जैसलमेर आज की संक्षिप्त खबरें
जैसलमेर। नियमों को ताक पर रखकर जगह-जगह पोस्टर लगाने वाले 15 जनों के विरूद्ध पुलिस ने मामला दर्ज किया है। नगरपरिषद आयुक्त आरके माहेश्वरी की ओर से पेश की गई रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने इस संबंध मे उक्त आरोपियों के विरूद्ध संपति विरूपण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बाल मेला व प्रदर्शनी कल से
जैसलमेर. शहर के सेंट पॉल्स स्कूल की ओर से 27 व 28 जनवरी को बाल मेला व विद्यालय प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान विज्ञान, कला, गणित, सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी, कठपुतली का खेल, बच्चों के लिए मिक्की माऊस, विभिन्न खेल व स्वादिष्ट भोज्य पदार्थ आकर्षण का केन्द्र रहेंगे।
तनसिंह जयंती मनाई
जैसलमेर. शहर के मल्लिनाथ छात्रावास इंदिरा कॉलोनी में शुक्रवार को तनसिंह जयंती समारोह मनाया गया। इस दौरान महेंद्रसिंह पोछीणा ने मंगला चरण करवाकर दीप प्रज्ज्वलन माल्यार्पण किया। इस दौरान महेंद्रसिंह ने राजपुत युवाओं के क्षत्रिय युवक संघ से जुड़ने का आह्वान किया।
रेंवतसिंह ने इतिहास याद दिलाए का सहगान किया। कार्यक्रम में महावीरसिंह, छगनसिंह, मोहनसिंह, बीजराज का तला, लक्ष्मणसिंह, मनोहरसिंह, अमृतसिंह, नरेंद्रसिंह, भूरसिंह, मानवेंद्रसिंह, लीलसिंह सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
शनिवार, 26 जनवरी 2013
930 कर्टन अवैध शराब बरामद
930 कर्टन अवैध शराब बरामद
सिणधरी। ट्रक में चारे में छुपाकर हरियाण से गुजरात ले जाई जा रही अवैध शराब के 930 कार्टन बरामद कर पुलिस ने दो जनों को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक राहुल बारहठ के निर्देशन में अवैध मादक पदाथोंü की धरपकड़ अभियान के चलते समदड़ी थानाधिकारी निरंजनप्रतापसिंह, कल्याणपुर थानाधिकारी सुमेरसिंह, सिणधरी थानाधिकारी सहदेव चौधरी मय पुलिस दल ने सिणधरी के निकट मेगा स्टेट हाइवे पर रामदेव होटल के पास नाकाबंदी कर हरियाणा निर्मित विभिन्न ब्रांडो के 930 अंग्रेजी शराब के कार्टन बरामद किए।
इसकी कीमत पच्चीस लाख का आंकी गई है। हरियाणा से ट्रबो में भूसे के चारे में छिपाकर शराब गुजरात की ओर ले जाते वक्त सिणधरी कस्बे के पास पुलिस ने चालक गोपीकिशन पुत्र बाबूलाल निवासी नपासर (बीकानेर) एवं कृष्णलाल पुत्र रूपचंद सोनी निवासी मढ (हरियाणा) को घटनास्थल पर गिरफ्तार किया।
21 कटर्न बरामद
बाड़मेर.आबकारी वृत्ताधिकारी शिवकुमार चौधरी ने बताया कि सहायक आबकारी अधिकारी नरेन्द्रसिंह शेखावत के नेतृत्व में थानाधिकारी नरपतसिंह मय दल ने लोहरवा में पूनमाराम पुत्र नीम्बाराम के यहां कार्रवाई कर 21 कर्टन अंग्रेजी शराब बरामद की। इसमे 132 बोतल व 480 पव्वे शराब थी। आरोपित मौके से फरार हो गया। आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।
सिणधरी। ट्रक में चारे में छुपाकर हरियाण से गुजरात ले जाई जा रही अवैध शराब के 930 कार्टन बरामद कर पुलिस ने दो जनों को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक राहुल बारहठ के निर्देशन में अवैध मादक पदाथोंü की धरपकड़ अभियान के चलते समदड़ी थानाधिकारी निरंजनप्रतापसिंह, कल्याणपुर थानाधिकारी सुमेरसिंह, सिणधरी थानाधिकारी सहदेव चौधरी मय पुलिस दल ने सिणधरी के निकट मेगा स्टेट हाइवे पर रामदेव होटल के पास नाकाबंदी कर हरियाणा निर्मित विभिन्न ब्रांडो के 930 अंग्रेजी शराब के कार्टन बरामद किए।
इसकी कीमत पच्चीस लाख का आंकी गई है। हरियाणा से ट्रबो में भूसे के चारे में छिपाकर शराब गुजरात की ओर ले जाते वक्त सिणधरी कस्बे के पास पुलिस ने चालक गोपीकिशन पुत्र बाबूलाल निवासी नपासर (बीकानेर) एवं कृष्णलाल पुत्र रूपचंद सोनी निवासी मढ (हरियाणा) को घटनास्थल पर गिरफ्तार किया।
21 कटर्न बरामद
बाड़मेर.आबकारी वृत्ताधिकारी शिवकुमार चौधरी ने बताया कि सहायक आबकारी अधिकारी नरेन्द्रसिंह शेखावत के नेतृत्व में थानाधिकारी नरपतसिंह मय दल ने लोहरवा में पूनमाराम पुत्र नीम्बाराम के यहां कार्रवाई कर 21 कर्टन अंग्रेजी शराब बरामद की। इसमे 132 बोतल व 480 पव्वे शराब थी। आरोपित मौके से फरार हो गया। आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)