मंगलवार, 28 जून 2011

2 की 'मौत' फिर भी ठंडी नहीं पडी आग, नागिन की मौत पर बौखलाया नाग






अम्बाला सिटी. पता नहीं हमसे क्या भूल हुई जो नागिन ने इस तरह बदला लिया। हंसते खेलते परिवार के बीच दुखों की काली छाया धकेल दी। जिंदगी जीने के सभी मायने ही खत्म हो चुके हैं। पत्नी और बेटे की मौत से सहमे रविंद्र सिंह की जुबान पर यही शब्द थे।
आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। बेटी बार-बार मां और भाई के पास जाने की जिद कर रही थी। हर कोई दोनों को सांत्वना देने की कोशिश कर रहा था। लेकिन दुख ही ऐसा था कि दोनों उस पल को याद कर सहम उठते थे।
नाग से बिछड़ चुकी थी नागिन
सांप के डसने पर मंजीत कौर व बेटे जसप्रीत सिंह का इलाज करने पहुंचे बाबा नागराज ने कहा कि दोनों को जहरीली नागिन ने काटा है। यह नाग नागिन का जोड़ा था।
अचानक कदमों की आहट सुनकर नागिन कमरे में दाखिल हो गई। तब नाग बाहर ही रह गया था। काफी देर तक नागिन बाहर जाने के लिए छटपटाती रही।
लेकिन उसके बाहर जाने का रास्ता नहीं था। तब जहरीली नागिन ने मां-बेटे को डंस लिया था जिससे कुछ ही घंटों बाद दोनों की मौत हो गई थी। बाद में रविंद्र सिंह ने नागिन को ही मार दिया।
अब नाग उनके घर के आसपास मंडरा रहा है। आसपास के लोगों ने भी घर के आसपास सांप को देखा। नाग बाबा के मुताबिक यह नाग अपनी नागिन को देखने के लिए तड़प रहा है जिसे लोगों ने जमीन में दफना दिया।
टोटका भी नहीं आया काम
मंजीत कौर को गंभीर हालत में सिटी सिविल अस्पताल से पीजीआई रेफर किया था। मगर बीच रास्ते में ही मंजीत कौर ने दम तोड़ दिया था। तब रविंद्र सिंह उसे पटियाला में एक बाबा के पास लेकर पहुंचे थे। काफी देर तक टोटका चलता रहा मगर बाद में मंजीत कौर को मृत घोषित कर दिया गया।
घर पहुंचे तो बेटे जसप्रीत की भी तबीयत खराब हो चुकी थी। तब बाबा नागराज को बुलाया था। कोई टोटका काम नहीं आया। लिहाजा बेटे ने भी दम तोड़ दिया।

आर्थिक तंगी से परेशान युवक झील में कूदा


जोधपुर। आर्थिक तंगी से परेशान एक युवक ने कायलाना झील में कूदकर खुदकुशी कर ली। मंगलवार सुबह उसका सड़ा-गला शव कायलाना में तैरता हुआ मिला। सूरसागर पुलिस ने आरएसी की गोताखोर टीम की मदद से शव को बाहर निकलवाया। दोपहर बाद पुलिस ने महात्मा गांधी अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
सूरसागर पुलिस ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब साढ़े दस बजे सूचना मिली कि कायलाना झील में एक युवक का शव है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बाहर निकलवाकर एमजीएच मोर्चरी में रखवाया। बाद में उसकी शिनाख्त चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के सेक्टर 19 निवासी मनोज कुमार पुत्र जवरीलाल पंजाबी के रूप में हुई।
पुलिस के अनुसार उसके परिजनों का कहना था कि मनोज टैक्सी चलाता था और पिछले कुछ समय से उसकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। वह टैक्सी की किश्तें भी नहीं चुका पा रहा था। पिछले 19 जून को वह घर से लापता हो गया था और इस संबंध में परिजनों ने चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने में गुमशुदगी भी दर्ज करवाई थी। उसकी टैक्सी पूर्व में खांडा फलसा क्षेत्र में मिली थी।

पंचकूला में रईसजादों ने लूटी नाबालिग की इज्जत, दिल्ली में जिम ट्रेनर से बलात्कार


नई दिल्ली. हरियाणा के पंचकूला में दो रईसजादों ने दसवीं क्लास की छात्रा से गैंगरेप किया। दिल्ली में भी एक जिम ट्रेनर के साथ हैल्थ क्लब के मैनेजर और उसके साथी ने बलात्कार किया। उन्होंने ट्रेनर के पुरुष मित्र की आपत्ति उठाने के बाद जमकर पिटाई भी की। यह बलात्कार जिस जिम में हुआ, वह दिल्ली विकास प्राधिकरण स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में है। दोनों मामलों में आज कोर्ट ने आरोपियों को पुलिस रिमांड पर भेज दिया।
पंचकूला पुलिस के अनुसार पीड़ित सेक्टर 6 में रहती थी और दोनों आरोपी उसके भाई के दोस्त हैं। उन्होंने रविवार को उसे किसी बहाने बुलाया और कार में घुमाने ले गए। रास्ते में उन्होंने उसे कुछ पीने को दिया, जिसमें नशा था। वह बेहोश हो गई और उसके बाद उसे नहीं पता कि उसके साथ क्या हुआ। हालांकि लड़की का परिवार पहले रिपोर्ट दर्ज कराने में हिचकिचा रहा था, लेकिन बाद में उन्होंने सोमवार रात को रिपोर्ट दर्ज कराई। मेडिकल परीक्षण में भी साफ हो गया कि लड़की के साथ बलात्कार हुआ है। दोनों आरोपी अब पुलिस की रिमांड में हैं। वे और पीड़ित भी शहर के प्रभावशाली घरों से हैं।
दिल्ली के द्वारका में 24 साल की जिम ट्रेनर के साथ उसी हेल्थ क्लब के मैनेजर और उसके साथी ने बलात्कार किया। पुलिस के अनुसार आरोपी अजय प्रताप और उसका दोस्त कमलेश हैं। दोनों को आज अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिन के ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज दिया गया।
घटना के बारे में बताते हुए एक अधिकारी ने कहा कि पीड़ित भी रोहिणी इलाके में ही रहती है। पीड़ित के अनुसार आरोपी अजय प्रताप ने उसके साथ 19 और 24 जून को बलात्कार किया। और जब उसके दोस्त कमलेश ने भी उसका शोषण किया तो उसने अपने पुरुष मित्र को इसके बारे में बताया। इसके बाद आरोपियों और पुरुष मित्र में जमकर विवाद हुआ और उन्होंने उसकी पिटाई की। इसके बाद उन्होंने बलात्कार की शिकायत दर्ज कराई।

सच में घटी ऐसी दास्तान जिसने फिल्म को भी दे दी मात



बीजिंग. ये किसी फिल्म की कहानी नहीं बल्कि हकीकत में हुई ऐसी दास्तान है जो किसी भी फ़िल्मी कहानी को मात दे सकती है. एक 16 साल का लड़का मरने को तैयार था. उसने इसकी पूरी तैयारी कर ली थी लेकिन आखिरी मौके पर एक लड़की उसके लिए फरिस्ता बन कर आई उसका जीवन बचा लिया. उसने न तो कोई जादू की छड़ी चलाई और न ही कोई करिश्मा किया. बस एक किस ने उस लड़के के फैसले को बदल दिया.
16 वर्षीय लिऊ वेनजिउ रास्ते से गुजर रही थी कि उसने लोगों की भीड़ को देखा. पास जाने पर पता चला कि एक 11 वर्षीय लड़का अपने हाथ में चाकू लिए कूद कर जान देने की धमकी दे रहा है. होटल में वेटर का काम करने वाली लिऊ ने देखा कि लोग सिर्फ उसकी ओर देख रहे थे. कोई भी मदद के लिए आगे बढ़ने को तैयार नहीं था. लड़का छत की रेलिंग से बहार आ चुका था और वह मौत से सिर्फ एक कदम की दूरी पर था. लिऊ ने लड़के के पास जाने की तरकीब निकाली और पुलिस को बताया कि वह लड़के की गर्लफ्रैंड है वही इस फसाद कि जड़ है.
लोकल टी वी चैनल के मुताबिक लड़के की मां मर चुकी है और उसकी सौतेली मां ने पहले तो उसे काफी परेशान किया और एक दिन अचानक उसके पिता का सारा पैसा लेकर फरार हो गई. पेट भरने के लिए बाप-बेटे ने मिलकर काफी मेहनत की बावजूद इसके कोई भी उसे प्यार नहीं करता न ही कोई उस पर विश्वास करता है. इसीलिए उसने फैसला किया कि ऐसी जिंदगी से तो मर जाना ही बेहतर है. जिस दौरान वह ये सब लड़की को बता रहा था लड़की रोए जा रही थी.
दरअसल लिऊ का जीवन भी कुछ ऐसा ही था. बचपन में उसके मां-बाप चल बसे थे और उसे अपनी बड़ी बहन जो गूंगी-बहरी थी की देखभाल के लिए बचपन में ही पढ़ाई छोड़ कर नौकरी करनी पड़ी. हालाँकि इस दौरान उसने भी कई बार आत्महत्या करने की सोची लेकिन, वो बच गई. जिस दौरान वो ये कहानी लड़के को सुना रही थी पुलिस उसके काफी करीब पहुँच गई. फिर अचानक ही उसने लड़के को पकड़ कर चूम लिया. इतनी देर में पुलिस ने उसके हाथ से चाकू छुड़ा लिया और उसे पकड़ने में कामयाब हो गई.

विवाहिता से सामूहिक ज्यादती, मामला दर्ज


जोधपुर। झंवर के निकटवर्ती सालोड़ी गांव में सोमवार देर रात घर में सो रही एक विवाहिता के साथ दो व्यक्तियों द्वारा सामूहिक ज्यादती किए जाने का मामला झंवर थाने में दर्ज किया गया है। पुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट के आधार पर उसकी मेडिकल जांच करवाई है।
झंवर पुलिस ने बताया कि सालोड़ी निवासी एक 32 वर्षीय महिला अपने परिवार के साथ ढाणी में रहती है। उसका पति रविवार को जोधपुर गया था। गांव में रहने वाले सुनील विश्नोई और ओमाराम ने रात करीब तीन बजे पीडि़ता की ढाणी में घुस गए।
आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर सामूहिक ज्यादती की। इस दौरान पीडि़ता को चोटें पहुंची। उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर निकट की ढाणी में रहने वाला रिश्तेदार उसे बचाने आया तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की और उस पर पिकअप चढ़ाने का प्रयास किया।
बाद में आरोपी वहां से भाग गए। वारदात के दौरान महिला घर में अकेली थी। झंवर पुलिस ने इस संबंध में ज्यादती व जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

प्रेमी से शादी करने के लिए बेटी ने गला रेता रेता मां बाप का


जयपुर। कोटपूतली के करवास गांव में दस दिन पहले हुई पति पत्नी की हत्या उनकी बेटी ने ही प्रेमी से करवाई थी। पुलिस ने आरोपी बेटी, उसके प्रेमी तथा चार अन्य को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। बेटी ने प्रेमी से शादी करने में बाधा बनने पर हत्या की साजिश रची थी।
कोटपूतली थाना प्रभारी सांवर मल नागौरा ने बताया कि दंपती की हत्या के आरोप में उनकी बेटी पपीता (18) तथा उसके प्रेमी नारनौल हरियाणा निवासी धर्मेंद्र जाट (25) तथा चार अन्य युवकों को गिरफ्तार कर लिया। 17 जून की रात को करवास गांव में पपीता के पिता पप्पू जाट तथा मां राजबाला की लाश चारपाई पर मिली थी। जिनका गला रेता हुआ था। जांच की तो सामने आया कि पप्पू की बेटी पपीता के धर्मेंद्र से प्रेम संबंध थे।
धर्मेंद्र उससे शादी करना चाहता था लेकिन पप्पू जाट ने बेटी की कही अन्यत्र सगाई कर दी थी। रात का पप्पू बेटी को कमरे बंद कर बाहर सोता था। जिसके चलते धर्मेंद्र तथा पपीता आपस में मिल नहीं पा रहे थे। पपीता ने मां बाप को ठिकाने लगाने के लिए धर्मेंद्र के साथ साजिश रची तथा धर्मेंद्र ने पपीता को नींद की गोलियां लाकर दी।
जिनको पपीता ने मां बाप को किसी तरह से खिला दी। रात को दोनों जब सो गए तो धर्मेंद्र आया और पपीता के साथ मिलकर चारपाई पर सो रहे पप्पू तथा राजबाला की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। इस मामले को लेकर कोटपूतली के विभिन्न समाजों के लोग गत दिनों मुख्यमंत्री से मिले थे। घटना के दस दिन बाद ही पुलिस ने सारे मामले का खुलासा कर बेटी, उसके प्रेमी तथा चार अन्य युवकों को गिरफ्तार कर लिया

कर्नाटक में सड़क दुर्घटना,16 की मौत

कर्नाटक में सड़क दुर्घटना,16 की मौत 
 

तुमकुर। कर्नाटक के तुमकुर शहर में राज्य परिवहन निगम की बस और टेम्पों की टक्कर में पांच महिलाओं समेत कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। उपायुक्त सी सोमशेखर ने बताया कि टेम्पो में सवार सभी लोग मारे गए। 15 की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और कुछ ने बेंगलरू के निमहांस में दम तोड़ा।

मरने वाले सभी दिहाड़ी मजदूर थे और गुब्बी तथा आसपास के गांवों से शहर आ रहे थे। पुलिस अधीक्षक टी आर सुरेश ने बताया कि यह दुर्घटना एक ऑटोरिक्शा को ओवरटेक करने के दौरान हुई और टेम्पो सामने से आ रही बस से टकरा गया।

इस टेम्पो की कुल क्षमता 12 यात्रियों की थी जबकि इसमें 20 लोग सवार थे। अभी तक कुल नौ लोगों की पहचान हुई है जिनमें जयलक्षम्मा (35), लक्षम्मा (30), शिवन्ना (45) सुधीर (36), हनुमंत राजू (30), सोमशेखर (23), विजयकुमार (25), कुमार (31),और स्वामी आनंद (31) शामिल हैं। 

जीजा-साली के रिश्ते पर लगा कलंक

जीजा-साली के रिश्ते पर लगा कलंक 
 

जयपुर। जमवारामगढ़ थाना इलाके में रहने वाली 16 वष्ाीüया एक किशोरी ने अपने जीजा पर उसे उठा ले जाने और फिर उसके साथ बलात्कार किये जाने का आरोप लगाया है। इस संबंध में परिजनों के साथ थाने पहुंची किशोरी ने अपने जीजा के खिलाफ अपहरण और बलात्कार करने का मामला दर्ज कराया है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार, बस्सी निवासी कैलाश कुछ दिनों पहले अपनी पत्नी के घर जमवारागढ़ आया था। घटना सोलह जून की बतायी जा रही है। थाने में दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस का कहना है कि कैलाश ने रात को छत पर सो रही अपनी 16 साल की साली को पहले तो नींद से जगाया और फिर उसे जान से मारने की धमकी देकर अपने साथ चलने के लिए विवश किया। किशोरी के मुताबिक, डर के मारे वह जीजा के साथ चली गई।

इधर सुबह किशोरी के लापता होने पर घर वालों ने थाने पर इस बारे में सूचना दी। पुलिस में मामला दर्ज हो जाने के बाद अचानक पिछली 22 तारीख को कैलाश अपनी नाबालिग साली को जमवारामगढ़ उसके चाचा के घर के पास छोड़ कर फरार हो गया। 

छात्रा से अस्मत मांगने वाले को हुई जेल

छात्रा से अस्मत मांगने वाले को हुई जेल 
 

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक अदालत ने पास करवाने के लिये नìसग छात्रा से अस्मत मांगने वाले जनरल नìसग एण्ड मिडवायफरी कोर्स ट्रेनिंग सेंटर के कार्यवाहक प्राचार्य त्रिलोचन त्रिपाठी को मंगलवार को पन्द्रह दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। त्रिपाठी को सोमवार को सीकर से गिरफ्तार कर यहां भ्रष्टाचार निरोधक अदालत में पेश किया गया था।

सीकर के कल्याण अस्पताल स्थिति ट्रेनिंग सेंटर के त्रिपाठी के खिलाफ नìसग छात्रा ने परीक्षा में पास कराने के लिए अस्मत मांगने की शिकायत की थी। प्राचार्य ने उक्त छात्रा से उसकी साथी छात्राओं के अंक बढ़वाने के लिए भी पैसे मांगे। इस पर परिवादी छात्रा ने अपनी दो साथी छात्राओं को पास करवाने के लिए ट्रेनिंग सेंटर में ही प्राचार्य को चार हजार रूपए देने का प्रयास किय लेकिन उसने कक्षा समाप्त होने के बाद कल्याण सर्किल पर मिलने के लिए कहा। जब छात्रा कल्याण सर्किल पहुंची तब प्राचार्य उसे विजय विहार कॉलोनी के मकान में ले गया जहां ब्यूरो के दल ने प्राचार्य को गिरफ्तार कर लिया। 

अभिषेक को चाहिए दो बच्चे,पहली हो बेटी

अभिषेक को चाहिए दो बच्चे,पहली हो बेटी 
 

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन जल्द ही पिता बनने जा रहे हैं। यह तो सभी को पता है लेकिन इस खबर के बाद पहली बार मीडिया से मुखातिब होने वाले अभिषेक ने बताया कि उन्होंने और ऎश ने दो बच्चों की प्लानिंग की है। जूनियर बच्चन चाहते है कि पहला बच्चा ऎश की तरह एक खूबसूरत बेटी होनी चाहिए।

अभिषेक के मुताबिक पिता बनने की खुशी तो अपने बेटे को गोद में लेने के बाद ही चरम पर पहुंचेगी। उनकी यह इच्छा नवंबर में पूरी होगी। अभिषेक ने बताया कि उनके पिता की ओर से ऎश्वर्या के प्रेगनेंट होने की जानकारी सबके साथ साझा करने का विचार खुद
ऎश्वर्या का था।

खाने की टेबल पर भी बच्चे की बातें

अभिषेक ने बताया कि बच्चे के आने की खबर से पूरे घर में खुशी का माहौल है। बधाईयों के फोन का सिलसिला रूक नहीं रहा है। वहीं घर में हर समय बच्चे के बारे में ही बातें होती रहती हैं। इन दिनों खाने की टेबल पर बच्चे के नाम पर चर्चा होती है।


...तो मां नहीं बन पाएंगी ऎश




अभिनेत्री ऎश्वर्या राय की प्रेग्नेंसी बॉलीवुड में विवादों को जन्म दे रही है। जहां मधुर भंडारकर ने उनके सामने ऎसी शर्त रख दी है, जिसे मानना गर्भवती ऎश्वर्या के लिए संभव नहीं है, वहीं निर्देशक रामगोपाल वर्मा कह रहे हैं कि हीरोइन के साथ निर्माता-निर्देशकों को यह लिखित करार करना चाहिए कि फिल्म के दौरान वह मां नहीं बनेंगी।

ऎश्वर्या इन दिनों भंडारकर की फिल्म "हीरोइन" में मुख्य भूमिका (टाइटल रोल) निभा रही हैं। शूटिंग शुरू होने के कुछ ही समय बाद उनकी प्रेग्नेंसी की खबर आम हुई। यह सुन कर भंडारकर के होश उड़ गए। ऎश्वर्या का कहना है कि वह जुलाई तक सारे डेट्स देकर फिल्म की शूटिंग पूरी कर लेंगी।

पर अब पता चल रहा है कि भंडारकर ने ऎश्वर्या के सामने नई और अजीब शर्त रख दी है। खबर है कि निर्देशक भंडारकर और फिल्म बनाने वाली कंपनी यू टीवी के सिद्धार्थ राय कपूर ने ऎश्वर्या से मुलाकात कर उन्हें बताया कि फिल्म में दो आइटम सॉन्ग शूट करने हैं। 

एसपी के बंगले की दीवार गिरी, 12 की मौत

एसपी के बंगले की दीवार गिरी, 12 की मौत 
 




अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिला मुख्यालय अंबिकापुर में भारी बारिश के कारण पुलिस अधीक्षक के बंगले की एक दीवार गिरने से 12 लोगों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों के अनुसार भारी बारिश के कारण बड़ी संख्या में राहगीर बारिश से बचने के लिए पुलिस अधीक्षक के बंगले की बाहरी दीवार के पास खड़े हो गए थे। इस भवन की दीवार ऊंची है,दीवार के सहारे एक शेड लगा हुआ था।

लोग बारिश से बचने के लिए इस शेड की आड़ में आ गए। तेज पानी के बहाव के कारण दीवार का बड़ा हिस्सा गिर गया। मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दुर्घटना के वक्त पुलिस अधीक्षक ओ पी पाल बंगले में थे या नहीं। 

ठाकरे की संपत्ति जब्त करने का नोटिस

ठाकरे की संपत्ति जब्त करने का नोटिस 
 

पटना। बिहार की एक स्थानीय अदालत ने सोमवार को शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे की संपत्ति जब्त करने का नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने पार्टी के मुखपत्र सामना में घृणित टिप्पणी करने व अदालत की अवमानना करने पर यह नोटिस जारी किया है।

आरा जिले के सब डिवीजनल ज्यूडिशिनल मजिस्ट्रेट एस बी एम त्रिपाठी ने एडवोकेट राजेश कुमार सिंह द्वारा ठाकरे के खिलाफ दायर शिकायत पर सुनवाई करते हुए ठाकरे की संपत्ति जब्त करने का नोटिस जारी किया। राजेश ने 7 मार्च 2008 को सेना के मुखपत्र सामना में घृणास्पद टिप्पणी छापने पर ठाकरे के खिलाफ याचिका दायर की थी। राजेश का आरोप है कि ठाकरे की टिप्पणी से बिहार के करोड़ों लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं।

कोर्ट ने इस मामले में ठाकरे को अपना पक्ष रखने के लिए समन भेजकर कई बार अदालत में बुलाया लेकिन ठाकरे न तो खुद हाजिर हुए और न ही अपना वकील भेजा। इसके बाद अदालत ने ठाकरे की संपत्ति जब्त करने का नोटिस जारी किया। 

सेटेलाईट नक्शे बने विवाद का कारण अवैध रूप से जारी हो रहे हैं खातेदारी सेटेलाईट नक्शे


सेटेलाईट नक्शे बने विवाद का कारण

अवैध रूप से जारी हो रहे हैं खातेदारी सेटेलाईट नक्शे


एक नक्शे के नाम पर वसूले जा रहे हैं हजार से पन्द्रह सौ रूपये

बाड़मेर।
पश्चिमी सरहद पर बसे बाड़मेर जिले में इन दिनों सेटेलाईट से जारी हो रहे अवैध खातेदारी नक्शे खातेदारों के बीच विवाद का कारण बने हुए हैं। हालात यह हैं कि बिना जिला प्रशासन की स्वीकृति से जारी हो रहे इन सेटेलाईट नक्शों के नाम पर मोटी रकम खातेदारों से इन दिनों एक व्यक्ति द्वारा वसूल की जा रही हैं। इससे भी चौकाने वाली बात तो यह हैं कि इस अवैध कारोबार पर रोक लगाने की बजाए स्वयं पटवारी एवं आरआई तक इन्हीं नक्शों को सही मानते हुए खातेदारों की जमीनों की सीमा का निर्धारण कर रहे हैं, जबकि गुगल अर्थ सेटेलाईट से जारी हो रहे यह नक्शे किसी भी सुरत में अधिमान्य नहीं हैं।
जानकारी के मुताबिक बाड़मेर जिले में सेटलमेंट के टाईम से आवंटित जमीन को पिछले कई महिनों से सेटेलाईट नक्शों के जरिये चुनौती दी जा रही हैं। इतना ही नहीं इन नए सेटेलाईट नक्शों ने सेटलमेट के टाईम दी गई जमीनों की सीमा को ही उल्ट करके रख दिया हैं। इसके कारण खातेदारों में इन दिनों जमीनों के विवाद यकायक बढ़ गए हैं। जिले में बहुतायत मात्रा में मिले खनिज भण्डार एवं पेट्रोलियम पदार्थो के कारण बढ़ी जमीनों की कीमतों के कारण एक-एक इंच जमीन के मायने बदल गए हैं।
बिना स्वीकृति जारी हो रहे हैं सेटेलाईट नक्शे....
बाड़मेर जिले में इन दिनों शहर के सिणधरी चौराहे के पास एक व्यक्ति के द्वारा व्यक्ति द्वारा दुकान लगाकर सेटेलाईट के जरिये जमीनी नक्शे जारी कर खातेदारों को दिये जा रहे हैं। इसके एवज में एक खातेदार को उसके खसरे की प्रतिलिपि प्रिंट आउट देने के लिए करीब एक हजार से 1500 रूपये वसूले जा रहे हैं। जबकि इस कार्य के लिए उसके द्वारा ना तो किसी तरह की स्वीकृति ली गई हैं और ना ही जिला प्रशासन द्वारा उन्हें इसके लिए अधिकृत किया गया हैं। बावजुद इसके पिछले कई महिनों से चल रहे इस गौरखधंधे के जरिये दुकान मालिक द्वारा अच्छा-खासा पैसा बटोर लिया गया हैं। लेकिन बिना किसी प्रमाणिकता के जारी किए जा रहे इन नक्शों में सेटलमेंट के टाईम से आवंटित जमीन और वर्तमान नक्शे में बड़े पैमाने में विविधता आ गई हैं। इसके कारण जमीनी सीमा को लेकर खातेदारों के बीच विवाद पैदा हो रहे हैं। जबकि कानूनी रूप से इस सेटेलाईट नक्शों को किसी तरह से वैद्य नहीं माना गया हैं। 
क्या हैं नियम...
जानकारों के मुताबिक बाड़मेर जिले में सेटेलाईट के जरिये जमीनी नक्शे जारी करने के लिए कोई भी फर्म या व्यक्ति अधिकृत नहीं हैं। जबकि इसके लिए जिला कलेक्टर की स्वीकृति के बाद स्वयं जिला कलेक्टर तहसीलदार या नायब तहसीलदार स्तर के किसी सेवानिवृत अधिकारी अधिकारी को इस कार्य के लिए अधिकृत कर सकता है। लेकिन वर्तमान में इस तरह की स्वीकृति जिला प्रशासन द्वारा किसी को भी नहीं दी गई हैं। इससे भी गंभीर बात तो यह हैं कि सेटेलाईट से जारी इन नक्शो को कानूनी रूप से अदालत में मान्यता नहीं हैं। ऐसे में अगर कोई खातेदार इस नक्शे के आधार पर कोई दावा भी करता हैं तो अदालत इस दावे को पहले ही चरण में खारिज कर देती हैं।
क्या हैं गड़बड़झाला....
बाड़मेर जिले में तेजी से बढ़ी जमीनों की कीमतो के कारण इन दिनों हर कोई खातेदार अपनी जमीन का सीमाज्ञान कराने में जुटा हुआ हैं। इसके लिए वह पटवारी से जब संपर्क करता हैं तो पटवारी द्वारा उसे उक्त सिणधरी चौराहे पर स्थित दुकान पर भेज दिया जाता हैं और वहां से सेटेलाईट नक्शे की प्रति लाने के लिए कहा जाता हैं। सूत्रों के मुताबिक इस कार्य में दुकानदार एवं पटवारी के बीच कुछ कमीशन भी तय हैं। इसके बाद सेटेलाईट से जारी बिना प्रमाणिकता के इन नक्शो को पटवारी एवं आरआई ग्रामीणों की अज्ञानता का फायदा उठाकर उनकी जमीनों की सीमा में परिवर्तन होने की बात बताकर उनकी जमीन का काफी हिस्सा दूसरे खातेदार के हिस्से में चले जाने एवं ओवरलिपिंग होने की बात कहकर उन्हें डरा देता हैं और बाद में बड़ी रकम खातेदार से वसूल लेता हैं। लेकिन काश्तकार अपनी अज्ञानता के कारण इस नक्शे की प्रमाणिकता का पता किए बिना ही अपने पड़ोसी खातेदारों से अपनी जमीन को लेकर लड़ रहे हैं जिसके कारण जिले का सौहादपूर्ण वातावरण खराब हो रहा हैं। वहीं इस सेटेलाईट नक्शे की आड़ में भूमाफिया लोग पटवारी एवं आरआई से मिलीभगत कर जमीनों में हेराफेरी करने में जुटे हुए हैं।
क्या कहते हैं उपखण्ड अधिकारी...
इस संबंध में बाड़मेर उपखण्ड अधिकारी सी.आर देवासी से बात करने पर उन्होंने कहा कि सेटेलाईट से जारी किए जा रहे यह खातेदारी नक्शे किसी तरह से भी मान्य नहीं हैं। हमारी जानकारी में भी इस तरह के प्रकरण आए हैं और इसके बाद हमारी ओर से सभी तहसीलदारों एवं पटवारियों को यह निर्देश जारी किए गए हैं कि वह इन सेटेलाईट नक्शों को आधार मानकर कोई कार्यवाही नहीं करे। लेकिन यह भी सही हैं कि इन निर्देशों की पालना नहीं हो रही हैं और गरीब एवं अनजान किसान लूटे जा रहे हैं। इस संबंध मंे पुनः फिल्ड अधिकारियों को निर्देश दिए जाएगे ताकि इन नक्शों के आधार पर जमीन की पेमाईश ना की जाए।
क्या कहते हैं विधि जानकार...
इस संबंध में विधि जानकारों से बात करने पर उन्होने बताया कि सेटेलाईट के जरिये जारी किए जा रहे जमीनों के नक्शे कानूनी रूप से वैध नहीं हैं। अदालत में किसी जमीनी दावे के प्रकरण मंे इस तरह के नक्शों को अदालत मान्यता नहीं देता हैं।
क्या कहते हैं पटवारी...
इस संबंध में नाम ना छापने की शर्त पर एक पटवारी ने बताया कि बाड़मेर शहर में जारी किए जा रहे सेटेलाईट नक्शे मान्य नहीं हैं। सिर्फ राजस्व विभाग तहसीलदार एवं पटवारी द्वारा जारी प्रमाणित नक्शे ही विधिमान्य हैं। इसके अलावा सेटेलाईट नक्शे किसी भी रूप से जमीनी हकदारी के लिए भी अधिकृत नहीं हैं। उन्होंने बताया कि बाड़मेर जिले में जो सेटेलाईट नक्शे जारी किए जा रहे हैं उसके लिए कोई व्यक्ति अधिकृत नहीं हैं।

ना सनम मिला न विसाले यार ,पत्नी ने आत्महत्या कर ली ,प्रेमिकी की हत्या कर दी


सांजटा गांव में युवती का शव बरामद,हत्या का मामला दर्ज


ना सनम मिला न विसाले यार ,पत्नी ने आत्महत्या कर ली ,प्रेमिकी की हत्या कर दी

बाडमेर सीमावर्ती बाडमेर जिले के सदर थानाअन्तर्गत सांजटा गाांव में एक युवती का शव बरामद ीोने से गांव में सनसनी फैल गई।सदर पुलिस दल ने मौके पर पहूॅच कर शव बरामद कर हत्या का मामला  दर्ज कर जॉच आरम्भ कर दी हैं।थानाधिकारी रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस को मिली सूचना के आधार पर सांजटा गाांव के कुऐं से युवती का शव बरामद कर लिया हैं।प्रथम दृष्टया हत्या का मामला हैं।उन्होने बताया कि युवती की पहचान निर्मला उर्फ नेमकी निवासी गंगासरा के रूप में हुई हैं।पूलिस नें कुम्भारा राम सुथार के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया हैं।दन्होने बताया कि कुम्भाराम सरली गांव का रहने वाला हैं तथा भोपा गिरी का कािम करता हैंनिर्मला कुम्भाराम के प्रेम में पड कर पांच रोज पूर्व घर से उसके साथ भाग गई थी।इस सम्बन्ध में निर्मला के पिता बाबुसिंह ने सदर में मामला दर्ज कराया था कि कुमभाराम ने उसकी 16 साल कह नाबालिग लडकी का अपहरण कर लियौ पुलिस ने अनुसंधान आरम्भ कर दिया था।इसह बीच कुम्भाराम की पत्नी ने आत्महत्या कर ली।सोमवार को कुम्भाराम निर्मला वापस गांव आऐ।जिसकी किसी को कानों कान खबर नही हुई।देर रात को कुम्भाराम और निर्मला सांजटा गांव के बाहर स्थित मेगवालों के कुऐ के पास आऐ तथा कुम्भाराम ने निर्मला की गला धोंट कर हत्या कर शव कुऐं में  फेंक दिया।सुबह ग्रामीणों ने इतला कर पुलिस को बुलाया।पुलिस नें मामला दर्ज कर आरोपी कुम्भाराम को गिरफतार कर लिया।वही र्निमला के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया।पुलिस ने बताया कि कुम्भाराम और निर्मला के बीच प्रेम सम्बन्ध थे।दोनो शादी करना चाहते थे।मगर सामाजिक डर से साहस नही कर पाऐ।कुम्भाराम ने निर्मला की हत्या कर दी।


सांजटा गांव में युवती का शव बरामद,हत्या का मामला दर्ज


सांजटा गांव में युवती का शव बरामद,हत्या का मामला दर्ज

बाडमेर सीमावर्ती बाडमेर जिले के सदर थानाअन्तर्गत सांजटा गाांव में एक युवती का शव बरामद ीोने से गांव में सनसनी फैल गई।सदर पुलिस दल ने मौके पर पहूॅच कर शव बरामद कर हत्या का मामला  दर्ज कर जॉच आरम्भ कर दी हैं।थानाधिकारी रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस को मिली सूचना के आधार पर सांजटा गाांव के कुऐं से युवती का शव बरामद कर लिया हैं।प्रथम दृष्टया हत्या का मामला हैं।उन्होने बताया कि युवती की पहचान निर्मला उर्फ नेमकी निवासी गंगासरा के रूप् में हुई हैं।पूलिस नें देवाराम सुथार के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया हैं।अनुसंधान आरम्भ कर दिया हैं।