गुरुवार, 20 जुलाई 2017

बाड़मेर आगामी दो वर्षाें मंे 75 लाख से अधिक लोगांे तक पहुंचेगा मीठा पानीः गोयल



बाड़मेर  आगामी दो वर्षाें मंे 75 लाख से अधिक लोगांे तक पहुंचेगा मीठा पानीः गोयल
-जलदाय मंत्री ने वीडियो कांफ्रेसिंग से अधिकारियांे को पेयजल परियोजनाएं समय पर पूरा करने के निर्देश
बाड़मेर, 20 जुलाई। आने वाले दो वर्षों में प्रदेश के 75 लाख से अधिक लोगों तक सतही स्रोतों से मीठा जल उपलब्ध कराना है। इसके लिए विभाग के प्रत्येक अधिकारी को कमर कस लेनी चाहिए। जलदाय मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने गुरूवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए अतिरिक्त मुख्य अभियंता एवं अधीक्षण अभियंताआंे को संबोधित करते हुए यह बात कही।

जलदाय मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने कहा कि सभी अधिकारी यह सुनिश्चित कर लें कि पेयजल परियोजनाएं समय पर और अच्छी गुणवत्ता के साथ पूरी हो। उन्होंने कहा कि यह बेहद अच्छी बात है कि विभाग ने 37 में 32 पेयजल परियोजनाओं को समय रहता पूरा कर लिया है और शेष परियोजनाओं का काम प्रगतिरत है। उन्होंने इस अवसर पर राजस्व वसूली, एस्को मॉडल, स्काडा सिस्टम, बजट घोषणा के कार्य, निविदाओं में और अधिक पारदर्शिता, हैंडपंप अभियान, डिग्गी परियोजना, जनता जल योजना, सोलर, आरओ प्लांट सहित 18 बिंदुओं पर अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की। इस दौरान विभाग के प्रमुख शासन सचिव रजत कुमार मिश्र ने कहा कि आमजन को गुणवत्ता युक्त पेयजल उपलब्ध कराना और उनकी समस्याओं को सुनकर समाधान करना सर्वोच्च प्राथमिकता पर है। अधिकारी अपनी कार्यशैली में बदलाव लाकर पारदर्शिता, जवाबदेही और ईमानदारी के साथ काम करेंगे तो विभाग की छवि बेहतर हो जाएगी। उन्होंने कहा कि यह अधिकारियों की सजगता और बेहतर प्रबंधन ही है कि इस बार गर्मियों में पेयजल प्रबन्धन बेहतर रहा है। मिश्र ने कहा कि जहां पेयजल की गुणवत्ता ठीक नहीं है, उन क्षेत्रों में आरओ प्लांट की योजना किसी वरदान से कम नहीं है। पूरा देश देख रहा है कि राज्य सरकार किस तरह आरओ प्लांट्स के जरिए दूर-सुदूर के क्षेत्रों में मीठे पेयजल के रूप लोगों को राहत पहुंचा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही विभाग आरओ प्लांट्स को एक अभियान के रूप में लेकर इनकी पहुंच आसपास की स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों, हॉस्टलों तक बढ़ाएगा। इसके अलावा नियोजित कंपनियों को बेहतरीन काम के लिए सर्टिफिकेट और अवार्ड भी शुरू करेगा। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि जिन क्षेत्रों में भी आरओ ट्रीटेड पानी की आपूर्ति नियमित नहीं है, खराब पड़े हैं अथवा स्थापित नहीं हो पाए हैं उसमंे 31 जुलाई तक इसमें सुधार कर अवगत कराएं। प्रमुख शासन सचिव ने सोलर प्लांट, डी फ्लोरिडेशन यूनिट, सिंगल फेज के मामलों में तेजी से और बेहतरीन काम करने वालों को सम्मानित और देरी करने वालों को दंडित करने के लिए भी चेताया। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी जीएलआर की सफाई का विशेष ध्यान रखें और हर छह महीने में उसकी सफाई कराना सुनिश्चित करें। टंकियों की सफाई व्यवस्था जांचने के लिए उन्होंने निरीक्षण दल को भी भेजने के निर्देश दिए। मिश्र ने कहा कि सभी अधिकारी अधिकाधिक राजस्व वसूली अर्जित करने पर भी ध्यान दें। उन्होंने पानी की छीजत नॉन रेवेन्यू वाटर को कम करने, अमृत योजना के तहत पाइप लाइन दुरूस्त करने, सप्लाई सही करने, एस्को मॉडल को अधिक से अधिक जगहों पर लगाने जैसे विषयों पर व्यापक चर्चा की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वालंबन अभियान ने प्रदेश में जल संकट को काफी हद तक दूर किया है, ऐसे मंे इसके स्ट्रक्चर जितने जल्दी और गुणवत्तायुक्त बनेंगे आमजन को उतनी ही राहत मिलेगी।

जालोर प्रदेश की सुख ,समृद्धि और अच्छी वर्षा के लिये रूद्राभिषेक

 
मतदाता पंजीकरण अभियान में आंवटित लक्ष्यों की शत प्रतिशत सुनिश्चितता करें

जालोर 20 जुलाई - जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) एल.एन. सोनी ने जिले के सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वृहद मतदाता पंजीकरण अभियान के तहत आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों में आंवटित लक्ष्यों की शत प्रतिशत सुनिश्चितता करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) एल.एन. सोनी ने जिले की पांचो विधान सभा क्षेत्रों के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी निर्देशों के तहत जिले में अवशेष पात्रा युवाओं का पंजीकरण कार्य किया जाना है इसलिए सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी 22 जुलाई को वार्ड व ग्राम सभाओं तथा 23 जुलाई को आयोजित होने वाले विशेष शिविरों के तहत 18-19 आयु वर्ग के युवाओं का पंजीकरण, महिलाओं का पंजीकरण एवं दिव्यांग पंजीकरण आदि कार्यो को विशेष प्रयत्नकर शत प्रतिशत कार्य किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होनें कहा कि राज्य निर्वाचन विभाग द्वारा किये जाने वाले कार्यो की 24 जुलाई को पुनः समीक्षा की जायेगी इसलिए इसमें किसी भी स्तर पर कोत्ताही नही बरते।
उन्होनें निर्देशित किया कि अभियान की प्रगति की सूचना प्रतिदिन सुपरवाईजर के माध्यम से प्राप्त की जाकर भिजवाई जानी सुनिश्चित करें।
-----000---
भरूड़ी ग्राम में रात्रि चैपाल शुक्रवार को जालोर 20 जुलाई - जिला कलक्टर एल.एन.सोनी द्वारा जसवन्तपुरा उपखण्ड क्षेत्रा के भरूड़ी ग्राम में 21 जुलाई शुक्रवार को रात्रि चैपाल आयोजित की जायेगा जहाॅ पर उपस्थित ग्रामीणजनों से उनकी समस्याओं को सुना जाकर आवश्यक समाधान किया जायेगा।
जिला कलक्टर एल.एन.सोनी 21 जुलाई शुक्रवार का जसवन्तपुरा उपखण्ड क्षेत्रा के भरूड़ी ग्राम में सायं 5.30 बजे से रात्रि चैपाल कर ग्रामीणों की जन समस्याओं को सुनेंगे वही ब्लाॅक स्तरीय अधिकारी समस्याओं का चिन्हीकरण कर उनका निदान करेगें।
---000---
राजस्थान डायन-प्रताडना निवारण अधिनियम पर प्रशिक्षण सम्पन्नजालोर 20 जुलाई - महिला अधिकारिता विभाग द्वारा राजस्थान डायन-प्रताडना निवारण अधिनियम 2015 एवं नियम 2016 के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन गुरूवार को किया गया जिसमें नई दिल्ली की संस्था पीएलडी की प्रतिनिधियों ने अधिनियम के प्रावधानों एवं पीडित महिला को राहत व पुनर्वास आदि के सम्बन्ध में आवश्यक प्रशिक्षण दिया वही जिज्ञासाओं का भी समाधान किया।
राजस्थान डायन -प्रताडना निवारण अधिनियम 2015 के लिए महिला अधिकारिता विभाग द्वारा आयोजित प्रशिक्षण में अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर ने कहा कि राज्य सरकार ने वर्ष 2015 में उक्त अधिनियम को प्रभावी किया है तथा प्रशिक्षण में उपस्थित सभी संभागियों को उक्त अधिनियम के सभी प्रावधानों की जानकारी रखते हुए अपने-अपने कार्य क्षेत्रा में इसके सम्बन्ध में यथेष्ट कार्य करना होगा। उन्होनें कहा कि उक्त अधिनियम का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर प्रताडित महिलाओं को न्याय दिलाने की दिशा में सकारात्मक सोच के साथ कार्य करना होगा।
प्रशिक्षण में न्यायिक अधिकारी पवन कुमार काला ने कहा कि राजस्थान डायन-प्रताडना निवारण अधिनियम के तहत सजा का प्रावधान है वही पीडित महिला को राहत भी दी जाती है। उन्होनें राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दी जाने वाली सहायता की भी जानकारी दी। प्रशिक्षण में जालोर के उप पुलिस अधीक्षक डा.दुर्गसिंह राजपुरोहित ने कहा कि वर्तमान में भूत-प्रेत व डायन आदि को इंगित करती अनेक फिल्मे बन रही है तथा इनके माध्यम से दर्शकों को प्रत्यक्ष प्रभावित किया जाता है इसलिए इन पर भी प्रभावी रोकथाम की जानी चाहिए। उन्होनें जालोर जिले में गत दिनों घटित चोटी काटने की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि यह एक व्यक्ति की मानसिकता का परिचायक है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में नई दिल्ली की संस्था पीएलडी की प्रतिनिधि रचना शर्मा एवं अभिती ने राजस्थान डायन-प्रताडना निवारण अधिनियम 2015 एवं नियम 2016 के तहत निर्दिष्ट प्रावधान, रोकथाम, अपराधों का निवारण और सजा एवं पीडित महिला को राहत और पुनर्वास आदि की विस्तार से जानकारी दी तथा उपस्थित संभागियों के प्रश्नों व जिज्ञासाओं का समाधान भी किया। कार्यशाला के अन्त में महिला अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक श्रीमती सती चैधरी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राजस्थान डायन प्रताडना निवारण अधिनियम के लिए अधिकाधिक जागरूकता लानी होगी।
प्रशिक्षण में चिकित्सा विभाग के डीपीएम अजय कडवासरा, जिला शिक्षा अधिकारी ललित शंकर आमेटा ने भी अपने सुझाव दियें। इस अवसर पर जालोर तहसीलदार सुश्री ममता लहुआ एवं किशोर गृह की अधीक्षक श्रीमती टीना अरोडा तथा अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रभुदान राव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थें।
----000
प्रदेश की सुख ,समृद्धि और अच्छी वर्षा के लिये रूद्राभिषेकजालोर, 20 जुलाई- राज्य सरकार के निर्देशानुसार श्रावण मास मे शिव मंदिरों मे रूद्राभिषेक कार्यक्रम के तहत 21 जुलाई शुक्रवार को जालोर के लेटा मठ मे रणछोड भारती महाराज के सानिघ्य मे रूद्राभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
जिला कलक्टर एल.एन. सोनी ने बताया कि मुख्यमंत्राी वसुंधरा राजे की योजनानुसार प्रदेश में सुख, समृद्धि, सम्पन्नता, अच्छी वर्षा, प्रदेश वासियों के सुस्वास्थ्य एवं सर्व कल्याण के लिये श्रावण मास मे शिव मंदिरों मे रूद्राभिषेक कार्यक्रम के तहत 21 जुलाई शुक्रवार को जालोर के लेटा ग्राम के जागनाथ महादेव (लेटा मठ) मे प्रातः 10 बजे से राजस्थान सरकार, देवस्थान विभाग और संस्कृत अकादमी के द्वारा रणछोड भारती महाराज के सानिध्य मे रूदाभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
----000---
अणखोल ग्राम की वितरण व्यवस्था परिवर्तितजालोर 20 जुलाई - जिला रसद अधिकारी ने अणखोल ग्राम के उचित मूल्य दुकान की वितरण व्यवस्था को परिवर्तित किया हैं।
जिला रसद अधिकारी सम्पतराज वडेरा ने बताया कि चितलवाना तहसील के अणखोल ग्राम की अस्थाई वितरण व्यवस्था जोधावास ग्राम के उचित मूल्य दुकानदार मेघाराम चैधरी द्वारा की जा रही थी किन्तु अब अणखोल ग्राम के उचित मूल्य दुकानदार का प्राधिकार पत्रा जारी होने के कारण ग्राम की वितरण व्यवस्था नवीन उचित मूल्य दुकानदार भंवराराम पुत्रा रूपाराम को दी गई है।
---000---

बाड़मेर विद्यार्थियांे के लिए वरदान साबित हुई जिला कलक्टर की रात्रि चौपाल



बाड़मेर विद्यार्थियांे के लिए वरदान साबित हुई जिला कलक्टर की रात्रि चौपाल
-जिला कलक्टर से बबुगुलेरिया मंे छात्राआंे ने अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण करवाने का अनुरोध किया था।
बाड़मेर, 20 जुलाई। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की बबुगुलेरिया एवं कौशलू मंे आयोजित रात्रि चौपाल स्थानीय विद्यार्थियांे के लिए वरदान साबित हुई। यहां विद्यालयांे मंे अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण के लिए स्व विवेक जिला विकास योजना से प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है। रात्रि चौपाल के दौरान विद्यार्थियांे एवं ग्रामीणांे ने अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण करवाने की मांग की थी।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि बबुगुलेरिया मंे आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान राउमावि बबुगुलेरिया मंे कक्षा कक्ष की तादाद कम होने का जिक्र करते हुए छात्राआंे ने अतिरिक्त कक्षा कक्ष बनवाने का अनुरोध किया था। इसी तरह ग्राम पंचायत कौशलू मंे आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान विद्यार्थियांे, ग्रामीणांे एवं प्रधानाचार्य ने छात्र संख्या की अपेक्षा कक्षा कक्ष कम होने के बारे मंे अवगत कराया। जिला कलक्टर ने बताया कि विद्यार्थियांे की वाजिब मांग एवं तत्काल राहत पहुंचाने के लिहाज से स्व विवेक जिला विकास योजना के तहत राउमावि बबुगुलेरिया एवं राउमावि कौशलू मंे अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण के लिए पांच-पांच लाख रूपए की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है। वहीं कौशलू ग्राम पंचायत केयर्न के सरस्वती प्रोजेक्ट क्षेत्र मंे स्थित है।ऐसे मंे केयर्न के सीएसआर मद से विद्यालय मंे दो अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण करवाने के लिए कहा गया है।

डाय-नप्रताड़ना निवारण अधिनियम

संबंधित कार्यशाला आज


बाडमेर, 20 जुलाई। राजस्थान डायन-प्रताड़ना निवारण अधिनियम 2015 एवं नियम 2016 के प्रावधानांे की पालना एवं पीडि़ता के पुर्नवास के संबंध मंे जिला स्तरीय एक दिवसीय आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन 21 जुलाई शुक्रवार को प्रातः 11 बजे कलेक्टेªट सभागार में किया जाएगा।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि यह प्रशिक्षण नई दिल्ली की पीएलडी संस्था की ओर से दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण में प्रशासन, पुलिस, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, जिला विधिक सेवा, राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम, विद्युत निगम, शिक्षा, कृषि, खाद्य एवं आपूर्ति, जलदाय सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियांे को उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

सात पारिवारिक न्यायालयों को दीवानी वाद सुनने का अधिकार
बाड़मेर, 20 जुलाई। राज्य सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर बालोतरा समेत सात पारिवारिक न्यायालयों को दीवानी वादों को सुनने का अधिकार प्रदान किया है।

अधिसूचना के अनुसार पारिवारिक न्यायालय, बालोतरा को बाड़मेर, जिला न्यायाधीश से स्थानान्तरित किए जाने वाले दीवानी वादों, धौलपुर को धौलपुर, जैसलमेर को जैसलमेर, जालोर को जालोर, करौली को करौली, प्रतापगढ़ को प्रतापगढ़ तथा पारिवारिक न्यायालय सिरोही को जिला न्यायाधीश सिरोही से स्थानान्तरित किए जाने वाले दीवानी वादों को शीघ्र निपटाने के लिए दीवानी वाद सुनने का अधिकार प्रदान किया है। इसी तरह इन पारिवारिक न्यायालयों को स्थानान्तरित किए जाने वाले मोटर दुर्घटना दावों की सुनवाई के लिए मोटर दुर्घटना दावा अधिकरणों के रूप में गठित कर इन न्यायालयों के पीठासीन अधिकारी को उनके अधिकरण का पीठासीन अधिकारी भी नियुक्त किया है।

मार्च 2018 तक सेवानिवृत होने वाले कार्मिकांे को
बीमा पॉलिसी के दावा प्रपत्र प्रस्तुत करने के निर्देश
बाड़मेर, 20 जुलाई। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग ने 31 मार्च 2018 तक सेवानिवृत होने वाले सभी राज्य कर्मचारी एवं अधिकारियों को बीमा पालिसी के परिपक्वता दावा प्रपत्र तैयार कर अपने आहरण एवं वितरण अधिकारी के माध्यम से संबंधित जिले के राज्य बीमा विभाग में तत्काल प्रस्तुत करने को कहा गया है।

राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग के निदेशक भंवरलाल मेहरा ने बताया कि राज्य कर्मचारी एवं अधिकारी प्रपत्र के साथ बीमा रिकॉर्ड बुक, मूल पालिसी बॉण्ड, पदस्थापन विवरण पत्र एवं जी.ए. 81 भी संलग्न करें। ताकि उनकी राज्य बीमा पॉलिसी का जल्द से जल्द भुगतान किया जा सके। मेहरा ने बताया कि 1 अप्रेल 2017 को या इससे पूर्व परिपक्व राज्य बीमा पॉलिसियों के अधिकांश प्रकरण जिला कार्यालयों में परिपक्वता दावा प्रपत्र प्राप्त नहीं होने के कारण बकाया चल रहे हैं।

जैसलमेर सीमावर्ती ग्रामपंचायत शाहगढ़ में रात्रि चैपाल शुक्रवार को जिला कलक्टर सुनेगें सीमा वासिंदों की समस्याएॅं करेगें निराकरण

जैसलमेर सीमावर्ती ग्रामपंचायत शाहगढ़
में रात्रि चैपाल शुक्रवार को
जिला कलक्टर सुनेगें सीमा वासिंदों की समस्याएॅं करेगें निराकरण

जैसलमेर, 20 जुलाई। भारत-पाक सीमा क्षेत्र से सटी ग्रामपंचायत शाहगढ में 21 जुलाई शुक्रवार को रात्रि चैपाल का आयोजन रखा गया है। जिला कलक्टर जैसलमेर कैलाष चन्द मीना रात्रि चैपाल में सीमा वासियों की समस्याएॅं सुनेगें एवं उनका निराकण करेगें।
अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने संबंधित जिलाधिकारियो को कहा कि वे रात्रि चैपाल में अनिवार्य रुप से यथासमय पर उपस्थित होना सुनिष्चित करावें। उन्होंने शाहगढ़ पंचायत के ग्रामीणजनों से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में रात्रि चैपाल में उपस्थित होकर अपनी समस्याओं को रखें ताकि उनका चैपाल के मौके पर ही निराकरण किया जा सकें।
---000---
राजस्थान हरित कार्यक्रम को लेकर
नगरपरिषद द्वारा किया गया सघन वृक्षारोपण

जैसलमेर, 20 जुलाई। स्वर्ण नगरी में नगरपरिषद द्वारा हरित राजस्थान के तहत मंगलवार और बुधवार को हाल ही में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सभापति कविता कैलाष खत्री, पार्षद सूरजपाल सिंह, हरिसिंह भाटी, राजीव कष्यप सहायक अभियन्ता समेत नगरपरिषद् के कर्मचारीगण/ अधिकारियों द्वारा गांधी काॅलोनी स्थित हिंगलाज मंिन्दर के पास और पूनम स्टेडियम में वृक्षारोपण किया गया। यह जानकारी आयुक्त नगरपरिषद जैसलमेर झब्बर सिंह चैहान ने दी।
नगरपरिषद सभापति द्वारा जिले के आमजन से अपील की गई है कि प्रत्येक नागरिक अपने-अपने घर के आगे एक पेड़ अवष्य लगाये ताकि अपना शहर हरा-भरा हो और वह सुन्दर लगे।
--000--


जैसलमेर जिले में आॅपरेशन मुस्कान तृतीय के सम्बध में पुलिस अधीक्षक जैसलमेर के निर्देशन में हुआ मिटींग का आयोजन

 जैसलमेर जिले में आॅपरेशन मुस्कान तृतीय के सम्बध में पुलिस अधीक्षक जैसलमेर के निर्देशन में हुआ मिटींग का आयोजन
बाल श्रम को रोकने के लिए विभिन्न कानूनो की दी जानकारी
विभिन्न संस्थाओं के सदस्य,एवं बाल कल्याण अधिकारी रहे उपस्थित
 
जैसलमेर  जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव के निर्देशानूसार अति0 पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर जय नारायण मीणा की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक कार्यालय जैसलमेर में जिले में आॅपरेशन मुस्कान तृतीय के संबंध में गोष्ठी का आयोजन किया गया। उक्त गोष्ठी में श्री नरेन्द्र कुमार देव पुलिस उप अधीक्षक, वृत जैसलमेर , अरूण कुमार उनि कोतवाली, जैसलमेर, श्री ब्रज मोहन रामदेव अध्यक्ष बाल कल्याण समिति जैसलमेर, एएचटीयू प्रभारी शेलेन्द्रसिंह मुआ,. सीडब्लूसी के सदस्य श्रीमति करूणा केला, मांगीलाल सोलंकी व भूरसिंह राठोड, चाईल्ड लाईन जैसलमेर, बाल संरक्षण अधिकारी समाज कल्याण ईकाई जैसलमेर तथा जिला जैसलमेर के समस्त पुलिस बाल कल्याण अधिकारी भी उपस्थित रहे।
गोष्ठी में शरीक अधिकारीगण द्वारा आयोजित मिटिंग के बारे में विस्तार में जानकारी दी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्बोधित करते हुए बताया कि छोटे बच्चों को जबरन मजदूरी नहीं करवाने की बात रखी तथा इस प्रकार का कोई मामला समाने पर समस्त संस्थाओं एवं उपस्थित गणमान्य व्यक्यिों को उसके विरूद्ध कार्यवाही करवाने की बात रखी। तथा बच्चों के बचपन के साथ हो रहे अन्याय की तरफ ध्यान आकर्षित करते हुए बताया कि जिले में संचालित विभिन्न होटलों, रेस्टोरेंट, ढाबों मेें उनसे कई कार्य करवाये जाते है तथा न करने पर मारपीट भी की जाता है जोकि बहुत अन्याय संगत है इस संबंध में सभी को सतर्क रहने की बात रखी। प्रत्येक नागरिक को हर वक्त बाल श्रम को रोकने के लिए तत्पर रहना चाहिए।
गोष्ठी में अति0 पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त संस्थाओं को एक साथ मिलकर कार्य करने की बात कही तथा जिले में बच्चों के अधिकारों की सुरक्षा करने के निर्देश दिये तथा बच्चों के संबंध में किशोर न्याय (बालकों की देखरेख और संरक्षण अधिनियम 2015 के तहत विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही अमल में लाने की बात कही, ताकि आॅपरेशन मुस्कान तृतीय का सफल क्रियान्वन हो सके।

बाड़मेर अवैध डोडा पोस्त जब्त करने में सफलता



बाड़मेर अवैध डोडा पोस्त जब्त करने में सफलता
अवैध डोडा पोस्त जब्त करने में सफलता
. बाड़मेर घन्नापुरी गोस्वामी नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना ग्रामीण बाड़मेर मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर बोथिया फांटा पर एक सफेद रंग की अल्टो कार के चालक व उसके सहयोगी द्वारा 2 कट्टो में भरा 40 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त केर व बबुल की झाडियों में छुपाकर रखे हुए को बरामद कर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना ग्रामीण पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

बैंक ऑफ़ बड़ौदा शाखा धोरीमन्ना द्वारा 110 वें स्थापना दिवस पर प्रकृति की रक्षा और बचत का दिया संदेश

बैंक ऑफ़ बड़ौदा शाखा धोरीमन्ना द्वारा 110 वें स्थापना दिवस पर प्रकृति की रक्षा और बचत का दिया संदेश

बाड़मेर: जिले के धोरीमन्ना में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा का 110 वां स्थापना दिवस गुरुवार को कस्बे में स्थित एज्यूकेयर स्कूल में बैंक शाखा प्रबंधक एवं कार्मिको ने विधालय के बच्चो के साथ मनाया. बैंक ऑफ़ बड़ौदा शाखा धोरीमन्ना द्वारा प्रकृति की रक्षा, बचत का संदेश देते हुए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. स्थापना दिवस के अवसर पर छोटे बच्चो के लिए चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई.


बैंक शाखा प्रबंधक अरविंद साकंरोत ने पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता के बारे में जानकारी दी. वहीं कृषि अधिकारी झामनसिंह ने कृषि ऋण एवं बचत के बारे में बच्चो को जानकारी दी. स्थापना दिवस के अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई. इसमें पर्यावरण संरक्षण, बचत एवं स्वच्छता पर छात्रो ने चित्र बनवाए.


चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आए बच्चो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर बैंक कार्मिक एस के पाठक, दिनेश सोलंकी, नरपतसिंह, राधेश्याम, मोहन मीणा एवं अजयराजसिंह भी उपस्थित थे. कार्यक्रम के अन्त में एज्यूकेयर स्कूल प्रधानाध्यापक प्रवीण कुमार ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया.


आनंदपाल एनकाउंटर : सुरेंद्रसिंह का हुआ अंतिम संस्कार, गाँव में लगेगी प्रतिमा

आनंदपाल एनकाउंटर : सुरेंद्रसिंह का हुआ अंतिम संस्कार, गाँव में लगेगी प्रतिमा
चुरू . 12 जुलाई को सांवराद गांव में हुई आनंदपाल की श्रद्धांजलि सभा के दौरान गोली लगने से मौत के शिकार बने युवक सुरेन्द्रसिंह का 7वें दिन उसके गांव मालासर में अंतिम संस्कार हुआ.

अंतिम संस्कार राजपूत समाज के नेताओं के अलावा पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे. गांव में भारी संख्या में पुलिस जाब्ता भी तैनात रहा रहा.

गौरतलब है कि आनंदपाल की श्रद्धांजलि सभा में मालासर निवासी सुरेंद्र सिंह को गोली लगने से मौत हुई थी और उस समय मृतक की शिनाख्त लालचंद शर्मा निवासी रोहतक के रूप में हुई थी, लेकिन बाद में सुरेंद्र सिंह निवासी मालासर के रूप में हुई.

जयपुर में मंगलवार को सरकार व राजपूत समाज के मध्य समझोता होने के बाद पोस्टमार्टम करने के बाद देर रात परिजन उसके शव को लेकर रतनगढ़ के राजकीय अस्पताल पहुंचे और बुधवार सुबह शव को गांव मालासर लाया गया, जहां गमगीन माहौल में सुरेंद्र सिंह के शव का अंतिम संस्कार किया गया.

अंतिम संस्कार के बाद समाज के लोगों की सभा हुई, जिसमें निर्णय लिया गया कि सुरेंद्र सिंह की प्रतिमा गांव में लगाई जाएगी. इसके लिए गांव के लोग आपस में आर्थिक सहयोग लेकर प्रतिमा बनाएंगे. साथ ही मृतक के परिजनों को आर्थिक संबल प्रदान करने के लिए राजपूत सभा जयपुर, पंचायतीराज मंत्री राजेंद्रसिंह राठौड़, करणी सेना सीकर सहित समाज के कई नेताओं ने लाखों रुपए का सहयोग भी प्रदान करने की घोषणा की.

राजस्थान में 55 सौ कांस्टेबलों की होगी भर्ती

राजस्थान में 55 सौ कांस्टेबलों की होगी भर्ती
जयपुर/जोधपुर: जो अभ्यार्थी राजस्थान पुलिस की तैयारी कर रहें हैं. उनके लिये एक अच्छी ख़बर हैं कि, सत्तारूढ़ राजे सरकार ने प्रदेश के पुलिस बेड़े में 55 सौ कांस्टेबलो की होने वाली भर्ती को राज्य सरकार ने कांस्टेबल सामान्य, कांस्टेबल चालक, कांस्टेबल बैण्ड, कांस्टेबल घुड़सवार व श्वानदल के लिए भर्ती को हरी झण्डी दी हैं. पुलिस महानिदेशक की ओर से जारी पत्र के तहत राज्य सरकार ने 55 सौ कांस्टेबल के रिक्त पदों के लिए गुरूवार को प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति दी है.

इधर डीजीपी ने राज्य के सभी जिला पुलिस अधीक्षक, जोधपुर व जयपुर के उपायुक्त, जीआरपी एसपी, आरपीटीसी, पीटीएस व आरएसी के सभी बटालियंस, सीआईडी, एसएसबी, एसओजी को पत्र भेजकर रिक्त पदों के लिए जानकारी मांगी है. एेसे में 483 रिक्त पदों से जूझ रहे जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट को कुछ राहत मिलने की उम्मीद है. मारवाड़ में अकेले जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट में कांस्टेबल के 245 पद रिक्त हैं.

दरअसल 5500 कांस्टेबलो की भर्ती के लिए गृह विभाग ने मंजूरी दे चूका है. भर्ती जिलों में रिक्त पदों के आधार पर होगी जहाँ ज्यादा पद रिक्त हैं उन जिलो को प्रमुखता दी जाएगी.

आवेदन के लिए योग्यता:
सबसे पहले आवेदन करे उस के बाद परीक्षा होगी और जिन अभियार्थियो का सलेक्सन होगा उन का शारीरिक मापदंड किया जायेगा जिसमे सबसे पहले 10 किलोमीटर की दोड़ होगी जिस का समय निर्धारित होगा 60 मिनट उस के बाद अभियार्थियो का सीना मापा जायेगा.

80cm से 85cm तक जिसमें 5cm सीना फुलाया जायेगा फिर अभियार्ती की लम्बाई मापी जाएगी जो कम से कम 170cm होना जरुरी होती और बाद में वजन मापा जाता हें जो कम से कम 50k.g होना जरुरी होता हें यह प्रक्रिया होने के कुछ दिनों बाद मेरिट लिस्ट जारी की जाती हैं जिन अभियार्थियो का नाम मेरिट लिस्ट में आता वह सभी अभियार्थि राजस्थान पुलिस में भर्ती होते हैं.

रामनाथ कोविंद होंगे देश के 14वें राष्ट्रपति

रामनाथ कोविंद होंगे देश के 14वें राष्ट्रपति
नई दिल्ली . रामनाथ कोविंद देश के 14वें राष्ट्रपति होंगे. राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को सात लाख दो हजार 644 वोट मिले हैं. वहीं मीरा कुमार को तीन लाख 66 हजार 314 वोट मिले हैं.

देश के 14वें राष्ट्रपति चुने जाने के बाद रामनाथ कोविंद ने कहा कि इस पद पर चुने जाने के बारे में उन्होंने कभी नहीं सोचा था और न ही उनका लक्ष्य था.कोविंद दूसरे दलित और पहले ऐसे राष्ट्रपति होंगे जो बीजेपी से सीधे जुड़े रहे हैं. 

नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने कोविंद को जीत की बधाई दी. मोदी ने मीरा कुमार को भी बधाई दी और कहा- उन्होंने जिस भावना के साथ चुनाव लड़ा, उस पर हम सबको गर्व है.

मीरा कुमार ने कोविंद को बधाई दी और कहा, “मैं सम्मानीय कोविंद जी को भारत के राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई देती हूं. कठिन समय में उन पर संविधान की रक्षा का दायित्व आया है.

अपडेट बाड़मेर। प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या



अपडेट बाड़मेर। प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या

@छगनसिंह चौहान / बाड़मेर 
बाड़मेर। बाड़मेर - उत्तरलाई रेल्वे ट्रैक पर गुरुवार सुबह एक प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के आगे कूद कर जान दे दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह एक युवक और एक युवती ने ट्रेन आगे कूदकर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली। दोनों में प्रेम प्रसंग होने बात सामने आ रही है और ये दोनों मंगलवार शाम अपने घर निकले थे। और आज सुबह दोनों ने ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर दी। घटना जानकरी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची और शवों को बाडमेर चिकित्सालय मे रखवाया। पुलिस को मोके पर दो मोबाईल व एक मोटरसाइकल मिले। दोनों की शिनाख्त झुंझाराम मेघवाल निवासी गेंहू , तारी उर्फ़ जोगी निवासी झाडवा गाँव के रूप में की गई। दोनों की उम्र 20 से 25 साल है। पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी। 

सुसाइड के लिए चित्र परिणाम

बाड़मेर। आवारा पशुओं को गोशालाओं को सुपुर्द करें प्रशासन

बाड़मेर। आवारा पशुओं को गोशालाओं को सुपुर्द करें प्रशासन


बाड़मेर। आवारा पशु चुनौती बनते जा रहे हैं। प्रशासन की ओर से आवारा पशुओं की समस्या के निदान के लिए कोई पहल नहीं किए जाने से समस्या बढ़ती जा रही है। लोग परेशान और सहमे हुए हैं। बुधवार को एक शव यात्रा में घुसे आवारा सांड के हमले में दो जने बुरी तरह घायल हुए।जिसमे एक बुजुर्ग बांक सिंह की स्थति गंभीर होने के कारण उन्हें जोधपुर रेफर किया गया तो दूसरे युवा छोटू सिंह पंवार के काफी गंभीर चोट लगी हैं।इस हादसे से पूर्व भी आवारा पशुओं के हमले में बाड़मेर शहर में कई जाने जा चुकी हैं।जब जब हादसे होते है लोग नगर परिषद को कोसना शुरू करते हैं।बाड़मेर में एक दर्जन गो शालाए हैं जिन्हें सरकारी अनुदान भी मिलता हैं।जिला प्रशासन को कठोर निर्णय लेकर बाड़मेर के आवारा पशु इन गो शालाओं को सुपुर्द कर देना चाहिए।गो शालाए मात्र दुधारू पशु रखते हैं।क्या गो शालाए संचालित करने वाली संस्थाओं का दायित्व नही की आवारा गो धन का भी पालन करे।नगर परिषद को कांजी हाउस के लिए बार बार कहा जाता हैं सरकारी नियम अनुसार कांजी हाउस में आवरा पशु अधिक से अधिक सात दिन रख सकते है।सात दिन में उड़ाका मालिक न आये तो उसे नीलाम करने का प्रावधान हैं।कांजी हाउस आवारा पशुओं के लिए अस्थायी व्यवस्था हो सकती हैं।स्थायी नही।ऐसे में जिला प्रशासन को कठोर कदम उठा कर आवारा पशु रखने की जिम्मीदरी गो शालाओं को देनी चाहिए।सभी गो शालाओं को बराबर पशु दे दिए जाए तो समस्या का समाधान हो जाये।

*बाड़मेर का दुर्भाग्य।।वन विभाग के पाश पौधे ही नही।।सरकार ने टारगेट नही दिया तो नर्सरियों में पौधे ही तैयार नही किये।*



*बाड़मेर का दुर्भाग्य।।वन विभाग के पाश पौधे ही नही।।सरकार ने टारगेट नही दिया तो नर्सरियों में पौधे ही तैयार नही किये।*



*बाड़मेर वन मंडल बाड़मेर कभी अपनी 21 स्थायी अस्थायी नर्सरियों में 25 लाख पौधे तैयार करता था ।और आज का दिन के दस् हज़ार पौधे किसी नर्सरी में नही।सरकार और प्रशासन पर्यावरण सरंक्षण के लिए जगह जगह पौधे लगाने को लोवो को प्रोत्साहित कर रहे हैं।बड़े बड़े सलिग्न और नारो के लिए लोगो को पौधे लगाने की अपील की जा रही है ।।मगर वन बिभाग के पास पौधे लेने जाओ तो दो टूक जवाब पौधे इस साल हमने तैयार नही किये।इस साल हमारे टारगेट नही आए।।बाड़मेर जिला मुख्यालय पर 5 हजार पौधे उपलब्ध नही।बचे खुचे पौधे जरूर पड़े हैं। गेंहू रोड पर वन स्मृति के लिए नर्सरी स्थापित की जुस्मे जरूर अभी पौधे तैयार किये।मगर वो वितरण के लिए नही।चोहटन ,शिव,धोरीमन्ना,बिठुजा ,नर्सरियों में वितरण के पौधे बारिश से पबले ही खत्म हो चुके है तो गांधव नर्सरी में कुल जमा दस् हजार पौधे है जिसमे सात हजार एम जे एस के है।तीन हजार पौधे बाकी।अब नँगा नहाए क्या निचोड़े क्या।पौधे लगाने के इच्छुक संगठन वन विभग पहुंच रहे उन्हें निराशा ही हाथ लग रही।कोई जवाबदेही अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध नही।पौधे वन विभाग तैयार नही कर रहा।निजी नर्सरियां मुंहमांगे दाम वसूल कर रहे।जब वह विभाग के पाश पौधे उपलब्ध नही तो आखिर पौधे लगाने का शोर क्यों मचा रही सरकारी मशीनरी।वन विभाग को एक भी पौधा तैयार करने का टारगेट सरकार से नही मिला ।तो वह विभाग को बंद कर देना चाहिए अगर विभाग अपना मूल काम ही नही कर रहा* *

बाड़मेर उत्तरलाई रोड पर प्रेमी युगल ने ट्रेन आगे कूदकर की आत्महत्या

बाड़मेर उत्तरलाई रोड पर प्रेमी युगल ने ट्रेन आगे कूदकर की आत्महत्या 



बाड़मेर उत्तरलाई रोड पर प्रेमी युगल ने ट्रेन आगे कूदकर की आत्महत्या। उत्तरलाई रोड़ पर स्थित माली समाज के सामने हुआ हदसा। दोनों की उम्र 20 से 25 साल बता रहे है। बाडमेर चिकित्सालय मे शव को रखा गया। दोनों की नही हुई है शिनाख्त। पुलिस कर रही है जांच

बुधवार, 19 जुलाई 2017

अजमेर प्रारंभिक पंचायत प्रसार अधिकारियों को दिए अधिकार



अजमेर प्रारंभिक पंचायत प्रसार अधिकारियों को दिए अधिकार
प्रारंभिक पंचायत प्रसार शिक्षा अधिकारी विद्यालय गुणवत्ता हेतु करेंगे प्रभावी मोनिटरिंग
अजमेर, 19 जुलाई। शिक्षा राज्यमंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने कहा है कि राज्य की ग्राम पंचायतों में लगाए गए पंचायत प्रारंभिक प्रसार शिक्षा अधिकारियों (पीईओ) को ग्राम पंचायत स्थित राजकीय प्रारंभिक विद्यालयों के सभी शिक्षकों एवं अन्य समेकित मानदेय पर कार्यरत शैक्षिक कार्मिकों के आकस्मिक अवकाश स्वीकृति के अधिकार दिए गए है। इसके साथ ही वे उस प्राथमिक विद्यालय के संस्था प्रधानों (द्वितीय श्रेणी अध्यापक) के भी आकस्मिक अवकाश स्वीकृत करेंगे। उन्होने बताया कि पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के सभी शिक्षकों के वार्षिक कार्य मूल्यांकन के वे प्रतिवेदक अधिकारी होंगे। वे उस प्राथमिक विद्यालय के संस्था प्रधान (वरिष्ठ अध्यापकों) के वार्षिक कार्य मूल्यांकन के भी प्रतिवेदक अधिकारी होंगे।

शिक्षा राज्यमंत्राी ने प्रदेश की सभी 9 हजार 894 ग्राम पंचायतों मे लगाये गए पदेन पंचायत प्रारंभिक प्रसार शिक्षा अधिकारियांे को निर्देश दिये है कि वे पंचायत के उत्कृष्ट विद्यालय का माह में कम से कम एक बार एवं शेष राजकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों का दो माह में कम से कम एक बार आवश्यक रूप से अवलोकन करे। इस दौरान वे विद्यालय कक्षागत शैक्षिक स्तर एवं गुणवत्ता की भी प्रभावी मोनिटरिंग करें। उन्होने कहा है कि पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी ग्राम पंचायतों के विद्यालयों को गुणात्मक दृष्टि से सृदृढ करने के लिए अपने कत्र्तव्य को प्रभावी रूप में अंजाम देें।

श्री देवनानी ने पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों को पंचायत स्थित विद्यालयों की मोनिटरिंग का प्रतिवेदन शाला दर्पण पर नियमित अपलोड़ करने के भी निर्देश दिए है। उन्होने पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों को ग्राम पंचायतों से प्रभावी समन्वय रखने तथा संबंधित पंचायत की मासिक बैठक में अपने अधीन संचालित सभी राजकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों की शिक्षण व्यवस्था एवं अन्य गतिविधियांे की प्रगति के संबंध में अवगत कराने की भी हिदायत दी है। साथ ही उन्होने विद्यालय प्रबंधन समितियों की नियमित बैठके आयोजित करवाने, प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, सदस्यों एवं अभिभावकों से प्राप्त शिकायतों को पत्रिका में दर्ज कर उनका समयबद्ध निस्तारण करने के भी निर्देश दिए है।



शिक्षा राज्य मंत्राी ने जिला शिक्षा अधिकारियों के साथ की विडियो काॅन्फ्रेन्स

‘अक्षय पेटिकाओं’ के जरिए विद्या के लिए दान हेतु आम जन को करें प्रेरित

विद्यालयों की चार दीवारी और खेल मैदान निर्माण के प्रस्ताव शीघ्र भेजने के निर्देश


अजमेर, 19 जुलाई। शिक्षा राज्य मंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने कहा है कि प्रदेश के सभी विद्यालयों में आगामी 31 जुलाई तक ‘अक्षय पेटिकाएं’ रखे जाने का कार्य पूर्ण कर लिया जाए। उन्होनंे कहा कि ‘अक्षय पेटिकाएं’ इसीलिए विद्यालयों में रखी जा रही है कि स्थानीय जन विद्या दान के लिए प्रेरित हो सके। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारियों से अपने अपने क्षेत्रा के दानदाताओं से वैयक्तिक संपर्क कर बच्चों की बेहतर शिक्षा और विद्यालय विकास के लिए ‘अक्षय पेटिकाओं’ में सहयोग लेने पर जोर दिया है। उन्होंने अभिभावक-शिक्षक बैठकों में भी भी इस संबंध में प्रेरित किए जाने पर जोर दिया।

श्री देवनानी बुधवार को शासन सचिवालय के समिति कक्ष में राज्य के जिला शिक्षा अधिकारियों के साथ हुई विडियो काॅन्फ्रेन्स में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी यह सुनिश्चित करे कि प्रदेश के सभी जिलों में कहीं भी 6 से 14 आयु वर्ग का कोई भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित नहीं रहे। शत-प्रतिशत नामांकन के साथ ही उन्होंने जिलेवार विद्यालयों में आधारभुत सुविधाओं के विकास, निर्माण कार्यो आदि के बारे में भी जानकारी ली।

उन्होंने राज्य के जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ऐसे विद्यालय जहां चार दीवारी नहीं है, उनके संबंध में आगामी तीन दिनों के अंदर प्रस्ताव तैयार कर भिजवाए। ताकि मनरेगा के तहत पंचायती राज विभाग से इस संबंध में स्वीकृति प्राप्त कर जल्द से जल्द वहां कार्य प्रारंभ हो सके। उन्होंने मनरेगा के तहत विद्यालयों में बनने वाले खेल मैदान कार्यो के प्रस्ताव भी आवश्यकतानुसार भिजवाने के निर्देश दिए।

उन्होंने जिलेवार विद्यालयों में नामांकन वृद्धि की प्रगति समीक्षा भी की तथा कहा कि 31 जुलाई तक सभी जिला शिक्षा अधिकारी आवश्यक रूप से नामांकन वृद्धि की जानकारी शाला दर्पण और शाला दर्शन पोर्टल पर अपलोड कर दे। उन्होंने कहा कि सितम्बर माह में विद्यालयों में कक्षा, 3, 5 एवं 8 में अध्ययनरत विद्यार्थियों की भारत सरकार द्वारा मूल्यांकन परीक्षा होनी है, इस संबंध में विद्यालयों में सुव्यवस्थित तैयारी विद्यार्थियों की कराई जाए ताकि मूल्यांकन परीक्षा में राजस्थान का देशभर में बेहतर परीक्षा परिणाम रहे।

शिक्षा राज्य मंत्राी ने आंगनबाड़ी केन्द्रों का विद्यालयों के साथ समन्वय किए जाने के बारे में भी शिक्षा अधिकारियों से जानकारी ली तथा कहा कि इस संबंध में सभी स्तरों पर कार्य किया जाए। साथ ही उन्होंने पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों द्वारा विद्यालयों की प्रभावी मोनिटरिंग किए जाने, विद्यालयों में कम्प्यूटर शिक्षा की प्रगति, सभी सैकण्डरी और सीनियर सैकण्डरी विद्यालयों में आईसीटी लैब की स्थापना किए जाने के संबंध में भी निर्देश दिए।

श्री देवनानी ने कहा कि प्रदेश में आदर्श एवं उत्कृष्ट विद्यालयों की स्थापना इसीलिए की गई है कि ग्राम पंचायतों में शिक्षा का प्रभावी रूप में प्रसार हो सके। प्रयास यह भी किया जाना चाहिए कि राज्य के सभी विद्यालय आदर्श एवं उत्कृष्ट हों।

बैठक में शिक्षा विभाग के शासन सचिव श्री नरेशपाल गंगवार ने विद्यालयों के विकास से संबंधित गतिविधियों की प्रगति के बारे में जिलेवार जानकारी ली। शिक्षा विभाग के विशिष्ट शासन सचिव श्री असलम मेहर, सर्व शिक्षा आयुक्त श्री जोगाराम, रमसा की राज्य परियोजना निदेशक आनंदी सहित बड़ी संख्या में विडिया काॅन्फ्रेन्स में अधिकारियों ने जिलेवार शिक्षा अधिकारियों से संवाद किया।




एससीएसटी के व्यक्तियों की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करें - श्री खोलिया

राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष ने की जनसुनवाई


अजमेर, 19 जुलाई। राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष श्री वीकेश खोलिया ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अनुसूचित जाति, जनजाति के लोगों के प्रति मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए उनकी समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण करे।

श्री खोलिया बुधवार को ब्यावर में नगर परिषद सभागार में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति का व्यक्ति किसी भी अधिकारी के पास अपनी समस्या लेकर आता है तो उसका यथोचित समाधान किया जाना चाहिए। जनसुनवाई के दौरान कुल 51 से अधिक प्रकरण प्राप्त हुए जिनकी आयोग उपाध्यक्ष ने जनसुनवाई करते हुए मौके पर ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अधिकांश मामले का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।

इस मौके पर ब्यावर के उपखण्ड अधिकारी श्री पीयूष सामरिया, जिला रसद अधिकारी श्री दीप्ति शर्मा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक श्री संजय सावलानी, विकास अधिकारी जवाजा श्री शिवदान सिंह सहित जल संसाधन, शिक्षा, श्रम, महिला एवं बाल विकास, जलदाय विभाग, विद्युत विभाग, पुलिस विभाग, राजस्व विभाग, चिकित्सा विभाग सहित समस्त अधिकारीगण उपस्थित थे।


डाक बंगला में हुआ स्वागत
अजमेर, 19 जुलाई। जनसुनवाई से पूर्व अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष का ब्यावर डाक बंगला पहुंचने पर सामाजिक संगठनों, प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधयों एवं गणमान्य नागरिकों ने भव्य स्वागत किया।


बीएलओ/पर्यवेक्षकों का प्रशिक्षण 20 को
अजमेर, 19 जुलाई। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रा अजमेर उत्तर में आयोजित किए जा रहे वृहद मतदाता पंजीकरण अभियान के तहत बीएलओ/पर्यवेक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम 20 जुलाई को प्रातः 11 बजे सूचना केन्द्र सभागार में आयोजित किया जाएगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्री अरविंद कुमार सेंगवा ने बताया कि प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम एवं राज्य सेवा नियमों के तहत कार्यवाही की जाएगी।