शनिवार, 26 जनवरी 2013

930 कर्टन अवैध शराब बरामद

930 कर्टन अवैध शराब बरामद

सिणधरी। ट्रक में चारे में छुपाकर हरियाण से गुजरात ले जाई जा रही अवैध शराब के 930 कार्टन बरामद कर पुलिस ने दो जनों को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक राहुल बारहठ के निर्देशन में अवैध मादक पदाथोंü की धरपकड़ अभियान के चलते समदड़ी थानाधिकारी निरंजनप्रतापसिंह, कल्याणपुर थानाधिकारी सुमेरसिंह, सिणधरी थानाधिकारी सहदेव चौधरी मय पुलिस दल ने सिणधरी के निकट मेगा स्टेट हाइवे पर रामदेव होटल के पास नाकाबंदी कर हरियाणा निर्मित विभिन्न ब्रांडो के 930 अंग्रेजी शराब के कार्टन बरामद किए।

इसकी कीमत पच्चीस लाख का आंकी गई है। हरियाणा से ट्रबो में भूसे के चारे में छिपाकर शराब गुजरात की ओर ले जाते वक्त सिणधरी कस्बे के पास पुलिस ने चालक गोपीकिशन पुत्र बाबूलाल निवासी नपासर (बीकानेर) एवं कृष्णलाल पुत्र रूपचंद सोनी निवासी मढ (हरियाणा) को घटनास्थल पर गिरफ्तार किया।

21 कटर्न बरामद
बाड़मेर.आबकारी वृत्ताधिकारी शिवकुमार चौधरी ने बताया कि सहायक आबकारी अधिकारी नरेन्द्रसिंह शेखावत के नेतृत्व में थानाधिकारी नरपतसिंह मय दल ने लोहरवा में पूनमाराम पुत्र नीम्बाराम के यहां कार्रवाई कर 21 कर्टन अंग्रेजी शराब बरामद की। इसमे 132 बोतल व 480 पव्वे शराब थी। आरोपित मौके से फरार हो गया। आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें