मंगलवार, 20 मार्च 2018

!! देखे झांकिया !! बाड़मेर। चेटीचंड पर्व पर निकली झकिया , आमजन में दिखा उत्साह,

!! देखे झांकिया !! बाड़मेर। चेटीचंड पर्व पर निकली झकिया , आमजन में दिखा उत्साह,
रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर 

बाड़मेर। चेटीचण्ड का पर्व का सोमवार को सिंधी समाज के लोगो ने घुम धाम के साथ मनाया । स्थानीय पूज्य झूलेलाल मंदिर गुरूद्वारा रोड़ में सिंधी समाज के लोगो द्वारा भगवान झूलेलाल का जन्मोत्सव दिनभर उत्साह के साथ मनाया गया। सुबह दुपहिया वाहन रैली निकाली गई जिसमें सिंधी डीजे पर युवाओं ने भगवान झूलेलाल के जयघोष के नारो के साथ झूम उठे। वही देर शाम को शोभायात्रा निकाली गई, इस दौरान लोगों ने गाजे-बाजे व जयकारे से पूरे वातावरण को गूंजायमान कर दिया। शोभयात्रा को देखने के लिये जगह - जगह लोगो आतुर दिखे । टेक्टरों पर सजी झकिया विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं। कार्यक्रम के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
Image may contain: 4 people, indoor
Image may contain: 1 person, outdoor
Image may contain: 2 people, people sitting and indoor
Image may contain: 2 people, people smiling
Image may contain: one or more people and indoorImage may contain: one or more people and outdoor

रविवार, 18 मार्च 2018

बेअंत सिंह हत्याकांड: ह्यूमन बॉम्ब के तार जोड़ने वाले तारा को मरते दम तक जेल

बेअंत सिंह हत्याकांड: ह्यूमन बॉम्ब के तार जोड़ने वाले तारा को मरते दम तक जेल

बेअंत सिंह हत्याकांड: ह्यूमन बॉम्ब के तार जोड़ने वाले तारा को मरते दम तक जेल
चंडीगढ़.पंजाब के पूर्व सीएम बेअंत सिंह की हत्या के मामले में शामिल जगतार सिंह तारा (39) को जिला कोर्ट ने मरते दम तक कैद की सजा सुनाई है। उसे 25 हजार जुर्माना भी देना होगा। बुड़ैल जेल में स्पेशल कोर्ट के जरिए केस की सुनवाई चल रही थी। हत्याकांड के बाद तारा को दिल्ली से पकड़ा गया था, लेकिन 2004 में वह दो साथियों हवारा और भ्यौरा के साथ चंडीगढ़ स्थित बुड़ैल जेल से फरार हो गया था। नवंबर 2015 में उसे थाईलैंड से गिरफ्तार किया गया। तारा ने कबूला था कि उसी ने हत्याकांड के लिए मानव बम बने दिलावर सिंह और बलवंत सिंह राजोआणा को सेक्रेटेरिएट के गेट तक अंबेसडर कार में छोड़ा था। दिलावर के शरीर पर बंधे बम के तार भी उसने जोड़े थे। कार भी उसी ने दिल्ली से खरीदी थी।




मौके पर ही हो गई थी बेअंत सिंह की माैत

घटना 31 अगस्त, 1995 की शाम की है। तत्कालीन सीएम बेअंत सिंह चंडीगढ़ स्थित सचिवालय से यूटी गेस्ट हाउस जाने की तैयारी में थे। वहां अफसरों के तबादलों संबंधी मीटिंग थी। कुछ नेताओं के साथ वह लिफ्ट से नीचे उतरे और अंबेसडर कार की तरफ बढ़े। जैसे ही वह गाड़ी में बैठे, धमाका हो गया। उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी।

15 पर चला केस, एक हो चुका बरी

हत्याकांड में 15 आरोपी थे, 9 पर केस चला जबकि 6 भगोड़े हैं। पकड़े आरोपियों में तारा, राजोआणा, गुरमीत, नसीब, शमशेर, नवजोत, लखविंदर, हवारा और भ्यौरा शामिल थे। राजोआणा और हवारा को फांसी सुनाई गई थी। हवारा की फांसी उम्रकैद में बदली जा चुकी है। नवजोत बरी हो चुका है। बाकी को उम्रकैद हुई है।




सीबीआई वकील ने कहा-फांसी हो

सीबीआई के वकील ने कोर्ट से तारा को फांसी की सजा देने की मांग की। वकील का कहना था ये ‘रेअरेस्ट ऑफ द रेअर’ केस है और इसमें फांसी की सजा दी जानी चाहिए। अगर फांसी नहीं तो उम्रकैद तो जरूर दी जानी चाहिए।कोर्ट में माैजूद परिजनों ने कहा कि वे कोर्ट के फैसले से संतुष्ट हैं।

जेल के बाहर तारा, खालिस्तान और भिंडरावाला जिंदाबाद के नारे लगाए

सुनवाई के दौरान जेल के बाहर बड़ी तादाद में तारा के समर्थक इकट्ठा थे। जगतार सिंह तारा को सजा होने के बाद उसके समर्थकों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। समर्थक सुबह से ही बुडैल जेल के बाहर इक्ट्ठा होना शुरू हो गए थे और वहीं पर उन्होंने प्रदर्शन किया। पुलिस के मुताबिक समर्थकों ने देशविरोधी कोई भी एक्टिविटी नहीं की। इसके चलते उनके खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। वहीं समर्थकों का प्रदर्शन शांतिपूर्ण हुआ, जिसके चलते उनके खिलाफ प्रिवेंटिव एक्शन भी नहीं लिया गया है।

जल्द ही सभी ट्रेनों में मिलेगी CCTV और वाई-फाई की सुविधा: रेल मंत्री पीयूष गोयल

जल्द ही सभी ट्रेनों में मिलेगी CCTV और वाई-फाई की सुविधा: रेल मंत्री पीयूष गोयल
जल्द ही सभी ट्रेनों में मिलेगी CCTV और वाई-फाई की सुविधा: रेल मंत्री पीयूष गोयल

लखनऊ: सभी ट्रेनों में जल्द ही सीसीटीवी कैमरा और वाई-फाई की सुविधा मिलेगी. यह बात रेल मंत्री पीयूष गोयल ने लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान कही. हालांकि, उन्होंने कोई समय-सीमा नहीं बताई. यह घोषणा ऐसे हुई है जब दो दिन पहले ही भारतीय रेलवे ने यात्रियों द्वारा की जा रही तोड़फोड़ से खिन्न होकार तेजस और शाताब्दी एक्सप्रेस से सभी एलसीडी स्क्रीन हटाने का निर्णय लिया है.




गोयल ने कहा कि हमारी सरकार देश के सभी रेलवे स्टेशनों को साफ, सुरक्षित और सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. हमने सभी ट्रेनों में सीसीटीवी लगाने और वाई-फाई सुविधा देने का निर्णय लिया है. रेल मंत्री ने कहा कि हमने रायबरेली रेलवे कोच फैक्टरी को विश्व की सबसे बड़ी फैक्टरी बनाने का संकल्प लिया है. पिछली सरकार ने उत्तर प्रदेश में रेलवे के विकास को लेकर कोई काम नहीं किया. हम रेलवे में 90 हजार भर्तियां करने जा रहे हैं.उधर, कार्यक्रम में मौजूद केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी कहा कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के कामकाज पर विवाद हो सकता है, लेकिन कोई भी उसकी नीयत पर सवाल नहीं उठा सकता. काम अधिक हुआ, कम हुआ, इस पर विवाद हो सकता है लेकिन हमारी सरकार की नीयत और ईमान पर कोई भी सवालिया निशान नहीं लगा सकता. सिंह ने कहा कि देश में नई रेलवे लाइन बिछाने का काम चार गुना तेजी से चल रहा है. वर्ष 2022 तक सभी रेलगाड़ियों को बिजली से चलाने का लक्ष्य तय किया गया है. इससे लगभग 11 हजार करोड़ रुपये की बचत होगी.

लखनऊ से सांसद सिंह ने बताया कि 1910 करोड़ रुपये की लागत से गोमतीनगर रेलवे टर्मिनस के विश्व स्तरीय स्टेशन के रूप में पुनर्विकास की परियोजना स्वीकृत हो गयी है. इसकी निविदा प्रक्रिया पूरी होने के साथ-साथ परियोजना को शिलान्यास भी आज हो गया. इसके अलावा 1800 करोड़ रूपये की लागत से उत्तर रेलवे के चारबाग स्टेशन के पुनर्विकास की वृहद परियोजना का बजट स्वीकृत हो चुका है. सिंह ने बताया कि आलमनगर रेलवे स्टेशन को सेटेलाइट रेलवे स्टेशन घोषित किया गया है. यात्री सुविधाओं के लिये 26 करोड़ का बजट है. लखनऊ जंक्शन के ओवरब्रिज और दुर्गापुरी मेट्रो स्टेशन के बीच ‘स्काई वाक’ और उतरेठिया रेलवे स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज का लोकार्पण हुआ है.

राजस्थान: 24 साल की शहनाज़ खान बनीं देश की सबसे युवा MBBS सरपंच

राजस्थान: 24 साल की शहनाज़ खान बनीं देश की सबसे युवा MBBS सरपंच
 
  
  राजस्थान से एक अच्छी खबर आई है. राजस्थान के भरतपुर जिले में रहने वाली एक लड़की महज 24 साल की उम्र में सरपंच बन गई है. 24 साल की शहनाज यहां के कामां पंचायत से सरपंच चुनी गई हैं. उन्होंने सरपंच के चुनाव को 195 वोटों से जीता और राजस्थान की पहली महिला MBBS डॉक्टर सरपंच बन गईं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शहनाज ने बताया कि 'मुझसे पहले मेरे दादाजी भी यहां से सरपंच थे. लेकिन पिछले साल अक्टूबर में कोर्ट ने वो चुनाव को खारिज कर दिया. शहनाज के दादाजी पर सरपंच के चुनाव में फर्जी शैक्षणिक योग्यता का सर्टिफिकेट देने का आरोप था, जिसके बाद कामां का सरपंच चुनाव रद्द कर दिया गया था.


इसके बाद शहनाज ने खुद चुनाव लड़ने का फैसला किया. दरअसल, राजस्थान में सरपंच का चुनाव लड़ने के लिए दसवीं पास होना अनिवार्य है. शहनाज का पूरा परिवार राजनीति में ही है. उनके दादा 55 साल तक सरपंच रहे. पिता गांव के प्रधान रहे हैं. मां राजस्थान से विधायक, मंत्री और संसदीय सचिव रही हैं. ऐसे में शहनाज का नाम सरपंच चुनाव के लिए दिया गया.

शहनाज सबसे युवा सरपंच बन गई हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए शहनाज ने कहा, कि लोग आज भी अपनी बेटियों को पढ़ने के लिए स्कूल नहीं भेजते हैं. मैं लड़कियों की शिक्षा पर काम करना चाहती हूं और उन सभी अभिभावकों को अपना उदाहरण दूंगी जो बेटियों को पढ़ने नहीं भेजते.

शहनाज फिलहाल उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के तीर्थंकर महावीर मेडिकल कॉलेज से MBBS कर रही हैं. कॉलेज में उनका लास्ट ईयर है. उन्होंने अपनी दसवीं तक की पढ़ाई गुरुग्राम के श्रीराम स्कूल से की उसके बाद 12वीं की पढ़ाई मारुति कुंज के दिल्ली पब्लिक स्कूल से की है.

बूंदी: मौके पर ही पकड़ा गया रेप आरोपी, लड़की के घरवालों ने किया ये हाल.

बूंदी: मौके पर ही पकड़ा गया रेप आरोपी, लड़की के घरवालों ने किया ये हाल.VIDEO: मौके पर ही पकड़ा गया रेप आरोपी, लड़की के घरवालों ने किया ये हाल...
बूंदी: राजस्थान के बूंदी जिले से रविवार दोपहर दिल को दहला देने वाला एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में कुछ लोग एक युवक को रस्से से बांधकर पीट रहे हैं. बेरहम पिटाई से बेसुध हो चुके युवक को रस्सा पकड़कर खींचा भी जा रहा है. बताया जा रहा है कि ये मामला एक युवती के साथ दुष्कर्म से जुड़ा हुआ है. वीडियो में जिसकी पिटाई हो रही है उस युवक पर ही युवती के साथ दुष्कर्म करने का आरोप है और उसकी पिटाई करने वाले युवती के परिजन हैं. जानकारी के मुताबिक गामछ रेलवे फाटक के पास खेत पर युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात हुई है. दुष्कर्म की घटना के वक्त खेत पर पीड़िता के परिजन पहुंच गए और युवक की जमकर धुनाई कर दी.

मौके पर ही पकड़ा गया दुष्कर्म का आरोपी

भारी पिटाई के चलते दुष्कर्म आरोपी युवक गंभीर रूप से घायल है. उसे घायल अवस्था में कोटा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह पूरा मामला केशोरायपाटन थाना क्षेत्र के गामछ गांव का है. जहां खेतों में काम कर रही एक युवती के साथ युवक ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. उसी दौरान युवती के परिवार वाले खेतों में पहुंच गए और वह मौके पर ही पकड़ लिया गया.

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और बचाई घायल की जान
केशोरायपाटन थानाधिकारी रामानंद यादव के मुताबिक सूचना मिली थी कि कुछ लोग एक युवक को पीट रहे हैं. इस पर गामछ की पुलिया के पास, पुलिस बल के साथ पहुंचा. वहां घायलावस्था में केशोरायपाटन निवासी शकील मिला जिसे कोटा अस्पताल में भर्ती कराया गया.


बाड़मेर वीरम गाथा पुस्तक का भव्य विमोचन,भगवान महावीर टाउन हॉल में आयोजित हुआ समारोह



किसानों के सच्चे हितेषी थे वीरमाराम :चौधरी
बाड़मेर वीरम गाथा पुस्तक का भव्य विमोचन,भगवान महावीर टाउन हॉल में आयोजित हुआ भव्य समारोह
बाड़मेर

समाज सेवी ,किसान नेता और भूमि आवप्ति आंदोलन के अगुवाई करने वाले स्वर्गीय वीरमाराम की जीवनी पर लिखित पुस्तक वीरम-गाथा का विमोचन बाड़मेर के भगवान महावीर टाउन हॉल में आयोजित किया गया। राजस्थान के राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी बाड़मेर- जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस पुस्तक विमोचन समारोह में वक्ताओं ने वीरमाराम चौधरी को जन नायक बताया। आयोजन में सैकड़ों की तादात में लोगो ने शिरकत की।स्थानीय भगवान महावीर टाउन हॉल में वीरम गाथा का विमोचन समारोह रविवार की रोज आयोजित किया गया । आयोजन में राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी और बाड़मेर जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी के मुख्य आतिथ्य के तौर पर मौजूद रहे।जानकारी के मुताबित किसान नेता और जन नायक स्वर्गीय वीरमाराम की जीवनी पर आधारित किताब वीरम गाथा का विमोचन समारोह का आयोजन किया गया। आयोजन में राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी और बाड़मेर जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ,जिला कलक्टर शिव प्रसाद मदन नकाते,पांचला मठ के पीठाधीश्वर सूरजनाथ, यूआईटी चेयर पर्सन डॉक्टर प्रियंका चौधरी,बार एसोसिएशन बाड़मेर के अध्यक्ष एडवोकेट करनाराम चौधरी, युवा उधमी जोगेंद्र सिंह चौहान, समाजसेवी जालूराम चौधरी,जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता रणजीत सिंह, ताराचंद जाटोल, पूर्व प्रधान उदाराम मेघवाल , शिक्षाविद अमृता कौर समेत कई अतिथियों ने किसान नेता वीरमाराम पर आधारित पुस्तक का विमोचन खचाखच भरे टाउन हॉल में किया गया। पुस्तक का लेखन जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिशासी अभियंता सोनाराम बेनीवाल ने किया है।आयोजन के आगाज पर अतिथियों ने स्वर्गीय वीरमाराम की तस्वीर के आगे दीप प्रज्जवलित कर किया गया। आयोजन में आये अतिथियों का साफा औऱ माला पहना कर स्वागत किया गया।आयोजन को संबोधित करते हुए राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी ने वीरमाराम चौधरी को किसानों की सच्ची आवाज बताया। उन्होंने कहा कि चौधरी ने हमेशा ज़मीन और जनता की आवाज को बुलन्द किया था। आयोजन को संबोधित करते हुए बाड़मेर जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने वीरमाराम के व्यक्तित्व को जमीन के संघर्ष करने वाला मसीहा बताया। आयोजन को जिला कलक्टर शिव प्रसाद मदन नकाते,पांचला मठ के पीठाधीश्वर सूरजनाथ, यूआईटी चेयर पर्सन डॉक्टर प्रियंका चौधरी,बार एसोसिएशन बाड़मेर के अध्यक्ष एडवोकेट करनाराम चौधरी, युवा उधमी जोगेंद्र सिंह चौहान, समाजसेवी जालूराम चौधरी ने भी संबोधित किया।आयोजन में सैकड़ो की तादात में लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन आदर्श किशोर जनि ने किया।

बाड़मेर सर्वोपरि कल्याण से परमात्मा की प्राप्ति संभवः सत्यसिद्धा



बाड़मेर सर्वोपरि कल्याण से परमात्मा की प्राप्ति संभवः सत्यसिद्धा


बाड़मेर। ‘मनुश्य जीवन बड़ी तपस्या से मिला है। इसको व्यर्थ में ही गंवाना नहीं चाहिए। परम पूज्य परमात्मा के प्रति भक्तिमय भाव व निर्मल हृृदय से सर्वोपरि कल्याण सेवा में जुट जाना चाहिए, तभी परमात्मा की प्राप्ति संभव है।’

यह प्रवचन इंदिरा नगर में रविवार को प्रारंभ हुई श्री राम कथा में साध्वी सत्यसिद्धा ने दिए। उन्होंने कहा कि लोग मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए जाते है, किन्तु पूजा अर्चना भी सही भाव से नहीं कर पाते। उनका षरीर तो मंदिर में होता है, लेकिन मन कहीं और भटकाव की स्थिति में होता है। ऐसी पूजा भी किसी काम की नहीं। उन्होंने कहा कि मनुश्य जो भी कार्य करें दिल से व सच्चे मन से करें, दिखावा नहीं करें। वहीं सच्चे मायने में परोपकार होता है। उन्होंने ‘मुझे और कछु नहीं चाहिए मुझे राम-सीता चाहिए’ आदि मधुर भजनों की भी प्रस्तुति दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह कथा वात्सल्य सेवा केन्द्र, बाड़मेर में रह रही निराश्रित बालिकाओं के सहयोगार्थ की जा रही है, ऐसे में अधिक से अधिक सहयोग करें। कथा में कथा आयोजक महादेवसिंह परिहार, ष्यामसिंह परिहार, उम्मेदसिंह कमांडो, चेतनसिंह, गेमरसिंह, आम्बसिंह, चुतरसिंह ईन्दा, षोभसिंह ईन्दा, किषन गौड़, अमरसिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। आयोजक महादेवसिंह ने बताया कि श्री राम कथा 25 मार्च तक दोपहर 1 से दोपहर 4 बजे तक चलेगी। उन्होंने आह्वान किया कि अधिक से अधिक श्रद्धालु कथा में षिरकत करें।

जैसलमेर, राजस्थान स्थापना दिवस पर परम्परागत खेलों के आगाज में कबड्डी रहा आकर्षण का केन्द्र





जिले के समस्त आहरण-वितरण अधिकारीगण 23 मार्च तक संबंधित पारित
योग्य विपत्र कौषालय में अवष्यमेव प्रस्तुत करें



जैसलमेर, 18 मार्च। कोषाधिकारी जैसलमेर सुषील कुमार भाटिया ने जिले के समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारियों से एक प्रेसनोट जारी कर आग्रह किया है कि वे चालु वित्तीय वर्ष की समाप्ति को देखते हुए माह मार्च, 2018 के अंतिम तीन दिवसों में राजकीय अवकाष होने के कारण वित वर्ष 2017-2018 से संबंधित पारित योग्य विपत्र कोषालय और उप कौषालय में 23 मार्च, 2018 तक आवष्यक रुप से प्रस्तुत करना सुनिष्चित करावें ताकि सीमित कार्यावधि में उनके वित्तीय लेन-देन पूर्ण करने में कोई कठिनाई नहीं हो सकें। उल्लेखनीयष् है कि इस कार्य को सभी विभागीय अधिकारी अत्यंत गंभीरता से लेते हुए समय रहते कार्यवाही करें।

-----000----



जैसलमेर,  राजस्थान स्थापना दिवस पर परम्परागत खेलों के

आगाज में कबड्डी रहा आकर्षण का केन्द्र

जैसलमेर ,18 मार्च।राजस्थान सरकार के युवा मामले एवं खेल विभाग एवं राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद व जिला प्रषासन के संयुक्त तत्वाधान में पर्यटक विभाग, जिला खेलकूद प्रषिक्षण केन्द्र व नगर परिषद के सहयोग से आयोजित होनें वाले परम्परागत खेलो को जिला कलक्टर कैलाषचन्द मीणा के निर्देषानुसार राजस्थान स्थापना दिवस के उपलक्ष में आज 18 मार्च रविवार को शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में पुरूष वर्ग के सतोलिया, रस्सा-कस्सी एवं कबड्डी की परम्परागत खेल प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें परम्परागत खेलों की आयोजन समिति के अध्यक्ष कन्हैयालाल स्वामी अतिरिक्त जिला कलक्टर के मार्गदर्षन में जिले के युवा खिलाड़ियों नें खेल प्रतियोगिताओं में लगभग 200 खिलाड़ियों नें बढचढ कर भाग लिया। प्रतियोगिता के दौरान षुभारम्भ में जैसलमेर नगर के खेल के क्षेत्र में सबसे अधिक उम्र दराज खिलाड़ी परमानन्द गोयल नें सतोलिया पर गेंद फेंक कर शुभारम्भ किया। अतिथि के रूप में झब्बर सिंह आयुक्त नगरपरिषद, आषाराम सिन्धी अध्यक्ष सिन्धु षिक्षा समिति जैसलमेर चुन्नीलाल माली योग प्रषिक्षक, नत्थु सिंह चैहान उपस्थित थे। अतिथियों नें लुप्त हो रहे परम्परागत खेलो को पुनः जीवित करनें के लिये राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की।

पुरूष वर्ग में सतोलिया में 9 टीमों नें भाग लिया जिसमें धम क्लब विजेता, राजपूताना क्लब उप-विजेता एवं आईनाथ क्लब तृत्तीय स्थान पर रही। कबड्डी प्रतियोगिता में जिला खेलकूद प्रषिक्षण केन्द्र नें संघर्शपूर्ण सेमीफाईनल मुकाबले में राजपूताना क्लब को 34-21 के अन्तर से पराजित कर फाईनल में प्रवेष किया एवं पूनम क्लब नें डाईट को 25-12 के अन्तर से पराजित किया एवं फाईनल मुकाबले में जिला खेल केन्द्र के विकास व आकाष नें षानदार खेल का प्रदर्षन करते हुए पूनम क्लब को 20-16 के अन्तर से पराजित कर खिताब पर कब्जा किया। रस्सा-कस्सी के जोर अजमाईस मुकाबले में राजपूताना क्लब के रिडमल सिंह, लोकेन्द्र सिंह, समुन्द्र सिंह, भरतपाल सिंह एवं सरदार सिंह नें अपने दमखम से एक तरफा मुकाबले में आईनाथ क्लब को 2-0 से पराजित कर खिताब अपनें नाम किया।

जिला खेल अधिकारी लक्ष्मण सिंह तंवर नें बताया कि इस प्रतियोगिता में राकेष बिष्नोई बास्केटबाॅल प्रषिक्षक खेल केन्द्र नें प्रतियोगिता के प्रभारी के रूप में सहयोग दिया एवं निर्णायक के रूप में मांगीलाल, एवं कोजाराम सतोलिया, व षिक्षा विभाग के नरपत सिंह, सत्यनारायण भार्गव, जुगल किषोर, ष्याम कवॅर, अराधना व कमल सिंह ने कबड्डी एवं रस्सा कस्सी में निर्णायक के रूप में रहे। इस दोरान खिलाड़ियों की हौसला अफजाई के लिये सैना से सेवा निवृत प्रयाग सिंह, राजेन्द्र सिंह चैहान, महेन्द्र सिंह, देवकीनन्दन षर्मा आदि खिलाड़ी उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि 19 मार्च को प्रातः 07ः00 बजे इसी मैदान पर महिला वर्ग की परम्परागत खेल कबड्डी, सतोलिया,रूमाल झपट्टा एवं रस्सा-कस्सी की प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। जिसमें पुलिस विभाग, डाईट, समाज कल्याण महिला छात्रावास, बालिका महाविधालय व नगर के महिला खेल क्लब व नर्सिंग महिला स्टाॅफ की टीमें विषेषश्रूप से भाग लेगी एवं जिले की 15 से 25 वर्ष आयु वर्ग की कोई भी महिला खिलाड़ी भाग ले सकती है।

---000--

जैसलमेर पतंजलि योग समिति पूनम स्टेडियम ने हिंदू नव वर्ष पर भारत माता का किया पूजन



जैसलमेर पतंजलि योग समिति पूनम स्टेडियम ने हिंदू नव वर्ष पर भारत माता का किया पूजन
tSlyesjA भारत स्वाभिमान एवं पतंजलि योग समिति पूनम स्टेडियम ने रविवार को चैत्र नवरात्रा व हिंदू नव वर्ष विक्रम संवत 2075 धूमधाम से मनाया पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी चूनीलाल पंवार ने बताया की रविवार को प्रातः शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में पतंजलि योग समिति की पूनम स्टेडियम क्लास द्वारा नव वर्ष के उपलक्ष में भारत माता का पूजन किया गया रंगोली बनाई गई प्रसाद का वितरण किया गया हिंदू नववर्ष के अवसर पर योग कक्षा में उपस्थित सभी साधकों ने भारत माता की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किये व एक दूसरे को नव वर्ष की बधाई व शुभकामनाएं दी वरिष्ठ योग साधक एवं जिला बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष आसाराम सिंधी द्वारा संचालित नव वर्ष अभिनंदन समारोह में उपस्थित साधको को सम्बोधित करते हुये वक्ताओं ने हिंदू नव वर्ष के इतिहास के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा भारतीय संस्कृति और परंपरा के बारे में बताया जिला प्रभारी पवार ने बताया कि रविवार को ही राष्ट्रीय महिला दिवस होने पर शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में प्रातः काल योग कक्षा में भाग लेने वाली महिला योग साधकों का सम्मान किया गया इस अवसर पर पतंजलि योग समिति पूनम स्टेडियम के संरक्षक नत्थू सिंह चौहान अध्यक्ष मांगीलाल सोलंकी महामंत्री महेंद्र कुमार भाटी मीडिया प्रभारी राजेंद्र सिंह चौहान पतंजलि योग समिति किसान प्रकोष्ट के अध्यक्ष लीलाधर सोलंकी महिला प्रभारी हरिया देवी वरिष्ठ योग साधक आसाराम सिंधी रिटायर अधिशासी अभियंता द्वारकादास सांवल स्टेट बैंक ऑफ़ इण्डिया के ब्रांच मेनेजर सी पी लढ्ढा सच्चिदानंद चित्ते प्रेम सिंह चौहान महावीर सिंह चौहान प्रेम सिंह मिलन चुतराराम शेरसिंह रमेश भार्गव भागीरथराम चोधरी आनन्द जोशी किशनलाल माली तरुण नागोरी चन्द्रशेखर सैनी जी महेंद्र सिंह पाऊं अशोक कुमार सोलंकी शुभम सोलंकी देवीसिंह चौहान रामसिंह भाटी मिश्रा जी हरिशंकर सोनी के साथ पतंजलि योग समिति के अन्य योग साधक व साधिकाए उपस्थित थे

बाड़मेर टोल टेक्स पर जन सुविधाएं जनता को समर्पित की सांसद कर्नल ने

बाड़मेर टोल टेक्स पर जन सुविधाएं जनता को समर्पित की सांसद कर्नल ने 



बाड़मेर क्षेत्रीय सांसद  सोनाराम चौधरी ने रविवार को राष्ट्रिय राजमार्ग  एच वन के निम्बानियों की ढाणी स्थित टोल टेक्स के पास जन सुविधाएं जनता को समर्पित की ,भारतीय  राष्ट्रिय राजमार्ग प्राधिकरण परियोजना बाड़मेर के महाप्रबंधक और परियोजना निदेशक लेफ्टिनेंट कर्नल वी एस मील  इस मौके पर उपस्थित ,थे सांसद ने प्राधिकरण द्वारा टोल टेक्स के पास जनता की सुविधा के लिए शौचालय महिला पुरुष ,पेयजल व्यवस्था और केंटीन व्यवस्था का  उदघाटन कर जनता को  समर्पित किया ,इस  अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद ने कहा की टोल टेक्स पर यात्रियों के लिए सुविधाएं उपलब्ध करा प्राधिकरण ने सराहनीय कार्य किया हैं ,इससे टोल पर  रुकने वाले यात्रियों के साथ यहाँ से गुजरने वाले यात्रियों को भी लाभ होगा ,प्रोयोजना निदेशक लेफ्ट कर्नल वी एस मील ने  कहा की प्राधिकरण जल्द गांधव ,बाड़मेर जैसलमेर रोड स्थित टोल टेक्स पर ऐसी सुविधाएं उपलब्ध कराएगा ,उन्होंने कहा की टोल टेक्स पर सुविधाओं के आलावा स्वास्थ्य सुविधाएं तथा अन्य सुविधाएं उपलब्ध करने पर कार्य चल रहा हैं ,इस अवसर पर परियोजना से जुड़े अधिकारी ,कर्मचारी  और ग्रामीण  उपस्थित थे 

शनिवार, 17 मार्च 2018

घर के अंदर धड़ से अलग मिला महिला का सिर, जिसने देखा उसने बंद की आंखे

घर के अंदर धड़ से अलग मिला महिला का सिर, जिसने देखा उसने बंद की आंखे
फरीदाबाद। यहां के ग्रीन फील्ड इलाके में एक महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई। महिला का सिर धड़ से बिल्कुल अलग किया गया था। कमरे के अंदर चारों तरफ खून बिखरा पड़ा था। आरोपी का अभी तक नहीं पचा चल पाया है। वारदात के बाद से महिला का पति घर से गायब है। पुलिस पति पर हत्या का शक जता रही है। पुलिस का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है। इसके बाद ही कोई खुलासा हो पाएगा। पढ़िए पूरा मामला...

घर के अंदर धड़ से अलग मिला महिला का सिर, जिसने देखा उसने बंद की आंखे


- पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक ग्रीन फील्ड कालोनी के सी ब्लॉक के फ्लैट नंबर 3323 में करीब 15 दिन पहले मृतक अंजू कौशिक अपने पति संजीव कौशिक के साथ किराये पर रहने आई थी।

- संजीव दिल्ली जल बोर्ड में कार्यरत है । उनका एक 15 साल का बेटा है। जो इस इलाके में रहने वाले अपने ताऊ के पास गया हुआ था।

- शनिवार सुबह संजीव दो बैग में कपड़े लेकर अपने बेटे के पास गया और उससे कहा कि इन कपड़ों को वो धोबी के पास डालने के लिए जा रहा है और उसके बाद से वह गायब हो गया।

- मृतका का बेटा जब घर पहुंचा तो दरवाजा बाहर से बंद था कई बार दरवाजा खुलवाने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो उसके बेटे ने इसकी जानकारी अपने ताऊ को दी।

- जिसके बाद ताऊ ने इसकी सूचना पुलिस को दी और फिर पुलिस ने दरवाजा तोड़ा।

- यहां वे दोनों पति-पत्नी ही रह रहे थे। उनका लड़का जोकि 9वीं क्लास में पढ़ता हैं, वह परिजनों को पास रह रहा है।

- शनिवार करीब 12 बजे मकान मालिक ने पुलिस को हत्या होने की सूचना दी। इसके बाद जब पुलिस पहुंची और कमरे का दरवाजा खोला तो अंदर अंजू कौशिक की लाश पड़ी थी।

- अंजू का सिर धड़ से बिल्कुल अलग थोड़ी दूरी पर पड़ा था। पास में एक कैंची भी पड़ी मिली है।

पति हत्या के बाद से गायब

- पुलिस का कहना है कि मृतक अंजू का पति संजीव वारदात के बाद से गायब है। उससे कोई संपर्क नहीं हो पा रहा।

- एसएचओ विशाल कुमार का कहना हैं कि जांच की जा रही है। पति भी शक के दायरे में हैं। आरोपी और हत्या के असर कारणों का खुलासा जांच के बाद हो पाएगा।

एक परिवार के तीन लोगों की मौत, पति-बेटा कुएं में तो पत्नी की घर में मिली लाश

एक परिवार के तीन लोगों की मौत, पति-बेटा कुएं में तो पत्नी की घर में मिली लाश
एक परिवार के तीन लोगों की मौत, पति-बेटा कुएं में तो पत्नी की घर में मिली लाश

केलवाड़ा(राजसमंद). यहां एक परिवार के तीन लोगों की लाश मिलने के बाद सनसनी फैल गई है। एक तरफ जहां पिता-पुत्र की लाश कुएं में पड़ी मिली तो वहीं दूसरी तरफ पत्नी की लाश घर के अंदर से बरामद की गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जानें क्या है मामला...




- मामला कुंभलगढ़ के ओड़ा का बताया जा रहा है। जहां एक ही परिवार के तीन लोग शनिवार सुबह मृत पाए गए।

- बताया जा रहा है कि पिता प्रभू और बेटे मनीष की लाश घर के पास एक कुएं में मिली। वहीं पत्नी पुष्पा की लाश घर के अंदर से बरामद की गई है।

- घटना की जानकारी मिलने पर केलवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद उन्होंने घटनास्थल का जाएजा लिया।

- फिलहाल पुलिस ने तीनों लाशों को अपने कब्जे में ले जांच शुरू कर दी है।

बाड़मेर मरुधरा के किसान नेता विरमाराम बेनीवाल की वीरम गाथा का विमोचन आज

बाड़मेर  मरुधरा के किसान नेता विरमाराम बेनीवाल की वीरम गाथा का विमोचन आज 
-भगवान महावीर टाउन हाल में सुबह 10 बजे होगा विमोचन 
- जिले भर के गणमान्य नागरिक करेंगे शिरकत 


किसान नेता और अपनी जिंदगी में ज़मीन से जुड़े आंदोलनों में सक्रिय भूमिका निभाने वाले स्वर्गीय चौधरी वीरमाराम के जीवन पर आधारित पुस्तक का विमोचन रविवार को होगा। पुस्तक के लेखक सोनाराम बेनीवाल ने बताया कि जालीपा के पूर्व सरपंच और सार्वजनिक निर्माण विभाग के मिस्री स्वर्गीय विरमाराम चौधरी की जीवनी पर आधारित पुस्तक वीरम गाथा का विमोचन कार्यक्रम 18 मार्च रविवार सुबह 10 बजे स्थानीय महावीर टाउन हॉल बाड़मेर में रखा गया है । वीरमाराम चैरिटेबल सोसाइटी, वीरम नगर जालीपा की तरफ से आयोजित इस पुस्तक विमोचन समारोह में जिले के कई गणमान्य नागरिक एवम किसानों के हितों से जुड़े लोग भाग लेंगे। विमोचन समारोह में विभिन्न वक्ता किसान नेता स्वर्गीय विरमाराम चौधरी से जुड़े अपने संस्मरण साझा करने के साथ उनकी जीवनी पर व्याख्यान भी देंगे।गौरतलब है कि किसान नेता और युग पुरुष स्वर्गीय विरमाराम की अमिट छवि पश्चिमी राजस्थान के जर्रे ज़र्रे में है। 25 वे अकाल के दौरान उनके कार्यो को आज भी बाड़मेर - जैसलमेर के बड़े बुजुर्ग याद करते है। किसानों के हितों की बात को हर वक़्त अपनी पहली प्राथमिकता रखने वाले स्वर्गीय विरमाराम का भूमि आवप्ति आंदोलन के दौरान किया गया संघर्ष बरसो तक लोगो को याद रहेगा। महज 10 हजार रुपये बीघा पर किसानों की जमीन आवाप्त करने का सबसे पहला विरोध स्वर्गीय विरमाराम बेनीवाल ने ही किया था। किसानों के हितों में माननीय उच्च न्यायालय में जनहित याचिका के जरिये इन्होंने जनता की मांग पर सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया था। इनका संघर्ष 10 नवम्बर 2009 की रोज एक सड़क दुर्घटना की वजह से थम गया लेकिन आज भी विरमाराम चौधरी लाखो लोगो के दिलो में अहम स्थान रखते है। स्वर्गीय विरमाराम बेनीवाल की जीवनी को किताब के रूप में सभी के सामने रखने वाली वीरम गाथा का विमोचन रविवार की रोज एक समारोह के साथ किया जाएगा।वीरमाराम चैरिटेबल सोसाइटी, वीरम नगर जालीपा ने पुस्तक विमोचन में अधिक से अधिक संख्या में आने की अपील की है।

जैसलमेर भारत स्वाभिमान एवं पतंजली योग समिति ने किया जिला कलक्टर का अभिनंदन



जैसलमेर भारत स्वाभिमान एवं पतंजली योग समिति ने किया जिला कलक्टर का अभिनंदन
बेटी बचाओं,बेटी पढ़ाओं अभियान के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सम्मानित होने पर शनिवार को जिला कलक्टर जैसलमेर कैलाश चन्द मीणा का भारत स्वाभिमान एवं पतंजली योग समिति ने अभिनंदन किया । जिला कलक्टर कार्यालय में शनिवार को पतंजली योग समिति के जिला प्रभारी चूनीलाल पंवार पतंजली योग समिति पूनम स्टेडियम के महामंत्री महेन्द्र कुमार भाटी मिडिया प्रभारी राजेन्द्रसिंह सिंह चौहान एवं युवा प्रभारी महावीर सिंह चौहान ने जिला कलक्टर कैलाश चन्द मीणा को माला पहनाकर व पतंजली का प्रतीक चिन्ह भेट कर उनका अभिनंदन किया। इस दौरान जिला कलक्टर मीणा ने पतंजली योग समिति को बेटी बचाओं,बेटी पढ़ाओं अभियान के प्रचार प्रसार के लिये प्रेरित किया तह उन्होंने कहा की हमे बेटियों आगे बढ़ाने और सुरक्षित जीवन जीने के लिये उन्हें शिक्षित करना आवश्यक हे इस लिये हमे योग व प्रणायाम के साथ साथ हर क्षेत्र व गाँव गाँव ढाणी ढाणी तक बेटी बचाओं,बेटी पढ़ाओं अभियान का सन्देश पहुंचाते हुए आमजन को प्रेरित करना पड़ेगा तभी यह अभियान सही मायनो में सफल होगा

जैसलमेर विधिक चेतना शिविर में राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकारी



जैसलमेर विधिक चेतना शिविर में राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकारी
 
तालुका विधिक सेवा समिति, पोकरण के अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार न्यायाधिकारी ग्राम न्यायालय सांकड़ा द्वारा दिनांक 17.03.2018 को पुलिस थाना पोकरण में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पोकरण के श्री नानकसिंह उपनिरिक्षक पोकरण एवं सीएलजी के सदस्य व अन्य उपस्थित थे। बैठक में न्यायाधिकारी ग्राम न्यायालय सांकड़ा जितेन्द्र कुमार ने राजस्थान पीड़ित प्रतिकार स्कीम 2011 के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि धृणित अपराध जैसे एसिड हमले, बलात्संग, पुनर्वास, लैंगिक हमला, मानव दुव्र्यापार, बाल दुरूपयोग इत्यादि से पीड़ित अथवा उसके आश्रितों तथा पीड़ित एवं उसके आश्रितों को हुई आय की हुई हानि तथा अपनी आय से अधिक मानसिक / शारीरिक क्षति के चिकित्सीय उपचार पर खर्च किया है तो स्कीम के तहत वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। पीड़ित अथवा उसके आश्रित एक प्रार्थना-पत्र मय दस्तावेजात संबधित थाना या संबंधित कोर्ट में पेश कर स्कीम का लाभ ले सकते हैं। अन्तरिम सहायता के रूप में दाह संस्कार, चिकित्सा व्यय, के रूप में अधिकता 25000/रूपये तथा अंतिम प्रतिकर के रूप में अधिकतम 5 लाख रूप्ये तक की वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई जाती है।

साथ ही बताया कि पैनल अधिवक्ता श्री ओम प्रकाश रंगा ने शिव पुरा कच्ची बस्ती में उपस्थित जन-समूह को नालसा की स्कीम मानसिक रूप से बीमार और मानसिक रूप् से विकलांग व्यक्तियों के लिए विधिक सेवाऐं योजना 2015 की जानकारी देते हुए बताया कि मानसिक रोगी के उपचार हेतू निःशुल्क चिकित्सा उपलब्ध है एवं मानसिक रूप से पीड़ित व्यक्ति को आर्थिक सहायता एवं न्यायालय कार्यवाही के दौरान मानसिक रूप से ग्रस्त व्यक्ति को विधिक सहायता प्रदान की जाती है। साथ ही जल संरक्षण के संदर्भ में रालसा द्वारा चलाये जा रहे जागरूकता अभियान के तहत ’’जल जीवन है, जल अमृत है, जल जीवनदाता है, जल विघाता है’’, के माध्यम से आम जन को जल संरक्षण के लिए जागरूक किया