शनिवार, 27 अप्रैल 2019

बाड़मेर भील समाज ने दिया कांग्रेस प्रतायशी कर्नल मानवेन्द्र सिंह जी को समर्थन


बाड़मेर
 भील समाज ने दिया कांग्रेस प्रतायशी कर्नल मानवेन्द्र सिंह जी को समर्थन

 बाड़मेर भील समाज और अखिल भारतीय आदिवासी भील महासभा बाड़मेर की तरफ से भील समाज होस्टल में समाज की मीटिंग का आयोजन किया गया , जिसमे सर्व सम्मति से समाज ने निर्णय लिया कि समाज कांग्रेस प्रतायशी कर्नल मानवेन्द्र सिंह जी जसोल को लोकसभा चुनाव में समर्थन करेगा ।।

 अखिल भारतीय आदिवासी भील महासभा बाड़मेर जिलाध्यक्ष गोविंद भील नेहरू नगर ने बताया कि  जिस पार्टी ने देश के सविंधान को तोड़ने की कोशिश की ,जिसने एस सी  एस टी एक्ट को खत्म करने की साजिश रची भील समाज उस पार्टी को कभी समर्थन नही देगा ।। भाजपा  राज में दलित समाज के साथ अत्याचार बढे है ।
 समाज की।इस मीटिंग में मुख्य अतिथि बाड़मेर विधायक श्री मेवाराम जी जैन साहब , पूर्व तहसीलदार चांदाराम , वरिष्ठ भील समाज कांग्रेसी नेता किशन लाल पंचायत समिति सदस्य  , शंकर लाल दहिया ,दुर्गाराम भील सोमानी , चुतरा राम भील , जियाराम भील ,गोविंद भील [जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय आदिवासी भील महासभा बाड़मेर ]पूर्व सरपंच जेताराम , मांगीलाल सोमानी ,नगाराम भील बहाला , गिरधारी भील महाबार , अशोक कुड़ला , भेराराम दरूडा , आदि उपस्थित थे । बाड़मेर विधायक श्री मेवाराम जी जैन ने कांग्रेस को दलित हितेषी पार्टी बताया और भील समाज से आह्वान किया कि वो कर्नल मानवेंद्र सिंह जी का साथ दे , कांग्रेस को मजबूत करे आपके काम मे कोई कमी नही आएगी,  वरिष्ठ कांग्रेसी नेता किशनलाल सोमानी ने  समाज को एकजुट होकर मजबूत होकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की ।कार्यक्रम में मंच संचालन शंकर लाल जी भील दहिया ओर गोविंद भील ने किया ।।



चित्रा सिंह का जैसलमेर में जनसम्पर्क ,गुड़ से तोला हज़ूरी समाज के युवाओं ने

चित्रा सिंह का जैसलमेर में जनस
म्पर्क ,गुड़ से तोला  हज़ूरी समाज के युवाओं ने

मानवेन्द्र की जीत की कामना के साथ गायो को गुड़ खिलाया 

जैसलमेर लोकसभा प्रत्यासी मानवेन्द्र सिंह के समर्थन में प्रचार के अंतिम दिन शनिवार को चित्रा सिंह ने जैसलमेर शहर में सघन जनसम्पर्क किया,जनसम्पर्क के दौरान जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ,महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती प्रेमलता चौहान ,पूर्व सभापति अशोक तंवर ,राणजी चौधरी ,उम्मेद सिंह तंवर,उम्मेद आचार्य  सिकंदर गाड़ीवान ,गिरिस व्यास ,कमलेश छंगाणी ,भंवर लाल जोशी ,विधायक की धर्मपत्नी ,जतनो देवी चंद्र प्रकाश पुरोहित ,,कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता सहित सेकड़ो महिला पुरुष कार्यकर्ता साथ थे ,चित्रा सिंह ने शहर के मेन पूरा ,चैनपुरा ,छड़ीदार पाड़ा ,पटवा हवेली ,माली पाड़ा ,मुख्य बाज़ार ,गुल्लासला तला  रोड ,आसानी रोड ,सिलावटा पाड़ा ,सहित शहर के भीतरी भागो में घर घर जनसम्पर्क कर मानवेन्द्र सिंह के लिए समर्थन जुटाया ,चित्रा सिंह के जनसम्पर्क के दौरान महिलाओ में उनके स्वागत की होड़ मच गयी ,जगह जगह उन्हें ओढ़नी ओढ़ाकर बहुमान किया मगंधी चौक में हज़ूरी समाज के युवाओ ने चित्रा सिंह को गुड़ से तोला ,इस दौरान जसवंत सिंह जिंदाबाद के नारे लगे,चित्रा सिंह प्रत्येक घर में महिलाओ को खासकर भोळावण दे रही थी ,जैसलमेर की छतीस कौम के स्नहे से अभिभूत होकर सभी का आभार व्यक्त किया ,चित्रा सिंह और कांग्रेस दल ने प्रचार के अंतिम दिन अपनी पूरी ताकत झोंक दी ,इधर मानवेन्द्र सिंह की माता जी और जसवंत सिंह की धर्मपत्नी शीतल कंवर ने जैसलमेर बाड़मेर के विभिन गाँवो का दौरा कर मानवेन्द्र सिंह के लिए समर्थन जुटाया व्ही विधायक रूपाराम धनदे ने विभिन क्षेत्रो में जनसम्पर्क किया,चित्रा सिंह का गाँधी चौक में हज़ूरी समाज के युवाओ और महिलाओ द्वारा सम्मान किया गया इस दौरान राजेन्द्र जी चौहान: दुर्गा देवी भाटी प्रेमलता चौहान संतोष देवी संगीता चौहान मधु देवीचौहान रेणु भाटी , शोभा भाटी प्रीति महेचा संतोष महेचा मधु भाटी अरुणा भाटी अशोक तँवर उम्मेद सिंह तँवर देवीसिंह चौहान कमल सिंह चौहान महावीर सिंह चन्दन सिंह चौहान प्रेम सिंह चौहान श्याम सिंह भायल प्रविन्द्र सिंह राहड महेन्द सिंह भाटी राजेन्द्र सिंह हरी राम चोधरी मुकीम खान जोगराज सिंह, राजेन्द्र जी चौहान: सहित समाज के कई गणमान्य नागरिक युवा एवं महिलाये उपस्थित थे





*बाड़मेर। सन्नी देओल का कैलाश चौधरी के समर्थन में रोड शौ

*बाड़मेर। सन्नी देओल का कैलाश चौधरी के समर्थन में रोड शौ

बाड़मेर। फ़िल्म अभिनेता सन्नी देओल ने आज भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी के लिए बाड़मेर शहर में करीब एक घंटे रोड शो किया

इस दौरान बड़ी संख्या में लोग और कार्यकर्ता सनी को देखने पहुंचे। सनी अजमेर से सीधे उत्तरलाई एयरपोर्ट पहुँचे। जहां फूलों की वर्षा के साथ उनका स्वागत किया गया। यहां से उनका कारवां बाड़मेर शहर के विवेकानंद सर्किल पहुँचा । यहाँ से  सन्नी ने रोड शो किया जो अहिंसा से होते हुए गाँधी चौक पहुँच कर समाप्त हुआ। इस बीच लोगो ने जगह जगह पर फूलों की वर्षा के साथ उनका स्वागत किया गया।

सनी की एक झलक पाने के लिए लोग उनके कारवें के साथ -साथ चलते रहे। इस दौरान बड़ी संख्या में अपार जन सैलाब । रोड शो में प्रियंका चौधरी , कैलाश चोधरी , कर्नल सोनाराम चौधरी , रणवीर सिंह भादू समेत कई बीजेपी नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे ।

शुक्रवार, 26 अप्रैल 2019

बाड़मेर विधायक का मानवेन्द्र सिंह के लिए समर्थन जुटाना जारी शहरी क्षेत्र में जनसम्पर्क किया

बाड़मेर विधायक का मानवेन्द्र सिंह के लिए समर्थन जुटाना जारी शहरी क्षेत्र में जनसम्पर्क किया 


बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्यासी मानवेन्द्र सिंह के समर्थन में बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने शुक्रवार को शहरी क्षेत्र में विभिन वार्डो में बैठके आयोजित कर समर्थन जुटाया व्ही भीतरी भागो में कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ जनसम्पर्क किया ,मेवाराम जैन ने वार्ड 33 में मानवेन्द्र सिंह के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित कर मानवेन्द्र सिंह को भारी मतों से जिताने की अपीलकी ,उनके साथ ,सभापति  लूणकरण बोथरा ,उप सभापति प्रीतमदास  जीनगर,कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष चैन सिंह भाटी ,जिला प्रवक्ता मुकेश जैन,नगर अध्यक्ष दमाराम माली ,पूर्व पार्षद मोहन सोलंकी ,मोहम्मद हारून,ठाकराराम माली ,युसूफ खान सहित कई नेता साथ थे ,

मानवेन्द्र सिंह ने पचपदरा विधानसभा क्षेत्र में विधायक के साथ जनसमर्थन जुटाया

मानवेन्द्र सिंह ने पचपदरा विधानसभा क्षेत्र में विधायक के साथ जनसमर्थन जुटाया





बाडमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्यासी मानवेन्द्र सिंह और पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने पचपदरा विधानसभा क्षेत्र के विभिन गांवो में जनसभाए आयोजित कर समर्थन जुटाया।इस दौरान मानवेन्द्र सिंह ने नागाणा राय मन्दिर पहुंच दर्शन कर पूजा अर्चना की।।मानवेन्द्र सिंह और विधायक मदन प्रजापत ने शुक्रवार को सिणली,दुदवा,थोब,नागाणा फांटा,मंडली,थुम्बली,कोरणा,गोदावास और पटौदी में जनसभाओं को संबोधित कर कांग्रेस को भारी बहुमत से जिताने का आह्वान किया।।मानवेन्द्र सिंह और मदन प्रजापत का जगह जगह ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया।।इनके साथ कर्नल मानवेंद्र सिंह जसोल पचपदरा विधायक मदन प्रजापत पचपदरा ब्लॉक अध्यक्ष तिला राम गोदारा बालोतरा ब्लॉक अध्यक्ष भगत सिंह जसोल पूर्व प्रधान ओमप्रकाश भील लोन सिंह  रेवाड़ा पूर्व जिला परिषद सदस्य देवेंद्र करण पूर्व जिला परिषद सदस्य जसराज धतरवाल अनुसूचित जाति विभाग पचपदरा अध्यक्ष नानू रामदेरिया श्री राम गोदारा पूर्व ब्लाक अध्यक्ष मूलाराम पोटलिया पूर्व सरपंच  पूराराम मुडण  रतन सिंह मंडली श्रवण सिंह राजपुरोहित जितेंद्र सिंह उमरलाई पूर्व पंचायत समिति सदस्य सत्ता राम मेघवाल जय राम मेघवाल थे।






बाड़मेर अनुसूचित जाती कांग्रेस सम्मेलन कांग्रेस ने हमेशा दलितों के आंसू पोंछे ,खुशियां दी मानवेन्द्र सिंह

बाड़मेर अनुसूचित जाती कांग्रेस सम्मेलन

कांग्रेस ने हमेशा दलितों के आंसू  पोंछे ,खुशियां दी मानवेन्द्र सिंह 





बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्यासी मानवेन्द्र सिंह के समर्थन में मंसुरिया कॉलोनी में अनुसूचित जाति सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमे प्रत्यासी मानवेन्द्र सिंह ,राजस्व मंत्री हरीश चौधरी , हेमाराम चौधरी ,जैसलमेर विधायक  रूपाराम धनदे ,विधायक मेवाराम जैन ,चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल ,जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल ,प्रधान धनाऊ भगवती मेघवाल ,सुरताराम मेघवाल ,ने सहित कई नेता उपस्थित थे ,सम्मेलन में सभीअतिथियों का भव्य स्वागत किया गया ,सभा में हज़ारो की तादाद में लोकसभा क्षेत्र से अनुसूचित जाती के मोजिज लोगो ने शिरकत की ,सभा  सम्बोधित करते हुए मानवेन्द्र सिंह ने कहा की संविधान निर्माता बाबा साहेब अम्बेडकर को नमन करता हूँ,उन्होंने कहा की कोन्ग्रेस्स पार्टी दलित और शोषित वर्ग के उत्थान के लिए सदैव कार्य करती हैं ,उन्होंने कहा की कांग्रेस ने हमेश सुख दुःख में दलितों का साथ दिया गम में आंसू पोंछे तो सुख में खुशियों की सौगात दी ,दलित और कांग्रेस एकदूसरे की पूरक रही हैः ,उन्होंने कहा की दलितों और शोषित वर्ग के अधिकारों के लिए हमेशा आपके साथ खड़ा मिलूंगा ,पूर्व राजस्व मंत्री गुड़ामालानी विधायक हेमाराम चौधरी ने कहा की कांग्रेस की निति रही हे की अंतिम व्यक्ति  मिले को न्याय मिले ,उन्होंने कहा की कांग्रेस सरकारों ने अनुसूचित जाती के लिए कई योजनाए लागू कर उसका फायदा दिया ,आज हालत बदल दिए भाजपा सरकार ने ,स्वर्णो और दलितों को लड़ाने के लिए हथकंडे अपनाए जा रहे हैं ,उन्होंने कहा की आपको और हमको ऐसी ताकतों से सावधान रहना हैं,राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा की कांग्रेस की नीतियों के कारण ही उसकी पहचान हैं ,कांग्रेस ने हमेशा अपनी नीतियां गरीब,दलित और शोषित वर्ग को ध्यान में रख कर बनाई हमेशा ,उन्होंने कहा की भाजपा धनाढ्य वर्ग की भर्स्ट पार्टी हे जो दलितों के अधिकार छिनती हैं ,जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदे ने कहा की अनुसूचित वर्ग हमेशा कांग्रेस के साथ रहा हैं ,पार्टी के प्रति समाज की आस्था रही हे ,इंदिरा गाढ़ी के प्रति अनुसूचित जाती वर्ग में आज भी सम्मान और श्रद्धा हैं , आज दलित वर्ग जो सत्ता और सरकारों में भागीदारी मिली वो कांग्रेस की देन  हैं ,कांग्रेस ने दलित और गरीब का हमेशा ख्याल रखा हैं ,आगे भी आपके साथ पूरा कांग्रेस परिवार खड़ा मिलेगा ,इतना विश्वास दिलाता हूँ की आपके साथ कभी अन्याय नहीं होगा ,सभा को बारमेर विधायक मेवाराम जैन ,चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल ,जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल ,सुरताराम मेघवाल सहित कई लोगो ने सम्बोधित कर समाज हित  में मानवेन्द्र सिंह को भारी मतों से जिताने की अपील की ,


गुरुवार, 25 अप्रैल 2019

चोहटन। खुले में फेंका जा रहा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का बायो मेडिकल वेस्ट

चोहटन। खुले में फेंका जा रहा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का बायो मेडिकल वेस्ट


चोहटन। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोहटन में सरकार के आदेशों की किस प्रकार से अनदेखी की जा रही है, इसका नजारा आए दिन यहां देखने को मिलता है। अस्पताल से निकलने वाला बायो मेडिकल वेस्ट को यहां खुले में आम रास्ते पर डाल दिया जाता है । इससे अस्पताल के आसपास के क्षेत्र में रहने वाले लोगों में श्वांस रोग सहित संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है, लेकिन अस्पताल के जिम्मेदार अधिकारियो को इससे कोई सराेकार नहीं है।



सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोहटन में बॉयो वेस्ट का निस्तारण नियमित रूप से नहीं होता। बॉयो वेस्ट आम रास्ते में फेंक दिया जाता है। इससे उठने वाली दुर्गंध से दुकानदार और राहगीरों का चलना दूभर हो गया है।इससे लोगों में संक्रमण फैलने की आशंका हमेशा बनी रहती है। इसके बावजूद बायोमेडिकल वेस्ट डिस्पोजल को लेकर जिम्मेदार अधिकारी गंभीर नहीं हैं। नियम है कि 24 घंटे के अंदर बॉयो वेस्ट का निस्तारण कर दिया जाए। ऐसे में बॉयो वेस्ट खुले में फेंका कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कार्मिक खुद ही इसका उल्लंघन कर रहे है।

जैसलमेर विधायक धनदे शुक्रवार को बाड़मेर में जनसभा को सम्बोधित करेंगे

जैसलमेर विधायक धनदे शुक्रवार को बाड़मेर में जनसभा को सम्बोधित करेंगे



बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्यासी मानवेन्द्र सिंह के समर्थन में जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदे शुक्रवार को जन सभा को सम्बोधित करेंगे ,विधायक रूपाराम धनदे शुक्रवार को मंसुरिया कॉलोनी में प्रातः ग्यारह बजे जन सभा को सम्बोधित करेंगे ,इस दौरान मेघवाल समाज के लोग बड़ी तादाद में उपस्थित रहेंगे








चित्रा सिंह ने शिव विधानसभा के ग्रामीण अंचलो में जनसभाओं में भरी हुंकार ,जगह जगह स्वागत

चित्रा सिंह ने शिव विधानसभा के ग्रामीण अंचलो में जनसभाओं में भरी हुंकार  ,जगह जगह स्वागत

शिव से बड़ी जीत चाहिए  चित्रा सिंह

बाड़मेर सरहदी लोकसभा क्षेत्र बाड़मेर जैसलमेर से कांग्रेस प्रत्यासी मानवेन्द्र सिंह के लिए उनकी  धर्मपत्नि श्रीमती चित्रा सिंह ने रेगिस्तानी गाँवो में जाकर जनसभाओं के माध्यम  समर्थन जुटाया चित्रा सिंह ने गुरुवार को शिव विधानसभा क्षेत्र के बालेबा,मौसेरी ,जुडिया ,झणकली ,गिराब ,खबडाला ,पाबूसरी ,खलीफे की बावड़ी ,बीजावल ,जैसिंधर गांव ,तामलोर और गडरा में आम सभाओ का आयोजन कर मानवेन्द्र सिंह के लिए समर्थन जुटाया ,ग्रामीण क्षेत्रो में  पहुंचने पर चित्रा सिंह का ग्रामीणों की और से पुष्पवर्षा कर स्वागत किया जनसभाओं को  सम्बोधित करते हुए चित्रा सिंह ने कहा की जैसलमेर वासी जो स्नेह और आशीष जसोल परिवार को दे रहे हे हम आपके ऋणी हे। आपकी अपनयात देख मन भर जाता हैं ,उन्होंने कहा की हम अपने परिवार के बीच रह कर  क्षेत्र की सेवा करना चाहते हैं ,जसवंत सिंह जी के समय क्षेत्र में बड़ी रेल योजनाए ,पेयजल योजनाए ,नर्मदा नहर ,मरू गोचर योजना जैसे बड़े कार्य हुए ,इन कार्यो से क्षेत्र के विकास को गति मिली ,बाद में क्षेत्र का विकास अवरुद्ध हो गया ,मै आपको विश्वास दिलाती हूँ की जैसलमेर बारमेर क्षेत्र का विकास कांग्रेस शासन में तीव्रगति से होगा ,खासकर पेयजल  पर  करने का प्रयास होगा,चित्रा सिंह ने मौसेरी में रावणा राजपूत समाज के सामाजिक कार्यकर्मो में भी भाग लिया 




मानवेन्द्र सिंह ने अमिन खान के साथ सरहद पर समर्थन जुटाया मेरी मुस्कराह की वजह आप लोग मानवेन्द्र सिंह

 मानवेन्द्र सिंह ने अमिन खान के साथ सरहद पर समर्थन जुटाया

मेरी मुस्कराह की वजह आप लोग मानवेन्द्र सिंह






बाड़मेर  लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्यासी कर्नल मानवेन्द्र सिंह और शिव विधायक अमिन खान ने गुरुवार को शिव विधानसभा के विभिन ग क्षेत्रो में जसभाओ का आयोजन कर मानवेन्द सिंह के लिए समर्थन जुटाया ,मानवेन्द्र सिंह ने गुरुवार को सियाणी ,रामसर ,गागरिया ,केलनोर ,बीजराड़ ,चौहटन विधानसभा के तारातरा और बामड़ला में जनसभाओं को सम्बोधित किया ,सरहदी इलाको में मानवेन्द्र सिंह और अमिन खान का ग्रामीणों द्वारा ढोल नगाड़ो और पुष्पवर्षा से भव्य स्वागत किया गया ,रामसर से वाहनों के काफिले और राष्ट्रभक्ति गीतों पर थिरकते युवा जोश और उत्साह के साथ चल रही थी ,

सभाओ को सम्बोधित करते हुए मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि भाजपा की कथनी करनी में फर्क है।।उन्होंने कहा कि जेयपुर में बैठकर इस सीट को लेकर भाजपा साज़िशें रच रही है।।उन्होंने कहा कि हमारे जिले के लोग अब तक अपनी सरहद की सुरक्षा अपने दम पर करते आये है इसीलिए  हमे नकली चौकीदारों की जरूरत नहीं।उन्होंने कहा की भाजपा लोगो को धर्म और संप्रदाय के नाम पर बांटने का काम कर  रही हे ,जबकि कांग्रेस साम्प्रदायिक सद्भावना पर काम करती हैं,आज देश में भय और असुरक्षा का माहौल हे ,हमे इन सम्प्रदायिकत ताकतों को उखाड़  फेंकना हैं ,।उन्होंने कहा कि लोग कहते है मानवेन्द्र सिंह हमेशा मुस्करातें रहते है।मेरी मुस्कराहट की वजह आप है।।आप लोगो का स्नेह मुझे मुस्कराने की वजह देता है ।


इस अवसर पर अमिन खान ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा की जसोल परिवार किसी भी पार्टी में रहे हो छतीस कौम के साथ उनके आत्मीय सम्बन्ध रहे।।उन्होंने कहा कि कार्यकार्रता अभी से जुट जाएं।।प्रत्येक बूथ पर अधिक से अधिक पोलिंग कराने का लक्ष्य रख काम करे।।कार्यकार्रत मानवेन्द्र सिंह बनकर कार्य करे।।जो उत्साह आज दिख रहा है उतना विधानसभा चुनावों में नही दिखा।।उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मोदी जी एक झूठ को सौ बार बोल के सच बनाने में माहिर है।।धरातल पर कोई काम नही हो रहा।।जनता त्रस्त है।।उन्होंने कहा कि मानवेन्द्र सिंह को राजस्थान में सबसे अधिक लीड शिव में मिलेगी।।

कांग्रेस अध्यक्ष फ़तेह खान ने कहा कि कार्यकार्रता पार्टी की सबसे मजबूत इकाई है। जिस प्रकार विधानसभा चुनावों में बूथों पर मेहनत की उससे अधिक मेहनत करनी है।।उन्होंने कहाकि चार माह में राज्य सरकार ने जनहित की कई योजनाएं लागू की है जनता के बीच उन्हें ले जाये।मानवेन्द्र सिंह को रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाये यही हमारा लक्ष्य है।।इस अवसर पर बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ,रामसर पूर्व प्रधान जोगेंद्र सिंह राठोड ,सवाई सिंह राठोड ,सफी खान सम्मा ,सहित कांग्रेस के पदाधिकारी उपस्थित थे ,रामसर ,गगरिया ,बीजराड़ ,केलनोर की सभाओ में जनसैलाब उमड़ पड़ा ,मानवेन्द्र सिंह का लाड कोड से स्वागत किया।



चित्रा सिंह शुक्रवार शनिवार जैसलमेर शहर में जनसम्पर्क करेंगी

 चित्रा सिंह शुक्रवार शनिवार जैसलमेर शहर में जनसम्पर्क करेंगी 



जैसलमेर लोकसभा प्रत्यासी मानवेन्द्र सिंह के समर्थन में चित्रा सिंह शुक्रवार और शनिवार को जैसलमेर शहर के दौरे पर रहेगी ,चित्रा सिंह शुक्रवार को शहरी क्षेत्र में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगी ,चित्रा सिंह पांच बजे शाम को तालरिया पाड़ा ,छह बजे किले ऊपर ,सात बजे बब्बर मगरा ,साढ़े सात बजे भील बस्ती ,आठ बजे गफ्फूर भट्टा ,सत्ताईस अप्रैल को सुबह आठ बजे पुलिस लाइन ,और नो बजे रानीसर बस्ती में जन सभाओ को सम्बोधित करेगी वही शनिवार को जैसलमेर शहर में जनसम्पर्क करेगी डोर टू डोर और रैली की अगुवाई करेगी ,उनके साथ जिला कांग्रेस कमिटी के पदाधिकारी ,जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ,महिला अध्यक्ष श्रीमती प्रेमलता ,पूर्व सभापति अशोक तंवर और कार्यकर्ता रहेंगे 

बाड़मेर। कर्नल सोनाराम थाम सकते हैं कांग्रेस का हाथ

बाड़मेर। कर्नल सोनाराम थाम सकते हैं कांग्रेस का हाथ


रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर 

बाड़मेर। लोकसभा चुनाव 2019 के चौथे चरण में 29 अप्रैल को राजस्थान की 13 सीटों पर मतदान होगा। वोटिंग से पहले बाड़मेर में बीजेपी को बड़ा झटका लगा सकता है। बाड़मेर लोकसभा सीट से टिकट कटने के बाद पार्टी से नाराज चल रहे सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी कांग्रेस का दामन थामने जा रहे हैं। वे लोकसभा चुनाव 2014 से पहले बीजेपी में शामिल हुए थे।

जालौर में थाम सकते हैं कांग्रेस का हाथ

सौ किलोमीटर दूर बालोतरा तक पहुंचा मीठा पानी, गांव अभी भी प्यासे, परम्परागत जल स्रोत सूखे, सरकारी इंतजाम नाकाफी

सौ किलोमीटर दूर बालोतरा तक पहुंचा मीठा पानी, गांव अभी भी प्यासे, परम्परागत जल स्रोत सूखे, सरकारी इंतजाम नाकाफी



- बीते छः माह से सौ किलोमीटर दूर बालोतरा में हिमालय के पानी की सप्लाई,गाँवो से गुजर रही मुख्य पाइप लाइन, फिर भी नसीब में फ्लोराइडयुक्त(खारा) पानी!




- पंचायत समिति गिड़ा मे, पेयजल किल्लत,तरस रहे है ग्रामीण

रिपोर्ट :- राकेश कुमार / हीरा की ढाणी
हीरा की ढाणी। इस साल बारिश नहीं होने के कारण सूखे के हालात के चलते पेयजल को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। ऐसे में कई सालो के इंतजार के बाद आमजन मे मीठे पानी की आस जगी थी, लेकिन जिम्मदारों की लापरवाही के चलते आमजन अभी भी हिमालय के मीठे पानी से वंचित है।

उल्लेखनीय है कि 11 साल पहले लिफ्ट योजना का सर्वे के दौरान लंबे इंतजार के बाद गत वर्ष पोकरण फलसूंड बालोतरा लिफ्ट परियोजना के द्वारा हिमालय का मीठे पानी की सप्लाई गाँवो से 100 किलोमीटर दूर बालोतरा शहर में सुचारू सप्लाई हो रही है। लेकिन पंचायत समिति गिड़ा के कई गांवों में मीठे पानी की सप्लाई के लिए सरकार ने करोड़ों रुपए खर्च कर पंप हाउस बनाए। गांवों तक पाइप लाइन बिछाने के बावजूद भी हजारों आबादी के कंठ प्रोजेक्ट की लापरवाही के चलते सूखे हैं। ऐसे में अब हजारों कंठ सूखे गले से पानी की दुहाई मांग रहे हैं।परिवार के सदस्य पानी के प्रबंध को लेकर माथे पर मटका लिए नंगे पैर ग्रामीण भोर की पहली किरण के साथ पीने के पानी के जुगाड़ में लगे हुए हैं। शुरुआती गर्मी के दौर के हालत देखकर आने वाले दिनों में पेयजल किल्लत का अंदाजा लगाया जा सकता है।गृहिणीयो का कहना हैं कि वे पेयजल का अन्य कोई स्रोत नहीं है,परम्परागत स्त्रोत अकाल के कारण सूखे पड़े है।उनको दूर-दूर पैदल चलकर एयर वाल्व से लीकेज बूंद-बूंद पानी को सहेज कर परिवार की प्यास बुझा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इन दिनों गाँवो में पानी का प्रबंध नही होने से पानी के बुरे हाल है।इतना ही नही खारा (फ्लोराइड युक्त) पानी भी सात सौ रुपए में भी बड़ी मुश्किल से बुकिंग के कई दिनों बाद पानी के टैंकर की आपूर्ति होती है। ऐसे में गरीब परिवार तो मटकी भर पानी का जुगाड़ करते है ताकि परिवार जिंदा रह सके। प्रोजेक्ट से वंचित ढाणियों का उच्च अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को ध्यान में लेकिन इनके ढीले रवैया के कारण हजारो की आबादी समस्या को झेलने में मजबूर है।ज्ञात रहे कि गिड़ा पंचायत समिति के दर्जनों गांवों में मीठा पानी की मुख्य लाइन निकलने बावजूद भी लोगों को फ्लोराइड युक्त पानी पीने को मजबूर है। कई बार पाइप लाइन में लीकेज हो जाने के कारण हजारो लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है।




आनन-फानन में जलापूर्ति, बालोतरा पहुँचाया पानी,इसलिए बनी समस्या:-

पिछली सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले बालोतरा तक पानी पहुंचाने की जल्दबाजी में कई गांवों में लाइन की टेस्टिंग किए बिना आनन-फानन में जलापूर्ति आरम्भ कर दी। इस दौरान बालोतरा में पिछले छ माह से नियमित जलापूर्ति हो रही है।लेकिन अब टेस्टिंग के दौरान गाँवो में सुचारू करने पर लाइन का प्रेशर मेंटेन नही होने से मुख्य लाइन लीकेज का शिकार बन जाती है।जिससे जलापूर्ति पर जगह-जगह पेयजल लीकेज की समस्या आ रही है, इस कारण गिड़ा पंचायत समिति के दर्जन गाँवो में पानी सप्लाई अभी तक शुरू नही हो पायी है।इसलिए वंचित गाँवो में आपूर्ति सुचारू करने में दिक्कत आ रही है।




इन गांवों में गंभीर संकट, पानी का इंतजार :-
बालोतरा पोकरण लिफ्ट योजना से पोकरण तहसील के भी दर्जनों गाँव वंचित है।तो वही सिवाना में कई ढानिया में मीठा पानी नही पहुँच पाया है।गिड़ा तहसील के लापुंदड़ा, कुंपलिया, सिमरखिया, खारड़ा भारतसिंह, खोखसर पूर्व, खारड़ा,हीरा की ढाणी, सियागों का तला, खारड़ा चारणान, थाकणों की ढाणी, श्यामपुरा, शिवपुरा, मालदेता, सिसोदिया पाना, जाखड़ा, खोखसर पश्चिम, खोखसर दक्षिण आदि गांवों के हजारों परिवार पेयजल आपूर्ति का इंतजार कर रहे हैं। वहीं रतेऊ, सवाऊ, कानोड़, शहर सहित कई पंचायतों में एक बार आपूर्ति हुई, जिसके बाद इंतजार ही है।इस दौरान हीरा की ढाणी गाँव तलिया के सैकड़ों घर वंचित है।


परम्पराग स्रोत सूखे,चारे की व्यवस्था भी मुश्किल :-
गिड़ा तहसील के रतेऊ में मासली नाड़ी, सोहड़ा की चिलानाड़ी, हीरा की ढाणी की केरली नाडी सहित कई गांवों में तालाब, नाडियां सूख गई है जो कि वर्ष भर पानी का बंदोबस्त करती,लेकिन इस बार सार्वजनिक टांकें, कुएं भी जवाब दे रहे हैं। इस बार बारिश के अभाव में चारे के भाव आसमान छूने से पहले से आर्थिक स्थिति डांवाडोल है, अकाल में पोकरण, फलसूंड व बालोतरा लिफ्ट पेयजल योजना सुचारू होने से इससे जुड़े गांवों में पेयजल संकट खत्म होने की उम्मीद जगी, लेकिन आस अधूरी रह गयी। लोग खारा पानी मंगवा कर पशुधन की हलक तर कर रहे हैं,फ्लोराइड युक्त पानी भी महंगे दामों से खरीद कर पीना पड़ रहा है ।


इनका कहना -

6 माह से पोकरण फलसूंड बालोतरा लिफ्ट योजना का पानी बालोतरा क्षेत्र शहर में सप्लाई हो रहा है। यहां तो मीठा पानी सपना बनकर रह गया है। हीरा की ढाणी मे लिफ्ट योजना की मुख्य लाइन और उच्च जलाशय टैंक बना हुआ है।लेकिन टैंक में नहरी पानी नही पहुचने से बेकार पड़ा है। गांवों में लाखों रुपए खर्च कर पाइप लाइनें बिछ गई,इसके बावजूद भी अधिकारियों की अनदेखी के चलते क्षेत्र के सैकड़ों गांवों की हजारों आबादी को मीठे पानी से वंचित रखा जा रहा है।गाँव मे इन दिनों में पानी का अन्य कोई स्त्रोत नही होने से पेयजल किल्लत दिनों दिन बढ़ती जा रही है।

- गोकलराम गोदारा सरपंच हीरा की ढाणी

गिड़ा क्षेत्र में परम्परागत स्रोत नाड़ी, कुआ,तालाब भी इस बार अकाल के कारण सूखे पड़े है। टांको, बेरिया में पानी पर लोग आश्रित रहते थे।लेकिन इस बार सूखा होने से पेयजल संकट बना हुआ है।क्षेत्रो में नहरी पानी लाइन बिछी है पर उसमे पानी नही आ रहा है।पानी के अभाव में महंगे दामो में टैंकर डलवाने पड़ रहे है।अधिकारी और जनप्रतिनिधियों के ढीले रवैये के कारण आमजन को पानी के लिए तरसना पड़ रहा है।

- चुनाराम जाखड़, समाजसेवी खोखसर


पोकरण - बालोतरा लिफ्ट योजना का पानी बालोतरा शहर पहुँच रहा है।और मुख्य पाइप लाइन पंचायत समिति गिड़ा के दर्जन ग्राम पंचायतों के घरों के सामने से गुजर रही है।फिर भी उनको पेयजल के लिए तरसना पड़ रहा है।इस समस्या को लिए गम्भीर हु। समस्या का मुद्दा हर बैठकों में उठाया है। इस सम्बंध में परियोजना के चीफ इंजीनियर , उच्च अधिकारीयो से बात हुई तब उन्होंने प्रेशर की समस्या बताई है।पेयजल समस्या के बारे में जलदाय मंत्री को भी अवगत करवाया हुआ है।गाँवो में इन दिनों नाड़ी, कुआँ सूखे पड़े है अकाल के चलते नहर पानी के अलावा अन्य कोई प्रबन्ध का साधन नही है।

- लक्ष्मणराम चौधरी, प्रधान पंचायत समिति गिड़ा

बुधवार, 24 अप्रैल 2019

बाड़मेर। बीजेपी से नाराज कर्नल सोनाराम ने 26 को फिर बुलाई बैठक , लेगे अहम फैसला

बाड़मेर। बीजेपी से नाराज कर्नल सोनाराम ने 26 को फिर बुलाई बैठक , लेगे अहम फैसला  

@ छगनसिंह चौहान / बाड़मेर

बाड़मेर। सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी का टिकट काटकर बायतू के पूर्व विधायक कैलाश चौधरी को अपना उम्मीदवार बनाया है। कर्नल अपना टिकट कटने से बीजेपी से नाराज चल रहे हैं। 21 अप्रैल को बाड़मेर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली में भी कर्नल नजर नहीं आये। कर्नल सोनाराम चौधरी पार्टी के कार्यक्रमों से लगातार दूरी बनाए हुए हैं। अब एक बार फिर से अपने समर्थको की बैठक 26 अप्रेल को बाड़मेर में बुलाई है। इस बैठक में कर्नल अपने राजनैतिक भविष्य को लेकर कोई अहम निर्णय ले सकते है। 

कर्नल सोनाराम चौधरी बोले मैं नाराज हूं! 26 को निर्णय सुनाऊंगा, जानिए पूरी खबर

सोमवार, 22 अप्रैल 2019

बाडमेर ऐतिहासिक वोट बारात, हम भी नाचेंगे-गाएंगे,वोट डालकर आएंगे - जिला प्रशासन एवं वन विभाग की मतदान के लिए अनूठी पहल, बारातियांे को भेंट किए पौधे

बाडमेर ऐतिहासिक वोट बारात, हम भी नाचेंगे-गाएंगे,वोट डालकर आएंगे
- जिला प्रशासन एवं वन विभाग की मतदान के लिए अनूठी पहल, बारातियांे को भेंट किए पौधे।

बाड़मेर, 22 अप्रैल। बाड़मेर जिला प्रशासन एवं वन विभाग ने पृथ्वी दिवस के मौके पर मतदाता जागरूकता की अनूठी पहल करते हुए ऐतिहासिक वोट बारात के जरिए मतदाताआंे को 29 अप्रैल को मतदान करने का संदेश दिया। इस दौरान बारातियांे को वन विभाग की ओर से पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पौधे भी भेंट किए गए।
बाड़मेर जिला मुख्यालय पर सोमवार को मतदाता जागरूकता के लिए जिला प्रशासन एवं वन विभाग की ओर से साझा प्रयास के तहत गाजे-बाजांे के साथ वोट बारात निकाली गई। वोट बारात गांधी चौक से रवाना होकर स्टेशन रोड़ होते हुए डाक बंगला पहुंची। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियांे एवं गणमान्य नागरिकांे ने मतदाता बाराती की भूमिका निभाते हुए हम भी नाचेंगे, गाएंगे, वोट डालकर आएंगे के स्लोगन के साथ आमजन को मतदान के लिए प्रेरित किया। वोट बारात मंे सजे धजे साफे पहने बाराती, डीजे, ऊंट, सजी-धजी गाडि़यां, नृत्य करते मतदाता, गुब्बारांे से सजावट आमजन मंे विशेष आकर्षण का केन्द्र रहे। इस दौरान बारातियांे के लिए रेलवे स्टेशन एवं विवेकानंद सर्किल के समीप शिकंजी तथा डाक बंगला परिसर मंे नाश्ते की व्यवस्था की गई। वोट बारात मंे शामिल मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, भूमि अवाप्ति अधिकारी अशोक सांगवा, सहायक वन संरक्षक उदाराम सियोल, इंजीनियरिंग कालेज जालीपा के प्राचार्य डा. संदीप राकांवत, सहायक प्रोफेसर मुकेश पचौरी, डा.रामेश्वरी चौधरी, महेश दादाणी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारियांे ने आमजन से अपील की कि वे स्वयं मताधिकार का प्रयोग करने के साथ परिचितों को मतदान करने के लिए प्रेरित करें। वोट बारात मंे जिला प्रशासन के अधिकारी एवं कार्मिक, वन विभाग के कार्मिकांे के साथ इंजीनियरिंग कालेज के सैकड़ांे विद्यार्थी शामिल हुए। इन्हांेने मतदाता जागरूकता के संदेश देने वाले गीतांे पर नृत्य करते हुए आमजन को खासा आकर्षित किया। इस दौरान जगह-जगह पर 29 अप्रैल को मतदान करने की अपील करने वाले निमंत्रण पत्र भी वितरित किए गए। वोट बारात का विभिन्न स्थानांे पर जोधपुर मिष्ठान भंडार के कमल सिंहल समेत कई व्यवसायियांे तथा आमजन ने फूल बरसाकर स्वागत किया। वोट बारात के डाक बंगला परिसर मंे पहुंचने पर वन विभाग की ओर से पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए बारातियांे को पौधे वितरित किए गए।
विशेष प्रकार की कुमकुम मत पत्रीः वोट बारात के लिए जिला प्रशासन की ओर से 4 गुना 2.5 फीट की कुमकुम मत पत्री मुद्रित करवाई गई। इसमंे मांगलिक कार्यक्रमांे के साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए लोकसभा चुनाव मंे 29 अप्रैल को मतदान करने का संदेश दिया गया है। इसके अलावा 3.5 गुना  2.5 फीट का दुल्हा वीवीपेट को बनाया गया। सभी बारातियांे को साफे पहनाने के साथ तीन तरह के मतदाता जागरूकता का संदेश देने वाले टेग भी लगाए गए।
26 अप्रैल तक मतदाता जागरूकता गतिविधियांः बाड़मेर जिले मंे मतदाता जागरूकता के लिए 26 अप्रैल तक सतरंगी सप्ताह के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित होगी। मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि 23 अप्रैल को प्रातः 8 बजे महावीर पार्क में वोट करूंगी तभी तो बढूंगी महिला मार्च का आयोजन होगा। इसी तरह 24 अप्रैल को प्रातः 7 से 8 बजे तक सिणधरी चौराहे से चौहटन चौराहे तक जिम्मेदारी का अहसास है, वोट डालने को तैयार है, मानव श्रृंखला बनाकर मतदान करने का संदेश दिया जाएगा। सतरंगी सप्ताह के छठे दिन 25 अप्रैल को प्रातः 10 बजे कलेक्ट्रेट से विवेकानंद सर्किल होते हुए वापिस कलेक्ट्रेट तक अधिकार का प्रयोग करेंगे, हम भी वोट करेंगे थीम आधारित ट्राई साइकिल रैली निकाली जाएगी। रतनू ने बताया कि 26 अप्रैल को प्रातः 7 बजे मल्लीनाथ सर्किल से महावीर पार्क तक वोट मैराथन का आयोजन होगा।
  मतदान के 2 दिन पहले तक प्रचारित-प्रकाशित
करवानी होगी आपराधिक मामलों की जानकारी
बाड़मेर, 22 अप्रैल। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार चुनाव लड़ने वाले ऐसे उम्मीदवार जिनके विरूद्ध कोई अपराधिक मामले दर्ज हैं, तो उसकी घोषणा प्रिन्ट मीडिया में कम से कम तीन बार अलग-अलग तारीखों में और इलेक्ट्रोनिक मीडिया में व्यापक स्तर पर प्रचारित-प्रसारित करवाना अनिवार्य होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार आपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवारों को अभ्यर्थिता वापस लेने की अंतिम तारीख के बाद वाले दिन से लेकर मतदान की तारीख से दो दिन पहले तक की अवधि में कम से कम तीन अलग-अलग तारीखों में अपने निर्वाचन क्षेत्र में व्यापक प्रसार वाले समाचार पत्रों में प्रकाशित करवानी होगी। साथ ही मतदान समाप्ति में निर्धारित समय से 48 घंटे पहले तक 3 बार अलग-अलग तिथियों में प्रसारित करवानी होगी।