बुधवार, 27 मई 2015

जैसलमेर जिला कलक्टर शर्मा ने लोहारकी में रात्रि चैपाल में सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं


जैसलमेर जिला कलक्टर शर्मा ने लोहारकी में रात्रि चैपाल में सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं

रात्रि चैपाल में अधिकारियों ने ग्रामीणों को बताई विभाग की जनकल्याणकारी योजनाएं, लाभ उठाएं ग्र्रामीणजन

अधिकारियों को समस्याओं के प्राथमिकता से निराकरण के निर्देश

जैसलमेर, 27 मई। ग्राम पंचायत लोहारकी में मंगलवार को अटल सेवा केन्द्र प्रांगण में जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा की अध्यक्षता में रात्रि चैपाल का आयोजन हुआ। जिला कलक्टर शर्मा ने रात्रि चैपाल में धैर्य के साथ ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं एवं उनके प्रार्थना पत्र प्राप्त कर विभागों के अधिकारियों को मौके पर ही प्रदान कर उनके निस्तारण करने के निर्देश दिये एवं साथ ही समस्या का समाधान कब तक कर दिया जायेगा, उसकी भी मौके पर ग्रामीणों को जानकारी उनसे ही प्रदान करवाई।

रात्रि चैपाल में जिला कलक्टर शर्मा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि इस चैपाल का मुख्य उद्देश्य अधिकारियों एवं ग्रामीणों को एक मंच उपलब्ध करवाकर उनकी समस्याओं को सुनना एवं उनका निराकरण किस प्रकार से किया जा सकता है, उससे अवगत कराना है, वहीं जो समस्या मौके पर निस्तारण योग्य है, उसका हाथों-हाथ समाधान करना है। उन्होंने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि उनके द्वारा प्रस्तुत समस्याओं को राजस्थान सम्पर्क पोर्टल में दर्ज किया जाएगा एवं इसकी प्रभावी माॅनेटरिंग करके उसका निस्तारण करवाया जायेगा।

चिकित्सक की मिली सौगात

जिला कलक्टर द्वारा लोहारकी में रखी रात्रि चैपाल ग्रामीणों की स्वास्थ्य सेवा के लिए लाभदायी रही। संयोग रहा कि ग्रामीणों ने लोहारकी में चिकित्सक लगाने की मांग के संबंध में प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत किया तो जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से जानकारी चाही। सीएमएचओ ने बताया कि डाॅक्टर सत्येन्द्र सिंह ने चिकित्सक का पदग्रहण कर लिया है। जिला कलक्टर ने ग्रामीणों को इसके लिए बधाई दी एवं चिकित्सक को कहा कि ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाओं का पूरा लाभ प्रदान करें।

पानी आपूर्ति करंे सुचारू

जिला कलक्टर शर्मा ने रात्रि चैपाल में ग्रामीणों से पानी, बिजली, चिकित्सा, शिक्षा इत्यादि सेवाओं की जानकारी ली। सरपंच रामलाल विश्नोई एवं अन्य ग्रामीणों ने लोहारकी, बरडाना में पानी की समस्या से अवगत कराया। जिला कलक्टर ने अधिशाषी अभियंता (जलदाय) दिनेशचन्द्र पुरोहित से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि लोहारकी में दो नलकूप चालू एवं एक नलकूप नया स्वीकृत किया गया है, वहीं बरडाना की पुरानी पाईप लाईन लीकेज है, अभियान चलाकर उसकी मरम्मत की जाएगी। जिला कलक्टर ने नये नलकूप का कार्य अगले सप्ताह चालू करने के निर्देश दिये।

बरडाना में लगाएं नया ट्रांसफार्मर

रात्रि चैपाल में बरडाना के ग्रामीणों ने जिला कलक्टर के समक्ष नया ट्रांसफार्मर लगाने के संबंध में प्रार्थना पत्र पेश किया। उन्होंने अधिशाषी अभियंता जेआर गर्ग से इस संबंध में जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि 15 दिवस में बरडाना में नया ट्रांसफार्मर लगाकर विद्युत आपूर्ति सुचारू कर दी जायेगी। लोहारकी के ग्रामीणों ने बताया कि लोहारकी को चांदसर से विद्युत सप्लाई हो रही है, लेकिन विद्युत लाईन पुरानी होने से विद्युत सप्लाई की समस्या रहती है। जिला कलक्टर ने सादा में उदावतों की ढाणी में घरेलू विद्युत कनेक्शन जारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने अजासर के 132 केवी जीएसएस को भी शीघ्र चालू करने के निर्देश दिये।

आबादी भूमि बढाने के प्रस्ताव की जांच करावे

रात्रि चैपाल में बरडाना के ग्रामीणों ने आबादी भूमि बढाने के संबंध में प्रार्थना पत्र पेश किया। जिला कलक्टर ने तहसीलदार पोकरण को इसकी जांच कर जनसंख्या के अनुरूप आबादी भूमि बढाने के प्रस्ताव पेश करने के निर्देश दिये। उन्होंने रास्ते की समस्या के निदान का आग्रह किया तो जिला कलक्टर ने तहसीलदार को इसकी जांच करने के निर्देश दिये।



योजनाओं की दी जानकारी

रात्रि चैपाल मंें विभागीय अधिकारियों ने अपने विभाग की ओर से संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। जिला कलक्टर ने ग्रामीणों से कहा कि वे इन जनकल्याणकारी योजनाओं का पूरा-पूरा लाभ उठावें। उन्होंने पंचायत में बीपीएल परिवार, पेंशनधारी लोगों के बारे में भी जानकारी ली एवं उनको पेन्शन मिल रही है या नहीं, उसकी भी उनसे पूछताछ की।





इन्होंने दी जानकारी

रात्रि चैपाल में मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेव सिंह उज्ज्वल ने नरेगा कार्यो पर कार्यरत श्रमिकों की जानकारी ली एवं जाॅबकार्डधारियों से कहा कि वे काम पर लगना चाहते है तो फाॅर्म भरकर रोजगार सहायक को देवें ताकि उनके यहां सारे कार्य स्वीकृत किये जा सके।

पोकरण उपखंड अधिकारी नरेन्द्रपाल सिंह शेखावत ने चैपाल में राजस्व लोक अदालत में हुए राजस्व कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। सांकडा के विकास अधिकारी टीकमाराम चैधरी ने बताया कि वर्तमान में पंचायत में 3 कार्य मनरेगा में चल रहे हैं, जिन पर 257 श्रमिक कार्यरत हंै।

संयुक्त निदेशक (पशुपालन) डाॅ. हरिसिंह बारहठ ने बताया कि पशुओं के उपचार के लिए पर्याप्त मात्रा में दवाइयां उपलब्ध हैं। उन्होंने पशुओं में हो रहे कर्रा रोग की जानकारी दी एवं पशुपालकों से आग्रह किया कि वे अपने मृत पशुओं को गड्डा खोदकर उसमें डालें एवं उस पर रेत डाल दें।

रात्रि चैपाल में पोकरण तहसीलदार नारायण गिरी, अधिशाषी अभियंता (पीडब्ल्यूडी) सुरेश माथुर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.आर. नायक, ब्लाॅक चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अनिल गुप्ता, जिला रसद अधिकारी गौतम चंद जैन, उपनिदेशक (महिला एवं बाल विकास) शोभा चारण, अतिरिक्त ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी जुगतसिंह उपस्थित थे। ग्रामीणों ने रात्रि चैपाल में धैर्य के साथ अपनी समस्याएं रखी। इस प्रकार लोहारकी की रात्रि चैपाल खूब जमी।

---000---

जैसलमेर 16 महिलाओं ने कराई स्वैच्छिक नसबंदी



जैसलमेर 16 महिलाओं ने कराई स्वैच्छिक नसबंदी


जैसलमेर, 27 मई। डाॅ.एन.आर.नायक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को होम्योपैथी अस्पताल, जैसलमेर में परिवार कल्याण षिविर आयोजित किया गया।

आयोजित परिवार कल्याण षिविर में 16 महिलाओं का सफल नसबंदी आॅपरेषन कर परिवार कल्याण सेवाओं से लाभान्वित किया गया। डाॅ.उषा दुग्गड़ द्वारा आयोजित परिवार कल्याण षिविर में नसबंदी आॅपरेषन कर अपनी सेवाए प्रदान की गई । डाॅ.जे. आर. पंवार द्वारा आयोजित षिविर में एनेस्थिया संबंधी सेवाए प्रदान की गई ।

जैसलमेर,बीए के विद्यार्थी ने भेंट किए 16 कचरा पात्र


जैसलमेर,बीए के विद्यार्थी ने भेंट किए 16 कचरा पात्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरित होकर पेश किया अनुकरणीय उदाहरण

जैसलमेर, 27 मई। जिले की भणियाणा तहसील के गांव कजोई निवासी और बीए द्वितीय वर्ष के छात्र भोमाराम ने अपनी मेहनत से कमाए 10 हजार 400 रुपए के कचरा पात्र स्वच्छ भारत अभियान के लिए भेंट कर एक अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है। भोमाराम ने बुधवार को 16 कचरा पात्र जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा को सौंपे।

भोमाराम ने बताया कि वह बीए द्वितीय वर्ष में पढता है तथा उसने बीएड करने के लिए मेहनत करके 23 हजार रुपए जमा किए थे, जिसमें से 10 हजार 400 रुपए के 16 कचरा पात्र भेंट किए हैं, जिन्हें जैसलमेर में आवश्यकता के मुताबिक विभिन्न स्थानों पर रखा जा सकेगा। कजोई निवासी भोमाराम फिलहाल चक 69 एसएलडी मुन्ना टिब्बा जवाहर नगर में रह रहा है। उसने बताया कि बचपन से ही उसके मन में समाज के लिए कुछ कर गुजरने की तमन्ना रही है तथा भविष्य में भी वह अवसर मिलने पर समाज के लिए बहुत कुछ करने की सोच रखता है। उसने बताया कि प्रधानमंत्री के स्वव्छ भारत अभियान से वह बहुत प्रभावित हुआ है तथा उसी से प्रेरित होकर यह कार्य किया है।

जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने भोमाराम के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार प्रत्येक व्यक्ति के समर्थन व सहयोग से ही अभियान पूरी तरह सफल व सार्थक होगा। उन्होंने कहा कि समाज के इस तरह की परोपकारी सोच रखने वाले व्यक्तियों का सदैव सम्मान होता है।

जैसलमेर जीपीएफ के पोर्टल का पे-मैनेजर से इंटीग्रेशन



जैसलमेर जीपीएफ के पोर्टल का पे-मैनेजर से इंटीग्रेशन

जैसलमेर, 27 मई। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग ने राज्य कर्मियों सुविधा के लिए विभाग के विभागीय पोर्टल का कोषालय के पे-मैनेजर से इन्टीग्रेषन कर दिया है।

विभाग के उप निदेशक ने बताया कि अब कर्मचारियों के जीपीएफ अस्थायी/स्थायी आहरण एवं राज्य बीमा ऋण संबंधी आवेदन पत्र आॅनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे तथा उनका आॅनलाइन ही निस्तारण किया जाएगा। इससे कार्य में पारदर्षिता आएगी तथा कर्मचारियों को अपने खातों की जानकारी हो सकेगी। उन्होंने जिले के समस्त राज्यकर्मियों से अनुरोध किया है कि वे अपने जीपीएफ अस्थायी एव अस्थायी आहरण एवं राज्य बीमा ऋण संबंधी आवेदन पत्र अपने आहरण एवं वितरण अधिकारी के लाॅग इन से आॅनलाइन करें तथा आॅन लाइन आवेदन की पावती की प्रति अथवा ट्रान्जेक्षन आई.डी का उल्लेख करते हुए आहरण/ऋण स्वीकृति हेतु पासबुक पाॅलिसी एवं सहयोगी दस्तावेज आहरण एवं वितरण अधिकारी के माध्यम से जीपीएफ कार्यालय में प्रस्तुत करें।

बाडमेर मेघवाल के सम्मान पर खुषी जताई


बाडमेर मेघवाल के सम्मान पर खुषी जताई

बाडमेर राज्य स्तरीय कृषक सम्मान समारोह मे जिले के बायतु पं.स. के किषनाराम मेघवाल को कृषि एंव सम्बन्द्व में उल्लेखनीय कार्य करने पर वर्ष 2013-14 हेतु पंचायत समिति स्तरीय पुरस्कार के लिए बाडमेर जिले के बायतु पंचायत समिति से चयन कर दस हजार रूपये की डी.डी. व प्रमाण प्रत्र देकर सम्मानित किया गया । मेघवाल के झाक गांव पहुचने पर आईजी सेवा संस्थान बाडमेर , राजीव गांधी यूथ क्लब झाक , नेहरू युवा मण्डल झाक , आदर्ष प्रगतिषील किसान क्लब खेजडीयाली , सुभाष किसान क्लब झाक ,जगदम्बा किसान क्लब खेतरलाई सहित विभिन्न सगंठनो के पदाधिकारियो व सदस्यो सहित ग्रामीणो ने स्वागत किया साथ ही गांव का नाम रोषन करने के लिए धन्यवाद दिया । इस मौके पर सम्मानित होकर आये किषनाराम मेघवाल ने उपस्थित समूह को वैज्ञानिक तरिके से खेती करने व सरकारी योजनाओ का फायदा उठाने की बात कही ।

डांगावास हत्याकांड प्रकरण सारा मामला एक सोची-समझी साज़िश था,दिल्ली तक करेंगे न्याय के लिए संघर्ष

डांगावास हत्याकांड प्रकरण
सारा मामला एक सोची-समझी साज़िश था,दिल्ली तक करेंगे न्याय के लिए संघर्ष


27 मई, बाड़मेर। नागौर जिले के डांगावास में हुए दलितों के जनसंहार मामले में आज बाड़मेर जिला कलेक्ट्रेट परिसर के सामने ‘डांगावास हत्याकांड संघर्ष समिति बाड़मेर’ द्वारा एक दिवसीय विशाल धरना-प्रदर्शन किया गया। इस धरने में बाड़मेर जिले के एससी-एसटी समुदाय के 1500 से अधिक लोगों ने अपनी भागीदारी देकर राजस्थान सरकार को चेतावनी दी कि अगर डांगावास हत्याकांड के आरोपियों को सज़ा देकर पीड़ित पक्ष को न्याय नहीं दिया गया तो समाज द्वारा यह जनसंघर्ष आगे भी जारी रहेगा। इस प्रतिरोध में बाड़मेर जिले के विभिन्न जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया जिनमें पूर्व राजस्थान एससी-एसटी आयोग के अध्यक्ष गोपाराम मेघवाल, बाड़मेर जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल,धनाऊ प्रधान भगवती मेघवाल, राष्ट्रीय मूलनिवासी संघ के भेरूलाल नामा, श्रवण चंदेल, सेडवा प्रधान पदमाराम मेघवाल, रूपाराम धनदे, चोहटन विधायक तरुण राय कागा,अधिवक्ता प्रेम प्रकाश चौहान, भूराराम भील, सोनाराम टाक,जिला मजदूर यूनियन अध्यक्ष लक्ष्मण वडेरा, पूर्व प्रधान और ‘डांगावास हत्याकांड संघर्ष समिति बाड़मेर’ के संयोजक उदाराम मेघवाल प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

धरना स्थल पर उपस्थित लोगों को समाज के कई वक्ताओं ने संबोधित किया। इनमें बालोतरा के आसुलाल बृजवाल ने कहा कि अगर समाज एकजुट नहीं रहेगा तो डांगावास जैसे जनसंहार कभी बंद नहीं होंगे। हमें अहसास नहीं हो रहा इसलिए दरिंदे खुलेआम घूम रहे हैं। भोजाराम मंगल ने देश की आज़ादी पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि 65 साल बाद भी समाज कमजोर, बेबस और लाचार है। इसके लिए दोषी हम भी हैं। जनप्रतिनिधियों को उनकी ज़िम्मेदारी का अहसास दिलवाने के लिये इन्होंने एससी-एसटी समाज के युवाओं को आह्वान किया कि जब तक न्याय नहीं मिले तब तक संघर्ष जारी रहना चाहिए। अधिवक्ता प्रेमप्रकाश चौहान ने अपनी पीड़ा समाज के सामने रखते हुए कहा कि एकजुट हो जाओ नहीं तो हमारी ठुकाई हमेशा चलती रहेगी। ये आगे कहते हैं कि सभी पीड़ित लोग एक हो जाओ और अपनी ताकत का अहसास करा दो। वक्ताओं की अगली कड़ी में जैसलमेर के रूपाराम धनदे ने अपनी बात रखते हुए कहा कि डांगावास हत्याकांड दलितों की जमीन हड़पने के लिए किया गया। यह एक सुयोजित साज़िश थी। इन्होंने आगे कहा कि मामला अधिक बढ़ जाने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया जो कि बहुत शर्मनाक है।

बाड़मेर के मजदूर नेता लक्ष्मण वडेरा ने प्रतिरोध दर्ज करवा रहे लोगों से कहा कि अब तो ज़ुल्म की इंतेहा हो गई, हमारे समाज के प्रतिनिधि कब जागेंगे। इन्होंने बुझदिल और कायर लोगों को एमपी-एमएलए नहीं बनाने की नसीहत देते हुए कहा कि राजस्थान सरकार ने अब तक इस घटना पर मुंह तक नहीं खोला, जो सरकार जाति के आधार पर अपराधियों को शह देगी और हमें सुरक्षा नहीं देगी ऐसी सरकार को डूबकर मर जाना चाहिए। भेरूलाल नामा ने अपने वक्तव्य में संविधान को सर्वोपरि मानते हुए कहा कि हमें बाबा साहब डॉ. अंबेडकर की विचारधारा पर चलना होगा और समाज के लोगों में जब तक मानसिक गुलामी की भावना नहीं जाएगी तब तक समाज अपनी गरिमा नहीं हासिल करेगा। जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल ने कहा कि हम न्याय मिलने तक संघर्षरत रहेंगे। इन्होंने भी दलित समाज को गुलामी बंद करने की नसीहत देते हुए कहा कि हम जंग लड़ेंगे लेकिन पीछे नहीं हटेंगे।

पूर्व सिवाना विधायक और पूर्व राजस्थान एससी-एसटी आयोग अध्यक्ष गोपाराम मेघवाल ने प्रशासन की लापरवाही बताते हुए कहा कि राजनेता दलित वोट बैंक की राजनीति नहीं करें और गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया अपने पद से इस्तीफा दें। ये आगे अपने वक्तव्य में कहते हैं कि राज्य में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और सरकार मौन हैं। मामले की सीबीआई जांच की मांग करते हुए इन्होंने बताया 50 वर्षों में डांगावास हत्याकांड जैसा नरसंहार नहीं देखा। इस दौरान चोहटन विधायक तरुण राय कागा ने सरकार को डिफ़ेंड करते हुए कहा कि राज्य में पहली बार किसी दलित मामले में सरकार ने सीबीआई जांच की सिफ़ारिश की हैं। डांगावास हत्याकांड को इन्होंने इंसानियत को झकझोरने वाला बताया।

दलित समाज के प्रोटेस्ट के दौरान भेडाणा की सरपंच ने अपनी व्यथा बताते हुए कहा कि प्रधान उनके पंचायत के काम में बाधा डालते हैं और गालियां देकर रजिस्टर तक फाड़ डालते हैं। इन्होंने मारपीट करने का भी जिक्र किया। प्रोटेस्ट के दौरान आखिर में ‘डांगावास हत्याकांड संघर्ष समिति बाड़मेर’ के संयोजक उदाराम मेघवाल ने अपनी बात रखते हुए कहा कि अगर सरकार ने सीबीआई जांच की सिफ़ारिश की है तो यह किसी तरह का अहसान नहीं हैं। दलितों की ज़िंदगियों के साथ एक तरफ जहां खूनी खेल को अंजाम दिया जाता हैं वहीं दूसरी ओर यह सरकार अपने कथित सफलतम एक साल का जश्न मना रही है, ऐसी दोगली सरकार को शर्म आनी चाहिए। इन्होंने डांगावास हत्याकांड के मृतकों के आश्रितों को 25 लाख और घायलों को 10 लाख की आर्थिक सहायता देने के साथ साथ मृतकों के किसी एक परिजन को सरकारी नौकरी देने की मांग की।

धरना प्रदर्शन पर मौजूद जनसमूह को रामचन्द्र गढ़वीर,भोजाराम मंगल, हेमाराम मेघवाल, चैनाराम कानासर,नवलकिशोर लीलावत, पदमाराम मेघवाल आदि ने भी संबोधित किया।

तपती गर्मी में जलाया राज्य सरकार का पुतला और दिया ज्ञापन

धरना-प्रदर्शन के बाद दलित समाज के जनप्रतिनिधियों और संघर्ष समिति के सदस्यों द्वारा जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया जिसमें सरकार से मांग की गई कि डांगावास हत्याकांड को अंजाम देने वाले सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएँ और इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी जाए। साथ ही साथ मामले में लापरवाह अधिकारियों के विरुद्ध सख़्त कानूनी कार्यवाही की जाएँ। जनसंहार से पीड़ित परिवारों के पुनर्वास के साथ साथ सोशल मीडिया में अशोभनीय टिप्पणियाँ करने वाले गुनहगारों पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग भी रखी गई।

ज्ञापन देने से पूर्व दलित समाज के युवाओं द्वारा राज्य सरकार का प्रतीकात्मक पुतला जलाकर आक्रोश जताया गया और सरकार के उदासीन रवैये पर नारेबाजी की गई। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा।

जैसलमेर गांव सडिया में आगंनबाडी भवन निर्माण के नाम पर अतिक्रमण कार्य जारी

जिला कलेक्टर के आदेषो की अवहेलना
गांव सडिया में आगंनबाडी भवन निर्माण के नाम पर अतिक्रमण कार्य जारी



जैसलमेर। ग्राम सडिया के ग्रामीणो ने जिला कलेक्टर के आदेषो की अवहेलना करते हुए गावं में आगनबाडी केन्द्र भवन के निर्माण के नाम पर अतिक्रमण दिन-रात हो रहा है। ग्राम पंचायत डाबला के ग्राम सडिया में अवैध रूप से बन रहे आगनबाडी केन्द्र का कार्य बन्द करवाने के लिए ग्रामवासियो ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर गांव में अवैध रूपसे चल रहे निर्माण कार्य को रूकवाकर कर उचित कार्यवाही करने की मांग की थी। ग्रामीणो ने बताया कि ग्राम सडिया में आगंनबाडी भवन का निर्माण कुछ व्यक्तियो द्वारा अपने निजी हित व उपयोग हेतु गांव की आबादी से बाहर करवाये जाने का प्रयास किया जा रहा है ग्राम पंचायत द्वारा जानबुझकर खसरा नम्बर 116 में उचित आबादी भूमि में होने के उपरान्त अवैध रूप से खसरा नम्बर 118 राजकीय भूमि में भवन के निर्माण हेतु प्रस्ताव सर्व सम्मति से पारित किया जिसकी पालना गावं दरबारी का गांव ने प्रस्तावित जगह का नक्षा भी जारी किया है, ग्रामीणो ने बताया कि फर पैमाईष 06 मई 2015 किसी भी गांव की उपस्थिति में तैयार नही की गई है वही उक्त रिपोर्ट प्रस्तावित भवन जोकि निर्माणाधीन है खसरा नम्बर 116 में दर्षित किया गया है। पटवारी द्वारा दिनांक 25 मार्च 2015 को जारी की गयी उक्त नक्षा भवन खसरा 118 में होना अंकित किया गया है जबकि खसरा संख्या 118 में जो कि राजस्व रिकार्ड मंे राजकीय भूमि दर्ज है पर निर्माण हेतु ना ही सक्षम किसी अधिकारी से अनुमति ली गई है ओर न ही किसी प्रकार का पट्टा आंवटन आदेष प्राप्त किया गया है। जिस ग्रामवासियो द्वारा पूर्व में जिला कलेक्टर व उपनिदेषक महिला एवं बाल विकास अधिकारी जैसलमेर को लिखित में अवगत करवाया गया था, जिस पर उक्त अवैध निर्माण को बन्द करवाया गया था तथा ग्राम पंचायत डाबला के ग्राम सेवक द्वारा व अन्य अधिकारियो द्वारा शीध्र ही उक्त आगंनबाडी केन्द्र भवन का निर्माण ग्राम सडिया की आबादी भूमि में और जनोपयोगी जगह पर करवाने का आष्वासन देते हुए अवैध निर्माण में लिप्त व्यक्तियो व ऐजेसिंयो के विरूद्ध उक्त कार्यवाही करने का भरोसा दिलवाया था। जो कि खुले आम उच्च अधिकारियो के आदेषो की अवहेलना व सरकारी राषि का दुरूपयोग कर रहे है।

सांसद पटेल ने की जलदाय मंत्री किरण माहेष्वरी से मुलाकात क्षेत्र में पेयजल समस्या समाधान के बारे में की चर्चा



सांसद पटेल ने की जलदाय मंत्री किरण माहेष्वरी से मुलाकात क्षेत्र में पेयजल समस्या समाधान के बारे में की चर्चा
जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल बुधवार को जयपुर में किरण माहेश्वरी जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग मंत्री से मुलाकात कर संसदीय क्षेत्र में पेयजल की सुचारू व्यवस्था के संबंध में चर्चा की। चर्चा के दौरान क्षेत्र में पेयजल हेतु प्रस्तावित एवं स्वीकृत परियोजना शुरू करने के बारे में विस्तृत चर्चा की गई।

बत्तीसा नाला परियोजना अतिशीघ्र शुरू की जायें: सांसद देवजी पटेल

सांसद पटेल ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग मंत्री को मुलाकात के दौरान बताया कि सिरोही में प्रतिवर्ष वर्षा के घटते स्तर के कारण जिले में भूजल स्त्रोतों के जल उत्पादन में कमी आ रही हैं। जल स्तर में कमी आने के कारण पेयजल की गुणवत्ता में गिरावत आ रही हैं। इन दिनों पड़ रही तेज गर्मी के चलते ताल-तलैया, नाडी व पोखर समेत सभी पेयजल स्त्रोत सुख जाने और जलदाय विभाग की ओर से नियमित पेयजल आपूर्ति नहीं करने से जिला मुख्यालय समेत क्षेत्र के गाॅवो में लोगो को पेयजल के लिए दूर-दूर भटकना पड़ रहा हैं। इसके अलावा पानी के अभाव में मवेशियों की हालत भी खास्ता होती जा रही हैं। सांसद पटेल बताया कि सिरोही जिले की पेयजल और सिंचाई के लिए तहसील आबूरोड़ के ग्राम देलदर में बŸाीसा नाला बांध परियोजना प्रस्तावित हैं। इस परियोजना का प्रारम्भिक सर्वे कार्य किया गया, जिसके तहत परियोजना हेतु 659.53 मि.घ.फु. पानी उपलब्ध हंै, जिसमंे से 573.18 मि.घ.फु. पानी का उपयोग किया जा सकता हंै। परियोजना का तकमीना राशि 157.50 करोड़ भी सरकार को प्रेषित किया जा चुका हैं। सांसद पटेल ने क्षेत्र में पेयजल की समस्या को ध्यान में रखते हुए बŸाीसा नाला सिंचाई परियोजना को अतिशीघ्र शुरू करवाने की मांग रखी।

सालगांव परियोजना को शुरू किया जायें

जलदाय मंत्री किरण मेहाश्वरी से मुलाकात के दौरान सांसद देवजी पटेल ने बताया कि पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू की अहम पेयजल समस्या के एकमात्र निदान के लिए सालगांव परियोजना तीन दशक पूर्व आरंभ की गयी थी। तीन दशक बीतने के बाद यहां की आबादी, एयरफोर्स, आर्मी सीआरपीएफ, हाॅस्टल में अध्ययनरत स्कूली बच्चों के अतिरिक्त प्रतिवर्ष 22लाख से अधिक देश और विदेश से पर्यटक भी आते हैं। प्रतिवर्ष जिनमें लगभग दो लाख की संख्या की वृद्धि की अनुमान है। वर्तमान समय शहर की जलापूर्ति के लिए पीएचईडी के पास अपर कोदरा बांध व लोअर कोदरा बांध ही उपलब्ध हैं, जिनमें कुल मिलाकर लगभग 41 एमसीएफटी जल भंडारण क्षमता उपलब्ध हैं। जबकि वर्तमान में शहर की जलापुर्ति की आवश्यकता कम से कम 112 एमसीएफटी की है। यदि बारिश समय पर नहीं होती है तो जलसंकट गहरा हो जाता हैं। माउंट आबू में भूमिगत पानी का भयंकर अभाव हैं। जिससे कुंए व हैण्डपंप आदि भी पानी की उपलब्धता नही ंके बराबर रह जाती हैं। ऐसी स्थिति मेें माउंट आबू को खाली करने जैसी भयावह स्थिति उत्पन्न हो सकती है। इसी प्रकार माउंट आबू की प्रसिद्ध नक्की झील, जिले का सबसे बड़ा वेस्ट बनास बांध, सिरोही का रियासतकालीन कालकाजी तालाब, सिरोही का प्रमुख पेयजल स्रोत अणगौर बांध समेत कई बांध व तालाब दुर्दशा के शिकार है। सांसद पटेल ने कहा कि इस समस्या के समाधान हेतु सालगांव परियोजना को जल्द से जल्द शुरू किया जाना आवश्यक हैं।

नर्मदा का नीर सिरोही जिले को पेयजल हेतु उपलब्ध करवाने की योजना बनाई जायें:

सांसद पटेल ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग मंत्री को मुलाकात के दौरान बताया कि सिरोही जिले में पेयजल की भंकर समस्या हैं। लोगों को नर्मदा नहर परियोजना का शुद्ध पानी पेयजल हेतु उपलब्ध करवाने के लिए योजना बनाई जायें। सांसद पटेल ने कहा कि यदि नर्मदा नहर में पानी की मात्रा बढ़ाने के लिए गुजरात मुख्यमंत्री आनंदी बेन पटेल से मिलने का निर्णय भी लिया गया। ताकि सिरोही के लोगों को पेयजल की समस्या से निजात मिल सकें।

जालोर जिले क्षेत्र में नर्मदा का पानी उपलब्ध करवाने के बारे में स्वीकृत योजनाओं से लोगों को समय पर पानी उपलब्ध हों

सांसद पटेल ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग मंत्री किरण माहेश्वरी से जालोर जिले क्षेत्र में लोगों को नर्मदा नहर का मीठा पानी उपलब्ध करवाने के बारे में सरकार से स्वीकृत एफआर, डीआर एवं ईआर परियोजना को अतिशीघ्र पूर्ण कर लोगों को नियत समय पर पानी उपलब्ध करवाने हेतु विशेष प्रयास करने के बारे में भी चर्चा की। सांसद पटेल ने कहा कि इस संबंध में सरकार की तरफ से समय-समय पर जिले के प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारियों तथा संबंधित ठेकेदार को पाबंद किया जायें ताकि लंबे समय से पेयजल हेतु नर्मदा नहर के पानी की आस रखे बैठे लोगों का सपना साकार हों।

सांचैर शहर वासियों को भी मिले नर्मदा का मीठा पानी

सांसद पटेल ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग मंत्री किरण माहेश्वरी से चर्चा के दौरान बताया कि नर्मदा मुख्य नहर सांचोर शहर के पास से गुजरती हैं, लेकिन सांचैर वासियों को पीने के लिए नर्मदा का पानी नसीब नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की गलत कार्य योजना के कारण लोग नर्मदा के पानी से वंचित रहें हैं। उन्होंने नर्मदा का पानी सांचैर शहर के लोगों को उपलब्ध करवाने के बारे में एक सुनियोजित योजना बनाने के बारे में अनुरोध किया ताकि लोगों शहर वासियों को नर्मदा नहर का शुद्ध मीठा पानी उपलब्ध हो सकें।

सांसद पटेल ने जलदाय मंत्री माहेश्वरी से सिरोही जिले में आने का दिया निमंत्रण

सांसद पटेल ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग मंत्री से मिलकर सिरोही जिले में पेयजल समस्या के निस्तारण के लिये क्षेत्र का दौरा करने के लिये निमंत्रण दिया। सांसद पटेल ने अनुरोध पूर्वक कहा कि आप सिरोही जिले में स्थित पेयजल समस्या की वास्तविक स्थिति को देखने के लिए कार्यक्रम बनावें। ताकि जिले की पेयजल समस्या को वास्तविक रूप से देखकर के स्थाई निराकरण के लिए योजना बनाई जा सकें।

इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री भारताराम देवासी, भाजपा सांचोर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष दुर्गाराम चैधरी, भाजपा चितलवाना मंडल अध्यक्ष महेन्द्रसिंह चैहान एवं बाबुनाथ गुन्दाउ उपस्थित थे।

जयपुर।जयपुर मेट्रो स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी



जयपुर।जयपुर मेट्रो स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी


शराब के नशे में एक युवक ने दो बार अलग-अलग मोबाइल नंबर से जयपुर मेट्रो स्टेशन को उड़ाने की धमकी दे डाली। मोबाइल नंबर ट्रेस कर पुलिस ने उसे दबोचा और पूछताछ की।

धमकी मिलने के बाद संयोगवश डीजीपी ने कल मेट्रो स्टेशन का दौरा किया और सुरक्षा व्यवस्था जांची। मामले को लेकर पुलिस कंट्रोल रूम से लालकोठी थाने मंे मामला भी दर्ज कराया गया है।

सोमवार रात एक युवक ने फोन कर पुलिस कंट्रोल रूम को धमकी दी कि मेट्रो स्टेशन को बम से उड़ाने वाला हूं। कंट्रोल रूम को जैसे ही इस बारे में सूचना मिली।

मोबाइल नंबर के आधार पर पुलिस ने राजेंद्र सिंह नाम के आरोपी को विश्वकर्मा इलाके से दबोच लिया। उसने शराब के नशे में फोन करना स्वीकार किया है। एसीपी गांधी नगर नरेन्द्र मोहन उससे पूछताछ कर रहे हैं।

जयपुर।गुर्जर आरक्षण: हाईकोर्ट का सख्त आदेश, शाम तक खाली करवाओ राजमार्ग-रेल ट्रेक



जयपुर।गुर्जर आरक्षण: हाईकोर्ट का सख्त आदेश, शाम तक खाली करवाओ राजमार्ग-रेल ट्रेक



राजस्थान हाइकोर्ट ने सख्ती दिखाते हुए गुर्जर आंदोलनकारियों द्वारा जयपुर-आगरा हाइवे रोड जाम करने पर नाराजगी जाहिर की।

अदालत ने जयपुर- भरतपुर रेंज आईजी को बुधवार ही किसी भी तरह से राष्ट्रीय राजमार्ग और रेल ट्रेक खाली करवाने के आदेश देने के साथ ही प्रभावित पांच जिलों के कलेक्ट्रर, मुख्यसचिव और पुलिस महानिदेशक को गुरुवार सुबह अदालत में तलब किया है। इसी के साथ अदालत में रेल्वे को हुए नुकसान की पूरी जानकारी भी मांगी है।

राजस्थान हाइकोर्ट में कर्नल किरोडीसिंह बैंसला व अन्य के खिलाफ चल रही अवमानना याचिका पर सुनवाई हुई। जस्टिस आरएस राठौड ने सुनवाई के दौरान कहा कि वर्तमान में कानून व्यवस्था पूरी तरह से पटरी से उतर गई है और एेसा लगता नहीं है कि कानून का राज है।

अदालत ने इसके बाद सख्ती दिखाते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग 11 व रेल्वे ट्रेक को बुधवार शाम तक ही खाली करवाने के साथ ही सीएस और डीजीपी को अदालत में गुरुवार को पेश होने के आदेश दिए।

बाड़मेर। जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले में शहीद हुए जवान की पार्थिव देह आज पहुंचेगी तारातरा,कल राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

बाड़मेर। जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले में शहीद हुए जवान की पार्थिव देह आज पहुंचेगी तारातरा,कल राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार 


बाड़मेर। जम्मू कश्मीर में सोमवार को आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए बाड़मेर के जवान की पार्थिव देह मंगलवार को दिल्ली पहुंची है। वहां से बुधवार को विमान से जोधपुर लाकर सड़क मार्ग से उसके पैतृक निवास बाड़मेर जिले के तारातरा गांव भेजा जाएगा। राष्ट्रीय रायफल का जवान धर्माराम सोमवार को जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गया था। दस वर्ष पूर्व भारतीय सेना में भर्ती हुएधर्माराम की पोस्टिंग कुछ समय पहले ही इस क्षेत्र में हुई थी। क्षेत्र में चौकसी के दौरान आतंकियों के सीमा पार से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने की सूचना मिलने पर चलाए जा रहे विशेष सर्च अभियान के दौरान उनकी टीम की आतंकियों से मुठभेड़ हो गई।


मुठभेड़ में मारा गया एक आतंकी- मुठभेड़ में दोनों तरफ से लगातार हुई गोलीबारी में धर्माराम के तीन गोलियां लगी। वहीं उनकी तरफ से किए गए जवाबी हमले में एक आतंकी वहीं पर ढेर हो गया। जबकि दूसरा आतंकी वहां से भाग गया। धर्माराम को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनको बचाया नहीं जा सका। रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष ओझा ने बताया कि शहीद का शव बुधवार सुबह जोधपुर लाया जाएगा। यहां से सड़क मार्ग से बाड़मेर उनके गांव भेजा जाएगा।

मंगलवार, 26 मई 2015

BJP सांसद ने कहा- लड़की गिर गई, मर गई क्या कर सकते हैं



केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने एक साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है. देशभर में बीजेपी नेता और सांसद सरकार की उपलब्धियां गिना रहे हैं. लेकिन मंगलवार को राजस्थान के जैसलमेर में बीजेपी सांसद सोनाराम चौधरी ने इस मौके पर एक बेतुका और शर्मनाक बयान दे दिया.

सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे तो एक साल का जश्न मनाने थे, लेकिन शायद सवालों के तीर ने मौसम की सारी गर्मी उनके सिर-माथे चढ़ा दी. एक सवाल से सांसद इस कदर झल्ला गए कि उन्होंने शर्मनाक बयान दे दिया और कहा, लड़की गिर गई और मर गई, इसमें हम क्या कर सकते हैं.' सांसद महोदय यही नहीं रुके. उन्होंने आगे कहा, 'क्या हो गया बताओ क्या कर सकते हैं. गिर गई लड़की और डेथ हो गई रोज गिरती हैं पानी में डूबकर मरती हैं.'




दिलचस्प यह है कि एक ओर जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'बेटी बचाओ' का नारा दे रहे हैं, वहीं उनकी सरकार का प्रतिनिधि‍त्व करने सभा और बैठकों में पहुंचे पार्टी नेता बेतुकी बयानबाजी में उलझे हुए हैं. ऐसे में जब बाड़मेर-जैसलमेर के सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी से कुछ समय पहले सीमावर्ती सोलंकिया गांव में 15 दिनों बाद जलापूर्ति होने के बाद पेयजल पाने के लिए भगदड़ के बाबत सवाल किया गया और बताया कि घटना में एक बच्ची की मौत हो गई और 15 से ज्यादा महिलाएं और बच्चि‍यां जख्मी हो गईं तो सांसद झल्ला गए.

पति ने पत्नी पर पेट्रोल डालकर किया आग के हवाले



जयपुर राजधानी के खोह नागोरियान थाना इलाके में एक विवाहिता पर पेट्राल डालकर जलाने का मामला सामने आया है । नूर नगर में विवाहिता के जलने पर चीख पुकार की आवाज सुनकर पडौसियों ने मामले की सूचना पुलिस को दी ।

मामले की जानकारी मिलने के बाद खोहनागोरियान थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रुप से झुलसी जासमीन को एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया है।

वहीं ईलाज में जुटे डॉक्टरों के अनुसार महिला को करीब 80 प्रतिशत झुलसी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां ईलाज के दौरान उसकी हालत में थोडा सुधार है और महिला की हालत स्थिर बनी हुई है ।

इस संबंध में महिला के परिजनों ने पति और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज के लिए हत्या करने का मामला दर्ज करवाया है। आपको बता दे कि खोहनागोरियान थाना इलाके के नूर नगर निवासी हामीद का विवाह जासमीन के साथ हुआ था।

शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज की मांग कर उसे परेशान कर रहे थे, सोमवार अचानक हुई इस घटना से घर में कोहराम मच गया ।

जासमीन के परिजनों का कहना है कि पति और ससुराल पक्ष के लोगों ने ही सोमवार को पेट्रोल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया । वहीं पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू की है । फिलहाल पुलिस इस मामले में महिला के पति और ससुराल पक्ष के लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

सात दिन में जालोर पहुंचेगा नर्मदा का पानी, पम्पिंग शुरू

सात दिन में जालोर पहुंचेगा नर्मदा का पानी, पम्पिंग शुरू

उम्मेदाबाद उम्मेदाबाद. कस्बे में बने नर्मदा पम्पिंग स्टेशन से मंगलवार को जालोर के लिए पम्पिंग शुरू कर दी गई। जिला कलक्टर डॉॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी व विधायक अमृता मेघवाल ने विधिवत पम्प स्टार्ट किए। आईवीआरसीए के एजीएम विवेकानंद रेड्डी के अनुसार अगले सात दिन में पानी जालोर पहुंच जाएगा।

कम्पनी के प्रतिनिधियों के अनुसार पाइप लाइन में 2 लाख लीटर प्रति किलोमीटर के हिसाब से पानी का भराव होगा। इसके बाद पानी जालोर तक पहुंच जाएगा। पम्पिंग के दौरान पण्डित महेन्द्र दवे के मंत्रों पर विधायक ने बटन दबाकर मोटरें शुरू की।

इस मौके पर नर्मदा पेयजल परियोजना अधीक्षण अभियंता बी.एल. सुथार, डिस्कॉम अधीक्षण अभियंता एम.एल. मेघवाल, कंपनी के जनरल मैनेजर एस.एम. स्वामी, सायला प्रधान जबरसिंह तूरा, जालोर नगर परिषद सभापति भंवरलाल माली, सरपंच गजाराम राणा, उप सरपंच नगेन्द्र कुमार यति, सांफाड़ा सरपंच रिंकू राठौड़, आंवलोज सरपंच ममता देवी, मण्डल अध्यक्ष तखतसिंह तालियाणा, ग्राम सेवक केशरसिंह भायल, तगाराम प्रजापत सहित कई लोग मौजूद थे।

पाइप लाइन की होगी सफाई

पाइप लाइन में जलापूर्ति से सफाई व लीकेज की टेस्टिंग होगी। इसके अलावा लाइन में अवरोधक को भी जांचा जाएगा। चूंकि, पाइप लाइन कई साल पूर्व बिछाई गई थी। पाइप लाइनों में चार किलोमीटर के अंतराल पर बटर प्लाई वॉल्व लगाए हुए हैं। इसके साथ ही स्कोडर वॉल्व भी जोड़े हुए हैं। ऐसे में आगे वाला बटर प्लाई वॉल्व बंद करके पहले पूरी पाइप को भरा जाएगा। फिर स्कोडर वॉल्व खोलकर दबाव के साथ पूरी पाइप लाइन खाली की जाएगी। जिससेे पाइप से कचरा और माटी का जमाव निकल जाएगा। इसके साथ-साथ लीकेज की जांच कर ठीक किया जाएगा।

पहले चलाई थी ड्राई मोटरें

तय कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को इंटरटेस्टिंग काम पूर्ण कर लिया गया। कार्यक्रम के दौरान परेशानियों से बचने के लिए अधिकारियों ने ड्राई मोटरें चलाकर टेस्टिंग की।

प्रति किलोमीटर दो लाख लीटर का भराव

उम्मेदाबाद से जालोर के बीच बिछाई गई पाइप लाइन में प्रति किलोमीटर करीब 1.95 लाख लीटर पानी का भराव होगा। इसमें प्रति चार किलोमीटर बाद पानी को पाइप लाइन से बाहर निकाला जाएगा।

उम्मेदाबाद नर्मदा प्रोजेक्ट एक नजर

-स्वच्छ जलाशय क्षमता-4.8 लाख लीटर

-रॉ वाटर पम्प हाउस-325 किलोवॉट (435 हॉर्स पॉवर)

-स्वच्छ जल पंप हाउस - 4 किलोवॉट

-जीएसएस - 33/6.6 केवी

गांव-14

पाइप लाइन की करेंगे जांच

उम्मेदाबाद से जालोर के लिए पानी की पंपिंग शुरू की गई। पानी अगले सात दिन में जालोर पहुंच जाएगा। इसके बाद जून माह के अंतिम सप्ताह में पानी जालोर तक फिल्टर पानी पहुंचेगा। इस अवधि के दौरान लीकेज की जांच के साथ साथ वॉल्व को भी ठीक किया जाएगा।

-विवेकानंद रेड्डी, एजीएम, आईवीआरसीए

बीकानेर में बस-जीप की भिड़ंत, 7 की मौत



बीकानेर

राजस्थान में बीकानेर जिले के लूणकरनसर थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक निजी बस और बोलेरो जीप की भिडंत में मध्यप्रदेश के सात लोगों की मौत हो गई जबकि दो घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि उज्जैन के नौ दोस्त सात दिन पहले बोलेरो से घूमने निकले थे और सोमवार को पंजाब के अमृतसर में बाघा बोर्डर गये थे।

बाद में वहां से वे उज्जैन के लिये रवाना हुए थे कि शाम करीब पांच बजे राजमार्ग संख्या 15 पर लूणकरनसर-- गंगानगर मार्ग पर स्थित उरमूल डेयरी के सामने बीकानेर से रावतसर जा रही निजी बस से बोलेरो टकरा गई।

सूत्रों ने बताया कि आमने सामने की इस टक्कर से छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक ने लूणकरनसर के अस्पताल में दम तोड़ दिया।

दो घायलों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल लाया जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि बस में सवार दो यात्रियों को भी मामूली चोटें आई हैं। उन्हें आज ही उज्जैन पहुंचना था।

मृतकों की शिनाख्त कल तक उनके परिजनों के आने के बाद हो पायेगी। पुलिस आगे कार्रवाई कर रही है।