गुरुवार, 10 अगस्त 2017

बाड़मेर, वेस्ट मैनेजमेंट गुरू श्रीनिवासन एवं आमजन की भागीदारी से बनेगा स्वच्छ बाड़मेर



जिला कलक्टर की आलपुरा मंे रात्रि चौपाल स्थगित

बाड़मेर, 10 अगस्त। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की शुक्रवार को कलस्टर बेरीगांव के तहत आलपुरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर होने वाली रात्रि चौपाल अपरिहार्य कारणांे से स्थगित कर दी गई है।

हेकथन इवेंट मंे युवाओं को भेजने के निर्देश

बाड़मेर, 10 अगस्त। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने स्मार्ट राजस्थान के तहत कोटा मंे 17 एवं 18 अगस्त को आयोजित होने वाले हेकथन इवेंट के दौरान युवाआंे को भिजवाने के निर्देश दिए है।

जिला कलक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को हेकथन इवेंट मंे राजकीय महाविद्यालय एवं फिफ्टी विलेजर्स के प्रतिनिधियांे को भिजवाने के निर्देश दिए है। इस इंवेट मंे आईटी के साथ केरियर से जुड़े विविध पहलूआंे पर जानकारी दी जाएगी।

मौसमी बीमारियांे की रोकथाम के लिए जागरूकता वाहन रवाना
बाड़मेर, 10 अगस्त। बाड़मेर शहर मंे मौसमी बीमारियांे की रोकथाम के लिए जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के जागरूकता वाहनांे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि मौसमी बीमारियांे की रोकथाम के लिए आमजन को जागरूक करने के साथ एंटी लार्वा एक्टिविटी संचालित की जाए। जिला कलक्टर ने इस दौरान हरी झंडी दिखाकर जागरूकता वाहनों को शहर के विभिन्न वार्डो में रवाना किया। यह वाहन बाड़मेर के सभी वार्डाें मंे पहुंचकर जागरूकता का संदेश देंगे। इस अवसर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. कमलेश चौधरी, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. पी.सी. दीपन समेत विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

वेस्ट मैनेजमेंट गुरू श्रीनिवासन एवं आमजन की भागीदारी से बनेगा स्वच्छ बाड़मेर

-स्वच्छ बाड़मेर अभियान के तहत 12 अगस्त को भगवान महावीर टाउन हाल मंे होगा कार्यक्रम।

बाड़मेर, 10 अगस्त। बाड़मेर एवं बालोतरा को स्वच्छ शहरांे मंे शामिल करने के लिए जिला प्रशासन आम आदमी की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए 12 अगस्त को भगवान महावीर टाउन हाल मंे दोपहर 3 बजे वेस्ट मैनेजमंेट गुरू श्री निवासन के साथ कार्य योजना बनाएगा। इसमंे जन प्रतिनिधियांे, गणमान्य नागरिकांे, शिक्षण संस्थाआंे एवं स्वयंसेवी संगठनांे के प्रतिनिधियांे को आमंत्रित किया गया है।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि भगवान महावीर टाउन हाल मंे शनिवार को दोपहर 3 बजे स्वच्छ बाड़मेर अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित होगा। इसमंे वेस्ट मैनेजमेंट के क्षेत्र मंे विभिन्न शहरांे मंे कार्य कर चुके सी श्रीनिवासन भी शामिल होंगे। इस कार्यक्रम मंे जन प्रतिनिधियांे सांसद, विधायक, प्रधान, नगर परिषद के सभापति, वार्ड पार्षद, राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य, गौशालाआंे, स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधियांे, समाजसेवियांे, कंपनियांे, उद्योगपतियांे, विभिन्न सामाजिक संगठनांे के प्रतिनिधियांे, भामाशाहांे, समस्त सरकारी एवं निजी विद्यालयांे के प्राचार्य एवं स्टाफ, प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिधियांे, विभागीय अधिकारियांे, एनसीसी, स्काउट, एनएसएस, ई-मित्र संचालकांे, होटल व्यवसायियांे, निजी चिकित्सालयांे के प्रतिनिधियांे एवं गणमान्य नागरिकांे को आमंत्रित किया गया है। उन्हांेने बताया कि इसी तरह बालोतरा शहर मंे 13 अगस्त को स्वच्छ बालोतरा अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित होगा। जिला कलक्टर ने अधिकाधिक लोगांे से इस कार्यक्रम मंे शामिल होकर बाड़मेर शहर के विकास मंे भागीदारी बनने की अपील की है। इधर, उपखंड अधिकारी चेतन कुमार त्रिपाठी ने नगर परिषद आयुक्त कमलेश मीणा, फिफ्टी विलेजर्स के डा.भरत सहारन समेत विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियांे के साथ स्वच्छ बाड़मेर अभियान कार्यक्रम की तैयारियांे की समीक्षा की। उन्हांेने संबंधित अधिकारियांे को सौंपे गए उत्तरदायित्व के तहत इस कार्यक्रम मंे अधिकाधिक लोगांे की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें