गुरुवार, 10 अगस्त 2017

हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की सूचना से मचा हड़कंप, जांच में जुटी सुरक्षा एजेंसियां

हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की सूचना से मचा हड़कंप, जांच में जुटी सुरक्षा एजेंसियां

जोधपुर। राजस्थान हाईकोर्ट की मुख्य पीठ में गुरुवार दोपहर बम की सूचना से हड़कंप मच गया। किसी व्यक्ति ने पत्र भेज आज हाईकोर्ट परिसर को बम से उड़ाने की धमकी दी। इसके बाद आनन-फानन में सभी सुरक्षा एजेंसियां सहित प्रशासनिक अमला पूरे लवाजमें के साथ मौके पर पहुंच गया। हाईकोर्ट परिसर की गहन जांच की जा रही है और अंदर से लोगों को पूरी जांच के बाद बाहर निकाला जा रहा है। ऐसे पहुंचे अधिकारी…
हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की सूचना से मचा हड़कंप, जांच में जुटी सुरक्षा एजेंसियां
- जिला न्यायालय ग्रामीण में मिले एक पत्र में हाईकोर्ट परिसर को आज बम से उड़ाने की धमकी दी गई। इसके बाद हरकत में आए हाईकोर्ट प्रशासन ने पुलिस को सूचित किया।

- राजस्थान हाईकोर्ट में बम की सूचना मिलते ही प्रशासन में खलबली मच गई। सभी आला अधिकारियों के साथ सुरक्षा एजेंसियों का लवाजमा हाईकोर्ट पहुंच गया।

- साइरन बजाते हुए एक के बाद एक गाड़ियों के वहां पहुंचने से लोगों में एक बार हड़कंप मच गया। हाईकोर्ट परिसर के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली जा रही है।

- मौके पर डॉग स्कवॉड सहित बम निरोधक दस्ता पहुंच चुका है और गहन जांच की जा रही है। दमकल और दो एम्बुलैंस भी हाईकोर्ट परिसर में खड़ी है।

- पुलिस कमिशनर अशोक राठौड़ ने बताया कि जोधपुर जिला न्यायालय(ग्रामीण) में एक पत्र मिला था। इसमें आज हाईकोर्ट परिसर को बम विस्फोट कर उड़ाने के बारे में लिखा था।

- इसे ध्यान में रख हाईकोर्ट परिसर की गहन जांच की जा रही है। फिलहाल जांच जारी है और जांच पूरी हो जाने के पश्चात इस बारे में और जानकारी उपलब्ध करवा दी जाएगी।

- स्थिति की गंभीरता को ध्यान में रख पुलिस ने हाईकोर्ट के बाहर से रास्ते को डायवर्ट कर दिया। इस कारण परिसर के बाहर वाहनों का जाम लगा हुआ है और पुलिस ने मोर्चा संभाल रखा है।

इन्हें मिला था पत्र

- जिला न्यायालय परिसर में आज सुबह करीब साढ़े गय्राह बजे एडवोकेट भंवरसिंह बामनिया को एक लिफाफा पड़ा नजर आया। उन्होंने इसे उठा कर खोल कर देखा। इसमें एक पर्ची पर हाईकोर्ट को आज बम से उड़ाने की धमकी लिखी थी। उन्होने तुरंत यह पत्र न्यायाधीश को सौंप दिया। न्यायाधीश ने पुलिस को सूचित कर पत्र के बारे में जानकारी दी।

लड़की को मारने 45 दिन पहले ही खरीद लाया था चाकू, फिर ऐसा किया हाल

लड़की को मारने 45 दिन पहले ही खरीद लाया था चाकू, फिर ऐसा किया हाल

बांसवाड़ा.यहां रहने वाली प्रथम वर्ष की छात्रा वैशाली शर्मा को मारने के लिए आरोपी जगदीश ने 45 दिन पहले ही चाकू खरीद लिया और इसी से उसने उसका गला काट दिया। घटना के दो दिन बाद पुलिस ने चाकू बरामद कर लिया है। पूछताछ में यह भी सामने आया है कि करीब डेढ़ महीने पहले ही उसका वैशाली से विवाद भी हुआ था जिस पर वैशाली ने उसे डांटा था। पहले भी हुई थी बहस...


लड़की को मारने 45 दिन पहले ही खरीद लाया था चाकू, फिर ऐसा किया हाल
- जांच अधिकारी सीआई देवीलाल मीणा ने बताया कि रिमांड पर चल रहे जगदीश ने अब तक की पूछताछ में बताया कि करीब डेढ़ माह पहले जब वैशाली अपने पालतू कुत्ते को लेकर एक सहेली के साथ घर के नजदीक घूम रही थी। तब, वहां जगदीश भी खड़ा था।

- वैशाली ने उसे वहा खड़े रहने की वजह पूछकर नाराजगी जताई थी। सीआई ने बताया कि आरोपी के बयान उलझाने वाले है और बार-बार बदल भी रहा है।




बेरोजगार जगदीश का ज्यादा समय छत पर घूमने में ही गुजरता था




- आरोपी का घर वैशाली के ठीक सामने है। हत्या की साफ वजह का खुलासा नहीं कर रहा, लेकिन बताया कि बस उसे वैशाली काे मारना था और उसने ऐसा ही किया।

- बताया ये भी जा रहा है जगदीश बेरोजगार था और ज्यादातर समय घर की छत पर घूमता रहता था।

- इधर, पुलिस ने शुक्रवार को घटनास्थल और आरोपी से पूछताछ के बाद कई अहम सबूत जुटाए। पुलिस ने एफएसएल टीम से भी नमूने लिए है।

- एक बात यह भी सामने आई है कि हत्या करने के बाद आरोपी का हाथ खून से सन चुका था, जिससे दीवार फांदते समय हाथ पूरा दीवार पर छप गया। पुलिस के लिए जांच में इससे भी मदद मिल सकती है।

Love के लिए पूरे परिवार का खात्माः वो दिखाती गई टॉर्च, BF ने कर डाले 7 खून

Love के लिए पूरे परिवार का खात्माः वो दिखाती गई टॉर्च, BF ने कर डाले 7 खून


लखनऊ/अमरोहा. 7 अगस्त को देशभर में रक्षाबंधन मनाया गया। आपको एक ऐसी बहन के बारे में बताने जा रहा है, जिसने अपने प्रेमी को पाने के लिए भाई को तो जान से मारा ही, साथ ही फैमिली के 7 लोगों की हत्या करवा दी। अपने बयान में उसने कहा था, भतीजे को मारते समय मुझे दया तो आई लेकिन पकड़े जाने के डर से गला दबाकर उसे भी मार डाला।

लड़की ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी फैमिली के 7 लोगों की हत्या

Love के लिए पूरे परिवार का खात्माः वो दिखाती गई टॉर्च, BF ने कर डाले 7 खून

- अमरोहा जिले के हसनुपर थाना क्षेत्र में 14 अप्रैल 2008 को शौकत समेत परिवार के 7 लोगों की हत्या हुई। इस नरसंहार को शौकत की बेटी शबनम और प्रेमी सलीम ने अंजाम दिया। क्योंकि परिवार वाले शबनम-सलीम के रिश्ते के ख‍िलाफ थे।

- शुरू में शबनम पुलिस को गुमराह करती रही। उसने कहा था - बाहर से आकर बदमाशों ने सबकी हत्या की।

- शक के आधार पर पुलिस ने सलीम को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो घटना का सच सामने आ गया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। 15 जुलाई 2010 को अमरोहा के तत्कालीन जिला जज एए हुसैनी ने दोनों को फांसी की सजा सुनाई।

- आरोपियों की फांसी की सजा को पहले हाईकोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट ने भी बरकरार रखा। अमरोहा जिला जज ने दोनों का डेथ वारंट भी जारी कर दिया। इस बीच शबनम को उसके प्रेमी से एक बच्चा हुआ, जिसके बाद उसने गवर्नर और प्रेसिडेंट से बेटे का वास्‍ता देकर क्षमा की गुहार लगाई।

- हालांकि, शबनम की डेथ वारंट के खिलाफ याचिका पूर्व प्रेसिडेंट प्रणब मुखर्जी ने रिजेक्‍ट कर दी। सितम्बर 2015 में यूपी के गवर्नर राम नाईक ने भी दया याचिका याचिका खारिज कर दी थी।

- बता दें, शबनम एमए पास है और गांव के ही स्कूल में शिक्षा मित्र के पद पर कार्यरत थी, जबकि सलीम छठीं पास।

- पुलिस ने मोबाइल कॉल ट्रेस कर घटना का खुलासा किया था। जांच में पता चला था कि दोनों के बीच फोन पर करीब एक साल में 900 बार बात हुई।

कॉलेज फ्रेंड को गोद दे दिया था बेटा




- जेल में सजा काटने के दौरान शबनम ने बेटे (ताज मोहम्मद) को 14 दिसम्बर 2008 को जन्म दिया, बेटा जेल में उसके साथ ही रह रहा था। 15 जुलाई 2015 में ताज जेल से बाहर आया। शबनम ने बेटे को बुलंदशहर के रहने वाले अपने दोस्त उस्मान सैफी और उसकी पत्नी को गोद दे दिया।

- शबनम ने बेटा गोद देने से पहले 2 शर्तें रखी थी। पहला- उस्मान कभी भी ताज को लेकर उस गांव नहीं जाएगा। दूसरा - ताज का नाम बदल दिया जाए। 14 दिसंबर 2016 को उस्मान, ताज को लेकर शबनम से मिलाने मुरादाबाद जेल पहुंचा था।

- उस्मान ने कहा, जब से ताज मेरी जिंदगी में आया है, मुझे जीने का मकसद मिल गया। लेकिन मैं परिवार, दोस्त और रिश्तेदारों से दूर हो गया। सभी मेरे फैसले पर ऊंगली उठाते हैं।कई लोग ताना मारते हैं। कभी-कभी मरने की भी सोचता हूं, लेकिन फिर खयाल आता है कि इसमें उस मासूम की क्या गलती है।

केस का प्रेजेंट स्टेटस

मुरादाबाद वरिष्ठ जेल अधीक्षक एसएचएम रिजवी ने बताया, अब शबनम ने जुलाई 2017 में सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू पिटीशन दाखिल की है, जिसमे अभी फैसला आना बाकी है। इसके बाद भी शबनम के पास आखिरी मौका बचेगा, जिसमें वह क्यूरेटिव पिटीशन दाखिल कर सकती है, लेकिन इसके लिए मजबूत आधार होना चाहिए, तभी सजा में नरमी की गुहार लगाई जा सकती है। फिलहाल, शबनम और सलीम जेल में बंद हैं।

3 साल के अफेयर में GF बार-बार करती थी ये डिमांड, BF ने मार दी 2 गोली

3 साल के अफेयर में GF बार-बार करती थी ये डिमांड, BF ने मार दी 2 गोली

3 साल के अफेयर में GF बार-बार करती थी ये डिमांड, BF ने मार दी 2 गोली
सुल्तानपुर. यूपी के सुल्तानपुर में एक युवक ने अपनी गर्लफ्रैंड को इस लिए मार दिया कि वो बार-बार गिफ्ट और रुपयों की डिमांड करती थी। युवक ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल किया। बता दें, बीती 30 जुलाई को सुल्तानपुर में एक फार्म हाउस के पास महिला की डेड बाडी मिली थी। पुलिस ने इस मामले में महिला के बॉय फ्रैंड और उसके साथी को अरेस्ट कर जेल भेजा है।

3 साल से चल रहा था अफेयर

- एसपी अमित वर्मा ने प्रेस कान्फरेंस में बताया कि क़रीब तीन साल से कुड़वार थाने के इसरौली गांव निवासी प्रभु उपाध्याय की पत्नी रोशनी का ईश्वर से अफेयर चल रहा था। रोशनी आए दिन ईश्वर से गिफ्ट और पैसों की डिमांड करने लगी थी।

- इससे तंग आकर ईश्वर ने अपने मित्र राजू के साथ मिलाकर उसे मौत के घाट उतार दिया था। एसपी का दावा है कि इसके अलावा मर्डर के पीछे कोई खास वजह नहीं है।

ड्रिंक कर वारदात को दिया था अंजाम

- एसपी ने बताया, मर्डर जैसी वारदात को अंजाम देने से पहले ईश्वर और उसके साथी राजू ने जमकर शराब पी थी। इसके बाद वारदात को अंजाम देकर लाश को पास के गन्ने के खेत में फेंककर वापस घर चले गए थे।

- एसपी के अनुसार पकड़े गए आरोपी कोई पेशेवर नहीं हैं, सिर्फ दोस्ती के वजह से इस घटना को अंजाम दिया है।

वर्क आउट करने वाली टीम को एसपी ने दिए 5 हज़ार कैश

- पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल किया गए असलहे को बरामद कर लिया है। दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। वहीं, एसपी ने केस वर्क आउट करने वाली पुलिस टीम को 5 हज़ार कैश देकर सम्मानित किया है।

30 जुलाई को फॉर्म हाउस के पीछे झाड़ियों में मिली थी लाश

- बता दें कि कुड़वार थाना क्षेत्र स्थ‍ित वन विभाग के फॉर्म हाउस के पीछे झाड़ियों में 30 जुलाई की रात लोगों ने एक अज्ञात महिला का शव पड़ा मिला था। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा था।

गर्ल्स कर रही थी हुक्का बार में ENJOY, पुलिस ने मारा छापा तो ये था हाल

गर्ल्स कर रही थी हुक्का बार में ENJOY, पुलिस ने मारा छापा तो ये था हाल
गर्ल्स कर रही थी हुक्का बार में ENJOY, पुलिस ने मारा छापा तो ये था हाल

जयपुर।राजापार्क में पंचवटी सर्किल के पास होटल सिटी इन के बेसमेंट में लिव इट अप कैफे के नाम से चल रहे हुक्का बार पर पुलिस ने छापा मारा। यहां से पुलिस ने 21 लड़के-लड़कियों को पकड़ा है। ऐसे हुई कार्रवाई....

- पुलिस को कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि होटल सिटी इन के बेसमेंट में लड़के और लड़कियों को हुक्का पिलाया जा रहा है जबकि होटल के पास इसका लाइसेंस नहीं है।

- जवाहर नगर थाना पुलिस ने छापा मारा और हुक्का पी रहे 21 लड़के-लड़कियों का पकड़ लिया।

- पुलिस की टीम को देखकर वहां बैठे लड़के और लड़कियां अपना मुंह छिपाने लगे।

- पुलिस ने हुक्का पी रहे लड़के और लड़कियों को जुर्माना लगाकर छोड़ दिया।

हुक्का पीकर कर रहे थे मस्ती

- पुलिस उपयुक्त (पूर्व) कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि सभी हुक्का पी मस्ती कर रहे थे। सभी का पुलिस ने जुर्माना कर 42 सौ रुपए वसूले। साथ ही होटल के मैनेजर और ऑनर को गिरफ्तार किया।

- साथ ही जौहरी बाजार में रहने वाले यहां के मालिक तरुण शर्मा और मैनेजर मुकुल राय को गिरफ्तार कर लिया।

बाड़मेर, कलक्टर्स न्यू इंडिया के लिए मिशन मोड पर कार्य करेंःमोदी



बाड़मेर, कलक्टर्स न्यू इंडिया के लिए मिशन मोड पर कार्य करेंःमोदी
बाड़मेर, 09 अगस्त। न्यू इंडिया के लिए जिला कलक्टर्स को मिशन मोड पर कार्य करना होगा। इसके लिए पंचवर्षीय कार्य योजना तैयार करने के साथ उसको धरातल पर क्रियान्वित करने की पहल करनी होगी। अन्य जिलांे की बेस्ट प्रेक्टिस को पिछड़े जिलांे मंे लागू करने के साथ यह मंथन करना होगा कि जिला किस क्षेत्र मंे पिछड़ा है और उसे सामान्य जिलांे की श्रेणी मंे कैसे शामिल किया जा सकता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए जिला कलक्टर्स से रूबरू होते हुए न्यू इंडिया मंथन कार्यक्रम के दौरान यह बात कही।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि वर्ष 2022 मंे आजादी के 75 साल पूरे हो रहे है। ऐसे मंे जिला कलक्टर्स को यह तय करना होगा कि उस समय वे किस तरह का भारत देखना चाहते है। उन्हांेने जिला कलक्टर्स की विकास योजनाआंे की क्रियान्विति मंे महत्वपूर्ण भूमिका बताते हुए कहा कि उनको देश के लिए कुछ करने का मौका मिला है। वे इस पर खरे उतरने के साथ न्यू इंडिया निर्माण का संकल्प लें। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जिला कलक्टर्स अपने जिलांे मंे रोड़ मैप, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रिसोर्स मोबेलाइजेशन के साथ आधारभूत सुविधाआंे संबंधित कार्य योजना तैयार करें। उन्हांेने कहा कि देश मंे 100 जिले सामाजिक एवं आर्थिक लिहाज से पिछड़े है। इन जिलांे को सामान्य जिलांे की श्रेणी मंे शामिल करने के लिए वृहद स्तर पर प्रयास करने की जरूरत है। मोदी ने कहा कि कई जिलांे मंे केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाआंे का पूरा लाभ नहीं पहुंचता। ऐसे मंे जिला कलक्टर्स को इसका सही आकंलन करते हुए जमीनी स्तर पर कार्य योजना की क्रियान्विति करनी होगी। उनको पांच साल तक लगातार मोनेटरिंग के साथ यह तय करना होगा कि वर्ष 2025 मंे अपने जिले को किस स्थिति मंे देखना चाहते है। उन्हांेने कलक्टर्स से मिशन मोड एवं विजन डाक्यमेंट के साथ कार्य करने को कहा। उन्हांेने कहा कि संवेदनशील प्रशासन देने के साथ कलक्टर्स को यह तय करना होगा कि वे जिले को कौनसी कमियांे से मुक्त और कौनसी सुविधाआंे से युक्त देखना चाहते है। उन्हांेने कहा कि देश के हर कोने मंे कोई न कोई संकल्प लेते हुए संकल्प से सिद्वी के मुवमेंट को साकार करें। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कई बार जब पिछड़े इलाके मंे कलक्टर्स को पोस्टिंग मिलती है तो मन मंे कसक रह जाती है कि ऐसा जिला क्यों मिला। लेकिन आप इसे बहुत बड़ा अवसर माने। अच्छे जिले मंे कितना भी अच्छा करें, लेकिन बदलाव नजर नहीं आता। जबकि पिछड़े जिले मंे किया गया कार्य नजर आने के साथ मिसाल बन जाता है। उन्हांेने जिला कलक्टर्स से दूसरे जिलों की बेस्ट प्रेक्टिस को अन्य जिलांे मंे लागू करने की भी बात कही। वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के जिला कलक्टर्स एवं चुनिंदा विभागांे के अधिकारियांे से विकास के एजेंडे पर विचार-विमर्श किया। बाड़मेर जिला मुख्यालय पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग के दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, भूमि अवाप्ति अधिकारी अशोक सांगवा एवं जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन 

बाड़मेर, प्रत्येक विशेष योग्यजन का ऑनलाईन पंजीकरण सुनिश्चित करने के निर्देश



बाड़मेर, प्रत्येक विशेष योग्यजन का ऑनलाईन पंजीकरण सुनिश्चित करने के निर्देश
-मुख्य सचिव अशोक जैन ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए जिला कलक्टर्स को दिए निर्देश।
बाड़मेर, 10 अगस्त। मुख्य सचिव अशोक जैन ने समस्त जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए कि राज्य के प्रत्येक विशेष योग्यजन का एक माह में ऑनलाईन निःशुल्क पंजीकरण करना सुनिश्चित करें। इसके लिए घर-घर जाकर प्रत्येक विशेष योग्यजन की पहचान कर ई-मित्र केन्द्र तक पहुंचाकर पंजीकरण करवाया जाए। मुख्य सचिव जैन ने गुरूवार को शासन सचिवालय में विडियों कान्फ्रेंस के माध्यम से जिला कलेक्टरों से एक जून, 2017 से पं. दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन पंजीयन अभियान की समीक्षा करते हुए यह निर्देश दिए।

मुख्य सचिव अशोक जैन ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा प्रत्येक योग्यजन को लाभ पहुंचाने की है, इसको लेकर 24 सितंबर तक प्रत्येक विशेष योग्यजन का सर्वे कर ई-मित्र केन्द्रों के माध्यम से पंजीकरण कराना है। उन्होंने कहा कि 21 श्रेणियों के विशेष योग्यजनों का पंजीकरण होने के उपरान्त 25 सितम्बर, 2017 से पं. दीनदयाल उपाध्याय जयन्ती से पंचायत समिति स्तर पर विशेष शिविर लगाकर निःशक्तता प्रमाण पत्र जारी होंगे। इसके उपरांत 12 दिसम्बर से 31 मार्च, 2018 तक पात्र सभी विशेष योग्यजनों को विभिन्न तरह की सहायता व आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे। मुख्य सचिव ने जिला कलेक्टरों से विशेष योग्यजन पंजीकरण अभियान के लिए किये जा रहे प्रयासों की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि सभी विभागों के आपसी समन्वयक से विशेष योग्यजनों के पंजीयन में गति लाई जाए। उन्होंने पंजीकरण अभियान में बाहरी क्षेत्रों में वार्ड पार्षदों एवं ग्रामीण क्षेत्र में सरपंच एवं स्वयंसेवी संस्थाओं का सहयोग लेने को कहा। इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव जे.सी.मोहन्ती ने कहा कि विशेष योग्यजनों के पंजीकरण करने की प्रक्रिया को सरलीकरण कर दिया अब राशन कार्ड लाने पर भी पंजीकरण किया जा सकेगा। उन्होंने निर्देश दिए कि जिलों को विशेष योग्यजन पंजीकरण अभियान के प्रचार-प्रसार के लिए पर्याप्त बजट दिया गया है। उन्होंने विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं को सहयोग लेने का आह्वान करते हुए कहा कि शहरी क्षेत्र में विशेष ध्यान देना है। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रदेश में विभिन्न योजनाओं पेंशन प्राप्त कर रहे 5 लाख से अधिक विशेष योग्यजनों का तो तत्काल पंजीकरण करे तथा स्कूलों में शाला दर्पण के तहत किये गये सर्वे में उपयोग करने की सलाह दी। विडियों कॉन्फ्रेसिंग मे ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुदर्शन सेठी ने जिला कलेक्टरों को 15 अगस्त को होने वाली ग्राम सभाओं में ग्राम पंचायतों में दर्ज विशेष योग्यजनों के आंकडों का उपयोग कराने का सुझाव दिया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक डॉ. समित शर्मा ने विशेष योग्यजन पंजीकरण के लिए सभी जिला कलेक्टरों को मनोयोग से प्रयास करने की विशेष सलाह दी। उन्होंने जिला कलेक्टरों को कहा कि पंजीकरण की रिपोर्ट विभागवार भिजवाए। ताकि यह पता लगे की कौनसा विभाग व अधिकारी पूरी निष्ठा से काम नहीं कर रहा है। उन्होंने चिकित्सा विभाग, महिला बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं कार्मिकों, अध्यापकों, आंगनबाडी कार्यकर्ता, नर्स का पूरा सदुपयोग कराने का सुझाव दिया। डॉ. समित शर्मा ने बताया कि विशेष योग्यजनों का ई-मित्र केन्द्रों एवं अटल सेवा केन्द्रों पर निःशुल्क पंजीकरण किया जा रहा है। प्रत्येक विशेष योग्यजन के पंजीकरण के लिए ई-मित्र केन्द्र को 30 रूपए दिए गए। इसके लिए आई.टी. विभाग को 3 करोड के बजट का आवंटन किया जा चुका है।

जैसलमेर जिला कलक्टर ने जिला स्तरीय जन सुनवाई में सुनी लोगों की परिवेदनाएं



जैसलमेर जिला कलक्टर ने जिला स्तरीय जन सुनवाई में सुनी लोगों की परिवेदनाएं

आमजन की समस्याओं को प्राथमिकता से निस्तारण करें अधिकारी - जिला कलक्टर मीना
जैसलमेर, 10 अगस्त। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने गुरूवार को कलेक्टर सभागार में आयोजित जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान लोगों की परिवेदनाएं धैर्य के साथ सुनी एवं उनके निस्तारण का विष्वास दिलाया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देष दिये कि जन सुनवाई के दौरान जो भी समस्याएं लोगों द्वारा प्रस्तुत की जाती है उनको प्राथमिकता से लेते हुए कम से कम समय में निस्तारित कर परिवादी को राहत पहुँचावें। उन्होंनंें विषेष रूप से पानी, बिजली के साथ ही आमजन से जुडें विभाग की जो समस्या इसमें आती है उसको तत्काल ही निस्तारण करने की कार्यवाही करें।

जनसुनवाई के दौरान जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी, उपायुक्त उप निवेषन नाचना नरेन्द्र कुमार चैधरी के साथ ही जिलास्तरीय अधिकारी एवं परिवादी उपस्थित थें।

जन सुनवाई के दौरान जिला कलक्टर के समक्ष लोहारक निवासी वृद्व एवं विधवा महिला श्रीमती कमला ने अपने आवंटित मुरब्बे के कब्जा दिलाने के संबंध में प्रार्थना-पत्र दिया। इस संबंध मंे जिला कलक्टर ने उपायुक्त उपनिवेषन नाचना को निर्देष दिये कि वे कल ही इस महिला को बुलाकर उन्हें आवंटित मुरब्बे का कब्जा दिलवा दें। इसी प्रकार परिवादी धामनराम ने शौचालय निर्माण का भुगतान दिलाने के संबंध में प्रार्थना-पत्र दिया तो इस संबंध में विकास अधिकारी जैसलमेर को 15 अगस्त तक भुगतान कराने के निर्देष दिये। मेहरेरी के मंगणियार जाती के लोगों ने गांव के खसरा नं 54 में आबादी भूमि दिलाने के संबंध में प्रार्थना-पत्र दिया तो इस संबंध में जिला कलक्टर ने विकास अधिकारी सम को निर्देष दिये कि वे इसकी जांच करके इस खसरे में इन लोगों को आवासीय भूमि आवंटित करावें।

जनसुनवाई के दौरान मोहब्बत की ढाणी के लोगों ने जीएलआर में पानी नहीं आने के संबंध में फरियाद की तो इस संबंध में जलदाय विभाग के अभियंता को निर्देष दिये कि वे हेल्पर को पाबंद कर पानी की आपूर्ति सुनिष्चित करावें। उन्होंने परिवादी श्रवणसिंह के मामलें में सूचना का अधिकार के तहत रिपोर्ट नहीं देने के संबंध में जिला कलक्टर ने विकास अधिकारी जैसलमेर को निर्देष दिये कि वे ग्रामसेवक को पाबंद कर परिवादी को शीघ्र ही सूचना उपलब्ध करावें एवं यह भी हिदायत दी कि विकास अधिकारी ऐसे प्रकरणों में ग्रामसेवको को सख्त पाबंद करें कि वे सूचना उपलब्ध करा दें, इसके साथ ही जो सूचना उपलब्ध नहीं कराते है उनके खिलाफ कार्यवाही अमल में लावें।

जनसुनवाई के दौरान परिवादी अर्जुनराम विष्नोई के पुलिस लाईन कच्ची बस्ती मे सीवरेज कार्य के गबन के मामलें में जिला कलक्टर ने आयुक्त को निर्देष दिये कि वे इसकी पूरी जांच कर आगामी बैठक से पूर्व रिपोर्ट पेष करावें। इसी प्रकार परिवादी अचलसिंह सौलंकी के मामलें में भी आगामी बैठक से पूर्व वास्तविक रिपोर्ट पेष करने के निर्देष दिये। परिवादी नरपतसिंह निवासी बडोडा गांव द्वारा राजकीय सिवाय चक भूमि पर किए गए अतिक्रमण की षिकायत की गई इस संबंध में नायाब तहसीलदार जैसलमेर को निर्देष दिये कि वे इसकी जांच कर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करें।

जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देष दिये कि 1 जनवरी से आज तक जनसुनवाई के दौरान जितनी भी परिवेदनाएं आई है उसमें विभागीय अधिकारियों द्वारा क्या कार्यवाही की गई है उसकी पूरी रिपोर्ट अगली जनसुनवाई के दौरान पेष करेगें।





जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने राजगढ में राजकीय भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के साथ ही मेघा में सार्वजनिक नाडी के रास्ते पर किए गए अतिक्रमण को हटाने तथा लूणार एवं उस क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति सुचारू करने की आवष्यकता जताई।

परिवादियों ने जनसुनवाई के दौरान अपनी समस्याओं से संबंधित प्रार्थना-पत्र जिला कलक्टर के समक्ष पेष किए।

3 से 6 माह का एक भी प्रकरण पोर्टल पर बकाया नहीं रहें

जिला कलक्टर ने अधिकारियो को निर्देष दिये कि वे राजस्थान सम्पर्क पोर्टल में दर्ज पकरणों को गम्भीरता से लेते हुए कम से कम समय में निस्तारित करें। उन्होंनें यह भी हिदायत दी कि 3 से 6 माह का एक भी प्रकरण बकाया नहीं रहें एवं उसे तत्काल ही निस्तारण करने की कार्यवाही कर दें।

उन्होंनें अधिकारियों को यह भी निर्देष दिये कि वे प्रकरणों को 17 अगस्त तक निस्तारित कर दें। उन्होंने अधिकारियों को पोर्टल पर सही एवं तथ्यात्मक रिपोर्ट आॅनलाईन अपलोड करने के निर्देष दिये। उन्होंनंे सभी अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे प्रतिदिन पोर्टल खोलकर उसमें दर्ज प्रकरणों को देखें एवं सही जवाब पेष करें।

कोषाधिकारी एवं नोडल अधिकारी सम्पर्क पोर्टल जसराज चैहान ने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल में दर्ज प्रकरणों, निस्तारित प्रकरणों, बकाया प्रकरणों के साथ ही एडोप्टर्स द्वारा निस्तारित किए गए प्रकरणों व बकाया प्रकरणों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की।



-----000-----

सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों को सर्वोच्च प्राथमिकता से निस्तारित करावें -जिला कलक्टर मीना

जिला कलक्टर ने जिला कांगडा के परिवादी रमेष कुमार से प्रकरण

सत्यापन के बारे में की मोबाईल से बात ली जानकारी


जैसलमेर, 10 अगस्त। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों को सर्वोच्च प्राथमिकता से लेते हुए निस्तारण की कार्यवाही करावें ताकि इस उच्च स्तरीय फोर्म से लोगों को समय पर राहत मिले। उन्होंने समिति में दर्ज प्रकरणों पर विस्तार से समीक्षा की एवं संबंधित अधिकारी को निर्देष दिये की वे इसमें सकारात्मक भाव रखते हुए परिवादी की समस्या को निपटावें।

बैठक में पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल. स्वामी, समिति सदस्य केवलराम, कुलदीपसिंह के साथ ही संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में परिवादी जिला कलक्टर ने बैठक के दौरान हिमाचल प्रदेष के कांगडा जिले के लुदरेट निवासी से पांेग बांध विस्थापित के तहत आवंटित मुरब्बे के कब्जे के मामलें में उप निवेषन विभाग द्वारा दी गई रिपोर्ट का सत्यापन बैठक में ही उसे मोबाईल से बातचीत कर प्राप्त की तो ज्ञात हुआ कि वास्तव में वास्तव में उसे कब्जा नहीं मिला। इस प्रकरण को जिला कलक्टर न गंभीरता से लिया एवं उप निवेषन तहसलीदार व संबंधित पटवारी के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देष दिये एवं परिवादी को कहा कि वे शीघ्र ही आकर अपना कब्जा प्राप्त करें।

परिवादी श्रीमती संतोष कंवर, श्रीमती मोहनीदेवी के मामलें में आयुक्त को निर्देष दिये कि वे संबंधित परिवादियों को आंवटित भूखण्ड का कब्जा दिलावें इसके साथ ही श्रीमती परमेष्वरी देवी के मामलें में आयुक्त व सहायक अभियंता को मौके पर जांच कर आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिये। इसी प्रकार परिवादी अषोक पालीवाल के मामलें में आरसीएचओ को निर्देष दिये कि वे 15 दिवस में सीएचसी पोकरण में मुख्यमंत्री निःषुल्क दवा वितरण के कार्यरत फार्मासिस्ट को भुगतान करवा दें। इसी प्रकार परिवादी शेरखान के मामलें में नायाब तहसीलदार जैसलमेर को निर्देष दिये कि वे ग्रामदानी अध्यक्ष के रिकाॅर्ड को सीज करें एवं चारागाह, आगोर, ओरण व रास्ते पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही करें। इसी प्रकार परिवादी बुलिदानसिंह के मामलें में उसके द्वारा ही गलत मांग करने पर उसके खिलाफ विकास अधिकारी को कार्यवाही करने के निर्देष दिए। इसी प्रकार सुमारखां द्वारा कुछडी में महानरेगा में सरदारे परिवारों को ही लाभ देने के मामलें में जिला कलक्टर ने विकास अधिकारी को निर्देष दिये कि वे उस प्लान में स्वीकृत सभी कार्यो का निरस्त कर दें एवं स्वयं मौके पर जांच भी करें।

जिला कलक्टर ने परिवादी आम्बेखां के मारक के गांव में खरंजे कार्य के संबंध में अधिषाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी को जांच करने के निर्देष दिये। उन्होंनें परिवादी कमलसिंह लूणार के ग्रेवल सडक नहीं बनानें एवं 14 व्यक्तियों को मस्टररोल का भुगतान दिलाने के संबंध में विकास अधिकारी सम को निर्देष दिये कि वे इसकी जांच करावें। परिवादी श्रवणसिंह कीता के मामलें मे ग्रामसेवक द्वारा सूचना के अधिकार के तहत सूचना नहीं देने पर उसके खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देष दिये। परिवादी रायपालसिंह व श्रीमत मदनकंवर के मामलें में ईओ सहकारी बैंक को उसकी जांच करने के निर्देष दिये वहीं परिवादी दीनाराम उचपदरा के मामलें में विकास अधिकारी संाकडा को निर्देष दिये कि वे आबादी भूमि व आम रास्ते पर किए गए अतिक्रमण की जांच कर उसको हटाने की कार्यवाही करें।

बैठक के दौरान 28 प्रकरणों पर विस्तार से समीक्षा की गई एवं 2 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने एक -एक प्रकरण को विस्तार से रखा वहीं विभागों द्वारा प्रस्तुत की गई अनुपालना रिपोर्ट से भी अवगत कराया।

----000----

बाड़मेर। जय जसोल माँ संघ की बैठक हुई संपन

बाड़मेर। जय जसोल माँ संघ की बैठक हुई संपन

बाड़मेर 10 अगस्त। जसोल पैदल यात्रा संघ के आयोजन लेकर जय जसोल माँ पैदल यात्रा संघ के आयोजकों की बैठक स्थानीय हमीरपुरा में आयोजित हुई। बैठक में बाड़मेर से जसोल पद यात्रा के आयोजन को लेकर चर्चा की गई। संघ के प्रकाश माली ने बताया की हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भादवा सुदी तेरस के उपलक्ष्य में माता राणी भटियाणी दरबार जसोल की पैदल यात्रा की जाएगी। संघ के नरेश माली ने बताया की जसोल माता राणी भटियाणी दर्शनाथ पैदल यात्रा 1 सितम्बर को प्रात :10 बजे हमीरपुरा चौक से रवाना की जाएगी। उन्होंने बताया कि यात्रा संबंधी तैयारियो को लेकर संघ के सदस्यों को अलग- अलग जिम्मेदारी सौंप गई है। जगदीश परमार ने बताया कि यात्रा के दौरान करीबन 150 श्रद्धालुओ का जत्था बाड़मेर से जसोल तक पैदल यात्रा करेंगे। इस बैठक में पुखराज माली , स्वरूप सोनी, छगनसिंह चौहान, गौतम भार्गव , बाबूलाल माली ,सूरज सोलंकी , वासुदेव परमार ,स्वरूप माली सुरेश माली , सहित संघ के कई सदस्य उपस्थित रहे।

जैसलमेर,जिले में जल्द ही शुरू होगा वन स्टाॅप सेन्टर (सखी)



जैसलमेर,जिले में जल्द ही शुरू होगा वन स्टाॅप सेन्टर (सखी)

जिला कलक्टर ने वन स्टाॅप सेन्टर के लिए सभी व्यवस्थाएं शीघ्र करने के दिये निर्देष


जैसलमेर, 10 अगस्त। जिले में हिंसा अथवा उत्पीडन की षिकार पीडित महिलाओं को एक ही स्थान पर चिकित्सकीय, पुलिस, विधिक, परामर्ष सेवा में उपलब्ध करानें के उद्देष्य से केन्द्र सरकार के निर्देषानुसार जिला मुख्यालय पर जल्द ही वन स्टाॅप सेन्टर(सखी) का संचालन शुरू हो जाएगा।

जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना की अध्यक्षता में वन स्टाॅप सेन्टर को चालू करने के संबंध में जिला स्तरीय प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित हुई। जिसमें उन्होंने महिला एवं अधिकारित विभाग को निर्देष दिये कि वे इस सेन्टर का अस्थायी रूप से श्रीजवाहिर चिकित्सालय परिसर में संचालन शीघ्र ही प्रारम्भ कर दें एवं इसके लिए आवष्यक सुविधाओं के साथ ही लगाएं जाने वालें मेन पाॅवर का ई टेण्डर कर समय पर कार्यवाही सुनिष्चित कर दें। उन्होंने बताया कि इस केन्द्र के संचालन का मुख्य उद्देष्य हिंसा एवं उत्पीडन की षिकार महिलाओं को समय पर राहत एवं न्याय सुलभ कराना है वहीं आवष्यक सुविधाएं प्रदान करनी है।

बैठक में पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डाॅ. महेन्द्र कुमार गोयल, पुलिस उप अधीक्षक नरेन्द्र कुमार दवे, उप निदेषक महिला एवं बाल विकास श्रीमती स्नेहलता चैहान, पीएमओ डाॅ. जे.आर.पंवार, कार्यक्रम अधिकारी महिला अधिकारिता श्रीमती लक्ष्मीदेवी, प्रहलादसिंह राजपुरोहित, स्वयंसेवी संस्था के पदाधिकारी लालूखां, सरोज थानवी, संगीता गोस्वामी उपस्थित थें। जिला कलक्टर ने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को निर्देष दिये कि वे वन स्टाॅप सेन्टर के लिए जो भवन उपलब्ध कराया है उसकी पीडब्ल्यूडी से रंगरोगन करवा दें। उन्होंने स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों से कहा कि वे वन स्टाॅप सेन्टर के बारे में अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें एवं इस सेन्टर पर हिंसाग्रस्त एवं उत्पीडित महिला को क्या सुविधाएं देय होगी उसकी पूरी जानकारी प्रदान करें एवं कोई ऐसी पीडित महिला हो तो उसको इस सेन्टर पर लावें।

कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि इस वन स्टाॅप सेन्टर पर एक केन्द्र प्रबंधक महिला, 4 परामर्ष दाता महिला, 3 बहुउद्देषीय कार्यक्रर्ता महिला, 3 सूचना प्रोद्योगिकी कार्मिक महिला, 3 सुरक्षागार्ड तैनात रहेगें। उन्होंने बताया कि इस केन्द्र पर उत्पीडित महिला को निःषुल्क चिकित्सक सुविधा, मनोचिकित्सक सुविधा, विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निःषुल्क लीगल एडवाईजर सुविधा व पुलिस विभाग द्वारा निःषुल्क महिला अधिकारी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

------000-----

मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर

का आयोजन 03 सितम्बर को पोकरण में होगा

समय रहते उच्च स्तरीय व्यवस्थाएं कराएं-जिला एवं सत्र न्यायाधीष


जैसलमेर, 10 अगस्त। समाज के कमजोर वर्ग के मध्य विधिक जागरूकता पैदा करने, उन्हें सरकारी जन-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने तथा पात्र व्यक्तियों को इन योजनाओं का तुरंत लाभ दिलाने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जैसलमेर व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर का आयोजन 3 सितम्बर को पोकरण में किया जायेगा।

इस सम्बंध में जिला एवं सेशन न्यायाधीश मदनलाल भाटी की अध्यक्षता में आज एडीआर सेंटर में बैठक हुई जिसमें जिला कलक्टर कैलाश चंद मीणा, पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पूर्णिमा गौड, तालुका विधिक सेवा समिति पोकरण के अध्यक्ष महेश कुमार, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रवीण चैहान, न्यायाधिकारी ग्राम न्यायालय सांकडा जितेन्द्र कुमार, पूर्णकालिक सचिव डाॅ महेन्द्र कुमार गोयल सहित जिले के विभिन्न विभागों के प्रशासनिक अधिकारीगण उपस्थित हुए।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जैसलमेर के अध्यक्ष मदनलाल भाटी ने जानकारी देते हुए बताया कि 03 सितम्बर रविवार को पोकरण में आयोजित किये जाने वाले शिविर मे इस बार महिला अधिकारिता पर फोक्स के साथ रहेगा इसलिए उन्होंनें महिला अधिकारिता से जुडें विभागों को कहा कि वे इसमें महिलाओं से संबंधित अधिक से अधिक गतिविधियां कराएं सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से उन्हें इस षिविर के दौरान लाभान्वित करावें। उन्होंनें कहा कि जिला प्रषासन एवं विधिक सेवा प्राधिकरण के सहयोग से ही यह षिविर सफल हो सकता है इसलिए इसमें पूरी रूचि दिखाकर उच्च स्तरीय व्यवस्थाएं सुनिष्चित करें। उन्होंनें अधिषाषी अधिकारी नगरपालिका एवं विकास अधिकारी सांकडा को षिविर स्थल का चयन कर अपने स्तर से अच्छी व्यवस्थाएं जुटाने के निर्देष दिये।

उन्होंने सचिव पूर्णकालिक विधिक सेवा प्राधिकरण को कहा कि वे इसके लिए पूरी कार्ययोजना तैयार करें एवं आॅफिसर इन्चार्ज वार ड्यूटी के आदेष जारी करें। उन्होंने बताया कि 9 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का भी आयोजन किया जाएगा उसमें भी जो प्रकरण निस्तारित हो सकते है उनको अधिक से अधिक रखें ताकि उनका निराकरण अदालत स्तर पर किया जा सकें।

जिला कलक्टर कैलाश चन्द्र मीणा ने बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे महिला लाभार्थियों की सूची तैयार कर उनको षिविर स्थल पर लाने की व्यवस्था करें वहीं उन्हें मौके पर ही लाभ प्रदान करावें। उन्होंने विकास अधिकारी सांकडा को निर्देष दिये कि वे एम पाॅवर के स्वयं सहायता समूह को भी बुलावें। उन्होंनंे षिविर स्थल पर विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के पोस्टर बैनर भी लगाने के निर्देष दिये। उन्होंनंे उप निदेषक महिला एवं बाल विकास को निर्देष दिये कि वे षिविर के दौरान महिला आंगनवाडी कार्यक्रताओं को शामिल करें। उन्होंने कहा कि जिला प्रषासन द्वारा पूरा सहयोग प्रदान किया जाएगा।

पूर्णकालिक सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण जैसलमेर डाॅ.महेन्द्र कुमार गोयल ने बताया कि 3 सितम्बर को पोकरण में मेगा विधिक चेतना एवं जन कल्याणकारी षिविर आयोजित किया जाएगा। वही ं9 सितम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होगा। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि वे इसको सफल बनानें के लिए पूरा सहयोग प्रदान करें एवं अच्छी व्यवस्थाएं करवाएं।


वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक 22 अगस्त को
जैसलमेर, 10 अगस्त। कृषि विज्ञान केन्द्र, जैसलमेर एवं कृषि विज्ञान केन्द्र पोकरण की वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक स्वामी केषवानंद राजस्थान कृषि विष्वविद्यालय बीकानेर के कुलपति डाॅ. बी.आर.छींपा की अध्यक्षता में 22 अगस्त को प्रातः 11 बजे कृषि विज्ञान केन्द्र जैसलमेर के सभाकक्ष में रखी गई है। कार्यक्रम समन्यक डाॅ. के.डी.खीडिया ने यह जानकारी दी।

-----000-----

पूर्व सैनिकों के बच्चों के लिये छात्रवृति
जैसलमेर, 10 अगस्त। केन्द्रीय सैनिक बोर्ड की ओर से पूर्व सैनिकों के बच्चो को दी जाने वाली शैक्षणिक छात्रवृति के लिए आॅनलाईन आवेदन शुरू हो गए है। हवलदार रैंक तक के पूर्व सैनिक या सैनिकों की विधवाएं जिनके बच्चें शैक्षणिक सत्र में 2016-17 में कक्षा प्रथम से स्नातक तक अध्यनरत रहे है। प्रथम दो बच्चों के लिए केन्द्रीय सैनिक बोर्ड की वेबसाईट ूूूणेइण्हवअण्पद पर आॅनलाईन आवेदन कर सकते है।

छात्रवृति राषि एक हजार रूपये प्रतिमाह के अनुसार दी जाएगी। कक्षा एक से नौ वीं और ग्याहरवीं कक्षा के लिए आवेदन की अन्तिम तिथि 30 सितंबर, कक्षा दसवीं एवं बाहरवीं के लिए 30 अक्टूबर और स्नातक के लिए 30 अक्टूबर रखी गई है।

पूर्व सैनिकों के बच्चे एवं विधवाएॅ जो प्रोफेषनल डिग्री कोर्स कर रहे है, प्रधानमंत्री छात्रवृति योजना के तहत आॅनलाईन आवेदन कर सकते हैं। मैरिट के आधार पर कुल 5500 अभ्यर्थियों के हलए छात्रवृति राषि स्वीकृत की जाएगी।

-----000-----

शनिवार को रखी गई राजस्व एवं उपनिवेषन अधिकारियों की बैठक स्थगित
जैसलमेर, 04 अगस्त। जिले के समस्त राजस्व और उपनिवेषन अधिकारियों की मासिक बैठक 12 अगस्त शनिवार को प्रातः 11 बजेः कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में रखी गई थी जिसे अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है। अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने यह जानकारी दी।

----000----



जैसलमेर शहर में शनिवार को प्रातः 7 बजे ‘‘ संकल्प से स्वच्छता ‘‘ कार्यक्रम का शुभारम्भ
जिला कलक्टर ने इसके संबंध में जारी किए आदेष

जैसलमेर, 04 अगस्त। जैसलमेर शहर में सफाई व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने और जन सामान्य मंे स्वच्छता के लिए जाग्रति पैदा करने के लिए शनिवार, 12 अगस्त को प्रातः 7 बजे से यूनिक मैराथन ‘‘ संकल्प से स्वच्छता ‘‘ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जा रहा है। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने इस संबंध में एक आदेष जारी कर शहर के प्रमुख मार्गों पर सफाई का कार्य किए जाने के लिए जोन निर्धारण किए एवं उसमें संभागी विभाग भी लगाएं।

जिला कलक्टर के आदेषानुसार 6 मार्गो पर सफाई की जाएगी जिसमें दल संख्या 1 द्वारा हनुमान चैराहा, गीता आश्रम, मलका प्रोल पार्किग तक की जाएगी जिसके प्रभारी अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी होंगें। इसी प्रकार दल संख्या 2 द्वारा नीरज होटल से गोपा चैक मार्ग की सफाई की जाएगी जिसके प्रभारी अतिरिक्त जिला कलक्टर होगें। दल संख्या 3 द्वारा नगरपरिषद से किला पार्किग, गोपा चैक तथा सालमसिंह हवेली तक सफाई की जाएगी जिसके प्रभारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक होगें।

दल संख्या 4 द्वारा गोपा चैक से भाटिया पाडा, राखेचा पाडा, चिडिया हवेली, मलका प्रोल तक सफाई की जाएगी जिसके प्रभारी जिला षिक्षा अधिकारी होगें। दल संख्या 5 द्वारा सालमसिंह की हवेली से सारदा पाडा, काछबा पाडा, भैया पाडा व पटवा हवेली की सफाई की जाएगी जिसके प्रभारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी होगें तथा दल संख्या 6 द्वारा अम्बेडकर उद्यान से गडीसर तालाब तक सफाई की जाएगी जिसके प्रभारी उप वन संरक्षक वन्यजीव होगें। इस दल के साथ नगरपरिषद के अधिकारी एवं सफाई कर्मचारी रहेगें एवं साथ ही संसाधनों की व्यवस्था नगर परिषद द्वारा की जाएगी।

जिला कलक्टर ने संकल्प से स्वच्छता कार्यक्रम के दौरान विधायकगण के साथ ही जिला प्रमुख, अध्यक्ष नगर विकास न्यास, अध्यक्ष नगर परिषद, पार्षदगणों के साथ ही स्वयंसेवी संस्थाओं एवं नगर वासियों से इसमें शामिल होने का आह्वान किया।

----000----

ग्राम पंचायत म्याजलार में जिला कलक्टर की रात्रि चैपाल शुक्रवार को
जैसलमेर, 04 अगस्त। ग्राम पंचायत म्याजलार में रात्रि चैपाल का आयोजन शुक्रवार, 11 अगस्त को रखा गया है। इस रात्रि चैपाल में जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ग्रामीणों की परिवेदनाएं सुनेगंे एवं उनका समाधान करेगें। अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने पंचायत क्षेत्र के ग्रामीणों से कहा कि वे रात्रि चैपाल में अधिक से अधिक संख्या में पंहुचकर अपनी समस्याओं को रखें ताकि विभागीय अधिकारियों द्वारा उनका समाधान किया जा सकें।

----000----

जालोर‘स्वाधीनता दिवस समारोह के भव्य आयोजन के लिए तय समय पर पूरी करें तैयारियाँ’



जालोर‘स्वाधीनता दिवस समारोह के भव्य आयोजन के लिए तय समय पर पूरी करें तैयारियाँ’

अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर ने की तैयारियों की समीक्षा


जालोर, 10 अगस्त। अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर ने अधिकारियों से कहा कि स्वतंत्राता दिवस समारोह के भव्य आयोजन के लिए सभी अपनी तैयारियां तय समय पर पूरी कर लें। वह गुरुवार को कलेक्टेªट सभागार में जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले स्वाधीनता दिवस समारोह के आयोजनार्थ सौंपी गई व्यवस्थाओं एवं अब तक सम्पन्न किये गये कार्यों की समीक्षा कर रहे थे।

अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर ने निर्देशित किया कि सम्बन्धित विभाग वर्षाकाल को दृष्टिगत रखते हुए सौंपी गई व्यवस्थाओं की सुनिश्चिता करें। उन्होंने जिला जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि स्कूली बच्चों के व्यायाम प्रदर्शन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अभ्यास पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सम्पन्न करवाये वहीं सार्वजनिक निर्माण विभाग को कहा कि वे नगर परिषद के सम्बन्धित ठेकेदार द्वारा स्टेडियम परिसर में वर्षा को दृष्टिगत रखते हुए वाटर प्रूफ टेन्ट अपनी देखरेख में लगवाये। उन्होंने जिला परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया कि बच्चों को पूर्वाभ्यास के लिए लाने व ले जाने आदि की व्यवस्था पर पूर्ण निगरानी रखें।

बैठक में उन्होंने जिला स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह के लिए सौंपी गई व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए नगर परिषद के आयुक्त को निर्देशित किया कि संभावित वर्षा को दृष्टिगत रखते हुए जालोर स्टेडियम मैदान में आपातकालीन व्यवस्थाओं को भी ध्यान में रखें ताकि आवश्यकतानुसार उसका उपयोग किया जा सकें। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रभारी को निर्देशित किया कि स्वधीनता दिवस के समारोह में स्तरीय गीतों व नृत्यों को शामिल करें।

बैठक में जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पी.डी.धानिया, जालोर उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्र सिंह सिसोदिया सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

---000---

जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर में हुआ समस्याओं का निस्तारण
जालोर 10 अगस्त। अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर की अध्यक्षता में गुरूवार को अटल सेवा केन्द्र में आयोजित जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर में नौ व्यक्तियों ने अपनी परिवेदनाएं प्रस्तुत की जिन्हें मौके पर सुनते हुए निस्तारण किया गया।

जालोर निवासी मीठालाल सांखला ने शहर के राजेन्द्र नगर में आवारा कुत्तों की समस्या से अवगत कराते हुए पकड़कर निजात दिलाने की मांग की। भीनमाल के लतीफ खां ने आम रास्ते से अतिक्रमण हटाने एवं कब्जाशुदा प्लाॅट का पट्टा बनवाने की गुहार लगाई। इसी प्रकार जालोर के कालूराम माली ने सही ढंग से रीडिंग करवाकर बिल घर भिजवाने, बावड़ी निवासी जयन्तीलाल प्रजापत व आहोर निवासी जोगाराम ने पालनहार राशि का भुगतान करवाने की मांग की। एडीएम बुनकर ने परिवादियों की समस्याओं से रूबरू होते हुए बैठक में उपस्थित अधिकारियों तथा अन्य सभी पंचायत समिति मुख्यालयों पर वीसी से जुडे ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने अधिकारियों को प्रकरणों की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया कि वे सम्पर्क समाधान पोर्टल पर दर्ज मामलों में तत्परता से कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि एक महीने से ज्यादा पुराने प्रकरणों को प्राथमिकता से निस्तारित कर राहत दिलाएं। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

---000---

सतर्कता समिति में एक प्रकरण का निपटारा

जालोर 10 अगस्त। जिला स्तरीय अटल सेवा केन्द्र में गुरूवार को जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक प्रकरणों की समीक्षा के उपरान्त एक मामले का निस्तारण किया गया।

अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुकनर ने बताया कि नबी निवासी जैताराम पुत्रा वागाजी भील ने इन्दिरा आवास योजना की किश्तें नहीं मिलने की शिकायत की थी। पंचायत प्रसार अधिकारी से जांच करवाने पर योजना के तहत मिलने वाली पूरी राशि 70 हजार रुपए लाभार्थी के खाते में ट्रांसफर करना सामने आया। इस पर जैताराम के प्रकरण को ड्राॅप कर दिया गया। शेष प्रकरणों की कार्रवाई पूरी नहीं होने पर लम्बित रखा गया है।

----000---

दो मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख की आर्थिक सहायता मंजूर

जालोर, 10 अगस्त। बाढ़ एवं अतिवृष्टि के दौरान मारे गए दो व्यक्तियों के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक-एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि मंजूर की गई है।

जिला कलक्टर एलएन सोनी ने बताया कि अतिवृष्टि के दौरान चितलवाना तहसील के रणोदर निवासी नरसीराम मेघवाल के 25 वर्षीय पुत्रा भुटाराम व सायला तहसील के कोमता निवासी हांसाराम घांची के 24 वर्षीय पुत्रा मदन कुमार की अतिवृष्टि एवं बाढ़ से घटित दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। संबंधित उपखण्ड अधिकारियों एवं तहसीलदारों की रिपोर्ट के आधार पर सभी मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्राी सहायता कोष से एक-एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि का भुगतान करने की स्वीकृति प्रदान की गई है। साथ ही मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुंधरा राजे ने मृतकों के आश्रितों को संवेदना प्रकट की है।

---000---

आजादी सप्ताह के तहत किया आमजन को जागरूक

जालोर 10, अगस्त। नगरपरिषद जालोर की ओर से 9 से 15 अगस्त तक आजादी सप्ताह आयोजित किया जा रहा है जिसमें लोगों को विभिन्न आईईसी गतिविधियों द्वारा जागरूक किया जा रहा है।

आजादी सप्ताह मंे 10 अगस्त गुरूवार को युवाओं द्वारा मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें युवाओं ने जालोर काॅलेज से नगरपरिषद तक दौड़ लगाई। दौड़ को नगरपरिषद के कनिष्ठ अभियन्ता शैलेन्द्र कुमार व सफाई निरीक्षक महावीर कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दौड़ के अन्त में कार्यवाहक आयुक्त विनय बोड़ा ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे प्रतिभागी का उत्साहवर्धन करते हुए फल व ज्यूस का वितरण किया।

इसी प्रकार आजादी सप्ताह के तहत जालोर शहर की सेन्ट राजेश्वरी स्कूल, राज पब्लिक स्कूल, नोबेल वेल फेर स्कूल, शान्तिनाथ टीटी काॅलेज, विद्या भारती स्कूल, सुबोध विद्या मंदिर, विवेकानन्द आदर्श विद्या मंदिर सहित 10 संस्थानों में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विजेताओं का चयन नगरपरिषद व अधिकृत संस्था ग्रीन एण्ड क्लीन एवीजलेण्ड संस्था की कमेटी द्वारा किया जायेगा। सप्ताह के तहत 11 अगस्त को वार्डवार स्व्च्छता प्रतियोगिता करवाया जायेगा जिसमें लोगों सेे खुले में शौच से मुक्ति पर चर्चा एवं शौचालय निर्माण के लिए आग्रह किया जायेगा।

जैसलमेर‘आॅपरेशन मिलाप‘‘ के तहत थाना रामदेवरा के द्वारा कार्यवाही करते हुए 25 बाल मजदूरांे को करवाया मुक्त



जैसलमेर‘आॅपरेशन मिलाप‘‘ के तहत थाना रामदेवरा के द्वारा कार्यवाही करते हुए 25 बाल मजदूरांे को करवाया मुक्त

‘‘आॅपरेशन मिलाप‘‘ के तहत आज दिनंाक 10.08.17 को गौैरव यादव पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के निर्देशानुसार अमरसिंह उ.नि. थानाधिकारी के नेतृत्व में कस्बा रामदेवरा मुख्य बाजार आॅपरेशन मुस्कान तृतीय व बालश्रम के विरूद्ध कार्यवाही करते हुऐ मेला क्षेत्र मे उतरप्रदेश, मध्यप्रदेश, बिहार व राजस्थान के कई जिलों के कुल 25 बालक सिन्दुर रंग, मालाए, उपकरण, बेचते हुए पाये गये जो बालको को मुल अधिकार से वंचित रखकर भारी एंव गर्मी व धुप में कष्ट दायक कार्य करते पाये गये जो बालक से नियोजित तरीके से उसे शारीरिक एव मानसिक कष्ट देते हुए अपने निजी अर्थोपाजन के उदेश्य से किशोरो का उपार्जन कर उनकी स्वतन्त्रता के विरूद विधी विरूद्ध बाल श्रम करवाना पाया गया सभी बालको को देखभाल व पुर्नवास हेतु पुलिस संरक्षण में लिया जाकर जिला बाल कल्याण समिति जैसलमेर को सुपुर्द किया गया।

बालश्रम के संबंध में जिला पुलिस द्वारा आमजन एवं विभिन्न प्रतिष्ठानों से बार-बार अपील करने के बावजूद भी लोगों द्वारा नाबालिक बच्चों से मजदूरी करवाई जा रही है तथा लगातार पुलिस द्वारा अलग-अलग जगहों से कार्यवाही भी अमल में लाई जा रही है फिर भी कुछ लोग बालश्रम करवा रहे है। आईन्दा इस प्रकार की कोई सुचना मिलती है तो बालश्रम करवाने वालों के खिलाफ ओर कठिन कार्यवाही अमल में लाई जावेगी।

बाड़मेर जलदाय विभाग ने बिना टोटी वाले कनेक्शन काटे -गुरुवार को एक दर्जन कनेक्शन काटे



बाड़मेर जलदाय विभाग ने बिना टोटी वाले कनेक्शन काटे

-गुरुवार को एक दर्जन कनेक्शन काटे


बाड़मेर

जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक मे जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते द्वारा अवैध जल कनेक्शनों और बिना टोंटी वाले जल कनेक्शनों के खिलाफ कार्यवाही के आदेश पर जलदाय विभाग द्वारा शुरू किये गए अभियान के तहत गुरुवार को शहर के आधादर्जन इलाकों में औचक निरक्षण किये गए। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अधियन्ता नेमाराम परिहार ने बताया कि शहर के साथ साथ जिले भर में सोमवार की रोज अवैध जल कनेक्शनों और बिना टोंटी वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्यवाही शुरू की गई थी। गर्मी और नहर की सफाई के चलते पानी की कमी के चलते व्यर्थ पानी बहाने वालो के खिलाफ सख्त कदम उठाने के लिए शुरू किए गए इस अभियान के तहत गुरुवार को विभिन्न मोहल्लो में औचक निरक्षण किये गए। कार्यवाही के लिए नगर खण्ड की तरफ से अलग अलग टीमो का गठन कर शहर के विभिन्न मौहल्लों औचक निरक्षण किया गया। गुरुवार को अभियान एक दर्जन के करीब उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए साथ ही मोटर भी जब्त की गई। परिहार के मुताबित शहर में अवैध जल कनेक्शनों और बिना टोंटी वाले जल कनेक्शनों के खिलाफ जलदाय विभाग सख्त नजर आ रहा है. जलदाय विभाग ने इनके खिलाफ अभियान चला कर लगातार कार्यवाही कर रहा है इसी अभियान के तहत अधिशांषी अभियंता के नेतृव में जलदाय विभाग के अधिकारियो ने आज शहर के कई इलाको का औचक निरिक्षण किया और उपभोक्ताओं ने बिना टोटी के नल व् बकाया राशि वालो के पानी कनेक्शन काटने की कार्यवाही की। वही निरीक्षण के दौरान कई जगह लोगो ने मोटर लगा कर पानी लिफ्ट कर करने चलते कई लोगो की सप्लाई प्रभावित हो रही थी जिसके बाद उनकी मोटरो को जब्त किया इस दौरान विभाग के अधिकारियो कई जगह विरोध का सामना करना पड़ा।अधिशांषी अभियंता के साथ विभाग के शहर प्रभारी महेश शर्मा और जलदाय विभाग बाड़मेर के कई क्रमिक और अधिकारी इस निरक्षण में मौजूद रहे। निरक्षण के दौरान जिन उपभोक्ताओं के कनेक्शनों में किसी प्रकार की शिकायतें थी उन्हें भी मौके पर निपटाया गया।

बाड़मेर, वेस्ट मैनेजमेंट गुरू श्रीनिवासन एवं आमजन की भागीदारी से बनेगा स्वच्छ बाड़मेर



जिला कलक्टर की आलपुरा मंे रात्रि चौपाल स्थगित

बाड़मेर, 10 अगस्त। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की शुक्रवार को कलस्टर बेरीगांव के तहत आलपुरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर होने वाली रात्रि चौपाल अपरिहार्य कारणांे से स्थगित कर दी गई है।

हेकथन इवेंट मंे युवाओं को भेजने के निर्देश

बाड़मेर, 10 अगस्त। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने स्मार्ट राजस्थान के तहत कोटा मंे 17 एवं 18 अगस्त को आयोजित होने वाले हेकथन इवेंट के दौरान युवाआंे को भिजवाने के निर्देश दिए है।

जिला कलक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को हेकथन इवेंट मंे राजकीय महाविद्यालय एवं फिफ्टी विलेजर्स के प्रतिनिधियांे को भिजवाने के निर्देश दिए है। इस इंवेट मंे आईटी के साथ केरियर से जुड़े विविध पहलूआंे पर जानकारी दी जाएगी।

मौसमी बीमारियांे की रोकथाम के लिए जागरूकता वाहन रवाना
बाड़मेर, 10 अगस्त। बाड़मेर शहर मंे मौसमी बीमारियांे की रोकथाम के लिए जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के जागरूकता वाहनांे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि मौसमी बीमारियांे की रोकथाम के लिए आमजन को जागरूक करने के साथ एंटी लार्वा एक्टिविटी संचालित की जाए। जिला कलक्टर ने इस दौरान हरी झंडी दिखाकर जागरूकता वाहनों को शहर के विभिन्न वार्डो में रवाना किया। यह वाहन बाड़मेर के सभी वार्डाें मंे पहुंचकर जागरूकता का संदेश देंगे। इस अवसर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. कमलेश चौधरी, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. पी.सी. दीपन समेत विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

वेस्ट मैनेजमेंट गुरू श्रीनिवासन एवं आमजन की भागीदारी से बनेगा स्वच्छ बाड़मेर

-स्वच्छ बाड़मेर अभियान के तहत 12 अगस्त को भगवान महावीर टाउन हाल मंे होगा कार्यक्रम।

बाड़मेर, 10 अगस्त। बाड़मेर एवं बालोतरा को स्वच्छ शहरांे मंे शामिल करने के लिए जिला प्रशासन आम आदमी की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए 12 अगस्त को भगवान महावीर टाउन हाल मंे दोपहर 3 बजे वेस्ट मैनेजमंेट गुरू श्री निवासन के साथ कार्य योजना बनाएगा। इसमंे जन प्रतिनिधियांे, गणमान्य नागरिकांे, शिक्षण संस्थाआंे एवं स्वयंसेवी संगठनांे के प्रतिनिधियांे को आमंत्रित किया गया है।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि भगवान महावीर टाउन हाल मंे शनिवार को दोपहर 3 बजे स्वच्छ बाड़मेर अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित होगा। इसमंे वेस्ट मैनेजमेंट के क्षेत्र मंे विभिन्न शहरांे मंे कार्य कर चुके सी श्रीनिवासन भी शामिल होंगे। इस कार्यक्रम मंे जन प्रतिनिधियांे सांसद, विधायक, प्रधान, नगर परिषद के सभापति, वार्ड पार्षद, राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य, गौशालाआंे, स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधियांे, समाजसेवियांे, कंपनियांे, उद्योगपतियांे, विभिन्न सामाजिक संगठनांे के प्रतिनिधियांे, भामाशाहांे, समस्त सरकारी एवं निजी विद्यालयांे के प्राचार्य एवं स्टाफ, प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिधियांे, विभागीय अधिकारियांे, एनसीसी, स्काउट, एनएसएस, ई-मित्र संचालकांे, होटल व्यवसायियांे, निजी चिकित्सालयांे के प्रतिनिधियांे एवं गणमान्य नागरिकांे को आमंत्रित किया गया है। उन्हांेने बताया कि इसी तरह बालोतरा शहर मंे 13 अगस्त को स्वच्छ बालोतरा अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित होगा। जिला कलक्टर ने अधिकाधिक लोगांे से इस कार्यक्रम मंे शामिल होकर बाड़मेर शहर के विकास मंे भागीदारी बनने की अपील की है। इधर, उपखंड अधिकारी चेतन कुमार त्रिपाठी ने नगर परिषद आयुक्त कमलेश मीणा, फिफ्टी विलेजर्स के डा.भरत सहारन समेत विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियांे के साथ स्वच्छ बाड़मेर अभियान कार्यक्रम की तैयारियांे की समीक्षा की। उन्हांेने संबंधित अधिकारियांे को सौंपे गए उत्तरदायित्व के तहत इस कार्यक्रम मंे अधिकाधिक लोगांे की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बाडमेर, मृतकों के परिजनों को पचास-पचास हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत



बाडमेर, मृतकों के परिजनों को पचास-पचास हजार

रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत

बाडमेर, 10 अगस्त। जिले में विभिन्न दुर्घटनाओं में व्यक्तियों की मृत्यु हो जाने पर मृतकों के परिजनों को राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से पचास-पचास हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

जिला कलक्टर (आपदा प्रबन्धन एवं सहायता) शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि सिवाना तहसील क्षेत्र में बाबूसिंह पुत्र हिम्मतसिंह राजपुरोहित निवासी इन्द्राणा, चेनाराम पुत्र परकाराम उर्फ पुरखाराम मेघवाल निवासी धारणा, चेनाराम पुत्र खेताराम मेघवाल निवासी मवडी, पचपदरा तहसील के सोमाराम पुत्र पूनमाराम मेघवाल निवासी बागुण्डी, महादेवाराम पुत्र हराराम मेघवाल निवासी बागुण्डी, बाडमेर तहसील क्षेत्र में वासिद खान पुत्र बशीर खान मुसलमान कोटवाल निवासी राठीयों की प्रोल के सामने सरदारपुरा तथा धोरीमना तहसील में सिमरथाराम पुत्र मंगलाराम जाट निवासी गैनोणियों का तला खुमे की बेरी की मृत्यु हो जाने पर मृतकों के परिवार जनों को पचास-पचास हजार रूपए की आर्थिक सहायता राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से स्वीकृत की गई है।

पानी में बहे व्यक्तियों के आश्रितांे को एक-एक

लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत


बाडमेर, 10 अगस्त। पानी में बहने से मृत्यु हो जाने तथा परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण मुख्यमंत्री की ओर से संवेदना प्रकट करते हुए मृतकों के परिवार जनों को राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक-एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

जिला कलक्टर (आ.प्र.सहा. एवं नागरिक सुरक्षा) शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि सिणधरी तहसील क्षेत्र में श्रीमती सुआदेवी पत्नी आसूराम जाट निवासी नई राणेरी, दिनेश कुमार पुत्र आसूराम जाट निवासी नई रणेरी तथा टीकमाराम पुत्र मलाराम जाट निवासी नई रणेरी की पानी में बहने से मृत्यु हो जाने पर राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक-एक लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।