पोकरण (जैसलमेर)।स्कूल वैन का फटा रेडिएटर, हॉस्पिटल में यूं चीखते रहे मासूम बच्चे
पोकरण (जैसलमेर)।जैसलमेर के पोकरण में गुरुवार को बच्चों को स्कूल ले जा रही एक स्कूल वैन का रेडिएटर फटने से तीन बच्चे झुलस गए। स्कूल के लिए निकले बच्चे अस्पताल पहुंच गए। एक बच्चे की हालत नाजुक होने पर उसे जोधपुर रेफर कर दिया गया। जानिए कैसे हुआ हादसा ...
- रामदेवरा रोड स्थित केन्द्रीय विद्यालय के बच्चों को लेकर टाटा एस जा रही थी। वैन में 22 बच्चे सवार थे। गाड़ी में आगे तीन बच्चे बैठे थे। गाड़ी गोमट गांव से गुजर रही थी कि तभी रेडिएटर फट गया।
- रेडिएटर फटने से सारा गर्म पानी कुलदीप पुत्र ओमप्रकाश (7) पर आ गया जिसके कारण वह गंभीर रूप से झुलस गया। इसके साथ ही गाड़ी में सवार दो और बच्चे भी झुलस गए।
मची चीख-पुकार
- हादसा होते ही वहां चीख-पुकार मच गई। ड्राइवर ने बच्चों को संभाला तथा लोगों को मदद के लिए बुलाया। उसने फोन कर और गाड़ियों को बुला लिया जिनसे बच्चों को पोकरण अस्पताल पहुंचाया गया। हालत नाजुक होने पर एक बच्चे को जोधपुर रैफर कर दिया गया।
- हादसे की सूचना मिलने पर बच्चों के परिजन भी अस्पताल पहुंचे। पुलिस व प्रशासन के अधिकारी भी वहां पहुंच गए।