गुरुवार, 10 अगस्त 2017

गांव के हुआ सांवरलाल जाट का अंतिम संस्कार, सीएम वसुंधरा समेत कई नेता मौजूद

गांव के हुआ सांवरलाल जाट का अंतिम संस्कार, सीएम वसुंधरा समेत कई नेता मौजूद
गांव के हुआ सांवरलाल जाट का अंतिम संस्कार, सीएम वसुंधरा समेत कई नेता मौजूद
जयपुर.सांवरलाल जाट के निधन के बाद उनके गांव गोपालपुरा उनकी अंतिम संस्कार हुआ। इससे पहले बीजेपी ऑफिस में अंतिम दर्शन के बाद अजमेर के रास्ते शव को गोपालपुरा लाया गया है। यहां बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता और नेताओं ने जाट के अंतिम दर्शन किए। बता दें कि पहले जाट का शव हवाई जहाज से लाया जा रहा था। लेकिन खराब मौसम के चलते कार्यक्रम बदला गया है। बीजेपी ऑफिस में होंगे अंतिम दर्शन...
गांव के हुआ सांवरलाल जाट का अंतिम संस्कार, सीएम वसुंधरा समेत कई नेता मौजूद
- गोपालपुरा में जाट के अंतिम दर्शन के लिए लोगों की काफी भीड़ लगी हुई है।

- सीेएम वसुंधरा राजे खुद यहां पहुंची हैं। अशोक परनामी, राजेंद्र सिंह राठौर समेत राजस्थान के कई दिग्गज नेता मौजूद हैं।
गांव के हुआ सांवरलाल जाट का अंतिम संस्कार, सीएम वसुंधरा समेत कई नेता मौजूद
- जयपुर बीजेपी ऑफिस में जाट के अंतिम दर्शन के लिए खुद मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे समेत प्रदेश बीजेपी के कई बड़े नेता पहुंचे।

- इसके बाद जाट का शव जयपुर के शिप्रा पथ पर उनके आवास में भी रखा गया।

- इस दौरान जाट का शव जहां-जहां से गुजरा लोग बड़ी संख्या में उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे।

- अब शव उनके गांव गोपालपुरा लेकर जाया जा रहा है। इस दौरान भी बड़ी संख्या में लोग उनके अंतिम दर्शन के लिए सड़कों पर मौजूद हैं।
गांव के हुआ सांवरलाल जाट का अंतिम संस्कार, सीएम वसुंधरा समेत कई नेता मौजूद
- इस दौरान अंतिम दर्शन के लिए शव को कुछ देर अजमेर के आदर्श पार्क में भी रखा गया।

- सीएम वसुंधरा राजे भी इस दौरान सांवरलाल जाट के गांव पहुंचेगीं। जहां जाट का अंतिम संस्कार होगा।

सीएम वसुंधरा ने जताया शौक

- जाट के निधन पर सीएम ने शौक जताते हुए लिखा कि हमारे परिवार के अभिन्न अंग सांवर लाल जी जाट का निधन राजस्थान के लिए अपूरणीय क्षति है। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करती हूँ।

- एक दूसरे पोस्ट में सीएम ने लिखा कि किसान नेता, सांसद व किसान आयोग के अध्यक्ष सांवर लाल जी का प्रदेश के विकास में योगदान हमेशा याद रहेगा, उनका निधन मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है।

बाड़मेर जीएसएस व्यवस्थापक को हटाने एवं ग्रामसेवक को चार्जशीट देने के निर्देश



बाड़मेर जीएसएस व्यवस्थापक को हटाने एवं ग्रामसेवक को चार्जशीट देने के निर्देश

- जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कई प्रकरणांे मंे मौके पर समाधान किया। वहीं अन्य मामलांे मंे विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक कार्रवाई कर आमजन को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए गए।

बाड़मेर, 10 अगस्त। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने गुरूवार को अटल सेवा केन्द्र मंे आयोजित जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान आमजन की समस्याएं सुनी। उन्हांेने ग्राम सेवा सहकारी समिति मारूड़ी के व्यवस्थापक को हटाने एवं आलमसर ग्राम पंचायत के ग्रामसेवक को चार्जशीट देने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कई प्रकरणांे मंे वीडियो कांफ्रेसिंग एवं दूरभाष के जरिए संबंधित विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान मारूड़ी के ग्रामीणांे ने जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते के समक्ष परिवाद पेश किया कि ऋण वितरण करने मंे भेदभाव किया गया है। इसके अलावा विभिन्न वित्तीय अनियमिताएं बरती जा रही है। जिला कलक्टर ने सेट्रल कापरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक को इस मामले की जांच करवाकर किसानांे को राहत पहुंचाने एवं संबंधित व्यवस्थापक के खिलाफ लगातार मिल रही शिकायतांे के कारण हटाने के निर्देश दिए। इसी तरह आलमसर ग्राम पंचायत मंे एक ग्रामीण को पटटा जारी नहीं करने के बावजूद संपर्क पोर्टल पर पटटा जारी करने संबंधित तथ्य अपलोड करने के मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला कलक्टर ने उपखंड अधिकारी को जांच करने के निर्देश दिए। साथ ही ग्रामसेवक के खिलाफ चार्जशीट जारी करने के निर्देश दिए। बायतू के ग्रामीणांे की ओर से स्टेट बैंक के मैनेजर की ओर से ग्राहकांे के साथ संतोषजनक व्यवहार नहीं करने तथा केसीसी के तहत ऋ़ण पर चार फीसदी ब्याज का प्रावधान होने के बावजूद 13 फीसदी ब्याज वसूलने के मामले को गंभीरता से लेते हुए बैंक के वरिष्ठ अधिकारियांे को आवश्यक कार्रवाई के संबंध मंे अवगत कराया गया। इस दौरान बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने महावीर नगर मंे सुचारू विद्युतापूर्ति करवाने का मामला उठाया। जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान जिला कलक्टर ने भाचभर बक्ते की बेरी मंे अतिक्रमण की मौका रिपोर्ट राजस्व अधिकारियांे के दूसरे दल से करवाने, खलीफा की बावड़ी मंे दरगाह का बंद रास्ता खुलवाने, बलदेवनगर कर्मचारी कालोनी मंे अवैध अतिक्रमण हटवाने, पोसाल मंे आबादी भूमि की तरमीम करवाने, टांका एवं शौचालय निर्माण मंे गुणवत्ता की जांच करवाने, चारागाह भूमि पर अतिक्रमण हटाने, दरूड़ा मंे अवैध खनन हटवाने, आंबेडकर कालोनी मंे विद्युत पोल सही करवाने, शिक्षकांे की प्रतिनियुक्ति निरस्त करने, विद्युत बिल दुरस्त करवाने समेत विभिन्न मामलांे मंे आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। गुरूवार को आयोजित जन सुनवाई के दौरान आमजन की ओर से 116 परिवाद प्रस्तुत किए गए। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, भूमि अवाप्ति अधिकारी अशोक सांगवा, उप महानिरीक्षक मुद्रांक जीतेन्द्रसिंह नरूका, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दिलीप जैन समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

रोडवेज बसांे के अलावा प्राइवेट वाहनांे का प्रवेश नहीं होः जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने पुलिस एवं यातायात विभाग के अधिकारियांे को निर्देश दिए कि रोडवेज की बसांे के अलावा अन्य अवैध वाहन शहर मंे नहीं आने चाहिए।

सतर्कता समिति मंे मामला दर्ज करने के निर्देशः जन सुनवाई के दौरान चौहटन क्षेत्र के एक किसान ने कृषि कनेक्शन के लिए उसका चयन होने के बावजूद डिस्काम के अधिकारियांे की ओर से तथाकथित भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाते हुए कनेक्शन नहीं देने संबंधित परिवाद सौंपा। जिला कलक्टर ने यह प्रकरण सतर्कता समिति मंे दर्ज करने के निर्देश दिए।

वरजूदेवी को मिलेगी पेंशनः जन सुनवाई के दौरान प्रायोगियांे की ढाणी वरजूदेवी ने वृद्वावस्था पेंशन एवं अन्य सामाजिक कल्याण की योजनाआंे का लाभ दिलाने की गुहार की। जिला कलक्टर ने बाड़मेर उपखंड अधिकारी चेतन कुमार त्रिपाठी को वरजूदेवी को वृद्वावस्था पेंशन स्वीकृत करवाने के निर्देश दिए।

कुड़ला मंे गंदे पानी की समस्या का निस्तारण करेंः जन सुनवाई के दौरान कुड़ला मंे गंदे पानी की समस्या संबंधित प्रकरण मंे बाड़मेर उपखंड अधिकारी, नगर परिषद आयुक्त एवं रूडिप के अधिकारियांे को मौका मुआयना कर समस्या का स्थाई समाधान करने के निर्देश दिए गए। इसी तरह सावरड़ा पटवारी के खिलाफ उपखंड अधिकारी को चार्जशीट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।

सांसद पटेल ने की नितिन गडकरी से मुलाकात कर अतिवृष्टि एवं बाढ़ से क्षतिग्रस्त सडको व पुलो का पुर्ननिर्माण लिए CRF से विषेश राषि आवंटित करवाने की मांग

सांसद पटेल ने की नितिन गडकरी से मुलाकात कर अतिवृष्टि एवं बाढ़ से क्षतिग्रस्त सडको व पुलो का पुर्ननिर्माण  लिए CRF से  विषेश राषि आवंटित करवाने की मांग 



नईदिल्ली। जालोर-सिरोही लोकसभा सांसद देवजी पटेल ने नईदिल्ली में गुरुवार को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर झेरडा (गुजरात) से सिरोही राज्यमार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग में निर्माण करवाने एवं संसदीय क्षैत्र में अतिवृष्टि एवं बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त सडको व पुलो की मरम्मत व पुर्ननिमार्ण के लिए CRF से  विषेश राषि आवंटित करवाने की मांग रखी।


Image may contain: 2 people, people sitting and indoor

झेरडा से सिरोही राज्यमार्ग को राष्ट्रीय मार्ग में निर्माण करवाया जायें: सांसद देवजी पटेल ने सोमवार को केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात के दौरान बताया कि गुजरात स्थित डीसा से धानेरा राष्ट्रीय राज्यमार्ग (168 ए) घोषित किया गया है। गुजरात स्थित झेरडा से सिरोही राज्यमार्ग वाया मंडार, रेवदर होते हुए यह मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच 62) से मिल जाता है। झेरडा से सिरोही मार्ग पर दिन प्रतिदिन गाडियांे की संख्या बढती जा रही हैं। दोनो तरफ से यह सडक राष्ट्रीय राजमार्ग से मिलने के कारण भारी वाहनों को आवागमन बढता जा रहा हैं। उन्होंने मंत्री से झेरडा से सिरोही मार्ग पर यातायात के बढते दबाव को देखते हुए इस मार्ग को राष्ट्रीय राज्यमार्ग घोषित कर निर्माण करवाने की मांग की।

अतिवृष्टी एवं बाढ सें क्षतिग्रस्त सड़को एवं पूलो के मरमत एवं पुर्ननिर्माण हेतु ब्त्थ् से विषेष राषि निर्गत करवाई जायें: पटेल

सांसद पटेल ने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकत के दौरान बताया कि राजस्थान प्रदेश के जालोर-सिरोही संसदीय क्षेत्र में जुलाई माह में लगातार हुई मूसलाधार बारिश (औसत से लगभग 251 प्रतिषत से ज्यादा बारिष हुई) जिसके कारण नदियों एवं नालों के जलस्तर व तेज बहाव के कारण कई बांध टूट गये। जिससे जालोर सिरोही संसदीय क्षेत्र की अनेक महत्वपूर्ण सडके लगभग 350 जगहो से और कई पुलिये पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए व प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजनान्तर्गत निर्मित एवं निर्माणाधिन सड़कें भी पानी के बहाव से जगह-ंजगह से टूट गई हैं। लगातार बारिष में साधनों के आवागमन से भी कई सड़क क्षतिग्रस्त हुई हैं। सांसद पटेल ने केन्द्रीय मंत्री गडकरी से आग्रह करते हुए कहा कि अतिवृष्टि एवं बाढ के कारण क्षतिग्रस्त सडको व पुलो के मरम्मत व पुर्ननिमार्ण के लिए ब्त्थ् से विषेष राषि आवंटन करवाई जाए।

बुधवार, 9 अगस्त 2017

बाड़मेर,पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट कम मीन्स छात्रवृति के लिए ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित

बाड़मेर,पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट कम मीन्स छात्रवृति के लिए ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित

बाड़मेर, 09 अगस्त। भारत सरकार की ओर से वर्ष 2017-18 में देय पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट कम मीन्स नवीनीकरण छात्रवृति के लिए अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं से ऑनलाईन आवेदन-पत्र आमंत्रित किए गए हैं। इसके लिए छात्र-छात्राएं आगामी 31 अगस्त तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है। 


जीएसटी पोर्टल पर करों का भुगतान 20 तारीख तक

बाड़मेर, 09 अगस्त। जी.एस.टी. में करदाताआंे को करों का भुगतान आगामी माह की 20 तारीख तक करना आवश्यक होगा। भुगतान करने की नियत तिथि के बाद देय कर राशि को ब्याज सहित चुकाना होगा। 

शासन सचिव वित्त राजस्व प्रवीण गुप्ता ने बताया कि पंजीकृत करदाता को जी.एस.टी.एन. पोर्टल ¼gst.gov.in½ पर लॉगिन कर चालान में देय कर भुगतान राशि का विवरण भरना होगा। इस विवरण को भविष्य में अपडेट या अमेंड करने के लिए जी.एस.टी.एन. पोर्टल पर सात दिन तक सुरक्षित रखा जा सकता है। गुप्ता ने बताया कि एक बार चालान को अंतिम रूप दिए जाने के बाद चालान आइडेन्टिफिकेशन नम्बर (सीपीआईएन) जारी हो जायेगा। इसके बाद चालान में परिवर्तन संभव नहीं होगा। सीपीआईएन जारी होने के बाद चालान 15 दिनों के लिए वैध होगा। इस अवधि में भुगतान नहीं करने पर उसे सिस्टम से अपने आप हटा दिया जाएगा। हालांकि, करदाता अपनी सुविधा के लिए एक और चालान उत्पन्न कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जीएसटी के लिए कर का भुगतान सीपीआईएन जनरेट होने के बाद निर्धारित तरीकों से किया जा सकता हैं। यह भुगतान अधिकृत बैंकों के माध्यम से इंटरनेट बैंकिंग द्वारा अथवा डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड द्वारा किया जा सकता है। क्रेडिट कार्ड से भुगतान के लिए जी.एस.टी.एन. के आम पोर्टल पर क्रेडिट कार्ड का पूर्व पंजीकरण कराना आवश्यक होगा। यह भुगतान किसी भी बैंक से नेशनल इलेक्ट्रानिक फंड ट्रांसफर (एनईएफटी) या रियल टाईम ग्रॉस सेटलमेंट (आरटीजीएस) द्वारा भी किया जा सकता है। नकदी, चौेक या डिमांड ड्राफ्ट से प्रति चालान दस हजार रूपये तक की राशि अधिकृत बैंकों के माध्यम से काउंटर पर पेमेन्ट के द्वारा भी जमा की जा सकती है। चौक या डिमांड ड्राफ्ट से सरकारी खाते में राशि जमा करने की तारीख सरकार के खाते में वास्तविक जमा की तारीख को माना जायेगा। गुप्ता ने बताया कि जी.एस.टी. में रजिट्रेशन एवं भुगतान की प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने के लिए जी.एस.टी. पोर्टल पर विडियो लिंक दिया गया है। 

https://www.gst.gov.in/help/video/taxpayerregistrationparta

https://tutorial.gst.gov.in/cbt/payments/gstpayments/index.html

उन्होंने बताया कि जीएसटी के अन्तर्गत शुरूआती दौर में करदाताओं के लिये सरलीकृत रिटर्न जीएसटीआर-3बी भरने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। यह सुविधा जुलाई 2017 एवं अगस्त 2017 में की गई सप्लाई के सम्बन्ध में दी गई है। व्यापारी जुलाई 2017 की रिटर्न जीएसटीआर-3बी 5 अगस्त से जी.एस.टी.एन. पोर्टल पर भर सकते हैं। इसे भरने की अंतिम तारीख 20 अगस्त 2017 निर्धारित की गई है।

बाड़मेर के गोविन्द राज्य स्तरीय बुनकर पुरस्कार से सम्मानित-प्रदेश में 27 हजार आर्टिजनों के कार्ड बनेंगे

बाड़मेर के गोविन्द राज्य स्तरीय बुनकर पुरस्कार से सम्मानित-प्रदेश में 27 हजार आर्टिजनों के कार्ड बनेंगे

बाड़मेर, 09 अगस्त। उद्योग भवन मंे आयोजित समारोह के दौरान राज्य स्तरीय बुनकर पुरस्कार के प्रथम विजेता बाड़मेर निवासी गोविन्द को सम्मानित किया गया। इस दौरान सांसद रामचरण बोहरा और उद्योग आयुक्त कुंजी लाल मीणा ने राज्य स्तरीय बुनकर पुरस्कारों का वितरण किया।

राज्य स्तरीय बुनकर पुरस्कारों में पहला पुरस्कार बाड़मेर के गोविन्द को पट्टू साड़ी, दूसरा कोटा की श्रीमती वाहिदा को कोटा डोरिया, तीसरा बीकानेर के मगन मेघवाल को परपंरागत खेस और सांत्वना पुरस्कार संयुक्त रुप से जयपुर के टाडावास की सुगनी देवी को र्शर्टिंग और दौसा के सोनू गौतम को दरी के लिए प्रशस्ति पत्र देते हुए पुरस्कार राशि का डिजिटल भुगतान किया गया। बुनकर सेवा केन्द्र उद्योग विभाग और केन्द्र सरकार के वस्त्र मंत्रालय की ओर से संयुक्त रुप से आयोजित तीसरे राष्ट्रीय हथकरघा दिवस और राज्य स्तरीय बुनकर पुरस्कार समारोह में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, मुद्रा योजना, स्टेण्ड अप, स्टार्ट अप व रोजगार सृजन योजना और डिजीटल इण्डिया की चर्चा करते हुए सांसद रामचरण बोहरा ने कहा कि कि बुनकरों को कौशल विकास और ऋण योजनओं के माध्यम से बुनकर से उद्यमी बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में 27 हजार बुनकरों को आर्टिजन कार्ड वितरित किए जाएंगे। उद्योग आयुक्त कुंजीलाल मीणा ने नई पीढ़ी को नई तकनीक व डिजाइन के साथ आगे लाने की जरुरत बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना में प्राथमिकता से 25 लाख रुपये तक का अनुदानित ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। मीणा ने कहा कि प्रदेश के बुनकरों को दूसरे प्रदेशों एवं विदेशों में होने वाले मेलों में हिस्सा दिलाया जाएगा, ताकि उन्हें बाजार मिल सके। उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से हैण्डमेड पोर्टल पर विस्तार से योजनाओं की जानकारियां उपलब्ध कराई गई है।.





बाड़मेर,जज्बे को सलाम,बाढ़ राहत के लिए सौंपे वृद्वावस्था पेंशन के एक हजार रूपए

बाड़मेर,जज्बे को सलाम,बाढ़ राहत के लिए सौंपे वृद्वावस्था पेंशन के एक हजार रूपए

बाड़मेर, 09 अगस्त। अतिवृष्टि से प्रभावित लोगांे की मदद के लिए जिला प्रशासन के साथ विभिन्न स्वयंसेवी संगठन जुटे हुए है। लेकिन बुधवार को बाड़मेर कलेक्ट्रेट मंे उस समय सेवा की भावना और जज्बे का सलाम करता नजर आया, जब एक महिला भंवरीदेवी अपनी वृद्वावस्था पेंशन के एक हजार रूपए सहायता के बतौर बाड़मेर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते को देने के लिए पहुंची। सेवा की भावना एवं उसके जज्बे को देखकर जिला कलक्टर भी भावविभोर हो गए। उन्हांेने भंवरीदेवी का आभार जताया।

बाड़मेर जिले मंे पिछले दिनांे हुई अतिवृष्टि से हजारांे परिवारांे के आशियाने ढह गए। कई गांवांे मंे पानी भरने से सैकड़ांे लोगांे को जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षित स्थानांे पर ठहराया गया है। इनकी मदद के लिए जिला प्रशासन के साथ विभिन्न संगठन भी प्रयास कर रहे है। इन लोगांे की मदद के लिए आचार्याें का वास निवासी श्रीमती भंवरीदेवी पत्नी स्व.मांगीलाल आचार्य भी अपनी वृद्वावस्था पेंशन मंे से 1 हजार रूपए लेकर पहुंची। उन्हांेने जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते को एक हजार रूपए बाढ़ पीडि़तांे की सहायता के लिए सुपुर्द किए। जिला कलक्टर नकाते ने भंवरीदेवी का आभार जताते हुए कहा कि आप जैसे लोगांे की वजह से मानवता जिन्दा है। वे उनके जज्बे और सेवा की भावना को सलाम करते है।




बाड़मेर अन्य दस्तावेजांे से भी हो सकेगा विशेष योग्यजन का पंजीकरण



बाड़मेर अन्य दस्तावेजांे से भी हो सकेगा विशेष योग्यजन का पंजीकरण
बाड़मेर, 09 अगस्त। पंडित दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर 2017 के दौरान पंजीकरण के लिए जाति एवं विवाह प्रमाण पत्र तथा ब्लड गु्रप की जानकारी की अनिवार्यता मंे शिथिलता प्रदान की गई है। समस्त पंचायत समिति मुख्यालयो पर 10 अगस्त को विशेष योग्यजन के निःशुल्क पंजीयन के लिए शिविरांे का आयोजन किया जा रहा है।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि प्रदेश मंे नवीन प्रकार की निःशक्कतता को सम्मिलित करते हुए विश्ेाष योग्यजनांे का चिन्हीकरण, पंजीयन, प्रमाणीकरण एवं कृत्रिम अंग, उपकरणांे से लाभांवित करने के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर का आयोजन तीन चरणांे मंे किया जा रहा है। उन्हांेने बताया कि विशेष योग्यजन के पंजीकरण के दौरान जाति प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र एवं ब्लड ग्रुुप की जानकारी की अनिवार्यता मंे शिथिलता प्रदान की गई है। ऐसे मंे अब इन तीनांे दस्तावेजांे के अलावा अन्य दस्तावेज मूल निवास प्रमाण पत्र, दंपति मंे से किसी एक का मृत्यु प्रमाण पत्र विशेष योग्यजन की ओर से पंजीकरण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को उपलब्ध कराया जाता है तो उनको भी पंजीयन मंे शामिल कर लिया जाएगा। इसी तरह आय प्रमाण पत्र के रूप मंे राज्य सरकार की ओर से निर्धारित स्वयं की घोषणा आधारित आय प्रमाण पत्र अपलोड कराना होगा। जिला कलक्टर नकाते ने बताया कि संबंधित विभागीय अधिकारियांे को नए निर्देशांे की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। उन्हांेने बताया कि पंचायत समिति मुख्यालयांे पर आयोजित हो रहे शिविरांे मंे विशेष योग्यजन स्ंवय अथवा अभिभावक के साथ आय प्रमाण पत्र,निःशक्त प्रमाण पत्र, आधार कार्ड भामाशाह कार्ड,राशनकार्ड संबंधित दस्तावेज लेकर अपना पंजीयन करा सकते है।

जैसलमेर, जिला कलक्टर मीना ने सीमावर्ती ग्रामपंचायत पोछीणा में रात्रि चैपाल में सुनी ग्रामीणों की परिवेदनाएं पषु पालको को पषु बाडें का दिया तोहफा, बींजराज तला कटाण मार्ग से हटेगा अतिक्रमण



जैसलमेर, जिला कलक्टर मीना ने सीमावर्ती ग्रामपंचायत पोछीणा में

रात्रि चैपाल में सुनी ग्रामीणों की परिवेदनाएं

पषु पालको को पषु बाडें का दिया तोहफा, बींजराज तला कटाण मार्ग से हटेगा अतिक्रमण


जैसलमेर, 09 अगस्त। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने जिला मुख्यालय से लगभग 140 किलोमीटर दूर सीमावर्ती ग्रामपंचायत पोछीणा में रात्रि चैपाल के दौरान सीमावासियों की समस्याएं सुनी एवं उनके निराकरण का विष्वास दिलाया। जिला कलक्टर ने रात्रि चैपाल में 115 बीपीएल परिवारों के यहां पषुबाडा स्वीकृत कराने, बींजराज का तला से पोछीणा सीधे 3 किलोमीटर कटाण मार्ग पर किये गये अतिक्रमण को हटाने, किसानों के अनुदानित जल हौज की स्वीकृति दिलाने का तोहफा दिया। इस प्रकार पोछीणा पंचायत के वासिंदों के लिए रात्रि चैपाल राहतदायी रही।

जिला कलक्टर मीना ने रात्रि चैपाल के दौरान वार्ड पंच स्वरूपसिंह के साथ ही ग्रामीणों से मुख्य समस्याओं की जानकारी ली तो उन्होंने पोछीणा में भूमिहीन लोगों को भूमि आवंटन कराने, विषेष केटेगरी में कृषि नलकूपों को विद्युत कनेक्षन करानें, महानरेगा में रोजगार दिलाने, बींजराज तला को ग्रेवल सडक से जोंडनें, पषु चिकित्सा की सुविधा एवं पषुधन सहायक लगाने, सीमा तारबंदी के पास जिन खातेदारों की भूमि उसका हस्तान्तरण कर पोछीणा में भूमि आवंटन कराने की मांग रखी। रात्रि चैपाल में उपखण्ड अधिकारी हंसमुख कुमार, विकास अधिकारी सुखराम विष्नोई, नायाब तहसीलदार भागीरथसिंह चारण, वार्ड पंच स्वरूपसिंह, समाजसेवी खुमानसिंह, जितेन्द्र कुमार, सुमेरसिंह सोढा सहित अच्छी संख्या में ग्रामीणजन व विभागीय अधिकारी उपस्थित थें।

कटाण मार्ग से हटावें अतिक्रमण

चैपाल में ग्रामीणों ने बताया कि पोछीणा आने वाले कटाण मार्ग जो सीधे रूप से 3 किलोमीटर एवं घूमकर आने से 10 किलोमीटर वहां पर लोगों द्वारा अतिक्रमण किए जाने से विद्यार्थियों को लम्बी दूरी तय करनी पडती है। जिला कलक्टर ने इसे गंभीरता से लिया। उपखण्ड अधिकारी एवं नायाब तहसीलदार को निर्देष दिये कि वे तत्काल इसकी पैमाईष कर अतिक्रमण हटा दें। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि राजकीय भूमि पर कही भी अतिक्रमण नहीं करें।

पषु चिकित्सा अधिकारी कैम्प लगाकर स्वास्थ्य बीमा करें पषुओं का

जिला कलक्टर ने ग्रामीणों के प्रार्थना पत्र पर पषु चिकित्सा अधिकारी म्याजलार को निर्देष दिये कि बुधवार से तीन-चार दिन पोछीणा में कैम्प कर पषुओं का पषु स्वास्थ्य बीमा योजना में बीमा करोंव, नकारा बेलों का वद्वियाकरण इसकी रिपोर्ट पेष करें। उन्होंनंे ग्रामीणों को बताया कि शीघ्र ही पषु चिकित्सा केन्द्र पर पषुधन सहायक भी लगा दिया जाएगा।

पषुवाडो की स्वीकृति का मिलें लाभ

चैपाल में जिला कलक्टर ने विकास अधिकारी एवं ग्राम सेवक को निर्देष दिये कि 115 बीपीएल परिवारों के वहां पषुवाडे की स्वीकृति कर उसका निर्माण करावें वहीं वर्मी कम्पोस्ट खाद की सुविधा दिलावें।

महानरेगा पर मिलेगा रोजगार

चैपाल में जिला कलक्टर ने ग्रामसेवक को निर्देष दिये कि 18 अगस्त के पखवाडे में कार्य स्वीकृत कर ईच्छुक व्यक्तियों को रोजगार उपलब्ध करावें। उन्होंने पंचायत को शीघ्र ओडीएफ कराने एवं जिन लोगों को शौचालय का भुगतान नहीं मिला उन्हें शीघ्र भुगतान करान, बींजराजसिंह तला की ग्रेवल सडक का निर्माण कराने के निर्देष दिये।

ढाणियों के आबादी प्रस्ताव बनावें

ग्रामीणों की मांग पर जिला कलक्टर ने नायाब तहसीलदार एवं पटवारी को निर्देष दिये कि वे मंगलसिंह की ढाणी, मोडसिंह की ढाणी, सोहनसिंह की ढाणी के आबादी के प्रस्ताव तैयार कर उसकी स्वीकृति करावें।

भूमि परिवर्तन के प्रस्ताव पेष करें

जिला कलक्टर ने सीमा तारबंदी के पास खातेदारों की भूमि है उनके परिवर्तन के मामलें में उपखण्ड अधिकारी को प्रस्ताव तैयार कर पेष करने के निर्देष दिये ताकि इस प्रकरण में राज्य सरकार से स्वीकृति कराई जा सके। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे पहले राजकीय भूिम पर किए गए अतिक्रमण को हटावे तो भूमिहीनों को भूमि आंवटन की कार्यवाही के संबंध में आवष्यक कार्यवाही का विष्वास दिलाया।

नलकूप धारियों के यहां करें जल होज की स्वीकृति

जिला कलक्टर ने कृषि विभाग के अधिकारी को निर्देष दिये कि वे नलकूप धारियो के यहां अनुदानित जल हौज की स्वीकृति करोवं वहां ग्रामीणों की मांग पर वर्मी कम्पोस्ट खाद के लिए स्वीकृति कराने के निर्देष दिये।

योजनाओं का उठाएं लाभ

रात्रि चैपाल में अधिकारियों ने ग्रामीणों को राज्य सरकार कल्याणकारी एवं फ्लेगषिप योजनाओं की जानकारी दी एवं उसका भरपूर लाभ उठाने का आग्रह किया।

खुब जीम रात्रि चैपाल

पोछीणा में रात्रि चैपाल खुब जमीं एवं ग्रामीणों को इसका फायदा भी मिला है। ग्रामीणों ने सजगता के साथ अपनी समस्याओं को रखा।

------000------

बीएडीपी में 2016-17 के स्वीकृत कार्यो को 31 अक्टूबर तक पूर्ण करावें-जिला कलक्टर

कार्यो की गुणवता पर विषेष ध्यान देनें एवं पूर्णता प्रमाण पत्र पेष करने के दिये निर्देष

जैसलमेर, 09 अगस्त। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम के कार्यो की प्रगति की विस्तार से समीक्षा करते हुए इस कार्यक्रम से जुडें लाईन डिपार्टनेन्ट के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे वर्ष 2016-17 के बकाया कार्यो को 31 अक्टूबर तक अनिवार्य रूप से पूर्ण करावें। उन्होंनंे हिदायत दी कि बीएडीपी को गंभीरता से लें एवं सभी स्वीकृत कार्यो को समय सीमा में पूर्ण करावें। उन्होंनें कडे निर्देष दिये कि कार्य देरी को बर्दास्त नहीं किया जाएगा एवं कार्य देरी होने पर संबंधित एजेन्सी को नोटिस भी जारी किए जाएगें।

आधारभूत सुविधाएं विकसित करें

जिला कलक्टर, मीना ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित बीएडीपी की समीक्षा बैठक में यह निर्देष दिये। उन्होंने बीएडीपी में विषेष रूप से आमजन से जुडें पेयजल, विद्युत, सार्वजनिक निर्माण विभाग को निर्देष दिए कि वे इसमें विषेष रूचि दिखाकर कार्यो को निर्धारित की गई समयसीमा में पूर्ण करावें। उन्होंनें बैठक में वर्ष 2014-15, 2015-16 एवं 2016-17 के कार्यो की प्रगति की लाईन डिपार्टमेन्ट वार विस्तार से समीक्षा की एवं कार्य देरी पर असंतोष व्यक्त किया। उन्होंनें कहा कि इस कार्यक्रम में भारत सरकार का पैसा है इसलिए समय पर आंवटित धनराषि को खर्च कर आधारभूत सुविधाएं विकसित करावें।

जिला कलक्टर ने तीनों विकास अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे वर्ष 2016-17 तक के सभी कार्यो को 31 अक्टूबर तक पूर्ण करवाकर पूर्णता प्रमाण पत्र पेष करें। उन्होंनें कार्यकारी एजेन्सी के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे बीएडीपी के कार्यो की गुणवता पर विषेष ध्यान रखें एवं उसकी प्रभावी माॅनेटरिंग करें।







बैठक में अधीक्षण अभियंता विद्युत सी.एस.मीना, पीडब्लयूडी सुनील कालानी, विकास अधिकारी सम समिति सुखराम विष्नोई, जैसलमेर धनदान देथा, सांकड़ा नारायणलाल सुथार, जलदाय विभाग के अधिषाषी अभियन्ता पराग स्वामी, एस.डी. सोनी, दिनेष नागौरी उपस्थित थे।

---000---

सांसद एवं विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के कार्यो

को समय पर पूर्ण करावें - जिला कलक्टर

जैसलमेर, 09 अगस्त। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने सांसद एवं विधायक स्थानीय विकास योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए विकास अधिकारियों के साथ ही अन्य लाईन डिपार्टमेन्ट को निर्देष दिए कि वे इस योजना में वर्ष 2015-16 एवं 2016-17 तक के सभी कार्याें को शीघ्र ही पूर्ण करवा दें इसमे किसी प्रकार की षिथिलता नहीं बरतें ।

उन्होंने वर्षवार कार्यो की प्रगति की समीक्षा की तो ध्यान में आया कि कुछ कार्यो की स्वीकृति के बाद राषि प्रदान करने के बाद भी कार्य चालू नहीं हुए तो उन्होंने इसे गंभीरता से लिया एवं विकास अधिकारी जैसलमेर को निर्देष दिये कि जिन 19 मामलों में वसूली प्रस्तावित की गई है ऐसे मामलों में संबंधित ग्रामसेवक एवं सरपंच के खिलाफ कार्यवाही अमल में लावें।

उन्होंने विकास अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे इस योजना में व्यक्तिगत रूचि लेकर कार्यो को समय पर पूर्ण करावें एवं कार्यो पूर्णता प्रमाण पत्र पेष करें। उन्होंने इस योजना में कार्यो में देरी नहीं करने की हिदायत दी एवं समय पर अनुषंषित कार्यो को पूर्ण करानें पर जोर दिया। उन्होंने अधिषाषी अभियंता को निर्देष दिये कि एमपी व एमएलए लेड मे स्वीकृत कार्यो, उनकी तकनीकी स्वीकृति, वित्तीय स्वीकृति, कार्य चालू करने एवं पूर्ण करने की तिथि सहित पूरी सूचना प्रस्तुत करें। उन्होंने इस योजना में नई गाईड लाईन के अनुरूप कार्य कराने पर जोर दिया।

अधिषाषी अभियंता जिला परिषद ने सांसद एवं विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना की वर्ष वार प्रगति की जानकारी दी।

----000----

मनरेगा में श्रमिकों के खातों का आधार सीडिंग शत्-प्रतिषत करावें - जिला कलक्टर

समय पर श्रमिकों का भुगतान कराने के दिए निर्देष


जैसलमेर, 09 अगस्त। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने महात्मा गांधी नरेगा योजना की प्रगति की विस्तार से समीक्षा करते हुए तीनों विकास अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे महानरेगा में श्रमिकों के खातों का शत्-प्रतिषत आधार सीडिंग करावें। उन्होंनंे आधार कन्सेन्ट बैंक प्रगति की समीक्षा की एवं विकास अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे इसके लिए बैंकर्स अधिकारियों के साथ बैठक कर शत्-प्रतिषत खातों को आधार आधारित लिंकेज कराने की कार्यवाही करें।

जिला कलक्टर मीना ने कलक्टेªट सभागार में आयोजित मनरेगा एवं अन्य विकास योजनाओं की प्रगति समीक्षा बैठक ले रहे थे। उन्होंने तीनों विकास अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे महानरेगा पर श्रमिकों के नियोजन में बढोतरी लावें।

समय पर करें श्रमिको को भुगतान

उन्होने विकास अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे श्रमिकों को समय पर भुगतान करावें। उन्होंने यह भी हिदायत दी कि श्रमिकों को किसी भी सूरत में देरी से भुगतान न हो इस बात का विकास अधिकारी विषेष ध्यान रखें एवं विलम्ब होने पर संबंधित से क्षतिपूर्ति राषि का भुगतान करवाना सुनिष्चित करें। उन्होंनंे समीक्षा के दौरान पाया कि सांकडा समिति में 13.94 प्रतिषत विलम्ब से भुगतान होने से जिले की रैकिंग पीछे आ जाती है इसलिए निर्देष दिये कि वे भुगतान को समय पर करवाकर इस प्रतिषत को शून्य की स्थिति में लावें। उन्होंने यह भी सख्त निर्देष दिये कि जो जेटीए कार्य नहीं करते है उनके खिलाफ कार्यवाही अमल में लावें।

प्रधानमंत्री आवास योजना में तृतीय किष्त जारी करें

जिला कलक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए तीनों विकास अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे लाभार्थियों के जो आवास पूर्ण हो गये है उनकी तृतीय किष्त 31 अगस्त तक जारी कर दें। उन्होंने यह भी निर्देष दिये कि विकास अधिकारी उनके समिति में स्वीकृत शत्- प्रतिषत प्रधानमंत्री आवासों का मौके पर जाकर भौतिक सत्यापन करेगें।

इन्होंनें दी जानकारी

अधिषाषी अभियंता फकीरचंद ने बताया कि वर्तमान में महानरेगा के तहत 1628 कार्य चल रहें है जिन पर 22717 श्रमिक कार्यरत है। उन्होंनें बैठक के दौरान विलंबित भुगतान, बकाया दायित्वों, आधार सीडिंग, जाॅब कार्ड सत्यापन, जियो टेगिंग की प्रगति पर विस्तार से प्रकाष डाला।

----000----



सांसद देवजी पटेल की मेहनत लाई रंग बाढ़ से नर्मदा नहर को हुए नुकसान में 123 करोड़ से होगा पुनः निर्माण एवं मरम्मत कार्य



सांसद देवजी पटेल की मेहनत लाई रंग

बाढ़ से नर्मदा नहर को हुए नुकसान में 123 करोड़ से होगा पुनः निर्माण एवं मरम्मत कार्य


जालोर जिले के लिये जीवन दायिनी मानी जाने वाली नर्मदा नहर परियोजना इस वर्ष अतिवृष्टि एवं बाढ़ से कई स्थानों से टूट गई थी। इसको लेकर क्षेत्रिय सांसद देवजी पटेल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने 1 अगस्त, 2017 को विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर नर्मदा नहर परियोजना को पुनः निर्माण एवं मरम्मत हेतु प्रस्ताव तैयार कर राज्य सरकार को प्रेषित के निर्देष प्रदान किये थे। सांसद पटेल के निर्देषानुसार विभागीय अधिकारियों द्वारा सर्वे किया गया जिसमें नर्मदा मुख्य नहर सहित वितरिका एवं उप वितरिका पर बाढ़ से अत्यधिक क्षति हुई हैं। जिससे नहरों में अतिरिक्त संरचनाओं का निर्माण किया जाना आवष्यक हो गया ताकि बाढ़ के पानी से नहरों को सुरक्षित रखते हुए नहरों के आर-पार जल निकासी हेतु नवीन संरचनाओं यथा- क्राॅस डेमज, साईफन, एस्केप इत्यादि निर्माण एवं मरम्मत कार्य हेतु 123 करोड़ की अतिरिक्त राषि का प्रस्ताव तैयार कर राज्य सरकार को प्रेषित किया गया।

3 अगस्त, 2017 को जल संसाधन विभाग की राज्य स्तरीय स्वीकृतदात्री समिति की 128वीं बैठक में यह प्रस्ताव रखा गया। जिसमें समिति द्वारा पूर्व में स्वीकृति में संषोधन कर कुल 3124 करोड़ की सैद्धांतिक एवं प्रषासनिक स्वीकृति प्रदान की गई। इस प्रकार परियोजना की पूर्व स्वीकृत लागत 2481.49 करोड़ में 642.51 करोड़ की वृद्धि के साथ राषि 3124 करोड़ की स्वीकृति जारी की गयी।

परियोजना की पूर्व स्वीकृति राषि 2481.49 करोड़ की राज्य सरकार द्वारा दिनांक 17.08.2010 को जारी की गयी। जोकि स्वीकृति वर्ष 2008-09 की दरों पर आधारित थी एवं इसमें परियोजना की पूर्णता दिनांक 31 मार्च, 2013 मानी गयी थी।

परियोजना की पूर्णता दिनांक 31 मार्च, 2013 से दिनांक 31 मार्च, 2018 तक की वृद्धि हुई हैं इस कारण मूल परियोजना में सम्मिलित पम्पिंग स्टेषनों के विद्युत बिलों में होने वाली वृद्धि के मध्यनजर 61.28 करोड़ का अधिक प्रावधान सम्मिलित किया गया हैं।

उक्त लागत वृद्धि में मुख्यतया गुजरात राज्य को प्रदान की जाने वाली परियोजना की हिस्सा राषि में 188.70 करोड़ की वृद्धि हुई है जिसका भुगतान राज्य एवं परियोजना से संबंधित अन्तर्राजीय समितियों को किया जाना हैं। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा अब तक गुजरात राज्य एवं अन्य अन्तर्राजीय संस्थाओं को राषि 771.72 करोड़ का भुगतान किया जा चुका हैं।

परियोजना के डिग्गी तक के विद्युतिकरण हेतु विद्युत विभाग द्वारा किये गये कार्य लागत में 176 करोड़ से 288 करोड़ अर्थात 94.11 करोड़ की वृद्धि हुई है जिसका भुगतान विद्युत विभाग को किया जाना है।

3 अगस्त, 2017 को जल संसाधन विभाग की राज्य स्तरीय स्वीकृतदात्री समिति की 128वीं बैठक में नर्मदा नहर परियोजना की संषोधित परियोजना लागत 3124 करोड़ रूपये की सैद्धांतिक एवं प्रषासनिक स्वीकृति के आधार पर गुजरात राज्य एवं अन्तर्राजीय समितियों की सहमती प्राप्त कर भारत सरकार एवं वित्तीय संस्थाओं के वित्तपोषण की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गयी है।

जैसलमेर,बीसूका में मासिक कार्य योजना बनाकर लक्ष्य की उपलब्धि अर्जित करें- जिला कलक्टर



जैसलमेर,बीसूका में मासिक कार्य योजना बनाकर लक्ष्य की

उपलब्धि अर्जित करें- जिला कलक्टर


जैसलमेर, 09 अगस्त। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने बीसूका कार्यक्रम से जुडें सभी अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे अभी से ही मासिक कार्य योजना बनाकर लक्ष्य की उपलब्धि अर्जित करें। यह सुनिष्चित करें एवं रेटिंग वाले सभी सुत्रों में नियमित रूप से ‘‘ ए ‘‘ श्रेणी अर्जित होती रहें। उन्होंनंे कहा कि राज्य सरकार बीस सूत्री कार्यक्रम को गंभीरता से ले रही है इसलिए इन सूत्रों में पूरी गुणवता का ध्यान रखें एवं पात्र लोगों को लाभान्वित कर राहत पंहुचावें।

जिला कलक्टर मीना ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बीसूका की मासिक प्रगति समीक्षा बैठक में यह निर्देष दिए। उन्होंनंे बैठक में रेटिंग वाले बिन्दुआंे की सूत्रवार प्रगति की समीक्षा की एवं जिन विभागों के ‘‘ बी, सी एवं डी ‘‘ श्रेणी थी उनको विषेष प्रयास कर ‘‘ ए ‘‘ श्रेणी अर्जित करने के निर्देष दिये।

उन्होंनंे जिला परिषद के अभियंता को निर्देष दिये कि माडा योजना में अनुसूचित जनजाति की छात्राआंे को उच्च षिक्षा के लिए जो प्रोत्साहन राषि प्रदान की जाती है इसके लिए जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक एवं महाविद्यालयों के प्राचार्यों से सम्पर्क कर ऐसे छात्राओं की सूची प्राप्त करें एवं उन्हें प्रोत्साहन राषि से लाभान्वित करावें।

जिला कलक्टर मीना ने रूटीन टीकाकरण कार्य में भी अच्छी प्रगति नहीं होने पर निर्देष दिये कि वे लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिषत बच्चांे का सम्पूर्ण टीकाकरण करवाना सुनिष्चित करें एवं साथ ही संस्थागत प्रसव मंे बढोतरी लाने के लिए विषेष प्रयास करें। उन्होंनंे अनुसूचित जाति/जनजाति, अल्पसंख्यक, अन्य पिछडा वर्ग कल्याण क्षेत्र में भी पात्र लोगों को लाभान्वित कराने के निर्देष दियें। उन्होंने नगरीय निकाय के अधिकारी को निर्देष दिये कि वे लाभान्वित शहरी गरीब परिवारों के क्षेत्र में पात्र लोगों को लाभान्वित कर इस सूत्र में भी ‘‘ ए ‘‘ श्रेणी अर्जित करें।

समय पर भेजें मासिक सूचना

उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे बीसूका के संबंध में प्रगति रिपोर्ट प्रत्येक माह की 5 तारीख तक आयोजना अधिकारी को उपलब्ध करवा दें। आयोजना अधिकारी डाॅ.बी.एल.मीणा ने बैठक में बीसूका के माह जुलाई तक की विभागवार प्रगति से अवगत कराया।

-----000-----

शत्-प्रतिषत विद्यालयों में मिड-डे-मील पोषाहार

व्यवस्था का औचक निरीक्षण करावें-जिला कलक्टर


जैसलमेर, 09 अगस्त। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने षिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि सभी विद्यालयों में गुणवता का पोषाहार विद्यार्थियों को मीनू के अनुरूप उपलब्ध हों यह सुनिष्चित कर लें। उन्होंने षिक्षा अधिकारी को निर्देष दिये कि वे एक कार्य योजना तैयार कर अधिकारियों की ड्यूटी लगाकर शत्-प्रतिषत विद्यालयों के मिड-डे-मील पोषाहार व्यवस्था के साथ ही शैक्षणिक व्यवस्था का औचक निरीक्षण एक साथ करावें।

जिला कलक्टर मीना ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित मिड-डे-मील पोषाहार की जिला स्तरीय समिति की बैठक में यह निर्देष दिए। बैठक में जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक मनीराम मीणा, प्रारम्भिक रामधन जाट, जिला रसद अधिकारी औंकारसिंह कविया, विकास अधिकारी सांकडा नारायणलाल सुथार के साथ ही ब्लाॅक षिक्षा अधिकारी उपस्थित थें।

उन्होंने बैठक में विद्यालयों में खाद्यान्न की उपलब्धता, कुक कम हेल्पर के मानदेय के भुगतान, रसोई घर निर्माण, गैस कनेक्षन इत्यादि के बारे में विस्तार से समीक्षा की एवं निर्देष दिये कि कुक कम हेल्पर को समय पर भुगतान हो जावें। उन्होंनंे यह भी निर्देष दिये कि वे विकास अधिकारियों से सम्पर्क कर जिन विद्यालयों में रसोई घर का कार्य चल रहा है उनको शीघ्र पूरा करावें। उन्होंनें ब्लाॅक षिक्षा अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे संस्था प्रधानों को पाबंद करें कि विद्यालय में खाद्यान्न की सुरक्षा एवं गुणवता का पूरा ध्यान रखें।

उन्होंनें विद्यालयों की सफाई व्यवस्था अच्छी हो इसके लिए संस्था प्रधानों को पाबंद करें एवं साथ ही जिन विद्यालयों की चारदीवारी बनी हुई है उनमें अधिक से अधिक वृक्षारोपण लगाने की कार्यवाही करें। उन्होंनंे जिला षिक्षा अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों जिनके अभी तक आधार कार्ड नहीं बने है उनके आधार कार्ड का बनाने की कार्यवाही करावें। उन्होंने कुक कम हेल्पर के भी आधार कार्ड अनिवार्य रूप से बनाने के निर्देष दिये। उन्होंने कुक कम हेल्पर का जो पैसा ट्रांसफर करते है उनके खाता संख्या की सही जांच करें इसमें पूरी सतर्कता बरतें।

अति.जिला षिक्षा अधिकारी मनोहरलाल ने बैठक में बताया कि सभी विद्यालयों में पर्याप्त मात्रा में खाद्यान्न की उपलब्धता है वहीं सभी स्कूलों गैस कनेक्षन ले लिए गए है।

जालोर कृषक पुरस्कार के लिए आवेदन पत्रा आमंत्रित



जालोर  कृषक पुरस्कार के लिए आवेदन पत्रा आमंत्रित

जालोर, 9 अगस्त। कृषि विभाग की ओर से विस्तार सुधार कार्यक्रम योजना के तहत प्रत्येक पंचायत समिति व जिला स्तर पर कृषक पुरस्कार के लिए योग्य इच्छुक किसानों से आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।

कृषि विभाग के उप निदेशक एवं आत्मा के परियोजना निदेशक मनोहर तुसावरा ने बताया कि विस्तार सुधार कार्यक्रम (आत्मा) योजनान्तर्गत वर्ष 2017-18 मंे प्रत्येक पंचायत समिति व जिला स्तर पर 2-2 कृषकों का चयन कृषक पुरस्कार के लिए जिला कलक्टर की अध्यक्षता मंे गठित शाषी परिषद द्वारा किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जिन कृषकों ने कृषि मंे 21 मूलमंत्रा अपनाने के साथ ही उद्यान, पशुपालन, डेयरी एवं मत्स्य पालन जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्ट श्रेणी का कार्य किया हो तथा किसी न किसी कृषि रूचि व कृषि उत्पाद रूचि या स्वयं सहायता समूह से जुड़े हुए कृषक आवेदन कर सकते हैं। पात्रा इच्छुक किसान अपने क्षेत्रा से सम्बन्धित पर्यवेक्षक या सहायक कृषि अधिकारी के माध्यम से 15 सितम्बर तक अपने प्रस्ताव व आवेदन उपलब्ध करवा सकते हैं।

उन्हांेने बताया कि पंचायत समिति पर पुरस्कार राशि 10 हजार, जिला स्तर पर 25 हजार व राज्य स्तर पर 50 हजार रुपए हैं। इस योजना में पूर्व में पुरस्कृत किसान दोबारा आवेदन करने के लिए पात्रा नहीं होंगे।

---000---

जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर 10 अगस्त को

जालोर 9 अगस्त। जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर का आयोजन 10 अगस्त गुरुवार को जिला कलेक्टर एलएन सोनी की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट परिसर स्थित अटल सेवा केन्द्र में किया जाएगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार आम जन की परिवेदनाओं की सुनवाई तथा समस्याओं के त्वरित एवं सकारात्मक समाधान के लिए संपर्क समाधान के तहत ़10 अगस्त गुरूवार को अपरान्ह 2 बजे जिला कलक्ट्रेट कार्यालय के अटल सेवा केन्द्र पर जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर आयोजित किया जाएगा। तत्पश्चात् दोपहर 3 बजे जिला जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति की मासिक बैठक भी सम्पन्न होगी ।

----000----

लम्बित वीसीआर के निस्तारण के लिए डिस्काॅम ने लागू की विशेष योजना

1 अगस्त से 30 नवम्बर तक प्रभावी रहेगी योजना


जालोर, 9 अगस्त। जोधपुर डिस्काॅम की ओर से बिजली चोरी व दुरूपयोग से सम्बन्धित लम्बित वीसीआर तथा इससे सम्बन्धित उपभोक्ताओं व गैर उपभोक्ताओं की शिकायतों के शीघ्र निस्तारण के लिए विशेष योजना लागू की गई है जो 30 नवम्बर तक प्रभावी रहेगी।

जोधपुर डिस्काॅम जालोर के अधीक्षण अभियन्ता बीएल दहिया ने बताया कि जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के निर्देशानुसार जिले में बिजली चोरी व दुरूपयोग से सम्बन्धित लम्बित वीसीआर एवं इससे सम्बन्धित उपभोक्ताओं व गैर उपभोक्ताओं की शिकायतों के शीघ्र निस्तारण के लिए पूर्व में प्रचलित प्रक्रिया को सरल व कन्ज्यूमर फ्रेण्डली बनाने के लिए 1 अगस्त से चार माह की अवधि के लिए विशेष योजना लागू की गई है। इस योजना से बड़ी संख्या में लम्बित सतर्कता जांच प्रतिवेदनों का निस्तारण होने से निगम को अतिरिक्त राजस्व की प्राप्ति होगी। साथ ही वीसीआर से सम्बन्धित उपभोक्ताओं व गैर उपभोक्ताओं की शिकायतों का निस्तारण भी होगा।

उन्होंने बताया कि विजिलेंस व ओएण्डएम विंग के अधिकारियों को जिम्मेदारी देते हुए निर्देशित किया गया है कि वे 30 जून 2016 तक की लम्बित वीसीआर जिनमें राजस्व का निर्धारण अभी तक नहीं हुआ है उनमें राजस्व का निर्धारण कर 10 अगस्त तक सम्बन्धित उपभोक्ताओं को नोटिस जारी करें। उन्होंने बताया कि ऐसे उपभोक्ता व गैर उपभोक्ता जिनके विरूद्ध 30 जून 2016 से पूर्व बिजली चोरी अथवा दुरूपयोग की वीसीआर नहीं भरी गई हो और अभी तक उसका निस्तारण नहीं हुआ हो, वे सम्बन्धित सहायक अभियन्ता कार्यालय में सम्पर्क कर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

उन्होंने इस योजना में जिले के सभी सहायक अभियन्ताओं को अधिकृत करते हुए निर्देशित किया है कि वे लम्बित वीसीआर पर 50 हजार रुपए तक सिविल लायबिलिटी व कम्पाउण्डिंग राशि की 50 प्रतिशत राशि जमा कर वीसीआर का निस्तारण कर सकते हैं। यदि सिविल लायबिलिटी व कम्पाउण्डिंग राशि 50 हजार रुपए से अधिक है तो 50 हजार रुपए का 50 प्रतिशत व 50 हजार से अधिक राशि पर 10 प्रतिशत जमा कर वीसीआर का निस्तारण करें। योजना के तहत वीसीआर के पूर्व में निस्तारित हो चुके प्रकरणों को पुनः नहीं खोला जाएगा।

योजना में इस प्रकार होगा लाभ

यदि किसी उपभोक्ता पर वीसीआर की राशि 50 हजार रूपए है तो उसे राशि का 50 प्रतिशत 25 हजार रूपए जमा करवाने होंगे। यदि वीसीआर की राशि 60 हजार रूपए है तो 25 हजार (50 हजार का 50 प्रतिशत) व 1 हजार रुपए ( 10 हजार का 10 प्रतिशत ) कुल 26 हजार रुपए जमा करवाकर उपभोक्ता वीसीआर को निस्तारित करवा सकते हैं।

---000---

पांच व्यक्तियों को आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत

जालोर, 9 अगस्त। जिला कलक्टर एलएन सोनी ने जिले के चार व्यक्तियों की आकस्मिक दुर्घटना में मृत्यु व एक व्यक्ति के घायल होने पर मुख्यमंत्राी सहायता कोष से 2 लाख 5 हजार रुपयों की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है।

जिला कलक्टर एलएन सोनी ने बताया कि आहोर तहसील क्षेत्रा के मादड़ी निवासी सुरेश कुमार पुत्रा कालूराम कुम्हार की घर में विद्युत फाल्ट के कारण करंट लगने से व डोडियाली निवासी थानाराम पुत्रा नरसाराम मेघवाल की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। वहीं जसवन्तपुरा तहसील क्षेत्रा के मुडतरासिली निवासी उमाराम पुत्रा खंगाराराम कलबी की सड़क दुर्घटना मंे तथा बागोड़ा तहसील के भालनी निवासी सुरेश कुमार पुत्रा गोगाराम विश्नोई की बालसमन्द बांध में डूबने से मृत्यु हो गई थी जिस पर मृत्तकों के परिजनों को सम्बन्धित उपखण्ड अधिकारी व तहसीलदार की अनुशंषा पर मुख्यमंत्राी सहायता कोष से 50-50 हजार रुपयों की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार भीनमाल के जगजीवनराम काॅलोनी के सलमान खां की पत्नी जरिना के सड़क दुर्घटना में घायल होने पर मुख्यमंत्राी सहायता कोष से 5 हजार रुपयों की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

---000-

राज्य किसान आयोग अध्यक्ष प्रो. सांवरलाल जाट के निधन पर मंत्रिपरिषद का शोक प्रस्ताव गुरुवार को राजकीय शोक की घोषणा, राजकीय सम्मान से होगी अंत्येष्टि



पूर्व केन्द्रीय मंत्राी,सांसद और राजस्थान किसान आय¨ग के अध्यक्ष

प्र¨.सांवर लाल जाट का नई दिल्ली म­ देहांत


प्रधानमंत्राी सहित कई नेताओं और सांसद¨ं ने गहरा श¨क व्यक्त किया

अजमेर/नई दिल्ली,09 अगस्त। पूर्व केंद्रीय मंत्राी,अजमेर के सांसद और राजस्थान किसान आय¨ग के अध्यक्ष प्र¨. सांवरलाल जाट का बुधवार क¨ प्रातः नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयु£वज्ञान संस्थान (एम्स) म­ देहांत ह¨ गया। उन्ह­ पिछले माह 22 जुलाई क¨ जयपुर के सवाई मानसिंह मेडिकल कालेज से एयर एम्बुल­स द्वारा एम्स म­ भर्ती करवाया गया था।

प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र म¨दी, मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे, केंद्रीय मंत्राी परिषद के सदस्य¨ं, श्री अमित शाह व अन्य कई नेताओं और राज्य के सांसदगण ने जाट के देहांत पर गहरा श¨क व्यक्त किया है और उनके निधन क¨ देश और राज्य के किसान¨ं के लिए एक अपूरणीय क्षति बताया है।

प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र म¨दी की ओर से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्राी श्री जे.पी. नड्डा ने एम्स पहुच कर श्री जाट के पा£थव शरीर पर पुष्प चक्र अ£पत किया।

केंद्रीय विधि और न्याय, इलेक्ट्राॅनिक्स और सूचना प्र©द्य¨गिकी राज्य मंत्राी श्री पी पी च©धरी ने भी एम्स पहुँच कर दिवंगत नेता क¨ श्रðांजलि अ£पत की और कहा कि वे गांव व गरीब¨ के एक बड़े कद्दावर किसान नेता थे। हमेशा किसान परिवेश म­ रहने वाले प्र¨. जाट पिछड़े व गरीब ल¨ग¨ं के हमदर्द थे। राजस्थान म­ पानी की समस्या का स्थायी निराकरण करने के प्रयास¨ं के लिए सदैव प्रयत्नशील रहे। उनके सार्वजनिक जीवन के लंबे अनुभव की कमी सभी क¨ हमेशा खलेगी। उन्ह¨ंने श¨क संतप्त परिजन¨ं क¨ ढांढस बँधवाया।

वरिष्ठ सांसद श्री दुष्यंत सिंह ने अपने श¨क संदेश म­ कहा कि प्र¨.जाट जमीन से जुड़े एक ल¨कप्रिय किसान नेता थे। उन्ह¨ंने विधानसभा और ल¨कसभा के किसान¨ं के हित से जुड़े मुद्द¨ं की हमेशा चिंता की व उनका समुचित हल निकालने के गंभीर प्रयास भी किए। उनकी कमी क¨ कभी भुलाया नही जा सकेगा।

श्री जाट के देहांत की खबर मिलते ही नई दिल्ली म­ राज्य के कई सांसद श्री ओम माथुर,श्री ओम बिरला, श्री निहाल चंद, डा. मन¨ज राज¨रिया, श्री गज­द्र सिंह शेखावत,श्री बहादुर सिंह क¨ली, श्री सी.पी. ज¨शी, सांसद श्री नारायणलाल पंचारिया, श्री राम नारायण डूडी,श्री राहुल कस्वां आदि तत्काल एम्स पहुचे और दिवंगत नेता क¨ श्रðांजलि अ£पत की और जाट के परिजन¨ं से मिल कर अपनी सांत्वना प्रकट की।

दिवगंत प्र¨. जाट की पार्थिव देह क¨ सड़क मार्ग से जयपुर रवाना किया गया। उनका अन्तिम संस्कार गुरुवार क¨ उनके पैतृक गांव अजमेर जिलेे के ग¨पालपुरा म­ किया जाएगा। इससे पूर्व उनकी पार्थिव देह क¨ जयपुर म­ दर्शनार्थ रखा जाएगा।







राज्य किसान आयोग अध्यक्ष प्रो. सांवरलाल जाट के निधन पर मंत्रिपरिषद का शोक प्रस्ताव

गुरुवार को राजकीय शोक की घोषणा,

राजकीय सम्मान से होगी अंत्येष्टि


अजमेर/जयपुर, 9 अगस्त। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे की अध्यक्षता म­ बुधवार को मुख्यमंत्राी निवास पर राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक हुई, जिसम­ मंत्रिपरिषद ने सांसद एवं राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष प्रो. सांवरलाल जाट के निधन पर शोक प्रस्ताव पारित किया। मंत्रिपरिषद ने गुरुवार (10 अगस्त) के राजकीय शोक की घोषणा की है।

संसदीय कार्य मंत्राी श्री राजेन्द्र राठौड़ ने बताया कि मंत्रिपरिषद ने यह निर्णय भी लिया कि राजकीय शोक की अवधि म­ सरकारी कार्यालयों म­ राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके (हाफ मास्ट) रह­गे एवं राजकीय समारोह आयोजित नह° किए जाएंगे। श्री जाट की अंत्येष्टि राजकीय सम्मान (पुलिस आॅनर) के साथ की जाएगी।

मंत्रिपरिषद द्वारा पारित शोक प्रस्ताव अविकल रूप से इस प्रकार है -

“श्री सांवरलाल जाट का जन्म 01 जनवरी, 1955 को अजमेर जिले के गोपालपुरा गांव मंे हुआ। आपने वाणिज्य म­ स्नातकोत्तर करने के बाद राजस्थान विश्वविद्यालय म­ प्रोफेसर पद पर कार्य किया।

आप छात्रा जीवन से ही राष्ट्रीय भावना और देश प्रेम से प्रेरित रहे और शुरू से ही किसान हितैषी रहे। किसानों के दर्द को आपने हमेशा अपना दर्द समझा।

आप 9व°, 10व°, 11व°, 12व° और 14व° विधानसभा के सदस्य रहे। आपने 1993, 2003 और 2013 म­ राज्य सरकार म­ मंत्राी पद का दायित्व सफलतापूर्वक निभाया।

आप 16व° लोकसभा म­ संसद सदस्य रहे। आपने केन्द्रीय जल संसाधन, नदी विकास और गंगा पुनरुद्धार विभाग के राज्यमंत्राी का भी सफल दायित्व निभाया।

आपके किसान हितों के प्रति समर्पण भाव को देखते हुए आपको राज्य किसान आयोग अध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। जिसका आपने ईमानदारी, निष्ठा और कुशलतापूर्वक निर्वहन किया।

आपके निधन से प्रदेश को अपूरणीय क्षति हुई है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को चिर-शांति और शोक संतप्त परिवार को इस दुःख की घड़ी म­ धैर्य एवं साहस प्रदान करे।


मुख्यमंत्राी की श्री सांवरलाल जाट के निधन पर संवेदना

अजमेर/जयपुर, 9 अगस्त। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे ने पूर्व केन्द्रीय मंत्राी, सांसद एवं राज्य किसान आयोग के चेयरमेन प्रो. सांवरलाल जाट के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

श्रीमती राजे ने अपने संवेदना संदेश में कहा कि स्व. सांवरलाल जी एक सजग जनप्रतिनिधि और प्रदेश के बड़े किसान नेता थे। जीवन पर्यन्त उन्होंने किसानों, पशुपालकों, गरीब एवं पिछड़े सहित समाज के विभिन्न वर्गों के कल्याण के लिए समर्पित रहकर कार्य किया। उनके निधन से हम सभी को अपूरणीय क्षति हुई है।

मुख्यमंत्राी ने ईश्वर से दिवंगत की आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।



शिक्षा राज्य मंत्राी श्री देवनानी ने स्व. जाट के निधन पर शोक जताया

अजमेर, 9 अगस्त। शिक्षा राज्य मंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने पूर्व केन्द्रीय मंत्राी और राजस्थान किसान आयोग के अध्यक्ष प्रो. सांवरलाल जाट के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

आज यहां जारी अपनी शोकाभिव्यक्ति में श्री देवनानी ने कहा कि स्व. जाट ऐसे जन प्रतिनिधि थे जिन्होंने सदा ही किसानों और पशुपालकों के हितों के लिए काम किया। उन्होंने कहा कि उनका निधन अपूरणीय क्षति है।

श्री देवनानी ने ईश्वर से उनके शोक संतप्त परिवार को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की है।

अजमेर के जनप्रतिनिधियों ने भी व्यक्त की संवेदना
अजमेर, 9 अगस्त। प्रो. जाट के निधन पर अजमेर जिले के जनप्रतिनिधियों ने भी शोक संवेदना व्यक्त की है। शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्राी श्री वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्राी श्रीमती अनिता भदेल, राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री ओंकार सिंह लखावत, संसदीय सचिव श्री शत्राुघ्न गौतम, श्री सुरेश सिंह रावत, विधायक श्री शंकर सिंह रावत, श्री भागीरथ चैधरी, श्रीमती सुशील कंवर पलाड़ा, श्री भंवर सिंह पलाड़ा, जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया, महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, एडीए के अध्यक्ष श्री शिव शंकर हेड़ा, अध्यक्ष प्रो. बी.पी.सारस्वत, श्री अरविंद यादव, उप महापौर श्री संपत सांखला, अजमेर डेयरी अध्यक्ष श्री रामचंद्र चैधरी, पूर्व जिला प्रमुख श्रीमती सरिता गेना सहित जिले के समस्त प्रधान, उप प्रधान, नगर परिषद सभापति व उप सभापति, पार्षदगण, सरपंच, वार्डपंच एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने शोक व्यक्त किया है।

कल होगा अन्तिम संस्कार
प्रो. जाट का अन्तिम संस्कार कल उनके पैतृक गंाव गोपालपुरा में किया जाएगा। आज दिल्ली से उनका पार्थिव शरीर जयपुर लाया गया। जहां मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे सहित राज्य सरकार के मंत्रियों, आयोग व बोर्डों के अध्यक्ष तथा विधायकों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कल प्रातः उनका पार्थिव शरीर जयपुर के शिप्रा पथ मानसरोवर स्थित निवास से रवाना होकर अजमेर लाया जाएगा। मार्ग में महापुरा रोड, बगरू पुलिया, मेहला, दूदू, हरमाड़ा, बांदरसिंदरी, किशनगढ़, यूनिवर्सिटी तिराहा अजमेर, आजाद पार्क अजमेर, शहीद स्मारक, नसीराबाद, बांदनवाड़ा चैराहा, भिनाय में उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके पश्चात पैतृक गांव गोपालपुरा में उनका अन्तिम संस्कार होगा।







राज्य सरकार ने 21.66 लाख रूपये राशि का दिया सहयोग

शिक्षा मंत्राी ने बालिका के उज्ज्वल भविष्य के लिए दी शुभकामनाएं

कुमारी आफरीन छीपा का विदेश यात्रा के लिए चयन

अजमेर, 9 अगस्त। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा आयोजित कक्षा 10 वीं की परीक्षा में 94.83 प्रतिशत लाकर राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली भीलवाड़ा की कुमारी आफरीन छीपा का चयन राज्य सरकार ने विदेश में अध्ययन योजना के अन्तर्गत किया है।

षिक्षा राज्य मंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने कुमारी आफरीन को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उन्होंने बताया कि बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन के तहत इस प्रतिभावान छात्रा को राज्य सरकार द्वारा बालिका फाउण्डेशन से इक्कीस लाख छियासठ हजार नौ सौ अठहत्तर रूपये राषि का सहयोग प्रदान किया गया है।

श्री देवनानी ने बताया कि सत्रा 2017-18 में कुमारी आफरीन का प्रवेश कम्प्यूटर विज्ञान में बी.टेक करने हेतु केलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी, फ्रोन्सो में हुआ है। उन्होंने बताया कि माध्यमिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत राजकीय विधालयो में अध्ययनरत कक्षा 10 की माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की मेरिट लिस्ट में आने वाली प्रथम 3 बालिकाओं को विदेश में स्नातक स्तर की शिक्षा प्राप्त करने का अवसर प्रदान किया जाता है। इस योजना में बालिकाओं की शिक्षा पर होने वाला सम्पूर्ण व्यय (25 लाख रूपये प्रति वर्ष की सीमा में ) बालिका शिक्षा फाउण्डेशन द्वारा वहन किया जाता है।

उल्लेखनीय है कि कुमारी आफरीन का सत्रा 2015-16 में मुख्यमंत्राी हमारी बेटियाॅ योजना के अन्तर्गत भी चयन किया गया। इसके अन्तर्गत बालिका को सत्रा 2015-16 एवं 2016-17 में 2.30 लाख रूपये की आर्थिक सहायता भी दी गयी है।




सतर्कता समिति की बैठक स्थिगित
अजमेर 09 अगस्त । सांसद एवं राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष प्रो. सांवर लाल जाट के निधन के कारण कल हाने वाली जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक स्थगित कर दी गई है। यह जानकारी जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने दी।


मेडिकल लाइसेंस निरस्त
अजमेर 09 अगस्त । पंकज मार्केट में स्थित मैसर्स हरीश मेडिकल एजेंसी का मेडिकल लाइसेंस निरस्त किया गया है।

सहायक औषधी नियंत्राक एवं अनुज्ञापन प्राधिकारी श्री ईश्वर सिंह ने बताया कि औषधी एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम के अन्तर्गत पंकज मार्केट के फस्र्ट फ्लोर पर स्थित मैसर्स हरीश मेडिकल एजेंसी को जारी समस्त औषधी अनुज्ञा पत्रा निरस्त किया गया है। फर्म की मालकिन श्रीमती रितु चंचलानी पत्नी श्री हरीश चंचलानी द्वारा मूल लाइसेंस कार्यालय में जमा कराया जाएगा। फर्म के स्टाॅक की औषधियों का निस्तारण नियमानुसार किया जाएगा। निस्तारण के लिए औषधियों की स्टाॅक की सूची, बैच नम्बर, मात्रा एवं निर्माता के नाम के साथ आवेदन करना होगा। साथ ही अन्तिम विक्रय बिल एवं क्रय बिल की सत्यापित छाया प्रतियां भी जमा करवानी होगी।

उन्होंने बताया कि गत 27 फरवरी को औषधी नियंत्राण अधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार रेगर, मनीष कुमार मोदी एवं श्री ओमप्रकाश बगड़िया द्वारा सहायक औषधी नियंत्राक श्री महेन्द्र सिंह शेखावत के साथ किया गया था। निरीक्षण के दौरान हरीश मेडिकल एजेंसी के द्वारा बिना क्रय बिल के औषधी विक्रय पाया गया। बाद में बिल प्रस्तुत किए गए। प्रस्तुत बिलों की जांच करने पर संबंधित फर्म ने औषधी विक्रय नहीं करने से अवगत कराया। मेडिकल एजेंसी को इस संबंध में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने एवं अपना पक्ष रखने के लिए पर्याप्त समय दिया गया। स्पष्टीकरण में क्रय बिल के अनुसार भुगतान का बैंक स्टेटमेंट कूट रचित एवं छद्म पाया गया। समस्त दस्तावेजों की जांच करने के उपरान्त फर्म का औषधी अनुज्ञा पत्रा निरस्त किया गया।
दो दिनों में दिव्यांग पंजीयन में जिला पंहुचा तीसरे स्थान पर

तीसरे दिन भी जारी रहेगा शिविरों में पंजीयन

अजमेर, 09 अगस्त। पं.दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर 2017 के अन्तर्गत मंगलवार एवं बुधवार को आयोजित पंजीयन शिविरों में दिव्यांगों के द्वारा जबरदस्त उत्साह दिखाया गया। इससे अजमेर जिला राज्य में तीसरे स्थान पर आ गया। शिविर में उत्साहजनक परिणामों को देखते हुए पंजीयन शिविर गुरूवार को भी आयोजित किए जाएंगे।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक श्री संजय सावलानी ने बताया कि विशेष योग्यजनों को योजनाओं के समस्त लाभ प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा पं.दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर आयोजित किए जा रहे है। इसके अन्तर्गत मंगलवार एवं बुधवार को दिव्यांगों का पंजीयन युद्ध स्तर पर किया गया। इसके परिणाम स्वरूप अजमेर जिले की उपलब्धि राज्य में हनुमानगढ़ एवं झालावाड़ के बाद तीसरे स्थान पर आ गई। दिव्यांगों को अधिकतम लाभ प्रदान करने के लिए गुरूवार को भी पंजीयन करवाए जाने के लिए प्रशासन द्वारा आदेश जारी किए गए है।

उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रा के समस्त अटल सेवा केन्द्रों तथा शहरी क्षेत्रा की राजकीय डिस्पेंसरियों पर सुविधाएं उपलब्ध करवायी गई है। जिले के समस्त दिव्यांग अपने निकटम स्थल पर जाकर पंजीयन करवा सकते है। शिविरों पर प्रभावी माॅनिटरिंग के लिए उपखण्ड स्तर पर नियंत्राण केन्द्र स्थापित किए गए है। स्थानीय राजस्व कार्मिकों, आंगनबाड़ी केन्द्र के कार्मिकों एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों का विशेष सहयोग रहेगा।

अन्य दस्तावेजांे से भी हो सकेगा विशेष योग्यजन का पंजीकरण

उन्होंने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर 2017 के दौरान पंजीकरण के लिए जाति एवं विवाह प्रमाण पत्रा तथा ब्लड गु्रप की जानकारी की अनिवार्यता मंे शिथिलता प्रदान की गई है। प्रदेश मंे नवीन प्रकार की निःशक्कतता को सम्मिलित करते हुए विश्ेाष योग्यजनांे का चिन्हीकरण, पंजीयन, प्रमाणीकरण एवं कृत्रिम अंग, उपकरणांे से लाभांवित करने के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर का आयोजन तीन चरणांे मंे किया जा रहा है।

उन्हांेने बताया कि विशेष योग्यजन के पंजीकरण के दौरान जाति प्रमाण पत्रा, विवाह प्रमाण पत्रा, मूल निवास प्रमाण पत्रा, आय प्रमाण पत्रा एवं ब्लड ग्रुुप की जानकारी की अनिवार्यता मंे शिथिलता प्रदान की गई है। ऐसे मंे अब जाति, विवाह एवं ब्लड ग्रुप के दस्तावेजांे के अलावा अन्य दस्तावेज मूल निवास प्रमाण पत्रा, दंपति मंे से किसी एक का प्रमाण पत्रा विशेष योग्यजन की ओर से पंजीकरण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को उपलब्ध कराया जाता है तो उनको भी पंजीयन मंे शामिल कर लिया जाएगा। इसी तरह आय प्रमाण पत्रा के रूप मंे राज्य सरकार की ओर से निर्धारित स्वयं की घोषणा आधारित आय प्रमाण पत्रा अपलोड कराना होगा। संबंधित विभागीय अधिकारियांे को नए निर्देशांे की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। इन शिविरांे मंे विशेष योग्यजन स्ंवय अथवा अभिभावक के साथ आय प्रमाण पत्र,निःशक्त प्रमाण पत्रा, आधार कार्ड भामाशाह कार्ड,राशनकार्ड संबंधित दस्तावेज लेकर अपना पंजीयन करा सकते है। मूल निवास प्रमाण पत्रा के स्थान पर राशन कार्ड, फोटो परिचय पत्रा जैसे दस्तावेज मान्य होंगे।

उन्होंने बताया कि अजमेर शहर में कोटड़ा, वैशाली नगर, रामनगर, पुलिस लाइन, कस्तूरबा मदार गेट, डिग्गी बाजार, श्रीनगर रोड, गुलाबबाड़ी, जेपी नगर, गड़ी मालियान, रामगंज, अन्दरकोट, अजय नगर, पंचशील एवं पहाड़गंज की राजकीय डिस्पेंसरियों में शिविर आयोजित होंगे। अजमेर के उपखण्ड स्तरीय नियंत्राण केन्द्र के नम्बर 0145-2627143 हैं।



अजमेर जिले में वर्षा
अजमेर 09 अगस्त । जल संसाधन विभाग के अनुसार एक जून से अब तक अजमेर में 325, श्रीनगर 290, गेगल में 181, पुष्कर में 263, गोविन्दगढ़ में 205, बूढ़ा पुष्कर में 158, नसीराबाद में 480, पीसांगन में 294, मांगलियावास में 423, किशनगढ़ में 279, बांदरसिदरी में 251.5, रूपनगढ़ में 396, अराई मंे 448, ब्यावर में 683 एम.एम. वर्षा रिकाॅर्ड की गई है।

इसी प्रकार जवाजा में 371, टाॅटगढ़ में 541, सरवाड़ में 318, केकड़ी में 454, सावर में 293, भिनाय में 390, मसूदा में 404.5, बिजयनगर में 484, नारायणसागर में 356 एम.एम. वर्षा दर्ज की गई। जिले में अब तक 368.44 एम. एम. औसत वर्षा रिकार्ड की गई है।




बांधो में पानी की स्थिति
अजमेर 09 अगस्त । जल संसाधन विभाग के अनुसार अजमेर के आनासागर में 13.4, फाॅयसागर में 9.5, रामसर में 2.1, शिविसागर न्यारा 9.9, पुष्कर में 6.6, राजियावास में 2, मकरेड़ा मे 11, अजगरा में 1.10, ताज सरोवर अरनिया में 5.4, मदन सरोवर घानवा में 4.6, पारा में 5.11, नारायण सागर खारी में 1.9, देह सागर बडली में 8.6 तथा मान सागर जोताया में 3.6 फीट पानी है।

इसी तरह भीम सागर तिहारी में 4.5, खानपुरा तालाब 2, चैरसियावास में 1.5, खीरसमंद रामसर में 1.11, लाकोलाव टैंक हनौतिया में 4, पुराना तालाब बलाड़ मे 3.9, जवाजा तालाब में 3.6, काली शंकर तालाब मे 2.8, देलवाड़ा तालाब मे 3.7, छोटा तालाब चाट में 6, बूढ़ा पुष्कर में 5.1, कोड़िया सागर अरांई में 3.9, जवाहर सागर सिरोंज में 3.2, सुरखेली सागर अरांई में 2.11, बिजयसागर लाम्बा में 4, विजयसागर फतेहगढ़ 3.6, बांके सागर सरवाड़ में 6.8 फीट, सावर सागर दोथली में 1.10 तथा नया सागर मोठी में 1.15 फीट पानी है।

बाड़मेर, जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक आज

बाड़मेर, जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक आज

बाड़मेर, 09 अगस्त। आम जन की परिवेदनाओं की सुनवाई एवं समस्याओं के समाधान के लिए जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता में जिला स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन 10 अगस्त को प्रातः 10 बजे अटल सेवा केन्द्र में किया जाएगा। जन सुनवाई के साथ जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक भी आयोजित की जाएगी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल. नेहरा ने बताया कि जन सुनवाई में जिला स्तरीय अधिकारी भाग लेकर मौके पर ही प्राप्त होने वाली परिवेदनाओें एवं समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित करेंगे। संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।

बाड़मेर,स्वतंत्रता दिवस समारोह 2017 पैराट्रिपिंग एवं पैरासैलिंग के साथ कैमल टेटू शो रहेगा आकर्षण का केन्द्र



बाड़मेर,स्वतंत्रता दिवस समारोह 2017

पैराट्रिपिंग एवं पैरासैलिंग के साथ कैमल टेटू शो रहेगा आकर्षण का केन्द्र

- जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने की तैयारियां की समीक्षा


बाड़मेर, 09 अगस्त। बाड़मेर मंे जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस इस बार विशेष आकर्षण का केन्द्र रहेगा। पहली मर्तबा वायुसेना पैराट्रिपिंग एवं पैरासैलिंग की प्रस्तुति देगी। वहीं नई दिल्ली के मुख्य समारोह मंे शामिल होने वाला कैमल सफारी दल कैमल टेटू शो दर्शकों को आकर्षित करेगा। पहली बार सीमा सुरक्षा बल के कमांडो दल परेड मंे शामिल होगा। इसको लेकर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता मंे बुधवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे समीक्षा बैठक आयोजित हुई। इस दौरान जिला कलक्टर नकाते ने स्वतंत्रता दिवस समारोह मंे अधिकाधिक लोगांे की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व की गरिमा के अनुरूप राष्ट्रीय एकता एवं देशभक्ति पर आधारित अधिकाधिक कार्यक्रमांे को मुख्य समारोह एवं रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम मंे शामिल किया जाए। जिला कलक्टर ने इस दौरान स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए विभागवार की तैयारियांे की विस्तृत समीक्षा की। जिला कलक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियांे को आपसी समन्वय से उनको सौंपी गई जिम्मेदारी निर्वहन करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर नकाते ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करने एवं चौराहांे तथा सार्वजनिक एवं सरकारी भवनांे पर रोशनी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्हांेने स्वतंत्रता सेनानियांे, शहीदांे के परिजनांे को भी पूर्ण सम्मान के साथ समारोह मंे आमंत्रित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने समारोह स्थल पर बैठक, पानी, यातायात, पार्किग एवं अन्य व्यवस्थाआंे की समीक्षा करते हुए निर्धारित समयावधि मंे संपूर्ण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने मुख्य समारोह स्थल आदर्श स्टेडियम मंे ध्वजारोहण की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्हांेने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को समुचित बेरिकेटिंग की व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए। उन्होने नगर परिषद के अधिकारियों को आदर्श स्टेडियम प्रारंग, प्रवेश द्वार एवं उसके आस पास की कंटीली झांडियों आदि को कटवाकर सफाई की पूर्ण व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि समारोह स्थल पर विद्युत एवं साउंड सिस्टम के साथ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्हांेने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमांे की विस्तार से जानकारी दी। उन्हांेने बताया कि विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमांे के साथ विभिन्न स्थानांे से आए गेर दल प्रस्तुतियां देंगे। उन्हांेने बताया कि 12 अगस्त को आदर्श स्टेडियम मंे मुख्य कार्यक्रमांे का पूर्वाभ्यास किया जाएगा। उन्हांेने अधिकाधिक लोगांे की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आमंत्रण पत्र वितरित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने चिकित्सा विभाग के अधिकारियांे को समारोह स्थल पर मेडिकल टीम मय एंबूलेंस तैनात करने को कहा। उन्हांेने कहा कि राज्य सरकार की उपलब्धियांे एवं कल्याणकारी योजनाआंे को झांकियों को शामिल किया जाए। इस दौरान सीमा सुरक्षा बल सेक्टर मुख्यालय के समादेष्टा शाम कपूर ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सीमा सुरक्षा बल एवं वायुसेना की ओर से आयोजित होने वाले कार्यक्रमांे की विस्तार से जानकारी दी। उन्हांेने बताया कि इस दौरान बाड़मेर से वाघा बोर्डर तक जाने वाली कैमल सफारी को झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। समीक्षा बैठक के दौरान सीमा सुरक्षा बल के समादेष्टा सत्येन्द्रसिंह, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.गुंजन सोनी, उपखंड अधिकारी चेतन कुमार त्रिपाठी, जिला रसद अधिकारी अशोक सांगवा, भूमि अवाप्ति अधिकारी जीतेन्द्रसिंह नरूका, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खेताराम विश्नोई, उप समादेष्टा रविन्द्र ठाकुर, पुलिस उप अधीक्षक ओ.पी.उज्जवल समेत समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

जिला कलक्टर ने लिया व्यवस्थाआंे का जायजाः जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने प्रशासनिक अधिकारियांे के साथ आदर्श स्टेडियम मंे पहुंच कर समारोह स्थल का जायजा लिया। उन्हांेने नगर परिषद, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियांे को समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि समारोह स्थल पर टेªक को सही करवाने, बैठक व्यवस्था, यातायात, पार्किग, पानी एवं साउंड सिस्टम समेत अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियांे को निर्देशित किया।

करौली ब्रेकिंग न्यूज़ हिण्डौनसिटी(करौली)। वकील ने महिला मजिस्ट्रेट पर चप्पल फैकने की सूचना

करौली ब्रेकिंग न्यूज़ हिण्डौनसिटी(करौली)। वकील ने महिला मजिस्ट्रेट पर चप्पल फैकने की सूचना



हिण्डौनसिटी(करौली)। वकील ने महिला मजिस्ट्रेट पर चप्पल फैकने की सूचना

केस की सुनवाई को लेकर हुआ था विवाद 

अदालत में चप्पल फेंक कर मारने का है आरोप 

मजिस्ट्रेट भावना भार्गव ने श्री महावीरजी थाने में दी प्राथमिकी 

पुलिस ने वकील सुरेश शर्मा के खिलाफ दर्ज की प्राथमिकी 

श्री महावीर जी थाना पुलिस कर रही है मामले की जांच