जैसलमेर पतंजलि योग समिति पूनम स्टेडियम ने हिंदू नव वर्ष पर भारत माता का किया पूजन
tSlyesjA भारत स्वाभिमान एवं पतंजलि योग समिति पूनम स्टेडियम ने रविवार को चैत्र नवरात्रा व हिंदू नव वर्ष विक्रम संवत 2075 धूमधाम से मनाया पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी चूनीलाल पंवार ने बताया की रविवार को प्रातः शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में पतंजलि योग समिति की पूनम स्टेडियम क्लास द्वारा नव वर्ष के उपलक्ष में भारत माता का पूजन किया गया रंगोली बनाई गई प्रसाद का वितरण किया गया हिंदू नववर्ष के अवसर पर योग कक्षा में उपस्थित सभी साधकों ने भारत माता की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किये व एक दूसरे को नव वर्ष की बधाई व शुभकामनाएं दी वरिष्ठ योग साधक एवं जिला बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष आसाराम सिंधी द्वारा संचालित नव वर्ष अभिनंदन समारोह में उपस्थित साधको को सम्बोधित करते हुये वक्ताओं ने हिंदू नव वर्ष के इतिहास के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा भारतीय संस्कृति और परंपरा के बारे में बताया जिला प्रभारी पवार ने बताया कि रविवार को ही राष्ट्रीय महिला दिवस होने पर शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में प्रातः काल योग कक्षा में भाग लेने वाली महिला योग साधकों का सम्मान किया गया इस अवसर पर पतंजलि योग समिति पूनम स्टेडियम के संरक्षक नत्थू सिंह चौहान अध्यक्ष मांगीलाल सोलंकी महामंत्री महेंद्र कुमार भाटी मीडिया प्रभारी राजेंद्र सिंह चौहान पतंजलि योग समिति किसान प्रकोष्ट के अध्यक्ष लीलाधर सोलंकी महिला प्रभारी हरिया देवी वरिष्ठ योग साधक आसाराम सिंधी रिटायर अधिशासी अभियंता द्वारकादास सांवल स्टेट बैंक ऑफ़ इण्डिया के ब्रांच मेनेजर सी पी लढ्ढा सच्चिदानंद चित्ते प्रेम सिंह चौहान महावीर सिंह चौहान प्रेम सिंह मिलन चुतराराम शेरसिंह रमेश भार्गव भागीरथराम चोधरी आनन्द जोशी किशनलाल माली तरुण नागोरी चन्द्रशेखर सैनी जी महेंद्र सिंह पाऊं अशोक कुमार सोलंकी शुभम सोलंकी देवीसिंह चौहान रामसिंह भाटी मिश्रा जी हरिशंकर सोनी के साथ पतंजलि योग समिति के अन्य योग साधक व साधिकाए उपस्थित थे