शनिवार, 26 जनवरी 2013

जैसलमेर आज की संक्षिप्त खबरें

जैसलमेर आज की संक्षिप्त खबरें
जैसलमेर। नियमों को ताक पर रखकर जगह-जगह पोस्टर लगाने वाले 15 जनों के विरूद्ध पुलिस ने मामला दर्ज किया है। नगरपरिषद आयुक्त आरके माहेश्वरी की ओर से पेश की गई रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने इस संबंध मे उक्त आरोपियों के विरूद्ध संपति विरूपण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बाल मेला व प्रदर्शनी कल से
जैसलमेर. शहर के सेंट पॉल्स स्कूल की ओर से 27 व 28 जनवरी को बाल मेला व विद्यालय प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान विज्ञान, कला, गणित, सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी, कठपुतली का खेल, बच्चों के लिए मिक्की माऊस, विभिन्न खेल व स्वादिष्ट भोज्य पदार्थ आकर्षण का केन्द्र रहेंगे।

तनसिंह जयंती मनाई
जैसलमेर. शहर के मल्लिनाथ छात्रावास इंदिरा कॉलोनी में शुक्रवार को तनसिंह जयंती समारोह मनाया गया। इस दौरान महेंद्रसिंह पोछीणा ने मंगला चरण करवाकर दीप प्रज्ज्वलन माल्यार्पण किया। इस दौरान महेंद्रसिंह ने राजपुत युवाओं के क्षत्रिय युवक संघ से जुड़ने का आह्वान किया।

रेंवतसिंह ने इतिहास याद दिलाए का सहगान किया। कार्यक्रम में महावीरसिंह, छगनसिंह, मोहनसिंह, बीजराज का तला, लक्ष्मणसिंह, मनोहरसिंह, अमृतसिंह, नरेंद्रसिंह, भूरसिंह, मानवेंद्रसिंह, लीलसिंह सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें