!! देखे झांकिया !! बाड़मेर। चेटीचंड पर्व पर निकली झकिया , आमजन में दिखा उत्साह,
रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर
रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर
बाड़मेर। चेटीचण्ड का पर्व का सोमवार को सिंधी समाज के लोगो ने घुम धाम के साथ मनाया । स्थानीय पूज्य झूलेलाल मंदिर गुरूद्वारा रोड़ में सिंधी समाज के लोगो द्वारा भगवान झूलेलाल का जन्मोत्सव दिनभर उत्साह के साथ मनाया गया। सुबह दुपहिया वाहन रैली निकाली गई जिसमें सिंधी डीजे पर युवाओं ने भगवान झूलेलाल के जयघोष के नारो के साथ झूम उठे। वही देर शाम को शोभायात्रा निकाली गई, इस दौरान लोगों ने गाजे-बाजे व जयकारे से पूरे वातावरण को गूंजायमान कर दिया। शोभयात्रा को देखने के लिये जगह - जगह लोगो आतुर दिखे । टेक्टरों पर सजी झकिया विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं। कार्यक्रम के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।