सोमवार, 7 जनवरी 2013

बाड़मेर पर्दाफास शिव के पास हुई हत्या का पर्दाफाश



पर्दाफास  शिव  के पास हुई हत्या का पर्दाफाश 

एक महिला सहित दो गिरफ्तार गिरफ्तार
बाड़मेर तीन रोज पूर्व  पुलिस थाना शिव के हल्खा क्षेत्र में भीयाड. जाने वाली सड़क पर सरहद बीसूखुर्द में खारिया ट्यूबवैल के पास एक आदमी की लाश मिलने पर थानाधिकारी शिव मय जाब्ता के घटनास्थल पर पहुंच कर जानकारी की। सूचना मिलने पर जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया। मृतक के पास मिले पहचान पत्र व मोबाईल के बिल के आधार पर तथा मौके पर उपस्थित लोगों से मृतक की पहचान भूराराम पुत्र श्री रामजीराम जाति जाट उम्र 18 वर्ष निवासी रतेऊ के रूप में हुई। घटनास्थल पर मिले दो संदिग्ध व्यक्तियों के फुट मोल्ड एम. ओ. बी. टीम बुलाकर उठवाये गये । मृतक के चाचा हरदानराम पुत्र श्री मुकनाराम जाति जाट निवासी रतेऊ की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज किया गया।

अज्ञात मुलजिम होने से प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा वृत्ताधिकारी बाड़मेर श्री नाजिम अली के नेतृत्व में श्री सुखाराम नि.पु. थानाधिकारी शिव व श्री मनीष देव उ.नि. थानाधिकारी बायतू मय जाब्ता की विशोष टीम गठित की जाकर आवश्यक निर्देश दिये गये। टीम द्वारा मुलजिमान का पता लगाने के लिए संदिग्ध लोगों से पूछताछ की व मृतक श्री भूराराम के मोबाईल नम्बर की कॉल डिटेल निकलवाई गई। सी. डी. आर. में संदिग्ध मिले नम्बरों के आधार पर देवाराम पुत्र श्री हनुमानराम जाति जाट उम्र 22 साल निवासी रतेऊ व उसकी बहिन हीरां पुत्री हनुमानराम जाति जाट निवासी रतेऊ की भूमिका संदिग्ध पायी गयी। जिस पर थानाधिकारी शिव मय जाब्ता ने दिनांक 06.01.2013 को बालोतरा से कानि0 परीक्षा समाप्ति के पश्चात संदिग्ध देवाराम को बालोतरा से दस्तयाब किया जाकर गहन पूछताछ की गई तो देवाराम द्वारा अपनी बहिन हीरां के साथ मिलकर मृतक भूराराम को ससुराल चलने का कहकर अपनी मोटरसाईकिल पर बैठाकर दिनांक 01.01.2013 को सरहद बीसू खुर्द में खारिया ट्यूबवैल के पास सूर्यास्त के पश्चात सिर पर लाठी का वार करके व गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। देवाराम से हुई पूछताछ व कॉल डिटेल के आधार पर उसकी बहिन हीरां को आज प्रातः थानाधिकारी शिव व थानाधिकारी बायतू की टीम द्वारा रतेऊ स्थित उसकी ाणी से महिला कानि0 की उपस्थिति में दस्तयाब कर पूछताछ की गई तो अपना जुर्म स्वीकार करने पर हीरां पुत्री हनुमानराम जाति जाट उम्र 24 साल व उसके भाई देवाराम निवासी रतेऊ को गिरफ्तार किया गया। इस प्रकार जिला पुलिस द्वारा भरषक प्रयास कर अज्ञात मुलजिमानो का पता लगाकर हत्या के अज्ञात प्रकरण को मात्र 3 दिन में ही पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की गई।

अब एनडीपीएस मामलों की सुनवाई होगी बाड़मेर में



अब एनडीपीएस मामलों की सुनवाई होगी बाड़मेर में


प्रमुख शासन सचिव ने रजिस्‍ट्रार जनरल राजस्‍थान उच्‍च न्‍यायालय जोधपुर को दिए निर्देश

बाड़मेर। बाड़मेर अधिवक्‍ता संघ के लम्‍बे समय से चली आ रही मांग के बाद प्रमुख शासन सचिव विधि एंव विधिक कार्य विभाग राजस्‍थान सरकार ने राजस्‍थान उच्‍च न्‍यायालय जोधपुर रजिस्‍ट्रार जनरल को एनडीपीएस मामलों की सुनवाई बाड़मेर में ही करवाने के निर्देश दिए है। गौरतलब है कि अब तक बाड़मेर में दर्ज होने वाले एनडीपीएस मामलों की सुनवाई जोधपुर में होती थी। बाड़मेर के वरिष्‍ठ अधिवक्‍ता यज्ञदत्‍त जोशी के मुताबिक एनडीपीएस मामलों की सुनवाई जोधपुर में होने के कारण ऐसे मामलों में लोगों को अपने मामलों की पैरवी के लिए जोधपुर जाना पड़ता था, जिससे समय और धन की बर्बादी के साथ ही न्‍याय मिलने में भी देरी होती है।


जोशी ने बताया कि बीते दिना बाड़मेर बार एशोसिएसन के अध्‍यक्ष सोहनलाल चौधरी के अध्‍यक्षता में एक प्रतिनिधि मंडल ने जयपुर में मुख्‍यमंत्री से मिलकर एनडीपीएस मामलों की सुनवाई जोधपुर के बजाय बाड़मेर में करवाने की मांग की थी। जोशी ने बताया कि बाड़मेर अधिवक्‍ता संघ की मांग पर मुख्‍यमंत्री ने तत्‍काल ही प्रमुख शासन सचिव विधि एंव विधिक कार्य विभाग राजस्‍थान सरकार को अधिवक्‍ता संघ की मांग पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे।

जोशी ने बताया कि मुख्‍यमंत्री के निर्देशों के बाद प्रमुख शासन सचिव विधि एंव विधिक कार्य विभाग राजस्‍थान सरकार ने बीती 31 दिसम्‍बर को राजस्‍थान उच्‍च न्‍यायालय जोधपुर रजिस्‍ट्रार जनरल को एनडीपीएस मामलों की सुनवाई बाड़मेर जिला मुख्‍यालय स्थित अपर जिला एवं सेशन न्‍यायालय अथवा विशिष्‍ट न्‍यायालय अनुसूचित जाति जनजाति (अत्‍याचार निवारण प्रकरण) बाड़मेर को सूपुर्द करने के लिए पत्र लिखा है।