॉनसन का नाम भी शामिल है।

हालांकि व्हाइट हाउस ने इस खबर को मनगढ़ंत बताया है। व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने डेली मेल को बताया कि यह खबर 100 फीसदी गलत है। कैरी वाशिंगटन कला और मानवता पर राष्ट्रपति की ओर से बनाई गई समिति में मानद पद पर है। 35 साल की कैरी वाशिंगटन डेमोक्रेटिक पार्टी से जुड़ी हुई है। 2008 में उसने ओबामा के लिए प्रचार भी किया था। कैरी ने एक प्ले में ओलिविया पोप का किरदार निभाया था। इसमें उसने क्राइसेस मैनेजमेंट फर्म में टफ बॉस बनी थी। प्ले के फर्स्ट पार्ट में यह खुलासा किया जाता है कि पोप का काल्पनिक अमरीकी राष्ट्रपति फिट्जेराल्ड ग्रांट से लंबे समय से अफेयर चल रहा है।

कॉलगर्ल को सफेदपोशों के बिस्तर तक पहुंचाती थी पुलिस!



हैदराबाद. हाई प्रोफाइल सेक्‍स रैकेट की सरगाना फिल्म अभिनेत्री तारा चौधरी ने कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं। परत-दर-परत सेक्स रैकेट का राज जैसे-जैसे खुल रहा है सफेदपोश और पुलिसवाले बेनकाब होते जा रहे हैं। नए खुलासे के मुताबिक, तारा के रैकेट से जुड़ी कॉलगर्ल को हायर करने के बाद पुलिस वाले ही सफेदपोशों की बिस्तर तक पहुंचाते थे।

 

तारा के कनेक्शन हाईप्रोफाइल लोगों से हैं। उसकी पहुंच बड़े नेताओं और बिजनेसमैन तक है। उसकी रसूख का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जिस तिरुमला में दर्शन के लिए आम आदमी को 21 घंटे तक लाइन में लगना होता है, वहां वह मिनटों में वीआईपी दर्शन कर लेती थी।



बताते चलें कि कल पुलिस ने तारा को कोर्ट में पेश किया था। वहां जज के सामने उसने बताया कि पुलिस अधिकारी उसके साथ सेक्स करने का दबाव डाल रहे थे। उसने आरोप लगाया कि बंजारा हिल्स के एसीपी शंकर रेड्डी कस्टडी के दौरान जेल में उसके साथ हमबिस्तर होने के लिए दबाव डाल रहे थे।



पुलिस ने इस हाई प्रोफाइल सेक्‍स रैकेट का भांडाफोड़ कर साउथ फिल्मों में काम करने वाली तारा चौधरी को गिरफ्तार किया था। वह नौकरी के नाम पर लड़कियों को अपने जाल में फंसा लेती थी। फिर उनसे देह व्यापार कराती थी। गुप्त सूचना पर पुलिस ने हैदराबाद के पॉश इलाके बंजारा हिल्‍स पर छापा मार कर उसे गिरफ्तार किया।



आंध्रप्रदेश के प्रकासम जिले की रहने वाली तारा फिल्म स्टार बनना चाहती थी। पर जब उसे फिल्‍म की दुनिया में सफलता नहीं मिली तो वह जिस्म की मंडी में उतर गई। बंजारा हिल्‍स इलाके में तेलगु फिल्म इंडस्ट्री के कई सुपर स्‍टार रहते हैं। पुलिस के मुताबिक, इस रैकेट का खुलासा एक पीड़ित महिला के सहयोग से किया गया था।

रिश्तेदार संग पति ने बनाया अवैध संबंध, पत्नी पर टूटा दुख का पहाड़

फगवाड़ा.विवाहिता ने अपने ही पति पर सालेहार के साथ अवैध संबंध बनाने तथा मारपीट कर कमरे में बंद कर तलाक के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया गया है। फगवाड़ा निवासी महिला की शिकायत पर पुलिस ने पति व सालेहार के परिजनों सहित 5 लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  

सोनिया ने बताया कि उसका मायका शिमला में है। शादी 1993 में राकेश निवासी गांधी नगर फगवाड़ा के साथ हुई थी। शादी के बाद उसके दो जुड़वां बच्चे भी हैं जिनकी उम्र 17 साल है। सोनिया ने बताया कि उसके भाई जगन वर्मा की शादी पलाही गेट निवासी हंसराज की बेटी राधिका वर्मा के साथ हुई है।
उसका आरोप है कि 11 साल से उसके पति अनिल वर्मा के अपने साले जगन वर्मा की पत्नी राधिका वर्मा (जो शिकायतकर्ता की भाभी है) के साथ अवैध संबंध हैं। कुछ दिन पहले ही दोनों शिमला में आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े भी गए थे।
सोनिया के मुताबिक उसका पति अपने नाजायज संबंधों को जारी रखने के लिए बार-बार उस पर तलाक के लिए दबाव बनाता है और मारपीट भी करता है। इस बात की जानकारी राकेश के भाई, भाभी तथा राधिका के परिजनों को भी हैं। पुलिस ने आरोपी राकेश गोगना, उसके भाई कमल गोगना, भाभी कविता गोगना, राधिका की मां तारा रानी तथा भाई शिव कुमार निवासी पलाही गेट के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

भंवरी प्रकरण में आरोपी इंद्रा दूसरे मुकदमे में फंसी

जोधपुर. भंवरी प्रकरण में वांछित इंद्रा विश्नोई के खिलाफ सीबीआई की ओर से बासनी थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 174ए के तहत मामला दर्ज करवाया गया है। इस मामले में इंद्रा विश्नोई को कम से कम तीन से लेकर सात साल तक की सजा होना तय है। इस धारा के तहत किसी के खिलाफ इनाम की घोषणा, गिरफ्तारी वारंट व मफरूर अफराधी घोषित करने के बावजूद हाजिर नहीं होने पर ही मामला दर्ज किया जाता है। 
बासनी पुलिस ने बताया कि सीबीआई के निरीक्षक विशाल शर्मा की ओर से भेजी गई एक रिपोर्ट मिली है। इसमें बताया गया कि भंवरी प्रकरण में वांछित आरोपी इंद्रा विश्नोई के खिलाफ इनाम की घोषणा, गिरफ्तारी वारंट, मफरूर अपराधी घोषित किया जा चुका है। इन सबके बावजूद वह सीबीआई के समक्ष उपस्थित नहीं हुईं। यहां तक कि वह न्यायालय आदेश के अवहेलना की भी दोषी है। ऐसी परिस्थितियों में उसके खिलाफ भंवरी प्रकरण के अतिरिक्त एक और मामला दर्ज करवाया गया है।

क्या है आईपीसी 174ए

आमतौर पर पुलिस व अन्य एजेंसियां आईपीसी की धारा 174ए का उपयोग नहीं करती हैं। विशेष परिस्थितियों में अधिनियम 2 (1974), सेक्शन 82 के तहत उद्घोषणा के बावजूद उपस्थित नहीं होने वाले आरोपियों के खिलाफ इस धारा का उपयोग किया जाता है। इस धारा के तहत मामला दर्ज होने का आधार ही नामजद आरोपी को सजा करवाने के लिए पर्याप्त माना जाता है। इस प्रकरण की न्यायालय में अलग ट्रायल चलती है। इसमें 3 या 7 साल की सजा व जुर्माने का प्रावधान है।

‘निर्मल दरबार’ में 4 घंटे में जमा हुए 15 करोड़, बाबा के नाम 25 करोड़ की एफडी!

नई दिल्‍ली. लोगों पर अपनी ‘कृपा’ बरसाने वाले निर्मल बाबा की अकूत संपत्ति को लेकर सवाल उठने लगे हैं।निर्मल दरबार के समागम में भाग लेने के लिए भक्‍तों से 2000 रुपये की फीस वसूली जाती है। ये रुपये बाबा और निर्मल दरबार के तीन बैंकों में खातों में जमा होते हैं। ये खाते हैं पंजाब नेशनल बैंक, आईसीआईसीआई और यश बैंक में। एक अनुमान के मुताबिक निर्मल दरबार को एक साल में करीब 84 करोड़ रुपये की आमदनी होती है।
 
एक बैंक अकाउंट में 109 करोड़

दैनिक ‘प्रभात खबर’ ने निर्मल बाबा के बैंक खातों का खुलासा किया है। अखबार ने इन बैंकों में से दो प्रमुख बैंक के खाते का हिसाब हाथ लगने का दावा किया है। अखबार कहता है कि इन बैंकों में एक बैंक के खाते में इस साल (जनवरी 2012 से अप्रैल 2012 के पहले हफ्ते तक) 109 करोड़ रुपये जमा हुए हैं। इस खाते में रोज करीब 1.11 करोड़ रुपये जमा हुए हैं। इस खाते में न सिर्फ झारखंड-बिहार-बंगाल से, बल्कि पूरे देश में पैसे डाले गए हैं।

अखबार का कहना है कि निर्मल बाबा के एक अन्‍य बैंक के खाते में 12 अप्रैल 2012 को करीब 16 करोड़ जमा किए गए। इस बैंक खाते का पता निर्मल दरबार, ई 66, हंसराज गुप्ता मार्ग, ग्रेटर कैलाश, पार्ट वन, दिल्ली 110048 है। दिलचस्‍प यह है कि इस खाते में 12 अप्रैल को सुबह 9.30 बजे से एक बजे तक करीब 14.93 करोड़ रुपये जमा किए गए।

25 करोड़ का फिक्‍स्‍ड डिपोजिट
अखबार कहता है कि एक प्रमुख बैंक में बाबा के नाम 25 करोड़ रुपये का फिक्स्ड डिपोजिट भी है। इन खातों में से किसी नीलम कपूर के नाम से ड्राफ्ट बनवाए गए हैं। इसके अलावा कुछ दूसरी कंपनियों के नाम से भी ड्राफ्ट बनाए गए हैं। जानकारी के मुताबिक निर्मल बाबा खुद दो तरह के खातों का संचालन करते हैं। एक बैंकखाता अपने नाम (निर्मलजीत सिंह नरूला) और दूसरा खाता निर्मल दरबार के नाम से है। निर्मल दरबार के खातों में भक्तों द्वारा रुपया जमा कराये जाने के बाद बाबा उसे अपने खाते में ट्रांसफर कर देते हैं।

बैंक खातों में सुषमा नरूला का नाम बतौर नॉमिनी दर्ज है। वह निर्मल बाबा की पत्नी हैं। निर्मल दरबार के खाते में जमा कराए गए 109 करोड़ रुपये में से 14.87 रुपये के ड्राफ्ट बनवाए गए। यह ड्राफ्ट डीएलएफ -जीके रेजीडेंसी के नाम से था। डीएलएफ -जीके रेजीडेंसी गुड़गांव में स्थित है।

अखबार का दावा है कि निर्मल बाबा ने अपने इसी बैंक में जमा रुपयों में से मार्च के पहले हफ्ते में 53 करोड़ रुपये एक निजी बैंक में ट्रांसफर कर दिए। मार्च में ही नीलम कपूर के नाम से 1.60 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए। बाबा के खाते से अगस्त 2011 में कंपिटेंट होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड के नाम 17.89 करोड़ रुपये का ड्राफ्ट बनाया गया। इसके अलावा एस सालू कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के नाम भी 80 लाख रुपये ट्रांसफर किए गए।

‘निर्मल दरबार’ में 4 घंटे में जमा हुए 15 करोड़, बाबा के नाम 25 करोड़ की एफडी!

नई दिल्‍ली. लोगों पर अपनी ‘कृपा’ बरसाने वाले निर्मल बाबा की अकूत संपत्ति को लेकर सवाल उठने लगे हैं।निर्मल दरबार के समागम में भाग लेने के लिए भक्‍तों से 2000 रुपये की फीस वसूली जाती है। ये रुपये बाबा और निर्मल दरबार के तीन बैंकों में खातों में जमा होते हैं। ये खाते हैं पंजाब नेशनल बैंक, आईसीआईसीआई और यश बैंक में। एक अनुमान के मुताबिक निर्मल दरबार को एक साल में करीब 84 करोड़ रुपये की आमदनी होती है।
 
एक बैंक अकाउंट में 109 करोड़

दैनिक ‘प्रभात खबर’ ने निर्मल बाबा के बैंक खातों का खुलासा किया है। अखबार ने इन बैंकों में से दो प्रमुख बैंक के खाते का हिसाब हाथ लगने का दावा किया है। अखबार कहता है कि इन बैंकों में एक बैंक के खाते में इस साल (जनवरी 2012 से अप्रैल 2012 के पहले हफ्ते तक) 109 करोड़ रुपये जमा हुए हैं। इस खाते में रोज करीब 1.11 करोड़ रुपये जमा हुए हैं। इस खाते में न सिर्फ झारखंड-बिहार-बंगाल से, बल्कि पूरे देश में पैसे डाले गए हैं।

अखबार का कहना है कि निर्मल बाबा के एक अन्‍य बैंक के खाते में 12 अप्रैल 2012 को करीब 16 करोड़ जमा किए गए। इस बैंक खाते का पता निर्मल दरबार, ई 66, हंसराज गुप्ता मार्ग, ग्रेटर कैलाश, पार्ट वन, दिल्ली 110048 है। दिलचस्‍प यह है कि इस खाते में 12 अप्रैल को सुबह 9.30 बजे से एक बजे तक करीब 14.93 करोड़ रुपये जमा किए गए।

25 करोड़ का फिक्‍स्‍ड डिपोजिट
अखबार कहता है कि एक प्रमुख बैंक में बाबा के नाम 25 करोड़ रुपये का फिक्स्ड डिपोजिट भी है। इन खातों में से किसी नीलम कपूर के नाम से ड्राफ्ट बनवाए गए हैं। इसके अलावा कुछ दूसरी कंपनियों के नाम से भी ड्राफ्ट बनाए गए हैं। जानकारी के मुताबिक निर्मल बाबा खुद दो तरह के खातों का संचालन करते हैं। एक बैंकखाता अपने नाम (निर्मलजीत सिंह नरूला) और दूसरा खाता निर्मल दरबार के नाम से है। निर्मल दरबार के खातों में भक्तों द्वारा रुपया जमा कराये जाने के बाद बाबा उसे अपने खाते में ट्रांसफर कर देते हैं।

बैंक खातों में सुषमा नरूला का नाम बतौर नॉमिनी दर्ज है। वह निर्मल बाबा की पत्नी हैं। निर्मल दरबार के खाते में जमा कराए गए 109 करोड़ रुपये में से 14.87 रुपये के ड्राफ्ट बनवाए गए। यह ड्राफ्ट डीएलएफ -जीके रेजीडेंसी के नाम से था। डीएलएफ -जीके रेजीडेंसी गुड़गांव में स्थित है।

अखबार का दावा है कि निर्मल बाबा ने अपने इसी बैंक में जमा रुपयों में से मार्च के पहले हफ्ते में 53 करोड़ रुपये एक निजी बैंक में ट्रांसफर कर दिए। मार्च में ही नीलम कपूर के नाम से 1.60 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए। बाबा के खाते से अगस्त 2011 में कंपिटेंट होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड के नाम 17.89 करोड़ रुपये का ड्राफ्ट बनाया गया। इसके अलावा एस सालू कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के नाम भी 80 लाख रुपये ट्रांसफर किए गए।

‘निर्मल दरबार’ में 4 घंटे में जमा हुए 15 करोड़, बाबा के नाम 25 करोड़ की एफडी!

नई दिल्‍ली. लोगों पर अपनी ‘कृपा’ बरसाने वाले निर्मल बाबा की अकूत संपत्ति को लेकर सवाल उठने लगे हैं।निर्मल दरबार के समागम में भाग लेने के लिए भक्‍तों से 2000 रुपये की फीस वसूली जाती है। ये रुपये बाबा और निर्मल दरबार के तीन बैंकों में खातों में जमा होते हैं। ये खाते हैं पंजाब नेशनल बैंक, आईसीआईसीआई और यश बैंक में। एक अनुमान के मुताबिक निर्मल दरबार को एक साल में करीब 84 करोड़ रुपये की आमदनी होती है।
 
एक बैंक अकाउंट में 109 करोड़

दैनिक ‘प्रभात खबर’ ने निर्मल बाबा के बैंक खातों का खुलासा किया है। अखबार ने इन बैंकों में से दो प्रमुख बैंक के खाते का हिसाब हाथ लगने का दावा किया है। अखबार कहता है कि इन बैंकों में एक बैंक के खाते में इस साल (जनवरी 2012 से अप्रैल 2012 के पहले हफ्ते तक) 109 करोड़ रुपये जमा हुए हैं। इस खाते में रोज करीब 1.11 करोड़ रुपये जमा हुए हैं। इस खाते में न सिर्फ झारखंड-बिहार-बंगाल से, बल्कि पूरे देश में पैसे डाले गए हैं।

अखबार का कहना है कि निर्मल बाबा के एक अन्‍य बैंक के खाते में 12 अप्रैल 2012 को करीब 16 करोड़ जमा किए गए। इस बैंक खाते का पता निर्मल दरबार, ई 66, हंसराज गुप्ता मार्ग, ग्रेटर कैलाश, पार्ट वन, दिल्ली 110048 है। दिलचस्‍प यह है कि इस खाते में 12 अप्रैल को सुबह 9.30 बजे से एक बजे तक करीब 14.93 करोड़ रुपये जमा किए गए।

25 करोड़ का फिक्‍स्‍ड डिपोजिट
अखबार कहता है कि एक प्रमुख बैंक में बाबा के नाम 25 करोड़ रुपये का फिक्स्ड डिपोजिट भी है। इन खातों में से किसी नीलम कपूर के नाम से ड्राफ्ट बनवाए गए हैं। इसके अलावा कुछ दूसरी कंपनियों के नाम से भी ड्राफ्ट बनाए गए हैं। जानकारी के मुताबिक निर्मल बाबा खुद दो तरह के खातों का संचालन करते हैं। एक बैंकखाता अपने नाम (निर्मलजीत सिंह नरूला) और दूसरा खाता निर्मल दरबार के नाम से है। निर्मल दरबार के खातों में भक्तों द्वारा रुपया जमा कराये जाने के बाद बाबा उसे अपने खाते में ट्रांसफर कर देते हैं।

बैंक खातों में सुषमा नरूला का नाम बतौर नॉमिनी दर्ज है। वह निर्मल बाबा की पत्नी हैं। निर्मल दरबार के खाते में जमा कराए गए 109 करोड़ रुपये में से 14.87 रुपये के ड्राफ्ट बनवाए गए। यह ड्राफ्ट डीएलएफ -जीके रेजीडेंसी के नाम से था। डीएलएफ -जीके रेजीडेंसी गुड़गांव में स्थित है।

अखबार का दावा है कि निर्मल बाबा ने अपने इसी बैंक में जमा रुपयों में से मार्च के पहले हफ्ते में 53 करोड़ रुपये एक निजी बैंक में ट्रांसफर कर दिए। मार्च में ही नीलम कपूर के नाम से 1.60 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए। बाबा के खाते से अगस्त 2011 में कंपिटेंट होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड के नाम 17.89 करोड़ रुपये का ड्राफ्ट बनाया गया। इसके अलावा एस सालू कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के नाम भी 80 लाख रुपये ट्रांसफर किए गए।

गुरुवार, 12 अप्रैल 2012

एक्ट्रेस के पास सेक्स सीडी में कई सफेदपोश?

एक्ट्रेस के पास सेक्स सीडी में कई सफेदपोश?

हैदराबाद। आंध्र प्रदेश में सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में गिरफ्तार एक्ट्रेस तारा चौधरी ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। तारा का दावा है कि उसके ग्राहकों में कई सफेदपोश शामिल थे। इनमें सांसद,विधायक, पुलिस अधिकारी और बिजनेसमैन शामिल है। तटीय आंध्र प्रदेश और उत्तरी तेलंगाना के दो कांग्रेसी सांसद और दो टीडीपी विधायक उसके ग्राहकों में शामिल है।

तारा का कहना है कि उसके पास इन लोगों की एक सीडी है। तारा के रसूख का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि तिरूपति मंदिर में उसके लिए वीआईपी दर्शन की व्यवस्था की जाती थी। तारा एक पूर्व मुख्यमंत्री की पत्नी की खास है। जब भी तारा जेल जाती तो वह उसकी जमानत करवा देती। तारा के गुंटूर स्थित एक नेता से अच्छा संपर्क था।

उसके पास से बरामद सीडी में इस नेता की बातचीत रिकॉर्ड है। तारा को बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया,जहां उसने आरोप लगाया है कि जेल में एक पुलिस अधिकारी ने उस पर सेक्स के लिए दबाव बनाया। आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले की रहने वाली तारा चौधरी फिल्म स्टार बनना चाहती थी। उसने कुछ फिल्मों में काम भी किया लेकिन करियर आगे नहीं बढ़ सका। इसके बाद वह सेक्स रैकेट चलाने लगी। वह लड़कियों को फिल्मों में काम दिलाने का झांसा देकर उनको अपने रैकेट में शामिल कर लेती। एक लड़की की शिकायत पर उसे गिरफ्तार किया गया।

शहर में मारपीट के मामलो में शरीक 01 आरोपी पुलिस की गिरफ्त


शहर में मारपीट के मामलो में शरीक 01 आरोपी पुलिस की गिरफ्त 

जैसलमेर ज्ञातव्य रहे कि दिनांक 17.3.12 को मारपीट के घटनाओ के कारण पुलिस थाना जैसलमेर में मुकदमे दर्ज किये जाकर झगडो में शरीक मुलजिमो को पकडने के लिए पुलिस द्वारा अलगअलग टीमो का गठन किया जाकर मुलजिमो को पकडा गया। उक्त मुकदमो में शरीक फरार मुलजिमो में से एक मुलजिम समुन्द्रसिंह पुत्र ओनाडसिंह राजपुत उम्र 21 साल निवासी झिझनियाली को आज दिनांक 12.04.2012 को शहर जैसलमेर में अनुसंधान अधिकारी सुनील कुमार पंवार आरपीएस प्रोब0 मय कानि0 बालेन्द्रसिंह एवं गंगासिंह द्वारा गिरफतार किया गया। 

बाड़मेर बाडमेरताज़ा खबरें | आज की ताज़ा खबरें, ताज़ा खबर पुलिस 12 अप्रेल


आगजनी से मिलेगी राहत प्रत्येक ब्लॉक मुख्यालय पर तैनात होगी फायर बिग्रेड 
loading...
बाडमेर, 12 अप्रेल। जिले में आगजनी की घटनाओं की अधिकता के मद्देनजर तथा आग लगने पर तुरन्त नियन्त्रण के लिए प्रत्येक ब्लॉक मुख्यालय पर फायर बिग्रेड तैनात की जाएगी। इसके लिए जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने विस्तृत कार्य योजना बनाने के निर्दो दिए है। 
जिला कलेक्टर ने बताया कि मरूस्थलीय बाडमेर जिले में आगजनी के मामलों की अधिकता पाई जाती है तथा विस्तृत क्षेत्रफल तथा दूर दराज छितराई हुई आबादी में आग लगने पर अक्सर नियन्त्रण में परोानी होती है। ऐसे में आगजनी की रोकथाम व तुरन्त नियन्त्रण के लिए सर्वे कराया गया तथा अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाकर उसे रिपोर्ट देने को कहा गया है। इस रिपोर्ट के आधार पर जिले के आठों ब्लॉकों तथा अन्तर्राश्ट्रीय सीमावर्ती थानों में फायर बिग्रेड रखने का निर्णय किया गया है ताकि आगजनी पर कम समय में मौके पर पहुंचा जा सकें। 
उन्होने बताया कि जिले में 16 फायर बिग्रेड वर्तमान में उपलब्ध है जो किसी भी आपदा के लिए प्रत्येक समय तैयार है। उनमें नागरिक सुरक्षा के पास 1, नगर पालिका बाडमेर के पास 2, राजवेस्ट के पास भादरेस में 2, कैयर्न के रागेवरी टर्मिनल में 1, मंगला में 3, वायुसेना के पास उतरलाई में 1, नगर पालिका बालोतरा में 1, रीको बालोतरा में 1 तथा सीईपीटी बालोतरा में 1 तथा गिरल में 3 फायर बिग्रेड उपलब्ध है जो प्रत्येक समय तैयार रहती है। उन्होने जिले में अग्निकाण्ड की घटनाओं की अधिकता के मद्दे नजर सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम में दो फायर बिग्रेड वाहन क्रय कर इन्हें सीमावर्ती क्षेत्रों चोहटन तथा िव में तैनात करने के निर्दो दिए। इसी तरह कैयर्न तथा राजवेस्ट से भी एकएक फायर बिग्रेड लेने का प्रस्ताव किया गया। 
उन्होने निर्दो दिए कि जिले के प्रत्येक ब्लॉक मुख्यालय पर कम से कम एक फायर बिग्रेड रखीे जाए जो प्रत्येक समय तैयार रहें तथा किसी भी आपदा, आगजनी आदि के मामलें में तुरन्त मौके पर पहुंच सकें। 
आपदा प्रबन्धन 
जिला स्तरीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की बैठक गुरूवार को जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर भी उपस्थित थी। 
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने जिला आपदा प्रबन्धन योजना की समीक्षा करते हुए आपदा प्रबन्धन में क्षमता संवर्द्धन के निर्दो दिए। उन्होने अग्निकाण्ड समेत सभी प्राकृतिक आपदाओं से निपटने को विस्तृत कार्य योजना बनाने के निर्दो दिए। 
जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर ने बताया कि रेगिस्तानी जिले में आगजनी के मामलों की अधिकता रहती है इसलिए इस आपदा के प्रबन्धन में पुख्ता तैयारी की आवयकता है। वहीं जिला पुलिस अधीक्षक संतोश चालके ने सीमावर्ती थानों में फायर बिग्रेड उपलब्ध कराने को कहा ताकि पुलिस किसी भी आपदा में समय रहते कार्यवाही कर सकें। 
बैठक में अतिरिक्त कलेक्टर अरूण पुरोहित समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। 
0- 


-2- 
आपदा प्रबन्धन में अधिक सहायता देगी सरकार 


बाडमेर, 12 अप्रेल। विशम भोगोलिक परिस्थिति वाले मरूस्थलीय बाडमेर जिले में प्राकृतिक आपदा में प्रभावित परिवारों को राहत पहुंचाने के लिए सरकार द्वारा पुख्ता प्रबन्ध किये गये है। आगजनी के मामलों की अधिकता वाले इलाकों में प्राकृतिक आपदा में दी जाने वाली राहत में सीआरएफ नॉम्र्स में परिवर्तन से पीडित परिवारों को अब अधिक सहायता मिल पाएगी। 
जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने बताया कि आपदा राहत निधि के तहत आपदा में मृत्यु हो जाने पर अब एक लाख के स्थान पर डे लाख रूपये की सहायता राि पीडित परिवार को मिल सकेगी। इसी तरह आपदा में किसी अंग अथवा आंखों के नश्ट होने पर अथवा 40 से 75 प्रतित तक की अपंगता पर प्रति व्यक्ति 35000 के स्थान पर 43500 रूपये, 75 प्रतित से अधिक अपंगता पर 50 हजार के स्थान पर 62000प्रदान किये जाएगें। इसी प्रकार आपदा में गम्भीर चोट लगने तथा एक सप्ताह से अधिक अस्पताल में रहना अपेक्षित होने पर प्रति व्यक्ति 7500 के स्थान पर 9300 रूपये तथा एक सप्ताह से कम के लिए 2500 के स्थान पर 3100 रूपये प्रदान कर राहत दी जाएगी। इसी प्रकार आपदा से प्रभावित वृद्ध, असक्षम तथा अनाथ बच्चों के लिए 20 रूपये प्रति व्यस्क के स्थान पर 30 रूपये तथा 15 रूपये के स्थान पर 25 रूपये प्रति अव्यस्क को प्रतिदिन राहत मिल सकेगी। वहीं आगजनी में कपडे तथा घरेलू सामान जल जाने पर कपडों के लिए 1000 के स्थान पर 1300 तथा घरेलू सामान के लिए 1000 के स्थान पर 1400 रूपये की राहत मिल सकेगी। 
जिला कलेक्टर ने बताया कि आपदा से फसलों के नश्ट होने पर भी सीआरएफ नॉम्र्स में बोतरी की गई है। कृशि फसलों, बागवानी फसलों एवं वाशिर्क पौधारोपण फसलों के अन्तर्गत वशार सिंचित क्षेत्रों में 2000 रूपये प्रति हेक्टर के स्थान पर 3000 रूपये प्रति हेक्टर की सहायता तथा बीमाकृत सिंचाई वाले क्षेत्रों के लिए 4000 प्रति हेक्टर के स्थान पर 6000 प्रति हेक्टर का मुआवजा दिया जाएगा। बारामासी फसलों के लिए 6000 के स्थान पर 8000 रूपये प्रति हेक्टर का मुआवजा दिया जाएगा। इसी तरह छोटे और सीमान्त किसानों से भिन्न किसानों के लिए इनपुड सब्सिडी में भी बोतरी की गई है। जिन मामलों में फसल का नुकसान 50 प्रतित या इससे अधिक होगा उनमें, धारित भूमि के आकार के बडा होते हुए भी कृमिक आपदाओं की स्थिति में एक हेक्टर प्रति किसान की सीमा के अध्यधीन तथा दो हेक्टर प्रति किसान तक दरों में भी सहायता बाई गई है। वशार सिंचित क्षेत्रों में 2000 प्रति हेक्टर के स्थान पर 3000 रूपये, बीमाकृत सिंचाई वाले क्षेत्रों के लिए 4000 के स्थान पर 6000 तथा बारामासी फसलों के लिए 6000 के स्थान पर 8000 प्रति हेक्टर मुआवजा दिया जाएगा। 
जिला कलेक्टर ने बताया कि आपदा में पाुपालकों को होने वाले नुकसान में राहत में भी बोतरी की गई है। आपदा से भैस, गाय व ऊॅट आदि के मर जाने पर नया खरीदने के लिए दस हजार की जगह 16400 रूपये, भेड व बकरी के लिए 1000 की जगह 1650 रूपये दिये जाएगें। इसी तरह ऊंट, घोडा तथा बैल के लिए 10000 की जगह 15000 तथा बछडा व गधा खरीदने के लिए 5000 की जगह 10000 रूपये राहत के रूप में दिए जाएगें। 
डॉ. प्रधान ने बताया कि जिले में आगजनी से अक्सर घर जल जाते है। ऐसे आगजनी के मामलों में पक्का मकान पूरी तरह जल जाने पर 25000 की जगह 35000 रूपये तथा कच्चा मकान जल जाने पर 10000 की जगह 15000 रूपये का मुआवजा दिया जाएगा। वहीं बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होने पर पक्के मकान के लिए 5000 की जगह 6300 रूपये व कच्चे मकान के लिए 2500 की जगह 3200 रूपये मुआवजा, आगजनी से आांिक क्षति होने पर 1500 की जगह 1900 रूपये का मुआवजा तथा झोपडी क्षतिग्रस्त अथवा नश्ट होने पर प्रति झोपडी 2000 की जगह 2500 रूपये की राहत दी जाएगी। 
0- 




-3- 
पल्स पोलियों अभियान तहसील स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आज 


बाडमेर, 12 अप्रेल। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने एक आदो जारी कर पल्स पोलियों अभियान (15 अप्रेल 2012) के सफल कि्रयान्वयन हेतु तहसील स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक 13 अप्रेल को संबंधित उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित करने के निर्दो दिए है। 
जारी आदो के अनुसार उपखण्ड अधिकारी बायतु की अध्यक्षता में 13 अप्रेल को प्रातः 11.00 बजे पंचायत समिति बायतु में उक्त बैठक आयोजित की जाएगी। इसी प्रकार 13 अप्रेल को ही उपखण्ड अधिकारी बाडमेर की अध्यक्षता में प्रातः 11.00 बजे पंचायत समिति बाडमेर (ाहरी क्षेत्र बाडमेर) तथा दोपहर 2.00 बजे पंचायत समिति बाडमेर (खण्ड बाडमेर ग्रामीण), उपखण्ड अधिकारी गुडामालानी (मु0) बाडमेर की अध्यक्षता में प्रातः 11.00 बजे पंचायत समिति सिणधरी व दोपहर 3.00 बजे पंचायत समिति धोरीमना, उपखण्ड अधिकारी चौहटन की अध्यक्षता में प्रातः 11.00 बजे पंचायत समिति चौहटन, उपखण्ड अधिकारी बालोतरा की अध्यक्षता में प्रातः 11.00 बजे पंचायत समिति बालोतरा में(ाहरी क्षेत्र) व दोपहर 2.00 बजे पंचायत समिति बालोतरा में (ग्रामीण क्षेत्र), उपखण्ड अधिकारी सिवाना की अध्यक्षता में प्रातः 11.00 बजे पंचायत समिति सिवाना तथा उपखण्ड अधिकारी िव की अध्यक्षता में प्रातः 11.00 बजे पंचायत समिति िव में उक्त बैठक आयोजित की जाएगी। उक्त बैठक में संबंधित विकास अधिकारी, तहसीलदार, खण्ड िक्षा अधिकारी (पं.सं.), सीडीपीओ, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक सेवा केन्द्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा पल्स पोलियों के सेक्टर सुपरवाईजर भाग लेना सुनिचत करेंगे। 
0- 
लोक सेवाओं के प्रदान की गारन्टी अधिनियम कि्रयान्वयन की पाक्षिक सूचना भेजने के निर्दो 


बाडमेर, 12 अप्रेल। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने अधिकारियों को राजस्थान लोक सेवाओं के प्रदान की गारन्टी अधिनियम 2011 की कि्रयान्विति की पाक्षिक सूचना निर्धारित प्रपत्र में भेजने के निर्दो दिए है। 
जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने बताया कि प्रासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग द्वारा लोक सेवाओं के प्रदान की गारन्टी अधिनियम के कि्रयान्वयन की राज्य स्तर पर मॉनिटरिंग के लिए जिले की पाक्षिक सूचना प्रपत्र 1 व 2 में प्रत्येक माह की 5 व 20 तारीख तक चाही गई है। उन्होने अधिकारियों को निर्दोित किया है कि वे अपने विभाग की 1 से 15 तारीख तक की सूचना माह की 16 तारीख तक तथा 16 से 30/31 तक की सूचना अगले माह की 2 तारीख तक आवयक रूप से भिजवाया जाना सुनिचत करें। उन्होने बताया कि आवेदन पत्रों की सूचना प्रपत्र 1 में एवं अपीलों की सूचना प्रपत्र 2 में निर्धारित समय पर भेजी जाए। 
0- 
अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष मेघवाल 14 को कल्याणपुर आएगें 


बाडमेर, 12 अप्रेल। राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष गोपाराम मेघवाल 14 अप्रेल को कल्याणपुर आएगें। 
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मेघवाल 14 अप्रेल को दोपहर 3.00 बजे तनावडा फाटा (जोधपुर) से प्रस्थान कर सायं 4.00 बजे कल्याणपुर आएगें तथा डॉ. अम्बेडकर जयन्ती समारोह में िरकत करेंगे। वे इसी दिन कल्याणपुर से सायं 5.00 बजे प्रस्थान कर सायं 7.00 बजे उम्मेदाबाद (पं.सं. सायला) जाएगें। वे 15 अप्रेल को प्रातः 10.00 बजे ऐलाना (पं.सं.सायला) से प्रस्थान कर दोपहर 12.00 बजे पाटोदी पहुंचेगे तथा सामाजिक समारोह में िरकत करने के बाद सायं 6.00 समदडी पहुंचेगे। वे 16 अप्रेल को समदडी में जन सुनवाई करेंगे। मेघवाल 17 अप्रेल को प्रातः 8.00 बजे समदडी से प्रस्थान कर प्रातः 9.00 बजे सिवाना पहुंचेगे तथा आचार्य महाश्रमण का सिवाना प्रवो पर सिवाची मालानी क्षेत्र द्वारा स्वागत समारोह में िरकत करेंगे तथा पुनः सायं 5.00 बजे समदडी पहुंचेगे। इसके पचात वे 18 अप्रेल को प्रातः 7.00 बजे समदडी से जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएग 

भंवरी मामला: इंद्रा पर 5 लाख का इनाम घोषित!


 
जोधपुर.एएनएम भंवरी के अपहरण और हत्या मामले में 17वीं आरोपी लूणी विधायक मलखानसिंह विश्नोई की बहन इंद्रा विश्नोई पर सीबीआई ने बुधवार को 5 लाख रुपए का इनाम घोषित किया है। इंद्रा पिछले पांच माह से फरार है, जबकि हाईकोर्ट ने उसे 5 मार्च तक पेश होने के आदेश दिए थे। जब वह नहीं आई तो उसके खिलाफ अवमानना की कार्रवाई भी हो रही है। उधर सीबीआई ने भाजपा के पूर्व नेता शंभुसिंह खेतासर से भी करीब चार घंटे तक पूछताछ की है।

इंद्रा विश्नोई पर पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा को पद से हटाने के लिए आपत्तिजनक सीडी बनाने तथा भंवरी के अपहरण और हत्या की साजिश में शामिल होने के आरोप हैं। सीबीआई ने इंद्रा से 6 बार पूछताछ की, मगर जब उसे गिरफ्तारी की आशंका हुई तो वह पिछले 5 माह से भूमिगत हो गई।

सीबीआई ने इस वर्ष 10 जनवरी को उसे फरार घोषित करते हुए निचली अदालत से गिरफ्तारी वारंट जारी कराया और संपत्ति कुर्की की कार्रवाई की थी। इंद्रा ने इस वारंट को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। उस पर 23 फरवरी को सुनवाई के दौरान इंद्रा के वकील ने वादा किया था कि इंद्रा सहयोग करने को तैयार है, वारंट रोका जाए। इस पर हाईकोर्ट ने इंद्रा को 5 मार्च को सीबीआई के समक्ष हाजिर होने के आदेश दिए थे। इसके बावजूद इंद्रा सीबीआई के सामने पेश नहीं हुई।



इस बीच सीबीआई ने 29 फरवरी को 13 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट पेश कर दी तथा इंद्रा, पुखराज, दिनेश व रेशमाराम के खिलाफ जांच पेंडिंग रखी। इसके बाद इंद्रा के गिरफ्तारी वारंट को चुनौती देने वाली याचिका भी खारिज हो गई, उसके विरुद्ध अवमानना की कार्रवाई भी की जा रही है। अब सीबीआई ने उस पर 5 लाख रुपए का इनाम भी घोषित कर दिया है।



इंद्रा के खिलाफ हाईकोर्ट की अवमानना मामले में सुनवाई आज से



एएनएम भंवरी के अपहरण व हत्या के मामले में फरार आरोपी इंद्रा विश्नोई के खिलाफ गुरुवार को हाईकोर्ट में अवमानना याचिका पर सुनवाई शुरू होगी। न्यायाधीश डॉ. विनीत कोठारी की अदालत में यह याचिका सीबीआई की ओर से दायर की गई है।



खेतासर से पूछताछ, तीसरी चार्जशीट की तैयारी:



भंवरी के अपहरण के बाद शंभुसिंह खेतासर भी मदेरणा के खिलाफ माहौल बनाने में सक्रिय हो गए थे। आरोप है कि उन्होंने मदेरणा की गिरफ्तारी के लिए आंदोलन करवाने के लिए पैसा मुहैया कराया था। हालांकि सीबीआई दो माह पहले खेतासर से पूछताछ कर चुकी थी, मगर बाद में उन्होंने सीबीआई के नोटिस का जवाब तक नहीं दिया। उसके बाद सड़क हादसे में घायल होने पर वे करीब एक माह तक अस्पताल में भर्ती रहे थे।



सीबीआई ने बुधवार को उन्हें फिर से सर्किट हाउस बुलाया तथा करीब चार घंटे तक पूछताछ की। सीबीआई डीआईजी अशोक तिवारी व एसपी राकेश राठी भी जोधपुर लौट आए हैं। वे पुखराज विश्नोई, दिनेश विश्नोई और रेशमाराम के खिलाफ चार्जशीट पेश करने की तैयारी कर रहे हैं।

कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रावताराम का पुत्र अपने दो साथियों के साथ अवैध बंदूक व हथकढ़ी शराब सहित पकड़ा गया


अवैध बंदूक के साथ दो गिरफ्तार

शिकार की नीयत से नहरी क्षेत्र में दो अन्य के साथ घूम रहा था
loading...

 रामगढ़  कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रावताराम का पुत्र अपने दो साथियों के साथ अवैध बंदूक व हथकढ़ी शराब सहित पकड़ा गया। नहरी क्षेत्र में शिकार करने की नीयत से घूम रहे तीनों आरोपियों को पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर पकड़ा। पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार मंगलवार की रात्रि में सूचना मिलने पर थानाधिकारी सत्यदेव आडा ने मुख्य नहर से निकली सादा वितरिका के पास दबिश देकर बीरमराम पुत्र रावताराम व जोगाराम पुत्र बागाराम भील निवासी लाणेला के कब्जे से अवैध टोपीदार बंदूक बरामद की। वहीं उनके साथ रमेश उर्फ रामसिंह पुत्र इंद्रसिंह निवासी लाणेला के कब्जे से 5 लीटर हथकढ़ी शराब बरामद की। पुलिस ने तीनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर आबकारीअधिनियम व आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।




नवजात बेटी की हत्या के आरोपी पिता को जमानत नहीं



जोधपुर
जैसलमेर में बेटी को पैदा होते ही मार कर दफनाने के आरोपी एक पिता को राजस्थान हाईकोर्ट ने जमानत पर रिहा करने से इनकार कर दिया। न्यायाधीश संदीप मेहता ने आरोपी देवड़ा गांव निवासी ठेकेदार बन्नेसिंह के मामले में यह आदेश दिया।

मामले के अनुसार पिछले वर्ष एक अप्रैल को पुलिस थाना जैसलमेर में तहसीलदार ने फोन पर थानाधिकारी को घटना की जानकारी दी। तहसीलदार के अनुसार जिला कलेक्ट्रेट जैसलमेर के पास एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर बताया कि देवड़ा गांव निवासी बन्नेसिंह के यहां लड़की पैदा हुई जिसकी दूसरे ही दिन संदेहास्पद परिस्थितियों में मृत्यु हो गई व उसे दफना दिया गया। पुलिस जांच में सामने आया कि जैसलमेर के जवाहिर चिकित्सालय बन्नेसिंह की पत्नी गुलाब कंवर ने 30 मार्च 2011 को लड़की को जन्म दिया था।

अस्पताल के डॉ. नरेन्द्र सोलंकी व नर्स चांदनी के बयान में सामने आया कि गुलाब कंवर को 30 मार्च को रात 9 बजे भर्ती किया गया और रात 10.15 बजे सामान्य प्रसव से बच्ची का जन्म हुआ। अगले दिन बन्नेसिंह अस्पताल आया और उसने जच्चा व बच्चा को तुरंत छुट्टी देने का कहा। उसने कहा कि उसे जननी सुरक्षा के तहत दिया जाने वाला अनुदान भी नहीं चाहिए व सभी तरह के भले-बुरे की जिम्मेदारी उसकी होगी। इस पर स्टाफ ने टिकट पर हस्ताक्षर करवा कर छुट्टी दे दी। उसी दिन गांव जाने पर बच्ची की मृत्यु हो गई व उसे दफना दिया गया।

बलूचिस्तान के हिंगलाज मंदिर के अध्यक्ष का अपहरण

बलूचिस्तान के हिंगलाज मंदिर के अध्यक्ष का अपहरण

बाड़मेर पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में स्थित प्रसिद्ध हिंगलाज
माता मंदिर के मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष का बीते दिनों पुलिस वेश में
आए अपहरणकर्ताओं ने अपहरण कर लिया। इस घटना को तब अंजाम दिया गया जब कुछ
ही दिनों बाद मंदिर की सालाना तीर्थयात्रा शुरू होने वाली है। जिसके चलते
पाक में रह रहे हिंदुओं में रोष है।

जानकारी के अनुसार बलूचिस्तान के लासबेला में हिंगलाज माता मंदिर के
अध्यक्ष का पुलिस के वेश में आए दो अपहरणकर्ताओं ने अपहरण कर लिया।



घटना के बाद उनके समर्थकों ने कराची स्थित प्रेस क्लब के बाहर प्रदर्शन
कर विरोध जताया। महाराज के समर्थकों ने पाकिस्तानी हुकूमत से उन्हें
छुड़ाने की मांग की है।

भारत से भी जाते हैं लोग : अप्रैल में शुरू होने वाली तीर्थयात्रा में
भारत से भी हजारों की संख्या में हिन्दू माता के दर्शन के लिए जाते वहां
जाते है। पाक विस्थापित बाड़मेर निवासी तेजदान चारण ने बताया कि पाक
सरकार व एजेंसियां हिन्दुओं को पाक से भगाना चाहती हैं।



दो माह में पाक में रहने वाले हिन्दुओं की 10 से 12 लड़कियों को अगवा
किया गया है। ऐसे में मजबूरन कुछ हिन्दू परिवार सहित भारत आ रहे हैं।

बाड़मेर बाडमेरताज़ा खबरें | आज की ताज़ा खबरें, ताज़ा खबर पुलिस

करंट की चपेट में आने से युवक की मौत

चौहटन पुलिस थाना क्षेत्र के आंटिया गांव में एक युवक के करंट की चपेट
में आने से मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि भोमाराम पुत्र सुरता राम जाट
निवासी आंटिया ने मामला दर्ज करवाया कि उसका चचेरा भाई इसुराम (28) पुत्र
सुरताराम जाट इसरोल सरहद में एक मकान का प्लास्टर का कार्य कर रहा था। इस
दौरान अचानक करंट की चपेट में आने से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए
राजकीय अस्पताल बाड़मेर लेकर गए। जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।

विवाहिता आग से झुलसी

बाड़मेर एयरफोर्स स्टेशन उतरलाई में मंगलवार देर रात एक विवाहिता आग से
झुलस गई। जिसे उपचार के लिए राजकीय अस्पताल लाया गया। जहां से उसे
एयरफोर्स हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि एयरफोर्स स्टेशन
उतरलाई में सुप्रिया सिंह पत्नी देवेन्द्र सिंह मंगलवार को आग से झुलस
गई। जिसे उपचार के लिए हॉस्पिटल लाया गया। जहां गंभीर रुप से जलने पर
एयरफोर्स हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया।

दहेज के लिए प्रताडि़त करने का मामला दर्ज

बाड़मेर शिव थानातंर्गत एक विवाहिता ने पति, सास, ससुर व देवर के खिलाफ
दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने बताया कि सीता देवी
पुत्री प्रेमाराम प्रजापत निवासी गूंगा ने मामला दर्ज करवाया की उसकी
शादी 2005 में भाडखा निवासी बांकाराम के साथ हुई थी, उसके एक छोटी बच्ची
भी है। उसे दहेज के लिए पति बांकाराम,सास मानी देवी, ससुर राणाराम व देवर
मेवाराम प्रताडि़त कर रहे हैं। पिछले दिनों उसके साथ मारपीट की गई

पुलिसने दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।

धोरीमन्ना थाना क्षेत्र के कितनोरिया गांव में एक विवाहिता को दहेज के
लिए प्रताडि़त करने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि
कितनोरिया निवासी सोमाराम पुत्र राणाराम ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी
पुत्री की शादी पारसमल पुत्र जालू ग्वारिया निवासी सिणधरी के साथ दो साल
पहले की गई थी। पारसमल दहेज को लेकर उसकी बेटी को प्रताडि़त करने के साथ
कई बार मारपीट भी की। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया।

छेड़छाड़ व मारपीट का मामला दर्ज

बाड़मेर शिव थानातंर्गत विवाहिता के साथ छेड़छाड़ करने व मारपीट करने का
मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि रतनाराम पुत्र चुतराराम
कुम्हार निवासी भियाड ने मामला दर्ज करवाया सबलसिंह पुत्र रूपसिंह निवासी
भियाड ने उसके घर में घुसकर पहले पत्नी के साथ छेड़छाड़ की और बाद में
उसके व पत्नी के साथ मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी
है।

शांतिभंग के आरोप में एक गिरफ्तार

धोरीमन्ना थाना क्षेत्र के बाछडाऊ गांव में शांतिभंग के आरोप में
हड़मानाराम पुत्र गोरखा राम जोगी को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

गुमशुदा युवक का शव पेड़ पर लटका मिला

पचपदरा  तीन दिन पहले अपने घर से लापता हुए युवक का शव बुधवार को रामसीन मूंगड़ा
में खेजड़ी के पेड़ से लटका हुआ मिला। इसको लेकर आठ अप्रैल को युवक के
परिजनों ने गुमशुदगी का मामला भी दर्ज कराया था। मोबाइल से युवक की पहचान
हो पाई।

पुलिस के अनुसार प्रेमाराम पुत्र चिमनाराम माली निवासी महिलावास हाल
बालोतरा ने मामला दर्ज कराया कि उसका पुत्र प्रकाश जो 8 अप्रैल को
बालोतरा में दुकान बंद कर वहां से निकल तो गया लेकिन घर नहीं पहुंचा। इस
पर उन्होंने बालोतरा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी।
बुधवार को उसका शव सरहद रामसीन मुंगड़ा में एक पेड़ पर लटका हुआ मिला।
सूचना मिलने पर पचपदरा थानाधिकारी मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। शव के पास
मिले मोबाइल से मृतक की पहचान प्रकाश पुत्र प्रेमाराम माली (30) के रूप
में हुई। पुलिस के अनुसार युवक का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। सूचना
मिलने पर युवक के परिजन भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौके पर ही
पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द किया। वहीं मामला दर्ज कर जांच शुरू
की।

'एसीपी हमबिस्तर होने के लिए दबाव डाल रहे हैं'

हैदराबाद।। आंध्र प्रदेश में एक हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में अरेस्ट तेलुगू फिल्मों की ऐक्ट्रेस रवीला राजेश्वरी उर्फ तारा चौधरी कई नेताओं, पुलिस अधिकारियों और बिजनेसमैन के गले की फांस बन गई है। इस ऐक्ट्रेस का दावा है कि उसके ग्राहकों में कई बड़े सफेदफोश शामिल हैं और उसके पास उनकी सीडी है। यही नहीं बुधवार को जब इस ऐक्ट्रेस को कोर्ट में पेश किया गया, तो उसने जज के सामने ही एसीपी पर आरोप लगाया कि उसपर जेल में हमबिस्तर होने के लिए दबाव डाला गया। tara-sharma.jpg 
आंध्र प्रदेश के प्राकासम जिले की रहने वाली तारा चौधरी फिल्म स्टार बनना चाहती थी। कुछ छोटी बजट की फिल्मों में काम मिला भी, लेकिन करियर आगे नहीं बढ़ सका। बताया जाता है कि इसके बाद वह सेक्स रैकेट चलाने लगी। वह लड़कियों को फिल्मों में काम दिलाने का झांसा देकर अपने रैकेट में शामिल कर लेती थी। एक लड़की की शिकायत के बाद उसे पिछले दिनों अरेस्ट किया गया था।

वीआईपी हायर करते थे, पुलिस पहुंचाती थी
तारा को जिस पुलिस ने गिरफ्तार किया है उस पर ही कई संगीन आरोप हैं। बताया जाता है कि वीआईपी क्लाइंट जब तारा चौधरी को हायर करते थे तो पुलिस ही उसे उनके पास पहुंचाती थी। उसके रसूख का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि तिरुमला तक में उसके लिए वीआईपी दर्शन का इंतजाम हो जाता था।

कांग्रेस के सांसदों, टीडीपी विधायकों पर आरोप
पुलिस सूत्रों के मुताबिक तारा चौधरी की पहुंच काफी ऊपर तक है। एक पूर्व चीफ मिनिस्टर की पत्नी की तो वह खासमखास है। वह जब कभी भी मुश्किल में फंसती या जेल जाती तो वह उसकी बेल करवा देती हैं। बताया जाता है कि तारा का गुंटूर स्थित एक सीनियर पॉलिटिशन के पास काफी आना जाना था। उसके पास से बरामद सीडी में उसकी इस नेता से बातचीत रेकॉर्ड है। तटीय आंध्र प्रदेश और उत्तरी तेलंगाना के दो कांग्रेस सांसद और टीडीपी के दो विधायक और कई पुलिस अधिकारी उसके ग्राहकों में शामिल हैं।

वीआईपी क्लाइंट की बना लेती थी सीडी
ऐक्टिंग में फ्लॉप तारा चौधरी मीठी-मीठी बातों से वीआईपी क्लाइंट को फंसाने में माहिर थी। यह नहीं वह अपने वीआईपी क्लाइंट को ब्लैकमेल करने के लिए उसकी सीडी बना लेती थी। पुलिस ने उसके पास से जो 90 सीडी बरामद की हैं, उन्हें खुफिया कैमरे से बनाया गया था। इसमें उसकी मदद उसका सहयोगी हनीफ करता था। पुलिस उसे भी तलाश रही है। बताया जाता है कि पिछले कुछ महीनों से उसने क्लाइंट के पास जाना बंद कर दिया था। वह क्लाइंट को अपने बताए पते पर बुलाती थी। पुलिस ने उसके पास से सीडी के अलावा कुछ कागजात भी बरामद किए हैं, जिससे पता चलता है कि वह अपने क्लाइंट और दूसरे लोगों को पैसे भी उधार देती थी।

कोर्ट में तारा का सनसनीखेज आरोप
तारा चौधरी ने अडिशनल चीफ मेट्रोपॉलिटिन मैजिस्ट्रेट के सामने आरोप लगाया कि बंजारा हिल्स के एसीपी शंकर रेड्डी ने उस पर कस्टडी के दौरान जेल में हमबिस्तर होने के लिए दबाव डाला। तारा ने यह आरोप तब लगाया जब मैजिस्ट्रेट ने उससे पूछा कि क्या पुलिस कस्टडी में उससे ठीक से बर्ताव किया गया ? तारा को बुधवार को चार दिन की पुलिस कस्टडी खत्म होने के बाद कोर्ट में पेश किया गया था।

तारा ने कोर्ट में कहा कि एसीपी और बंजारा हिल्स इंस्पेक्टर एम. सुदर्शन ने उसे धमकाया और वीआईपी से जुड़ी चीजें आम न करने को कहा। तारा ने कोर्ट को बताया कि दोनों उसके पास से सीज़ की गई सीडी से वीआईपी को ब्लैकमेल कर रहे हैं। तारा के मुताबिक जिस लड़की ने उस पर सेक्स रैकेट में फंसाने का आरोप लगाया है वह उसे जानती भी नहीं है। बकौल तारा उसे फंसाया गया है।

'एसीपी हमबिस्तर होने के लिए दबाव डाल रहे हैं'

हैदराबाद।। आंध्र प्रदेश में एक हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में अरेस्ट तेलुगू फिल्मों की ऐक्ट्रेस रवीला राजेश्वरी उर्फ तारा चौधरी कई नेताओं, पुलिस अधिकारियों और बिजनेसमैन के गले की फांस बन गई है। इस ऐक्ट्रेस का दावा है कि उसके ग्राहकों में कई बड़े सफेदफोश शामिल हैं और उसके पास उनकी सीडी है। यही नहीं बुधवार को जब इस ऐक्ट्रेस को कोर्ट में पेश किया गया, तो उसने जज के सामने ही एसीपी पर आरोप लगाया कि उसपर जेल में हमबिस्तर होने के लिए दबाव डाला गया। tara-sharma.jpg 
आंध्र प्रदेश के प्राकासम जिले की रहने वाली तारा चौधरी फिल्म स्टार बनना चाहती थी। कुछ छोटी बजट की फिल्मों में काम मिला भी, लेकिन करियर आगे नहीं बढ़ सका। बताया जाता है कि इसके बाद वह सेक्स रैकेट चलाने लगी। वह लड़कियों को फिल्मों में काम दिलाने का झांसा देकर अपने रैकेट में शामिल कर लेती थी। एक लड़की की शिकायत के बाद उसे पिछले दिनों अरेस्ट किया गया था।

वीआईपी हायर करते थे, पुलिस पहुंचाती थी
तारा को जिस पुलिस ने गिरफ्तार किया है उस पर ही कई संगीन आरोप हैं। बताया जाता है कि वीआईपी क्लाइंट जब तारा चौधरी को हायर करते थे तो पुलिस ही उसे उनके पास पहुंचाती थी। उसके रसूख का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि तिरुमला तक में उसके लिए वीआईपी दर्शन का इंतजाम हो जाता था।

कांग्रेस के सांसदों, टीडीपी विधायकों पर आरोप
पुलिस सूत्रों के मुताबिक तारा चौधरी की पहुंच काफी ऊपर तक है। एक पूर्व चीफ मिनिस्टर की पत्नी की तो वह खासमखास है। वह जब कभी भी मुश्किल में फंसती या जेल जाती तो वह उसकी बेल करवा देती हैं। बताया जाता है कि तारा का गुंटूर स्थित एक सीनियर पॉलिटिशन के पास काफी आना जाना था। उसके पास से बरामद सीडी में उसकी इस नेता से बातचीत रेकॉर्ड है। तटीय आंध्र प्रदेश और उत्तरी तेलंगाना के दो कांग्रेस सांसद और टीडीपी के दो विधायक और कई पुलिस अधिकारी उसके ग्राहकों में शामिल हैं।

वीआईपी क्लाइंट की बना लेती थी सीडी
ऐक्टिंग में फ्लॉप तारा चौधरी मीठी-मीठी बातों से वीआईपी क्लाइंट को फंसाने में माहिर थी। यह नहीं वह अपने वीआईपी क्लाइंट को ब्लैकमेल करने के लिए उसकी सीडी बना लेती थी। पुलिस ने उसके पास से जो 90 सीडी बरामद की हैं, उन्हें खुफिया कैमरे से बनाया गया था। इसमें उसकी मदद उसका सहयोगी हनीफ करता था। पुलिस उसे भी तलाश रही है। बताया जाता है कि पिछले कुछ महीनों से उसने क्लाइंट के पास जाना बंद कर दिया था। वह क्लाइंट को अपने बताए पते पर बुलाती थी। पुलिस ने उसके पास से सीडी के अलावा कुछ कागजात भी बरामद किए हैं, जिससे पता चलता है कि वह अपने क्लाइंट और दूसरे लोगों को पैसे भी उधार देती थी।

कोर्ट में तारा का सनसनीखेज आरोप
तारा चौधरी ने अडिशनल चीफ मेट्रोपॉलिटिन मैजिस्ट्रेट के सामने आरोप लगाया कि बंजारा हिल्स के एसीपी शंकर रेड्डी ने उस पर कस्टडी के दौरान जेल में हमबिस्तर होने के लिए दबाव डाला। तारा ने यह आरोप तब लगाया जब मैजिस्ट्रेट ने उससे पूछा कि क्या पुलिस कस्टडी में उससे ठीक से बर्ताव किया गया ? तारा को बुधवार को चार दिन की पुलिस कस्टडी खत्म होने के बाद कोर्ट में पेश किया गया था।

तारा ने कोर्ट में कहा कि एसीपी और बंजारा हिल्स इंस्पेक्टर एम. सुदर्शन ने उसे धमकाया और वीआईपी से जुड़ी चीजें आम न करने को कहा। तारा ने कोर्ट को बताया कि दोनों उसके पास से सीज़ की गई सीडी से वीआईपी को ब्लैकमेल कर रहे हैं। तारा के मुताबिक जिस लड़की ने उस पर सेक्स रैकेट में फंसाने का आरोप लगाया है वह उसे जानती भी नहीं है। बकौल तारा उसे फंसाया गया है।

नकली भक्‍तों को सवाल पूछने के दस हजार देते थे निर्मल बाबा!

नागपुर. अजीबोगरीब उपाय बता कर लोगों की किसी भी तरह की समस्‍याएं सुलझाने का दावा करने वाले निर्मल बाबा की मुसीबतें बढ़ती लग रही हैं। उनके खिलाफ जहां एक के बाद एक शिकायतें दर्ज हो रही हैं, वहीं अब उन्‍हें खुले आम चुनौती भी दी गई है। उन पर पैसे देकर लोगों से अपना महिमा मंडन कराने वाले बयान दिलवाने के आरोप भी लग रहे हैं।
 
अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति का कहना है कि निर्मल बाबा दैविक शक्ति का दावा करके लोगों का आर्थिक शोषण कर रहे हैं। यहां जारी बयान में समिति के कार्याध्यक्ष उमेश चौबे व हरीश देशमुख ने आरोप लगाया कि निर्मल बाबा का दैविक शक्ति का दावा खोखला, निराधार व धार्मिक प्रवृत्ति के कट्टरपंथी लोगों के लिए मानसिक रूप से गुमराह करने वाला है। उन्होंने आरोप लगाया कि टीवी चैनलों पर नकली भक्तों को पेश कर बाबा अपनी वाहवाही कराते हैं। समिति ने टीवी चैनलों पर चल रहे इन विज्ञापनों पर पाबंदी लगाने की मांग केंद्र सरकार से की है। उन्‍होंने कहा कि यदि बाबा के पास वास्तव में चमत्कारिक शक्तियां हैं, तो वह अपनी शक्तियों के बल पर एक पापड़ भी तोड़ कर दिखा दें तो समिति उन्‍हें 15 लाख रु. इनाम देगी।
उधर, लखनऊ और रायपुर में बाबा के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई गई है। रायपुर के डीडी नगर थाने में दर्ज शिकायत में टीवी चैनलों में दिखाए जा रहे 'थर्ड आई निर्मल बाबा' कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं का समाधान करने का दावा करने वाले निर्मल बाबा पर पाखंडी होने का आरोप लगाया गया है। इसमें कहा गया है कि बाबा लोगों को अनर्गल उपाय बतलाकर उनके साथ धोखाधड़ी करके फीस के रूप में मोटी रकम वसूलते हैं। बाबा के बताए उपाय खोखले और भोलेभाले लोगों को गुमराह करने वाले हैं।

शिकायत दर्ज कराने वाले रविशंकर विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष योगेन्द्र शंकर शुक्ला ने रायपुर में प्रेस वार्ता कर कहा है कि चैनलों में निर्मल बाबा को ईश्वर का अवतार व दुखों का हरण करने वाले बाबा के रूप में प्रचारितकिया जा रहा है। वे लोगों को बताते हैं कि समस्याएं सुलझाने के लिए भजिया, समोसा खाएं या महंगे जूते पहने, महंगा पर्स जेब में रखें या नोटों की गड्डी तिजोरी में रखें। घर में शिवलिंग न रखें। ऐसे ही अनेक उपाय पूर्ण रूप से खोखले हैं और इनसे समस्या का समाधान नहीं होता बल्कि लोगों में अंधविश्वास जैसी भावना पनपती है। उन्‍होंने कहा कि शिवलिंग को घर में न रखने की सलाह से उनकी धार्मिक भावना को ठेस पहुंची है। वे बरसों से शंकर के भक्त हैं और उनके जैसे अनेक लोग आहत हुए हैं। लखनऊ के गोमती नगर थाने में भी ऐसी ही शिकायत दर्ज हुई है।

उधर, कई टीवी सीरियल में काम कर चुकी जूनियर आर्टिस्ट निधि के हवाले से भी मीडिया में खबर आई है कि निर्मल बाबा प्रारंभिक दिनों में ठगी का धंधा चमकाने के लिए ठग नोएडा की फिल्म सिटी स्थित एक स्टूडियो में अपने प्रोग्राम की शूटिंग करवाते थे। उसमें बाबा के सामने जो लोग अपनी समस्या हल होने का दावा करते थे, वे लोग असली न होकर जूनियर आर्टिस्ट हुआ करते थे। निधि ने बताया कि उन जूनियर आर्टिस्टों की लिस्‍ट में उसका भी नाम था।
निधि का कहना है कि निर्मल बाबा सवाल पूछने के लिये उसे 10 हजार रुपये देते थे। बाबा की पोल खोलते हुए निधि कहती हैं कि शुरू के दो महीने तक निर्मल बाबा ने अपने ही आदमियों और जूनियर आर्टिस्टों से प्रश्‍न पुछवाया।

बाड़मेर बाडमेरताज़ा खबरें | आज की ताज़ा खबरें, ताज़ा खबर 12 अप्रेल


धीमी प्रगति पर विकास अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस 

बाडमेर, 12 अप्रेल। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने इन्दिरा आवास योजना में धीमी प्रगति वाली पंचायत समिति के विकास अधिकारियों को नोटिस जारी कर अपना स्पश्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्दो दिए है। वे बुधवार को बीस सूत्री कार्यक्रम की बैठक में मार्च माह तक विभिन्न बिन्दुओं में अर्जित उपलब्धियों की समीक्षा कर रही थी। 
इस मौके पर डॉ. प्रधान ने कहा कि सभी विभाग मार्च माह तक कीे प्रगति रिपोर्ट यथा समय अपने विभागाध्यक्ष को भिजवाया जाना सुनिचत करें ताकि सही प्रगति रिपोर्ट रैंक निर्धारण में सम्मिलित की जा सकें। उन्होने कहा कि बीस सूत्री कार्यक्रम सरकार का अग्रणी वरियता प्राप्त कार्यक्रम हैं तथा इसमें किए गए कार्यो के आधार पर जिले की प्रगति प्रदिर्त होती है तथा इसी आधार पर जिले को रैकिंग प्रदान की जाती है। 
बैठक में जिला कलेक्टर ने बीस सूत्री कार्यक्रम के सभी बिन्दुओं की बिन्दुवार विस्तृत समीक्षा की। उन्होने बीस सूत्री कार्यक्रम के विभिन्न रैंकिंग बिन्दुओं का व्यापक प्रचार करने के निर्दो दिए ताकि पात्र लोगों को अधिकाधिक लाभ मिल सकें। उन्होने बैठक में अधिकारियों की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताते हुए संबंधित अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्दो दिए। 
इससे पूर्व मुख्य आयोजना अधिकारी के.सी. मीणा ने कार्यकम की माह मार्च तक की प्रगति की बिन्दुवार जानकारी दी। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी छगनलाल श्रीमाली, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामस्वरूप मीणा समेत संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 
0- 
जिला कलेक्टर की पहल से होगा भगवान महावीर टाउन हॉल का रिनोवोन 


बाडमेर, 12 अप्रेल। जिला मुख्यालय पर स्थित भगवान महावीर टाउन हॉल में चालीस लाख रूपये की लागत से रिनोवोन कार्य जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की पहल से कराये जाएगें। भगवान महावीर टाउन हॉल में नये सिरे से विभिन्न प्रकार के लकडी के कार्य, सिविल मरम्मत कार्य पर कुल 38 लाख रूपये तथा 2 लाख रूपये के बिजली के कार्य नये सिरे से कराये जाएगें। 
जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने बताया कि टाउन हॉल में साउण्ड सिस्टम लगाने, पुनः प्लास्टर कराने, पेयजल हेतु अण्डर ग्राउण्ड टैंक निर्माण का कार्य, हॉल में फाल्स सिलिंग के कार्य के साथ साथ हॉल में कुसियां आदि भी नई लगाई जाएगी। 
डॉ. प्रधान ने बताया कि भगवान महावीर टाउन हॉल के निर्माण के बाद प्रथम बार रिनोवोन कार्य कराया जा रहा है। उन्होने बताया कि नगर पालिका बाडमेर के टाउन हॉल में रिनोवोन कार्य प्रारम्भ कराये जाकर निर्धारित अवधि में पूर्ण कराये जाने हेतु केयर्न एनर्जी इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड से तकनीकी सहायता के लिए तकनीाियन की सेवाएं उपलब्ध कराई जाएगी। 
0- 
-2- 
क्षेत्रीय जलप्रदाय योजनाओं से अन्तिम छोर तक पानी की आपूर्ति के निर्दो 


बाडमेर, 12अप्रेल। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को क्षेत्रीय जलप्रदाय योजनाओं से अन्तिम छोर तक पानी की आपूर्ति सुनिचत करने के निर्दो दिए है। वे बुधवार को रामसर उपखण्ड मुख्यालय पर पेयजल आपूर्ति व्यवस्था की समीक्षा कर रही थी। 
इस अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने अधिकारियों को अपने कार्यो के साथ भावनात्मक रूप से जुडने के निर्दो देते हुए कहा कि वह अपने दायित्वों को धर्म के साथ जोडें। हमारी परम्परा में लोग पुण्य अर्जित करने के लिए जगह जगह पानी की प्याऊ खोलते है तथा अन्य व्यवस्था करते है, लेकिन उन्हें यह कार्य अपने दायित्वों के रूप में मिला है इसलिए लोगों को पानी पिलाकर पुण्य अर्जित करें। 
उन्होने कहा कि क्षेत्रीय जल प्रदाय योजनाओं से तय समय के अनुसार निर्धारित मात्रा में जलापूर्ति की जाए तथा पेयजल परिवहन वाले स्थानों पर भी निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पेयजल आपूर्ति हर हाल में होनी चाहिए। उन्होने कहा कि पेयजल आपूर्ति के मामले में कोई समझौता नहीं किया जाएगा तथा इसमें लापरवाही बरतने पर कडी कार्यवाही की जाएगी। 
जिला कलेक्टर ने बताया कि जिले में पेयजल की समस्या प्रमुख है तथा इसके निवारण में तत्परता की आवयकता है। उन्होने पेयजल से संबंधित स्वीकृत कार्य हर हाल में पूर्ण करने के निर्दो दिए। उन्होने पेयजल परिवहन के प्रस्ताव बनाकर स्वीकृति के पचात तुरन्त परिवहन कार्य आरम्भ करने के निर्दो दिए। बैठक में रामसर उपखण्ड की क्षेत्रीय पेयजल योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। उन्होने कहा कि प्रत्येक 45 पंचायतों के कलस्टरों पर नियुक्त फील्ड अधिकारियों के मोबाईल नम्बर संबंधित ग्राम पंचायत में अंकित किए जाए ताकि उस पंचायत के लोग पानी की समस्या के निवारण के लिए उनसे सीधा सम्पर्क कर सकें। उन्होने पेयजल योजनाओं के पृथक फिडरों पर बिजली की कटौती नहीं करने को कहा तथा जिन पेयजल योजनाओं के लिए बिजली के फीडर पृथक से नहीं लगे है, उनके लिए प्रस्ताव भिजवाने के निर्दो देते हुए कहा कि सभी पेयजल स्त्रोतों के लिए बिजली के पृथक से फीडर हो जाने चाहिए ताकि कटौती होने पर उन्हें वंचित रखा जा सकें। 
इस मौके पर उन्होने जलदाय विभाग के अधिकारियों से कहा कि उनका सर्वोपरि कार्य लोगों को पेयजल पहुंचाना होना चाहिए तथा इसके लिए वे व्यक्तिगत स्तर पर सकि्रय रहकर कार्य करें। रामसर में बैठक के दौरान जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधीक्षण अभियन्ता के उपस्थित नहीं होने पर उन्हें स्पश्टीकरण जारी करने के निर्दो दिए। 
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित, उपखण्ड अधिकारी मेहताबसिंह उज्जवल, प्रघान श्रीमती धाई देवी, बालोतरा भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष फतेह खां समेत जलदाय विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। 
0- 
जिला आयोजना समिति की बैठक 16 को 
बाडमेर, 12 अप्रेल। जिला वाशिर्क योजना 201213 एवं पंचवशीर्य योजना 201217 के निर्माण हेतु जिला आयोजना एवं समन्वय उप समिति की बैठक जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान की अध्यक्षता में 16 अप्रेल को दोपहर 1.00 बजे कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी। 
0- 

बुधवार, 11 अप्रैल 2012

इंडोनेशिया में तगड़ा भूकंप: भारत में भी हिल उठी धरती

इंडोनेशिया का सुमात्रा द्वीप आज रिक्टर स्केल पर 8.6 तीव्रता के भूकंप से हिल उठा। इंडोनेशियाई प्रशासन ने बताया है कि भूकंप के बाद भूकंप के बाद आने वाले झटके (आफ्टरशॉक) महसूस किए गए हैं। इन झटकों की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.5 आंकी गई है। अमेरिकी मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरी सुमात्रा के पश्चिमी तट पर एसे नाम की जगह पर समुद्र के 33 किलोमीटर अंदर भूकंप का केंद्र है। एसे 2004 में दक्षिण एशिया में आई विनाशकारी सुनामी के लिए जिम्मेदार भूकंप के केंद्र के बहुत नजदीक है। इंडोनेशिया के प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए सुनामी की चेतावनी दी है। इंडोनेशिया के राष्ट्रपति ने कहा है कि सुनामी का खतरा तो नहीं है, लेकिन उनका देश पूरी तरह से तैयार है। भूकंप को देखते हुए 28 देशों में सुनामी अलर्ट जारी किया गया है। इन देशों में थाईलैंड, सिंगापुर, श्रीलंका, मलेशिया और ऑस्ट्रेलिया भी शामिल हैं।

 
भूकंप के झटके हिंद महासागर से सटे भारतीय इलाकों में भी महसूस किए गए हैं। इसमें असम, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और अंडमान निकोबार शामिल है। कोलकाता में कई इमारतों में दरार देखी गई है। यहां करीब 20 सेकेंड तक भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। कोलकाता में भूकंप के बाद मेट्रो को रोक दिया गया है। मुंबई से 150 किलोमीटर दूर समुद्र में भी भूकंप की सूचना है। हालांकि, अभी तक कहीं भी जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने कहा है कि हिंद महासागर में कहीं भी सुनामी आने की आशंका नहीं है। एनडीएमए ने कहा है कि तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश की सरकारों से वह संपर्क में है। इसके अलावा प्राधिकरण किसी भी स्थिति से निपटने को तैयार है। भारत के पूर्वी तट से सटे इलाकों में मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है। एनडीएमए के उपाध्यक्ष शशिधर रेड्डी ने कहा है कि अंडमान-निकोबार में ऊंची लहरें नहीं देखी गई हैं और इस इलाके में सुनामी आने की आशंका नहीं है।