मंगलवार, 18 जुलाई 2017

बाड़मेर। आनन्दपाल सिंह की श्रंद्धाजंलि सभा कल

बाड़मेर। आनन्दपाल सिंह की श्रंद्धाजंलि सभा कल 

बाड़मेर। प्रवीणसिंह आगौर ने बताया कि राजपूत समाज एवं रावणा राजपूत समाज पिछले 24 दिन से आन्दोलन कर रहा था सरकार और आन्दोलन कमेटी के बीच वार्ता में सरकार ने सभी मांगों को स्वीकार कर लिया । इसके बाद आन्दोलन कमेटी ने तय किया है कि हर जिला स्तर पर श्रंद्धाजंलि सभा आयोजित करके आन्दोलन में सक्रिय भूमिका निभाने वालो धन्यवाद ज्ञापित किया जाएगा। दुर्जनसिंह गुडीसर ने बताया कि सावरांद में पुलिस की गोलिबारी से सुरेन्द्रसिंह मालासर की मृत्यु हो गई थी उनके परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत खराब है इसलिए कल सर्व समाज उनके लिए आर्थिक सहायता इकठ्ठी करके उनके परिवार को प्रदान करेगा। सुरेन्द्रसिंह दईया ने बताया कि कल सर्व समाज की तरफ से आनन्दपाल सिंह और सुरेन्द्र सिंह को श्रद्धासुमन अर्पित करके श्रद्धाजंलि दी जाएगी। यह श्रद्धाजंलि राणी रूपा दे संस्थान में सुबह 11 बजे रखी गई है जिसमें सर्व समाज के लोग आएगें।

श्रद्धांजलि के लिए चित्र परिणाम

सिवाणा। बालिका शिक्षा पर देश का भविष्य निर्भर - गरिमा राजपुरोहित


सिवाणा। बालिका शिक्षा पर देश का भविष्य निर्भर - गरिमा राजपुरोहित



सिवाणा। बालिका शिक्षा के प्रति जागरूकता को लेकर सिवाना प्रधान गरिमा राजपुरोहित द्वारा बालिका साइकिल रैली का आयोजन मंगलवार की रोज किया गया। कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय से शुरू इस साइकिल रैली में सैकड़ो बच्चियों के दल को सिवाना पँचायत समिति के विकास अधिकारी भोमसिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बालिका साइकिल रैली में बालिका विद्यालयं के सैकड़ो छात्राओं ने हिस्सा लिया। रैली विद्यालय परिसर से शुरू होकर गांधी चौक, अम्बेडकर सर्किल, मुख्य बाजार से स्टेशन रोड होते हुए विद्यालय परिसर पहुची। बालिका साइकिल रैली को संबोधित करते हुए सिवाना प्रधान गरिमा राजपुरोहित ने कहा कि स्त्रियों का परिवार, समाज व राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान है। बालिकाओ पर भी किसी भी देश का भविष्य निर्भर करता है। क्योकि बालिकाए आगे चलकर माँ बनती है और माँ किसी भी परिवार की केन्द्रीय इकाई होती है। यदि माँ को शिक्षा प्राप्त नहीं है और वह बचपन से ही कुपोषण व अज्ञानता की शिकार है, तो वह एक स्वस्थ शिक्षित परिवार व उन्नत समाज को जन्म देने में विफल रहेगी। समाज मे बालिका के लिए शिक्षा नितांत आवश्यक है। बालिका शिक्षा का हमारे देश में अत्यन्त महत्व है। आज भी हमारे देश में लड़के और लड़कियों में भेदभाव किया जाता है। ग्रामीण क्षेत्रों मे तो लड़कियों की स्थिति सोचनीय हो जाती है। ग्रामीण परिवेश में लोग शिक्षा के महत्व से परिचित नहीं हो पाते हैं। उनकी दृष्टि में पुरूषों को शिक्षा की जरूरत होती है क्योंकि वे नौकरी करने अथवा काम करने बाहर जाते हैं, जबकि लड़कियां तो घर में रहती हैं और शादी के बाद घर के काम-काज में ही उनका ज्यादातर समय बीत जाता है।इस अवसर पर सिवाना विकास अधिकारी भोमसिंह ने कहा कि आज बालिका शिक्षा को राष्ट्रीय आवश्यकता समझकर जोर दिया जा रहा है। परिणामत: बालिकाओ की स्थिति में सुधार हुआ है। समय तेजी से बदल रहा है। समय के साथ स्त्री जाती ने भी करवट ली है। आज बालिकाये, बालकों से किसी क्षेत्र में कम नहीं है, वे आज इस प्रतियोगी युग में तेजी से आगे बढ़ रही है। आज विचार किया जाए तो बालिकाएँ, बालकों से हर क्षेत्र में आगे न रखे हों। इस अवसर पर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका गायत्री लाडला ने कहा कि इक्कीसवीं सदी के प्रवेशद्वार पर बैठा मानव भविष्य की संभावनाओ अर्थात बेटियों व बालिकाओं के प्रति अपना असहिष्णु व निष्ठुर होता जा रहा है, इससे निपटने के लिए स्वेच्छिक संगठनों को इस मोर्चे को प्राथमिकता देनी होगी और जड़ सामाजिक रवैये पर पूरी शक्ति के साथ हमला करना होगा। आयोजन में नोडल प्रधान लक्ष्मी नारायण सोनी,राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका गायत्री लाडला,मॉडल स्कूल के अध्यापक चेन सिंह ,राजेन्द्र कुमार का सहयोग रहा।




जगह जगह हुआ स्वागत
बालिका शिक्षा की नेक मुहिम को लेकर आयोजित साइकिल रैली को लेकर सिवाना के लोगो मे उत्साह नजर आया। महिला प्रधान की अगुवाई में बालिकाओ की साइकिल रैली को जगह जगह लोगो ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। कस्बे के गांधी चौक, अम्बेडकर सर्किल, मुख्य बाजार से स्टेशन रोड पर लोगो ने फूल बरसा कर रैली का स्वागत और अभिनन्दन किया गया। कई जगहों पर लोगो ने पुष्पगुच्छ भेंट कर प्रधान गरिमा राजपुरोहित की इस पहल की प्रंशसा की।

बाड़मेर। टाँके में गिरने से एक बुर्जुग की मौत

बाड़मेर। टाँके में गिरने से एक बुर्जुग की मौत 

बाड़मेर। जिले के नागाणा थाना क्षेत्र के भुरटिया गाँव में मंगलवार को एक बुर्जुग की पानी से भरे टाँके में गिरने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर नागाणा पुलिस मौके पर पहुँची तथा शव को टाँके से बाहर निकाल कर शव को अपने कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी।
bnt के लिए चित्र परिणाम

बाड़मेर । स्कुल बस और स्कूटी में जोरदार भिड़ंत , स्कूटी पर सवार व्यक्ति की मौत

बाड़मेर । स्कुल बस और स्कूटी में जोरदार भिड़ंत , स्कूटी पर सवार व्यक्ति की मौत 

बाड़मेर । शहर के विश्वकर्मा सर्किल के पास मंगलवार दोपहर एक स्कूली बस ने स्कूटी को टक्कर मार दी ,जिसे स्कूटी पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी। मृतक का नाम वीरचंद जांगिड़ बताया जा रहा है। ये व्यक्ति बच्चो को स्कुल से लेने जा रहा था। मिली जानकारी के अनुसार विश्वकर्मा सर्किल के पास एक निजी स्कुल की बस और स्कूटी में जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमे स्कूटी पर सवार वीरचंद जांगिड़ गम्भीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई व घायल वीरचंद को राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन अस्पताल पहुंचते ही वीरचंद ने दम तोड़ दिया। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच और बस ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है ।

 

बाछडाऊ। कुशल भवन के प्रांगण में पहली बार चातुर्मास की धूम

बाछडाऊ। कुशल भवन के प्रांगण में पहली बार चातुर्मास की धूम             
   
रिपोर्ट :- कपिल मालू /  बाड़मेर 
     
बाछडाऊ । वर्षावास चातुर्मास के दौरान बाछडाउ नगर में कुशल भवन के प्रांगण में प्रातः8.30 बजे से 09.30 बजे तक चलने वाली वीतराग वाणी में प्रवचन का शुभारंभ मंगलाचरण से किया गया। भव्य प्राणियों को सम्बोधित करते हुए साध्वी अनन्तदर्शनाश्रीजी ने फरमाया कि चातुर्मास एक आराधना करने का महान आलम्बन है। आत्मोध्यान की विशिष्ट क्रियाओं का उपक्रम है। एक प्रकार का आध्यात्मिक शिविर है जीवन परिवर्तन के संस्कारो की विशिष्ट प्रकिया के साथ आध्यात्मिक संस्कारो का नया बीजारोपण करने का  अनमोल अवसर है चातुर्मास। आत्मा की समीपता को प्राप्त करने का सशक्तत माध्यम है चातुर्मास। आत्मा के अनादि कालीन कषायों को दुर्बल करने के लिए चातुर्मास आवश्यक ही नहीं अनिवार्य है।साध्वी श्री ने फरमाया की ईस संसार के भवभव के बंधन से मुक्त होने के लिए तन से ही नहीं अपितु मन से तप जप धर्म आराधना करना अतिआवश्यक है बीना तप जप के संसार मे जन्म मरण के चक्र से मुक्त होना नामुमकिन है।साध्वी ने कहा कि  भवोभव बन्धन से मुक्त तथा अनन्त काल से जुड़े हुए संसार चक्र में कर्म चक्र तोड़ने हेतु धर्म चक्र में प्रवेश कर क्रोध का कैंसर मान का मलेरिया माया का डायबिटीज लोभ का ट्यूमर को मिटाने हेतु आया है यह चातुर्मास का अवसर ही सर्वश्रेष्ठ अवसर है।प्रवचन के अंत में महिलाओं व पुरुषों को प्रवचन के आधारित प्रश्न पुछे गयें और विजेता को उपहार दिये गए।जैन श्री संघ बाछडाउ के विनित मालू ने बताया कि दोपहर 2 बजे  से 3  बजे तक चलने वाले महिलाओं के शिविर में साध्वी अनन्तदर्शना ने रिश्तों को महकाएं जीवन बगिया सरसाए विषय पर कहा कि पति.पत्नी का रिश्ता सभी रिश्तों का निचोड़ होता है। साध्वी श्री ने दांपत्य जीवन सुखमय कैसे हो पर कई प्रसंग सुनाकर अपनी बात कही। जब हम एक दूसरे की गलती को मानना सीख ले और चुप रहना सीख ले तो जीवन सुखमय रहता है।जैन श्री संघ बाछडाउ के अध्यक्ष प्रकाश मालू ने बताया कि चातुर्मास के दौरान प्रतिदिन 3 से 4 बजे तक चलने वाले बालिकाओं के शिविर में साध्वीश्री द्वारा जैन आगम पढाए जा रहे है जिसमें स्वाध्याय कराकर अंत के 10 मिनट मे प्रशनोतर पुछे जाते हैं और रात को  9 बजे से  10  बजे तक चलने वाले प्रतिदिन पुरुषों की क्लास में स्वाध्याय कराकर व श्रावक के नियमों को बताया जाता है।ईस छोटे से नगर में चातुर्मास प्रवेश से लेकर अबतक 6 स्वामीवात्सल्य जैसे कार्यक्रम सानंद संपन्न हुए।पहली बार बाछडाउ नगर में चातुर्मास हुआ जहा धर्ममय माहौल बना हुआ है।मालू ने बताया कि प्रतिदिन आयंम्बिल, सांकली ,अट्ठम ;तेला, सिद्धितप आदि चल रहे हैं। आज बुधवार से से पंचरंगी तप प्रारंभ हो रहा है। 28 जुलाई  को 22वें तीर्थकर परमात्मा नेमिनाथ भगवान के जन्मकल्याणक महोत्सव के पावन प्रसंग पर साध्वी अनन्तदर्शना श्रीजी म. सा. आदि ठाणा 3 की निश्रा में पंचकल्याणक महोत्सव का भव्यतिभव्य कार्यक्रम सुबह 9 बजे रखा गया है ।
Image may contain: 2 people, indoor

बाड़मेर। उपखंड अधिकारी ने किया शहर की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण , सफाई व्यवस्था सुधारने के दिये निर्देश, आठ कार्मिको को नोटिस जारी

बाड़मेर। उपखंड अधिकारी ने किया शहर की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण , सफाई व्यवस्था सुधारने के दिये निर्देश, आठ कार्मिको को नोटिस जारी

बाड़मेर। बाड़मेर नगर परिषद क्षेत्र में मंगलवार को उपखंड अधिकारी चेतन कुमार त्रिपाठी ने सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान सफाई व्यवस्था संतोषजनक नहीं पाए जाने पर नगर परिषद के आयुक्त श्रवण विश्नोई को सुधार के निर्देश दिए गए। इधर, जिला कलक्टर के निर्देशानुसार सफाई व्यवस्था का निरीक्षण नहीं किए जाने पर आठ कार्मिको  को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए है।


जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते के निर्देशानुसार बाड़मेर उपखंड अधिकारी चेतन कुमार त्रिपाठी ने मंगलवार को वार्ड 34, 36, 26, 25, 37,39, 2,25, हाई स्कूल रोड़, स्टेशन रोड़, कलेक्ट्रेट, नेहरू युवा केन्द्र के पास जैसलमेर रोड़, महावीर पार्क समेत कई स्थानो पर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान कई स्थानो पर कचरे के ढेर, कचरा पात्र भरे एवं नालियां ओवरफ्लो मिली। संबंधित जमादारो एवं सफाई निरीक्षको से मोबाइल पर संपर्क नहीं हो पाया। इसको गंभीरता से लेते हुए आयुक्त श्रवण विश्नोई को सफाई व्यवस्था में सुधार करने के निर्देश दिए गए। उपखंड अधिकारी त्रिपाठी ने बताया कि जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते के निर्देशानुसार प्रत्येक सप्ताह मंगलवार एवं शुक्रवार को विभिन्न अधिकारियो की ओर से सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देशानुसार प्रशासनिक अधिकारियो  एवं कर्मचारियो को वार्ड आंवटित कर संबंधित जमादार की उपस्थिति में  सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए थे। इसकी पालना नहीं करने पर बाड़मेर तहसीलदार, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सहायक अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता, रसद विभाग के प्रर्वतन अधिकारी, नायब तहसीलदार प्रथम एवं द्वितीय तहसील कार्यालय,बाड़मेर, नायब तहसीलदार उपखंड अधिकारी कार्यालय, भू-अभिलेख निरीक्षक रणछोड़दास सोनी एवं बाड़मेर शहर पटवारी ओमप्रकाश को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए है। इनको तीन दिन में  स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए गए है, इसकी पालना नहीं करने पर जिला कलक्टर को इनके विरूद्व अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की अभिशंषा कर दी जाएगी।

किस अधिकारी को कौनसे वार्ड का जिम्माः 
जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने एक आदेश जारी कर उपखंड अधिकारी चेतन कुमार त्रिपाठी को वार्ड 25,26,34, बाड़मेर तहसीलदार गोपालसिंह मीणा को वार्ड 12,13,15, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सहायक अभियंता महेश शर्मा को वार्ड 5,6,8,39, डिस्काम के सहायक अभियंता बी.एल.परिहार को वार्ड 7,9,10,11, सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता छगनलाल खत्री को वार्ड 14,16,17,18, रसद विभाग के प्रवर्तन अधिकारी कंवराराम को वार्ड 1,2,3,4,24, नायब तहसीलदार प्रथम बाड़मेर तहसील धर्मेन्द किशोर को वार्ड 31,32,33,40, नायब तहसीलदार उपखंड अधिकारी कार्यालय बाड़मेर सवाईसिंह को वार्ड 19,27,28,29,30, भू अभिलेख निरीक्षक रणछोड़दास सोनी को वार्ड 20,21,22,23 तथा बाड़मेर पटवारी शहर ओमप्रकाश को लबेला पान दुकान से कलेक्ट्रेट परिसर तक संबंधित वार्ड के जमादार की उपस्थिति में  सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने के निर्देश दिए थे।

bnt के लिए चित्र परिणाम

ग्रुप फ़ॉर पीपल का ड्रेस कोड जारी किया

ग्रुप फ़ॉर पीपल का ड्रेस कोड जारी किया

बाड़मेर सामाजिक सरोकार और  नवाचार के प्रतीक ग्रुप फ़ॉर पीपल बाड़मेर जैसलमेर के सदस्यो के लिए सोमवार सांय अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़ ने सदस्यो की उपस्थिति में ड्रेस कोड जारी किया।इस अवसर पर संयोजक कजन्दन सिंह भाटी,संजय शर्मा,महेश पनपालिया,रमेश सिंह इन्दा,अमित बोहरा,नरेंद्र खत्री,मदन बारूपाल,जय परमार,अशोक राजपुरोहित,स्वरुप सिंह भाटी,महेंद्र सिंह तेजमालता राजेन्द्र लहुआ,छोटू सिंह पंवार,सहित कई सदस्य  उपस्थित थे।।अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़ ने ड्रेस कोड जारी करते हुए कहा कि ग्रुप सदस्य निस्वार्थ भाव से सेवा कार्य  कर ग्रुप को नया आयाम दे रहे हैं।ग्रुप की एकता महत्वपूर्ण हैं।उन्होंने कहा कि ग्रुप बड़े पैमाने पर सेवा कार्य मे जुटा हैं।ऐसे में ग्रुप सदस्यो की एक रूपता महत्वपूर्ण हैं।।ग्रुप के वरिष्ठ साथी हरीश धनदे द्वारा ग्रुप का विजन लोगो तैयार किया गया।लोगो के साथ आज ब्लू कलर के टीशर्ट ड्रेस कोड में शामिल किया गया।ग्रुप सदस्य अब हर कार्यक्रम में ड्रेस कोड़ में उपस्थित रहेंगे।संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने कहा कि जिस उद्देश्य से ग्रुप का गठन किया था ग्रुप उस उद्देश्य में सफलता पूर्वक आगे बढ़ रहा हैं।उन्होंने बताया कि जल्द ग्रुप और नवाचार करेगी।आम आदमी तक पहुंचने का प्रयास ह्योग।।

आर सी ए कोषाध्यक्ष ने तथ्य छुपाकर लड़ा चुनाव ,लोढ़ा कमिटी के नियमो को अनदेखा



आर सी ए कोषाध्यक्ष ने तथ्य छुपाकर लड़ा चुनाव ,लोढ़ा कमिटी के नियमो को अनदेखा
     पिंकेश के आरसीए कोषाध्यक्ष बनने का सच आया सामने 
एक संघ में रहते दूसरे संघ का चुनाव नहीं लड़ सकते
क्या प्रतापगढ़ जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष पद पर रहते हुए लड़ा था आरसीए का चुनाव

जयपुर राजस्थानक्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष पिंकेश कुमार जैन को लेकर नया  खुलासा सामने आया  । सुबूत इशारा कर रहे हैं कि उन्होंने प्रतापगढ़ जिला कबड्डी संघ के सचिव पद पर रहते हुए आरसीए के कोषाध्यक्ष पद का चुनाव लड़ा था। 2 जुलाई 2017 को राजस्थान राज्य कबड्डी संघ के सचिव गोविंद एन. शर्मा की ओर से एक पत्र जारी किया गया है जिसमें साफ-साफ लिखा है कि पिंकेश कुमार जैन ही वर्तमान में प्रतापगढ़ जिला कबड्डी संघ के सचिव हैं। राजस्थान राज्य कबड्डी संघ ने पिंकेश के जिला कबड्डी संघ से त्यागपत्र को वैध नहीं माना और 28 मार्च 2017 को जारी संबद्धता प्रमाणपत्र विड्रा-निरस्त कर दिया गया है। इसका मतलब साफ है कि पिंकेश ही वर्तमान में प्रतापगढ़ जिला कबड्डी संघ के सचिव हैं। आर टी आई के जवाब में भी प्रतापगढ़ कबड्डी संघ ने इसका खुलासा किया हैं ,


अगर वह जिला कबड्डी संघ के सचिव हैं तो लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों के अनुसार वे आरसीए के कोषाध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ सकते। अब उनके आरसीए कोषाध्यक्ष पद पर बने रहने को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। इतना ही नहीं आरटीआई से मांगी सूचना में प्रतापगढ़ खेल अधिकारी ने 19 जून 17 को लिखा है कि उनके रिकॉर्ड में पिंकेश जैन के इस्तीफा दिए जाने संबंधित कोई जानकारी नहीं है। आरटीआई में यह भी जानकारी दी गई है कि नए चुनाव कराने, किसी पदाधिकारी के त्यागपत्र देने, नए पदाधिकारियों की नियुक्ति आदि संबंधित कोई भी जानकारी कार्यालय रिकॉर्ड में नहीं है।

पिछलेडेढ़ साल में नहीं हुए प्रतापगढ् कबड्‌डी संघ के चुनाव

साफहै कि प्रतापगढ़ जिला कबड्डी संघ के अंतिम चुनाव 26 मार्च 2016 को हुए थे उसके बाद कोई चुनाव हुए हैं या नहीं इसकी जानकारी स्पोर्ट्स काउंसिल, जिला खेल अधिकारी के पास नहीं है। 27 मई 2017 को यह जानकारी स्पोर्ट्स काउंसिल के सचिव को और 30 जून 2017 को उपरजिस्ट्रार, सहकारी समितियां, प्रतापगढ़ ने राजस्थान उच्च न्यायालय, जयपुर के एडवोकेट को यह जानकारी उपलब्ध कराई है। बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक  के पास हैं इसके सारे सुबूत।

पिंकेश ने अपनी सफाई में कहा कि मैंने 23 नवंबर 2016 को प्रतापगढ़ जिला कबड्डी संघ के सचिव और प्रगति कबड्डी क्लब के सचिव पद से इस्तीफा दे दिया था। राजस्थान कबड्डी संघ के सचिव गोविंद एन. शर्मा ने 26 जून को रिसीव भी किया था। इतना ही नहीं उपरजिस्ट्रार कार्यालय, प्रतापगढ़ और जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष को 23 नवंबर, 2016 को ही इस्तीफा दे दिया था। राजस्थान राज्य संघ ने 28 मार्च 2017 को नए पदाधिकारियों की भी घोषणा कर दी थी जिसमें सारांशराज पोरवाल को सचिव बनाया गया था। लेकिन बाद में राज्य कबड्डी संघ ने इसे विड्रा-निरस्त कर दिया।

सोमवार, 17 जुलाई 2017

अजमेर मौसमी बीमारियों पर रखी जाए विशेष नजर - जिला कलक्टर



अजमेर मौसमी बीमारियों पर रखी जाए विशेष नजर - जिला कलक्टर
अजमेर, 17 जुलाई। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने सोमवार को विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में मौसमी बीमारियों पर विशेष नजर रखने के निर्देश प्रदान किए।

श्री गोयल ने कहा कि बारिश के मौसम में मौसमी बीमारियों के प्रकोप की संभावना रहती है। इनसे बचने के लिए जिले में विशेष सतर्कता बरती जानी चाहिए। पेयजल के स्त्रोतों की साफ सफाई पर ध्यान दिया जाए। सप्लाई किए जाने वाले पानी का फिल्टरेशन तथा क्लोरीनेशन किया जाना आवश्यक है। जिले की समस्त एएनएम के द्वारा अपने क्षेत्रा के पेयजल की नियमित जांच की जानी चाहिए। इनके द्वारा क्षेत्रा में पीने का पानी उपयोग लेने वाले विभिन्न जल स्त्रोतों की रैण्डमली जांच की जानी चाहिए। एएनएम के द्वारा तालाब, व्यक्तिगत टांकों तथा सार्वजनिक जल प्रणाली के पानी की जांच की जाएगी। जांच के लिए आवश्यक उपकरण विभाग के द्वारा उपलब्ध करवाए गए है। एएनएम के द्वारा साप्ताहिक रिपोर्ट तैयार कर जिला मुख्यालय को भेजी जाएगी।

उन्होंने कहा कि अवैध कनेक्शन, अवैध विज्ञापन एवं सम्पत्ति विरूपण सहित विभिन्न प्रकरणों में सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले असामाजिक तत्वों के विरूद्ध संबंधित अधिनियम केे अन्तर्गत कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। अजमेर, पुष्कर, सिटी ट्रांसपोर्ट कम्पनी के प्रभावी संचालन के लिए पूर्णकालिक मुख्य कार्यकारी अधिकारी की नियुक्ति के लिए संभावनाएं तलाशी जाएगी। अजमेर शहर के 56 वार्डों के खुले में शौच से मुक्त होने के पश्चात शेष बचे 4 वार्डों को भी खुले में शौच से मुक्त करवाया जाए।

उन्होंने निर्देशित किया कि नौसर घाटी की पहाड़ियों पर आनासागर का अतिरिक्त पानी पहुंचाकर सदैव हरी रखने के कार्य में तेजी लाए जाए। वन विभाग द्वारा इा क्षेत्रा में लगभग 30 हजार पेड़ लगाए जाएंगे। इन पेड़ों को पानी उपलब्ध करवाने के लिए आनासागर का पानी पम्प करके पहाड़ी पर चढ़ाया जाएगा। पहाड़ी पर स्टोरेज टेंक भी बनाए जाएंगे। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग इस परियोजना का संशोधित तकमीना बनाएगा। पुष्कर स्थित हर्बल गार्डन को एक नया पर्यटक स्थल बनाने के लिए वन विभाग के उप वन संरक्षक श्री अजय चितौड़ा को निर्देशित किया गया। हर्बल गार्डन के संबंध में जागरूकता पैदा करने के लिए आईईसी गतिविधियां संचालित की जाए।

उन्होंने कहा कि अजमेर शहरी क्षेत्रा में स्मार्ट सिटी परियोजना के अन्तर्गत राजकीय विद्यालयों में एड्यूकाॅम के माध्यम से स्मार्ट क्लास लगवायी जाएगी। इन स्मार्ट क्लासेज के लिए प्रस्ताव संबंधित विद्यालय के द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से भिजवाए जाएंगे। जिले में निर्माधाधीन राजकीय भवनों की गुणवत्ता एवं उपयोगिता सुनिश्चित करने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए है। राजकीय भवन को काम लेने वाले विभाग के अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इनके द्वारा निर्माणधीन भवन का नियमित निरीक्षण किया जाएगा।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार, अबु सूफियान चैहान, अरविंद कुमार सेंगवा, जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री संजय माथुर सहित समस्त विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।




कृषि विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित

ग्राम के एमओयू पर हुई चर्चा


अजमेर, 17 जुलाई। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में सोमवार को कृषि, आत्मा एवं उद्यान विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। इसमें ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट (ग्राम) 2016 के दौरान किए गए एमओयू पर चर्चा की गई।

बैठक में टैफे के शैलेष जैन तथा ईएमथ्री के अशोक पुरोहित ने बताया कि दोनो कम्पनियों द्वारा अजमेर जिले के प्रत्येक ब्लाॅक में कम से कम एक-एक कस्टम हायरिंग सेन्टर (सीएचसी) खोला जाएगा। इससे किसान अपनी आवश्यकताओं के अनुसार कृषि यंत्रा एवं उपकरण किराए पर लिए जा सकते है। राज्य सरकार द्वारा ट्रेक्ट्रर सहित अन्य यंत्रों-उपकरणों, डीजल एवं चालक की सम्मिलित दरें निर्धारित की गई है। यह दरे खेत में काम मे लगने वाले समय के अनुसार निर्धारित की गई। मोबाईल एप एवं वैबसाइट के माध्यम से ग्राहक एवं उपकरण प्रदाता को आपस में जोड़ने का प्रावधान किया गया है। किसानों की सुविधा के लिए कम्पनी द्वारा टोल फ्री नम्बर जारी किया जाएगा। कस्टम हायरिंग सेन्टर खोलने के लिए राज्य सरकार द्वारा युवाओं को 40 प्रतिशत सब्सििडी प्रदान की जाएगी। टैफे द्वारा जिले में ख्वास तथा देवमण्ड में सीएचसी आरम्भ किए गए है तथा सरवाड़ और भिनाय में खोलने की प्रक्रिया जारी है। जिला कलक्टर ने कृषि विभाग के समस्त कार्मिकों को एक-एक सीएचसी खुलवाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

इसी प्रकार केके नेसर प्रोजेक्ट के प्रवीण कुलकर्णी ने सोलर ग्रीन हाउस परियोजना के बारे में जानकारी दी। इसके अन्तर्गत किसान को उद्यमी बनाने की दिशा में कार्य किया जाएगा। ग्रीन हाउस की छत का उपयोग सोलर लाईट बनाने में किए जाने पर चर्चा की गई।

जिला कलक्टर ने निर्देशित किया कि जिले में कृषि आधारित रोजगार एवं उद्यमों का डाटा बेस तैयार किया जाएगा। इसके अन्तर्गत कृषि उत्पाद का उपयोग कर उत्पादन करने वाले क्षेत्रों की सम्पूर्ण जानकारी एक जगह उपलब्ध करवायी जाएगी। इसमें रोजगार की मात्रा, उपयोग होने वाला कृषि उत्पाद, उत्पादित सामग्री सहित विविध सूचनाएं शामिल होगी।

बैठक में नेशनल मिशन फाॅर सस्टेनेबल एग्रीकल्चर, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, आरएसीपी एग्रीकल्चर, उद्यानिकी, पशुपालन एवं भू जल तथा नेशनल ई-गर्वेनेंस प्लान इन एग्रीकल्चर के कार्यो की समीक्षा की गई।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार, अबु सूफियान चैहान, उप निदेशक कृषि श्री वी.के शर्मा, आत्मा के परियोजना के निदेशक श्री ओ.पी शर्मा, उद्यानिकी विभाग के सहायक निदेशक श्री संजय तनेजा, जल संसाधन विभाग के अधीशाषी अभियंता श्री संदीप माथुर, नाबार्ड के जिला विकास अधिकारी श्री बी.बी.खरबंदा सहित विभिन्न सदस्यगण उपस्थित थे।


स्वास्थ्य जांच शिविर मंगलवार को
अजमेर, 17 जुलाई। बैंक आॅफ बड़ौदा के द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन मंगलवार को किया जाएगा।

बैंक आॅफ बड़ौदा के क्षेत्राीय उप महाप्रबंधक श्री महेन्द्र एस महनोत ने बताया कि मंगलवार 18 जुलाई को बैंक आॅफ बड़ौदा के 110वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में हैल्थ चैकअप कैम्प का आयोजन प्रातः 10.30 बजे किया जाएगा। इसमें कलेक्ट्रेट स्टाफ की ब्लड शूगर, ब्लड प्रेशर, वजन एवं अन्य सामान्य जांच की जाएगी।



रक्तदाान शिविर 19 जुलाई को
अजमेर, 17 जुलाई। बैंक आॅफ बड़ौदा द्वारा रक्तदान शिविर बुधवार 19 जुलाई को आयोजित किया जाएगा।

बैंक आॅफ बड़ौदा के उप क्षेत्राीय प्रबंधक श्री वी.पी.उपाधाय ने बताया कि बैंक के 110वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर सामाजिक सेवा कार्यक्रमों के अन्तर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन हरिभाउ उपाध्याय नगर स्थित बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान में किया जाएगा। इसमें समस्त नागरिक रक्त दान कर सामाजिक कर्तव्य का निर्वहन कर सकते है।




विश्व युवा कौशल दिवस का कार्यक्रम आयोजित बेहतरीन कार्य करने वाले को किया पुरस्कृत
अजमेर, 17 जुलाई। राजकीय आद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में विश्व युवा कौशल दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन कर बेहतरीन कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य श्री नरेश शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य वक्ता उद्योगपति श्री पंकज सिंगल ने युवाओं को कौशल विकास के साथ स्व रोजगार अपनाने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में अचिवमेंन्ट अवार्ड रोडवेज वर्कशाॅप, केन्द्रीय कार्यशाला में कार्यरत श्रीमती सुनिता देवी रावत तथा हाजमा बानु को प्रदान किया गया। इस अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें अशोक सिंह रावत प्रथम, विक्रम सिंह द्वितीय तथा प्रियंका परिहार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में प्राविधिक शिक्षा के उप निदेशक प्रशिक्षण श्री अशोक कुमार नागर, जिला रोजगार अधिकारी श्री अर्पण चैधरी एवं आर.एस.एल.डी.सी जिला प्रबंधक श्री विजय पारीक ने युवाओं को प्रोत्साहित कर अभिप्रेरित किय। महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य श्री राजकुमार ने छात्राओं को कौशल नियोजन के क्षेत्रों से अवगत कराया। संस्थान के पर्यावरण प्रेमी श्री नाहर सिंह अनुदेशक को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री शैलेन्द्र माथुर, प्लेसमेन्ट प्रभारी ने किया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर उपाचार्य श्री रामनिवास ने युवाओं को मार्गदर्शन प्रदान कर किया।


राशन कार्ड की समस्याओं के समाधान के लिए हैल्प डेस्क होगी स्थापित
अजमेर, 17 जुलाई। राशन कार्ड, खाद्य सुरक्षा एवं पोस मशीन के संबंध में समस्याओं के निस्तारण के लिए कलेक्ट्रेट में हैल्प डेस्क स्थापित की जाएगी।

जिला रसद अधिकारी श्रीमती दीप्ति शर्मा ने बताया कि जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, पोस मशीन एवं राशन कार्ड के संबंध में आ रही समस्याओं के समाधान के लिए जिला कलक्टर कार्यालय में सभाकक्ष के बाहर हैल्प डेस्क स्थापित की जाएगी। इसका समय प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक समस्त कार्य दिवसों को रहेगा। हैल्प डेस्क पर उपस्थित कार्मिकों द्वारा उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। हैल्प डेस्क के अतिरिक्त जिला रसद अधिकारी कार्यालय से भी सम्पर्क कर समस्या का निराकरण करवाया जा सकता है।







एसपीएल रिपोर्टिंग के लिए अजमेर चुना गया पायलट जिला
अजमेर, 17 जुलाई। आईडीएसपी के नए फाॅर्म एसपीएल की रिपोर्टिंग सिस्टम के लिए भारम सरकार द्वारा अजमेर का चयन पायलट जिले के रूप में किया गया है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. के.के.सोनी ने बताया कि स्वास्थ्य महानिदेशालय, दिल्ली से डाॅ.जयंति सिंह, ईएसआई अधिकारी, निदेशालय से डाॅ. नवीन चारंग, जयोईंट डायरेक्टर एनसीडी,डाॅ. दीपा मीणा,स्टेट ऐपिडिमियोलोजिस्ट, डाॅ.रूचि सिंह,स्टेट माइक्रोबायलाजिस्ट द्वारा आईडीएसपी के नये फाॅर्म एस,पी,एल की रिपोर्टिंग सिस्टम के पायलेट प्रोजेक्ट के लिए भारत सरकार द्वारा राजस्थान मे अजमेर जिले को चुना गया है। इसके तहत नये एसपीएल फाॅर्म की रिपोर्टिंग के लिए सोमवार को जेएलएन मेडिकल काॅलेज का दौरा किया। एसपीएल फाॅर्म मे नई बीमारियो को जोडते हुये इनकी सुदृढ रिपोर्टिंग करने के लिए इस टीम द्वारा जेएलएन मेडिकल काॅलेज के पश्चात उपकेन्द्र तबीजी,पीएचसी सराधना,उपकेन्द्र केसरपुरा का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित चिकित्सा अधिकारी व एएनएम से नये एस पी एल फाॅर्म के संबंध मे जानकारी दी। साथ ही सुझाव लिये और नये फाॅर्म भरने संबंधी दिशा निर्देश व जानकारी दी। टीम का आगामी दो सप्ताह तक विभिन्न चिकित्सा संस्थानो का दौरा किया जायेगा। टीम द्वारा सुझाव प्राप्त कर पायलट प्रोजेक्ट संबंधी जानकारी दी जाएगी।

बाड़मेर एवं बालोतरा मंे रात के समय होगी मुख्य सड़कांे की सफाई

बाड़मेर एवं बालोतरा मंे रात के समय होगी मुख्य सड़कांे की सफाई
-जिला कलक्टर ने दिए बारिश से क्षतिग्रस्त सड़कांे को दुरस्त करवाने के निर्देश

बाड़मेर, 17 जुलाई। बाड़मेर एवं बालोतरा नगर परिषद क्षेत्र मंे मुख्य सड़कांे पर रात्रि के समय सफाई करवाई जाए। गौरव पथ के निर्माण के समय गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। इसका थर्ड पार्टी वेरीफिकेशन भी करवाया जाएगा। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सोमवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे बिजली,पानी संबंधित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही। जिला कलक्टर ने क्षतिग्रस्त सड़कांे की प्राथमिकता से दुरस्त करवाने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि बारिश के मौसम के मददेनजर मौसमी बीमारियांे की रोकथाम के लिए समुचित इंतजाम किए जाएं। उन्हांेने फोगिंग करवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने संस्थागत प्रसव, जननी सुरक्षा योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए इसमंे सुधार लाने की बात कही। जिला कलक्टर ने कहा कि अगर कहीं पर पानी भराव है तो पंप लगाकर उसकी निकासी की जाए। उन्हांेने कचरा पात्रांे की नियमित सफाई करने एवं सड़क निर्माण के साथ नालियांे का निर्माण करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने बाड़मेर एवं बालोतरा मंे डेªनेज मास्टर प्लान बनाने के भी निर्देश दिए। उन्हांेने गेहूं रोड़ पर अतिक्रमण हटाने, आवारा पशुआंे की धरपकड़ करवाने, चिकित्सालय मंे पौधारोपण करवाने एवं सौन्दर्यकरण करवाने को कहा। जिला कलक्टर नकाते ने समाचार पत्रांे मंे प्रकाशित समाचारांे के संबंध मंे भेजे गए पत्रांे का समय पर प्रत्युतर भिजवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता जी.आर.जीनगर को ग्रामीण सड़कांे की मरम्मत करवाने एवं नदी-नालांे पर खतरे के निशान संबंधित बोर्ड लगवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने राजकीय चिकित्सालय मंे चिकित्सकांे की उपस्थिति सुनिश्चित रखने एवं नियमित रूप से निरीक्षण के निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने पंडित दीनदयाल विद्युतीकरण योजनान्तर्गत विद्युत कनेक्शन का कार्य प्रारंभ करवाने, जीएलआर की सफाई करवाने एवं पानी के अवैध कनेक्शनांे की रोकथाम के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने डिस्काम, नगर परिषद, रूडिप एवं जलदाय विभाग के अधिकारियांे को रोड कटिंग के संबंध मंे सहमति निर्धारित करते हुए आगामी बैठक मंे समुचित सूचना उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान भूमि अवाप्ति अधिकारी अशोक सांगवा ने संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणांे की विभागवार सूचना देते हुए इसका प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिए। बैठक मंे जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, भूमि अवाप्ति अधिकारी अशोक सांगवा, उप निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग जीतेन्द्रसिंह नरूका, डिस्काम के अधीक्षण अभियंता मांगीलाल जाट, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.एस.पी.दीप्पन, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया, नगर परिषद आयुक्त श्रवण विश्नोई, रूडिप के अधीक्षण अभियंता बंशीधर पुरोहित समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा
समस्त विभाग निर्धारित समयावधि मंेआवंटित लक्ष्य अर्जित करें: नकाते

बाड़मेर, 17 जुलाई। बीस सूत्री कार्यक्रम के तहत समस्त विभाग उनको आवंटित किए गए लक्ष्य निर्धारित समयावधि मंे अर्जित करें। इसके लिए कार्य योजना बनाने के साथ समन्वित प्रयास किए जाए। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सोमवार को बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।
जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए गंभीरता से प्रयास करें। उन्हांेने अस्पतालांे मंे संसाधनांे एवं लेबर रूम वगैरह संबंधित सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने प्राथमिकता से विद्युत कनेक्शन जारी करने के साथ निष्क्रिय एवं कार्य के प्रति लापरवाही बरतने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताआंे को भी हटाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बीस सूत्री कार्यक्रम की विस्तृत समीक्षा की तथा धीमी प्रगति वाले विभागों को मुस्तैदी से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होने सभी विभागीय अधिकारियों को उन्हें आवंटित लक्ष्यों को माहवार हासिल करने के निर्देश दिए,ताकि बिन्दुवार मासिक प्रगति प्रदर्शित हो सकें तथा वितीय वर्ष की समाप्ति पर निर्धारित लक्ष्य प्राप्त किए जा सकें। उन्होंने कहा कि सभी विभाग उन्हें आवंटित लक्ष्यों की प्रगति रिपोर्ट भी यथा समय प्रेषित कर दे ताकि उनको रैकिंग मिल सकें। बैठक के दौरान चालू वित्तीय वर्ष में माह जून 2017 तक अर्जित की गई उपलब्धियों की बिन्दुवार समीक्षा की गई। इस दौरान महात्मा गांधी नरेगा, श्रमिक कल्याण, खाद्य सुरक्षा, सबके लिए आवास, ग्रामीण जलापूर्ति कार्यक्रम, बाल प्रतिरक्षण, अनुसूचित जाति परिवारांे को ऋण, छात्रवृति वितरण, बाल कल्याण, बस्ती सुधार कार्यक्रम, वन संरक्षण एवं वन वृद्वि, ग्रामीण सड़क तथा ग्रामीण ऊर्जा समेत विभिन्न बिन्दूआंे की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियांे को निर्धारित लक्ष्य अर्जित करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान मुख्य आयोजना अधिकारी ताराचन्द चौहान ने जून माह तक विभिन्न विभागों द्वारा अर्जित उपलब्धियों की जानकारी कराई। उन्होने कहा कि जिन विभागांे को लक्ष्य आवंटित नहीं हुए है अथवा पूर्ण होने की संभावना नहीं है वे इस बारे मंे अवगत करवाएं ताकि लक्ष्य संशोधित किए जा सके। बैठक में नगर परिषद बालोतरा आयुक्त शिवपालसिंह, अधिशाषी अभियन्ता डिस्कॉम एम.एल. जाट, अधिशाषी अभियन्ता सानिवि सी.एल.खत्री, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक घनश्याम गुप्ता सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

बाड़मेर शिकायतों का शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निपटारा करने के निर्देश



पर्यावरण की रक्षा करना प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व:गुप्ता-परेउ मठ मंे हुआ पौधारोपण
बाड़मेर, 17 जुलाई। पर्यावरण की रक्षा करना प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व है। हरियाली होगी तो शुद्ध वातावरण मिलेगा। व्यक्ति एक-एक पौधा लगाएं और उसकी सेवा अपने परिवार के सदस्य की तरह करें। आरडीओ के प्रबंधक राजेश गुप्ता ने सोमवार को परेउ मठ मंे केयर्न आयल एवं गैस तथा आरडीओ की ओर से आयोजित पौधारोपण समारोह के दौरान यह बात कही।

इस अवसर पर राजेश गुप्ता ने कहा कि बाड़मेर के शुष्क वातावरण के लिए पौधारोपण वरदान है। उन्हांेने आमजन से अधिकाधिक पौधारोपण करने का अनुरोध किया। इस दौरान परेउ मठ के महंत औंकार भारती ने ग्रामीणांे से अपने घर मंे पौधारोपण करने का संकल्प दिलाया। उन्हांेने कहा कि हमारा दायित्व बनता है कि सभी लोगों को पर्यावरण पर जागरूक करें, तभी आने वाले समय में हमारा भविष्य सुरक्षित रहेगा। परेउ मठ मंे 500 पौधे लगाए गए। इसके अलावा नोडल अधिकारी महेश शर्मा के निर्देशन मंे आठ विद्यालयांे मंे पौधारोपण के लिए 20-20 पौधे वितरण करने के साथ उनकी देखभाल करने की शपथ दिलाई गई।




शिकायतों का शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निपटारा करने के निर्देश
बाड़मेर, 17 जुलाई। सहकारिता विभाग के प्रमुख शासन सचिव अभय कुमार ने सभी अधिकारियों एवं सहकारी संस्थाओं के प्रबंध निदेशकों को निर्देश दिए हैं कि वे नियमित रूप से राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के त्वरित निपटान को सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शिकायतों के निपटान में किसी भी स्तर पर कौताही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी नियमित रूप से सम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त होने वाली शिकायतों के निपटान में प्रगति की समीक्षा करें।

प्रमुख शासन सचिव कुमार सोमवार को शासन सचिवालय में विभाग एवं सहकारी संस्थाओं के स्तर पर प्राप्त हुई शिकायतों के निवारण के संबंध में प्रगति की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्राप्त शिकायतों के निपटान में गुणवत्ता को भी ध्यान में रखा जाए ताकि शिकायत कर्ता को बार बार शिकायत को रिओपन नहीं करना पड़े। उन्होंने निर्देश दिए कि राजस्थान सम्पर्क पर 6 माह से लंबित शिकायतों का निपटारा कल तक पूर्ण कर लिया जाए। प्रमुख शासन सचिव ने विभागीय अधिकारियों एवं अपेक्स संस्थाओं के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाईन पर प्राप्त शिकायतों के निपटारा करने के लिए शिकायतों की मैपिंग के लिए शिकायतों का वर्गीकरण करें और उसके अनुरूप उत्तरदायी अधिकारियों को चार स्तरों में नामित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि नामित अधिकारियों के एसएसओ आईडी बनाकर उनके संबंध में समस्त आवश्यक विवरण भी पोर्टल पर उपलब्ध कराया जाए। कुमार ने सभी केन्द्रीय सहकारी बैंकों के प्रबंध निदेशकों को निर्देश दिए कि वे सभी ग्राम सेवा सहकारी समितियों के व्यवस्थापकों की सूचना को संकलित कर पोर्टल पर मैपिंग के कार्य को पूर्ण कर लें।

उन्होंने केन्द्रीय सहकारी बैंक एवं प्राथमिक भूमि विकास बैंकों की वसूली प्रगति की समीक्षा करते हुए उसमें तेजी लाने के निर्देश दिए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में राजफैड की प्रबंध निदेशक डॉ. वीना प्रधान, मुख्य अंकेक्षक श्रीमती अनिता कौशिक समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।




जिला महिला सहायता समिति की बैठक कल
बाडमेर, 17 जुलाई। जिला महिला सहायता समिति की बैठक जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता में 19 जुलाई को दोपहर 3 बजे जिला कलक्टर कार्यालय में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने दी।



डायन-प्रताड़ना निवारण अधिनियम

संबंधित कार्यशाला 21 को


बाडमेर, 17 जुलाई। राजस्थान डायन-प्रताड़ना निवारण अधिनियम 2015 एवं नियम 2016 के प्रावधानांे की पालना एवं पीडि़ता के पुर्नवास के संबंध मंे जिला स्तरीय एक दिवसीय आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन 21 जुलाई को प्रातः 11 बजे कलेक्टेªट सभागार में किया जाएगा।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि यह प्रशिक्षण नई दिल्ली की पीएलडी संस्था की ओर से दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण में प्रशासन, पुलिस, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, जिला विधिक सेवा, राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम, विद्युत निगम, शिक्षा, कृषि, खाद्य एवं आपूर्ति, जलदाय, सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियांे को उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

जालोर राजस्थान सम्पर्क पोर्टल के मामलों का शत प्रतिशत निस्तारण करें- कलक्टर



 जालोर राजस्थान सम्पर्क पोर्टल के मामलों का शत प्रतिशत निस्तारण करें- कलक्टर
जालोर 17 जुलाई - जिला कलक्टर एल.एन. सोनी ने कहा कि आगामी माह से ‘‘सीएम हैल्पलाईन‘‘ प्रारभ्भ होने वाली है इसलिए सभी विभाग राजस्थान सम्पर्क पोर्टल के तहत लम्बित मामलों का तत्काल निस्तारण कर इसे न्यूनतम स्तर पर लाये वही एक माह से अधिक अवधि के मामलों का शत प्रतिशत निस्तारण किया जाना सुनिश्चित करें।

जिला कलक्टर सोनी सोमवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में साप्ताहिक समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थें। उन्होनें कहा कि आगामी अगस्त माह से ‘‘सीएम हैल्पलाईन‘‘ प्रारभ्भ होगी जिसमें टोल फ्री नम्बर पर भी कोई भी व्यक्ति अपनी परिवेदना दर्ज करवा सकेगा तथा दर्ज मामलों का निस्तारण प्रथम प्राथमिकता से करना होगा इसलिए सभी जिला स्तरीय अधिकारी अपने-अपने विभागों से सम्बन्धित राजस्थान सम्पर्क पोर्टल के तहत लम्बित मामलों का निस्तारण करे साथ ही 30 दिवस से अधिक अवधि के मामलों में विशेष प्रयास कर उनका शत प्रतिशत निस्तारण करें। उन्होनें कहा कि इसी प्रकार विभिन्न विभागों में गठित विभिन्न समितियों बैठकों की भी माॅनिटरिंग अब राज्य स्तर से होगी इसलिए सम्बन्धित विभाग सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा चाही गई सूचनाओं को भिजवाने के साथ ही मंगलवार को प्रातः 10.00 बजे अपने विभाग के नियुक्त अधिकारी एवं कम्प्यूटर आॅपरेटर को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में अनिवार्य रूप से भिजवाये ताकि उन्हें आवश्यक प्रशिक्षण दिया जा सकें।

उन्होनें बैठक में भीनमाल बाई पास पर बनने वाले गौरव पथ की समीक्षा करते हुए डिस्कांम व जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को निर्देशित किया कि वे नगर परिषद के आयुक्त के साथ मौके की स्थिति को देखते हुए विधुत व जलदाय की पाईप लाईनों को मध्य में बनने वाले डिवाईडर में शामिल करे तथा उसके अनुरूप अपनी रिपोर्ट भी दें। उन्होने जालोर नगर परिषद के आयुक्त को निर्देश दिये कि सुन्देला तालाब के पास में सीवरेज लाईन कार्य, तालाब में नावें चलाने के लिए आवश्यक अनुमतियाॅं व संसाधन तथा तालाब का पानी शुद्व करने आदि के लिए विशेष रूप से प्रयास करें। उन्होनें जल संसाधन विभाग के अधिशाषी अभियन्ता को ताबाल के किनारे पिचिंग कार्य को करने के निर्देश दिए। उन्होनें एनआरएचएम के अधिशाषी अभियन्ता दिनेश जोशी को कहा कि जालोर के सार्वजनिक चिकित्सालय में दुपहिया वाहनों के लिए पार्किग व्यवस्था तथा रेम्प के पास इन्टर लाकिंग व टाईल्स आदि भी शीघ्र लगवाई जानी सुनिश्चित करें। उन्होनें जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को निर्देशित किया कि वे जिले में विभागीय जीएलआर एवं पानी की टंकियों की सूची भिजवाने के साथ ही उनकी सफाई मय तिथि के अंकन की जानकारी दे।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर ने कहा कि गत 1 अप्रैल से अब तक जिन विभागों की विभागीय समितियों की बैठके सम्पन्न हो चुकी है उनका बैठक कार्यवाही विवरण तत्काल भिजवायें। बैठक में सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उपनिदेशक मनीष भाटी ने सीएमआईएस एवं सीएमआर के सम्बन्ध में जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पी.डी. धानिया, डिस्कांम के अधीक्षण अभियन्ता बी.एल. दहिया, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता कमलजीत एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बाबूलाल विश्नोई सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थें।

----000---

बीस सूत्राी कार्यक्रम की बैठक सम्पन्न
जालोर 17 जुलाई - जिला कलेक्टर एल.एन. सोनी की अध्यक्षता में बीस सूत्राी कार्यक्रम की द्वितीय स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें अर्जित प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।

जिला कलक्टर एल.एन सोनी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित बैठक में बीस सूत्राी कार्यक्रम में माह जून तक की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि जिन विभागों ने श्रैणी गणना के तहत सी व डी श्रैणी प्राप्त की है वे विशेष रूप से प्रयास कर श्रैणी को सुधारें। उन्होनें कहा कि स्वच्छता अभियान के तहत शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालयों के निर्माण को बढावा देने के साथ ही प्रधानमंत्राी आवास योजना में भी पात्रा व्यक्यिों को अधिकाधिक लाभाविन्त करें।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेश बुनकर एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थें।

-----000---

स्वाधीनता दिवस समारोह के लिए बैठक मंगलवार को
जालोर 17 जुलाई - जिला कलक्टर एल.एन. सोनी की अध्यक्षता में 18 जुलाई मंगलवार को बैठक आयोजित की जायेगी जिसमें स्वाधीनता दिवस समारोह के जिला स्तरीय समारोह पर आवश्यक विचार विमर्श किया जाकर व्यवस्थाओं का निर्धारण किया जायेगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर ने बताया कि कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में 18 जुलाई को प्रातः 11.0 बजे आयोजित होने वाली बैठक में 15 अगस्त को जिला मुख्यालय पर मनाये जाने वाले जिला स्तरीय समारोह की आवश्यक व्यवस्थाओं का निर्धारण किया जाकर जिम्मेदारियाॅ तय की जायेगी।

---000---

जालोर कोटा के संस्थानों में निःशुल्क कोचिंग के लिए आवेदन आमन्त्रिात



जालोर  कोटा के संस्थानों में निःशुल्क कोचिंग के लिए आवेदन आमन्त्रिात
जालोर 17 जुलाई - जिले के राजकीय विद्यालयों में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा-2017 में 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले निर्धन परिवार के विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग व मेडिकल की प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए कोटा के संस्थानों में निःशुल्क कोचिंग करवाई जायेगी जिसके लिए 19 जुलाई तक आवेदन आमन्त्रिात किये गये हैं।

जिला कलक्टर एल.एन.सोनी ने बताया कि जिला प्रशासन कोटा द्वारा लगभग 500 सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए कोटा की कोचिंग संस्थानों के सहयोग से निःशुल्क कोचिंग उपलब्ध करवाना प्रस्तावित हैं जिसके तहत सरकारी विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थी जिन्होंने 70 प्रतिशत से अधिक अंक बोर्ड परीक्षाओं में अर्जित किये हैं उनके लिए जिला जिला स्तर पर एक परीक्षा का आयोजन 23 जुलाई को किया जायेगा उसके उपरान्त वरियता सूची तैयारी की जायेगी तथा परिणाम के आधार पर निर्धारित 50 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में से मेरिट के आधार पर प्रथम 500 विद्यार्थियों का चयन किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि वे पात्रा विद्यार्थी जिन्होंने वर्ष 2017 की बोर्ड परीक्षाओं में 70 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किए हैं यदि वे मेडिकल व इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं के लिए कोटा के संस्थानों में निःशुल्क तैयारी के लिए अध्ययन करना चाहते हैं तो 19 जुलाई तक जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) कार्यालय जालोर में सम्पर्क आवेदन प्राप्त कर सकते हैं।

---000--

केम्पस प्लेसमेंट शिविर सम्पन्न
जालोर 17 जुलाई - रोजगार कार्यालय द्वारा सोमवार को नर्मदा काॅलोनी स्थित रोजगार कार्यालय परिसर में केम्पस प्लेसमेंट शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 27 आशार्थियों का लाभान्वित किया गया।

जिला रोजगार अधिकारी आनन्द कुमार सुथार ने बताया कि आयोजित केम्पस प्लेसमेंट शिविर में नवभारत फर्टीलाइजर प्रा.लि. उदयपुर द्वारा सेल्स एक्जुकेटिव पद के लिए बेरोजगार आशार्थियों का साक्षात्कार पश्चात् 14 आशार्थियों का चयन किया गया। इसी प्रकार राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के जिला प्रबन्धक द्वारा 13 आशार्थियों का प्रशिक्षण के लिए पंजीयन भी किया गया।

’---000---

बाड़मेर मनव जीवन परमात्मा का सबसे बड़ा उपहार - भादू


बाड़मेर मनव जीवन परमात्मा का सबसे बड़ा उपहार - भादू

बाड़मेर: इस सुन्दर सृष्टि में मानव जीवन सबसे दुर्लभ है मानव जीवन मिलना परमात्मा का सबसे बड़ा उपहार हैं जन्म के वक्त मनुष्य सामान्य इंसान होता से देवता बन जाता हैं ये विचार सामाजिक कार्यकर्ता एवं विचारक रणवीर सिंह भादू ने श्री मोहन बाल निकेतन विद्यालय बाड़मेर में आयोजित संस्कार शाला कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर कहे। भादू ने उपस्थित विद्यार्थियों को अपने अन्दर निहित मानवीय मूल्यों को उभार कर व संस्कारों को ग्रहण कर खुशनुमा एवं बेहतर जीवन जीने की कला पर विस्तृत प्रकाश डाला। इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों ने बुरे विचारों को त्यागने, क्रोध, गुस्सा, हिंसा, नफरत, ईष्र्या, अहंकार, चोरी एवं नशा नहीं करने का संकल्प भी लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की तस्वीर के आगे द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। विद्यालय के निदेशक अशोक दवे ने विद्यार्थियों को बताये गये श्रेष्ठ संस्कारों को ग्रहण करने तथा उपयोगी व सार्थक कार्यक्रम के लिये आभार प्रकट किया।



बाड़मेर युवा स्वंय सेवको ने किया सरहदी क्षेत्र का भ्रमण


बाड़मेर  युवा स्वंय सेवको ने किया सरहदी क्षेत्र का भ्रमण
बाड़मेर 17 जुलाई। नेहरू युवा केन्द्र संगठन के निर्देशानुसार नेहरू युवा केन्द्र बाड़मेर द्वारा क्षेत्रीय प्रचार कार्यालयके सहयोग से आयोजित 15 दिवसीय राष्ट्रीय युवा स्वय सेवको के प्रशिक्षणार्थियो को सीमान्त क्षेत्र से रूबरू कराने के उदेश्य से गडरा क्षेत्र की सीमा का भ्रमण नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक ओम प्रकाश जोशी के नेतृत्व में कराया गया।

प्रशिक्षणार्थियो ने गडरा बी0ओ0पी0 पहुचं कर वहा के सैनिको से मुलाकात की तथा उनके द्वारा देश की हिफाजत के लिए उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर सहायक कमाण्डेन्ट जीथ पी0आर0,निरीक्षक भोलादत व उप निरीक्षक छोटन शुक्ला ने प्रतिभागियो को सीमा सुरक्षा बल के बारे में जानकारी दी तथा युवाओ से आह्वान किया उज्ज्वल भविष्य के लिये तथा देश सेवा के लिए अपने कैरियर में सेना का चयन करे।

इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता ईमदाद नोहडी ने सीमा पर रहने वाले ग्रामीणो की संस्कृति से रूबरू करवाने के साथ कठिन परिस्थतियो में भी जीवन जीने की कला की विस्तृत जानकारी युवाओ को प्रदान की ।

पुनम कुड़िया,सुमन ,अनिरूद्व,बशीलाल,महावीर,रमेश ने कहा कि सीमा पर जाकर सैनिको से मिलने का यह प्रथम अवसर है आज हमने जाना वाकई इन सैनिको की बदोलत हम देशवासी चैन की नीद सो रहे है।

प्रतिभागियो ने ऐतिहासिक व पुरातत्व स्थल किराडू के भव्य मंदिरो को भी देखा तथा इससे समझा की हमारी विरासत कितनी समृद्व रही है। युवाओ ने ऐतिहासिक स्थलो के दृश्य अपने मोबाईल कैमरे में कैद किये।