शनिवार, 10 नवंबर 2018

राजसमन्द सघन जांच गतिविधियां जारी, बड़ी रकम ले जाने पर विशेष चौकसी,

विधानसभा आम चुनाव - 2018

जिला निर्वाचन अधिकारी गुर्जर ने दिए निर्देश,

राजसमन्द सघन जांच गतिविधियां जारी, बड़ी रकम ले जाने पर विशेष चौकसी,

       राजसमन्द, 10 नवम्बर/विधानसभा आम चुनाव-2018 के मद्देनज़र सर्वत्र व्यापक चौकसी रखी जा रही है। इसके लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार क्षेत्र भर में चल रही सघन जाँच में एसएसटी/फ्लाईंग स्क्वाड़ द्वारा विशेष सतर्कता बरती जा रही है। ऎसे में यदि किसी वाहन में या व्यक्ति के पास 50 हजार से अधिक की धनराशि, शस्त्र, उपहार, बेनर,पोस्टर, वोटर स्लिप, मदिरा, ड्रग्स आदि पाई जाती है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाकर आपराधिक मामला बनाया जाएगा और वाहन को सीज कर दिया जाएगा।

       जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर श्यामलाल गुर्जर ने यह जानकारी देते हुए जिले के नागरिकों से अपील की है कि यदि 50 हजार से अधिक की राशि साथ ले जाएं तो इसके बारे में अपने पास राशि के बारे में पुख्ता प्रमाण रखें। यह स्पष्ट  निर्देशित किया गया है कि इस समय चुनाव प्रक्रिया का दौर जारी है और ऎसे में कोई भी व्यक्ति बड़ी धनराशि अपने साथ नहीं ले जा सकता।

       जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले में विधानसभा चुनाव के लिए फ्लाईंग स्क्वाड़ में तैनात सभी अधिकारियों एवं कार्मिकों से कहा है कि वे इस बारे में निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें