रविवार, 13 जनवरी 2013

50 लाख की शराब पकड़ी

50 लाख की शराब पकड़ी
नागौर। जिला मुख्यालय के जोधपुर बाइपास पर शुक्रवार रात्रि पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब से भरा ट्रक पकड़ा है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है तथा उनके कब्जे से करीब 50 लाख रूपए की शराब जब्त की है। कार्यवाहक जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. प्यारेलाल शिवरान के निर्देशन और थानाधिकारी नगाराम चौधरी के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। उनके अनुसार ट्रक हरियाणा से सुजानगढ़ व डेह होते हुए सांचौर से गुजरात जा रहा था।

इन्हें किया गिरफ्तार
अवैध शराब परिवहन करने के आरोप में पंजाब के गुरदास अवाना निवासी ट्रक चालक एवं मालिक गुरदीपसिंह पुत्र टेगसिंह तथा लुधियाना सुधाहार निवासी खलासी सोनी पुत्र जगतार सिंह को गिरफ्तार किया गया है। वहीं एस्कॉर्ट कर रहे जालौर जिले की सांचौर तहसील के मीरपुरा निवासी चालक रामलाल पुत्र जोधाराम तथा जालौर जिले की सांचौर तहसील के झाब निवासी अमृतलाल पुत्र पदमाराम को गिरफ्तार किया गया है।

हरियाणा से गुजरात ले जा रहे थे शराब : नागौर जिला पुलिस प्रशासन की ओर से शुक्रवार को मादक पदार्थाें की रोकथाम के विशेष अभियान के तहत इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। इस मामले में कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। डॉ. शिवरान ने बताया कि करीब 50 लाख रूपए कीमत की ये शराब हरियाणा से गुजरात ले जाई जा रही थी। शराब से भरे ट्रक के आगे ईनोवा (वाहन संख्या आरजे 19 टीए 4561) चल रही थी।

पुलिस जांच में होगा खुलासा
शराब कौन किसके लिए पहुंचा रहा था इसका पुलिस जांच में खुलासा होगा। अवैध शराब के मामले में जुड़े अन्तर्राज्यीय गिरोह का भी खुलासा होने की संभावना है।

यूरिया खाद के नीचे लाखों की शराब
आरोपियों ने पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिहाज से अवैध शराब से भरी एक हजार पेटियां यूरिया खाद के नीचे छुपा कर रखी थी। मगर पुलिस ने उसे जब्त कर लिया।

शनिवार, 12 जनवरी 2013

मकर संक्रांति की रात को करें यह उपाय और पायें धन की कमी से मुक्ति

मकर संक्रांति की रात को करें यह उपाय और पायें धन की कमी से मुक्ति ------

 मकर संक्रांति से सूर्य उत्तरायण होगा। शास्त्रों के अनुसार उत्तरायण को देवताओं का दिन अर्थात सकारात्मकता का प्रतीक माना गया है। इसीलिए इस दिन जप, तप, दान, स्नान, श्राद्ध, तर्पण आदि धार्मिक क्रियाकलापों का विशेष महत्व है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य सभी राशियों को प्रभावित करता है किंतु कर्क व मकर राशियों में सूर्य का प्रवेश धार्मिक दृष्टि से अत्यंत शुभ माना गया है। यह प्रवेश क्रिया छ:-छ: माह के अंतराल पर होती है। पंडित दयानन्द शास्त्री (मब।-09024390067) के अनुसार भारत उत्तरी गोलाद्र्ध में स्थित है। मकर संक्रांति से पहले सूर्य दक्षिणी गोलाद्र्ध में होता है अर्थात भारत से दूर होता है। इसी कारण यहां रातें बड़ी एवं दिन छोटे होते हैं तथा सर्दी का मौसम होता है, किंतु मकर संक्रांति से सूर्य उत्तरी गोलाद्र्ध की ओर आना शुरू हो जाता है। अत: इस दिन से रातें छोटी एवं दिन बड़े होने लगते हैं तथा गरमी का मौसम शुरू हो जाता है। दिन बड़ा होने से प्रकाश अधिक होता है तथा रात्रि छोटी होने से अंधकार पंडितअत: मकर संक्रांति पर सूर्य की राशि में हुए परिवर्तन को अंधकार से प्रकाश की ओर अग्रसर होना माना जाता है। प्रकाश अधिक होने से प्राणियों की चेतनता एवं कार्यशक्ति में वृद्धि होती है। ऐसा जानकर संपूर्ण भारतवर्ष में लोगों द्वारा विविध रूपों में सूर्यदेव की उपासना, आराधना एवं पूजन कर, उनके प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट की जाती है। पंडित दयानन्द शास्त्री (मब।-09024390067) के अनुसार यदि आप धन की कमी से परेशान हैं तो अब वह समय आ गया है जब आपकी यह समस्या हमेशा के लिए दूर हो सकती है। आपको सिर्फ मकर संक्रांति(14 जनवरी, सोमवार) की रात को नीचे लिखा टोटका करना है। यह टोटका इस प्रकार है- टोटका------- मकर संक्रांति की रात्रि में एकांत में लाल वस्त्र पहन कर बैठें। सामने दस लक्ष्मीकारक कौडिय़ां रखकर एख बड़ा तेल का दीपक जला लें और प्रत्येक कौड़ी को सिंदूर से रंग हकीक माला से इस मंत्र की पांच की पांच माला मंत्र जप करें मंत्र----- ऊँ ह्रीं श्रीं श्रियै फट् इस प्रयोग से लक्ष्मी शीघ्र ही प्रसन्न हो जाती है और आपके जीवन में फिर कभी धन की कमी नहीं होती।