मानवेन्द्र सिंह की धोरीमन्ना सभा में उमड़े लोग ,
कांग्रेस किसानो की पार्टी ,किसान हित की बात करती हे मानवेन्द्र सिंह
बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र बाड़मेर जैसलमेर से कांग्रेस प्रत्यासी मानवेन्द्र सिंह और विधायक हेमाराम चौधरी ने शनिवार को गुड़ामालानी विधानसभा क्षेत्र के विभिन गाँवो में जनसभाओं के माध्यम से समर्थन जुटाया ,धोरीमन्ना में मानवेन्द्र सिंह का ग्रामीणों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया ,मंच पे चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल ,पूर्व राज्य मंत्री गफूर अहमद ,कांग्रेस प्रदेश सचिव सम्मा खान ,कैलाश बेनीवाल ,धोरीमन्ना पूर्व प्रधान ताजाराम चौधरी ,युथ कांग्रेस के दिनेश कुलदीप ,चुनाराम विश्नोई ,नारायणराम विश्नोई ,मंगलाराम तेतरवाल सहित कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष और पदाधिकारी उपस्थित थे ,धोरीमन्ना कस्बे में जनसभा में लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा ,मानवेन्द्र सिंह ने बूथ जेतमाल ,मांगता ,खुमे की बेरी ,सुरते की बेरी ,बाबा जी की झुंपी और रामजी की गोल में सभाए कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की ,धोरीमन्ना जनसभा को सम्बोधित करते हुए मानवेन्द्र सिंह ने कहा की आज सबसे बुरी स्थति किसानो की हैं ,केंद्र की मोदी सरकार ने किसानो के हितार्थ कुछ नहीं किया ,गत चुनावो में किसानो के लिए घोषणा पत्र में बड़ी बड़ी घोषणाए की मगर उन घोषणाओं पर अमल नहीं हुआ ,आज भाजपा विकास का मुद्दा भूल कर लोगो को धर्म ,संप्रदाय ,राष्ट्रभक्ति और देशप्रेम भ्रमा रही हैं ,लोग इनके ंबह्कावे में नहीं आये ,उन्होंने कहा की राज्य में कांग्रेस सरकार ने आते ही किसानो के ऋण माफ़ कर दिए ,इसी तरह कई योजनाओ पर कार्य क्र उन्हें लागू किया ,उन्होंने कहा की नर्मदा नहर पर आने वाले दिनों में तेज़ गति से काम होगा ,मानवेन्द्र सिंह ने मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा की जी एस टी ,नोटबंदी जैसे मुद्दों का कही घोषणा पत्र में जिक्र नहीं था मगर उन्हें लागू क्र देश को संकट में दाल दिया ,जो घोषणा पत्र में मुद्दे थे उन्हें लागू नहीं किया ,कांग्रेस हमेशा किसानो के सुख दुःख में साथ रही हे और आगे भी रहेगी ,पूर्व राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने कहा की इस बार लोकसभा चुनाव व्यक्तित्व पर लड़े जा रहे हे मोदी जी झूठ पर झूठ बोल लोगो को गुमराह कर रहे हे बाड़मेर में जो प्रत्यासी दिया उसके बारे में सब जानते हैं ,साफ़ छवि के उम्मीदवार मानवेन्द्र सिंह को भारी बहुमत से जीता के भेजे ,उन्होंने कहा की गुडा और धोरीमन्ना का विकास बिना किसी भेदभाव के होगा,उन्होंने कहा की कांग्रेस किसानो के हितो को प्राथमिकता देती हैं ,सभा को सम्बोधित करते हुए चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल ने कहा की कांग्रेस दलित और शोषित वर्ग की हितेषी पार्टी हैं दलितों के उत्थान और अधिकारों के लिए कांग्रेस प्राथमिकता से कार्य करती हैं ,उन्होंने आह्वान किया की छतीस कौम की जनता कांग्रेस प्रत्यासी मानवेन्द्र सिंह को भारी मतों से जिताकर संसद भेजे ,पूर्व राज्य मंत्री गफूर अहमद ने कहा की मानवेन्द्र सिंह का परिचय देने का जरूरत नहीं आप सबसे जुड़े व्यक्ति हैं ,कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए कांग्रेस को जिताये ताकि केंद्र में कांग्रेस सरकार बन सके ,सभा को सम्मा खान ,कैलाश बेनीवाल ,ताजाराम चौधरी,दिनेश कुलदीप सहित कई नेताओ ने सम्बोधित कर कांग्रेस को भरी मतों से जिताने का आह्वान किया ,इससे पूर्व सभा स्थल पर पहुंचे मानवेन्द्र सिंह का धोरीमन्ना के ग्रामीणों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया ,
कांग्रेस किसानो की पार्टी ,किसान हित की बात करती हे मानवेन्द्र सिंह
बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र बाड़मेर जैसलमेर से कांग्रेस प्रत्यासी मानवेन्द्र सिंह और विधायक हेमाराम चौधरी ने शनिवार को गुड़ामालानी विधानसभा क्षेत्र के विभिन गाँवो में जनसभाओं के माध्यम से समर्थन जुटाया ,धोरीमन्ना में मानवेन्द्र सिंह का ग्रामीणों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया ,मंच पे चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल ,पूर्व राज्य मंत्री गफूर अहमद ,कांग्रेस प्रदेश सचिव सम्मा खान ,कैलाश बेनीवाल ,धोरीमन्ना पूर्व प्रधान ताजाराम चौधरी ,युथ कांग्रेस के दिनेश कुलदीप ,चुनाराम विश्नोई ,नारायणराम विश्नोई ,मंगलाराम तेतरवाल सहित कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष और पदाधिकारी उपस्थित थे ,धोरीमन्ना कस्बे में जनसभा में लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा ,मानवेन्द्र सिंह ने बूथ जेतमाल ,मांगता ,खुमे की बेरी ,सुरते की बेरी ,बाबा जी की झुंपी और रामजी की गोल में सभाए कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की ,धोरीमन्ना जनसभा को सम्बोधित करते हुए मानवेन्द्र सिंह ने कहा की आज सबसे बुरी स्थति किसानो की हैं ,केंद्र की मोदी सरकार ने किसानो के हितार्थ कुछ नहीं किया ,गत चुनावो में किसानो के लिए घोषणा पत्र में बड़ी बड़ी घोषणाए की मगर उन घोषणाओं पर अमल नहीं हुआ ,आज भाजपा विकास का मुद्दा भूल कर लोगो को धर्म ,संप्रदाय ,राष्ट्रभक्ति और देशप्रेम भ्रमा रही हैं ,लोग इनके ंबह्कावे में नहीं आये ,उन्होंने कहा की राज्य में कांग्रेस सरकार ने आते ही किसानो के ऋण माफ़ कर दिए ,इसी तरह कई योजनाओ पर कार्य क्र उन्हें लागू किया ,उन्होंने कहा की नर्मदा नहर पर आने वाले दिनों में तेज़ गति से काम होगा ,मानवेन्द्र सिंह ने मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा की जी एस टी ,नोटबंदी जैसे मुद्दों का कही घोषणा पत्र में जिक्र नहीं था मगर उन्हें लागू क्र देश को संकट में दाल दिया ,जो घोषणा पत्र में मुद्दे थे उन्हें लागू नहीं किया ,कांग्रेस हमेशा किसानो के सुख दुःख में साथ रही हे और आगे भी रहेगी ,पूर्व राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने कहा की इस बार लोकसभा चुनाव व्यक्तित्व पर लड़े जा रहे हे मोदी जी झूठ पर झूठ बोल लोगो को गुमराह कर रहे हे बाड़मेर में जो प्रत्यासी दिया उसके बारे में सब जानते हैं ,साफ़ छवि के उम्मीदवार मानवेन्द्र सिंह को भारी बहुमत से जीता के भेजे ,उन्होंने कहा की गुडा और धोरीमन्ना का विकास बिना किसी भेदभाव के होगा,उन्होंने कहा की कांग्रेस किसानो के हितो को प्राथमिकता देती हैं ,सभा को सम्बोधित करते हुए चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल ने कहा की कांग्रेस दलित और शोषित वर्ग की हितेषी पार्टी हैं दलितों के उत्थान और अधिकारों के लिए कांग्रेस प्राथमिकता से कार्य करती हैं ,उन्होंने आह्वान किया की छतीस कौम की जनता कांग्रेस प्रत्यासी मानवेन्द्र सिंह को भारी मतों से जिताकर संसद भेजे ,पूर्व राज्य मंत्री गफूर अहमद ने कहा की मानवेन्द्र सिंह का परिचय देने का जरूरत नहीं आप सबसे जुड़े व्यक्ति हैं ,कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए कांग्रेस को जिताये ताकि केंद्र में कांग्रेस सरकार बन सके ,सभा को सम्मा खान ,कैलाश बेनीवाल ,ताजाराम चौधरी,दिनेश कुलदीप सहित कई नेताओ ने सम्बोधित कर कांग्रेस को भरी मतों से जिताने का आह्वान किया ,इससे पूर्व सभा स्थल पर पहुंचे मानवेन्द्र सिंह का धोरीमन्ना के ग्रामीणों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया ,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें