रामनाथ कोविंद होंगे देश के 14वें राष्ट्रपति
नई दिल्ली . रामनाथ कोविंद देश के 14वें राष्ट्रपति होंगे. राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को सात लाख दो हजार 644 वोट मिले हैं. वहीं मीरा कुमार को तीन लाख 66 हजार 314 वोट मिले हैं.
नई दिल्ली . रामनाथ कोविंद देश के 14वें राष्ट्रपति होंगे. राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को सात लाख दो हजार 644 वोट मिले हैं. वहीं मीरा कुमार को तीन लाख 66 हजार 314 वोट मिले हैं.
देश के 14वें राष्ट्रपति चुने जाने के बाद रामनाथ कोविंद ने कहा कि इस पद पर चुने जाने के बारे में उन्होंने कभी नहीं सोचा था और न ही उनका लक्ष्य था.कोविंद दूसरे दलित और पहले ऐसे राष्ट्रपति होंगे जो बीजेपी से सीधे जुड़े रहे हैं.
नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने कोविंद को जीत की बधाई दी. मोदी ने मीरा कुमार को भी बधाई दी और कहा- उन्होंने जिस भावना के साथ चुनाव लड़ा, उस पर हम सबको गर्व है.
मीरा कुमार ने कोविंद को बधाई दी और कहा, “मैं सम्मानीय कोविंद जी को भारत के राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई देती हूं. कठिन समय में उन पर संविधान की रक्षा का दायित्व आया है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें