शनिवार, 20 अप्रैल 2019

जैसलमेर राजनैतिक गतिविधियों में लिप्त पाये जाने पर अध्यापक निलम्बित




    जैसलमेर राजनैतिक गतिविधियों में लिप्त पाये जाने पर अध्यापक निलम्बित  

       जैसलमेर, 20 अप्रैल। सहायक रिटर्निंग अधिकारी, 16 जोधपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र (एस.डी.एम.) पोकरण द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर ) जैसलमेर को शनिवार को अवगत कराया गया कि श्री शैतानाराम अध्यापक ,राजकीय प्राथमिमक विद्यालय ,6 एनयूडी 14 आरडी जैसलमेर के राजनैतिक गतिविधियों में लिप्त पाये जाने के कारण उनके खिलाफ कार्यवाही की अनुषंसा की गई।

      जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर ) नमित मेहता ने इस संबंध में एक आदेष जारी कर इसे गम्भीरता से लेते हुए लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134 एवं राजस्थान सिविल सेवा (आचरण) नियम 1971 के नियम 7 के उल्लघंन को दृष्टिगत रखते हुए अध्यापक ,राजकीय प्राथमिमक विद्यालय ,6 एनयूडी 14 आरडी जैसलमेर शैतानाराम को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है। जारी आदेषानुसार निलम्बनकाल में इन्हें नियमानुसार निर्वाह भत्ता देय होगा और इनका मुख्यालय कार्यालय उपखण्ड अधिकारी फतेहगढ़ में रहेगा। जहां प्रत्येक दिवस को उपस्थिति दर्ज करवानी होगी। अध्यापक शैतानाराम को आरोप-पत्र/आरोप विवरण-पत्र पृथक से जारी किए जाएगें।                         ---000--

चुनाव लडने वाले अभ्यर्थियों को आपराधिक

मामलों की सूचना करनी होगी सार्वजनिक

        जैसलमेर, 20 अप्रैल। लोकसभा चुनाव 2019 में सभी अभ्यर्थियों को नाम निर्देशन पत्रों के साथ प्रारूप 26 में लम्बित आपराधिक मामलों के संबंध में सूचना देने के साथ-साथ मतदान होंने की तारीख से दो दिवस पहले तक तीन अलग अलग तिथियों में समाचार पत्रों एवं इलक्ट्रोनिक मीडिया में व्यापक प्रचार प्रसार करना होगा।

       जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने बताया कि आपराधिक पूर्ववृत वाले व्यक्तियों की ओर से निर्वाचन लड़ने से सम्बन्धित याचिका पर उच्चतम न्यायालय के निर्णय की पालना में प्रपत्र-26 में लम्बित आपराधिक मामलों के सम्बन्ध में सूचना का ब्यौरा बडे अक्षरों में देना होगा। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को प्रपत्र सी-1 में नामांकन वापिस लेने की अंतिम तारीख से लेकर मतदान होने की तारीख तक तीन बार लम्बित मामलों की सूचना समाचार पत्रों में कम से कम 12 फोंट के आकार में समाचार पत्रों में प्रकाशित करवाना आवश्यक होगा।

       जिला निर्वाचन अधिकारी मेहता ने बताया कि राजनीतिक दलों की ओर से खड़े किए गए आपराधिक मामलों वाले अभ्यर्थियों के मामलें में चाहे मान्यता प्राप्त दल हों या पंजीकृत गैर मान्यता प्राप्त दल हों, ऐसे अभ्यर्थियों को रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष यह घोषित करना होगा कि उन्होंने अपने राजनीतिक दल को अपने खिलाफ आपराधिक मामलों के बारे में सूचित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि आपराधिक मामलें चाहे वे लम्बित हो या पूर्व में दोषसिद्व हो गये हो, से जुडे़ अभ्यर्थियों को खडे़ करने वाले मान्यता प्राप्त और गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के लिए भी यह अपेक्षित हैं कि वे इस सम्बन्ध में अपनी वेबसाइट के साथ टी.वी. चैनलों में तथा व्यापक सर्कुलेशन वाले समाचार पत्रों में विवरण देते हुए घोषणा प्रकाशित करवानी होगी। सभी राजनीतिक दल मुख्य निर्वाचन अधिकारी को एक रिपोर्ट भी देगें, जिसमें इस सम्बन्ध में की गई कार्यवाही एवं प्रकाशित पेपरों की कटिंग संलग्न करनी होगी।

       उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों को यदि सरकारी आवास आवंटित है तो उसके विरूद्व बकाया देन-दारियों के सम्बन्ध में अतिरिक्त शपथ-पत्र के लिए प्रावधान सार्वजनिक वित्तीय संसाधनों एवं सरकारी देयताओं से सम्बन्धित मद के अंतर्गत प्रारूप-26 में शामिल कर दिया गया है।

न्यायालय ने ये दिये आदेश-

-निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्येक अभ्यर्थी निर्वाचन आयोग की ओर से उपबंधित प्रारूप भर कर यथोचित ब्यौरा देगा।

-अभ्यर्थी के विरूद्व लम्बित आपराधिक मामलों के सम्बन्ध में सूचना का ब्यौरा बड़े अक्षरों में जायेगा।

-यदि कोई अभ्यर्थी किसी दल विशेष के टिकिट पर चुनाव लड़ रहा है तो उसे अपने विरूद्व लम्बित आपराधिक मामलों के बारे में दल को सूचना देना अपेक्षित है।

-सम्बन्धित राजनीतिक दल आपराधिक पूर्ववृत वाले अभ्यर्थियों के सम्बन्ध में उक्त सूचना को अपनी वेबसाइट पर डालना बाध्य होगा।

-अभ्यर्थी और सम्बन्धित राजनीतिक दल अभ्यर्थी के पूर्ववृत्त के बारे में अपने इलाके में व्यापक रूप से वितरित किये जाने समाचार पत्रों में एक घोषणा जारी करेंगे और इलेक्ट्रोनिक मीडिया में व्यापक प्रचार-प्रसार भी करेंगे।

----000----

लोकसभा चुनाव-2019

निजी सम्पति पर बिना लिखित अनुमति के

प्रचार सामग्री लगाई तो होगी कानूनी कार्यवाही

जैसलमेर, 20 अप्रैल। लोकसभा चुनाव 2019 के तहत अभ्यर्थी या राजनीतिक दल यदि किसी निजी सम्पत्ति पर अपने बैनर या झंडे लगवा कर चुनाव प्रचार-प्रसार करना चाहते हैं तो इसके लिए सम्बंधित मालिक से लिखित स्वीकृति लेना अनिवार्य होगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) नमित मेहता ने बताया कि चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता की अनुपालना सुनिश्चित करवाने तथा चुनावी खर्चे आदि की कड़ी मानिटरिंग के लिए यह प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि मालिक की लिखित स्वीकृति के बाद लगाए जाने वाले बैनर या झंडे के खर्चे सहित पूर्ण विवरण एवं लिखित सहमति की प्रति अभ्यर्थी द्वारा सम्बंधित रिटर्निंग अधिकारी को 3 दिन में प्रस्तुत करनी होगी। शहरी क्षेत्रों मे निजी सम्पत्ति पर विज्ञापन नगरपालिका अधिनियम के तहत प्रतिबंधित है, साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी निजी सम्पत्ति मालिकों की स्वीकृति अनिवार्य है।

निजी वाहन पर प्रचार से न हो असुविधा

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि यदि कोई निजी वाहन स्वामी अपने वाहन पर अपनी पंसद के किसी राजनीतिक दल या अभ्यर्थी का झंडा, स्टीकर लगाता है, तथा यदि इससे राहगीरों को किसी प्रकार की असुविधा या आपत्ति नहीं है तो इसमें किसी प्रकार की आपत्ति नहीं होगी। लेकिन यदि कोई व्यक्ति अभ्यर्थी की अनुमति के बिना अपने वाहन पर झंडे या स्टीकर इस प्रकार लगाता है कि जिससे किसी अभ्यर्थी विशेष के पक्ष में मत याचना का उद्देश्य स्पष्ट होता है तो ऐसे व्यक्ति के विरूद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 171-एव आईपीसी के तहत कानूनी कार्यवाही की जाएगी।          उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी द्वारा प्रचार के प्रयोजन से प्रयोग में लिए गए उसके व्यक्तिगत वाहन को प्रचार वाहन माना जाएगा तथा उसका ईधन तथा चालक का वेतन अभ्यर्थी के व्यय लेखे में शामिल किया जाएगा। इस क्रम में प्रचार के लिए काम में लिए जा रहे अन्य वाहन भी अभ्यर्थी के व्यय लेखे में शामिल होंगे। मेहता ने बताया कि वाणिज्यिक वाहनों पर झंडे या स्टीकर लगाने पर उसे प्रचार वाहन के रूप में माना जाएगा, अतः वाहन को प्रचार वाहन के रूप में उपयोग में लेने की अनुमति जिला निर्वाचन अधिकारी या रिटर्निंग अधिकारी से प्राप्त करनी अनिवार्य होगी। साथ ही उस वाहन का मूल परमिट वाहन के विंड स्क्रीन  पर प्रदर्शित करना अनिवार्य होगा।

     नियमों के तहत करंें लाउडस्पीकर का उपयोग

चुनाव के दौरान वाहनों तथा वीडियोे रथ वाहन में सक्षम अधिकारी से विधिवत अनुमति प्राप्त कर लाउडस्पीकर का उपयोग किया जा सकता हैं। लेकिन लाइडस्पीकरों का उपयोग रातः 10 से प्रातः 6 बजे तक निषिद्ध अवधि में नहीं किया जा सकेगा।

     नहीं हो सकेगा साड़ी, कमीज आदि परिधानों का वितरण

मेहता ने बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान जुलूसों में कोई भी अभ्यर्थी या राजनीतिक दल टोपी, मास्क स्कार्फ आदि उपलब्ध करवा सकता है लेकिन रैलियों, सभाओं, जुलूसों आदि में साड़ी, कमीज आदि परिधानों वितरण नहीं किया जा सकेगा।

     संस्थान प्रबंधन से लेनी होगी एनओसी

जिला निर्वाचन अधिकारी मेहता ने बताया कि राजनीतिक सभाओं के लिए सरकार, स्थानीय निकाय, उपक्रमों, सहकारी संस्थाओं के मीटिंग स्थलों, हॉल्स, ऑडिटोरियम आदि का उपयोग राजनीतिक सभाओं के लिए किया जा सकता है लेकिन इसके लिए चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करना जरूरी होगा। उन्होंने बताया कि इन का उपयोग सभी राजनीतिक दलों या अभ्यर्थियों द्वारा समानता के आधार पर किया जाए ओर किसी दल या अभ्यर्थी का इन पर एकाधिकार नहीं रहेगा, साथ ही राजनीतिक दल या अभ्यर्थी यह सुनिश्चित करे कि सभा स्थलों पर प्रचार सामग्री सभा समाप्ति के तुरंत बाद हटा ली जाए।

कॉलेज, स्कूलों व अन्य शैक्षणिक संस्थाओं के मैदानों का चुनाव प्रचार के दौरान उपयोग करते हुए इस बात का पूरा ध्यान रखा जाए कि किसी स्कूल या कॉलेज के शैक्षणिक सत्र पर किसी भी प्रकार का वितरीत असर न हो। संस्थान प्रबंधन को इस पर कोई आपत्ति न हो तथा उपखंड अधिकारी से कॉलेज प्रबंधन ने इसके लिए अनुमति प्राप्त कर ली हो। उन्होंने बताया कि पहले आओ पहले पाओ के आधार पर यह अनुमति प्रदान की जाएगी। इन मैदानों में किसी भी प्रकार की क्षति की स्थिति में किसी मुआवजे के लिए सम्बंधित राजनीतिक दल उत्तरदायी माना जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सार्वजनिक सम्पति या अन्य की सम्पत्ति को जान बूझकर क्षति पहुंचाने का मामला पाए जाने पर सम्बंधित के विरूद्ध कानूनी प्रावधानों के तहत कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

---000---

’उम्मीदवारों व राजनैतिक दलों के वाहनों पर लगाने होंगे भिन्न-भिन्न रंग के परमिट’

जैसलमेर, 20 अप्रैल। जिले मंे लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान चुनाव प्रचार-प्रसार अवधि में उम्मीदवारों एवं राजनैतिक दलों द्वारा चुनाव प्रचार व चुनाव सामग्री पहुंचाने के उपयोग में लाये जाने वाले वाहनों के लिए भिन्न-भिन्न रंग के परमिट जारी किए जाएंगे जो वाहन के विंड स्क्रीन पर सहजदृश्य स्थान पर चिपकाये जायेंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) नमित मेहता ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान चुनाव प्रचार में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के जिला स्तरीय पदाधिकारी के वाहन के लिए नीले रंग का परमिट एवं चुनाव प्रचार सामग्री वितरण के लिए मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के जिला स्तरीय पदाधिकारी के वाहन के लिए भूरे रंग का परमिट जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी किया जायेगा । इसी प्रकार चुनाव प्रचार अवधि के दौरान चुनाव प्रचार अभियान के लिए चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी एवं उनके कार्यकर्ता के लिए हरे रंग का परमिट व मतदान दिवस के दिन उपयोग के लिए चुनाव लडने वाले अभ्यर्थी या निर्वाचन अभिकर्ता एवं उनके कार्यकर्ता के लिए पीले रंग का परमिट संबंधित रिटर्निंग अधिकारी द्वारा जारी किया जायेगा। सभी परमिट 9 इंच गुणा 6 इंच चैकोर होंगे।

उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव 2019 के तहत जिन वाहनों पर निर्धारित रंग के परमिट नहीं लगे पाये जाने पर वाहन जब्त करने की कार्यवाही की जाएगी।

----000----

लोकसभा चुनाव-2019

पैम्पलेट पोस्टर पर मुद्रक-प्रकाशक

का नाम पता लिखना जरूरी

      जैसलमेर, 20 अप्रैल। जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान निर्वाचक पैम्पलेट एवं पोस्टर इत्यादि के मुद्रण पर नियंत्रण के लिए जिले में स्थित मुद्रक, मुद्रणालयों एवं समाचार पत्रों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

      जिला निर्वाचन अधिकारी मेहता ने बताया कि लोकसभा चुनाव से संबंधित प्रकाशित-मुद्रित कराए जाने वाले सभी प्रकार के निर्वाचन पैम्पलेट, पोस्टर या ऐसी अन्य सामग्री पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 127-क के अनुसार उसके मुद्रक और प्रकाशक का नाम-पता स्पष्ट लिखना जरूरी होगा। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति किसी निर्वाचक पैम्पलेट या पोस्टर का मुद्रण तब तक नही करा सकेगा जब तक प्रकाशक के पहचान की घोषणा उसके द्वारा हस्ताक्षरित और दो व्यक्तियों द्वारा सत्यापित कर दो प्रतियों में मुद्रक को नही दे दी जाती है। मुद्रण से पूर्व प्रकाशक से घोषणा प्राप्त करनी होगी। मुद्रित सामग्री की चार प्रतियां, घोषणा पत्र, मुद्रित दस्तावेजों की प्रतियों की संख्या और कीमत से संबंधित सूचना जिला मजिस्ट्रेट को निर्धारित तिथि के भीतर प्रस्तुत करनी होगी।

      इस संबंध में प्रिन्टिंग पे्रस प्रोपराईटर के साथ जिला निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ प्रभारी चचंल वर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को डीआरडीए सभागार में बैठक ली गई जिसमें उन्होंने पैम्पलेटर, पोस्टर आदि के मुद्रण के प्रतिबंध के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने धारा 127 क पैम्पलेट, पोस्टर आदि के मुद्रण के संबंध में बताया कि कोई व्यक्ति किसी ऐसे निर्वाचन पैम्पलेटर अथवा पोस्टर कर मुद्रण एवं प्रकाषन नहीं करेगा अथवा मुद्रित या प्रकाषित नहीं करवायेगा जिसके मुख्य पृष्ठ पर मुद्रक एवं इसके प्रकाषक का नाम व पता न लिखा हो। इसके साथ ही उन्होंने निर्वाचन पैम्पलेटों, पोस्टरों आदि के मुद्रण एवं प्रकाषन लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 127 क के उपबंधों की उनको जानकारी दी एवं पालना करने के निर्देष दिए। बैठक में कोषाधिकारी एवं सहायक नोडल प्रभारी निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ सुषील भाटिया भी उपस्थित थंे।

      उन्होंने बताया कि इन निर्देशों का किसी भी प्रकार से उल्लंघन या अतिक्रमण करने पर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इसमें कारावास एवं जुर्माने या दोनों से दण्डित किया जा सकता है। कारावास को छह माह तक या जुर्माने को दो हजार रुपए तक बढ़ाया जा सकता है। साथ ही मुद्रणालयों के अनुज्ञा पत्र को समाप्त करने की कार्यवाही भी शामिल है। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के 24 अगस्त, 2004 के आदेश तथा निर्वाचन विभाग राजस्थान के 3 सितम्बर, 2013 के आदेश के अनुसार यह सभी प्रावधान प्रिन्ट मीडिया-समाचार पत्रों में प्रकाशित होने वाले विज्ञापनों पर भी लागू होंगे। बैठक में प्रिन्टिंग पे्रस के प्राॅपराईटर उपस्थित थें।                                       ---000---







बाड़मेर रावणा राजपूत समाज के पूर्व अध्यक्ष राठोड आज कांग्रेस ज्वाइन करेंगे

बाड़मेर  रावणा राजपूत समाज के पूर्व अध्यक्ष राठोड आज कांग्रेस ज्वाइन करेंगे 


बाड़मेर लोक सभा प्रत्यासी मानवेन्द्र सिंह के समर्थन में रावणा राजपूत समाज के पूर्व जिला अध्यक्ष ,पूर्व पार्षद और भाजपा नेता किशन सिंह राठोड अपने समर्थको के साथ रविवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के समक्ष कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करेंगे,राठोड कई संगठनों से जुड़े हैं , 

बाड़मेर चित्रा सिंह रविवार को चौहटन विधानसभा क्षेत्र में जनसभाए लेंगी

बाड़मेर  चित्रा सिंह रविवार को चौहटन विधानसभा क्षेत्र में जनसभाए लेंगी 




बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्यासी मानवेन्द्र सिंह के समर्थन में चित्रा सिंह रविवार को चौहटन विधानसभा क्षेत्र की विभिन गाँवो में जन सभाए आयोजित कर समर्थन जुटाएंगी ,चित्रा सिंह दस बजे बुक्कड ,ग्यारह बजे भोजारिया ,बारह बजे मिठड़ाऊ ,दो बजे बुरहान का तला ,तीन बजे पूंजासर ,चार बजे सावां ,पांच बजे शोभाला दर्शन ,छह बजे भंवर में जान सभा को सम्बोधित करेंगी ,












बाड़मेर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रविवार को सिवाना आएंगे

बाड़मेर  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रविवार को सिवाना आएंगे


बाड़मेर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रविवार को सिवाना में लोकसभा प्रत्यासी मानवेन्द्र सिंह के समर्थन में जन सभा को सम्बोधित करेंगे ,अशोक गहलोत रविवार को शाम चार बजे सिवाना बस स्टेण्ड पर जन सभा को सम्बोधित करेंगे ,गहलोत की मीटिंग की तैयारियों को लेकर पर्यवेक्षक अनिल सिंह सोलंकी ,राजेश कुमार ,जिला प्रवक्ता मेवाराम सोनी ,राम सिंह बोथिया ने स्थानीय जन प्रतिनिधियो से मीटिंग को लेकर चर्चा की ,








समदड़ी में मानवेन्द्र सिंह का प्रचार कार्यालय का शुभारम्भ हुआ

समदड़ी में मानवेन्द्र सिंह का प्रचार कार्यालय का शुभारम्भ हुआ



बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्यासी मानवेन्द्र सिंह के समदड़ी में चुनाव प्रचार के लिए कार्यालय का शुभारम्भ शनिवार को पूर्व जिला प्रमुख बालाराम चौधरी ने किया ,इस अवसर पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी द्वारा लोकसभा चुनाव में नियुक्त पर्यवेक्षक अनिल सोलंकी ,राजेश कुमार और बाड़मेर कांग्रेस प्रवक्ता मेवाराम सोनी भी उपस्थित थे,कार्यालय उद्घाटन के बाद कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया ,सम्मेलन में अनिल सोलंकी ने कार्यकर्ताओ को बूथ मजबूत करने का आह्वान किया,उन्हने कहा की कार्यकर्ता अपने अपने बूथ पर जुट जाए ,मतदान के दिन अधिक से अधिक पोलिंग कराये ,बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा क्षैत्र कांग्रेस उम्मीदवार कर्नल मानवेन्द्र सिंह जसोल के चुनाव प्रसार प्रचार को लेकर कस्बें के अजीत रोड़ स्थित पिपली चौक पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त लोकसभा समन्वयक अनिल सिंह सोलंकी, पूर्व जिला प्रमुख वालाराम चौधरी, पूर्व प्रधान पन्ने सिंह रातड़ी, पूर्व पधान ओमाराम मेघवाल, जिला कांग्रेस कमेटी महासचिव मुकन सिंह राजपुरोहित, वरिष्ठ कांग्रेसी राजेन्द्र सिंह चम्पावत,  कांग्रेस नेता भंवरलाल देवासी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पूनमचंद रामदेव, सेवादल प्रदेश संगठन मंत्री हुकम सिंह अजीत सहित कांग्रेसजनों की उपस्थिति में विधि विधान से चुनाव कार्यालय का हुआ उद्घाटन।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त लोकसभा समन्वयक अनिल सिंह सोलंकी ने कांग्रेसजनों को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर मतदाताओं की कांग्रेस के पक्ष में शत प्रतिशत मतदान में सहभागिता के लिए कटिबद्ध रहने की अत्यंत आवश्यकता है।

पूर्व जिला प्रमुख वालाराम चौधरी ने कहा कि मतदाताओं का रुझान निश्चित तौर पर कांग्रेस के साथ है भाजपा शासन में देश का युवा बेरोजगारी से त्रस्त था।

पूर्व प्रधान पन्ने सिंह रातड़ी ने कहा कि भाजपा शासन में किसान व मजदूर वर्ग भारी रोष है। ग्रामीण आंचलों में भ्रष्टाचार चरम पर है।


पूर्व पधान ओमाराम मेघवाल, कांग्रेस नेता भंवरलाल देवासी, जिला कांग्रेस कमेटी महासचिव मुकन सिंह राजपुरोहित, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पूनमचंद रामदेव, सेवादल प्रदेश संगठन मंत्री हुकम सिंह अजीत ने भी संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की जनविरोधियो नीतियों से आमजन में व्याप्त आक्रोश से भाजपा की करारी हार तय है। प्रदेश कांग्रेस सरकार द्वारा किसानों को ऋण माफी अन्नदाता के लिए बड़ी राहत है। कांग्रेस घोषणा पत्र में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को 72000 रुपये राशि का एलान गांव गरीब के लिए राहत भरा साबित होगा है।

इस दौरान मान सिंह राखी, ओबीसी प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष मोहन गहलोत, कांग्रेस अनुसूचित जनजाति विभाग जिला महासचिव मदनलाल भील, सेवादल जिला संगठन मंत्री खंगार माली,खण्डप सरपंच वीरेंद्र सिंह राठौड़, पूर्व सरपंच सिलोर माधु सिंह राजपुरोहित, मजल पूर्व सरपंच लच्छि राम चौधरी, रानी देशीपुरा पूर्व सरपंच मोतीराम, लालाणा पूर्व सरपंच हेमाराम, उप सरपंच मोहन गहलोत, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष अम्बाशंकर सोनी, जाकिर पठान, पूर्व नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भवरलाल मेघवाल,  प्रवक्ता घेवर चंद प्रजापत, राकेश गोदारा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य पुरषोत्तम सोनी, देवी सिंह राजपुरोहित, लतीफ खान, युवा कांग्रेस पूर्व नगर अध्यक्ष पंकज जोगसन, गोपाल सिंह रातड़ी, अजीत ग्राम पंचायत शिक्षा समिति अध्यक्ष गुल मोहम्मद, छगन सिंह, वशीर खान होतरड़ा, भरत सुखाड़िया, पारस सैन, अल्ला बक्श मेहर, पदम सिंह देवड़ा सहित कांग्रेसजन उपस्थित थे।






मानवेन्द्र सिंह की धोरीमन्ना सभा में उमड़े लोग , कांग्रेस किसानो की पार्टी ,किसान हित की बात करती हे मानवेन्द्र सिंह

मानवेन्द्र सिंह की धोरीमन्ना सभा में उमड़े लोग ,

कांग्रेस किसानो की पार्टी ,किसान हित की बात करती हे मानवेन्द्र सिंह






बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र बाड़मेर जैसलमेर से कांग्रेस प्रत्यासी मानवेन्द्र सिंह और विधायक हेमाराम चौधरी ने शनिवार को गुड़ामालानी विधानसभा क्षेत्र के विभिन गाँवो में जनसभाओं के माध्यम से समर्थन जुटाया ,धोरीमन्ना में मानवेन्द्र सिंह का ग्रामीणों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया ,मंच पे चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल ,पूर्व राज्य मंत्री गफूर अहमद ,कांग्रेस प्रदेश सचिव सम्मा खान ,कैलाश बेनीवाल ,धोरीमन्ना पूर्व प्रधान ताजाराम चौधरी ,युथ कांग्रेस के दिनेश कुलदीप ,चुनाराम विश्नोई ,नारायणराम विश्नोई ,मंगलाराम  तेतरवाल सहित कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष और पदाधिकारी उपस्थित थे ,धोरीमन्ना कस्बे में जनसभा में लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा ,मानवेन्द्र सिंह ने बूथ जेतमाल ,मांगता ,खुमे की बेरी ,सुरते की बेरी ,बाबा जी की झुंपी और रामजी की गोल में सभाए कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की ,धोरीमन्ना जनसभा को सम्बोधित करते हुए मानवेन्द्र सिंह ने कहा की आज सबसे बुरी स्थति किसानो की हैं ,केंद्र की मोदी सरकार ने किसानो के हितार्थ कुछ नहीं किया ,गत चुनावो में किसानो के लिए घोषणा पत्र में बड़ी बड़ी घोषणाए की मगर उन घोषणाओं पर अमल नहीं हुआ ,आज भाजपा विकास का मुद्दा भूल कर लोगो को धर्म ,संप्रदाय ,राष्ट्रभक्ति और देशप्रेम भ्रमा रही हैं ,लोग इनके ंबह्कावे में नहीं आये ,उन्होंने कहा की राज्य में कांग्रेस सरकार ने आते ही किसानो के ऋण माफ़ कर दिए ,इसी तरह कई योजनाओ पर कार्य क्र उन्हें लागू किया ,उन्होंने कहा की नर्मदा नहर पर आने वाले दिनों में तेज़ गति से काम होगा ,मानवेन्द्र सिंह ने मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा की जी एस टी ,नोटबंदी जैसे मुद्दों का कही घोषणा पत्र में जिक्र नहीं था मगर उन्हें लागू क्र देश को संकट में दाल दिया ,जो घोषणा पत्र में मुद्दे थे उन्हें लागू नहीं किया ,कांग्रेस हमेशा किसानो के सुख दुःख में साथ रही हे और आगे भी रहेगी ,पूर्व राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने कहा की इस बार लोकसभा चुनाव व्यक्तित्व पर लड़े जा रहे हे मोदी जी झूठ पर झूठ बोल लोगो को गुमराह कर रहे हे बाड़मेर में जो प्रत्यासी दिया उसके बारे में सब जानते हैं ,साफ़ छवि के उम्मीदवार मानवेन्द्र सिंह को भारी बहुमत से जीता के भेजे ,उन्होंने कहा की गुडा और धोरीमन्ना का विकास बिना किसी भेदभाव  के होगा,उन्होंने कहा की कांग्रेस किसानो के हितो को प्राथमिकता देती हैं ,सभा को सम्बोधित करते हुए चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल ने कहा की कांग्रेस दलित और शोषित वर्ग की हितेषी पार्टी हैं दलितों के उत्थान और अधिकारों के लिए कांग्रेस प्राथमिकता से कार्य करती हैं ,उन्होंने आह्वान किया की छतीस कौम की जनता कांग्रेस प्रत्यासी मानवेन्द्र सिंह को भारी मतों से जिताकर संसद भेजे ,पूर्व राज्य मंत्री गफूर अहमद ने कहा की मानवेन्द्र सिंह का परिचय देने का जरूरत नहीं आप सबसे जुड़े व्यक्ति हैं ,कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए कांग्रेस को जिताये ताकि केंद्र में कांग्रेस सरकार बन सके ,सभा को सम्मा खान ,कैलाश बेनीवाल ,ताजाराम चौधरी,दिनेश कुलदीप सहित कई नेताओ ने सम्बोधित कर कांग्रेस को भरी मतों से जिताने का आह्वान किया ,इससे पूर्व सभा स्थल पर पहुंचे मानवेन्द्र सिंह का धोरीमन्ना के ग्रामीणों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया ,



शुक्रवार, 19 अप्रैल 2019

* बाडमेर भाजपा मण्डल अध्यक्ष ने मोदी जी की रैली को लेकर कई गांवों का किया दौरा*

* बाडमेर  भाजपा मण्डल अध्यक्ष ने मोदी जी की रैली को लेकर कई गांवों का किया दौरा*

आईटी संयोजक पुनमाराम बोरावट ने बताया कि आज शुक्रवार को भाड़खा भाजपा मण्डल अध्यक्ष दाऊलाल कुमावत ने बाडमेर विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों का दौरा किया जिसमें भाडखा, खारिया तला, रोहीली,कपूरडी में लोकसभा चुनाव का जनसंपर्क किया जिसमें सभी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की 21 अप्रैल को होने वाली रैली के लिए न्यौता दिया सभा में भागीदारी निभाने की अपील की।युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष जेठाराम जाखड़, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष नेनाराम पाबडा़,गगांरामगोयल,कीशनलाल,
सहित कार्यकर्ता रैली में आने का आह्वान किया

गिड़ा और बायतु में कांग्रेस प्रत्यासी मानवेन्द्र सिंह के कार्यालयों के उद्घाटन राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने किया*

*गिड़ा और बायतु में कांग्रेस प्रत्यासी मानवेन्द्र सिंह के कार्यालयों के उद्घाटन राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने किया*


बाडमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्यासी मानवेन्द्र सिंह के बायतु और गिड़ा कार्यालयों के शुक्रवार को उद्घाटन राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने किया।।इस दौरान पूर्व प्रधान सिमरथाराम ,लक्ष्मणराम डेलू,ब्लॉक अध्यक्ष घेवरराम मेघवाल तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यालय उद्घाटन के पश्चात राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने ककार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव देश की दिशा और दशा तय करने वाले होंगे। कार्यकार्रता बूथ स्तर पर जुट जाएं। अधिक से अधिक मतदान कांग्रेस के पक्ष में कराए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अपने अब तक के कार्यकाल में जनहित की योजनाए लागू कर इसे क्रियान्वित किया है जुस्क फायदा आमजन को मिल रहा है राहुल गांधी ने न्याय योजना का जो सपना देखा उसे पूरा करना है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्यासी मानवेन्द्र सिंह को भारी मतों से बायतु में बढ़त दिलाने का लक्ष्य हासिल करें।।कार्यकार्रता जुट जाएं।।

बाड़मेर मेवाराम जैन ने सुरा चारणान मानवेन्द्र सिंह के समर्थन में बैठक ली

बाड़मेर मेवाराम जैन ने सुरा चारणान  मानवेन्द्र सिंह के समर्थन में बैठक ली 



क्षेत्रीय विधायक मेवाराम जैन ने शुक्रवार को बाड़मेर  सुरा चारणान में  आम सभा कर लोकसभा प्रत्यासी मानवेन्द्र सिंह के पक्ष में समर्थन जुटाया ,सूरा चारणान में आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए कहा की राज्य में कांग्रेस सरकार हे कड़ी से कड़ी जोड़कर दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनानी हैं ,उन्होंने कहा की इसके लिए योग्य उम्मीदवार मानवेन्द्र सिंह को भारी मतों से विजयी बनाए ,उन्होंने कहा की कार्यकर्ता बूथ स्तर पर अधिक से अधिक मेहनत करे। ताकि मतदाता बूथों तक पहुंचे ,उन्होंने विश्वास दिलाया की विकास के कार्य और तेज़ी से होंगे ,इसे पूर्व विधायक मेवाराम जैन और मानवेन्द्र सिंह लखेटाली पहुंचे जंहा ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया। ग्रामीणों ने पूर्ण समर्थन का भरोसा दिलाया 

बाड़मेर मानवेन्द्र सिंह को समाज स्तर पर समर्थन

बाड़मेर  मानवेन्द्र सिंह को समाज स्तर पर समर्थन 


बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्यासी मानवेन्द्र सिंह ने गुरुवार रात्रि ब्राह्मण महासभा ,मुस्लिम समाज और जटिया समाज १३। १४ वार्ड की बैठकों में भाग लिया ,जंहा मानवेन्द्र सिंह का बहुमान किया गया ,इन बैठकों में सर्वसम्मति से मानवेन्द्र सिंह को समर्थन देने का ऐलान किया गया ,मानवेन्द्र सिंह ने सभी का आभार जताया ,








बाड़मेर मानवेन्द्र सिंह ने पीपा जयंती समारोह में शिरकत की

बाड़मेर  मानवेन्द्र सिंह ने पीपा जयंती समारोह में शिरकत की 


बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्यासी मानवेन्द्र सिंह ने शुक्रवार को संत पीपा जयंती पर आयोजित होने वाले समारोह में भाग लेने श्री पीपा मंदिर पहुंचे ,उन्होंने श्री पीपा जी की पूजा अर्चना कर खुशहाली की कामना की ,मानवेन्द्र सिंह ने श्री पीपा जयंती की दरजी समाज को शुभकामनाए दी ,मानवेन्द्र सिंह का दरजी समाज द्वारा बहुमान किया गया ,उन्होंने दर्जी समाज को मोजिज लोगो से मुलाकात कर शुभकमनाए दी ,






मानवेन्द्र सिंह की शिव विधानसभा की जनसभाओं में जनसैलाब उमड़ा

मानवेन्द्र सिंह की शिव विधानसभा की  जनसभाओं में जनसैलाब उमड़ा   


सरहद का नागरिक ही सच्चा राष्ट्रभक्त ,भाजपा की राष्ट्रभक्ति ढकोसला मानवेन्द्र सिंह 




बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्यासी मानवेन्द्र सिंह के  शुक्रवार को शिव विधानसभा क्षेत्र में जन सभाए आयोजित की गयी। जन सभाओ में राज्य सरकार में शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी , विधायक , जिला अध्यक्ष फतेहखां ,सुरताराम मेघवाल ,सहित कई नेताओ ने समर्थन जुटाया ,मानवेन्द्र सिंह ने शुक्रवार को निम्बला ,शिव ,भिंयाड ,गंगा ,हरसाणी ,गडरारोड और जैसिंधर स्टेशन में बड़ी सभाए कर मतदाताओं को कांग्रेस को भारी मतों जिताने की अपील की ,शिव सभा को सम्बोधित करते हुए मानवेन्द्र सिंह ने कहा की यह चुनाव मानवेन्द्र सिंह नहीं आप खुद लड़ रहे हे ,आप ने हमेशा मुझे  और परिवार को जो स्नेह और आशीर्वाद दिया उससे हौसला बढ़ा ,उन्होंने कहा की  देश में आजकल देशभक्ति और राष्ट्रभक्ति का ठेका उन लोगो ने ले रखा हे जिनका सेना से दूर दूर का वास्ता नहीं ,बात राष्ट्र भक्ति और सैनिको के सम्मान की बात करते हे और सैनिको के टिकट काट कर उनका अपमान करते हैं ,उन्होंने कहा की 2014 में दाता का टिकट कटा वो सैनिक थे अब 2019  में कर्नल सोनाराम चौधरी का टिकट काटा चाहे वो हमारे प्रतिद्वंदी रहे मगर वो सैनिक हे यह नहीं भूलना चाहिए ,उन्होंने कहा की देश के विकास की बात भाजपा नहीं कर रही ,वो लोगो की भावनाओ के साथ खिलवाड़ कर राष्ट्रभक्ति और देश भक्ति का दिखावा कर  लोगो को गुमराह कर रहे ,उन्होंने कहा की देश की सरहद पर रहने वाला हर नागरिक राष्ट्रभक्त हे उसे यह प्रमाणित करने की या किसी से सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं ,उन्होंने कहा की कांग्रेस विकास की बात करती हे गरीब की बात करती है. हमे जरूरत पानी की हे रोजगार की हे पशुओ के लिए चारे की ,पिछली सरकार ने पेयजल योजनाओ को रोक दिया उन्हें वापस शुरू कराया , आने वाले दिनों में क्षेत्र में पानी की समस्या नहीं रहेगी यह मेरे जिम्मेदारी ,,सभा को सम्बोधित करते हुए उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा की  लोगो के बीच आया हूँ ,मानवेन्द्र सिंह को शिव विधानसभा से राजस्थान की सबसे बड़ी जीत देनी हे ,उन्होंने कहा की मानवेन्द्र सिंह की काबिलियत आप लोग जानते हे ,आपके पास कोहिनूर हीरा हे दूसरी तरफ  झाँकने की जरूरत नहीं ,राज्य में कांग्रेस की सरकार हे विकास कार्य युद्धस्तर पर शुरू किये गए हैं ,हमे जुमलों में आने की बजाय अपने क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता देनी चाहिए ,मानवेन्द्र सिंह आपके बीच से ही हे ,इन्हे बड़ी जीत दो ,  उन्होंने कहा की बारमेर जैसलमेर जिलों में मानवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में विकास होगा आपकी समस्याओ का स्थायी समाधान होगा ,शिव विधायक अमिन खान ने कहा की हमारी पीड़ा सुनाने मोदी नहीं आएगा आप काम लेकर मोदी जी के पास जायेंगे ,आपको अपना काम क्षेत्रीय  प्रतिनधि से पड़ता हैं ,ये लोग चुनाव् जीतने के बाद गायब हो जाएंगेपशु चारा डिपो  साढ़े पांच साल बाद फिर शुरू हुए जिसका श्रेय अशोक गहलोत को जाता हैं ,गाये को लेकर बड़ी बाते जो करते हे उन्होंने कभी अपने घरो में गाय नहीं रखी ,धर्म और संप्रदाय की राजनीती से ऊपर उठकर हमे मतदान करना हे ,सुरताराम मेघवाल ने कहा की पिछले चुनाव हमने भाजपा की कुव्यवस्थाओं के खिलाफ लड़ा था ,आज हमारे साथ उसी कुशासन वालो के साथ खड़े हो गए ,जो मुझे गवारा नहीं था ,भारत के संविधान की रक्षा हमेशा कांग्रेस करती आयी हे  संविधान और देश की न्यायप्रणाली पर भी विश्वास नहीं करते,फिरसंविधान की रक्षा कैसे करेंगे मुझे लगता हे भाजपा राज में देश का संविधान खतरे में हैं। उन्होंने दलित वर्ग को आगाह करते हुए कहा की दोगले नेताओ के झांसे में नहीं आये समाज को बंटने नहीं दे। मानवेन्द्र सिंह को भरी मतों से जिताये ,सभा को जिला अध्यक्ष फ़तेह खान ने भी सम्बोधित किया ,इससे पूर्व मानवेन्द्र सिंह ,भंवर सिंह भाटी ,अमिन खान ,फतेहखां सहित अतिथियों का जगह जगह जोरदार स्वागत हुआ,



जैसलमेर की धरा पर चित्रा सिंह का परचम ,जगह जगह स्वागत ,लोगो का हुजूम छतीस कौम के विकास की जिम्मेदारी हमारी

जैसलमेर की धरा पर चित्रा सिंह का परचम ,जगह जगह स्वागत ,लोगो का हुजूम
छतीस कौम के विकास की जिम्मेदारी हमारी 



जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्यासी मानवेन्द्र सिंह के समर्थन में उनकी धर्म पत्नी चित्रा  शुक्रवार को जैसलमेर की ग्रामीण धारा पर परचम फहरा दिया ,चित्रा सिंह ने आज खडाल  दर्जनों गाँवो का दौरा कर मानवेन्द्र सिंह के लिए अपार जन समर्थन जुटाया ,जगह जगह चित्रा सिंह का जोरदार स्वागत किया गया ,गाँवो में उन्हें चुनड़ी ओढ़ाकर  बहुमान किया गया ,चित्रा सिंह शुक्रवार को बड़ाबाग से सभा की शुरुआत की, जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ,सचिव सुनीता भाटी ,महिला अध्यक्ष श्रीमती प्रेमलता चौहान ,सम प्रधान उषा कंवर ,केपॅटाइन हीर सिंह भाटी ,राधेश्याम कल्ला ,भंवर सिंह साधना ,मुकेश गज्जा उनके साथ थे ,चित्रा सिंह ने शुक्रवार को रूपसी ,छत्रैल,मोकला ,पारेवर ,सोनू ,हाबूर ,खूइआला ,बांधा ,रामगढ़ ,राघवा ,रायमला ,तेजपाला ,सुल्ताना ,नेहड़ाई ,मोहनगढ़ ,और हमीरा में जन सभाओ को सम्बोधित किया ,इससे पूर्व पूनम नगर पहुंची  चित्रा सिंह को   सूबेदार हमीर सिंह ने गांव की तरफ से चुनरी ओढ़ाकर समर्थन का भरोसा दिया ,सरपंच राजबाला कंवर के नेतृत्व में पुष्प वर्षा कर स्वागत किया ,चित्रा सिंह ने सभाओ को सम्बोधित करते हुए कहा की जैसलमेर में जो अपनापन मिला उससे नई उमंग और उत्साह का संचार हुआ ,उन्होंने कहा की आप परिवार का स्नेह देखकर निश्चित हो गई ,   मतदान के दिन तक बूथ स्तर पर हमे अधिक से अधिक मेहनत कर  अधिक से    अधिक मतदान कांग्रेस के पक्ष में कराना हे , की इस बार मातृ  सक्रीय हुई हे उन्ही के सहयोग से इस बार बड़ी जीत हासिल करेंगे ,उन्होंने कहा की छतीस कौम के विकास की जिम्मेदारी हमारी ,काम में कोई कमी नहीं आएगी ,,अंजना मेघवाल ने कहा की हमे एकजुट होकर मेहनत करनी होगी ,मानवेन्द्र सिंह को भारी मतों से जितना हैं ,सुनीता भाटी  ने कहा की क्षेत्र के विकास के लिए कड़ी  हमे कांग्रेस को जिताना हैं ताकि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बने ,हमे अतिआतम विश्वास से बचकर अधिक मेहनत करनी हैं , प्रेमलता चौहान ने कहा की मानवेन्द्र सिंह को जिताने के लिए महिला शक्ति घरो से निकली हे विजय पताका फहरा कर वापस लौटेंगी ,उन्होंने कहा की छतीस कौम का मानवेन्द्र सिंह पर विशवास कायम हे जो आप लोगो की उपस्थिति से साफ़ दीखता हैं ,यह जोश और ज़ज़्बा 29 अप्रैल को वोट डालने तक बनाये रखे ,चित्रा सिंह और उनकी टीम का मोहनगढ़ ,रामगढ़ सहित विभिन स्थानों पर चुनरी ओढ़ाकर बहुमान किया ,

गुरुवार, 18 अप्रैल 2019

बाड़मेर राष्ट्र भक्ति के ढोल बजाने वालो की सात पीढ़ी में कोई सेना में नहीं रहा मानवेन्द्र सिंह


मानवेन्द्र सिंह का बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र में तूफानी सभाए

राष्ट्र भक्ति के ढोल बजाने वालो की सात पीढ़ी में कोई सेना में नहीं रहा मानवेन्द्र सिंह






बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र बाड़मेर जैसलमेर क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्यासी मानवेन्द्र सिंह और क्षेत्रीय विधायक मेवाराम जैन ने गुरुवार को बाड़मेर विधान सभा क्षेत्र के विभिन मुख्यालयों पर जनसभाए आयोजित क्र कांग्रेस के  जुटाया ,मानवेन्द्र सिंह का जगह जगह ढोल थाली और पुश वर्षा से स्वागत किया ,मानवेन्द्र सिंह ने गुरुवार  को महाबार ,दारुड़ा ,जसाई ,राणीगांव ,बालेरा ,विशाला,उण्डखा ,भाडखा ,बांदरा ,कवास ,भुरटिया ,और चवा में जनसभाओं को सम्बोधित किया ,इससे पूर्व मानवेन्द्र सिंह का मारूड़ी  चेतक चौराहे पर सेकड़ो युवाओं ने पुष्पवर्षा कर ढोल थाली के साथ जोरदार स्वागत किया ,चेतक चौराहे से दुपहिया वाहन रैली के साथ उन्हें जनसभाओं तक ले जाया गया ,दरुडा पहुँचने पर मानवेन्द्र सिंह और मेवाराम जैन का ग्रामीणों ने स्वागत किया ,दरुड़ा में जनसभा को सम्बोधित करते हुए मानवेन्द्र सिंह ने कहा की आपने जिस लाड कोड से मेरा स्वागत किया मैं आपका ऋणी हूँ ,आपका स्नेह मुझे संबल देता हैं ,उन्होंने  कहा की भाजपा राष्ट्र भक्ति और देश भक्ति के ढोल बजा रहे हे गीत गा  रहे हे ,भाजपा का यह दिखावा हैं उन्होंने कहा की जो देशभक्ति के ढोल पीट रहे उनके सात पीढ़ी परिवार में सेना से कोई वास्ता नहीं हैं नहीं होगा ,उन्होंने कहाकि हमारा पूरा परिवार तीन पीढ़ियों से सेना में देश सेवा कर रहे हैं हमे देश सेवा और राष्ट्रभक्ति के उपदेश न दे ,उन्होंने ग्रामीणों को आगाह किया की भाजपा देशभक्ति का दिखावा करती हैं असली देश भक्त और राष्ट्रवादी तो सरहद के निवासी हे जो निस्वार्थ सरहद पर डटे हे देश की रक्षा कर रहे ,उन्होंने कहा की नोटबंदी के करम देश में पचास लाख नोकरियो के अवसर समाप्त हो गए  जी एस टी के कारण छोटे व्यापारियों का धंधा खत्म हो गया ,उन्होंने कहा की देश का विकास कांग्रेस ही कर सकती हैं ,इस अवसर पर विधायक मेवाराम जैन ने कहा की क्षेत्र के विकास को कांग्रेस ने हमेशा प्राथमिकता दी हैं ,अधूरी पड़ी पेयजल योजनाओ को पुनः शुरू करवाया जायेगा ,उन्होंने कहा की क्षेत्र में विकास की संभावनाए बढ़ेगी ,राज्य में कांग्रेस सरकार हे मानवेन्द्र सिंह को जिताकर केंद्र में भी कांग्रेस की सरकार बनाएंगे ,उन्होंने कहा की विधानसभा चुनावो में जिस जोश और उत्साह के साथ  आपने मतदान किया उसे बरकरार रखते हुए लोकसभा में मानवेन्द्र सिंह के लिए करेंगे ,सभा को आज़ाद सिंह राठोड ,हरीश धनदे  ,प्रधान पुष्पा चौधरी ,पूर्व प्रधान मूलाराम मेघवाल ने भी सम्बोधित किया ,इस अवसर पर रिड़मल सिंह दांता ,दुर्जन सिंह गुडीसर ,मोती सिंह मारूड़ी ,गोपाल सिंह राठोड ,माधो सिंह दांता ,उगम सिंह राठोड सरपंच  राणीगांव ,गोरधन सिंह राठोड ,मुकनाराम गोरसिया,सरपंच फगलूराम ,किशन सिंह ,स्वरुप सिंह ,गौतम जैन,गंगाराम ,गाज़ी खान ,मनोज थोरी ,सरस्वती देवी सहित कई मोजिज लोग साथ थे ,



मानवेन्द्र सिंह शुक्रवार को  विधानसभा क्षेत्र में समर्थन जुटाएंगे

बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्यासी मानवेन्द्र सिंह शुक्रवार को शिव विधायक अमिन खान के साथ कांग्रेस के लिए समर्थ जुटाने के लिए जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे ,मानवेन्द्र सिंह और अमिन खान शुक्रवार को साढ़े नो बजे निंबला ,ग्यारह बजे शिव ,साढ़े बारह बजे भिंयाड ,दो बजे गंगा ,साढ़े तीन बजे हरसाणी ,पांच बजे गडरारोड ,साढ़े छह बजे जयसिंधर स्टेशन में जनसभाए करेंगे 

चित्रा सिंह ने जैसलमेर के ग्रामीण अंचलो में जनसभाओं में भरी हुंकार ,जगह जगह स्वागत जैसलमेर से बड़ी जीत चाहिए चित्रा सिंह

चित्रा सिंह ने जैसलमेर के ग्रामीण अंचलो में जनसभाओं में भरी हुंकार  ,जगह जगह स्वागत

जैसलमेर से बड़ी जीत चाहिए  चित्रा सिंह




बाड़मेर सरहदी लोकसभा क्षेत्र बाड़मेर जैसलमेर से कांग्रेस प्रत्यासी मानवेन्द्र सिंह के लिए उनकी  धर्मपत्नि श्रीमती चित्रा सिंह ने रेगिस्तानी गाँवो में जाकर जनसभाओं के माध्यम  समर्थन जुटाया चित्रा सिंह ने गुरुवार को धउआ  गांव में आम सभा से प शरुआत की ,धउआ  पहुंचने पर चित्रा सिंह का ग्रामीणों की और से पुष्पवर्षा कर स्वागत किया ,आम सभा को सम्बोधित करते हुए चित्रा सिंह ने कहा की जैसलमेर वासी जो स्नेह और आशीष जसोल परिवार को दे रहे हे हम आपके ऋणी हे। आपकी अपनयात देख मन भर जाता हैं ,उन्होंने कहा की हम अपने परिवार के बीच रह कर  क्षेत्र की सेवा करना चाहते हैं ,जसवंत सिंह जी के समय क्षेत्र में बड़ी रेल योजनाए ,पेयजल योजनाए ,नर्मदा नहर ,मरू गोचर योजना जैसे बड़े कार्य हुए ,इन कार्यो से क्षेत्र के विकास को गति मिली ,बाद में क्षेत्र का विकास अवरुद्ध हो गया ,मै आपको विश्वास दिलाती हूँ की जैसलमेर बारमेर क्षेत्र का विकास कांग्रेस शासन में तीव्रगति से होगा ,खासकर पेयजल  पर  करने का प्रयास होगा ,जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने कहा की राज्य में कांग्रेस शासन ने आते ही जनहित कार्यो की नई योजनाए लागू कर  तुरंत उनका क्रियान्वयन  किया ,जिससे जनता को लाभ मिले ,इस बार राज्य की कड़ी को केंद्र से जोड़े मानवेन्द्र सिंह को भरी मतो से विजयी बनाए ताकि केंद्र में कांग्रेस सरकार बने ,जिला महिला कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती प्रेमलता चौहान ,सम प्रधान उषा राठोड सहित पूर्व सभापति अशोक तंवर ,पूर्व जिला अध्यक्ष राणजी चौधरी ,राजेंद्र सिंह चौहान ,सत्यनारायण ,बालकिशन सिंह पाउ ,शंकर सिंह ,खेवर सिंह ,प्रयाग सिंह ,भगत सिंह ,अरुण सिंह ,इन्दर सिंह ,राजेंद्र सिंह तंवर ,चंदन सिंह पाउ ,प्रेम सिंह चौहान ,मदन सिंह भाटी ,जीतेन्द्र सिंह सिसोदिया ,सहितधउआ  ग्राम की मातृशक्ति बड़ी तादाद में उपस्थित थी ,चित्रा सिंह को गांव की और से चुनड़ी ओढ़ाकर बहुमान किया ,अशोक तंवर ने स्मृति चिन्ह भेंट किये ,चित्रा सिंह ने गुरुवार को सुबह साढ़े दस बजे धउवा ,ग्यारह बजे पिथला ,साढ़े ग्यारह सिपला ,साढ़े बारह बजे खुहड़ी ,एक बजे बेरिसियाला डेढ़ बजे फुलिया ,दो बजे सत्तो ,ढाई बजे म्याजलार।,तीन बजे पोछीणा ,साढ़े तीन बजे करड़ा ,चार बजे गुंजनगढ़ ,साढ़े चारबजे  सम ,पांच बजे कनोई ,साढ़े पांच दामोदरा  छह बजे मूलसागर और साढ़े छह बजे अमरसागर में जन  सभाए आयोजित कर मानवेन्द्र सिंह को भरी मतों से जिताने का आह्वान किया ,चित्रा सिंह का जगह जगह जोरदार स्वागत किया गया ,

शुक्रवाक शनिवार को चित्रा सिंह ग्रामीण अंचलो में समर्थन जुटाएंगी

कांग्रेस नेत्री चित्रा सिंह शुक्रवार  को ग्रामीण अंचलो में अपनी टीम के साथ मानवेन्द्र सिंह के लिए समर्थन जुटाएंगी ,चित्रा सिंह शुक्रवार को  प्रातः दस बजे बड़ाबाग ,साढ़े दस रूपसी ,ग्यारह बजे छत्रैल, बारह बजे मोकला। साढ़े बारह बजे पारेवर ,देश बजे सोनू ,दो बजे हाबूर ,ढाई बजे खूइआला ,तीन बजे बांधा ,चार बजे रामगढ़ ,साढ़े चार राघवा ,पांच बजे रायमला ,साढ़े पांच तेजपाला ,छह बजे सुल्ताना ,साढ़े छह बजे नेहड़ाई ,सात बजे मोहनगढ़ ,और आठ बजे हमीरा में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे ,चित्रा सिंह शनिवार को भू ,भोपा ,नर्सिन्गो की ढाणी ,मेघा ,शुभ ,छातागढ़ ,अड़बाला , भम्भारा ,चेलक ,देवड़ा ,तेजमालता ,झिनझिनयाली ,बईया ,सिंहडार ,निंबली ,कुंडा ,लखा ,कोहरा,रणधा ,मोढ़ा ,तोगा ,हरभा ,कपूरिया ,मंडी और रिवाड़ी में सभाए करेंगी ,