बाड़मेर । विश्वविख्यात पथमेड़ा गौशाला मे आज बाड़मेर के युवा करेगे 80 हजार का चारा भेट
रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर
बाड़मेर । जालोर स्थित विश्वविख्यात पथमेड़ा गौशाला में बारिश ने इतनी ताबाही मचाई है कि दो लाख गायों के जीवन पर खतरा मंडरा रहा है जिसको देखते हुये बाड़मेर के स्वर्णकार समाज के एक युवाओ के एक संघठन ने पहल करके करीबन 80 हजार रुपये की सहयोग राशि एकत्रित की । आज स्वर्णकार समाज के युवाओ का दल एकत्रित की गई सहयोग राशि से गों वंश के लिये चारा , दाला ,गुड़ लेकर बाड़मेर से पथ मेड़ा के लिये रवाना होगा। दल के हरीश सोनी ने बताया की बारिश के कहर के बाद से पथमेड़ा गौशाला मे जो गोवंश है उनके जीवन पर खतरा मंडरा रहा है जिसके देखते हुये हमारे संघठन ने स्वर्णकार समाज के जनसहयोग से 80 हजार रूपये इक्कठे किये उन पैसो से आज हमारा संघठन गायों के लिये चारा , दाला ,गुड़ लेकर पथमेड़ा गौशाला जायेगे।