सोमवार, 19 जून 2017

बाड़मेर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में निकाली साइकिल रैली

बाड़मेर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में निकाली साइकिल रैली

बाड़मेर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को जिला मुख्यालय पर आमजन को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए साइकिल रैली निकाली गई। जिला मुख्यालय पर बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी एवं जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साइकिल रैली गांधी चौक से रवाना होकर स्टेशन रोड़, अहिंसा चौराहा, विवेकानंद सर्किल से होते हुए भगवान महावीर टाउन हाल पहुंची। इस रैली मंे एनसीसी कैडेट, स्काउट, फिफ्टी विलेजर्स के विद्यार्थी, नर्सिग कालेज की छात्राएं एवं विद्यार्थी शामिल थे। साइकिल रैली मंे सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी, जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, उपखंड अधिकारी चेतनकुमार त्रिपाठी, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ओमप्रकाश शर्मा, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.बी.एल.मंसूरिया, जिला आयुर्वेद अधिकारी मुरारीलाल शर्मा, डा.नरेन्द्र कुमार शर्मा, ब्लाक प्रभारी डा.प्रदीप धनदे ,धनराज जोशी, लेफ्टिनेट आदर्श किशोर, समाजसेवी कैलाश कोटडि़या,योग प्रशिक्षक खेमाराम आर्य, डा.सुरेन्द्रसिंह चौधरी, भरत सहारण, हनुमानराम डउकिया, अशोक कुमार गीगल, विजेन्द्र गोदारा समेत विभिन्न गणमान्य नागरिक एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। साइकिल रैली मंे शामिल प्रतिभागी योग दिवस मंे आमंत्रण, योग भगाए रोग समेत विभिन्न प्रकार के बैनर एवं होर्डिग्स लिए हुए चल रहे थे। साइकिल रैली के भगवान महावीर टाउन हाल पहुंचने पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई एवं उपखंड अधिकारी चेतन कुमार त्रिपाठी ने आदर्श स्टेडियम मंे आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह मंे अधिकाधिक लोगांे की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बाड़मेर । ठेकेदार बाबूलाल मेघवाल प्रकरण : जैसलमेर की जिला प्रमुख एवं चौहटन विधायक कागा पहुंचे धरनार्थियों के समर्थन को , दलितों पर उत्पीड़न बर्दाष्त नहीः अंजना

बाड़मेर । ठेकेदार बाबूलाल मेघवाल प्रकरण : जैसलमेर की जिला प्रमुख एवं चौहटन विधायक कागा पहुंचे धरनार्थियों के समर्थन को , दलितों पर उत्पीड़न बर्दाष्त नहीः अंजना


बाड़मेर । नगरपरिषद के ठेकेदार बाबूलाल मेघवाल को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जहां ढिलाई बरत रही हैं वहीं दूसरी ओर दलित समुदाय के लोगों मे दिन-ब- दिन आक्रोष बढता जा रहा हैं। एक दिन पूर्व क्षैत्रीय सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने धरना स्थल पर पहुंच न्याय की उम्मीद बंधाई तो सोमवार को जैसलमेर जिला प्रमुख अंजना मेघवाल एवं चोहटन के विधायक तरूणराय कागा भी यहां आये और कहा कि प्रषासन एवं सरकार से मिल कर आरोपितों की गिरफ्तारी की अविलंब कार्यवाही करवायेंगें।
Image may contain: 6 people, people smiling

कलक्टर मुख्यालय के बाहर पांचवे दिन भी राजस्थान मेघवाल परिषद के बैनर पर बाबूलाल प्रकरण को लेकर चल रहा बेमियादी धरना जारी रहा। परिषद के अध्यक्ष मूलाराम मेघवाल ने बताया कि जिला प्रषासन को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर फिर से चेतावनी दी हैं कि आरोपितों को अरेस्ट करो, वरना आंदोलन को इस सप्ताह के अंत तक उग्र किया जायेगा।

उन्होने बताया कि जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल एवं चोहटन विधायक तरूणराय कागा कलक्टर मुख्यालय के सामने चल रहे धरने पर पहुंचे और पीडि़त परिजनों को सांत्वना देते हुए हर कीमत पर न्याय दिलाने का पूरा विष्वास दिलाया। श्रीमती अंजना पास मे ही चल रहे खेेताराम भील हत्या प्रकरण के आंदेालनकारियों से भी मिली और उनकी आवाज सरकार तक पहुंचाने का भरोसा दिलाया।

दलितों पर उत्पीड़न बर्दाष्त नहीः अंजना
धरनास्थल पर पहुंची जैसलमेर की जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने कहा कि दलितों पर उत्पीड़न एवं उनके साथ किए जा रहे अत्याचारों एवं अन्याय को बर्दाष्त नही किया जायेगा। उन्होने दुख जताया कि 29 दिन बाद भी घटना के आरोपियों को पुलिस पकड़ नही सकती हैं जबकि बाबूलाल के सुसाइड नोट मे नगरपरिषद सभापति एवं दोषी कार्मिकों पर खुला आरोप जड़ा गया हैं। अंजना ने कहा कि सरकार दलितों की परीक्षा ले रही हैं लेकिन अब मुखर होकर विरोध का वक्त आ गया हैं।

इसी तरह चोहटन विधायक तरूणराय कागा ने कहा कि बाबूलाल मेघवाल प्रकरण मे वे स्वंय जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के अलावा प्रदेष के गृह मंत्री एवं मुख्यमंत्री से भी मुलाकात कर सही स्थिति से अवगत करवा कर कारगर कार्यवाही की मांग करेंगे।
Image may contain: 5 people, crowd

उन्होने बताया कि सोमवार को धरना स्थल पर पहुंचे मौजीज लोगों मे वगताराम मेघवाल, पूर्व प्रधान उदाराम मेघवाल, श्रवण कुमार चंदेल, हरखाराम सेजू, मांगाराम मंसूरिया ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष,सोहनलाल मंसूरिया,चेतनराम, नवाराम मेगवाल, रामाराम, जोधाराम, एडवोकेट अमित धनदे, छगन एडवोकेट, दषरथ सोनी, ठाकराराम, भंवराराम, सांगाराम, नरेष कुमार, मेहराराम, भी शामिल थे।

सद्बुद्वि यज्ञ भी करेंगे
उन्होने बताया कि बाबूलाल प्रकरण मे राज्य सरकार को सद्बुद्वि देने की मन्नत को लेकर शीघ्र ही सद्बुद्वि यज्ञ का आयोजन किया जायेगा। परिषद की ओर से प्रदेष के दलित संगठनों से लगातार सम्पर्क किया जा रहा हैं तथा आंदोलन को उग्र एवं व्यापक करने की तैयारिया भी की जा रही हैं। इसी सप्ताह बाड़मेर मे विषाल रैली और वृहद प्रदर्षन करने की तैयारियां भी चालू कर दी गई हैं ।

बाड़मेर। खेताराम हत्या प्रकरण को लेकर धरना 18 वें दिन भी जारी रहा, 21 जून से भूख हड़ताल पर बैठेगा पीड़ित परिवार

बाड़मेर। खेताराम हत्या प्रकरण को लेकर धरना 18 वें दिन भी जारी रहा, 21 जून से भूख हड़ताल पर बैठेगा पीड़ित परिवार 



बाड़मेर। खेताराम भील की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना 18 वें दिन भी जारी रहा। 
भील समाज जिलाध्यक्ष भूराराम भील ने बताया कि खेताराम भील के हत्या प्रकरण को लेकर चल रहे धरने के प्रतिनिधियों ने सोमवार को मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर पीडि़त परिवार को न्याय दिलाने की मांग की। मृतक के परिवार को कल मंगलवार तक अगर न्याय नहीं मिला तो मृतक की पत्नी लेहरी देवी, उसके चार मासूम बच्चे, माता पिता बुधवार 21 जून से भूख हड़ताल पर बैठेगें। 



मजनाराम बन्दड़ा ने कहा कि धरने पर बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हो रहे है। अगर समय रहते हमारी मांगे पुरी नहीं की तो आन्दोलन को विषाल स्तर पर किया जायेगा और उससे स्थिति बिगड़ती है तो उसके लिए पुलिस प्रषासन की जिम्मेदारी रहेगी। इसका खामियाजा सरकार को भुगतान पडे़गा धरने पर चौहटन विधायक तरूणराय कागा, जैसलमेर जिला प्रमुख, उदाराम मेघवाल, बंधुआ मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष कैलाष रावत, प्रभुराम, पताराम सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग धरने पर मौजूद रहे।

आज धरने के दौरान अमराराम, भीखाराम गागरीया, मघाराम पूर्व सरपंच बंधड़ा, श्रवण कुमार चंदेल, सोनाराम चाडी, किषनलाल जिला परिषद सदस्य, दुर्गाराम सोमोणी पूर्व थानेदार, सवाईराम मेघवाल, पूराराम महाबार, रूपाराम, बीबरलराम, कुम्पाराम, गंगाराम, वेदाराम, रिड़मलराम, सहित कई दलित नेता धरने में शरीक हुए तथा मृतक के माता पिता, पत्नी व चार मासूम बच्चे आदि उपस्थित रहे और पीडि़त परिवार को न्याय दिलानें की रणनिति बनाई।

रविवार, 18 जून 2017

जैसलमेर। योग दिवस के उपलक्ष में साईकिन रैली का आयोजन सोमवार को

जैसलमेर। योग दिवस के उपलक्ष में साईकिन रैली का आयोजन सोमवार को
आगामी 21 जून बुधवार को मनाए जाने वाले ’’ तृतीय अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस ’’ को लेकर सोमवार 19 जून को प्रातः 9ः00 बजेः विजय स्तम्भ सर्किल से साईकिल रैली का आयोजन रखा गया है। यह साईकिल रैली विजय स्तम्भ से हनुमान चैराहा ,नीरज बस स्टैण्ड से होते हुए गड़़सीसर चैराह तक जाएगी। इस साईकिल रैली को जिला कलक्टर कैलाष चंद मीना हरी झण्डी दिखा कर रवाना करेगें तथा पुलिस अधीक्षक गौरव यादव रैली का नेतृत्व करेगें

news के लिए चित्र परिणाम

जिला खेल अधिकारी लक्ष्मणसिंह तंवर ने इस साईकिल रैली के सफल आयोजन के संबंध में में यथासमय भाग लेने के लिए स्वर्ण नगरी जैसलमेर के महिला एवं पुरुष नागरिकों से अधिकाधिक संख्या में से भाग लेने के लिए विषेष आग्रह किया गया है।

जैसलमेर। तृतीय अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर हुआ योगाभ्यास का आयोजन

जैसलमेर। तृतीय अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर हुआ योगाभ्यास का आयोजन
जैसलमेर। स्वर्ण नगरी जैसलमेर में रविवार प्रातःकाल स्थानीय शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में आगामी 21 जून बुधवार को मनाए जाने वाले ’’ तृतीय अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस ’’ को लेकर नगर विकास न्यास के अध्यक्ष डाॅ. जितेन्द्रसिंह भाटी के मुख्य आतिथ्य में भारत स्वाभिमान पतंजली तथा जिला योग समिति के संयुक्त के तत्वावधान में सफलतापूर्वक ’’ योगाभ्यास ’’ का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर सवेरे-सवेरे लगभग 500 योग साधकों ने बढ़चढ कर अपनी हिस्सेदारी निभाई एवं बेहतर ढंग से योगाभ्यास कर प्रषिक्षण प्राप्त किया।

Displaying 03.jpg

योगाभ्यास के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.आर.नायक ,खेल अधिकारी लक्ष्मणसिंह तंवर , जिला आयुर्वेद अधिकारी डाॅ. अनिरुद्ध गोतम , इंदिरा इण्डौर स्टेडियम के बाॅस्केटबाॅल कौच राकेष विष्नोई, के साथ ही अच्छी संख्या में पुलिस विभाग के उत्साही पदाधिकारी मेजर भोमसिंह और पुरुष एवं महिला पुलिसकर्मी , युवा खिलाड़ी , स्वास्थ्य विभाग की ए.एन.एम.,नगर के योगसाधकों के साथ ही प्रातःकाल पूनम स्टेडियम में वाक करने आये शहर के महिला-पुरुषों तथा युवावर्ग, नगर के कई अन्य नागरिकगणों ने उपस्थित होकर कुषल योग प्रषिक्षकों के द्वारा बड़ी रुचि के साथ भाग लेकर योग के अलग-अलग अनूठे लाभदायी गुर सिखे।

प्रारंभ में मुख्य अतिथि युआईटी चेयरमेन डाॅ. जितेन्द्रसिंह भाटी का योगपीठ भारत स्वाभिमान पतंजली तथा जिला योग समिति की ओर हार्दिक स्वागत किया गया। इस अवसर पर डाॅं. सिंह ने योगाभ्यास कराने वाले आयोजकों/योग साधकों को योग की महत्ता के संबंध में सम्बोधित करते हुए कहा कि परम् पूज्यनीय योग गुरु बाबा रामदेव और माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने योग को संपूर्ण जगत में प्रतिष्ठापित कर देष का गौरव बढ़ाने के लिए आभार प्रकट किया। आज के परिपेक्ष में मानव जीवन के लिए योग बहुत ही जरुरी है व कहा कि ’’ करो योग रहो निरोग ’’ डाॅ. भाटी ने बताया कि हमेषा रेगुलर योग करने से हमारा मन एवं शरीर स्वस्थ्य एवं स्वच्छ रहता है व स्वस्थ्य शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क विद्यमान होता है यह सब योग करने से संम्भव है तथा हमें योग से आत्मबल और बेहतरीन शांति की अनुुभूति होती है। उन्हेांने कहा कि हमें सकारात्मक सोैच के साथ आगे आना चाहिए और यहां गे श्रेष्ठ योग प्रषिक्षकों से नियमित रुप से सफलतापूर्वक योगाभ्यास करके योग के कई गुर सिख कर अपने जीवन को प्रसन्नचित सुखमय बनाने की सीख दी।

योगाभ्यास के दौरान पतंजली के दक्ष योग प्रषिक्षक चूनीलाल पंवार , मनोज भाटिया , आयुर्वेद विभाग के डाॅ0 हेमतोष पुरोहित व डाॅ. अषोक पंवार ने प्रोटोकोल के तहत योग साधकों को योग एवं योग प्राणायाम का पूर्वाभ्यास करवाया। आज के योगाभ्यास मे योग प्रषिक्षकों द्वारा ग्रीवाचालन , कटीचालन , उष्ट्रासन , शषकासन ,उतानपादासन ,वक्रासन ,भुजंगासन , शीतलीकरण , कपालभाती ,अनुलोम विलौम ,ब्राहमरी के साथ ही अन्य योगासनों का बेहतरीन ढंग से प्रषिक्षण प्रदान किया। कार्यक्रम का सफल आयुर्वेद डाॅक्टर रामनरेष शर्मा ने किया। इस अवसर पर आयुर्वेद विभाग के डाॅ0 हेमतोष पुरोहित ने योग से संबंधित काव्य रचना प्रस्तुत की।

योगाभ्यास के पष्चात शहीद पूनमसिंह स्टेडियम से मुख्य अतिथि डाॅ.जितेन्द्र सिंह ,पतंजली योग समिति अध्यक्ष चूनीलाल पंवार , जिला योग समिति के नोडल प्रभारी अधिकारी डाॅ. अनिरुद्ध गोतम ने हरी झण्डी दिखा कर योग रैली को रवाना किया। यह रैली स्टेडियम से होते हुए नगर के प्रमुख मार्गो से हनुमान चैराहा ,गांधी चैक ,गौपा चैाक से होते हुए गड़सीसर गेट पास जाकर सभा में परिवर्तित हुई। आंगनवाड़ी उपनिदेषक स्नेहलता चैहान ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। योगाभ्यास और रैली के सफल आयोजन में डाॅ. लक्ष्मणसिंह ,रामनरेष शमा ्र, डाॅ. कुलदीप ,खेल अधिकारी लक्ष्मणसिंह तंवर , पतंजली मीडिया प्रभारी मनोज भाटिया , महेष गंगवार ,भगवानसिंह चैहान तथा मांगीलाल सौलंकी, गणपत बोरावट ,षिवलाल गर्ग की अहम् भूमिका रही।

कार्यक्रम के अंत में पतंजली के अध्यक्ष चूनीलाल पंवार ने 21 जून बुधवार को शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में आयोजित होने वाले ’’ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस ’’ के मौके पर प्रातः 6ः30 बजेः जैसलमेर की जनता से अधिकाधिका संख्या में योग कार्यक्रम में पहुंचने का आह्वान किया है। रैली संभागियों को बिस्कूट का वितरण किया गया।

बाड़मेर। पंचायतीराज मंत्रायलय कर्मचारी कल से आन्दोलन की राह पर

बाड़मेर। पंचायतीराज मंत्रायलय कर्मचारी कल से आन्दोलन की राह पर
बाड़मेर। राजस्थान पंचायतीराज सेवा परिषद् के बैनर तले मंत्रालयिक कर्मचारी अपनी मांगो को लेकर कल सोमवार से अनिष्चित कालीन कलम बन्द असहयोग आन्दोलन करेंगे। पंचायतीराज मंत्रालययिक कर्मचारी संगठन के जिला अध्यक्ष चेनाराम नवाद ने बताया कि इस आन्दोलन में सेवा परिषद् में पंचायतराज मंत्रालयिक कर्मचारी भी शामिल है। नवाद का कहना है कि केन्द्र एंव राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करने वाले चारों संवर्गो (विकास अधिकारी एंव पंचायत प्रसार अधिकारी एंव ग्राम सेवक एंव मंत्रालयिक कर्मचारी) में  सरकार के उपेक्षात्मक रवैये के कारण आक्रोष व्याप्त है तथा सरकार चारों संवर्गों की मांगो पर सकारात्मक कार्यवाही नहंी करने तक आन्दोलन जारी रहेगा।

news के लिए चित्र परिणाम

जैसलमेर। नोकिया मोबाईल एन्ड्राॅयड स्मार्टफोन्स के साथ पुनः वापसी , जैसलमेर में नोकिया एंड्राॅयड के 3 माॅडल लाॅन्च

जैसलमेर। नोकिया मोबाईल एन्ड्राॅयड स्मार्टफोन्स के साथ पुनः वापसी , जैसलमेर में नोकिया एंड्राॅयड के 3 माॅडल लाॅन्च 


जैसलमेर। विश्व में अग्रणी मोबाईल कंपनियों में से एक फिनलैण्ड की नोकिया मोबाईल की भारत में एन्ड्राॅयड स्मार्टफोन्स के साथ पुनः वापसी हो गई हैं इसी कड़ी में विश्वविख्यात पर्यटन स्थल जैसलमेर में नोकिया की वापसी का जश्न शानदार तरीके से किया गया। इस अवसर पर शहर के प्रमुख बाजारों से सजे धजे रेगिस्तानी उंटों की शोभायात्रा निकाली गई व बाजार में केक काटे व मिठाईयां बांटी गई।
Displaying 18Jaisalmer4.jpg

नोकिया के स्थानीय विक्रेता हर्षद भाटिया ने बताया कि असल में उपभोक्ताओं के दिलो-दिमाग में नोकिया फोन उसी तरह से छाया हुवा हैं जैसा कि पहले के वर्षाे में देखा जा रहा था। इसका नजारा उस समय देखने को मिला जब देश में नोकिया एंड्राॅयड फोन्स की वापस के बाद रविवार को जैसलमेर में नोकिया लाॅन्च के दौरान दर्जनों की तादात में नोकिया हैण्डसैट कुछ ही समय में बिक गए। नोकिया फोन का कई उपभोक्ता काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे जब उन्हें नोकिया लाॅन्च के बारे में पता लगा तब वे तुरन्त अपने नजदीकी रिटेलर के यहां पहुंचे और नोकिया हैण्डसैट खरीदा। कंपनी ने नोकिया एंड्राॅयड के 3 माॅडल लाॅन्च किये हैं इसकी कड़ी जैसलमेर में आज नोकिया 3 हैण्डसैट की लाॅन्चिंग की गई। नोकिया के बहुचर्चित फोन 3310 को हाल ही कुछ दिनों पहले लाॅन्च किया था आज भी फोन की उपभोक्ताओं द्वारा बेहद मांग बनी हुई हैं।

Displaying 18Jaisalmer1.jpg

उन्होंने बताया कि लाॅन्चिंग की प्रक्रीया एक उत्सवनुमा कार्यक्रम में की गई जिसमें बाकयदा प्रमुख बाजारों से उंटों की शोभायात्रा निकाली गई, केक काटे गए व मिठाईयां बांटी गई। विक्रेता व उपभोक्ताओं का नोटिया हैण्डसैट के प्रति काफी उत्साह देखा गया।


Displaying 18Jaisalmer2.jpg

बिग ब्रेकिंग न्यूज़ बाड़मेर। दो अवैध पिस्टल के साथ दो तस्करों गिरफ्तार

बिग ब्रेकिंग न्यूज़ बाड़मेर। दो अवैध पिस्टल के साथ दो तस्करों गिरफ्तार 


बाड़मेर। शहर के बलदेव नगर में पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुऐ दो अवैध पिस्टल के साथ दो तस्करों को बाड़मेर एएसपी रामेश्वर लाल मेघवाल के नेतृत्व में गिरफ्तार किया।आरोपित डोडा पोस्ट सहित अन्य अवैध मादक पदार्थों का भी करते थे अवैध कारोबार ,आरोपितों से फोर्ड इंडेवर सहित एक अन्य वाहन व 4मैगजीन ,6 कारतूस भी किए जब्त।

बाड़मेर। सत्संग करने से ही प्रभु प्राप्त होता है: शांतिलाल

बाड़मेर। सत्संग करने से ही प्रभु प्राप्त होता है: शांतिलाल



बाड़मेर। संत निरंकारी सत्संग भवन में रविवार प्रातः 10 बजे संयोजक महात्मा शांतिलाल के सानिध्य में निरंकारी सत्संग आयोजित हुई। सत्संग भवन में बड़ी संख्या में निरंकारी सदस्यों व सेवादलो द्वारा सतगुरु के चरणों में नमस्कार हुई। सत्संग की ठंडक में कई भक्तो ने भवन में निरंकारी भजन जोर से बोलो तू ही निरंकार, तेरे एहसान का बदला चुकाया जा नही सकता, सांझो बाबो हरदेव होज मालो, जिसके दर्शन करने से तपते दिल में ठंडक सी पड़ जाये वो सतगुरु आज आये, मंजिल का पता पाया नही तो सुन ले प्राणी जैसे भजनों तथा अपने विचारो को पूरी साद संगत के सामने प्रस्तुत किये। भजनों के इसी दौर में निरंकारी बाल सत्संग के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा कहानिया व कविताए भी सतगुरु के सामने व्यक्त की। सत्संग के अंतिम दौर में संयोजक महात्मा शांतिलाल ने अपने प्रवचनो में कहा कि, सतगुरु बाबा हरदेव सिंह, सारे पीर पैंगबर, ईसा मसीह, प्रभु राम, गुरु नानक सभी सन्त इस दुनिया में आये तो वो पुरे संसार को खुशिया देने तथा सभी का भला करने के लिए आये इसी प्रकार आज के पैगम्बर सद्गुरु माता सविंदर हरदेव महाराज भी इस संसार को खुशिया देने व संसार का भला करने के लिए आये है। जो इस सद्गुरु की दर पर आता है तो मालोमाल हो जाता है तथा उस का लोक व प्रलोक भी स्वेला हो जाता है। यह जो निरंकारी मिशन है वो हिन्दू-मुस्लमान, सिख-ईसाई तथा सभी जातियों का मिशन है। यह मिशन कभी भी भेद-भाव या ऊंच-नीच नही करता है। जब हम प्रेम, नम्रता, सहनशीलता अपनाते है तथा सत्संग करने से ही सतगुरु व प्राप्त होता है। इस दौरान सत्संग भवन महिलाओं, बच्चों, सेवादलो द्वारा पुरा भरा हुआ नजर आया।

news के लिए चित्र परिणाम

बाड़मेर। खेताराम भील के हत्या प्रकरण में पीड़ित परिवार का न्याय के इंतजार में 17 वें दिन भी धरना जारी

बाड़मेर। खेताराम भील के हत्या प्रकरण में पीड़ित परिवार का न्याय के इंतजार में 17 वें दिन भी धरना जारी

बाड़मेर। दलित संघर्ष समिति के संहसयोजक संत राजूदास ने बताया कि खेताराम भील के हत्या प्रकरण को लेकर चल रहे धरने के प्रतिनिधियों ने शनिवार को मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की।
news के लिए चित्र परिणाम
मजनाराम बन्दड़ा ने कहा कि धरने पर बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हो रहे है। अगर समय रहते हमारी मांगे पुरी नहीं की तो आन्दोलन को विषाल स्तर पर किया जायेगा और उससे स्थिति बिगड़ती है तो उसके लिए पुलिस प्रषासन की जिम्मेदारी रहेगी। इसका खामियाजा सरकार को भुगतान पडे़गा धरने पर बंधुआ मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष कैलाष रावत, प्रभुराम, पताराम, धरने में शरीक हुए।

आज धरने के दौरान अमराराम, भीखाराम गागरीया, मघाराम पूर्व सरपंच बंधड़ा, श्रवण कुमार चंदेल, सोनाराम चाडी, किषनलाल जिला परिषद सदस्य, दुर्गाराम सोमोणी पूर्व थानेदार, सवाईराम मेघवाल, पूराराम महाबार, रूपाराम, सहित कई दलित नेता धरने में शरीक हुए तथा मृतक के माता पिता, पत्नी व चार मासूम बच्चे आदि उपस्थित रहे और पीड़ित परिवार को न्याय दिलानें की रणनिति बनाई।

राजूदास ने चेतावनी भरे शब्दों में कहा कि पुलिस के रवैये से लगता है कि वह दोषियों को बचाना चाह रही है। और इसे किसी भी सुरत में बर्दास्त नहीं किया जायेगा और समय रहते न्याय नहीं मिला तो मजबुरन क्रमिक अनषन पर बेठना पड़ेगा।

बाड़मेर। बाबूलाल प्रकरण: सीएम से की सभापति एवं दोषियों को गिरफ्तार की मांग ,चौथे दिन जारी रहा बेमियादी धरना

बाड़मेर। बाबूलाल प्रकरण: सीएम से की सभापति एवं दोषियों को गिरफ्तार की मांग ,चौथे दिन जारी रहा बेमियादी धरना


बाड़मेर। कलक्टर मुख्यालय के सामने ठेकेदार बाबूलाल मेघवाल आत्महत्या प्रकरण को लेकर चल रहा बेमियादी धरना चौथे दिन भी जारी रहा। इस बीच राजस्थान मेघवाल परिषद ने आरोप लगाया हैं कि सभापति अपने अपराध एवं घोटालों पर पर्दा डालने की नई साजिश रच रहे हैं इसी साजिश के तहत एक दिन पहले नगरपरिषद कर्मचारियों को आगे कर उनसे जिला कलक्टर को ज्ञापन दिलवाया गया हैं। परिषद ने सीएम को भेजे ज्ञापन मे मांग उठाई हैं कि बाबूलाल को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोपी नगरपरिषद के सभापति लूणकरण बोथरा एवं अन्य नामजद किए गये कार्मिकों की तत्काल गिरफ्तारी करवाई जावे। ज्ञापन मे स्थानीय पुलिस के रवैये एवं ढीलेपन की घोर निंदा की गई हैं।
news के लिए चित्र परिणाम

परिषद के जिलाध्यक्ष मूलाराम मेघवाल ने बताया कि 20 मई को ठेकेदार बाबूलाल मेघवाल ने अपने ठेकेदारी व्यवसाय मे सभापति एवं अन्य दोषी कार्मिकों द्वारा प्रताड़ित एवं अपमानित किये जाने के कारणों का उल्लेख करते हुए आत्महत्या की। सदर थाने मे इस मामले मे दर्ज एफआईआर मे नामजद आरोपियों पर पुलिस ने आज तक हाथ नही डाला। गुरूवार को बेमियादी आंदोलन शुरू किए जाने पर पुलिस ने मजबूरन बयान आदि लेने की कार्यवाही चालू की। आरोपियों पर साफ इल्जाम मृतक द्वारा अपने सुसाइड नोट मे लगाये जाने के बावजूद भी पुलिस इन्हें बचाने को आमादा हैं जो शर्मनाक हैं जिसकी दलित समुदाय कड़ी निंदा करता हैं।

उन्होने बताया कि रविवार को धरना स्थल पर पहुंचे मौजीज लोगों मे सर्व मूलाराम मेघवाल अध्यक्ष, हितेष गोदारा, तेजाराम सियोल, अमन गोयल, विजयराज सहारण छात्रसंघ अध्यक्ष उदाराम पूर्व प्रधान, नवाराम मंसूरिया, केवलचंद बृजवाल, छगन एडवोकेट, मांगाराम मेघवाल, चेतनराम, राणाराम, मांगीलाल पंवार, हरखाराम, सोहन मंसूरिया, ठाकराराम मंसूरिया, गिरीष मंसूरिया, अषोक पूनड़, महेषाराम, किषनाराम, लाभूराम पंवार, धुड़ाराम, देराजराम, भंवराराम अणखीया, गोरधनराम, दिनेष कुमार, मूलाराम, राउराम पंवार, हंजारीराम, अचलाराम बायतु, जैताराम सेजू, हरखाराम भी शामिल थे।

पुलिस और आरोपियों की मिली भगती
उन्होने बताया कि पुलिस पूरे मामले मे लीपापोती करने को आमादा हैं। पुलिस कस्टडी मे पड़े सुसाइड नोट की फोटो प्रतियां आरोपी पक्ष के लोगों को दी जा रही हैं। आरोपी नगरपरिषद सभापति एवं उसके राजनीतिक आकाओं के दबाव मे आकर नगरपरिषद के कर्मचारियों ने अपेन भ्रष्ट कारनामों पर पर्दा गिराये रखने के लिए शनिवार को एकत्रित होकर कलक्टर को बाबूलाल प्रकरण मे ज्ञापन सौंपा। उन्होने वर्तमान सभापति के कार्यकाल मे नगरपरिषद मे हुए ठेकों, कोटेषन पर करवाये गये कार्यो, सप्लाई के कार्यो आदि की उच्चस्तरीय जांच करवाई जाने की मांग की हैं। इससे यह सामने आ सके कि सभापति ने पुराने और खासकर दलित ठेकेदारों को नगरपरिषद से जबरन बाहर करने एवं उन्हें परेषान करने के लिए अपने चहेते सप्लायरों एवं ठेकेदारों को विधि विरूद्व जाकर किस ढंग से उपकृत किया हैं।

उन्होने बताया कि घटना के करीबन 28 दिन बाद भी पुलिस एवं प्रषासन पूरे मामले मे चुप्प हैं। उनकी तरफ से कोई जानकारी साझा नही की जा रही हैं कि पूरे प्रकरण मे वह किस नतीजे पर क्यों एवं कैसे पहुंचे हैं? इसी तरह प्रषासन ने भी नगरपरिषद मे व्याप्त भ्रष्टाचार के मामले की जांच किसी अधिकारी को नही दी हैं जबकि मृतक ने कईं मुद्दों का खुलासा अपने सुसाईड नोट मे कर जांच की मांग की हैं।

उन्होने आरोप लगाया कि उच्चस्तरीय सरंक्षण प्राप्त आरोपियों को बचाने के लिए पुलिस एवं प्रषासन खामोष हैं इससे दलित समाज मे आक्रोष बढता जा रहा हैं। उन्होने कहा कि 1 सप्ताह मे भी पुलिस ने कोई नतीजा नही निकाला और आरोपियों पर कार्यवाही नही की तो बाबूलाल प्रकरण की गूंज पूरे जिले, संभाग और प्रदेष स्तर पर फैलाई जावेगी। इसके लिए समाज स्तर पर तत्काल फैसला किया जायेगा।

बाड़मेर। ग्रीष्मकालीन शिविरों से अवकाश का सदपयोग होता है व रोजगार की संभावनाएं भी विकसित होती है: - नकाते

बाड़मेर। ग्रीष्मकालीन शिविरों से अवकाश का सदपयोग होता है व रोजगार की संभावनाएं भी विकसित होती है: - नकाते


बाड़मेर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट जिला मुख्यालय बाड़मेर द्वारा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय माल गोदाम रोड़ बाड़मेर में 37 दिवसीय अभिरूचि प्रशिक्षण शिविर का समापन बायतू विधायक कैलाश चौधरी के मुख्य अतिथि व जिला कलेक्टर शिवप्रसाद मदान नकाते की अध्यक्षता एवं जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ओमप्रकाश शर्मा, बीसीसी बाड़मेर एमडी भवंरदान चारण, भाजपा जिला महामंत्री कैलाश कोटड़िया, युवा उद्यमी बालाराम गोदारा, समाजसेवी अक्षयदान बारहठ, निजी विद्यालय संघ के जिलाध्यक्ष बालसिंह राठौड़, गायत्री लाड़ला के विशिष्ट अतिथि में  आयोजित हुआ। 

Image may contain: 5 people, people smiling, people standing and indoor

समारोह को सम्बोधित करते हुए बायतु विधायक और भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष कैलाश चौधरी ने कहा कि ग्रीष्मावकाश में बालक-बालिकाओं, युवक-युवतियों एवं कामकाजी महिलाओं को खाली समय का सदुपयोग करने के उद्देश्य से उनमें श्रम के प्रति निष्ठा, स्वावलम्बन, आत्मविश्वास आदि गुणों के विकास कर रोजगारोन्मुखी बनाने के लिए जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन कौशल विकास एवं अभिरूचि शिविर का आयोजन बेहद सार्थक है। उन्होंने शिविर में बच्चों को रचनात्मक, कलात्मक गतिविधियों के साथ शारीरिक एवं मानसिक विकास को ध्यान में रखते हुए विभिन्न विधाओं के प्रशिक्षण के लिए भारत स्काउट गाईड की पूरी टीम को साधुवाद तथा बच्चों को बहुत-बहुत शुभकानाएं दीं। 

Image may contain: 6 people, people smiling, people standing

इस अवसर पर समारोह की अध्यक्षता करते जिला कलेक्टर शिवप्रसाद मदान नकाते ने कहा कि जो बच्चों ने शिविर में सीखा है वो काबिले तारीफ है, ऐसे शिविरों द्वारा जहां ग्रीष्मकालीन अवकाश का सदपयोग होता है वहीं रोजगार की संभावनाएं भी विकसित होती है। जिला कलक्टर ने सभी प्रशिक्षकों को बधाई देकर कहा कि शिविर की सार्थकता प्रदर्शनी में लगी वस्तुओं में दिखती है जो बालकों के कौशल का संर्वद्धन करती है। ऐसे शिविरों के माध्यम से बच्चे विभिन्न विधाओं में पारंगत होते हैं। बच्चों की प्रतिभा उजागर करने एवं व्यक्तित्व विकास में भी ऐसे शिविर काफी सहायक हैं। वहीं समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम जागृति सोलंकी के निर्देशन में आयोजित जिसमें बच्चो ने  शानदार नृत्यो की प्रस्तुति देकर सभी दर्शकों व अतिथियो का मन मोह लिया। वहीं राजस्थानी, गुजराती, कृथक, सामुहित नृत्य पैेरौड़ी ने जमकर तालिया बटौरी तो वहीं केट वाॅक व रैंप वाॅक आकर्षण का केन्द्र रहा। 

Image may contain: 4 people

वहीं इससे पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत भाषण के माध्यम से स्वागत किया। समारोह में अतिथियों द्वारा 37 दिन तक दिये गये प्रशिक्षण के दौरान बनाई गई वस्तुओं कुकिंग एवं सिलाई क्लासों का अवलोकन कर दक्ष प्रशिक्षणों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। शिविर के दौरान सराहनीय कार्य करने एवं विभिन्न प्रतियोगिताआंे में प्रथम, द्वितीय आने वाले प्रतिभागियों को पुरूस्कृत किया गया। शिविर में नगर परिषद एवं महेश पब्लिक स्कूल शास़्त्री नगर बाड़मेर का सराहनीय योगदान देने पर जिला कलेक्टर नकाते ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में सीओ गाइड़ ज्योति रानी महात्मा ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। वहीं संचालन हरिश जांगिड़ ने किया। इस अवसर पर महेश पनपालियां, सुरेश जाटोल, मदन बारूपाल, विजेन्द्र गोदारा, सुनिल शर्मा, राजेश चौधरी  , धर्मेन्द्र फुलवारियां, तनिषा शेखावत, खगेन्द्र कुमार, गीता बैन, कमला चौधरी , गायत्री चौधरी , अरूणा सोलंकी, अरविंद माली, आशा डागा, जागृति सोलंकी, सविता व्यास, दिपिका व्यास, भावना व्यास, हरिश जाटोल सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Image may contain: 6 people, people smiling

इनका हुआ सम्मान-
शिविर में सराहनीय कार्य करने पर महेश पब्लिक स्कूल के प्रबंधक राजेश चैधरी, तनिषा शेखावत, धर्मेन्द्र फुलवारियां, गायत्री लाड़ला, जागृति सोलंकी, आशा डागा, सविता व्यास, भावना व्यास, दिपिका व्यास का सम्मान किया गया।

ये रहे विजेता-
शिविर के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता सिलाई में प्रथम अनिता, द्वितीय दरिया व तृतीय उर्वशी, मेहंदी में क्रमशः मोनिका, आरती व दिपिका, ब्यूटी पार्लर पायल, टीना व भारती, डांस में प्रदीप, प्रियंका व ललित, स्पोकन इंग्लिश जानवी खत्री, कसक बादलानी व भावेश शर्मा प्रथम, द्वितीय व तृतीय रही। वहीं कुकिंग, आर्ट एण्ड क्राफ्ट, एंकरिंग, साॅफ्ट टाॅयज, पेंटिग सहित कई प्रकार की प्र्रतियोगिताएं आयोजित हुई, जिसमें विजेता प्रतिभाओं को पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया।

शनिवार, 17 जून 2017

बाड़मेर। सोनी ब्राह्मण स्वर्णकार समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनीत

बाड़मेर। सोनी ब्राह्मण स्वर्णकार समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनीत

बाड़मेर। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मेवाराम सोनी को अखिल भारतीय ब्राह्मण स्वर्णकार समाज का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। जोधपुर में संस्थान के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचन्द्र लाडनवाल ने अपनी नवगठित कार्यकारिणी में सोनी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनीत करने की अधिकारिक घोषणा की।

Image may contain: 1 person
संस्थान सचिव महेन्द्र विक्रम काला ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जोधपुर में आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक में नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। उन्होनें बताया कि नवगठित कार्यकारिणी में बाड़मेर से मेवाराम सोनी को उपाध्यक्ष और हरीराम बाड़मेरा, मोतीलाल मथरिया और पुरूषोत्तम परमार को कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया है।


काला ने बताया कि मेवाराम सोनी बीते लम्बे समय से समाजिक गतिविधियों से सक्रिय रूप से जुड़े है और उनकी सक्रियता और सेवाभाव को देखते हुए उन्हे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गयी है। सोनी समाजसेवा के साथ ही बाड़मेर कांग्र्रेस के वरिष्ठ नेता है। पूर्व में बाड़मेर नगर पालिका में पार्षद रहने के साथ ही कांग्रेस के नगर महामंत्री भी रह चुके है।

बाड़मेर। खेताराम हत्या प्रकरण में पीडि़त परिवार का न्याय के इंतजार में धरना 16 वें दिन जारी

बाड़मेर।  खेताराम हत्या प्रकरण में पीडि़त परिवार का न्याय के इंतजार में धरना 16 वें दिन जारी


बाड़मेर। दलित संघर्ष समिति के संहसयोजक संत राजूदास ने बताया कि खेताराम भील के हत्या प्रकरण को लेकर चल रहे धरने के प्रतिनिधियों ने शनिवार को मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर पीडि़त परिवार को न्याय दिलाने की मांग की। 

news के लिए चित्र परिणाम
जिलाध्यक्ष भूराराम भील ने कहा कि धरने पर बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हो रहे है। अगर समय रहते हमारी मांगे पुरी नहीं की तो आन्दोलन को विषाल स्तर पर किया जायेगा और उससे स्थिति बिगड़ती है तो उसके लिए पुलिस प्रषासन की जिम्मेदारी रहेगी। इसका खामियाजा सरकार को भुगतान पडे़गा धरने पर बंधुआ मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष कैलाष रावत, भैरूसिंह फुलवारिया धरने में शरीक हुए।
आज धरने के दौरान उदाराम मेघवाल, मघराम पूर्व सरपंच बंधड़ा, श्रवण कुमार चंदेल, सोनाराम चाडी, किषनलाल जिला परिषद सदस्य, दुर्गाराम सोमोणी पूर्व थानेदार, नाथूसिंह आगौर पूर्व सरपंच, सवाईराम मेघवाल, पूराराम महाबार, रूपाराम, सहित कई दलित नेता धरने में शरीक हुए तथा मृतक के माता पिता, पत्नी व चार मासूम बच्चे आदि उपस्थित रहे।
राजूदास ने चेतावनी भरे शब्दों में कहा कि पुलिस के रवैये से लगता है कि वह देाषियों को बचाना चाह रही है। और इसे किसी भी सुरत में बर्दास्त नहीं किया जायेगा और आने वाले समय में क्रमिक अनषन को मजबूर होना पड़ेगा।

बाड़मेर। बाबूलाल प्रकरण मे दलित समुदाय ने किया आर-पार की लड़ाई का ऐलान , दोषियों की गिरफ्तारी तक चलेगा आंदोलन

बाड़मेर। बाबूलाल प्रकरण मे दलित समुदाय ने किया आर-पार की लड़ाई का ऐलान , दोषियों की गिरफ्तारी तक चलेगा आंदोलन
बाड़मेर। ठेकेदार बाबूलाल मेघवाल को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोपी नगरपरिषद सभापति लूणकरण बोथरा एवं नामजद किए गये दूसरे कार्मिकों की गिरफ्तारी नही होने से नाखुष दलित समुदाय के लोगों का धरना शनिवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। आंदोलनकारियों ने शनिवार को सीधे ही फैक्स से मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे को ज्ञापन भेजा और अल्टीमेटम दिया कि स्थानीय पुलिस इसी तरह उक्त गंभीर प्रकरण मे ढिलाई बरतती रही तो आंदोलन को बड़े स्तर पर फैलाया जायेगा। धरना स्थल पर भारी संख्या मे दलित समाज के गणमान्य लोग एवं नेता पहुंचे और मृतक बाबूलाल को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग का समर्थन किया।

news के लिए चित्र परिणाम

राजस्थान मेघवाल परिषद के अध्यक्ष मूलाराम मेघवाल ने बताया कि मृतक के सुसाइड नोट मे स्पष्ट रूप से आत्महत्या का कदम सभापति लूणकरण बोथरा एवं सहयोगी कार्मिकों की मनमानी एवं प्रताड़नाओं से दुखी होकर उठाने का लिखा हुआ हैं लेकिन पुलिस इस सुसाइड नोट को झुलाने एवं आरोपितों को बचाने का षड़यंत्र रच रही हैं। दलित समुदाय ने आष्चर्य जताया कि प्रभावषाली आरोपितों को बचाने के लिए पुलिस ने 24 दिन तक जांच ही शुरू नही की।

नई रणनीति पर हुई चर्चा
मेघवाल ने बताया कि बेमियादी धरने के तीसरे दिन भी पुलिस द्वारा एक भी आरोपी को गिरफ्तार नही किए जाने से आंदोलनकारियों को पुलिस पर कोई यकीन नही आ रहा हैं। समाज के मौजीज लोगों ने धरना स्थल पर आंदोलन की नई रणनीति पर चर्चा की और यह कहा कि पुलिस अपने अड़ीयल एवं मिली भगती के रवैये को छोड़ इंसाफ नही करती हैं तो जिला मुख्यालय पर शीघ्र वृहद प्रदर्षन किया जायेगा। समाज के लोग आर पार की लड़ाई लड़ने को तैयार हैं। प्रदेष भर के दलित संगठनों से पत्र व्यवहार एवं दूरभाष पर सम्पर्क कर सहयोग मांगने का निर्णय भी लिया गया हैं। बैठक मे पुलिस की अब तक की कार्यषैली एवं कल हुई वार्ता से सामने आये तथ्यों पर भी विचार किया गया। इस बात पर रोष जताया गया कि डीएसपी जांच अधिकारी सिर्फ आंदोलन शुरू होने के बाद ही तफतीष शुरू करने का कह रहे हैं जबकि घटना 24 दिन पहले की हैं। इससे अंदाज लगाया जा सकता हैं कि आरोपितों को पुलिस किस तरह शह देकर बचाना चाह रही हैं।
शनिवार को धरना स्थल पर पहुंच कर समर्थन देने वाले प्रमुख लोगों मे मूलाराम मेघवाल अध्यक्ष मेघवाल परिषद, उदाराम मेघवाल पूर्व प्रधान षिव, केवलचंद बृजवाल, श्रवण चदेल, मोहनलाल कुरडि़या(भाजपा नगर अध्यक्ष), अग्रेन्द्र कुमार बृजवाल, भैरूसिंह फुलवारिया थानाराम सरपंच, चुतराराम मंसूरिया, बगताराम, पार्षद जगदीष खत्री, भील समाज जिलाध्यक्ष भूराराम भील, आम्बाराम पंवार, भंवराराम, बाबूलाल, गेमराराम पूनड़ कमलाराम मंसूरिया, ठाकराराम मंसूरिया, भंवराराम मसंूरिया, लाभूराम, किषनाराम मंसूरिया, नवाराम मंसूरिया, अचलाराम नामा, सोहनलाल मंसूरिया, छगनलाल मंसूरिया, भूराराम, रूपाराम भील, राजूदास, रामाराम, हरूराम बोचिया, मांगाराम पांचल, हंजारीराम मंसूरिया, विरधाराम कोडेचा, चाम्पाराम मंसूरिया, अचलाराम पंवार बायतु, मांगाराम मंसूरिया, नाराणाराम गर्ग, चंादाराम सेजू, टाउराम पूनड़, किषनलाल भील जिला परिषद सदस्य बाड़मेर, सवाईराम, खेतेष कोसरा, सीवाराम भीमडा, जगदीष महाबार, उपस्थित थे।