गुरुवार, 13 जुलाई 2017

आनंदपाल के गांव में हिंसा के बाद कर्फ्यू, रद्द की गईं सभी ट्रेने*

आनंदपाल के गांव में हिंसा के बाद कर्फ्यू, रद्द की गईं सभी ट्रेने*


पुलिस एनकाउंटर में मारे गए गैंगस्टर आनंदपाल के सांवराद गांव में बुधवार को राजपूतों ने मामले की सीबीआई जांच कराने सहित चार मांगों को लेकर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया था, जोकि हिंसक हो गई थी.

सभा के दौरान संघर्ष समिति और प्रशासनिक अधिकारियों में कई दौर की वार्ता विफल रही. इस दौरान भाड़काऊ भाषण भी दिए जाते रहे थे और शाम होते-होत भीड़ आक्रामक हो गई. भीड़ ने कई जगह पथराव व आगजनी की.

वहीं भीड़ ने मौके पर तैनात पुलिस के जवान की राइफल छीन को छीन लिया और रेल की पटरियों को भी उखाड़ दिया. इसके अलावा स्टेशन पर भी तोड़फोड़ की गई है. इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गोलियां चलाईं. पूरे घटनाक्रम में 21 पुलिसकर्मी और 7 युवक घायल हुए हैं. वहीं गोली लगने से रोहतक निवासी लालचंद की मौत हो गई है.

*सभी रेलगाड़ियां रद्द*

इस घटना के बाद रेलवे ट्रेक को पूर्णतः बंद कर रखा गया है. सभी गाड़ियों को रद्द कर दिया गया है. यह जोधपुर-हिसार रेलवे लाइन है. इसके अलावा सांवराद गांव में कर्फ्यू लगा दिया गया है और अब वहां भीड़ खत्म हो गई है. साथ ही भारी संख्या में पुलिस जाब्ता मौजूद है

गैगस्टर आनन्द पाल मामला पुलिस अफसरों पर हमला, हथियार लूटकर भागे उपद्रवी,सावंरदा रेलवे स्टेशन को आग लगाई



गैगस्टर आनन्द पाल मामला  पुलिस अफसरों पर हमला, हथियार लूटकर भागे उपद्रवी,सावंरदा रेलवे स्टेशन को आग लगाई

नागौर./ सांवराद में गैंगस्टर आनंदपालसिंह की श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने पहुंचे युवकों ने बुधवार शाम को जमकर उत्पात मचाया। सभा के दौरान ही हजारों की संख्या में उपद्रवी युवक सांवराद रेलवे स्टेशन पहुंच गए तथा वहां पहुंचकर रेलवे पटरियां उखाड़ दी। इसकी सूचना मिलने पर नागौर एसपी परिस देशमुख, आईपीएस प्रशिक्षु मोनिका पुलिस बल के साथ रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां पहुंचते ही उत्पाती युवकों ने पुलिस अधिकारियों पर हमला कर दिया। एसपी के गनमैन ने बीच-बचाव करने का प्रयास किया, लेकिन युवकों ने गनमैन के साथ गंभीर मारपीट कर दी तथा महिला पुलिस अधिकारी के साथ अभद्रता की।

सूत्रों के अनुसार युवकों ने एसपी के साथ भी धक्का-मुक्की की। इस दौरान उपद्रवी युवक पुलिस पर हावी हो गए तथा गनमैन की एके-47, तीन पिस्तौल, तीन वायरलैस सेट लूटकर भाग गए। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अपने कदम पीछे कर लिए, पीछे से उपद्रवी युवकों ने एक पुलिस अधिकारी की गाड़ी को जला दिया। देर रात युवकों ने सांवराद के रेलवे स्टेशन को भी आग लगा दी। यह भी जानकारी में आया है कि पुलिस के कुछ जवान लापता हैं, जिन्हें उपद्रवी अपने साथ ले गए।

नागौर में मचाया उत्पात, दो दर्जन से अधिक गिरफ्तार

सांवराद में बुधवार को आयोजित श्रद्धांजलि सभा में भाग लेकर वापस लौटते समय नागौर शहर के विजय वल्लभ चौराहे पर युवकों ने काफी उत्पात मचाया। इसकी जानकारी मिलने पुलिस अधिकारी मय जाब्ता मौके पर पहुंचे तथा युवकों से समझाइश कर रवाना होने के लिए कहा, लेकिन वे नहीं माने। इस पर पुलिस ने करीब दो दर्जन से अधिक युवकों को हिरासत में लिया तथा गाडि़यां जब्त कर ली। उधर, सांवराद में पुलिस जवानों से एके-47 एवं पिस्तौल लूटने की सूचना मिलने पर पुलिस ने जिलेभर में वायरलैस मैसेज करवाकर बाहर जाने वाले हर वाहन की जांच शुरू कर दी।नागौर में युवकों द्वारा उत्पात मचाने तथा पुलिस द्वारा युवकों को हिरासत में लेने की जानकारी मिलने पर एडीएम सीआर झाझडिया, एएसपी राजकुमार चौधरी, एसडीएम परसाराम टाक, कोतवाली थानाधिकारी नंदराम भादू सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस देर रात तक डीडवाना व लाडनूं की ओर से आने वाले वाहनों की जांच कर रही थी।

एक घायल की मौत

सांवराद रेलवे स्टेशन पर पुलिस व उपद्रवी युवकों के बीच हुई झड़प में घायल एक युवक की इलाज के लिए जयपुर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई, जबकि दो घायलों को जयपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस व रेलवे पुलिस के कुल १६ जवान घायल हुए हैं, जिनका डीडवाना में उपचार चल रहा है। जानकारी के अनुसार पुलिस व उत्पाती युवकों की झड़प में घायल लालचंद को डीडवाना के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां स्थिति गंभीर होने पर उसे जयपुर रेफर किया गया, जयपुर ले जाते समय रास्ते में लालचंद ने दम तोड़ दिया। अन्य घायल महेन्द्रसिंह व विक्रमसिंह को जयपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक अन्य एक अन्य घायल नंदसिंह का डीडवाना में उपचार चल रहा है। घायल युवकों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उन पर फायरिंग की। उधर, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पुलिस की ओर से फायरिंग नहीं की गई।

ये पुलिसकर्मी हुए घायल

पुलिस पक्ष की ओर से जोधपुर आरपीएफ के मनीष कुमार, डीडवाना जीआरपी के कांस्टेबल वीरेन्द्रसिंह, मेड़ता रोड आरपीएफ निरीक्षक हरिङ्क्षसह, जोधपुर आरपीएफ के कांस्टेबल भगवानाराम, बलवानसिंह, निहालसिंह गुर्जर, हैड कांस्टेबल अजीज, बतराम मीणा, जीआरपी मेड़ता रोड के एसएचओ अनोपसिंह, जोधपुर आरपीएफ के अशोक कुमार सैनी, जयपुर आरएसी के हैड कांस्टेबल सुरेश कुमार, नागौर एसपी के गनमैन महावीर, नागौर पुलिस का कांस्टेबल पुरखाराम, आरएसी जयपुर के हैड कांस्टेबल भंवरलाल, आरपीएफ अजमेर के कांस्टेबल शंकर रावत एवं आरएसी जयपुर के कांस्टेबल जयसिंह घायल हो गए।

बुधवार, 12 जुलाई 2017

बिग ब्रेकिंग सांवराद में हालत बिगड़े ,फायरिंग में दो की मौत ,पंद्रह घायल ,एस पी पर हमला

बिग ब्रेकिंग  सांवराद में हालत बिगड़े ,फायरिंग में दो की मौत ,पंद्रह घायल ,एस पी पर हमला 
Video : राजपूत हुए उग्र, आनंदपाल एनकाउण्टर की सीबीआई जांच नहीं हुई तो उखाड़ेंगे पटरियां, रोकेंगे ट्रेन-हाईवे
नागौर गैंगस्टर आनंदपाल को श्रद्धांजलि देने पहुंचे लोगो के आक्रोश के बाद फायरिंग से हालत तनावपूर्ण हो गए ,भीड़ ने पहले रेल की पटरिया उखेड़ी ,फिर रेलवे स्टेशन को आग लगा दी ,पुलिस ने रोकने का प्रयास किया श पुलिस अधीक्षक पेरिस देशमुख की गाड़ी पर हमला कर दिया जिससे हालत बिगड़ गए ,पुलिस कर्मियों और प्रदर्शनकारीय आमने सामने , आमने सामने की फायरिंग में दो की मौत हो गयी जिसमे एक पुलिसकर्मी शामिल हैं ,पंद्रह से  पुलिसकर्मी घायल हो  डीडवाना रेफर किया ,बिगड़े हालत को काबू में लाने के प्रयास जारी हैं मगर अपीलों का कोई असर नहीं हो रहा 

आनंदपाल के गांव में हुई श्रद्धांजलि सभा, रास्ता रोकने वालों को पुलिस ने खदेड़ा

आनंदपाल के गांव में हुई श्रद्धांजलि सभा, रास्ता रोकने वालों को पुलिस ने खदेड़ा
आनंदपाल के गांव में हुई श्रद्धांजलि सभा, रास्ता रोकने वालों को पुलिस ने खदेड़ा

सांवराद। गैंगस्टर आनंदपालसिंह के गांव सांवराद में बुधवार को हजारों लोग पहुंचे। सांवराद में हो रही श्रद्धांजलि सभा में राजस्थान व आस-पास के राज्यों से रावणा राजपूत व राजपूत समाज के लोगों का आना दोपहर तक जारी रहा। वहां करीब पांच हजार वाहन पहुंच गए थे। पुलिस किसी भी वाहन को बिना तलाशी गांव में घुसने नहीं दिया। वहीं कुछ लोगों ने टायर जला कर रास्ता जाम किया तथा पथराव किया तो पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़ उन्हें खदेड़ा। जानिए और इस बारे में ...




- नागौर में धारा 144 के बावजूद सांवराद में करीब 60 हजार लोग जुटे। शाम तक करीब 20 हजार लोग लौट चुके थे। कुछ लोगों ने टायर जलाकर रास्ता जाम करने की कोशिश की तो पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़ उन्हें खदेड़ दिया।

- नागौर में इंटरनेट सुविधाएं 12 जुलाई तक बंद हैं। जिले में 16 नाकों पर वाहनों की जांच होती रही। पूरे जिले में जगह-जगह नाकाबंदी जारी रही। सभी वाहनों की तलाशी तथा हर गतिविधि की वीडियोग्राफी की जाती रही।

- रावणा राजपूत और राजपूत समाज के संयुक्त तत्वावधान में बनी संयुक्त संघर्ष समिति की ओर से गांव में श्रद्धांजलि सभा की गई। उधर, समाज के लोग गांव में ही धरने पर बैठे रहे।आनंदपाल के एनकाउंटर के 18वें दिन भी उसके शव का अंतिम संस्कार नहीं हो पाया। परिजन सात मांगों पर फैसला होने तक अंत्येष्टि नहीं करने पर अड़े हैं।

ड्राेन कैमरों से रखी नजर

- सांवराद में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त रहे। पुलिस सांवराद में कई ड्रोन कैमरों से नजर रखी। हर व्यक्ति व वाहन वालों से पूछताछ के बाद ही सांवराद में एंट्री दी गई। सभी गतिविधियों की वीडियोग्राफी की गई।

- कानून व्यवस्था बिगड़ने से बचाने के लिए 6 एएसपी, 14 डीएसपी, नागौर जिले के सभी थानों के थानाधिकारी, जिले के बाहर से 21 थानाधिकारी तैनात रहे। आरएसी, एसटीएफ और क्यूआरटी के 2500 जवान अन्य जिलों से भी अतिरिक्त जाब्ता सांवराद, डीडवाना लाडनूं क्षेत्र में लगाया गया है। सादा वर्दी में भी पुलिसकर्मी तैनात किए गए।

- वहीं डाक्टरों की भी टीम भी तैनात रही।

राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष 19 को ब्यावर आएंगे

राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष 19 को ब्यावर आएंगे
अजमेर, 12 जुलाई। राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष श्री वीकेश खोलिया आगामी 19 जुलाई बुधवार को प्रातः 10 बजे जयपुर से ब्यावर पहुंचेंगे। वे यहां उपखण्ड कार्यालय सभागार में जनसुनवाई करेंगे तथा सायं 4 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।


खण्ड स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठकों का कार्यक्रम तय
अजमेर, 12 जुलाई। अजमेर जिले की वित्तीय वर्ष 2017-18 की प्रथम तिमाही की खण्ड स्तरीय बैंकर्स समिति एवं वसूली समिति की बैठकों का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है।
लिड बैंक अधिकारी श्री आर.सी टेलर ने बताया कि यह बैठके 21 जुलाई को पंचायम समिति श्रीनगर में होगी। जबकि 24 को अरांई में, 25 को पीसांगन में, 26 को मसूदा में, 27 को नगर परिषद किशनगढ़ में, 28 को पंचायत समिति सरवाड़ में, 31 को केकड़ी में, एक अगस्त को भिनाय में, 2 को जवाजा मंे तथा 3 अगस्त को अग्रणी बैंक कार्यालय अजमेर में आयोजित की जाएगी।


सतर्कता समिति की बैठक 13 जुलाई को अजमेर, 12 जुलाई। जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में गुरूवार 13 जुलाई को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट स्थित अटल सेवा केन्द्र में आयोजित होगी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार ने बताया कि इस बैठक में तहसील, उपखण्ड एवं जिला स्तरीय प्रकरणों में द्वितीय अपील अधिकारी के रूप में प्रकरणों की सुनवाई की जाएगी। जिलेवासी अपनी समस्याओं के संबंध में प्रार्थना पत्रा मौके पर भी प्रस्तुत कर सकते है।


राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार 2017 7 ग्राम पंचायतों में 13 जुलाई को लगेंगे शिविर
अजमेर, 12 जुलाई। जिले में राजस्व लोक अदालत अभियान: न्याय आपके द्वारा 2017 के तहत गुरूवार 13 जुलाई को ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि यह शिविर गुरूवार 13 जुलाई को घूघरा, राजोसी, पीसांगन, शाहपुरा बीचडली, दादिाया, खवास एवं झाक में आयोजित होगा।




जिला आपदा प्रबंधन की बैठक 17 को अजमेर, 12 जुलाई। जिला आपदा प्रबंधन योजना वर्ष 2017 के संबंध में एक आवश्यक बैठक आगामी 17 जुलाई को प्रातः 10.30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी। जिला कलक्टर ने समस्त विभाग के अधिकारियों को वांछित सूचना के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए।


उच्च, तकनीकी एवं संस्कृत शिक्षा मंत्राी 13 को अजमेर में अजमेर, 12 जुलाई। उच्च, तकनीकी एवं संस्कृत शिक्षा मंत्राी श्रीमती किरण माहेश्वरी 13 जुलाई को प्रातः 8.30 बजे लोहागल गांव में राजकीय आचार्य संस्कृत महाविद्यालय के भवन के शिलान्यास समारोह में भाग लेंगी। कार्यक्रम के पश्चात जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगी।




सामूहिक विवाह के लिए सक्षम अधिकारी नियुक्तएडीएम सिटी व संबंधित उपखण्ड अधिकारी से लेनी होगी अनुमति
अजमेर, 12 जुलाई। जिला मजिस्ट्रेट श्री गौरव गोयल ने अजमेर जिले में होने वाले सामूहिक विवाहों की अनुमति के लिए सक्षम अधिकारी नियुक्त किए है। किसी भी संस्था द्वारा सामूहिक विवाह का आयोजन किए जाने से पूर्व इन अधिकारियों से अनुमति लेना अनिवार्य है।
जिला मजिस्ट्रेट श्री गौरव गोयल ने बताया कि महिला अधिकारिता विभाग की अधीसूचना के तहत राजस्थान सामूहिक विवाह एवं अनुदान नियम 2017 गठित किए गए है। विभिन्न समाजों द्वारा अधिकृत संस्थाओं को सामूहिक विवाह करने से पूर्व सक्षम अधिकारियों की अनुमति लेना अनिवार्य है। इसके तहत अजमेर शहर में अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (शहर) तथा विभिन्न उपखण्डों में संबंधित उपखण्ड मजिस्ट्रेट को सक्षम अधिकारी अधिकृत किया गया है।
उन्होंने बताया कि विभिन्न संस्थाओं को राजस्थान सामूहिक विवाह एवं अनुदान नियम के तहत कम से कम 10 एवं अधिकतम 500 जोड़ों का विवाह करने से पूर्व सक्षम अधिकारी से अनुमति लेना आवश्यक है। इसके लिए विवाह आयोजन की तिथि से 15 दिन पूर्व आवेदन करना होगा। सामूहिक विवाह में वह ही विवाह मान्य होंगे जिनमें लड़के की आयु 21 और लड़की की आयु 18 वर्ष से अधिक होगी। जन्म तिथि के लिए विभिन्न दस्तावेज मान्य किए गए है। विवाह स्थल, वहां उपलब्ध सुविधाएं, आपातकालीन स्थितियों से निपटने के उपकरण, इसी तरह अन्य नियमों का भी पालन करना होगा।


कलेक्ट्रेट में एक शाम कुंजबिहारी के नाम भजन संध्या 14 को अजमेर, 12 जुलाई। जिला कलेक्ट्रेट में एक शाम कुंज बिहारी के नाम भजन संध्या का आयोजन शुक्रवार 14 जुलाई को शाम 7.30 बजे किया जाएगा। जिला कलेक्ट्रेट स्टाफ के अनुसार इसमें विख्यात भजन गायक श्री अशोक तोषनीवाल अपनी प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कार्यक्रम की शुरूआत विधिवत पूजा अर्चना से होगी।

6.5 करोड़ की लागत से बनेगा संस्कृत काॅलेज भवन, 13 को होगा शिलान्यास अजमेर, 12 जुलाई। अजमेर में लम्बे समय से चली आ रही संस्कृत काॅलेज के नए भवन की कमी आखिरकार पूरी होने वाली है। काॅलेज का नया भवन लोहागल रोड पर 6.54 करोड़ रूपए की लागत से तैयार करवाया जाएगा। नए भवन का शिलान्यास गुरूवार 13 जुलाई को प्रातः 8.30 बजे जनाना अस्पताल लोहागल रोड पर होगा।
राजकीय आचार्य संस्कृत महाविद्यालय प्रशासन के अनुसार कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उच्च एवं संस्कृत शिक्षा मंत्राी श्रीमती किरण माहेश्वरी, अध्यक्ष शिक्षा राज्यमंत्राी श्री वासुदेव देवनानी एवं विशिष्ट अतिथि संस्कृत शिक्षा निदेशक श्री विमल कुमार जैन होंगे।

राजकीय छात्रावासों में प्रवेश के लिए 15 जुलाई तक आॅनलाइन आवेदन आमंत्रित अजमेर, 12 जुलाई। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधीन जिले में संचालित छात्रावासों में नये शैक्षणिक सत्रा 2017-18 में प्रवेश के लिए 15 जुलाई तक आवेदन पत्रा आॅनलाइन आमंत्रित किए गए है। जिले में विभाग के अधीन राजकीय अम्बेडकर छात्रावास सुभाषनगर अजमेर, गगवाना, किशनगढ, रूपनगढ, अराई, सरवाड, सावर, साॅपला, प्रान्हेडा, केकडी, पीसागंन, पुष्कर, मसूदा, विजयनगर, ब्यावर, भिनाय, राजकीय देवनारायण कन्या छात्रावास कायड(अजमेर), राजकीय देवनारायण छात्रावास मसूदा, भिनाय, राजकीय सावित्राीबाई फूले कन्या छात्रावास पुष्कर रोड अजमेर, राजकीय महाविधालय स्तरीय महिला छात्रावास पुष्कर रोड अजमेर एवं हरिभाउ उपाध्याय अनुदानित कन्या छात्रावास हटूण्डी संचालित है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक श्री संजय सावलानी ने बताया कि छात्रावासों में पूर्व में आवासरत विद्यार्थी जो गत कक्षा में उत्र्तीण हो गये है उन्हंे पृथक से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी। इन विद्यार्थियों को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के पोर्टल एसजेएमएस डाॅट राजस्थान डाॅट जीओवी डाॅट इन पर केवल उत्र्तीण के दस्तावेज की रूप में अंक तालिका की प्रति अपलोड करनी होगी। नये छात्रा-छात्राओं के लिए 20 मई से आॅनलाईन आवेदन पोर्टल पर आवेदन करने की सुविधा प्रदान की गई है। इन छात्रावासों में वर्तमान में रिक्त सीटो के लिए विभाग द्वारा प्रवेश की संशोधित अन्तिम तिथि 15 जुलाई निर्धारित की गयी है। अतः इच्छुक छात्रा-छात्राएं छात्रावास से रिक्त स्थानो पर प्रवेश के लिए आॅनलाईन पोर्टल पर आवेदन कर विभाग के छात्रावासों में प्रवेश लेकर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि पोर्टल पर प्राप्त आॅनलाईन आवेदनो पर नियमानुसार पात्रा छात्रों को छात्रावास मेें प्रवेश दिये जाने की कार्यवाही की जायेगी। छात्रावासों में प्रवेश के लिए ई-मित्रा कियोस्क, साईबर केफे, निजी इंटरनेट के माध्यम से आॅनलाईन आवेदन करना अनिवार्य है। आॅनलाईन आवेदन पत्रा पेपरलेस होंगे। आवेदक द्वारा आवेदन पत्रा के साथ वांछित स्वप्रमाणित दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करना होगा। अधिक जानकारी के लिए विभाग के जिला कार्यालय अथवा संबंधित छात्रावासों से विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा कक्षा 11 व 12 में अध्ययनरत छात्रा यदि जयपुर एवं कोटा की कोचिंग संस्थाओं में प्रवेश लेकर, विभाग के जयपुर व कोटा में संचालित छात्रावासों मे प्रवेश लेने की स्थिति में उन्हे विभाग की मुख्यमंत्राी निःशुल्क कोचिंग योजना के अन्तर्गत आईआईटी, मेडिकल, लाॅ एवं आईआईएम जैसे राष्ट्रीय स्तर के पाठयक्रमों में प्रवेश के लिए परीक्षा की कोचिंग में नियमानुसार चयन किया जाकर निशुल्क कोचिंग भी उपलब्ध करायी जायेगी।

बाड़मेर कंटल का पार मंे जिला कलक्टर की रात्रि चौपाल कल



जिला स्तरीय जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक आज
बाड़मेर, 12 जुलाई। आम जन की परिवेदनाओं की सुनवाई एवं समस्याओं के समाधान के लिए गुरूवार 13 जुलाई को प्रातः 10 बजे से कलेक्ट्रेट स्थित अटल सेवा केन्द्र मंे जिला स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन होगा।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि जिला स्तरीय जन सुनवाई मंे संबंधित अधिकारियांे को उपस्थित होकर जिला कलक्टर के निर्देशानुसार परिवेदनाआंे एवं समस्याआंे का निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान प्रातः 10 से 12 बजे के मध्य आमजन की परिवेदनाएं लेने के साथ विभागीय अधिकारियांे से वस्तुस्थिति एवं राहत पहुंचाने की दिशा मंे की जाने वाली कार्रवाई के बारे मंे टिप्पणी ली जाएगी। इसके उपरांत जिला कलक्टर व्यक्तिशः प्रत्येक व्यक्ति की परिवेदना सुनेंगे। अपर कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि जिला स्तरीय जन सुनवाई के उपरांत जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक भी अटल सेवा केन्द्र में आयोजित होगी।




कंटल का पार मंे जिला कलक्टर की रात्रि चौपाल कल
बाड़मेर, 12 जुलाई। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते शुक्रवार को कंटल का पार ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान आमजन की समस्याएं सुनेंगे। इस दौरान विभागीय अधिकारियांे को आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि कंटल का पार एवं बबुगुलेरिया कलस्टर के लिए कंटल का पार ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल का आयोजन होगा। रात्रि चौपाल मंे संबंधित ग्राम पंचायत के ग्रामीणांे की समस्याआंे एवं अभियोगांे का मौके पर ही निपटाने के लिए संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि इसका लाभ प्रत्येक ग्रामीण को मौके पर मिल सके। उन्हांेने बताया कि चौपाल मंे प्रत्येक ग्रामवार समस्याआंे पर चर्चा की जाएगी। चौपाल की समाप्ति पर खुली चौपाल मंे जन सुनवाई का आयोजन होगा। इसयें किसी भी प्रकार की मौसमी बीमारी, पशुआंे मंे बीमारी होने पर उसके उपचार, पेयजल एवं विद्युत व्यवस्था की स्थिति, राशन एवं पोषाहार वितरण के संबंध मंे समस्या होने पर जन सुनवाई की जाएगी।

बाड़मेर किसानो तक खेती की नई तकनीक पंहुचाना ही कृषि विज्ञान केन्द्र का मुख्य उदेश्य है-पगारिया



बाड़मेर किसानो तक खेती की नई तकनीक पंहुचाना ही कृषि विज्ञान केन्द्र का मुख्य उदेश्य है-पगारिया
राष्ट्रीय युवा कोर स्वंय सेवको ने किया कृषि विज्ञान केन्द्र का भ्रमण
बाड़मेर 12 जुलाई ।कृषि विज्ञान केन्द्र का उदेश्य कृषको,बेरोजगार युवको को समसामयिक विषयो पर कौशल आधारित रोजगारपूरक संस्थागत एवं असंस्थागत प्रशिक्षण प्रदान कराना है। यह बात नेहरू युवा केन्द्र के राष्ट्रीय युवा स्वंय सेवको के कृषि विज्ञान केन्द्र भ्रमण पर स्वंय सेवको से चर्चा करत हुए कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रमुख वैज्ञानिक प्रदीप पगारिया ने कही।

पगारिया ने स्वंयसेवको से कहा कि कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा संस्थागत प्रशिक्षण के अन्तर्गत कृषि और उससे संबंधित विषयो पर प्रशिक्षण उपलब्ध करवाया जाता है ताकि वे स्वंय काम करके सीख सके। असंस्थाग प्रशिक्षण के तहत केन्द्र द्वारा गांवो में जाकर गांव की आपवश्यकता के अनुसार कृषको को उन्नत तकनीक का प्रशिक्षण दिया जाता है।

प्रथम पक्ति पदर्शन पर विस्तार से चर्चा करते हुए उन्होने कहा कि प्रयोगशाला से कृषि भूमि तक का रास्ता इस प्रणाली से तय किया जाता है। उन्होने स्वंयसेवको से आह्वान किया िकवे अपने अपने क्षेत्र में जाकर लोगो को कृषि विज्ञान केन्द्र के कार्यो के बारे में अवगत कराये ताकि वे इसका अधिक से अधिक फायदा उठा सके।

इस अवसर पर स्वंय सेवको को मृदा स्वास्य योजना, बाजरा की नई तकनीक,अनार की खेती,खाद डालने का तरीका,खर पतवार नष्ट करने के तरीके, पौघो में दवाई छिड़कने के तरीके आदि के बारे में विस्तार से युवाओ को जानकारी दी । इस अवसर पर स्वंय सेवको ने कृषि ,पशुपालन,व बागवानी के बारे में कई प्रश्न पूछ कर जानकारी हासिल की। पर्वत जवड़ा, भोमराज सैन, जितेन्द्र, रविन्द्र सिंह चारण, माधव सारण,महावीर, अनिरूद्व, सुमन चोधरी, मनोज, जीतारा, पीराराम, डुगर राम,दिलीप कमलेश, आदि ने विषय से संबंधित जानकारी प्राप्त कर अपनी शंकाओ का समाधान किया।

भ्रमण के दौरान स्वंय सेवको को कृषि विज्ञान केन्द्र के प्रशिक्षण समन्वयक सुनिल राखेचा ने अनार की खेती के बारे में जानकारी प्रदान की तथा स्वंय सेवको को वर्मी कम्पोस्ट खाद को तैयार कराने की विधि से भी अवगत कराया गया। नेहरू युवा केन्द्र के राजेन्द्र पुरोहित ने नेहरू युवा केन्द्र संगठन की ओर से कृषि विज्ञान केन्द्र का आभार ज्ञापन किया।

शैक्षिक सत्र में नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक ओमप्रकाश जोशी ने स्वंय सेवको को ग्रामीण समुदुाय की आवश्यकताओ और उनकी समस्याओ पर विस्तार से चर्चा के साथ नेतृत्व के गुणो पर प्रकाश डाला । प्रारंभ में युवाओ ने योगाभ्यास व चेतना गीतो का अभ्यास किया तथा सांयकालीन सत्र में आपस में बालीबाल मैत्री मैच का आयोेजन किया।

बाड़मेर शिव में पूर्व सैनिकांे एवं आश्रितांे के लिए समस्या समाधान शिविर आज



बाड़मेर शिव में पूर्व सैनिकांे एवं आश्रितांे के लिए समस्या समाधान शिविर आज
बाड़मेर, 12 जुलाई। पूर्व सैनिकांे एवं उनके आश्रितांे के लिए पंचायत समिति शिव मंे 13 जुलाई को प्रातः 11 बजे समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर हरदत्त शर्मा ने बताया कि इस दौरान पूर्व सैनिकांे एवं आश्रितांे की पेंशन संबंधित समस्या, पूर्व सैनिकांे के बच्चांे का भाग-दो आदेश, केन्द्र एवं राज्य सरकार की ओर से जारी नये आदेशांे की जानकारी दी जाएगी। साथ ही रिलेश प्रमाण पत्र, पीपीओ मंे पत्नी का नामांकन, केन्द्र एवं राज्य सरकार से विभिन्न प्रकार की सहायता राशि की जानकारी देने के साथ पूर्व सैनिकांे एवं विधवाआंे के परिचय पत्र जारी किए जाएंगे। उन्हांेने पूर्व सैनिकांे एवं आश्रितांे को सेना की डिस्चार्ज बुक, पीपीओ, आधार कार्ड, बैंक पास बुक के साथ शिविर मंे उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

जालोर जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर गुरूवार को



जालोर  मतदाता पंजीकरण अभियान के तहत स्कूली वचनबद्धता के आयोजन

जालोर 12 जुलाई - जिले में चलाये जा रहे वृहद मतदाता पंजीकरण अभियान के तहत 13 जुलाई गुरूवार को जिले की चिन्हित स्कूलों में छात्रा-छात्राओं के साथ परस्पर संवादात्मक स्कूली वचनबद्धता के कार्यक्रम आयोजित किये जाकर 18-19 वर्ष आयु वर्ग के पात्रा युवाओं को मतदाता सूची में नाम जोडे जाने के लिए प्रेरित किया जायेगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) एल.एन. सोनी ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 18 व 19 वर्ष की आयु वर्ग के पात्रा युवाओं व युवतियों के नाम मतदाता सूची में पंजीकृत करने के लिए वृहद मतदाता पंजीकरण अभियान संचालित किया जा रहा है जिसके तहत 13 जुलाई गुरूवार को जिले की पांचो विधान सभा क्षेत्रा में चिन्हित विद्यालयों में परस्पर संवादात्मक स्कूली वचनबद्धता के कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। उन्होनें बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के तहत गुरूवार को आहोर विधानसभा क्षेत्रा की आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आहोर में कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा वही जालोर विधान सभा क्षेत्रा की जालोर नगर स्थित इम्मानुअल सीनियर सैकण्डरी स्कूल, भीनमाल विधान सभा क्षेत्रा की आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जुंजाणी, सांचैर विधानसभा क्षेत्रा की आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हाडेचा एवं रानीवाडा विधान सभा क्षेत्रा की आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गांग में कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। उन्होने बताया कि इसी प्रकार 12 जुलाई को भी जिले की चिन्हित विद्यालयों में कार्यक्रम सम्पन्न हुए।

----000---

बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में हुआ परस्पर संवादात्मक कार्यक्रम
जालोर 12 जुलाई -वृहद मतदाता पंजीकरण अभियान के अन्तर्गत जालोर विधान सभा क्षेत्रा के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी राजेन्द्र सिंह ने स्थानीय राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रताप चैक में बालिकाओं के साथ परस्पर संवादात्मक कार्यक्रम के तहत उन्हें मतदाता सूची में नाम जोडे जाने के लिए प्रेरित किया वही बालिकाओं को लोकतन्त्रा में निर्वाचन की प्रक्रियाओं के सम्बन्ध में प्रश्न पूछे तथा भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।

जालोर के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि राज्य निर्वाचन विभाग एवं जिला निवार्चन अधिकारी के निर्देशानुसार छात्रा-छात्राओं के साथ परस्पर संवादात्मक स्कूली वचनबद्वता कार्यक्रम के अन्तर्गत बुधवार को स्थानीय राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रताप चैक में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें निर्वाचन सम्बन्धी प्रक्रिया एवं लोकतन्त्रा के महत्व से सम्बन्धित जानकारी देते हुए उनसे प्रश्न भी पूछें गये वही बालिकाओं की भाषण प्रतियोगिता भी करवाई जाकर मौके पर ही विजेता बालिकाओं को पुरूस्कृत किया गया। कार्यक्रम में नाम जोडे जाने एवं संशोधन करवाये जाने के लिए निर्धारित प्रपत्रा को भरने की जानकारी भी दी गई। इस अवसर पर विभिन्न अधिकारी एवं विद्यालय की प्रधानाचार्य सहित शिक्षिकायें उपस्थित थी।

----000---

सांचैर में 14 को औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन
जालोर 12 जुलाई -जिला उद्योग केन्द्र द्वारा 14 जुलाई शुक्रवार को सांचैर पंचायत समिति में दस्तकारों के पंजीयन एवं औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन किया जायेगा।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक सुशील छाबड़ा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने एवं उनके अन्तर्गत पात्रा लोगों को लाभान्वित करने के लिए दस्तकारों के पंजीयन एवं औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन 14 जुलाई शुक्रवार को साचैर में किया जायेगा जिसमें मौके पर विभाग की योजनाओं के अन्तर्गत पात्रा व्यक्तियों के आवेदन पत्रा तैयार किये जाकर विभाग की ओर से आर्टिजन/बुनकर परिचय पत्रा बनाना, आर्टीजन परिचय पत्रा योजना, बाजार सहायता योजना, पीएमईजीपी, बुनकर क्रेडिट कार्ड, चर्म शिल्क आधुनिकीकरण योजना, बुनकर योजना, भामाशाह रोजगार सृजन योजना आदि की विस्तृत जानकारी प्रदान की जायेगी।

---000---

अजा जजा अत्याचार सम्बन्धी समीक्षा बैठक
जालोर 12 जुलाई - जिला कलक्टर एल.एन. सोनी की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति व जन जाति के व्यक्तियों पर अत्याचार सम्बन्धी त्रौमासिक समीक्षा बैठक 17 जुलाई को आयोजित की जायेगी।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक एवं समिति के सदस्य सचिव डा. ज्योति प्रकाश अरोडा ने बताया कि अनुसूचित जाति व जन जाति के व्यक्तियों पर अत्याचार सम्बन्धी प्रकरणों की तिमाही बैठक 17 जुलाई को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में दोपहर 3.00 बजे आयोजित की जायेगी।

-----000---

जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर गुरूवार को
जालोर 12 जुलाई - जिला कलेक्टर एल.एन. सोनी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर का आयोजन 13 जुलाई गुरूवार को अटल सेवा केन्द्र में किया जायेगा।

राज्य सरकार के निर्देशानुसार आम जन की परिवेदनाओं की सुनवाई तथा समस्याओं के त्वरित एवं सकारात्मक समाधान के लिये प्रतिमाह दूसरे गुरूवार को आयोजित होने वाले संपर्क समाधान के तहत 13 जुलाई गुरूवार को अपरान्ह 2 बजे जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के अटल सेवा केन्द्र पर जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान शिविर आयोजित किया जायेगा वही तत्पश्चात् जिला जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति की मासिक बैठक भी सम्पन्न होगी ।

----000----

बाड़मेर-जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने शहर मंे विभिन्न स्थानांे पर लिया व्यवस्थाआंे का जायजा।





बाड़मेर प्रभावी जल निकासी प्रबंधन के साथ शहर मंे व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश
बाड़मेर-जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने शहर मंे विभिन्न स्थानांे पर लिया व्यवस्थाआंे का जायजा।
बाड़मेर, 12 जुलाई। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बुधवार को बाड़मेर शहर मंे विभिन्न स्थानांे पर व्यवस्थाआंे का जायजा लिया। उन्हांेने प्रभावी जल प्रबंधन के साथ क्षतिग्रस्त सड़कांे की मरम्मत करवाने एवं निर्माण सामग्री हटवाने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बुधवार को जिला कलक्टर आवास से होते हुए रायकालोनी रोड़, डिस्काम कार्यालय तक सड़क मार्ग का निरीक्षण किया। उन्हांेने नगर परिषद के आयुक्त श्रवण विश्नोई को समस्त नालों को खुलवाकर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने सड़क पर पड़ी निर्माण सामग्री को तीन दिन मंे हटाकर रास्ता दुरस्त करवाने को कहा। इसी तरह वेणासर नाडी का निरीक्षण कर जिला कलक्टर नकाते ने इसको स्वच्छ एवं विकसित क्षेत्र मंे रूप मंे तब्दील करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने आसपास रहने वाले लोगांे को शौचालय निर्माण के लिए प्रेरित किया। जिला कलक्टर ने शहर की विभिन्न अंदरूनी गलियांे, पुरानी सब्जी मंडी मंे सफाई व्यवस्था का अवलोकन किया। उन्हांेने सब्जी मंडी परिसर मंे दुकानदारांे से पोलीथिन का उपयोग नहीं करने की समझाइश एवं आयुक्त को कपड़े की थैलियां उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर के साथ उपखंड अधिकारी चेतन कुमार त्रिपाठी, आयुक्त श्रवण विश्नोई, कृषि उपज मंडी के सचिव झब्बरसिंह, एनएचआई के परियोजना निदेशक वीरेन्द्रसिंह, रूडिप के सहायक अभियंता इनके साथ रहे।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने पालिका बाजार का निरीक्षण किया। इस दौरान दुकानदारांे ने समस्याआंे से जिला कलक्टर को अवगत कराया। इस पर जिला कलक्टर ने आयुक्त को प्राथमिकता से समस्याआंे का समाधान करने के निर्देश दिए। इसके उपरांत जिला कलक्टर ने चौहटन चौराहे एवं सिणधरी चौराहे तक हाइवे निर्माण कार्य का गहन अवलोकन करने के निर्देश दिए। उन्हांेने तकनीकी समस्याआंे एवं पानी के बहाव की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के संबंधित नेशनल हाइवे अथारिटी के अधिकारियांे को निर्देश दिए। नगर परिषद के क्षतिग्रस्त नाले को भी प्राथमिकता से दुरस्त करवाने के निर्देश दिए गए। जिला कलक्टर नकाते ने समस्त विभागीय अधिकारियांे को आपसी समन्वय से कार्य करने को कहा। जिला कलक्टर ने नगर परिषद के आयुक्त को शास्त्री नगर एवं गांधी नगर मंे बारिश के पानी की समस्या का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर नकाते ने कृषि उपज मंडी परिसर का अवलोकन कर सचिव झब्बरसिंह को दोनांे प्रवेश द्वार स्थल पर सड़क की मरम्मत करवाकर रास्ता सही करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कृषि उपज मंडी मंे बारिश के पानी के निस्तारण के लिए समुचित डेªनेज सिस्टम बनाने के निर्देश दिए। उन्हांेने निर्माणाधीन जीरा मंडी के कार्य का निरीक्षण कर गुणवत्ता सुनिश्चित करने के साथ दुकानांे की प्रस्तावित नीलामी प्रक्रिया की समीक्षा की। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कोल्ड स्टोरेज एवं किसान कलेवा केन्द्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाआंे मंे सुधार करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कृषि एवं सब्जी मंडी के मध्य दीवार का निर्माण करवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर नकाते ने सब्जी मंडी के व्यापारियांे से पोलीथिन का उपयोग नहीं करवाने के बारे मंे समझाइश की। साथ ही समस्त विभागीय अधिकारियांे को आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए।

जैसलमेर ट्रक में 650 कार्टुन पंजाब निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब बरामद



  जैसलमेर जिला पुलिस की शराब तस्करों की विरूद्ध बडी कार्यवाही,पुलिस थाना नाचना के हल्का में 19 लाख की अवैध पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब से भरा ट्रक पकड़ा,
ट्रक में 650 कार्टुन पंजाब निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब बरामद

चालक गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के आदेशानुसार जिले में शराब तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे विषेष अभियान के तहत आज दिनांक 12.07.2017 को पुलिस थाना नाचना के थानाधिकारी सहीराम विश्नोई निरीक्षक पुलिस बमय श्री कंवरसिंह हैड कानि 68 , श्री श्रवण कुमार हैड कानि 99 मय लेपटाॅप, कानि. अर्जूनराम नं0 635,श्री मूलाराम कानि 388 ,श्री राजूराम कानि 810 मय एसएलआर 50 कारतूस, श्री मघसिंह कानि 421 मय एसएलआर 50 कारतूस , संदीपसिंह कानि 710 जरिये सरकारी जीप त्श्र15 न्। 979 चालक माणकराम कानि. 442 मय अनुसंधान बाॅक्स के नाचना फांटा पर नाकांबंदी शुरू की गई । दौरानें नाकांबंदी के जरिये मुखबिर ईतला सूचना मिली की बिकमपुर से नाचना तरफ एक शराब से भरा हुआ ट्रक डम्पर आयेगा । जिस पर नाचना थानाधिकारी मय जाब्ता द्वारा नाचना फांटा से भदड़िया की तरफ रवाना हुआ नाचना फांटा से करीब 02 किमी दूरी पर एक टक डम्पर त्श्र 04 ळ। 1095 आता दिखाई दिया जिसे रूकवाकर चैक किया गया तों टक डम्पर में उपर ईट के नीचें अवैध शराब पंजांब शेर के मार्क के 650 काटॅून पायें गयें, जिसें चालक श्री भाखराराम पुत्र री हरलालराम जाति विश्नेाई उम्र 39 साल निवासी कोटड़ा पुलिस थाना करड़ा जिला जालौर के कब्जा से जब्त किया गया। कार्टून में शराब सभी एक ही वैरायटी के पाई गई जिसकी बाजार किमत करीब 19 लाख रूपये है। जिसके विरूद्ध पुलिस थाना नाचना में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफतार किया गया तथा चालक से पुछताछ जारी हैं ।





पु लिस थाना कोतवाली के हल्का में भारी मात्रा मे अवैध मादक प्रदार्थ डोडा पोस्त, अवैध शराब से भरे तीस कार्टुन बरामद

एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफतार

पुलिस अधीक्षक जैसलमेर जिला जैसलमेर के आदेश व निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्र्तगत आज दिंनाक 12.07.17 को पारस सोनी आरपीएस प्रशिक्षु थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली बमय टीम श्री राणाराम उनि, तुलछाराम मुख्य आरक्षक, भूरसिह कानि0, स्वरूपदान कानि0, जयप्रकाश कानि0, कैलाश कानि0, अशोक आचार्य कानि0, मय सरकारी वाहन बोलेरो कैम्पर चालक मुरारी लाल द्वारा जयनारायण व्यास कोलोनी के द्वारा अभियुक्त विक्रमसिह पुत्र अर्जुनसिह जाति राजपूत निवासी बडोडा गाव जैसलमेर के कब्जा से 06 किलो 400 ग्राम अवैध डोडा पोस्त एवम 30 अवैध सादा देशी मदिरा के कार्टुन बरामद कर आरोपी को गिरफतार किया जाकर एनडीपीएस एक्ट व आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपी से ओर अवैध मादक पदार्थ बरामदगी की सम्भावना होने से न्यायालय मे पेश कर पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है जिससे प्रकरण हाजा में पूछताछ जारी है।

शराब तस्करों के विरूद्ध जिला पुलिस की आगे भी कार्यवाही जारी है। पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के निर्देशन में ज्यादा से ज्यादा शराब तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही की जाकर अवैध शराब तस्करी की रोकथाम एवं अंकुश लगाये जाने के प्रयास जारी हैं तथा कार्यवाही की जायेगी।






परिवार कल्याण के क्षेत्र में प्रदेष में 5 वां स्थान अर्जित करने पर जिला कलक्टर जैसलमेर मीना हुए सम्मानित



परिवार कल्याण के क्षेत्र में प्रदेष में 5 वां स्थान अर्जित करने पर जिला कलक्टर जैसलमेर मीना हुए सम्मानित

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने जिला कलक्टर को 5 लाख रूपये की

राषि एवं प्रतीक चिन्ह् प्रदान कर किया पुरूस्कृत


जैसलमेर, 12 जुलाई प्रदेष में जनसंख्या नियंत्रण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने एवं जनसंख्या स्थायित्व के क्षेत्र में श्रेष्ठ परिणाम देने एवं इस क्षेत्र में प्रदेष में जैसलमेर जिले ने 5 वां स्थान अर्जित करने पर विष्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर जयपुर में मंगलवार को इन्दिरा गांधी पंचायती राज संस्थान के सभाकक्ष में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह के दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री कालीचरण सराफ, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री श्री बंषीधर खण्डेला, जयपुर जिला प्रमुख मूलचंद मीणा, प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्रीमती वीनू गुप्ता ने जिला कलक्टर जैसलमेर कैलाष चन्द मीना के को 5 लाख रूपये की राषि एवं प्रतीक चिन्ह् प्रदान कर पुरूस्कृत किया इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एन.आर.नायक व आरसीएचओं डाॅ. आर.पी.गर्ग भी उपस्थित थें।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री कालीचरण सराफ, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री बंषीधर खण्डेला, प्रमुख शासन सचिव श्रीमती वीनू गुप्ता, शासन सचिव एवं निदेषक नवीन जैन ने विसम परिस्थियों के बावजूद भी जैसलमेर जिले में परिवार कल्याण के क्षेत्र मंे श्रेष्ठ कार्य कर राज्य स्तर पर 5वां स्थान अर्जित करने पर जिला कलक्टर जैसलमेर एवं उनकी टीम को हार्दिक बधाई दी।

-----000-----



जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आयोजित होंगी स्कूली प्रतियोगिताएं
जैसलमेर, 12 जुलाई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव डाॅ महेन्द्र कुमार गोयल ने बताया कि राज्य प्राधिकरण के निर्देषानुसार हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विधिक सेवा दिवस 2017 के अवसर पर स्कूली विद्यार्थियों एवं भारत स्काउट/ गाइड में विधिक जागृति हेतु पोस्टर पेंटिंग, वाद-विवाद, निबंध लेखन एवं खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिताओं के विषय श्रमिकों के अधिकार, बाल विवाह, बाल श्रम व बाल तस्करी, नकल विरोध कानून, नागरिकों के मूल कर्तव्य, रैंगिंग विरोधी कानून, भ्रष्टाचार, लोक अदालत एवं निःषुल्क विधिक सहायता, नषाखोरी हैं। खेल प्रतियोगिताओं में 200 मीटर की दौड़, खो-खो, कबड्डी, फुटबाॅल, वाॅलीबाॅल, कैरम बोर्ड, लाॅंग जम्प, हाई जम्प, शतरंज तथा रिंगबाॅल आदि आयोजित किए जाएंगे।

सचिव ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिताओं का पहला चरण स्कूल स्तरीय दिनांक 21 से 26 अगस्त 2017, द्वितीय चरण ब्लाॅक स्तरीय 04 सितम्बर से 09 सितम्बर, तीसरा चरण जिला स्तरीय दिनांक 18 से 23 सितम्बर, चैथा चरण संभाग स्तरीय 09 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तथा राज्य स्तरीय पांचवे चरण की प्रतियोगिताओं का आयोजन 23 से 28 अक्टूबर को होगा। प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र तथा जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को गोल्ड, सिल्वर तथा ब्राॅंज मेडल पुरस्कार स्वरूप प्रदान किए जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।

----000----

ई-मित्र या अटल सेवा केन्द्र पर विषेष योग्य जनों का होगा रजिस्ट्रेशन
जैसलमेर, 12 जुलाई । दिव्यांगों को यूडीआईडी कार्ड जारी करने एवं विभिन्न प्रकार की योजनाओं के लाभ प्रदान किए जाने के उदेष्य से दिव्यांगो का ई-मित्र या अटल सेवा केन्द्र पर रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। हिम्मतसिंह कविया सहायक निदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने बताया कि भारत सरकार द्वारा लागू किए गए दिव्यांगजन अधिकाकर अधिनियम 2016 के अन्तर्गत दिव्यांगों की 21 श्रेणियों कर दी गई है इन 21 श्रेणी के सभी विषेष योग्य जन बच्चो, विभिन्न विद्यालयों में अध्ययनरत ऐसे छात्रों तथा ऐसे अभिभावको को जो विभिन्न प्रकार विकलांगता से निःषक्त है तथा विषेष योग्य जन पेंषनधारियों एवं विषेष योग्य जन कर्मचारियों को अपना रजिस्ट्रेशन कराया जाना आवष्यक है।

उन्होने बताया कि कोई भी विषेष योग्य जन जिनका विकलांगता प्रमाण पत्र बना हुआ है अथवा नहीं उन सभी को अपना ई-मित्र पर अपने दस्तावेज साथ ले जाकर अपना पंजीयन कराना आवष्यक है । उन्होने बताया कि माह सितम्बर 2017 में लगने वाले प्रमाीणकरण षिविरो के अन्तर्गत पंजीयन कराये गये सभी विषेष योग्य जनो का मेडिकल बोर्ड द्वारा जांच कर विकलांगता प्रमाण पत्र ,यूडीआईडी कार्ड जारी करने की कार्यवाही की जायेगी । उन्होने बताया कि इस संबंध में षिक्षा विभाग,चिकित्सा विभाग,ग्रामीण एवं पंचायती राज विभाग के फील्ड कार्यकर्ताओं को प्रषिक्षण प्रदान किया जा चुका है।

आनंदपाल एनकाउंटर मामलाः हुंकार रैली में जुटे हजारों लोग, मांगें नहीं मानने पर जयपुर कूच करने की दी चेतावनी



नागौर/डीडवाना।आनंदपाल एनकाउंटर मामलाः हुंकार रैली में जुटे हजारों लोग, मांगें नहीं मानने पर जयपुर कूच करने की दी चेतावनी
आनंदपाल एनकाउंटर मामलाः हुंकार रैली में जुटे हजारों लोग, मांगें नहीं मानने पर जयपुर कूच करने की दी चेतावनी

गैंगस्टर आनंदपालसिंह के एनकाउंटर की सीबीआई जांच सहित परिजनों की मांगों को लेकर बुधवार को सांवराद में आयोजित हुंकार रैली में राजपूत एवं रावणा राजपूत समाज के लोग बड़ी संख्या में एकत्र हुए। सभा में शाम साढ़े 5 बजे तक कोई भी निर्णय नहीं हो पाया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राज्य सरकार के दो मंत्रियों के साथ समाज के प्रतिनिधि मंडल के साथ वार्ता होने की सूचना मिल रही है, हालांकि इस बात की अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। रैली के दौरान आनंदपाल सिंह एनकाउण्टर की सीबीआई जांच कराने सहित विभिन्न मांगों को नहीं मानने पर जयपुर कूच करने की चेतावनी दी गर्इ।आयोजकों का दावा है कि सभा में करीब 90 हजार से एक लाख लोग शामिल हुए, जबकि पुलिस का कहना है कि करीब 20 हजार लोग पहुंचे हैं। इसके पीछे पुलिस का यह भी तर्क है कि सांवराद में करीब 1200 से 1300 छोटी गाडि़यां (कारें) तथा 40 से 50 के बीच सिटी बसें पहुंची हैं, जिसके अनुसार लोगों की संख्या 20 से 22 हजार के बीच ही है। सांवराद में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में दोपहर करीब एक बजे तक लोगों का पहुंचना जारी था। हालांकि जिले में पिछले तीन दिन से धारा 144 लगी हुई है, इसके बावजूद पुलिस ने सांवराद जाने वाले किसी भी व्यक्ति को नहीं रोका।
दोपहर करीब एक बजे कुछ युवकों ने डीडवाना-लाडनूं हाइवे पर टायर जलाकर जाम लगा दिया। पुलिस ने जाम खुलवाने का प्रयास किया तो युवकों ने पुलिस पर पत्थर भी फेंके, जिस पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े तथा लाठियां दिखाकर भीड़ को तितर-बितर किया।


सांवराद में सभा स्थल पर राजपूत समाज के लोकेन्द्र सिंह कालवी, पूर्व मंत्री राजेन्द्रसिंह गुढ़ा एवं करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेवसिंह गोगामेड़ी सहित विभिन्न नेता नेतृत्व कर रहे हैं। प्रमुख शहरों में दुकानें करवाई बंद सांवराद में जाने वाले लोगों की भीड़ एवं मंगलवार देर रात कुचामन में रोडवेज की बसाों को जलाने की घटना को देखते हुए पुलिस ने एहतियात के तौर पर नागौर सहित जिले के प्रमुख शहरों में चौराहों पर बुधवार को दिन में दुकानें बंद करवाई। इसके साथ जिले में प्रवेश करने वाले प्रत्येक रास्तों पर पुलिस जाब्ता तैनात रहा। पुलिस ने जिले में 32 नाके बनाए।

आनंदपाल के गांव मे रैली आज ,सांवराद गांव पहुंचे हजारों लोग, करेंगे CBI जांच की मांग ,भारी मात्रा में पुलिसकर्मी तैनात

आनंदपाल के गांव मे रैली आज ,सांवराद गांव पहुंचे हजारों लोग, करेंगे CBI जांच की मांग ,भारी मात्रा में पुलिसकर्मी तैनात 



जयपुर। गैंगस्टर आंनदपाल का एनकांउटर हुए आज 18 दिन पूरे हो गए हैं। लेकिन आंनदपाल अंतिम संस्कार नहीं हो सका है। आनंदपाल के एनकाउंटर की सीबीआई से जांच को लेकर शुरू हुआ आंदोलन अब तेज होता जा रहा है। इसी के तहत सीबीआई जांच की मांग को लेकर  सांवराद में रैली का आयोजन किया जा रहा है। इस रैली में शामिल होने के लिए हजारों के तादाद में राजपूत समाज ,रावणा राजपूत समाज और अन्य समाज के लोग सांवराद पहुंच रहे हैं। आज की रैली ने सरकार और प्रशासन की नींद उड़ा रखी है। कहा जा रहा है कि रैली में लोगों की संख्या करीब एक लाख तक हो सकती है। ऐसे में प्रशासन ने सांवराद जाने वाले रास्तों पर अस्थायी चेक नाके बना दिये है इसके साथ ही गाड़ियों की गहन पड़ताल की जा रही है। इससे पहले प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए इलाके में धारा 144 लगा ​दी गयी है। प्रदेश के चार जिलों नागोर,बीकानेर ,सीकर में इंटरनेट सेवाएं बन्द कर दी गयी है।
आनंदपाल के लिए चित्र परिणाम

भारी मात्रा में पुलिसकर्मी तैनात इस सभा को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के लिए दो हजार पुलिसकर्मी नागौर भेजे गये हैं। इसके अलावा आरएएसी की 9 बटालियन, जोधपुर से 560 जवान, 6 एएसपी, 8 डीसीपी और 21 सीआई को कानून व्यवस्था सुचारू रखने के लिए लगाया गया है। सुबह से ही सांवराद में लोगों का पहुंचना जारी है।

राजस्थान रोडवेज की 4 बसें जलीं देर रात नागोर जिले के कूचामन में बस स्टैण्ड पर खड़ी चार बसों में आग लग गई। इस घटना में चार बसें जलकर खाक हो गईं। कहा जा रहा है कि घटना से पहले कुछ संदिग्ध युवकों को स्टैण्ड के पास देखा गया था ​जो बसों में आग लगाकर भाग गये। इसके बाद दकमलों ने मुश्किल से आग पर काबू पाया। इस मामले को पुलिस संदिग्ध मान रही है और मामले को आनंदपाल से जोड़कर देख रही है।

मंगलवार, 11 जुलाई 2017

बाड़मेर, स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास एवं गरिमा के साथ मनाया जाएगा



बाड़मेर, स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास एवं गरिमा के साथ मनाया जाएगा
बाड़मेर, 11 जुलाई। जिला मुख्यालय पर स्वतन्त्रता दिवस समारोह के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के निर्धारण के लिए मंगलवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। इस दौरान स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों का निर्धारण के साथ संबंधित अधिकारियांे को उत्तरदायित्व सौंपे गए।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने कहा कि प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी स्वतन्त्रता दिवस हर्षोल्लास एवं पूर्ण गरिमा के साथ मनाया जाएगा। इस दौरान राष्ट्रीय पर्व की गरिमा के अनुरूप उत्कृष्ठ एवं स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किए जाए। उन्होने बताया कि जिला मुख्यालय पर स्वतन्त्रता दिवस का मुख्य समारोह आदर्श स्टेडियम में प्रातः 9.बजे आयोजित होगा। सरकारी कार्यालयांे एवं विद्यालयांे मंे प्रातः 8 बजे ध्वजारोहण किया जाना है। उन्हांेने कहा कि स्वतन्त्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शहर के मुख्य स्थानों, चौराहों एवं सरकारी भवनों पर आकर्षक रोशनी की व्यवस्था की जाए।

उन्हांेने बताया कि आदर्श स्टेडियम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि की ओर से राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद परेड का निरीक्षरण कर मार्च पास्ट की सलामी ली जाएगी। इसके पश्चात् महामहिम राज्यपाल के जनता के नाम जारी सन्देश का पठन किया जाएगा। व्यायाम एवं सामुहिक गान के पश्चात् बैण्ड वादन, पिरामिड प्रदर्शन तथा स्कूली छात्राओं की ओर से सामूहिक लोक नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा। मुख्य समारोह में उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इसी कडी में विभिन्न विभागों द्वारा तैयार की गई झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर विश्नोई नेे संबंधित अधिकारियों को स्वतन्त्रता दिवस समारोह के संबंध में सम्पूर्ण व्यवस्थाएं समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने शहीदों के परिजनों, स्वतन्त्रता सैनानियों को व्यक्तिगत आमंत्रित करने के साथ सैन्य अधिकारियों को भी आमन्त्रण पत्र भिजवाने को कहा। उन्होने कार्यक्रम स्थल आदर्श स्टेडियम में माकूल कानून व्यवस्था के निर्देश दिए तथा कार्यक्रम स्थल पर पेयजल, बिजली,यातायात एवं बैठक व्यवस्था की पुख्ता व्यवस्था करने को कहा। साथ ही समारोह स्थल पर माईक व्यवस्था को भी दूरस्त रखने के निर्देश दिए। ताकि कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार का व्यवधान नहीं हो तथा इसकी आवाज सम्पूर्ण समारोह स्थल तक पहंुच सके। उन्होंने राष्ट्रीय पर्व पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला परिवहन अधिकारी को सामूहिक नृत्य में भाग लेने वाली छात्राओं तथा विभिन्न कार्यक्रम में शामिल प्रतिभागियों को ले जाने के लिए बसों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को समारोह स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं यथा मैदान को समतल बना कर सफाई करने, झांडियों आदि को कटवाने, मंच का निरीक्षण करने, सांस्कृतिक कार्यक्रम के स्थल राजकीय सीनियर सैकण्डरी विद्यालय स्टेशन रोड़ के मंच को दूरस्त करने, भगवान महावीर टाऊन हॉल की साफ सफाई, लाईटिंग, माईक आदि व्यवस्थाओं को परखने को कहा। बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, उपखंड अधिकारी चेतन कुमार त्रिपाठी, उप महानिरीक्षक स्टाम्प जीतेन्द्रसिंह नरूका, भूमि अवाप्ति अधिकारी अशोक सांगवान, जिला परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघानी, सीमा सुरक्षा बल के डिप्टी कमाडेंट राकेश कुमार, तहसीलदार गोपालसिंह मीणा, डा.बंशीधर तातेड़, मुकेश पचौरी सहित सेना, बीएसएफ, होमगार्ड, एनसीसी के अधिकारी तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

गडरारोड में औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर 19 को
बाडमेर, 11 जुलाई। औद्योगिक विकास एवं उद्योगों को प्रोत्साहित करने के लिए उद्योग विभाग, राज. वित निगम, बैंकर्स एवं विभिन्न विभागों के सहयोग से पंचायत समिति गडरारोड में 19 जुलाई को प्रातः 11 बजे से षाम 4 बजे तक औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन किया जाएगा।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक घनश्याम गुप्ता ने बताया कि शिविर में शिक्षित बेरोजगार युवाओं के प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं भामाशाह रोजगार सृजन योजना के आवेदन पत्रों की जानकारी, दस्तकारों के शिल्पी पहचान पत्र, प्रधानमंत्री बुनकर मुद्रा आवेदन पत्र एवं राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना 2014 की ऑन लाईन जानकारी कराई जाएगी। इसके अलावा शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा अपनी विभागीय योजनाओं कीे जानकारी भी दी जाएगी।