गुरुवार, 10 अगस्त 2017

गांव के हुआ सांवरलाल जाट का अंतिम संस्कार, सीएम वसुंधरा समेत कई नेता मौजूद

गांव के हुआ सांवरलाल जाट का अंतिम संस्कार, सीएम वसुंधरा समेत कई नेता मौजूद
गांव के हुआ सांवरलाल जाट का अंतिम संस्कार, सीएम वसुंधरा समेत कई नेता मौजूद
जयपुर.सांवरलाल जाट के निधन के बाद उनके गांव गोपालपुरा उनकी अंतिम संस्कार हुआ। इससे पहले बीजेपी ऑफिस में अंतिम दर्शन के बाद अजमेर के रास्ते शव को गोपालपुरा लाया गया है। यहां बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता और नेताओं ने जाट के अंतिम दर्शन किए। बता दें कि पहले जाट का शव हवाई जहाज से लाया जा रहा था। लेकिन खराब मौसम के चलते कार्यक्रम बदला गया है। बीजेपी ऑफिस में होंगे अंतिम दर्शन...
गांव के हुआ सांवरलाल जाट का अंतिम संस्कार, सीएम वसुंधरा समेत कई नेता मौजूद
- गोपालपुरा में जाट के अंतिम दर्शन के लिए लोगों की काफी भीड़ लगी हुई है।

- सीेएम वसुंधरा राजे खुद यहां पहुंची हैं। अशोक परनामी, राजेंद्र सिंह राठौर समेत राजस्थान के कई दिग्गज नेता मौजूद हैं।
गांव के हुआ सांवरलाल जाट का अंतिम संस्कार, सीएम वसुंधरा समेत कई नेता मौजूद
- जयपुर बीजेपी ऑफिस में जाट के अंतिम दर्शन के लिए खुद मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे समेत प्रदेश बीजेपी के कई बड़े नेता पहुंचे।

- इसके बाद जाट का शव जयपुर के शिप्रा पथ पर उनके आवास में भी रखा गया।

- इस दौरान जाट का शव जहां-जहां से गुजरा लोग बड़ी संख्या में उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे।

- अब शव उनके गांव गोपालपुरा लेकर जाया जा रहा है। इस दौरान भी बड़ी संख्या में लोग उनके अंतिम दर्शन के लिए सड़कों पर मौजूद हैं।
गांव के हुआ सांवरलाल जाट का अंतिम संस्कार, सीएम वसुंधरा समेत कई नेता मौजूद
- इस दौरान अंतिम दर्शन के लिए शव को कुछ देर अजमेर के आदर्श पार्क में भी रखा गया।

- सीएम वसुंधरा राजे भी इस दौरान सांवरलाल जाट के गांव पहुंचेगीं। जहां जाट का अंतिम संस्कार होगा।

सीएम वसुंधरा ने जताया शौक

- जाट के निधन पर सीएम ने शौक जताते हुए लिखा कि हमारे परिवार के अभिन्न अंग सांवर लाल जी जाट का निधन राजस्थान के लिए अपूरणीय क्षति है। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करती हूँ।

- एक दूसरे पोस्ट में सीएम ने लिखा कि किसान नेता, सांसद व किसान आयोग के अध्यक्ष सांवर लाल जी का प्रदेश के विकास में योगदान हमेशा याद रहेगा, उनका निधन मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें