गुरुवार, 29 दिसंबर 2016

बाड़मेर| युवा प्रचण्ड प्रांतीय युवा शक्ति संगम में उमडे जाँगिड़ समाज के युवा ओजस्वी व्यक्तव्य और जोश से गदगद हुए आयोजक

बाड़मेर| युवा प्रचण्ड प्रांतीय युवा शक्ति संगम में उमडे जाँगिड़ समाज के युवा

ओजस्वी व्यक्तव्य और जोश से गदगद हुए आयोजक



जीत जाँगिड़ सिवाणा
बाड़मेर| अखिल भारतीय विश्वकर्मा छात्र एवं युवा संघ द्वारा आज जांगिड़ पंचायत भवन में युवा प्रचंड प्रांतीय युवा शक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें देश भर से जाँगिड़ समाज के बड़ी संख्या में युवा शरीक हुए| कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्री विश्वकर्मा एवम् माँ शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया| कार्यक्रम के प्रथम चरण में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें तीन हिस्सों में तीन टिमें शामिल हुई| इसके बाद बाबूलाल सुथार ने योगाभ्यास से संबंधित जानकारी दी| संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. ओम प्रकाश लेखराव ने संघ का परिचय करवाते हुए संघ की विविध क्षेत्रों में होने वाली गतिविधियों से अवगत करवाया|

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तारातरा महंत प्रताप पुरी महाराज ने कहा कि जांगिड़ समाज के लोग भगवान श्री विश्वकर्मा की संतान हैं| आप लोगों को तामसिक प्रवृतियों से दूर सक्षम और सुदृढ़ समाज के निर्माण को प्रयत्न करना होगा| अन्य लोगों में जांगिड़ समाज के बंधु सदैव ही प्रेरणा के स्त्रोत रहे हैं| समाज के लोग कला और प्रतिभा से भरे पड़े हैं| जांगिड़ समाज के युवाओं को वर्तमान परिपेक्ष्य में बदलते परिवेश में स्वयं को एक मिशाल के रूप में कार्य करना होगा| इस समाज के लोग विश्व के कोने कोने में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं| आप चाहे किसी भी देश में जाए पर अपनी संस्कृति को ना भूलें|

विशिष्ट अतिथि आरएएस मासिंगाराम सुथार ने कहा कि युवाओं को अपने कैरियर को ध्यान में रखकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए संकल्प होना होगा| नव चयनित आरएएस राजीव जांगिड़, आईपीएस हिमांशु जांगिड़ ने अपनी सफलता का सफरनामा युवाओं के सामने रखा और प्रशासनिक क्षेत्र में कैरियर बनाने की जानकारी दी| कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रवर्तन निरीक्षक सवाई राम जांगिड़ में छात्र जीवन में अनुशासन के महत्व के बारे में बताया|

युवा अतिथि भाजयुमो प्रदेश प्रवक्ता एवं जोधपुर संभागीय प्रभारी अजीत मांडन ने समाज के युवाओं को समाज के अंदर राजनीति न करके समाज के लिए राजनीति करते हुए समाज की युवा शक्ति को राजनीतिक क्षेत्र में प्रचंड करने का आह्वान किया| उन्होंने बताया कि आपसी मनमुटाव से दूर राजनीतिक क्षेत्र में सदा ही समाज के साथ रहन चाहियें| कार्यक्रम को सनातन गिरी जी महाराज, प्रदीप मांकड़, हरीश मारूड़ी, सिरेमल कुलरिया, भगवानराम फौजी, आरएएस जगदीश जांगिड़ आदि वक्ताओं ने संबोधित किया| कार्यक्रम में सिंगर जयंति जांगिड़ बीकानेर में अपनी प्रस्तुति दी| अंत में अतर्राष्ट्रीय वुशु प्लेयर रोहित जाँगिड़ व वुड कार्विंग आर्टिस्ट हरीमोहन जाँगिड़ सहित नवचयनित आरएएस, राजकीय कर्मचारी व विविध क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवा व प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मानित किया गया|

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें