आनंदपाल के गांव मे रैली आज ,सांवराद गांव पहुंचे हजारों लोग, करेंगे CBI जांच की मांग ,भारी मात्रा में पुलिसकर्मी तैनात
भारी मात्रा में पुलिसकर्मी तैनात इस सभा को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के लिए दो हजार पुलिसकर्मी नागौर भेजे गये हैं। इसके अलावा आरएएसी की 9 बटालियन, जोधपुर से 560 जवान, 6 एएसपी, 8 डीसीपी और 21 सीआई को कानून व्यवस्था सुचारू रखने के लिए लगाया गया है। सुबह से ही सांवराद में लोगों का पहुंचना जारी है।
राजस्थान रोडवेज की 4 बसें जलीं देर रात नागोर जिले के कूचामन में बस स्टैण्ड पर खड़ी चार बसों में आग लग गई। इस घटना में चार बसें जलकर खाक हो गईं। कहा जा रहा है कि घटना से पहले कुछ संदिग्ध युवकों को स्टैण्ड के पास देखा गया था जो बसों में आग लगाकर भाग गये। इसके बाद दकमलों ने मुश्किल से आग पर काबू पाया। इस मामले को पुलिस संदिग्ध मान रही है और मामले को आनंदपाल से जोड़कर देख रही है।
राजस्थान रोडवेज की 4 बसें जलीं देर रात नागोर जिले के कूचामन में बस स्टैण्ड पर खड़ी चार बसों में आग लग गई। इस घटना में चार बसें जलकर खाक हो गईं। कहा जा रहा है कि घटना से पहले कुछ संदिग्ध युवकों को स्टैण्ड के पास देखा गया था जो बसों में आग लगाकर भाग गये। इसके बाद दकमलों ने मुश्किल से आग पर काबू पाया। इस मामले को पुलिस संदिग्ध मान रही है और मामले को आनंदपाल से जोड़कर देख रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें