गुरुवार, 29 जून 2017

जालोर भागलसेफ्टा में रात्रि चैपाल का आयोजन

जालोर 

राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस समारोह पूर्वक सम्पन्न


जालोर 29 जून - जिला प्रमुख डाॅ. वन्नेसिंह गोहिल के मुख्य आतित्थ्य एवं जिला कलक्टर एल.एन. सोनी की अध्यक्षता में गुरूवार को ग्यारहवाॅ राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस समारोह मनाया गया जिसमें अखिल भारतीय सांख्यिकी संस्थान के संस्थापक प्रशान्त चन्द्र महालनोबिस द्वारा किये गये उल्लेखनीय कार्यो की चर्चा की गई।

अटल सेवा केन्द्र पर 11 वें राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस पर आयोजित समारोह में जिला प्रमुख डाॅ. वन्नेसिंह गोहिल ने कहा कि विकास योजनाओं के निर्माण में सांख्किीय (आंकडो) का महत्वपूर्ण योगदान होता है तथा आंकडों से भविष्य की योजनाओं को मूत्र्तरूप दिया जाता है वही आंकडों से समस्याओं का समाधान भी होता है।

समारोह में जिला कलक्टर एल.एन.सोनी ने कहा कि भारतीय सांख्यिकी संस्थान के संस्थापक पी.सी. महालनोबिस ने प्रथम बार सेम्पल सर्वे का प्रस्तुतीकरण किया जिसके आधार पर आज संाख्किीय के विभिन्न कार्य चल रहे है तथा महालनोबिस के योगदान को कभी भुलाया नही जा सकता है। उन्होनें ई-मित्रा केन्द्रो की सराहना करते हुए कहा कि आज लगभग 250 सेवाओं का संचालन इनके माध्यम से होता है तथा प्रमाणिक होने के साथ ही आज इनका विस्तार ग्राम-ग्राम व ढाणी-ढाणी तक हो गया है। उन्होनें कहा कि राज्य सरकार ने भामाशाह योजना के माध्यम से महिलाओं को सशक्त किया है तथा केन्द्र सरकार ने भी भामाशाह योजना की सराहना की है। उन्होनें कहा कि भविष्य को दृष्टिगत रखते हुए हम सब को आॅन लाईन कार्यो को अधिकाधिक अपनाते हुए आमजन को भी इस कार्य के लिए प्रेरित करना होगा तभी सही अर्थो में सांख्यिकी दिवस मनाने की उपादेयता सिद्ध हो सकेगी।

समारोह में सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उप निदेशक मनीष भाटी ने संाख्यिकी के जनक पी.सी. महालनोबिस द्वारा किये गये कार्यो एवं उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। समारोह में आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग द्वारा जिले की विकास योजनाओं पर आधारित एक फोल्डर का भी विमोचन किया गया। इस अवसर मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना एवं सांख्यिकी निदेशालय जयपुर के डाॅ. आर, बी. शर्मा सहित विभिन्न अधिकारी व संगणक उपस्थित थें। समारोह के प्रारभ्भ में पी.सी. महालनोबिस की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलन किया गया। समारोह का संचालन लेखाकार रामगोपाल विश्नोई ने किया।




प्रश्नोत्तरी के विजेताओं का किया गया सम्मानित

राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस समारोह में आर्थिक एवं सांख्यिकीय विभाग द्वारा आयोजित की गई प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे विजेताओं को प्रमाण पत्रा एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में सुश्री लता गोस्वामी, सुश्री उज्जवल एवं सुश्री अनुसूईया तथा बालक वर्ग में वैभव वैष्णव, ईश्वर सुन्देशा एवं त्रिलोकाराम को जिला प्रमुख व जिला कलक्टर ने सम्मानित किया।

----000---

प्रधान मंत्राी ग्राम सडक योजना के लिए जिला परिषद की विशेष बैठक सम्पन्न
जालोर 29 जून - प्रधानमंत्राी ग्राम सडक योजना के तहत अपग्रेडेशन कार्यो के अनुमोदन के लिए जिला प्रमुख डा. वन्नेसिंह गोहिल की अध्यक्षता में जिला परिषद की विशेष बैठक सम्पन्न हुई जिसमें पंचायत समितियों द्वारा अनुमोदित प्रस्तावों पर चर्चा के उपरान्त 148 किलीमीटर लम्बाई की कुल 12 सडकों का अनुमोदन किया गया।

जिला परिषद के सभा कक्ष में गुरूवार को जिला प्रमुख की अध्यक्षता में आयोजित परिषद की विशेष बैठक में रानीवाडा विधायक नारायणसिंह देवल व आहोर विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित सहित विभिन्न सदस्यों की उपस्थिति में बैठक सम्पन्न हुई जिसमें सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता एन.के. माथुर ने प्रधान मंत्राी ग्राम सडक योजना-द्वितीय के तहत अपग्रेडेशन के विभिन्न पंचायत समितियों द्वारा अनुमोदित व प्रस्तावित 12 सडक कार्यो की विस्तार से जानकारी दी तत्पश्चात उक्त 148 किलोमीटर की सडकों का अनुमोदन किया गया। बैठक में जिला परिषद के विभिन्न सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्रा में उक्त योजना के तहत अन्य सडकों को भी शामिल किये जाने का प्रस्ताव दिया जिस पर अधीक्षण अभियन्ता ने कहा कि कार्यो की उपयोगिता एवं दिशा निर्देशों के अनुरूप उन्हें भी शामिल किया जायेगा। उक्त बैठक के साथ ही जिला आयोजना समिति की बैठक भी सम्पन्न हुई जिसमें उक्त अनुमोदित कार्यो का भी अनुमोदन किया गया

बैठक में जिला प्रमुख डा. वन्नेसिंह गोहिल ने कहा कि भविष्य में जिन विभागों की योजनाओं एवं विकास कार्यो की विस्तार से जानकारी पूर्व में जिला परिषद को भिवजाई जायेगी उनका ही नियमानुसार सदन द्वारा अनुमोदन किया जायेगा। उन्होनें विशेष बैठक में सदस्यों की मांग पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को निर्देशित किया कि जिले में निमार्णाधीन सडके यदि एक ही वर्षा में टूट रही है तो उनकी जांच करवाई जाकर उसकी रिपोर्ट भिजवायें ताकि आवश्यक कार्यवाही की जा सकें। जिला प्रमुख ने आयोजन समिति की बैठक में जिले के नगरीय निकायो के अधिकारियों के अनुपस्थित रहने पर कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में रानीवाडा विधायक नारायणसिंह देवल ने विभिन्न सडकों की टूटी हुई पटरियाॅ को शीघ्र ही ठीक करवाने की आवश्यकता जताई वही आहोर विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित ने कहा कि जिले के प्रत्येक खण्ड में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अभियन्ता कम से कम एक सडक का कार्य डब्ल्यूबीएम में शामिल करे तथा उसके डामर के लिए सम्बन्धित विधायक मद से व्यय किया जायेगा।

बैठक में सायला प्रधान जबरसिंह, चितलवाना प्रधान हनुमान प्रसाद भादू, सांचोर प्रधान टाबाराम, जसवन्तपुरा प्रधान पिंकी राजपुरोहित, जिला परिषद सदस्य मंगलसिंह सिराणा, माधोसिंह, खेमराज देसाई, श्रीमती पवनी देवी एवं श्रीमती अरूणा कवंर आदि ने अपने-अपने क्षेत्रों की जन समस्याओं आदि के सम्बन्ध में सुझाव रखें।

इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना, जिला आयोजना अधिकारी राजेन्द्रसिंह, डिस्कांम के अधीक्षण अभियन्ता बी.एल. दहिया, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता कमलजीत सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थें।

---000---

पुलिस जबावदेही समिति की बैठक शुक्रवार को

जालोर 29 जून - पुलिस जबावदेही समिति की बैठक 30 जून शुक्रवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के कक्ष में आयोजित की जायेगी।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पी.डी. धानिया ने बताया कि पुलिस जबावदेही समिति की बैठक अध्यक्ष बागसिंह की अध्यक्षता में 30 जून शुक्रवार को प्रातः 11.00 बजे आयोजित की जायेगी जिसमें समिति में दर्ज मामलों की समीक्षा की होगी वही पुलिस जबावदेही के तहत अन्य व्यक्ति भी अपनी परिवेदना प्रस्तुत कर सकेगें।

----000---

कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर शुक्रवार को

जालोर 29 जून- रोजगार विभाग द्वारा जिले के शिक्षित बेरोजगारांे को लाभान्वित करने के लिए 30 जून शुक्रवार को एक दिवसीय कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर का आयोजन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) जालोर में किया जायेगा।

जिला रोजगार अधिकारी आनन्द कुमार सुथार ने बताया कि विभाग द्वारा जिले के शिक्षित बेरोजगारों को लाभान्वित करने के लिए 30 जून को एक दिवसीय मासिक कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) जालोर में आयोजित किया जायेगा जिसमें निजी क्षेत्रा के नियोजकों द्वारा रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने, विभिन्न विभागों द्वारा स्व रोजगार, ऋण व प्रशिक्षण इत्यादि के आवेदन पत्रा भरवाने व बेरोजगार आशार्थियों को कैरियर मार्गदर्शन से लाभान्वित किया जायेगा।

---000---

ग्राम पंचायत केशवणा वाद मुक्त घोषित

जालोर 29 जून - राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत गुरूवार को केशवणा में आयोजित शिविर में मौके पर तीन प्रकरणों का निस्तारण करने के उपरान्त केशवणा ग्राम पंचायत को वाद मुक्त घोषित किया गया।

जालोर उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार- 2017 के तहत केशवणा में शुक्रवार को शिविर का आयोजन किया गया जिसमें राजस्व विभाग से सम्बन्धित तीन प्रकरणों का मौके पर निस्तारण करने के बाद ग्राम पंचायत को कोई भी राजस्व वाद बकाया नही होने पर वाद मुक्त घोषित किया गया।

----000---

जालोर तहसील के बीएलओ की बैठक सम्पन्न

जालोर 29 जून - वृहद मतदाता पंजीकरण अभियान के सफल संचालन के लिए जालोर तहसील के बीएलओ व पर्यवेक्षकों की बैठक गुरूवार को जिला परिषद सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार 18-19 आयु वर्ग के पात्रा युवाओं के नाम मतदाता सूची में पंजीकृत करने के लिए 1 जुलाई से 15 जुलाई तक चलाये जाने वाले वृहद मतदाता पंजीकरण अभियान के बारे में बीएलओ व पर्यवेक्षकेां को जानकारी दी साथ ही 1 जुलाई से 15 जुलाई तक शैक्षणिक संस्थाओं व महाविद्याललयों में शिविर आयोजन कर प्रचार-प्रसार करने तथा विशेष शिविर दिवस 9 व 23 जुलाई को पर मतदान केन्द्रों पर शिविर आयोजित कर आवेदन पत्रा भरवाने तथा 22 जुलाई को वार्ड सभा व ग्राम सभा का आयोजन करने आदि के निर्देश दिये गये। बैठक में बीएअलो व पर्यवेक्षकों को अभियान का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने तथा कार्य पूर्ण निष्ठा व जिम्मेदारी के साथ करने के लिए पाबन्द किया गया साथ ही प्राप्त मतदाता परिचय पत्रों को समय पर सम्बन्धित मतदाताओं को वितरण करने के निर्देश दिये गये।

इस अवसर पर जालोर तहसीलदार ममता लहुआ सहित जालोर के बीएलओ व पर्यवेक्षक उपस्थित थे।

---000---

भागलसेफ्टा में रात्रि चैपाल का आयोजन
जालोर 29 जून- अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर की अध्यक्षता में भीनमाल तहसील क्षेत्रा के भागलसेफ्टा ग्राम में बुधवार को रात्रि चैपाल का आयोजन हुआ जिसमें मौके पर प्रस्तुत परिवेदनाओं का समाधान किया गया।

भागलसेफ्टा में आयोजित रात्रि चैपाल में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने ग्रामीणों की परिवेदनाओं को हैल्प डेस्क में पंजीकृत कर उन पर तत्काल कार्यवाही के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को मौके पर निर्देश दिये गये तथा कई परिवेदनाओं का मौके पर ही समाधान किया गया। रात्रि चैपाल में भमरियां क्षेत्रा की नदी में बंद नलकूप को पेयजल के लिए शुरू कर समस्या का समाधान किया गया साथ ही परिवादी श्रवण कुमार की परिवेदना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए विकास अधिकारी को स्वच्छता प्रोत्साहन राशि शीघ्र जमा करवाने के लिए निर्देशित किया गया। इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, कृषि, महिला एवं बाल विकास, रसद व पंचायती राज विभाग के अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी जाकर ग्रामीणांे को लाभान्वित किया गया।

चैपाल में भीनमाल उपखण्ड अधिकारी दौलतराम व पुलिस उप अधीक्षक धीमाराम विश्नोई ने विभिन्न अपराधांे के प्रति सजगता व सुरक्षा बरतते हुए हेलमेट के उपयोग की अपील की। इस अवसर पर भीनमाल विकास अधिकारी राकेश पुरोहित, तहसीलदार शंकराराम गर्ग, पंचायत समिति सदस्य नंदकिशोर दवे, भागलसेफ्टा की सरपंच रेखा कंवर सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय व ब्लाॅक स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

---000---

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज योजनाओं की मासिक समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न
जालोर 29 जून - ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग योजनाओं की भौतिक व वित्तीय प्रगति की मासिक समीक्षात्मक बैठक गुरूवार को जिला परिषद के अटल सेवा केन्द्र में आयोजित हुई।

बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने उपस्थित सहायक अभियन्ताओं को ग्रामीण विकास योजनाओं के कार्यो को गंभीरता से पूर्ण करने के निर्देश देते हुए महात्मा गांधी नरेगा श्रमिकों को समय पर भुगतान करने के निर्देश दिये साथ ही भुगतान में विलम्ब करने वाले कार्मिकों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही कर उनके वेतन से वसूली करने व उन्हें नोटिस जारी करने तथा शिकायतों का समय पर निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होंने सांचैर विकास अधिकारी व रानीवाड़ा सहायक अभियन्ता के अनुपस्थित रहने तथा सांचैर व रानीवाड़ा पंचायत समिति की प्रगति कम रहने पर सम्बन्धित अधिकारी को 17 सीसीए के तहत अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये साथ ही सहायक अभियन्ताओं को बंजर भूमि विकास कार्यो के 5-5 प्रस्ताव 5 जुलाई तक भिजवाने के निर्देश दिये।

बैठक में परियोजना अधिकारी ललित कुमार दवे ने महात्मा गांधी नरेगा कार्यो का समायोजन 30 जून तक करने एवं विलम्बित भुगतान की वसूली सम्बन्धित कार्मिकों के वेतन से करने के निर्देश दिए। अधिशाषी अभियन्ता रविशेखर पुरोहित ने महात्मा गांधी नरेगा, ग्राम स्वच्छ योजना, प्रधानमंत्राी आवास योजना, बजट घोषणा के लक्ष्यों, अपूर्ण आंगनवाड़ी केन्द्रों सहित समस्त योजनाओं पर चर्चा कर बकाया उपयोगिता प्रमाण पत्रों सहित कार्यस्थल पर श्रमिकों से मेट द्वारा ग्रुपवार कार्य करवाने को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिये। जिला परिषद के लेखाधिकारी मगनलाल परिहार ने महात्मा गांधी नरेगा योजनाओं के कार्यो का पूर्णता प्रमाण पत्रा के साथ समायोजन करने के निर्देश दिये। बैठक में सहायक अभियन्ता, कनिष्ठ तकनीकी सहायक, ब्लाॅक एमआईएस मैनेजर, लेखाकार एमआईएस दिनेश चैधरी व आईईसी समन्वयक वोराराम जीनगर उपस्थित थे।

जोधपुर,सेना प्लेसमेन्ट नोड जयपुर: पूर्व सैनिकों के लिए आषा की किरण

जोधपुर,सेना प्लेसमेन्ट नोड जयपुर: पूर्व सैनिकों के लिए आषा की किरण


जोधपुर, गुरूवार, 29 जून 2017

सेना प्लेसमेंट नोड जयपुर बड़ी संख्या में सेवानिवृत सैनिकों को सिविल में सेवा दिलवाने का कार्य करता है। हाल ही में इसने राजस्थान के 34 सेवानिवृत सैनिकों को गुजरात में एक रिफाइनरी में नौकरी दिलवाई है। सैनिक एक प्रषिक्षित एवं अनुषासित बल का हिस्सा होते हैं साथ ही विभिन्न प्रकार के तकनीकी कार्यों में भी माहिर होते हैं। कम उम्र में सेवानिवृत होने की वजह से उन्हें दूसरे पेषे में अपने पैर जमाने की आवष्यकता होती है इस दिषा में आर्मी प्लेसमेंट नोड जयपुर का कार्य सराहनीय है और इसमें अधिकारी एवं जवान सभी के लिए उपयुक्त प्रकार की नौकरियों का प्रबंध किया जाता है। राजस्थान राज्य से निकलने वाले सैनिकों की संख्या कई अन्य राज्यों के मुकाबले बहुत ज्यादा है किन्तु उन्हें एक दूसरे पेषे के रूप में कार्य मिलने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। उनकी इसी समस्या के निराकरण के लिए सेना ने यह कदम उठाया है जिसके तहत् आर्मी प्लेसमेन्ट नोड जयपुर अपने पास सभी पूर्व सैनिकों, जो भी इसमें रजिस्टर होना चाहे, उनकी जानकारी अपने पास रखता है और समय-समय पर आवष्यकता होने पर विभिन्न कंपनियों द्वारा जब संपर्क स्थापित किया जाता है तो यह जानकारी उन कंपनियों को दी जाती है जिसके द्वारा वह अपने लिए उपयुक्त अभ्यर्थी का चुनाव कर पाते हैं।




सेना के अधिकारी एवं जवान मध्य एवं वरिष्ठ अधिकारी स्तर पर काम करने के लिए उपयुक्त होते हैं वह इसके लिए प्रषिक्षित व अन्य अनुभवी होते हैं विषेषतः होटल, आॅटोमोबाइल, एस्टेट आदि में कार्य एवं प्रबंधन के लिए उनमें विषेष गुण होते हैं जिनकी सिविल क्षेत्र के प्राइवेट कंपनियों में काफी आवष्यकता पड़ती है।




जयपुर स्थित सेना प्लेसमेंट नोड ने इस दिषा में काफी प्रगति की है और इसने संपूर्ण राजस्थान के सैनिकों को दूसरा पेषा अपनाने में पूरी सहायता की है। इसके अधिकारियों ने राज्य सरकार एवं विभिन्न कंपनियों के साथ संपर्क साधा है एवं उन्हें अपने पास मौजूद सैनिकों के प्रषिक्षण एवं अनुभव से संबंधित पूरी जानकारी दी है जिससे आवष्यकता पड़ने पर वह आर्मी प्लेसमेंट नोड की मदद से सही सैनिक को अपने यहाॅं नौकरी पर रख सके। यह नोड वर्तमान में जयपुर में है तथा इसकी शाखाऐं निकट भविष्य में जोधपुर एवं उदयपुर में भी खुलने वाली हैं।

जैसलमेर ग्रीष्मकालीन फुटबाल प्रशिक्षण शिविर का किया निरीक्षण



जैसलमेर ग्रीष्मकालीन फुटबाल प्रशिक्षण शिविर का किया निरीक्षण


जैसलमेरजिला फूटबाल संघ जैसलमेर व स्पोर्ट्स कौंसिल के संयुक्त तत्वाधान में शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में चल रहे 15 दिवसीय ग्रीष्मकालीन फुटबाल प्रशिक्षण शिविर का गुरुवार को भारत स्वाभिमान व पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी चुनीलाल पंवार विधुत विभाग प्रसारण निगम के अधिशाषी अभियन्ता जीतसिंह भाटी डिस्काम के अधिशाषी अभियन्ता कैलाश चन्द मीना ने अवलोकन किया प्रशिक्षण शिविर का निरीक्षण करने आये अतिथियों का फुटबाल प्रशिक्षक महेन्द्र कुमार भाटी ने खिलाडियों से परिचय करवाया इस दौरान अतिथियों ने खिलाडियों को कड़ी मेहनत व लगन के साथ फुटबाल खेलने व खेल की बारीकिया सीखने की सीख दी तथा उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी जिला फुटबाल संघ के सचिव मांगीलाल सोलंकी व कोषाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह चौहान ने सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा उन्हें फुटबाल प्रशिक्षण शिविर की विस्तृत जानकारी दी इस अवसर पर मनमीत सिंह आनन्द जोशी भवानी सिंह राठोड तखतसिंह महेश कुमार व आसिम के साथ संघ के पदाधिकारी उपस्थित थे

बाड़मेर,फ्लैगशीप योजनाआंे के क्रियान्वयन मंे कौताही बर्दाश्त नहींःनकाते



बाड़मेर,फ्लैगशीप योजनाआंे के क्रियान्वयन मंे कौताही बर्दाश्त नहींःनकाते
-राजकीय चिकित्सालय मंे लपकों पर अंकुश एवं मरीजांे को समुचित सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश ।
बाड़मेर, 29 जून। फ्लैगशीप योजनाआंे के प्रभावी क्रियान्वयन के साथ निश्चित समयावधि मंे संबंधित लाभार्थी तक लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें। इसमंे किसी तरह की कौताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विभागीय अधिकारी संबंधित व्यक्ति को लाभ पहुंचने तक मोनेटरिंग करें। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे विकास योजनाआंे एवं कार्यक्रमांे की प्रगति की समीक्षा करते हुए यह बात कही।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि आपका जिला आपकी सरकार, प्रभारी मंत्री की बैठक एवं राज्य सरकार की ओर से समय-समय पर जारी किए जाने वाले निर्देशांे की पालना सुनिश्चित की जाए। उन्हांेने विभागीय अधिकारियांे को नियमित रूप से विभाग संबंधित सूचनाआंे को लेकर अपडेट रहने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर नकाते ने राजकीय चिकित्सालय मंे तथाकथित लपको पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्हांेने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया को इसके लिए नियमित रूप से निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्हांेने चिकित्सकीय कार्मिकों को यूनिफार्म मंे रहने के लिए पाबंद करने के लिए कहा। उन्हांेने कहा कि प्रत्येक विभागीय अधिकारी अपने मोबाइल पर ई-मेल मंे आए संदेशांे को पढ़ने एवं यथासंभव प्रत्युतर भिजवाने का प्रयास करें। इससे कार्य मंे सहुलियत होने के साथ उच्च स्तर से मिलने वाले निर्देशांे एवं चाही गई जानकारी के बारे मंे पता चल सकेगा। जिला कलक्टर ने कहा कि सोशियल मीडिया का भी आमजन को राहत पहुंचाने की दिशा मंे उपयोग किया जाए। इसके जरिए विभागीय कार्मिकांे की उपस्थिति सुनिश्चित करने के साथ सरकारी योजनाआंे की जानकारी आमजन तक पहुंचाई जा सकती है। जिला कलक्टर ने जननी सुरक्षा योजना, राजश्री योजना एवं भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना समेत विभिन्न योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करते हुए इसकी नियमित एवं प्रभावी मोनेटरिंग तथा अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने फ्लैगशीप योजनाआंे के अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करने के लिए कहा। उन्हांेने कहा कि राजकीय चिकित्सालय एवं अन्य स्थानांे पर इससे संबंधित होर्डिग्स लगाए जाए। जिला कलक्टर ने पिछले दिनांे स्थानांतरित की गई एएनएम की संबंधित स्थल पर आवश्यक रूप से कार्यग्रहण करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि इसमंे कौताही बरतने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्हांेने चिकित्सा विभाग के अधिकारियांे को मौसमी बीमारियांे की रोकथाम के लिए माकूल इंतजाम करने, अस्पतालांे मंे दवाइयांे की उपलब्धता एवं जल भराव वाले स्थानांे पर गंबूसिया डालने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान राष्ट्रीय मरू उद्यान की वजह से प्रभावित होने वाली विकास कार्याें की संबंधित गतिविधियांे की विभागवार सूची भिजवाने एवं आदर्श पीएचसी एवं सीएचसी की नियमित रूप से रैकिंग करने के निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वरलाल मेघवाल समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

प्लास्टिक पर रोक लगाने के निर्देशः जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सरकारी अस्पतालांे एवं कार्यालयांे मंे प्लास्टिक के कप पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि सरकारी अस्पताल मंे चलने वाली केंटिन के संचालक को प्लास्टिक के कप उपयोग मंे नहीं लेने के लिए पाबंद किया जाए।

भामाशाह कार्ड का वितरण सुनिश्चित होः जिला कलक्टर ने सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सहायक निदेशक देवेन्द्र माथुर को भामाशाह कार्डाें का वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

प्राथमिकता से विकास कार्य पूर्ण करवाएंः जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते समस्त विभागीय अधिकारियांे को सांसद एवं विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत प्रगतिरत कार्याें को प्राथमिकता से पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि इन कार्याें के पूर्णता एवं उपयोगिता प्रमाण पत्र भिजवाए जाए।

मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान

के लिए बीस लाख का चैक सौंपा

बाड़मेर, 29 जून। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान मंे सहयोग के लिए राजवेस्ट पावर लिमिटेड भादरेश की ओर से जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते को बीस लाख रूपए का चैक सौंपा गया।

राजवेस्ट पावर लिमिटेड के सीएसआर हेड विनोद विटठल ने जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते को मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत जल संरक्षण कार्याें के लिए बीस लाख रूपए का चैक सौंपा। इस अवसर पर विटठल ने जल संपदाआंे के संरक्षण की प्रतिबद्वता को दोहराते हुए जल संरक्षण के लिए समुदाय को संवेदनशील बनाने एवं ऐसे कार्याें मंे आगामी समय मंे भी सहयोग का भरोसा दिलाया।

बाड़मेर आम जनता मेें बढाये ‘सांख्यिकी‘ की पहचान-प्रिंयका मेघवाल



बाड़मेर आम जनता मेें बढाये ‘सांख्यिकी‘ की पहचान-प्रिंयका मेघवाल
बाड़मेर,29 जून। प्रो पी.सी. महालनोबिस के जन्म दिवस 29 जून को सांख्यिकी विभाग द्वारा ‘‘सांख्यिकी दिवस‘‘ के रूप में मनाया गया, कार्यक्रम के अवसर पर ‘‘प्रशासनिक सांख्यिकी‘‘ विषयक एक कार्यशाला का भी आयोजन भी किया गया। जिला परिषद् बाड़मेर स्थित अटल सेवा केन्द्र में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद् एम. एल. नेहरा एवं अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद गुंजन सोनी ने प्रो. पी.सी.महालनोबिस के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।

इस दौरान जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल ने सभी जिले वासियों को सांख्यिकी दिवस की बधाई देतेे हुए उपस्थित सभी प्रतिभागियों से सांख्यिकी की पहचान आम जनता में बनाने पर बल दिया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री नेहरा ने कहा कि डाटा बहुत महत्वपूर्ण है जिसको विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी एजेन्सियों द्वारा विभिन्न प्रयोजनों से उपयोग किया जाता है, डाटा का संकलन जितना सटीक होगा योजनाओं का निर्माण एवं उनका क्रियान्वयन उतना ही सही होगा अतः डाटा संग्रहण सावधानी पूर्वक किया जावे। अति मुख्य कार्यकारी अधिकारी गुंजन सोनी ने कहा कि वे भी सांख्यिकी विषय को पढाया है इस अवसर पर उन्होनें अपने अनुभव बताये। आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय, जयपुर से बतौर विभागीय प्रतिनिधि सहायक सांख्यिकी अधिकारी राजीव भार्गव ने भी कार्यशाला के उद्धेश्यों पर प्रकाश डाला। सांख्यिकी दिवस पर प्रो पी.सी. महालनोबिस का जीवन परिचय, सांख्यिकी विभाग द्वारा चलाये जा रहे कार्यों, भामाशाह योजना आदि पर को पीपीटी के माध्यम से हीरालाल मालू सहायक निदेशक, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग, रामप्रकाश ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी धोरीमना, जसवंतकुमार गौड़ ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी, बाड़मेर द्वारा जानकारियां उपलब्ध करवाई गई। कार्यशाला में जिले में कार्यरत युवा विकास प्रेरक गिरीश गौतम, कपिल देव, मनोज सिंह द्वारा अपने द्वारा जिले में किये जा रहे अपने विभिन्न कार्यो का प्रजेंटेशन दिया गया गिरीश गौतम ने प्रशासन में सांख्यिकी के महत्व को बताया। कार्यशाला में सम्पूर्ण जिले में सांख्यिकी विभाग में कार्यरत अधिकारी कर्मचारियों एवं सेवानिवृत अधिकारी कर्मचारियों ने भाग लिया।

बाड़मेर आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही , टोपीदार बन्दुक जब्त



बाड़मेर आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही , टोपीदार बन्दुक जब्त
पुलिस थाना पचपदरा:- श्री देवेन्द्रसिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना पचपदरा मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर सरहद थोब मेगा में मुलजिम आलमखां पुत्र खिंवरे खां जाति मुसलमान निवासी मेधावास के कब्जा से बिना लाईसेन्स की टोपीदार बन्दुक बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना पचपदरा पर आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।




अवैध शराब बरामद
पुलिस थाना मण्डली:- श्री रोषनसिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना मण्डली मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर सरहद बाणियावास में मुलजिम सावाईसिंह पुत्र आईदानसिंह जाति राजपूत निवासी बाणियावास के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स के 2 लीटर हथकढी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना मण्डली पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।




पुलिस थाना बाखासर:- श्री बीजाराम स.उ.नि. पुलिस थाना बाखासर मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर सरहद अरटी में मुलजिम हंसाराम पुत्र रूपाराम जाति जाट निवासी अरटी के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स के 55 पव्वे देषी शराब के बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बाखासर पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

आनंदपाल के वकील का बड़ा बयान , कमांडो सोहन की बढ़ाई जाए सुरक्षा,उसको है पुलिस से डर

आनंदपाल के वकील का बड़ा बयान , कमांडो सोहन की बढ़ाई जाए सुरक्षा,उसको है पुलिस से डर
जयपुर। कुख्यात अपराधी आनंदपाल सिंह के एनकाउंटर के बाद अब भी विवाद जारी है. परिजनों ने आनंदपाल के वकील और समाज के कुछ लोगों ने एनकाउंटर को साजिश बताते हुए गुरूवार को आनंदपाल के वकील एपी की जयपुर में पिंक सिटी जयपुर प्रेस क्लब में एनकाउंटर को लेकर मिडिया से बातचीत करते हुए बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा कि ‘कमांडो सोहन की बढ़ाई जाए सुरक्षा, उसको है राजस्थान पुलिस से ही डर, सीबीआई जांच से घबराई राजस्थान पुलिस सोहनसिंह को मरवा सकती है.


आनंदपाल सिंह के एनकाउंटर में रतनगढ़ ADJ कोर्ट में आनंदपाल की मां की अपील पर चल सुनवाई चल रही है. AIIMS से शव का पोस्टमार्टम कराने की अपील है. वकील की तरफ अंतिम संस्कार को लेकर याचिका,पुलिस को नहीं करने देना चाहते अंतिम संस्कार,नए पैनल से कराना चाहते हैं पोस्टमार्टम

चूरू। आनंदपाल एनकाउंटर: शव के दाह संस्कार को लेकर एपी के परिजनों व पुलिस ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा, जाने कोर्ट में क्या हुआ

चूरू। आनंदपाल एनकाउंटर: शव के दाह संस्कार को लेकर एपी के परिजनों व पुलिस ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा, जाने कोर्ट में क्या हुआ

गैंगस्टर आनंदपाल के एनकाउंटर के पांचवे दिन भी परिजन शव लेने पर राजी नहीं हुए। वहीं पुलिस की ओर शव लेने के लिए दिए गए नोटिस के खिलाफ एपी की मां ने रतनगढ़ एडीजे कोर्ट में अपील दायर कर न्याय की मांग की। एडीजे जगदशी ज्याणी के घर पर वकील कानसिंह ने अपील दायर की। वहीं दोपहर बाद पुलिस ने भी एडीजे कोर्ट में अपील दायर कर दिया।
आनंदपाल एनकाउंटर: शव के दाह संस्कार को लेकर एपी के परिजनों व पुलिस ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा, जाने कोर्ट में क्या हुआ

परिजनों ने अपील में आनंदपाल के शव का दुबारा एम्स की टीम की मौजूदी व फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम से पोस्टमार्टम कराने, दोनो भाइयों को दाह संस्कार में शामिल करने, एपी के परिजनों व रिश्तेदारों पर दर्ज मामले हटाने आदि की मांग की गई है।




मंथन के बाद पुलिस ने भी अपील दायर की

बीकानेर संभाग आइजी विविन पांडे, आइजी क्राइम व एसओजी एएसपी ने परिजनों के जवाब पर घंटों मंथन करने के बाद, दुबारा पोस्टमार्टम कराने का निर्णय लिया। चूरू से लोक अभियोजक गोपाल शर्मा को पुलिस के साथ एडीजे कोर्ट भेजा गया। सरकारी वकील शर्मा ने एडीजे के समक्ष अपील दायर कर दुबार पोस्टमार्टम में देरी नहीं कर जल्द से जल्द आदेश देने की मांग की। लेकिन एडीजे ने दोनों अपीलों को स्वीकर कर शुक्रवार सुबह दोनों पक्षों को कोर्ट में प्रस्तुत होने का आदेश दे दिया। उन्होंने कहा कि जो भी निर्णय होगा वह शुक्रवार को सुनाया जाएगा।

जोधपुर.आनंदपाल एनकाउंटर: सीकर के बाद अब जोधपुर भी भड़का, शांत शहर में समर्थक यूं मचा रहे तबाही



जोधपुर.आनंदपाल एनकाउंटर: सीकर के बाद अब जोधपुर भी भड़का, शांत शहर में समर्थक यूं मचा रहे तबाही
प्रदेश के कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल सिंह के एनकाउंटर को लेकर जोधपुर में राजपूत समाज से जुड़े संगठनों में विरोध के स्वर गुरुवार को एेसे फूटे कि युवक बेकाबू हो गए। वाहन रैली निकाल रहे युवकों ने शहर के जालोरी गेट से टाउन हॉल तक के रास्ते में जम कर तोड़ फोड़ की। इनमें कई दुकानों, शो रूम और मॉल के कांच तोड़ दिए गए।




आपको बता दें कि मारवाड़ राजपूत सभा, राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना, रावणा राजपूत युवा मंच व विभिन्न सामाजिक संगठन आनंदपाल के एनकाउंटर को लेकर सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। इसी क्रम में वे वाहन रैली निकाल रहे थे। अचानक ये लोग भड़क गए और दुकानों पर पत्थरबाजी कर दी। मौके पर फिलहाल पुलिस जाप्ता पहुंचा है। लाठियां फटकार कर उन्हें खदेडऩे की कोशिश की जा रही है।




इससे पहले इन लोगों ने बुधवार शाम नई सड़क चौराहे के पास राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री का पुतला भी जलाया। मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष हनुमान सिंह खांगटा ने बताया कि आनंदपाल सिंह का एनकाउंटर एक षड्यंत्र व राजनीतिक हत्या है। समाज में उपजे रहे आक्रोश को देखते हुए राज्य सरकार को बिना विलम्ब पूरे प्रकरण की सीबीआई से जांच की अनुशंषा करवानी चाहिए। उन्होंने मालासर निवासी श्रवण सिंह के परिवार के सदस्यों को तत्काल रिहा करने की मांग भी की। रावणा राजपूत युवा मंच के संयोजक रविन्द्र सिंह परिहार, कुड़ी सरपंच देवी सिंह, कर्मचारी नेता ओम सिंह, करणी सेना के अध्यक्ष रविपाल सिंह सरेचा, हरिद्वार ट्रस्टी जब्बर सिंह, कुड़ी अध्यक्ष इन्द्र सिंह, पूरणनाथ ट्रस्ट अध्यक्ष गोविंद सिंह आदि ने प्रदर्शन के बाद समाज के लोगों को संबोधित कर एनकाउंटर को फर्जी करार देते हुए सीबीआई जांच की मांग की।

आनंदपाल की मां ने कहा - हमने सीबीआई जांच की मांग ही तो की है

आनंदपाल की मां ने कहा - हमने सीबीआई जांच की मांग ही तो की है

डीडवाना (नागौर) . एनकाउण्टर के पांचवे दिन आनंदपाल सिंह मां निर्मल कंवर ने मीडिया से बात करते हुए कहा हमारा परिवार छह दिन से भूखा-प्यासा बैठा है, यदि परिवार के किसी सदस्य को कुछ हुआ तो इसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी। निर्मलकंवर ने कहा - हमने सीबीआई जांच की मांग ही तो की है और तो कुछ मांगा नहीं है। यदि पुलिस सही तो फिर सरकार सीबीआई जांच से दूर क्यों भाग रही है।




निर्मल कंवर ने एनकाउण्टर के बाद दूसरी बार मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्होंने पुलिस के साथ कभी गलत व्यवहार नहीं किया, चाहे पुलिस किसी समय उनके घर पर आई, एेसे में अब पुलिस को उनके साथ इस तरह का व्यवहार नहीं करना चाहिए। यह ठीक बात नहीं है। निर्मल कंवर ने यह भी कहा कि उनका पूरा परिवार दु:खी है।

उधर, लाडनूं में समाज के लोगों ने आनंदपाल एनकाउण्टर को लेकर तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा तथा सीबीआई जांच के साथ श्रवणसिंह व उसके परिजनों को रिहा करने की मांग की। जिला मुख्यालय पर भी राजपूत समाज के लोगों ने प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर प्रदर्शन किया।

सीकर आनंदपाल एनकाउंटर : सीकर में भड़का गुस्सा, तहसीलदार की गाड़ी में तोडफ़ोड़ के बाद लगाई आग



सीकर आनंदपाल एनकाउंटर : सीकर में भड़का गुस्सा, तहसीलदार की गाड़ी में तोडफ़ोड़ के बाद लगाई आग

दूजोद में आनंदपाल एनकाउंटर से गुस्साए उनके समर्थकों ने गुरुवार को तहसीलदार की गाड़ी में आग लगा दी। इसके बाद लोगों ने वहां जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया। आनंदपाल एनकाउंटर मामले में सीबीआई की जांच की मांग कर रहे राजपूत समाज के लोगों ने दूजोद में जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद लोगों में गुस्सा इस कदर बढ़ गया कि उन्होंने तोडफ़ोड़ करनी शुरू कर दी। इसके बाद समाज के लोगों ने आनंदपाल के समर्थन में सड़क पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर धोद तहसीलदार अशोक रणवां मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को काफी समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माने। उल्टा उन्होंने तहसीलदार की गाड़ी में तोडफ़ोड़ करनी शुरू कर दी। जब बात तोडफ़ोड़ से भी नहीं बनी तो उन्होंने तहसीलदार की गाड़ी आग के हवाले कर दी।


गाड़ी में आग लगने से गाड़ी धू-धूकर जल उठी। आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। दूजोद में जाम और तहसीलदार की गाड़ी में आग की सूचना पर जिला मुख्यालय से भारी मात्रा में पुलिस बल रवाना हो गया। पुलिस ने दूजोद में प्रदर्शन कर रहे लोगों को जमकर खदेड़ा। किसी अनहोनी के मद्देनजर सीकर से एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की दो गाडिय़ां भी रवाना कर दी गई हैं। बता दें कि 24 जून की रात को राजस्थान के गैंगस्टर आनंदपाल का एनकाउंटर कर दिया गया था। जिसके बाद आनंदपाल के परिजन और उनके समर्थक सड़क पर उतर आए। उन्होंने सरकार पर कई तरह के आरोप भी लगाए थे। उनका कहना है कि आनंदपाल का एनकाउंटर फर्जी है। उसे साजिश के तहत मारा गया है। इसी को लेकर आनंदपाल के परिजनों और राजपूत समाज के लोगों ने सीबीआई से जांच की मांग कर रहे हैं।

जयपुर।जयपुर में युवक ने पत्नी को दिनदहाड़े मारी गोली, गंभीर हालत में एसएमएस में भर्ती,



जयपुर।जयपुर में युवक ने पत्नी को दिनदहाड़े मारी गोली, गंभीर हालत में एसएमएस में भर्ती, 

जयपुर के वैशाली नगर थाना क्षेत्र सिरसी रोड स्थित मारुति मार्ग पर गुरुवार को दिनदहाड़े एक व्यक्ति ने पत्नी पर फायरिंग कर लहूलुहान कर दिया। एक गोली महिला की गर्दन को चीरती हुई निकल गई जबकि दूसरी उसकी गर्दन में फंस गई। हमलावर ने पीडि़ता के साथ आई उसकी बहन पर भी फायरिंग का प्रयास किया था लेकिन गोली चली नहीं।




निजी प्री स्कूल के बाहर हुई वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी में विवाद चल रहा है। हमलावर वारदात के बाद सफेद कैब में फरार हो गया जिसको पुलिस तलाश रही है। फायरिंग रणजीत नगर निवासी भवानी सिंह ने की। वह रिटायर्ड सैन्यकर्मी बताया जा रहा है।




पुलिस के अनुसार दोपहर करीब डेढ़ बजे पीडि़ता पूनम कंवर बहन सुमन के साथ प्री स्कूल में नौकरी का इंटरव्यू देने आई थी। पीछे से कैब में आ रहे अभियुक्त ने स्कूल के बाहर स्कूटर से उतरते ही पत्नी को रोका। अगले ही पल उनमें हाथापाई होने लगी। वह कुछ समझ पाती उससे पहले ही उसने पिस्तौल निकाल चार फायर कर दिए।




एक गोली उसकी गर्दन के आर-पार हो गई जबकि दूसरी गर्दन के रास्ते सिर में जा फंसी। महिला वहीं लहूलुहान होकर गिर पड़ी। उधर, सुमन यह देख स्कूल परिसर में भागी पीछे से हमलावर ने उस पर भी फायरिंग की लेकिन गोली नहीं चलने से उसकी जान बच गई।




हल्ला होने पर अभियुक्त जिस कैब में आया था उसी में भाग छूटा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया। पुलिस ने मौके से दो जिंदा कारतूस, दो खोल बरामद किए हैं।

बुधवार, 28 जून 2017

बाड़मेर बाल काटने की घटनाओ पर पुलिस अधीक्षक ने कहा मात्र अफवाहे

   बाड़मेर बाल काटने की घटनाओ पर पुलिस अधीक्षक ने कहा मात्र अफवाहे 

बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंगला ने ब्यान जारी कर बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक को बताया कि जिला बाड्मेर में महिलाओं के बाल काटने की घटना होने की बात सामने आई हैं जो कि महज एक अफवाह है। इस तरह की घटनाऐं जोधपुर ग्रामीण में सामने आई थी जिनकी तहकिकात करने पर महिला द्वारा अस्पताल में भर्ती होकर स्वयं के द्वारा  बाल काटना स्वीकार किया हैं आप जिलावासियों से अनुरोध है कि वाटसप ग्रुप पर इस सम्बन्ध में भ्रामक जानकारी फैलाई जा रही है आप द्वारा इस प्रकार की गलत अफवाओं पर ध्यान नही दे न ही इस प्रकार के भ्रमित करने वाले मैसेजों को आगे ग्रप में प्रेषित करें। किसी व्यक्ति के बेहोस होने अथवा अस्वस्थ होने की स्थिति में नजदीकी चिकित्सालय में इलाज करावें ।  ऐसी कोई  भ्रामक जानकारी किसी व्यक्ति द्वारा फैलाई जा‍ती है तो उसकी सूचना तुरन्त   पुलिस थाना  को देवें ।
................ जिला पुलिस अधीक्षक बाड्मेर


बारां.OMG! दुष्कर्म के बाद ऐसी निर्ममता से की किशोरी की हत्या, देखने वालों की रूह तक कांप उठी




बारां.OMG! दुष्कर्म के बाद ऐसी निर्ममता से की किशोरी की हत्या, देखने वालों की रूह तक कांप उठी

बारां जिले के नाहरगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार रात एक युवक ने नाबालिग से दुष्कर्म किया। आरोप है कि इसके बाद युवक ने किशोरी को बिना कपड़ों के ही बिजली के तार पर फेंक दिया। करंट लगने से किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई।

बुधवार सुबह ग्रामीणों को घटना की जानकारी मिली तो गांव में सनसनी फैल गई। बाद में पुलिस ने यहां जिला चिकित्सालय में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतका के पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने दुष्कर्म करने के बाद हत्या करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि आरोपित अभी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।

देर रात घर से मिली गायब

मृतका के पिता का कहना है कि रात को खाना खाने के बाद उनकी पुत्री समेत परिवार के सभी लोग सो गए थे। रात करीब 11 बजे वह लघुशंका के लिए उठा तो उसे पुत्री घर पर नहीं मिली। वह पुत्री को तलाश करते हुए गांव के बाहर बने विद्युत जीएसएस तक पहुंचा तो उसे एक लड़का खड़ा नजर आया। जब किशोरी के पिता ने उसे आवाज दी तो वह भाग निकला। शक होने पर किशोरी का पिता जीएसएस के अंदर गया जहां उसकी नाबालिग पुत्री बिजली के तारों पर झूल रही थी। चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण जुट गए और जैसे-तैसे किशोरी को बिजली के तारों से उतारकर हॉस्पीटल ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।




दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला दर्ज

मृतका के पिता ने आरोप लगाया है कि वह विद्युत जीएसएस पर पहुंचा तो वहां आरोपित युवक बलवीर धाकड़ (22) मौजूद था, वह उसे देखते ही भाग गया, उसने आवाज भी लगाई, लेकिन बलवीर नहीं रूका। नाहरगढ़ थाना प्रभारी मुकेश मीणा ने बताया कि आरोपित के खिलाफ ज्यादती व हत्या का मामला दर्ज किया है।



मंदिर की लाइन से झूलसी

घटना के बारे में विद्युत वितरण निगम के किशनगंज एईएन दिनेश कुमार मीणा ने बताया कि पचलावड़ा गांव में जीएसएस के समीप से ग्रामीणों ने मंदिर के लिए आकड़ा डालकर बिजली ली हुई है। इसी लाइन के करंट की चपेट में आने से नाबालिग लड़की की मृत्यु हो गई। रात करीब 11 बजे हुई इस घटना की सूचना ढ़ाई बजे नाहरगढ़ जेईएन रणमत सिंह को मिली। जिसकी रिपोर्ट उन्होंने सुबह दे दी।

जयपुर केयर्न फाउंडेशन के साथ एमओयू



जयपुर केयर्न फाउंडेशन के साथ एमओयू




चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ ने कहा है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदेश में मातृ मृत्यु दर व शिशु मृत्यु दर को कम करने को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। इस कार्य में डवलपमेंट पार्टनर्स का भी सक्रिय सहयोग मिल रहा है। सराफ मंगलवार सुबह स्वास्थ्य भवन में एमओयू हस्ताक्षर कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर आसमान परियोजना के तहत स्वास्थ्य विभाग का रिलायंस फाउंडेशन, टाटा ट्रस्ट, यूएसएड के मध्य एमओयू पर साइन किए गए। साथ ही नवीनीकरण परियोजना के तहत केयर्न फाउंडेशन के साथ तथा परिवार कल्याण गतिविधियों के लिए एनजेंडर के साथ एमओयू पर साइन हुए।




चिकित्सा मंत्री ने बताया कि प्रदेश में मातृ मृत्यु दर एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के प्रयासों में तकनीकी सहयोग की कड़ी में टाटा ट्रस्ट, रिलायंस फाउंडेशन तथा यूएसएड के तत्वावधान में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत मंगलवार को आसमान परियोजना का एमओयू साइन किया गया है। इसके तहत अजमेर, भीलवाड़ा, कोटा तथा झालावाड़ जिलों में सीएचसी व पीएचसी स्तर तक अधिक प्रसव भार वाले चिकित्सा संस्थानों पर गुणवत्तापूर्ण प्रसव सेवाएं सुनिश्चित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि इन संस्थानों के तकनीकी सहयोग से इन केंद्रों पर चिकित्सक तथा नर्सिंगकर्मियों के तकनीकी कौशल में सुधार लाया जाएगा और प्रसव पूर्व व पश्चात प्रभावी प्रसव चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।




सराफ ने बताया कि आसमान परियोजना द्वारा स्वास्थ्य केंद्रों पर तकनीकी सहयोग भी दिया जाएगा। साथ ही टेबलेट, डिजिटल रिकॉर्डिंग सिस्टम आदि भी उपलब्ध कराए जाएंगे। इस परियोजना में इन तीनों संस्थाओं द्वारा मिलकर अगले तीन वर्षों में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य संबंधित कार्यों पर लगभग 70 करोड़ रुपए व्यय किए जाएंगे।




आपातकालीन प्रसव सेवा में सहयोग के लिए आगे आया केयर्न फाउंडेशन

चिकित्सा मंत्री ने बताया कि केयर्न फाउंडेशन प्रदेश के बाड़मेर जिले में आपातकालीन प्रसव सेवा में सहयोग के लिए आगे आया है। उन्होंने बताया कि केयर्न फाउंडेशन के सहयोग से बाड़मेर जिले के बायतु, सिंदरी, धोरीमन्ना एवं बालोतरा के एफआरयू में 24 घंटे स्त्री रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विषेषज्ञ सहित निश्चेतन विशेषज्ञ की सेवाएं भी नियमित उपलब्ध होंगी। इन तीनों के उपलब्ध होने से अब इन चारों एफआरयू पर आपातकालीन प्रसव सुविधाएं सहित सिजेरियन प्रसव की सेवाएं भी शुरू हो जाएंगी।




अगले तीन वर्षों में व्यय होंगे 9 करोड़ रुपए

सराफ ने बताया कि केयर्न फाउंडेशन द्वारा इन कार्यों पर अगले तीन वर्षों में लगभग 9 करोड़ रुपए व्यय किए जाएंगे तथा अगले चरण में केयर्न फाउंडेशन द्वारा अन्य जिलों में भी 25 और एफआरयू पर ये सेवाएं सुलभ करवाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदेश में आपातकालीन प्रसव सेवाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में 153 एफआरयू चिन्हित किए गए हैं। इन केन्द्रों पर स्त्री रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ और निश्चेतन विशेषज्ञ की सेवाएं सुनिश्चित करने के विशेष प्रयास किए जा रहे हैं।




एनजेंडर हेल्थ संस्था सुधार लाने के लिए कर रही है कार्य

चिकित्सा मंत्री ने बताया कि एनजेंडर हेल्थ संस्था वर्ष 1988 से देश में परिवार नियोजन, प्रजनन एवं मातृ स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ाने के साथ ही इनमें आवश्यक सुधार लाने के लिए कटिबद्ध होकर कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि एनजेंडर हेल्थ संस्था झारखंड, बिहार, उत्तरप्रदेश, गुजरात एवं राजस्थान में कार्यरत है।




दूसरे चरण में बढ़ाया जाएगा परियोजना का कार्यक्षेत्र

सराफ ने बताया कि एनजेंडर हेल्थ जून 2014 से मार्च 2017 तक ई.ए.आई.एस.आई. परियोजना के तहत चिकित्सा विभाग के साथ मिलकर प्रदेश के 25 जिलों के 138 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर परिवार नियोजन की सेवाओं में सहयोग कर रही है। प्रथम चरण में एनजेंडर हेल्थ द्वारा 1 हजार 21 हेल्थ वकर्स को आईयूसीडी व पीपीआईयूसीडी का प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने बताया कि ईएआईएसआई परियोजना के तहत द्वितीय चरण में इसका कार्यक्षेत्र बढ़ाकर संपूर्ण राजस्थान में किया जा रहा है। इस परियोजना के तहत अगले 3 वर्ष में प्रदेश के 92 नव चयनित स्वास्थ्य केंद्रों पर परिवार नियोजन सेवाओं को विकसित किया जाएगा।




तकनीकी कौशल को बढ़ावा देने के किए हैं प्रयास : गुप्ता

प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य वीनू गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में मातृ मृत्यु दर व शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए स्वास्थ्य सेवाओं के आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ करने के साथ ही तकनीकी कौशल को भी बढ़ावा देने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं सुलभ कराने पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसके लिए आवश्कतानुसार निजी चिकित्सकों की भी सेवाएं ली जा रही हैं।




इस अवसर पर अतिरिक्त निदेशक एनएचएम बी.एल. कोठारी, निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. वी.के.माथुर, परियोजना निदेशक मातृत्व स्वास्थ्य डॉ. तरुण चौधरी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे। एमओयू पर रिलायंस फाउंडेशन के उमेश भंडारी, केयर्न के महेन्द्र यादव, टाटा ट्रस्ट के बी.एस. तारापोरेवाला, एनजेंडर के सेनगुप्ता ने हस्ताक्षर किए।