बाड़मेर अवैध डोडा पोस्त जब्त करने में सफलता
अवैध डोडा पोस्त जब्त करने में सफलता
. बाड़मेर घन्नापुरी गोस्वामी नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना ग्रामीण बाड़मेर मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर बोथिया फांटा पर एक सफेद रंग की अल्टो कार के चालक व उसके सहयोगी द्वारा 2 कट्टो में भरा 40 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त केर व बबुल की झाडियों में छुपाकर रखे हुए को बरामद कर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना ग्रामीण पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।