बाड़मेर। जय जसोल माँ संघ की बैठक हुई संपन
बाड़मेर 10 अगस्त। जसोल पैदल यात्रा संघ के आयोजन लेकर जय जसोल माँ पैदल यात्रा संघ के आयोजकों की बैठक स्थानीय हमीरपुरा में आयोजित हुई। बैठक में बाड़मेर से जसोल पद यात्रा के आयोजन को लेकर चर्चा की गई। संघ के प्रकाश माली ने बताया की हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भादवा सुदी तेरस के उपलक्ष्य में माता राणी भटियाणी दरबार जसोल की पैदल यात्रा की जाएगी। संघ के नरेश माली ने बताया की जसोल माता राणी भटियाणी दर्शनाथ पैदल यात्रा 1 सितम्बर को प्रात :10 बजे हमीरपुरा चौक से रवाना की जाएगी। उन्होंने बताया कि यात्रा संबंधी तैयारियो को लेकर संघ के सदस्यों को अलग- अलग जिम्मेदारी सौंप गई है। जगदीश परमार ने बताया कि यात्रा के दौरान करीबन 150 श्रद्धालुओ का जत्था बाड़मेर से जसोल तक पैदल यात्रा करेंगे। इस बैठक में पुखराज माली , स्वरूप सोनी, छगनसिंह चौहान, गौतम भार्गव , बाबूलाल माली ,सूरज सोलंकी , वासुदेव परमार ,स्वरूप माली सुरेश माली , सहित संघ के कई सदस्य उपस्थित रहे।
बाड़मेर 10 अगस्त। जसोल पैदल यात्रा संघ के आयोजन लेकर जय जसोल माँ पैदल यात्रा संघ के आयोजकों की बैठक स्थानीय हमीरपुरा में आयोजित हुई। बैठक में बाड़मेर से जसोल पद यात्रा के आयोजन को लेकर चर्चा की गई। संघ के प्रकाश माली ने बताया की हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भादवा सुदी तेरस के उपलक्ष्य में माता राणी भटियाणी दरबार जसोल की पैदल यात्रा की जाएगी। संघ के नरेश माली ने बताया की जसोल माता राणी भटियाणी दर्शनाथ पैदल यात्रा 1 सितम्बर को प्रात :10 बजे हमीरपुरा चौक से रवाना की जाएगी। उन्होंने बताया कि यात्रा संबंधी तैयारियो को लेकर संघ के सदस्यों को अलग- अलग जिम्मेदारी सौंप गई है। जगदीश परमार ने बताया कि यात्रा के दौरान करीबन 150 श्रद्धालुओ का जत्था बाड़मेर से जसोल तक पैदल यात्रा करेंगे। इस बैठक में पुखराज माली , स्वरूप सोनी, छगनसिंह चौहान, गौतम भार्गव , बाबूलाल माली ,सूरज सोलंकी , वासुदेव परमार ,स्वरूप माली सुरेश माली , सहित संघ के कई सदस्य उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें