बाड़मेर.महावीर पार्क के पीछे विकसित होगी फूड स्ट्रीट
शहर को व्यवस्थित बनाने के साथ बेहतर यातायात व्यवस्था सहित नवाचारों को लेकर जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला यातायात प्रबंध समिति की बैठक में मंथन किया गया। बैठक में एक सप्ताह में बाड़मेर शहर की यातायात व्यवस्था में निखार को लेकर कार्य योजना पर अमल करने के निर्देश दिए गए। जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. गगनदीप सिंगला, जिला परिवहन अधिकारी डी.डी. मेघाणी, उपखण्ड अधिकारी चेतन कुमार त्रिपाठी, नगर परिषद् आयुक्त श्रवण विश्नोई, यातायात प्रभारी आनन्द कुमार, गु्रप फोर पीपल के संरक्षक रावत त्रिभुवनसिंह राठौड़, चन्दनसिंह भाटी, कोतवाली थानाधिकारी भंवरलाल सीरवी, थार विकास समिति के महेश पनपालिया, महिला मण्डल आगोर से आदिल खां, पुरुषोतम खत्री, ओमप्रकाश, रमेशसिंह ईन्दा, अधिशासी अभियंता ओमप्रकाश ढींढ़वाल, स्वरूप वासु सहित कई सदस्यों ने सुझाव दिए।
इन मुद्दों पर मंथन व निर्देश
-शहर में वेण्डिंग, नो वेण्डिग जोन चिन्हित कर सामान्य रजिस्टर्ड टेण्डर की लाटरी प्रक्रियां से चयन कर स्थान आवंटन
- शहर में वेण्डिग व नोन वेण्डिग जोन के चिन्हित स्थानों पर अगले दो दिन में साइन बोर्ड लगाएं
- सभी वैण्डर्स को परिचय पत्र भी जारी करने के निर्देश
- पुलिस, उपखण्ड अधिकारी और नगर परिषद प्रति सप्ताह बाड़मेर शहर में अतिक्रमण हटाने का नियमित अभियान चलाएं
- अहिंसा सर्किल से गांधी चौक तक नोन वेंडिंग एरिया के रूप में चिन्हित करें
- शहर में विभिन्न स्थानों पर आदर्श यूरिनल और सुलभ काम्पलेक्स निर्माण के लिए स्थान चिन्हिकरण
- पुल के नीचे महिलाओं के लिए वेंडिंग जोन आरक्षित करें
- बिना स्वीकृति शहर में लगे होर्डिंग व केबिन हटाएं
- चौहटन रोड स्थित वर्तमान बस स्टेण्ड हटाकर कारेली नाडी के पास से बसों के संचालन की व्यवस्था
- महावीर पार्क के पीछे फूड स्ट्रीट डवलप करें
- वेणासर नाडी, सोन नाडी के पीछे लिंक रोड की जरूरत
- बाड़मेर शहर में प्रतिबंधित पॉलीथिन पर पूर्ण रोक के लिए सख्ती करें
- बाड़मेर शहर के चौराहे छोटे करने पर चर्चा
- शहर के चौराहे भारत विकास परिषद् और ग्रुप फोर पीपुल को गोद देने पर जिला कलक्टर ने दी सहमति
- पुलिस अधीक्षक सिंगला ने अहिंसा सर्किल से गांधी चौक तक अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश