शुक्रवार, 30 दिसंबर 2016

बाड़मेर.महावीर पार्क के पीछे विकसित होगी फूड स्ट्रीट



बाड़मेर.महावीर पार्क के पीछे विकसित होगी फूड स्ट्रीट


शहर को व्यवस्थित बनाने के साथ बेहतर यातायात व्यवस्था सहित नवाचारों को लेकर जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला यातायात प्रबंध समिति की बैठक में मंथन किया गया। बैठक में एक सप्ताह में बाड़मेर शहर की यातायात व्यवस्था में निखार को लेकर कार्य योजना पर अमल करने के निर्देश दिए गए। जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. गगनदीप सिंगला, जिला परिवहन अधिकारी डी.डी. मेघाणी, उपखण्ड अधिकारी चेतन कुमार त्रिपाठी, नगर परिषद् आयुक्त श्रवण विश्नोई, यातायात प्रभारी आनन्द कुमार, गु्रप फोर पीपल के संरक्षक रावत त्रिभुवनसिंह राठौड़, चन्दनसिंह भाटी, कोतवाली थानाधिकारी भंवरलाल सीरवी, थार विकास समिति के महेश पनपालिया, महिला मण्डल आगोर से आदिल खां, पुरुषोतम खत्री, ओमप्रकाश, रमेशसिंह ईन्दा, अधिशासी अभियंता ओमप्रकाश ढींढ़वाल, स्वरूप वासु सहित कई सदस्यों ने सुझाव दिए।

इन मुद्दों पर मंथन व निर्देश

-शहर में वेण्डिंग, नो वेण्डिग जोन चिन्हित कर सामान्य रजिस्टर्ड टेण्डर की लाटरी प्रक्रियां से चयन कर स्थान आवंटन

- शहर में वेण्डिग व नोन वेण्डिग जोन के चिन्हित स्थानों पर अगले दो दिन में साइन बोर्ड लगाएं

- सभी वैण्डर्स को परिचय पत्र भी जारी करने के निर्देश

- पुलिस, उपखण्ड अधिकारी और नगर परिषद प्रति सप्ताह बाड़मेर शहर में अतिक्रमण हटाने का नियमित अभियान चलाएं

- अहिंसा सर्किल से गांधी चौक तक नोन वेंडिंग एरिया के रूप में चिन्हित करें

- शहर में विभिन्न स्थानों पर आदर्श यूरिनल और सुलभ काम्पलेक्स निर्माण के लिए स्थान चिन्हिकरण

- पुल के नीचे महिलाओं के लिए वेंडिंग जोन आरक्षित करें

- बिना स्वीकृति शहर में लगे होर्डिंग व केबिन हटाएं

- चौहटन रोड स्थित वर्तमान बस स्टेण्ड हटाकर कारेली नाडी के पास से बसों के संचालन की व्यवस्था

- महावीर पार्क के पीछे फूड स्ट्रीट डवलप करें

- वेणासर नाडी, सोन नाडी के पीछे लिंक रोड की जरूरत

- बाड़मेर शहर में प्रतिबंधित पॉलीथिन पर पूर्ण रोक के लिए सख्ती करें

- बाड़मेर शहर के चौराहे छोटे करने पर चर्चा

- शहर के चौराहे भारत विकास परिषद् और ग्रुप फोर पीपुल को गोद देने पर जिला कलक्टर ने दी सहमति

- पुलिस अधीक्षक सिंगला ने अहिंसा सर्किल से गांधी चौक तक अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश

झालावाड़।राजस्थान: CBI ने इनकम टैक्स अफसर को किया ट्रैप, 1 लाख रूपए की ले रहा था घूस



झालावाड़।राजस्थान: CBI ने इनकम टैक्स अफसर को किया ट्रैप, 1 लाख रूपए की ले रहा था घूसराजस्थान: CBI ने इनकम टैक्स अफसर को किया ट्रैप, 1 लाख रूपए की ले रहा था घूस
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो, सीबीआई राजस्थान की टीम ने झालावाड़ में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। टीम ने एक इनकम टैक्स अफसर को एक लाख रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

सीबीआई सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ झालावाड़ में तैनात इनकम टैक्स अफसर विनय कुमार यह घूस की राशि एक पेट्रोल पम्प के सिलसिले में एक रिपोर्ट परिवादी के पक्ष में बनाने की एवज में ले रहा था। इस बारे में परिवादी ने कुछ दिन पहले ही सीबीआई को शिकायत की थी।

सीबीआई सूत्रों के मुताबिक़ परिवादी से शिकायत मिलने के बाद उसका सत्यापन करवाया गया और फिर रिश्वतखोर इनकम टैक्स अफसर को ट्रेप करने की योजना बनाई गई।

ऐसे फंसा शिकंजे में

सीबीआई ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करने के लिए परिवादी से विनय कुमार को फोन करवाया। जिसके बाद रिश्वत की एक लाख रूपए की राशि दफ्तर में आकर देने की बात हुई। लेकिन विनय कुमार ने अचानक से यह राशि दफ्तर के बाहर लेने की बात कही।
विनय कुमार ने परिवादी से उसके वाहन के पीछे अपने वाहन से आने की बात कहते हुए करीब दो किलोमीटर के बाद गाडी रोकी।  यहां उसने रिश्वत की राशि ली।  इसी दौरान पहले से ही परिवादी और आरोपी को फॉलो कर रही टीम ने ट्रेप को अंजाम दिया।


आरोपी अफसर रिश्वत की राशि फेंककर भागने की कोशिश करने लगा।  लेकिन सीबीआई टीम के सदस्यों ने उसे पकड़ लिया। फिलहाल आरोपी अफसर को गिरफ्त में लेकर तफ्तीश की जा रही है।     

बाड़मेर विकास योजनाआंे का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें : गोयल



बाड़मेर विकास योजनाआंे का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें : गोयल
बाड़मेर, 30 दिसम्बर। विकास योजनाआंे का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित कर राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप आमजन को लाभांवित किया जाए। आमजन को जन कल्याणकारी योजनाआंे के बारे मंे अधिकाधिक जानकारी दी जाए। इसके लिए जन प्रतिनिधि एवं अधिकारीगण मिलकर प्रयास करें। जिले के प्रभारी एवं जलदाय मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने शुक्रवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर विकास योजनाआंे की समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।

जलदाय मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने कहा कि राज्य सरकार आमजन के लिए कल्याण के लिए तत्पर है। समाज के प्रत्येक तबके के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाएं प्रारंभ की गई है। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत बारिश के पानी को संग्रहित करने के लिए सराहनीय पहल की गई है। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना आने वाले समय में राज्य के लिए मील का पत्थर साबित होगी। यह योजना पूर्ण होने पर 21 हजार से भी अधिक गांव पानी को लेकर आत्म निर्भर हो जाएंगे। उन्हांेने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के प्रथम चरण के उत्साहजनक नतीजांे के बाद द्वितीय चरण के तहत वृहद स्तर पर जल संरक्षण कार्याें की शुरूआत की गई है। इन कार्यों को वेब मैपिंग से जोड़ा जा रहा है। इससे इन कार्याें की प्रभावी मोनेटरिंग सुनिश्चित होगी।

जलदाय मंत्री ने कहा कि जलदाय विभाग के प्रगतिरत प्रोजेक्टस को प्राथमिकता से पूर्ण कराया जाएगा। इस सम्बन्ध में बैठक में उपस्थित जलदाय विभाग के मुख्य अभियन्ताओं को निर्देश दिए गए की वे पेयजल की वृहद योजनाओं को समयबधता के साथ पूर्ण कराए। उन्हांेने कहा कि ग्रामीण विकास के कार्यों में बजट का पंचायतीराज संस्थाओं के जनप्रतिनिधि ईमानदारी के साथ सदुपयोग कर गुणवत्ता पूर्ण काम कराएंगे, तभी ग्रामीण विकास का स्वप्न साकार होगा। उन्हांेने कहा कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नेतृत्व में राज्य के ग्रामीण विकास कार्यों के लिए प्रति वर्ष 16 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। जनप्रतिनिधि मनरेगा योजना का पूरा लाभ उठाकर ग्राम विकास के आधार भूत ढांचे को मजबूत करने के लिए आगे आएं।

प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने कहा कि बजट घोषणा, आपका जिला आपकी सरकार के दौरान दिए निर्देशांे की पालना एवं संपर्क पोर्टल पर दर्ज होने वाले प्रकरणांे का गंभीरता से निस्तारण कर अधिकाधिक आमजन को लाभांवित किया जाए। उन्हांेने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविरांे मंे आमजन की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करवाकर उनको राहत पहुंचाई जाए। बैठक में गोयल ने स्वच्छ भारत मिशन, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, जिला स्तरीय जनसुनवाई, मुख्यमंत्री बजट घोषणा आदि की प्रगति की विस्तारपूर्वक समीक्षा की।

बैठक में राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी, संसदीय सचिव लादूराम विश्नोई, बायतु विधायक कैलाश चौधरी, सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल, चौहटन विधायक तरूणराय कागा, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन सहित जिले के प्रधान उपस्थित थें जिन्होंने अपने क्षेत्र की पेयजल आदि समस्याओं से अवगत कराया।

इस दौरान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने विकास योजनाआंे की प्रगति से अवगत कराते हुए कहा कि समीक्षा बैठक मंे दिए गए निर्देशांे की पालना करवाने के साथ आमजन को राहत पहुंचाने के प्रयास किए जाएंगे। इस दौरान जलदाय मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने जलदाय विभाग के अधिकारियांे से बाड़मेर जिले मंे संचालित विभिन्न पेयजल योजनाओं और वृहद पेयजल योजनाओं के बारे में विस्तृत चर्चा कर जानकारी ली। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिगला, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल. नेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. विश्नोई सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

-0-




कौशल रोजगार एवं उद्यमिता शिविर सम्पन्न
बाडमेर, 30 दिसम्बर। जिला रोजगार कार्यालय बाडमेर द्वारा शुक्रवार को विकास अधिकारी पंचायत समिति बालोतरा परिसर में मासिक कौशल रोजगार एवं उद्यमिता शिविर का आयोजन किया गया।

जिला रोजगार अधिकारी भवानीप्रताप चारण ने बताया कि शिविर में रोजगार कार्यालय द्वारा अक्षत बेरोजगार भत्ता योजना-12, व्यवसायिक मार्गदर्शन एवं विभिन्न स्वनियोजन योजनाओं की जानकारी दी गई तथा सरकारी विभागों द्वारा आयोजित स्वरोजगार संबंधी जानकारी व आवेदन पत्र भरवाकर आशार्थियों को लाभान्वित किया गया।

इसके अलावा निजी क्षेत्र व सार्वजनिक क्षेत्र के सात संस्थानों ने इस शिविर में भाग लिया व शिविर में 99 आशार्थियों का प्राथमिक चयन किया गया तथा 90 आाशर्थियों को प्रशिक्षण एवं 45 आशार्थियों को स्वरोजगार की जानकारी दी गई।

जैसलमेर भारतीय नागरिकता प्राप्त पाक विस्थापित को सरकारी योजनाओ का लाभ मिलेगा - जिला कलक्टर



जैसलमेर भारतीय नागरिकता प्राप्त पाक विस्थापित को सरकारी योजनाओ का लाभ मिलेगा - जिला कलक्टर

पाक विस्थापितो की समस्याओ के निराकरण के लिए जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित हुई




जैसलमेर, 30 दिसम्बर। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने कहा कि भारतीय नागरिकता प्राप्त पाक विस्थापितो को केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओ का लाभ मिलेगा। उन्होंने पार्षद नाथुराम भील को कहा कि वे ऐसे भारतीय नागरिकता प्राप्त पाक विस्थापितो को प्रेरित करे कि वे सरकारी योजनाओ का पुरा लाभ उठावे। उन्हांेने कहा कि ऐसे नागरिको को अन्य भारतीय नागरिको की तरह सुविधा प्राप्त करने का हक है। उन्होंने बताया कि भारतीय नागरिकता प्राप्त पाक विस्थापितो को भूमि का आंवटन भी किया गया है इसके साथ ही राषनकार्ड, मूलनिवास, जाति प्रमाण-पत्र, जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र भी जारी किए गए है।

जिला कलक्टर शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित पाक विस्थापितो की समस्याओं के निराकरण के लिए गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक में यह उद्गार व्यक्त किए। बैठक में पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल. स्वामी, सचिव नगर विकास न्यास बी.एल. रमण, उपअधीक्षक सीआईडी (बीआई) हेतुदान चारण, आयुक्त नगर परिषद लाजपत विष्नोई, षिक्षा विभाग के अधिकारी कमल किषोर व्यास, मनोहर लाल, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मुरलीधर सोनी, पार्षद नाथुराम भील, उपस्थित थे।

जिला कलक्टर शर्मा ने आयुक्त नगर परिषद को निर्देष दिए कि वे जेठवाई रोड़ भील बस्ती में सर्वे करवाकर नियमानुसार पात्र लोगों को पट््टे जारी करे वहीं बस्ती में पानी, बिजली, सड़क, नाली इत्यादि की आधारभूत सुविधाए विकसित करे। उन्होने सचिव नगर विकास न्यास को भी पार्षद नाथुराम भील की मांग पर कहा कि वे न्यास में पाक विस्थापितो के लिए आवासीय काॅलोनी आंवटन कराने की जांच कर आवष्यक कार्यवाही करे।

पार्षद नाथुराम भील ने जिला कलक्टर से आग्रह किया कि वे ऐसे पाक विस्थापितो को खाद्य सुरक्षा का लाभ दिलावे वहीं बी.पी.एल. में चयनित कराने, भील बस्ती प्राथमिक विद्यालय में एक अतिरिक्त षिक्षक लगाने की आवष्यकता जताई। इस संबंध में जिला कलक्टर ने षिक्षा विभाग के अधिकारी को निर्देष दिए कि वे षिक्षक लगाने की व्यवस्था करावे।





----000----



हुसैन खां चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के निधन पर दी श्रंöाजलि



जैसलमेर, 30 दिसम्बर। जिला कलक्टर कार्यालय में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हुसैन खां के निधन पर जिला कलक्टर मातादीन शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल. स्वामी, कोषाधिकारी चैहान के साथ ही कलेक्ट्रेट परिसर के कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में दो मिनट का मौन रखकर श्रंöाजलि दी।

----000----

गुरुवार, 29 दिसंबर 2016

जैसलमेर नये स्वीकृत नलकूप एवं हैण्डपंपों को प्राथमिकता से खोद कर चालू करें-जिला प्रमुख श्रीमती मेघवाल



जैसलमेर नये स्वीकृत नलकूप एवं हैण्डपंपों को प्राथमिकता से खोद कर चालू करें-जिला प्रमुख श्रीमती मेघवाल

जन प्रतिनिधियों द्वारा बताई गई समस्याओं का अधिकारी प्राथमिकता से निस्तारण करें-प्रधान अमरदीन

पंचायत समिति जैसलमेर की आम बैठक में विभागीय गतिविधियों पर विस्तार से समीक्षा

जैसलमेर, 29 दिसम्बर। पंचायत समिति जैसलमेर की आम सभा की बैठक गुरूवार को पंचायत समिति सभाकक्ष में प्रधान अमरदीन की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, उपजिला प्रमुख उम्मेदसिंह नरावत, उपप्रधान श्रीमती रेखा कंवर, जिला परिषद सदस्य पे्रमडूंगर ंिसह के साथ ही पंचायत समिति के सदस्य एवं समिति क्षेत्र के सरपंचगण एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

प्रधान की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे जिले में जितने नये नलकूप, हैण्डपंप, आरओ प्लांट स्वीकृत हुये है उनको प्राथमिकता से खोद कर चालू करावें ताकि पेयजल आपूर्ति में सुधार हो। उन्होंनें जहां-जहां पेयजल पाइपलाईन के साथ एयर वाॅल लगे है वहां पानी फैलता है उसके उपयोग के लिए पशु खेली का निर्माण कराने की आवष्यकता जताई ताकि वह पानी पशुओं के पीने के लिए उपयोग में आए। उन्होंनंे कनिष्ठ अभियंताओं को पाइपलाईन लीकेज, वाॅल या जाॅइन्ट इत्यादि की सामग्री पर्याप्त मात्रा में देने का जोर दिया ताकि ऐसी सामग्री खराब होते ही तत्काल सही की जा सके।

उन्होंनें समिति क्षेत्र के सरपंचों से कहा कि उनके क्षेत्र में जो ढाणियां विद्युत कनेक्षन जुडने से वचिंत रह गई है उनकी सूची वि़़़द्युत विभाग को उपलब्ध करावें ताकि उन ढाणियांे को पण्डित दीनदयाल ग्रामीण ज्योति योजना के दूसरे चरण में शामिल की जा सके ताकि वे भी ढाणियां विद्युत कनेक्षन से जुड जाए। उन्होंनें पशु विभाग के अधिकारी को कहा कि वे पशु चिकित्सा केन्द्रों में भेजी गई दवाईयों की सूची संबंधित पंचायत समिति सदस्य एवं सरपंचों को उपलब्ध करावें।

प्रधान अमरदीन ने अधिकारियों को कहा कि वे पंचायत समिति की आम बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा बताई गई समस्याओं को प्राथमिकता से निस्तारण करें। उन्होंनें समय पर अनुपालना रिपोर्ट नहीं भेजने एवं बैठक में विभागीय अधिकारी अनुपस्थित रहने को भी गंभीरता से लिया एवं कहा कि समय पर पालना रिपोर्ट प्रस्तुत करें व बैठक में समय पर उपस्थित होंवें। उन्होंनें विषेष रूप से जलदाय विभाग के अधिकारी को निर्देष दिए कि वे काठोडी में बडी जीएलआर का निर्माण कर पेयजल आपूर्ति को सुचारू कराने, बेलदारों की ढाणी नलकूप को शीघ्र खोद कर चालू करने, कीता में पानी आपूर्ति सुचारू करानें के निर्देष दिए। उन्होंनें सांवला, सूजियो की ढाणी व सगरा में पषु खेली निर्माण कराने पर जोर दिया।

उन्होंनें विद्युत विभाग के अभियंता को कहा कि वे समिति क्षेत्र में जो क्षतिग्रस्त विद्युत पोल है एवं ढीले तार है उसको अभियान चलाकर सही कराने, बाहला ग्राम पंचायत मुख्यालय को शीघ्र ही विद्युत कनेक्षन से जोडने के निर्देष दिए। उन्होंनें खनिज अभियंता को कहा कि वे अमरसागर, पिथला में खनन धारको द्वारा किए गए गढ्ढों को भरवाने की बात कही वहीं सभी को पौधे लगाने के लिए पांबद करने पर जोर दिया।

प्रधान ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अभियंता को कहा कि वे भागू का गांव से बडोडा गांव के साथ ही जो मुख्य सडके क्षतिग्रस्त है उनको मरम्मत कराने पर जोर दिया। उन्होंनें पशुपालन विभाग के अधिकारी को निर्देष दिए कि वे बकरियों के उपचार के लिए समय पर दवाईयां पशु केन्द्रों पर उपलब्ध करावें एवं चिकित्सकों को पाबंद करें कि वे बीमार पशुओं का समय पर उपचार करें।

उपजिला प्रमुख उम्मेदसिंह नरावत ने ताडाना में पशुओं के पीने के लिए बडी पशु खेली बनाने, समय पर जीएलआर की सफाई करानें, क्षेत्र में ओपन बोरवेल की सूची उपलब्ध करानें, ताडाना में बंद पडें आरओ प्लांट को चालू करानें, जैसुराणा से भोजका पाइपलाईन लीकेज को समय पर सही कराने की बात कही।

विकास अधिकारी धनदान देथा ने बैठक में गत बैठक की अनुपालना रिपोर्ट पेष की वहीं विभागवार एजेण्डे को रखा। उन्होंनंे विभागीय अधिकारियों को कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा बताई गई समस्याओं को समय पर निस्तारण करने, विद्युत विभाग के अभियंता को गांवों में मीटर रीडिंग सही ढंग से लेने पर जोर दिया।

जिला परिषद सदस्य प्रेमडूंगर सिंह ने नई पंचायत जवाहरनगर में जीएलआर स्वीकृत करानें, पंचायत समिति सदस्य गेमरसिंह ने पारेवर में बजरी खनन की जांच करानें, सरपंच रूपसी आंबसिंह ने रूपसी में बंद पडे आरओ प्लांट को चालू करानें, सरपंच पिथला हुकमसिंह ने पिथला व शंभूसिंह की ढाणी में नलकूप पर मषीन लगाने, खींवसर सरपंच औंकारराम ओड में खींवसर में पानी की आपूर्ति सही कराने, सरपंच बडोडा गांव ने खुषालसिंह की ढाणी को पाइपलाईन से जोडने के साथ ही अन्य सरपंचों ने अपने क्षेत्र की पानी, बिजली के साथ ही अन्य समस्याओं से अवगत कराया।

बैठक में पंचायत समिति सदस्य कंवराजसिंह, गिरीराज चाण्डक, गेमरसिंह, श्रीमती राधा, श्रीमती कमला, श्रीमती छात्रा कंवर, श्रीमती परमेष्वरी, हुकमीचन्द ने भी अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया।

----000----

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में 10 जनवरी को प्रत्येक उपखण्ड मुख्यालय चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित कराने के निर्देष दिए
जैसलमेर, 29 दिसम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी(कलक्टर) मातादीन शर्मा ने उपखंड अधिकारी जैसलमेर, पोकरण, फतेहगढ, भणियाणा को निर्देषित किया है कि वे निर्वाचन आयोग के निर्देषो की पालना में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में उससे पूर्व 10 जनवरी को प्रत्येक उपखंड मुख्यालय पर राष्ट्र स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन करावें। इस प्रतियोगिता का थीम ‘‘ प्रत्येक वोट महत्वपूर्ण है ‘‘ पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित करें। इस प्रतियोबिता में कक्षा 9 से 12 तक के 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग के अध्ययनरत छात्र-छात्राएं अपनी अभिव्यक्ति आॅयल पेंटिग, वाटर कलर्स, क्रेयन्स इत्यादि से दर्षाते हुए पेंटिग तैयार कर सकते है। जिले की श्रेष्ठ 2 पेंटिग का चयन कर राज्य स्तर पर भिजवाया जाने के साथ ही सम्मानित किया जाएगा।

जिला कलक्टर ने उपखंड अधिकारियों को निर्देषित किया है कि वे उपखंड मुख्यालय पर प्रतियोगिता के स्थान का चयन कर आवष्यक व्यवस्थाएं सुनिष्चित करें वहीं निर्णायक मण्डल के रूप में 3 सदस्य समिति का गठन करावें जिसमें 1 कला विषेषज्ञ सम्मलित हो। इसके साथ ही प्रतियोगिता के आयोजन के उपरान्त निर्णायक समिति के माध्यम से श्रेष्ठ कृतियों का चुनाव करते हुए सर्वश्रेष्ठ 2 पेंटिग एवं छात्र के पूर्ण विवरण सहित प्रतियोगिता दिवस को ही वाहक के साथ जिला स्तर पर भिजवाना सुनिष्चित करें। उन्होंनें जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक को निर्देषित किया है कि वे जिले के समस्य विद्यालयों में इस चित्रकला प्रतियोगिता के संबंध में प्रचार-प्रसार करावें ताकि अधिक से अधिक छात्र-छात्राएं उपखण्ड मुख्यालय पर आयोजित की जाने वाली चित्रकला प्रतियोगिता में सम्मलित हो, इसके लिए संस्था प्रधानों को भी पांबद कर दें।

----000----

ग्राम पंचायत ताडाना में रात्रि चैपाल शुक्रवार को
जैसलमेर, 29 दिसम्बर। ग्राम पंचायत ताडाना में रात्रि चैपाल का आयोजन 30 दिसंबर, शुक्रवार को रखा गया है। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा रात्रि चैपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनेगें। ग्राम पंचायत ताडाना के ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे रात्रि चैपाल में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर अपनी समस्याओं को रखें ताकि मौके पर ही जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा उसका निराकरण किया जा सकें। उन्होंनें जिला अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे रात्रि चैपाल में अनिवार्य रूप से उपस्थित होेवें।

----000----

शुक्रवार को 6 पंचायतों में लगेगंे पण्डित दीनदयाल उपाध्याय
जनकल्याण पंचायत षिविर

जैसलमेर, 29 दिसम्बर। जिले में चल रहें पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत षिविरों के कार्यक्रम की कडी में शुक्रवार, 30 दिसंबर को पंचायत समिति जैसलमेर के ग्राम पंचायत मोहनगढ व बांकलसर में पंचायत षिविर आयोजित होगंे।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण ने बताया कि इसी प्रकार शुक्रवार को पंचायत समिति सम के ग्राम पंचायत बैरसियाला व दव में तथा पंचायत समिति सांकडा के ग्राम पंचायत बांधेवा एवं बलाड में पंचायत षिविर लगेगें। उन्होंनें इन पंचायत क्षेत्र के ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे पंचायत षिविरों में अधिक से अधिक संख्या में पंहुचकर अपनी समस्याओं का निराकरण करावें।

----000----

बाड़मेर| युवा प्रचण्ड प्रांतीय युवा शक्ति संगम में उमडे जाँगिड़ समाज के युवा ओजस्वी व्यक्तव्य और जोश से गदगद हुए आयोजक

बाड़मेर| युवा प्रचण्ड प्रांतीय युवा शक्ति संगम में उमडे जाँगिड़ समाज के युवा

ओजस्वी व्यक्तव्य और जोश से गदगद हुए आयोजक



जीत जाँगिड़ सिवाणा
बाड़मेर| अखिल भारतीय विश्वकर्मा छात्र एवं युवा संघ द्वारा आज जांगिड़ पंचायत भवन में युवा प्रचंड प्रांतीय युवा शक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें देश भर से जाँगिड़ समाज के बड़ी संख्या में युवा शरीक हुए| कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्री विश्वकर्मा एवम् माँ शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया| कार्यक्रम के प्रथम चरण में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें तीन हिस्सों में तीन टिमें शामिल हुई| इसके बाद बाबूलाल सुथार ने योगाभ्यास से संबंधित जानकारी दी| संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. ओम प्रकाश लेखराव ने संघ का परिचय करवाते हुए संघ की विविध क्षेत्रों में होने वाली गतिविधियों से अवगत करवाया|

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तारातरा महंत प्रताप पुरी महाराज ने कहा कि जांगिड़ समाज के लोग भगवान श्री विश्वकर्मा की संतान हैं| आप लोगों को तामसिक प्रवृतियों से दूर सक्षम और सुदृढ़ समाज के निर्माण को प्रयत्न करना होगा| अन्य लोगों में जांगिड़ समाज के बंधु सदैव ही प्रेरणा के स्त्रोत रहे हैं| समाज के लोग कला और प्रतिभा से भरे पड़े हैं| जांगिड़ समाज के युवाओं को वर्तमान परिपेक्ष्य में बदलते परिवेश में स्वयं को एक मिशाल के रूप में कार्य करना होगा| इस समाज के लोग विश्व के कोने कोने में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं| आप चाहे किसी भी देश में जाए पर अपनी संस्कृति को ना भूलें|

विशिष्ट अतिथि आरएएस मासिंगाराम सुथार ने कहा कि युवाओं को अपने कैरियर को ध्यान में रखकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए संकल्प होना होगा| नव चयनित आरएएस राजीव जांगिड़, आईपीएस हिमांशु जांगिड़ ने अपनी सफलता का सफरनामा युवाओं के सामने रखा और प्रशासनिक क्षेत्र में कैरियर बनाने की जानकारी दी| कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रवर्तन निरीक्षक सवाई राम जांगिड़ में छात्र जीवन में अनुशासन के महत्व के बारे में बताया|

युवा अतिथि भाजयुमो प्रदेश प्रवक्ता एवं जोधपुर संभागीय प्रभारी अजीत मांडन ने समाज के युवाओं को समाज के अंदर राजनीति न करके समाज के लिए राजनीति करते हुए समाज की युवा शक्ति को राजनीतिक क्षेत्र में प्रचंड करने का आह्वान किया| उन्होंने बताया कि आपसी मनमुटाव से दूर राजनीतिक क्षेत्र में सदा ही समाज के साथ रहन चाहियें| कार्यक्रम को सनातन गिरी जी महाराज, प्रदीप मांकड़, हरीश मारूड़ी, सिरेमल कुलरिया, भगवानराम फौजी, आरएएस जगदीश जांगिड़ आदि वक्ताओं ने संबोधित किया| कार्यक्रम में सिंगर जयंति जांगिड़ बीकानेर में अपनी प्रस्तुति दी| अंत में अतर्राष्ट्रीय वुशु प्लेयर रोहित जाँगिड़ व वुड कार्विंग आर्टिस्ट हरीमोहन जाँगिड़ सहित नवचयनित आरएएस, राजकीय कर्मचारी व विविध क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवा व प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मानित किया गया|

अजमेर,किंग एडवर्ड मेमोरियल का किया जिला कलक्टर ने निरीक्षण आयोजित हुई साधारण सभा की बैठक आय बढ़ाने के लिए हुआ मंथन



अजमेर,किंग एडवर्ड मेमोरियल का किया जिला कलक्टर ने निरीक्षण

आयोजित हुई साधारण सभा की बैठक

आय बढ़ाने के लिए हुआ मंथन


अजमेर, 29 दिसम्बर। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में गुरूवार को किंग एडवर्ड मेमोरियल एवं रेस्ट हाउस साधारण सभा की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में रेस्ट हाउस की आय बढ़ाने के बारे में विचार विमर्श किया गया।

श्री गोयल ने कहा कि रेस्ट हाउस की आय बढ़ाकर पर्यटकों को अधिकतम सुविधा प्रदान की जाएगी। आय जनक गतिविधियों के रूप में रेस्ट हाउस में हाट बाजार विकसित करने पर विचार विमर्श किया गया। लगभग एक शताब्दी पुराने भवन के फसाड का कार्य हैरिटेज योजना के तहत किए जाने पर भी चर्चा की गई। उन्होंने रेस्ट हाउस की सम्पदा का मूल्यांकन करके आय बढ़ाने पर जोर दिया। भवन की मरम्मत करके अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए आवश्यक निर्देश प्रदान किए।

उन्होंने कहा कि प्रबंधन कमेटी की बैठके नियमित रूप से की जानी चाहिए। साधारण सभा के रिक्त पदो पर नियुक्ति के नाम प्रस्तावित करने के लिए महेन्द्र विक्रम सिंह एवं राधेश्याम शर्मा को अधिकृत किया गया है। श्री गोयल ने रेस्ट हाउस का निरीक्षण भी किया।

इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी एवं रेस्ट हाउस साधारण सभा के सचिव श्री जय नारायण, कोषाधिकारी मनोज कुमार शर्मा, ओरियंटल बैंक आॅफ काॅमर्स के प्रबंधक प्रेम कुमार मौर्य एवं साधारण सभा के सदस्य उपस्थित थे।







जिला स्तरीय आर-सेटी की सलाहकार समिति की बैठक 30 को

अजमेर, 29 दिसम्बर। बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान की जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक शुक्रवार 30 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। संस्थान के निदेशक ने यह जानकारी दी।

बाड़मेर,यातायत प्रबन्धन समिति की बैठक सम्पन्न एक सप्ताह में निखरेगी बाड़मेर की यातायात व्यवस्था



बाड़मेर,यातायत प्रबन्धन समिति की बैठक सम्पन्न

एक सप्ताह में निखरेगी बाड़मेर की यातायात व्यवस्था


बाड़मेर, 29 दिसम्बर। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षा में गुरूवार को जिला यातायात प्रबन्ध समिति की बैठक का आयोजन किया जिसमे एक सप्ताह में बाड़मेर शहर की यातायात व्यवस्था में निखार को लेकर कार्य योजना पर कार्य अमल करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. गगनदीप सिगला, जिला परिवहन अधिकारी डी.डी. मेघाणी, उपखण्ड अधिकारी चेतन कुमार त्रिपाठी, नगर परिषद् आयुक्त श्रवण विश्नोई, यातायात प्रभारी आनन्द कुमार, गु्रप फोर पीपल के संरक्षक रावत त्रिभुवनसिंह राठौड़, चन्दनसिंह भाटी, कोतवाली थानाधिकारी भंवरलाल सिरवी, थार विकास समिति के महेश पनपालिया, महिला मण्डल आगोर से आदिल खां, पुरषोतम खत्री, ओमप्रकाश, रमेशसिंह ईन्दा, अधिशाषी अभियन्ता ओमप्रकाश ढ़ीढवाल, स्वरूप वासु सहित कई सदस्य उपस्थित थें।

जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने कहा कि समिति मिलकर बाड़मेर शहर में वेण्डिग, नो वेण्डिग जोन चन्हित कर समान्य रजिस्र्टड टेण्डर्स की लाटरी प्रक्रियां द्वारा चयन कर उनको स्थान आवंटित करने की प्रक्रिया अगले दस दिन में पूर्ण करे। शहर में वेण्डिग नोन वेण्डिग जोन के चिन्हित स्थानों पर अगले दो दिन में साइन बोर्ड लगा दिए जाए। बैठक में सभी वैण्डर्स को परिचय पत्र भी जारी करने के निर्देश दिए।

कलक्टर ने पुलिस, उपखण्ड अधिकारी और नगर परिषद् को रैण्डमली प्रति सप्ताह बाड़मेर शहर में अतिक्रमण हटाने का अभियान नियमित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अंहिसा सर्किल से गांधी चैक तक स्थान नोन वेण्डिग के रूप में चिन्हित करने के निर्देश दिए। बैठक में शहर में विभिन्न स्थानों पर आदर्श युनिनल और सुलभ काम्पलेक्स निर्माण के लिए स्थान चिन्हित करने, पुल के नीचे महिलाओं के लिये वेण्डिग जोन आरक्षित करने बिना स्वीकृति शहर में लगे सामान केबिन हटाने, चैहटन रोड़ स्थित वर्तमान बस स्टेण्ड हटाकर कारेली नाडी के पास से बसों के संचालन की व्यवस्था, महावीर पार्क के पीछंे फुड स्ट्रीट डवलप करने, वेणासर नाडी, सोन नाडी के पीछे लिंक रोड़ डवलप करने बाडमेर शहर में पोलिथीन पूर्ण रूप से प्रतिबन्ध करने के मुद्दों पर विशेष चर्चा हुई। बाड़मेर शहर के चैराहे छोटे करने पर भी चर्चा की गई वही शहर के चैराहे भारत विकास परिषद् और ग्रुप फोर पीपल को गोद देने पर जिला कलक्टर द्वारा सहमति प्रदान की।

पुलिस अधीक्षक डाॅ. गगनदीप सिगला ने बाड़मेर शहर में अहिसा सर्किल से गांधी चैक तक प्रभावी अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। उन्होने ने कहा कि अतिक्रमण हटाने के लिए जितना पुलिस जाप्ता चाहिए उपलब्ध कर देगे। उन्होने महावीर पार्क के पीछे फुड स्ट्रीट को डवलप करने तथा लाइटिंग एवं डेकोरेशन की व्यवस्था करने के लिए आयुक्त को कहा। बैठक में शहर तथा पुल के नीचे आकर्षक राजस्थानी संस्कृति और पर्यटन से जुड़ी पेन्टिंग बनाने, विभिन्न योजनाओं के नाम लेखन प्रकाशन के साथ निरादर श्रमदान कार्यक्रम करने पर विशेष चर्चा की गई। बैठक मंे जिला कलक्टर ने आगामी 15 जनवरी तक बैठक में पांच स्टेण्ड को पुर्णतः लागु करने के निर्देश दिए। इसके लिए 5 जनवरी को पुनः प्रगति समीक्षा बैठक समिति को आयोजित करने के निर्देश दिए।

--00--
















जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय अजमेर में लगेगा 25 वां यूरोलोजी शिविर



जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय अजमेर में लगेगा 25 वां यूरोलोजी शिविर
9 से 16 जनवरी तक होगा आयोजन

अमेरिका के यूरोलोजिस्ट डाॅ. गोपाल बदलानी करेंगे जटिलतम आॅपरेशन्स

अजमेर, 29 दिसम्बर। संभाग के सबसे बडे चिकित्सालय जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय की ओर से आगामी 9 से 16 जनवरी तक 8 दिवसीय यूरोलोजी श्ाििवर का आयोजन किया जाएगा। परम श्रद्धेय स्वामी हिरदारामजी एवं श्रद्धेय सिद्ध भाउ जी की प्रेरणा एवं जीव सेवा समिति अजमेर के सहयोग से आयोजित होने वाले इस यूरोलोजी शिविर में अमेरिका के विश्व प्रसिद्ध यूरोलोजिस्ट डाॅ. गोपाल बदलानी व स्थानीय यूरोलोजिस्ट डाॅ. रोहित अजमेरा एवं डाॅ. सुनील गोखरू रोगियों के आॅपरेशन्स करेंगे। शिविर के आयोजन में दीपमाला पगारानी चिकित्सालय एवं दयाल वीना डायग्नोस्टिक सेन्टर के द्वारा भी सहयोग दिया जा रहा है।

जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय एवं अधीक्षक डाॅ. पी.सी.वर्मा ने बताया कि शिविर में लगभग 110 जटिलतम आॅपरेशन्स करने हेतु सभी व्यवस्थायें कर ली गई है। शिविर में रोगियों के लिये जांच परामर्श, दवा सभी तरह की खून-पेशाब की जांच एक्सरे, सोनोग्राफी एवं आॅपरेशन्स की व्यवस्था निःशुल्क रहेगी।

उन्होंने बताया कि रोगियों का चयन चिकित्सालय के यूरोलोजी विभाग में आरम्भ कर दिया गया है। इसके अलावा शिविर के लिये विशेष तौर पर एक दिन का आउटडोर 9 जनवरी को रखा गया है जिसमें प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक चिकित्सालय के यूरोलोजी विभाग में डाॅ. रोहित अजमेरा एवं डाॅ. सुनील गोखरू प्रारम्भिक जांच कर आॅपरेशन योग्य रोगियों को भर्ती करेंगे।

डाॅ. पी.सी.वर्मा ने सभी बीपीएल कार्डधारियों, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना कार्डधारक, वरिष्ठ नागरिकों, विकलांग तथा पेंशनर्स आदि से आग्रह किया है कि वे अपने साथ उचित दस्तावेज तथा डायरी साथ लावें जिससे कि उन्हे सभी सुविधायें निःशुल्क उपलब्ध कराई जा सके। शिविर में पहले आयें पहले पाए के आधार पर 110 रोगियों के आॅपरेशन्स किए जाएंगे।

जीव सेवा समिति के सचिव, जगदीश वच्छानी ने बताया कि विगत 18 वर्ष से लगातार यूरोलोजी शिविर का आयोजन किया जा रहा है तथा चिकित्सालय में आयोजित होने वाला यह 25वां शिविर है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण अंचल के जरूरतमंद रोगियों का लाभान्वित किया जाना है। शिविर का प्रचार-प्रसार समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा प्राथमिकता से ग्रामीण अंचल में किया जा रहा है जिससे निर्धन एवं जरूरतमंद लोग इस शिविर का लाभ उठा सकें।

बाड़मेर डिजिटल ट्रांजेक्शन के लिए आमजन को प्रेरित करेंः शर्मा



बाड़मेर  डिजिटल ट्रांजेक्शन के लिए आमजन को प्रेरित करेंः शर्मा
जिला कलक्टर शर्मा ने अधिकारियांे को इस प्रक्रिया को प्रेरित करने के दिए निर्देश
बाड़मेर, 29 दिसंबर। आमजन को डिजिटल ट्रांजेक्शन के लिए प्रेरित किया जाए। आमजन को कैशलेस ट्रांजेक्शन के विविध पहलूआंे से अवगत कराया जाए। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने गुरूवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पर जिला परिषद सभागार मंे कैशलैस ट्रांजेक्शन संबंधित संबंधित प्रशिक्षण के दौरान यह बात कही।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि अधिकारी डिजीटल ट्रांजेक्शन के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर कैशलेस भुगतान प्रक्रिया को अपनाएं एवं इसके संबंध मंे लोगो को भी प्रेरित करें। उन्हांेने कहा कि कुछ ग्रामीण इलाकांे मंे नेटवर्क की समस्या हो सकती है। इसके बावजूद अधिकाधिक डिजिटल ट्रांजेक्शन करवाने के प्रयास किए जाए। उन्हांेने कहा कि आगामी वर्षों में कैशलेश भुगतान ही मुख्य धारा से जुड़ जाएगा। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने कहा कि बिना कैश के भुगतान करना अब मुमकिन है। इसमंे मेरा मोबाइल, मेरा बैंक बटुआ के माध्यम से डिजिटल ट्रांजेक्शन आसानी से किया जा सकता है। उन्हांेने कहा कि डिजिटल ट्रांजेक्शन के विभिन्न प्रकार के भुगतान के साथ खरीददारी आसानी से की जा सकती है। उन्हांेने बताया कि जिला स्तरीय प्रशिक्षण के उपरांत ब्लाक स्तर पर कैशलैस संबंधित प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने बिना कैश डिजिटल पेमेंट के माध्यम से भुगतान करने संबंधित जानकारियों को विस्तार से बताया। इस दौरान जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन ने स्मार्ट फोन को डिजिटल भुगतान के लिए उपयुक्त साधन बताते हुए यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इन्टरफेस), यूएसएसडी, प्रीपेड-वॉलेट, कार्डस-पीओएस, आधार एनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के बारे में परजेंटेशन के माध्यम से विस्तृत रूप से बताया। उन्होंने एटीएम पिन, इन्टरनेट बैंकिंग पासवर्ड आदि को गुप्त रखने की जानकारी दी। जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक अशोक कुमार गीगल ने पावर पॉईन्ट प्रजेन्टेशन के माध्यम से मेरा मोबाईल, मेरा बैंक बटुआ ट्रांजेक्शन की प्रक्रिया के बारे में अधिकारियांे को विस्तार से जानकारी दी। उन्हांेने डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इन्टरनेट बैंकिंग से डिजिटल पेंमेंट करते समय भी रखी जाने वाली सावधानियों से अवगत करवाया। इस दौरान अधिशाषी अभियंता मनरेगा कबीर अख्तर,एमआईएस मैनेजर नेतसिंह राजपुरोहित समेत विभिन्न बैंकिंग अधिकारियांे ने कैशलैस ट्रांजेक्शन योजनाआंे के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न बैंकिंग अधिकारियांे ने पॉवर पाईन्ट प्रजेन्टेशन एवं फिल्म प्रदर्शन के जरिए कैशलेश भुगतान प्रक्रिया की विस्तार से संभागियो को जानकारी दी। इस प्रशिक्षण मंे जिले की 17 पंचायत समितियांे के एमआईएस मैनेजर, सहायक अभियंता ,कनिष्ठ तकनीकी सहायक, पंचायत प्रसार अधिकारी एवं दो डाटा एंट्री आपरेटरांे शामिल हुए।

गणतंत्र दिवस उत्साह, उमंग एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा

राष्ट्रीय पर्व की गरिमा के अनुरूप उत्कृष्ट

कार्यक्रमों को शामिल करने के निर्देश


बाडमेर, 29 दिसंबर। गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी को उत्साह, उमंग एवं हर्षाेल्लास के साथ मनाया जाएगा। इसकी तैयारियांे को लेकर गुरूवार को जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा की अध्यक्षता मंे बैठक आयोजित हुई। इस दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमांे की रूपरेखा तैयार करने के साथ संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

इस दौरान जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने कहा कि गणतंत्र दिवस हर्षाेल्लास एवं पूर्ण गरिमा के साथ मनाया जाए। उन्हांेने मुख्य कार्यक्रम के दौरान आदर्श स्टेडियम में माकूल कानून व्यवस्था तथा विशेष सुरक्षा के इंतजाम करने के निर्देश दिए। साथ ही कार्यक्रम स्थल पर बैठक, पेयजल, बिजली, माईक तथा यातायात की पुख्ता व्यवस्था करने को कहा। उन्होने संबंधित अधिकारियों को सौपी गई जिम्मेदारियांे का समय पर निर्वहन करने के निर्देश दिए। उन्होने उत्कृष्ठ एवं विशिष्ट कार्य करने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र प्रदान करने के लिए प्रस्ताव सम्पूर्ण जांच पश्चात् निर्धारित समय पर भिजवाने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि स्वतन्त्रता सैनानियों तथा शहीदों के परिजनों को व्यक्तिगत सम्पर्क कर आमन्त्रण पत्र उपलब्ध कराये जाए। साथ ही उन्होने आर्मी, बीएसएफ, पुलिस एवं सिविल सेवा के सेवा निवृत अधिकारियों को भी आमन्त्रित करने के निर्देश

जिला कलक्टर शर्मा ने मुख्य कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन कार्यक्रम, स्वच्छ भारत मिशन, डीबीटी एवं केशलैस ट्रान्जेक्शन, पानी की महत्वता एवं बचत सहित सन्देशात्मक झांकियों का प्रदर्शन करने के निर्देश दिए। साथ ही सांयकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम में बीएसएफ के अधिकारियों को भी उत्कृष्ट कार्यक्रमों के साथ भाग लेने को कहा। उन्होने कार्यक्रमों के दौरान फोटोग्राफर्स को बीच मैदान में खडे़ नहीं रहकर फोटोग्राफी पश्चात् प्रेस के लिए निर्धारित स्थान पर बैठाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ. पी. बिश्नोई ने गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमांे की बिन्दूवार जानकारी देते हुए कहा कि समस्त विभागीय अधिकारियांे उन्हें सौंपी गई जिम्मेदारी की तैयारिया समय पर प्रारम्भ कर पूर्ण करें। उन्हांेने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह मंे अधिकाधिक लोगांे की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। उन्हांेने कहा कि राजकीय कार्यालयांे, शिक्षण संस्थानांे मंे 26 जनवरी को प्रातः 8 बजे ध्वजारोहण किया जाए। आदर्श स्टेडियम में प्रातः 9.00 बजे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। आदर्श स्टेडियम मंे आयोजित होने वाले मुख्य समारोह की अवधि के दौरान भी शिक्षण संस्थानांे वगैरह मंे कोई कार्यक्रम नहीं रखा जाए। इसके लिए उनको निर्देशित किया जाए कि वे इस समयावधि के उपरांत कार्यक्रम आयोजित करें।

विश्नोई ने बताया कि आदर्श स्टेडियम मंे 26 जनवरी को प्रातः 9 बजे मुख्य अतिथि ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देंगे। ध्वजारोहण संबंधित समस्त तैयारियां नगर परिषद आयुक्त एवं रिजर्व निरीक्षक पुलिस लाइन को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। परेड निरीक्षण के लिए खुली जिप्सी की व्यवस्था करने, मार्च पास्ट के लिए संबंधित टूकडि़यांे से संबंधित विभागांे को सूचित करने को कहा गया। विश्नोई ने बताया कि परेड के दौरान प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहने वाले टूकडि़यांे को क्रमशः 1000,700 एवं 500 रूपए देकर सम्मानित किया जाएगा।

उन्होने कहा कि सीमा सुरक्षा बल की ओर से केमल शौ, आर्मी बैण्ड की प्रस्तुति के लिए अनुरोध किया जाएगा। उन्हांेने कहा कि मुख्य समारोह से पहले कार्यक्रम का अंतिम रिहर्सल 24 जनवरी को किया जाए। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रमांे, व्यायाम, सामूहिक गान एवं परेड की समुचित रिहर्सल करने एवं मुख्य समारोह के दौरान माइक की भी पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश दिए ताकि कार्यक्रम के दौरान किसी तरह की दिक्कत नहीं हो।

गणतंत्र दिवस समारोह के प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार अपर कलक्टर महामहिम राज्यपाल के संदेश का पठन करेंगे। इसके बाद पुलिस बैंड धुन का प्रसारण, विभिन्न शिक्षण संस्थानांे के 2000 छात्र-छात्राएं व्यायाम प्रदर्शन कर सामूहिक गान की प्रस्तुति देंगे। इस दौरान बालचर पिरामिड प्रदर्शन करेंगे। इसके उपरांत प्रशस्ति पत्रांे का वितरण, देश भक्ति गीत, सामूहिक लोक नृत्य के साथ झांकियांे का प्रदर्शन होगा। मुख्य समारोह के पश्चात दोपहर 2.00 बजे से क्रिकेट एवं बास्केटबाल प्रतियोगिता का आयोजन होगा। बैठक मंे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वर लाल, स्टेशन मुख्या. जालीपा कर्नल ए.एस. राठौड, डिप्टी कमाण्डेट बीएसएफ विवेक ठाकुर, उपखण्ड अधिकारी बाडमेर चेतन कुमार त्रिपाठी, आयुक्त नगर परिषद श्रवण कुमार विश्नोई, जिला रसद अधिकारी कवराराम चौधरी, अधिशाषी अभियन्ता सा.नि.वि. सूराराम चौधरी, जिला परिवहन अधिकारी डी.डी. मेघानी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

गैर दलांे की प्रस्तुति होगी: अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने कहा कि मुख्य समारोह के दौरान गैर नृत्य के भी कलाकारांे का प्रस्तुति देने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि तीन-चार दलांे को गैर नृत्य की प्रस्तुति देंगे।

ट्रेक की मरम्मत के निर्देश: अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने गणतंत्र दिवस समारोह से पूर्व नगर परिषद के अधिकारियांे को विद्युत एवं अन्य पोलांे पर रंग करवाने, ट्रेक की मरम्मत तथा अन्य समुचित व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए।

कौशल रोजगार उद्यमिता शिविर आज
बाडमेर, 29 दिसंबर। जिला रोजगार कार्यालय द्वारा शुक्रवार 30 दिसम्बर को पंचायत समिति बालोतरा परिसर में प्रातः 10.30 बजे से मासिक कौशल रोजगार उद्यमिता शिविर का आयोजन किया जाएगा।

जिला रोजगार अधिकारी भवानी प्रताप चारण ने बताया कि इस शिविर में रोजगार कार्यालय द्वारा अक्षत कौशल येाजना, प्लेसमेन्ट एजेन्सी, व्यवसायिक मार्गदर्शन एवं विभिन्न स्वनियोजन योजनाओं की जानकारी देकर आवेदन पत्र भरवाए जाएगें। इसके अलावा आरएसएलडीसी द्वारा शिविर में स्टाल लगाकर युवाओं को विभिन्न प्रकार के हूनर सीखने के लिए चयनित किया जाएगा। विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा स्वरोजगार एवं ऋण संबंधी जानकारी दी जाएगी। इच्छुक आशार्थी अपने मूल प्रमाण पत्रों एवं उनकी फोटो कॉपी, पासपोर्ट साईज के फोटो लेकर शिविर में उपस्थित हो सकते है।

बाडमेर, प्रभारी मंत्री गोयल आज करंेगे विकास योजनाओं की समीक्षा



बाडमेर, प्रभारी मंत्री गोयल आज करंेगे विकास योजनाओं की समीक्षा
बाडमेर, 29 दिसम्बर। प्रभारी मंत्री तथा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं भू जल विभाग मंत्री सुरेन्द्र गोयल 30 दिसम्बर को समीक्षा बैठक के दौरान जिले में संचालित विभिन्न विभागीय गतिविधियों, कार्यक्रमों एवं योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे।

कार्यवाहक जिला कलक्टर एम.एल. नेहरा ने बताया कि 30 दिसम्बर को प्रातः 10.30 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित होने वाली बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे। उन्होंने बताया कि समस्त विभागीय अधिकारियों को आवश्यक सूचनाओं के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है। समीक्षा बैठक में प्रत्येक विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी स्वयं को भाग लेना अनिवार्य है। यदि किसी कारणवश स्वयं उपस्थित नहीं हो सकते हो तो इसके लिए पूर्व में जिला कलक्टर की अनुमति प्राप्त करने के पश्चात् ही अपने स्थान पर अन्य अधिकारी को भेज सकेंगे।

-0-

शेखावाटी में यहां पर मिला पाकिस्तानी गुब्बारा व नोट, मच गया हड़कम्प

शेखावाटी में यहां पर मिला पाकिस्तानी गुब्बारा व नोट, मच गया हड़कम्प
शेखावाटी में यहां पर मिला पाकिस्तानी गुब्बारा व नोट, मच गया हड़कम्प
सीकर. चूरू जिले के गांव बेवड़ा में पाकिस्तानी गुब्बारा व नोट मिला है। इससे सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। जानकारी के अनुसार चूरू जिले के सादुलपुर तहसील के गांव बेवड़ा के ताराचंद के खेत में यह गुब्बारा व पाकिस्तान का दस रुपए का नोट मिला है।


लोगों ने बुधवार शाम को खेत में यह सब देख हमीरवास पुलिस को सूचना दी। नोट गुब्बारे से बंधा हुआ है। सूचना पाकर हमीरवास पुलिस मौके पर पहुंची और गुब्बारे व दस के नोट को जब्त किया है।

इस बात की जांच की जा रही है कि गुलाबी रंग का यह गुब्बारा यहां कैसे पहुंचा और किस मकसद से पहुंचाया गया है।

खेतड़ी.रात को ताक में ही बैठे थे 5 लड़के, घर से बाहर निकली ये लड़की तो पहाड़ी पर ले जाकर किया गैंगरेप



खेतड़ी.रात को ताक में ही बैठे थे 5 लड़के, घर से बाहर निकली ये लड़की तो पहाड़ी पर ले जाकर किया गैंगरेप


थाना इलाके के गांव मेहाड़ा गुर्जरवास में एक नाबालिग का गैंगरेप का मामला सामने आया है। थानाधिकारी खेतड़ी हरदयाल सिंह ने बताया कि मेहाड़ा गुर्जरवास निवासी एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दी कि रात को उसकी 14 साल की बेटी शौच के लिए घर से बाहर निकली थी।

रात को ताक में ही बैठे थे 5 लड़के, घर से बाहर निकली ये लड़की तो पहाड़ी पर ले जाकर किया गैंगरेप





इस दौरान एक बाल अपचारी व चार अन्य युवक उसे पकड़कर पहाड़ी में ले गए। जहां पांचों ने उसके साथ रेप किया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर पीडि़ता का मेडिकल करवाया है। मामले की जांच डीएसपी खेतड़ी को सौंपी गई है। पुलिस ने आरोपित युवकों की तलाश शुरू कर दी है

पीसांगन।पति की शर्मनाक हरकतों से परेशान पत्नि ने उठाया एेसा कदम



पीसांगन।पति की शर्मनाक हरकतों से परेशान पत्नि ने उठाया एेसा कदम
पति की शर्मनाक हरकतों से परेशान पत्नि ने उठाया एेसा कदम

थानाधिकारी सुरेश कुमार सोनी के अनुसार थाना इलाके के बुधवाड़ा गांव निवासी विवाहिता पूजा सरगरा ने दी रिपोर्ट में बताया कि उसका पति आए दिन शराब पीकर शराब के नशे में उसके साथ मारपीट करते हुए लड़ाई झगड़ा कर परेशान करता है।




पूजा की रिपोर्ट पर पुलिस ने उसके पति कमलेश सरगरा को वह दूसरे मामले में थाना इलाके के करनोस ग्राम पंचायत मुख्यालय के अमरपुरा गांव में पेड़ काटने की बात को लेकर आपस में लड़ाई झगड़ा करते शिवपुरा, करनोस निवासी मोहनसिंह रावत पुत्र हीरासिंह रावत व अमरपुरा, करनोस निवासी महेंद्रसिंह रावत पुत्र बन्नासिंह रावत को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया।

बुधवार, 28 दिसंबर 2016

बाड़मेर अर्जुन मेघवाल का अभिनन्दन करेगी राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति

बाड़मेर अर्जुन मेघवाल का अभिनन्दन करेगी राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति



बाड़मेर केंद्रीय वित् राज्य मंत्री और राजस्थानी भाषा के प्रमुख समर्थक अर्जुन मेघवाल का बाड़मेर प्रवास के दौरान इकतीस दिसंबर को अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति अभिनन्दन करेगी ,


समिति के प्रदेश उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ने बताया की राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने के लिए लम्बे समय से संघर्ष कर इसे मान्यता के अंतिम पायदान तक पहुँचाने में सहयोग करने वाले केंद्रीय वित्तराज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल का बाड़मेर समिति द्वारा अभिनन्दन समारोह में बहुमान किया जायेगा साथ ही राजस्थानी भाषा मान्यता क्यों विषय पर सेमिनार का आयोजन महावीर टाउन हॉल में होगा ,समिति के जिला पाटवी रिडमल सिंह दांत ने बताया की इकतीस दिसंबर को प्रातः नो बजे महावीर टाउन हाल में अर्जुन मवेगवाल का राजस्थानी भाषा प्रेमियो द्वारा सम्मान किया जायेगा ,उन्होंने बाड़मेर के समस्त राजस्थानी भाषा प्रेमियो ,साहित्यकारों ,लेखको ,कवियों ,प्रबबदुडीह नागरिको से अपील की हैं की कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग ले ,आयोजन के लिए समिति द्वारा कमिटियों का गठन कर उन्हें जिम्मेदारी देगी