बाडमेंर, 10/11/2018 कांग्रेस की चुनाव घोषणा समिति की बैठक में आए महत्पवूपर्ण सुझाव :- आज दिनंाक 10/11/2018 को जिला कांग्रेस कमेटी बाड़मेर की बैठक जिलाध्यक्ष फतेह खान की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यालय में आयोजित हुई, इस बैठक में राजस्थान विधानसभा चुनाव घोषणापत्र समिति सदस्य मेवाराम जैन विधायक एंव पूर्व श्रम सलाहकार बोर्ड अध्यक्ष गफूर अहमद बतौर अतिथि उपस्थित रहे।
बैठक में आगामी विधानसभा आम चुनाव के मध्यनजर कांग्रेस के जन घोषणा पत्र संबध में पार्टी पदाधिकारीयों कार्यकर्ताओं, सामाजिक संगठनों, सहित विभिन्न वर्गो से सुझाव आमंत्रित किए गए।
जिला प्रवक्ता एडवोकेट मुकेश जैन ने बताया कि बैठक में उपस्थित पदाधिकारीयों ने अपने-अपने सकारात्मक सुझााव समिति सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत किये।
बैठक को सबोधित करते हुए बाड़मेर विधायक एंव चुनाव घोषणापत्र समिति के सदस्य मेवाराम जैन ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का जन घोषणा पत्र होगा, जिसमें सभी वर्गो के हितो का पूरा-पूरा ध्यान रखा जाएगा। समाज के सभी वर्गो के कल्याण एंव विकास के लिए प्रयास किए जाएगें और राजस्थान में लोक कल्याणकारी सरकार का गठन होगा, जो लोकतंात्रिक मूल्यों पर आधारित होगी।
जिलाध्य़क्ष फतेह खान ने कहा कि आज की बैठक में जो भी सुझाव और मार्गदर्शन प्राप्त हुए है, उन सभी को प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजस्थान चुनाव घोषणा कमेटी अध्यक्ष को प्रेषित कर दी जाएगी, उन्होने कहा कि कांग्रेस का आगामी घोषणा पत्र ऐतिहासिक होगा।
बैठक को संबोधित करते हुए गफूर अहमद ने कहा कि आगामी चुनावों के मध्यनजर पार्टी कार्यकर्ता संगठित एंव एकजुट होकर पार्टी के प्रति समर्पित भाव से कार्य कर चुनावों में पार्टी को विजयी बनावें।
आज की बैठक में उपजिलाप्रमुख सोहनलाल चैधरी ने अपने सुझाव रखते हुए कहा कि बाड़मेर जिले के पेट्रोलियम उत्पादों से मिलने वाली राॅयल्टी से सूखा बन्दरगाह विकसित किया जावे ताकि बेरोजगारी की समस्या से काफी हद तक समाधान हो सकता है साथ ही किसानों की उन्नति के लिए सहकारिता समिति की प्रभावी भूमि का एंव क्रियान्वयन पर जोर दिया।
जिला उपाध्यक्ष यज्ञदत्त जोशी ने थार विकास बोर्ड का गठन बाखासर क्षैत्र में नमक उद्योग, नहर योजनाओं से सिंचाई पानी की उपलब्धता सीमान्त क्षैत्र में पर्यटन को बढावा जैसे महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
गडरारोड प्रधान तेजाराम मेघवाल ने इंदिरा गांधी एंव नमर्दा नहर को आपस में जोडने, सम्बल ग्राम योजना की पुनः स्वीकृति फैमिन कोड में 90 दिन से 180 दिन करने, डी.एन.पी. में आधारभूत सुविधांए विकसित करने सहित कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
जिला प्रवक्ता मुकेश जैन ने गाय को राज्य एंव राष्ट्रीय पशु घोषित करने, थार महोत्सव पुनः आरंभ करने, मेवाराम सोनी ने कृषि विश्वविघालय खोलने तनसिंह महाबार ने स्थानीय लोगो को रिफायनरी में अधिकाधिक भागीदारी, दमाराम परमार ने चैहटन रोड पर अन्डर ब्रीज बनाने का सुझाव दिया।
आज की बैठक में जिलाध्यक्ष फतेह खान, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, गफूर अहमद, उपजिलाप्रमुख सोहनलाल चैधरी, उपाध्यक्ष यज्ञदत्त जोशी, प्रवक्ता मुकेश जैन, मेवाराम सोनी, ब्लाॅक अध्यक्ष मूलाराम मेघवाल, तनसिंह महाबार, किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष रूपाराम सारण, गंगादेवी, जगन्नाथ राठी, चैनसिंह भाटी, डाॅ. मूलचन्द चैधरी, दीपक परमार, रमेश आचार्य, ओ.बी.सी. जिलाध्यक्ष कमलाराम सोलंकी, मगराज सैन, भंवरलाल शर्मा, महादानसिंह, विरेन्द्र जैन, कुटलाराम मेघवाल, मूलाराम पूनड, नीम्बसिंह उण्डखा, प्रवीण सेठिया, नवाब मेहर, श्रवण चन्देल, नवल लीलावत, गोविन्द भील, गोकलराम मेघवाल सहित वडी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी एंव कार्यकर्ता उपस्थित हुए।
बैठक में ओ.बी.सी. प्रकोष्ठ के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष कमलाराम सोंलकी का माला पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालय जिला प्रवक्ता मुकेश जैन ने किया।