रविवार, 11 जून 2017

जैसलमेर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में समस्त स्टॉफ द्वारा श्रमदान पुलिस विभाग के साथ ग्रामीणों ने भी किया श्रमदान



जैसलमेर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में समस्त स्टॉफ द्वारा श्रमदान  पुलिस विभाग के साथ ग्रामीणों ने भी किया श्रमदान




जैसलमेर  जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव के नेतृत्व में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान द्वितीय चरण के तहत पुलिस विभाग द्वारा भू गांव में स्थित नाडी में श्रमदान किया गया। उक्त श्रमदान में जयनारायण मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर, नरेन्द्र कुमार दवे, वृताधिकारी जैसलमेर, अरुण कुमार, प्रभारी कोतवाली जैसलमेर मय स्टॉफ, महेश श्रीमाली थानाधिकारी थाना सदर एवं सवाईसिंह si मय थाना स्टॉफ़, जेठाराम थानाधिकारी महिला थाना जैसलमेर मय थाना स्टॉफ़, भाखरराम प्रभारी यातायात शाखा जैसलमेर, हुकम सिंह एलओ पुलिस लाईन जैसलमेर मय स्टॉफ मय स्टॉफ एवं मुख्यालय पर पदस्थापित समस्त पुलिस स्टॉफ शरीक रहा। पुलिस विभाग के साथ ग्रामवाशियो ने भी नाडी पर श्रमदान में अपनी भागीदारी निभाई। जिसमें महिलाऐ एवं पुरुष शामिल रहे। इस दौरान भू गाँव सरपंच हनीफॉ बानू एवं गाँव के मौजिज प्रतिष्ठित व्यक्ति उपस्थित रहे तथा श्रमदान किया। श्रमदान के दौरान पुलिस विभाग के 125 अधिकारी मय स्टॉफ द्वारा अपनी भागीदारी निभाई तथा कड़ी मेहनत करते हुए नाडी की खुदाई करते हुए करिबन 100 टोली मिट्टी निकाली। पुलिस विभाग के साथ श्रमदान करने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा ग्रामवासियों को धन्यवाद दिया तथा गांव के बच्चों को टॉफी दी।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त पुलिस स्टॉफ एवं ग्रामवासियों से जल संग्रहण करने एवं अपने नजदीकी नाडी एवं तालाबों को साफ सुथरी रखने की अपील की।

बाड़मेर फूड पॉईजनिंग से 6 बच्चे मासूमों की हालत बिगड़ी,अस्पताल में किया इलाज

 बाड़मेर फूड पॉईजनिंग से 6 बच्चे मासूमों की हालत बिगड़ी,अस्पताल में किया इलाज

पचपदरा। थाना क्षेत्र के जेरला गांव में देर शाम फूड पॉइजनिंग से 6 मासूमों के बीमार होने का मामला सामना आया है। सभी बच्चें जेरला में बावरी बस्ती में रहने वाले है। खाना खाने के बाद उलटी दस्त होकर तबियत बिगडऩे पर परिजनों ने उन्हें तत्काल नाहटा अस्पताल पहुचाया । अस्पताल में डॉक्टर हरीश खत्री ने मासूमो का तत्काल इलाज कर राहत पहुचाई। मासूमो के परिजनों से बताया कि रात के खाने में बच्चों ने चावल, नमकीन खाया था उसके बाद तबियत बिगडऩे लगी। फिलहाल सभी की हालात खतरे से बाहर बताई जा रही है।

बाड़मेर। पुलिस के हाथे चढ़ा कुख्यात शराब तस्कर , 35 लाख की अवैध शराब से भरा ट्रक जब्त

बाड़मेर। पुलिस के हाथे चढ़ा कुख्यात शराब तस्कर , 35 लाख की अवैध शराब से भरा ट्रक जब्त 


बाड़मेर। डाॅ गगदीनदीप सिंगला पुलिस अधीक्षक बाडमरे द्वारा अवैध शराब तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत रागेश्वरी पुलिस ने शनिवार शाम बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब से भरा ट्रक जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया। वहीं ट्रक के आगे स्कॉर्टिंग कर रही बोलेरो को बाड़मेर सदर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान जब्त कर दो जनों को गिरफ्तार किया। पुलिस उप अधीक्षक रामनिवास सुण्डा के अनुसार मुखबिर की सूचना पर रागेश्वरी थानाप्रभारी राजेश कड़वासरा मय दल ने मेगा हाईवे पर जुनी नगर के पास नाकाबंदी की। इस दौरान एक ट्रक को रुकवाकर तलाशी ली। इसमें भारी मात्रा अवैध शराब मिली। पुलिस ने शराब के 975 कर्टन से भरा ट्रक जब्त कर चालक मगाराम पुत्र आसुराम जाट निवासी सेतराउ(रामसर) को गिरफ्तार किया। बरामद अवैध शराब की अनुमानित किमत करीब 35 लाख रूपये आंकी गई है।



कुख्यात शराब तस्कर गिरफ्तार 

कुख्यात शराब तस्कर किशोरसिंह जाट निवासी खडीन अपनी बोलेरो गाडी में अपने साथी हनुमानराम जाट निवासी खडीन के साथ अवैध शराब से भरे ट्रक की स्काॅर्टिग कर रहा था। जिसने सामने पुलिस की नाकाबंदी देखकर अपना वाहन बाडमेर की तरफ भगा दिया जिसे बाड़मेर सदर पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान बोलेरो को जब्त कर दो जनों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपित किशोर सारण लम्बे समय से अवैध शराब की तस्करी में लिप्त है। जिसके विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा, सांचोर, सदर बाडमेर व रामसर में अवैध शराब तस्करी के कई प्रकरण दर्ज है।

शादी करने यूपी गया था, वरमाला के बाद दुल्हन ने दिया जहर, लाश लेकर लौटी बारात

शादी करने यूपी गया था, वरमाला के बाद दुल्हन ने दिया जहर, लाश लेकर लौटी बारात


धौलपुर। बसेड़ी इलाके के गांव एकटा से यूपी के रायबरेली जिले में दुल्हन ब्याहने गए दूल्हे और उसके परिजनों के साथ दुल्हन के परिजनों ने भोजन में जहर खिलाकर एक लाख 30 हजार की नगदी लूटकर फरार हो गए। वारदात के कुछ समय बाद जहर के कारण दूल्हे की मौत हो गई। वहीं उसके साथ गए अन्य परिजनों को रायबरेली से लाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये है पूरा घटनाक्रम...

शादी करने यूपी गया था, वरमाला के बाद दुल्हन ने दिया जहर, लाश लेकर लौटी बारात


- घटना से गांव एकटा में मृतक के घर कोहराम मचा हुआ है। पूरा गांव वारदात के कारण शोक में डूबा हुआ है।

- गांव एकटा निवासी पप्पू पुत्र रामेश्वर गोस्वामी बड़े भाई लटूरी, जीजा पूरन, हरिज्ञान पुत्र रामप्रकाश, संतोषी पुत्र देवीप्रसाद शर्मा 3 जून की शाम को बोलेरो गाड़ी लेकर दुल्हन ब्याहने के लिए थे।

- 4 जून को सुबह सभी लोग रायबरेली के गांव बीसलपुर पहुंचे। जहां पर दुल्हन के दिनेश, भाई सूरज और मां ने सभी का स्वागत सत्कार किया।

- बाद में सभी लोग पड़ोस में मौजूद हनुमान जी के मंदिर पर पहुंचे।

- जहां पर पहले से मौजूद पंडित ने दुल्हन और दूल्हे को माला डलवाकर शादी संपन्न करा दी।

- इसके बाद दुल्हन के परिजनों द्वारा सभी को नाश्ता कराया गया। नाश्ते में जहर मिला होने के कारण थोड़ी देर बाद ही सभी लोग बेहोश होते चले गए।

- बाद में दुल्हन और उसके परिजन दूल्हा पप्पू गोस्वामी, भाई लटूरी और साथ में गए अन्य

बारातियों से करीब एक लाख 30 हजार की नगदी लूटकर फरार हो गए।

खेत में पड़ा छोड़कर हुए फरार, सुबह आया होश तब लौटे धौलपुर

- दुल्हन व्याहने साथ में गए संतोष पुत्र देवीप्रसाद शर्मा ने बताया कि नाश्ते के बाद उन पर बेहोशी हावी हो गई।

- अचेत होते ही दुल्हन और उसके परिजन उन्हें मंदिर से उठाकर दूर खेतों में फेंककर फरार हो गए।

- सुबह चार बजे होश आया तो उन्हें वारदात होने का आभास हुआ। उसने पप्पू को जगाया, लेकिन वह नहीं जागा।

- उसकी नाड़ी देखी तो गायब थी। मामला समझते देर नहीं लगी। सभी लोग पप्पू के शव के साथ धौलपुर लौट आए और परिजनों को घटना की जानकारी दी।

- गांव में जैसे ही वारदात के बारे में जानकारी हुई तो कोहराम मच गया। मृतक पप्पू के घर रो-रोकर परिजनों का बुरा हाल है।

नाश्ते के आलूबड़ा में खिलाया जहर

- दूल्हा पप्पू और बारात के पहुंचने पर दुल्हन के परिजनों ने खूब आव भगत और खातिरदारी के साथ स्वागत किया।

- स्वागत के बाद सभी ने पड़ोस में मौजूद हनुमान जी के मंदिर पहुंचकर हवन वेदी बनाकर दुल्हन और दूल्हे को विधिविधान से सात फेरे लगवाए।

- बाद में वरमाला कार्यक्रम की फोटोग्राफी की गई। बाराती संतोष शर्मा ने बताया कि दूल्हा-दुल्हन की जोड़ी के साथ आशीर्वाद कार्यक्रम की फोटोग्राफी की गई। जिसमें सभी ने हंसी खुशी दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद दिया।

- सभी वैवाहिक रस्मों से निव्रत होकर नाश्ते की बारी आई तो आलूबडा और ठंडाई का नाता सभी को दिया गया। लेकिन नाश्ते में जहर है यह किसी को भी पता नहीं लगा।




पूर्व में गांव आ चुकी है दुल्हन

गांव के लोगों ने बताया कि दुल्हन और उसके परिजन पूर्व में गांव भी आ चुके हैं। पप्पू की शादी के लिए और उसे जाल में फंसाने के लिए एक लाख 30 हजार में शादी का मामला तय हुआ था। चूंकि पप्पू की शादी आसपास से नहीं हो रही थी। इस वजह से रायबरेली से दुल्हन की मां को रकम चुकाकर शादी करना तय हुआ। गांव एकटा के लोगों ने बताया कि पूर्व में कई बार दुल्हन और उसके परिजन एकटा आ चुके थे और दोनों पक्षों की मर्जी से शादी के लिए सौदा तय हुआ था। उसके बाद इस तरह की घटना को क्यू अंजाम दिया गया। यह बात किसी के गले नहीं उतर रही है।

फेसबुक पर हुई फ्रेंडशिप, अब शादी करके कोटा में 2 साल से विमंदित बच्चों को संभाल रही हैं तुर्की की जूलेहा

फेसबुक पर हुई फ्रेंडशिप, अब शादी करके कोटा में 2 साल से विमंदित बच्चों को संभाल रही हैं तुर्की की जूलेहा


कोटा। जिन मानसिक विमंदित बच्चों को देख हम मुंह मोड़ लेते हैं। ऐसे ही बच्चों की तीन साल पहले 7000 किमी दूर तुर्की से आई जूलेहा कोटा में निशुल्क केयर कर रही हैं। कोटा के आर्टिस्ट सर्वेश हाड़ा से फेसबुक से फ्रेंडशिप होने के बाद ऐसे बच्चों की सेवा के लिए यहां रहने का मन बना लिया। यहां हाड़ा से 2015 में हिन्दू-विवाह रीति से शादी भी कर ली है। पिछले दो साल से जरूरतमंद परिवारों से जुड़े पांच बच्चों की केयर कर उन्हें सोशल बना रही है।


फेसबुक पर हुई फ्रेंडशिप, अब शादी करके कोटा में 2 साल से विमंदित बच्चों को संभाल रही हैं तुर्की की जूलेहा




- उन्होंने बताया कि वो अंकारा में एक लाख रुपए महीने के पैकेज पर रिहेबिलिटी सेंटर में टीचर थी। फादर उसके बिल्डर्स और ब्रदर कनाड़ा में इंजीनियर है।

- बताया कि यहां सर्वेश से फेस बुक पर फ्रेंडशिप हुई। इसी से पता चला कि कोटा में करीब 800 मानसिक विमंदित बच्चे हैं।

- मेरा सब्जेक्ट भी यही रहा है। सर्वेश के जर्नी ऑफ बुक स्वयंसेवी संगठन में वर्क के लिए इंडिया आने के लिए वीजा अप्लाई किया और मिल गया है।

मैं निशुल्क सेवा करूंगी:

- उन्होंने बताया कोटा अच्छा शहर है। यहां आकर खुशी हुई है। ऐसे बच्चे मेरे लिए आत्मा के समान है। मैं इंडिया में रहकर इनकी निशुल्क सेवा करूंगी।

- मेरे लिए पैसा इम्पॉर्टेंट नहीं हैं। मेरे फादर बिल्डर है। मैं उनकी इकलौती बेटी हूं। मेरी सेलरी एक लाख रुपए महीने थी। लेकिन, ऐसे बच्चों की सेवा का जुनून है, इसीलिए यहां हूं।

तुर्की की जूलेहा मानसिक विमंदित बच्चों को पढ़ाते हुए। बच्चों के मां-पिता भी उनसे बहुत खुश हैं।

JEE रिजल्ट: टॉपर बने पंचकुला के सर्वेश, टॉप 100 में कोटा के 30 स्टूडेंट्स

JEE रिजल्ट: टॉपर बने पंचकुला के सर्वेश, टॉप 100 में कोटा के 30 स्टूडेंट्स


यपुर/अजमेर. आईआईटी में एंट्रेंस के लिए आयोजित की गई जेईई एडवांस्ड 2017 के नतीजे रविवार को घोषित किए गए। पंचकुला के सर्वेश मेहतानी ने एग्जाम में टॉप किया है। 21 मई को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) मद्रास द्वारा एग्जाम कराया गया था। टॉप 100 में कोटा के 30 स्टूडेंट्स​​...
JEE रिजल्ट: टॉपर बने पंचकुला के सर्वेश, टॉप 100 में कोटा के 30 स्टूडेंट्स



- इस बार जेईई एडवांस्ड के टॉप 100 में 30 कोटा के स्टूडेंट्स हैं।

- कोटा के सूरज की जेईई की मेरिट लिस्ट में पांचवीं और सौरभ यादव ने 6th रैंक हासिल की है। इनके अलावा 8वीं रैंक पर ओंकारनाथ माणिक देशबंधु, रचित बंसल 9th, लक्ष्य शर्मा 10th, यतीश अग्रवाल ने 12h, यश खेमचंदानी ने 16th, पीयूष टिपरिवाल ने 37th, सात्विक ने 42th और मयंक दुबे ने 66वीं रैंक हासिल की है।

- दिल्ली के अन्ययन ने ऑल इंडिया में तीसरी रैंक हासिल की है।

- उदयपुर के कल्पित वीरवाल जिन्होंने मेन्स में फर्स्ट रैंक हासिल की थी, उनके ऑल इंडिया मेरिट लिस्ट में 109th पोजिशन आई है। कल्पित ने एससी में टाॅप किया है।

- जयपुर के अमन कंसल ने ऑल इंडिया मेन्स में 15th रैंक हासिल की है।

यहां देख सकते है रिजल्ट

- आईआईटी में विभिन्न ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई) एडवांस आयोजित किया जाता है। इसके रिजल्ट आप ऑफिशियल वेबसाइट http://jeeadv.nic.in.पर देख सकते हैं।

- रिजल्ट घोषित किए जाने के बाद कामयाब कैंडिडेट्स की कैटेगरी-वाइज ऑल इंडिया रैंक (एआईआर) ऑनलाइन पोर्टल पर मौजूद है। कैंडिडेट्स को उनके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबरों पर मैसेज भी भेजे जाएंगे।




इंजीनियरिंग कोर्सेस में एडमिशन के लिए होता है जेईई

- देशभर के एनआईटी, आईआईटी और अन्य गवर्नमेंट एफिलिएटेड और प्राइवेट इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट्स में बीटेक, बीई, बी.आर्क कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए जेईई मेन्स एग्जाम लिया जाता है। इसके अलावा देश भर की आईआईटी में प्रवेश जेईई एडवांस्ड के आधार पर मिलता है।

श्रीगंगानगर।पत्नी पर कुल्हाड़ी से वार कर उतारा मौत के घाट, फिर खुद लगाई कुएं में छलांग

पत्नी पर कुल्हाड़ी से वार कर उतारा मौत के घाट, फिर खुद लगाई कुएं में छलांग


श्रीगंगानगर।जिले के राजियासर थानांतर्गत बीरमाना गांव में शनिवार सुबह अपने घर में सो रही महिला घरवालों को चारपाई पर मृत पड़ी मिली। महिला का नाम कृष्णा है। कृष्णा की पति दलीप जाति नायक (27) ने शुक्रवार-शनिवार रात को कुल्हाड़ी से वार करके हत्या दी। महिला के तीन बच्चे हैं, जिसमें एक लड़का घर नहीं था वह अपने चाचा के खेत में था और दो बच्चियां थीं। वह अपनी दादी के पास सो रही थी।

पत्नी पर कुल्हाड़ी से वार कर उतारा मौत के घाट, फिर खुद लगाई कुएं में छलांग





- बच्चियां अपने घर गईं तो अपनी मां को मृत पाया। इसके बाद सुबह से ही इनके घर के आगे ग्रामीणों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई और सरपंच को ग्रामीणों ने सूचना दी।

- इस मौके पर जाकर सरपंच ने राजियासर पुलिस को सूचना दी। इस पर राजियासर एसएचओ गणेशराम मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया।

- घटना के बाद पति ने भी आत्महत्या करने की नीयत से खेत में बने कुएं में जाकर छलांग लगा दी, जिसे कुछ ग्रामीणों ने देख लिया और बाहर निकाला और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती करवा दिया।

- पति दिलीप के कुएं में कूदने के दौरान सिर पर चोंट आई, जिस कारण उसे सूरतगढ़ रेफर किया गया है।

- राजियासर पुलिस द्वारा अपनी कस्टडी में उसे यहां ट्रोमा सेंटर लाया गया।

मामले में प्रथम दृष्टया अवैध संबंधों की बात सामने आ रही है, जिसके चलते पति ने वारदात को अंजाम दिया बता रहे हैं।

- पुलिस ने मृतका के पीहर पक्ष को सूचना दी है। उनके आने के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगा।

पत्नी को मारी गोली और पति किडनैप, बच्चों ने बताया, पापा-मामा के पास थी बंदूक

पत्नी को मारी गोली और पति किडनैप, बच्चों ने बताया, पापा-मामा के पास थी बंदूक


अलवर(राजस्थान). टपूकड़ा थानाक्षेत्र के गांव मायापुर में शनिवार को 28 वर्षीय रसमीना का शव उसी के मकान में पड़ा मिला। रसमीना की मौत सिर में गोली लगने से हुई है। शनिवार सुबह मृतका के बच्चे नींद से जागे तो उन्हें इस वारदात का पता चला। सूचना मिलने पर टपूकड़ा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतका रसमीना पत्नी जफरू खान निवासी बीबीपुर थाना नूंह हरियाणा हाल मायापुर के शव को अपने कब्जे लिया और उसे सीएचसी की मोर्चरी में रखवा दिया।


पत्नी को मारी गोली और पति किडनैप, बच्चों ने बताया, पापा-मामा के पास थी बंदूक

- पुलिस के मुताबिक, हकीमुद्दीन ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि मेरी भतीजी रसमीना पुत्री जान मोहम्मद की शादी 14 साल पहले जफरू निवासी हरियाणा के साथ हुई थी।

- 4 साल से मेरी भतीजी अपने पति के साथ यहां मकान बनाकर रह रही थी। मकान के उक्त प्लाट की अभी रजिस्ट्री नहीं हुई है। जफरू गांव लादियाकी के रहने वाले रफीक पुत्र इंदू खान के फर्नीचर शोरूम पर नौकरी करता है।

- रिपोर्ट में लिखा है कि जफरू शुक्रवार शाम को रफीक के शोरूम पर गया था। पीछे से मकान पर रफीक, उसकी पत्नी धौली सहित उसका पिता इंदू आए और उसकी भतीजी रसमीना को गोली मार दी और घर में रखे कीमती कपड़े, जेवर, मोबाइल ले गए।

बच्चों ने बताया- पापा और मामा के पास थी बंदूक

- पुलिस ने वारदात के बाद घटना स्थल का निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद मृतका के एक नाबालिग भाई सहित उसके दो नाबालिग बेटे एक बेटी से पूछताछ की।

- पूछताछ में मृतका के नाबालिग भाई ने बताया कि रात में वह सो गया था। उसकी बहन ने उसे बताया कि उसके जीजा ने उसे बंदूक गोली दिखाई थी। सुबह नींद से जागा तो बहन मृत मिली।

- जबकि, मृतका के बच्चों का कहना था कि हमने मम्मी को मारते हुए किसी को नहीं दिखा है। बच्चों का कहना था कि पापा ने उन्हें बताया कि किसी को मत बताना, इसको मारेंगे। क्योंकि उससे दुश्मनी है। मगर, किस को मारेंगे यह नहीं बताया। बच्चों ने बताया कि एक दिन मम्मी ने कमरा साफ किया, तब उन्होंने घर में बंदूक देखी थी।

पति-पत्नी में होते थे झगड़े

पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों का कहना था कि जफरू अपनी पत्नी बच्चों के साथ गांव मायापुर में करीब आठ साल से रहा है। जबकि, पत्नी-पति में आए दिन किसी ना किसी बात को लेकर झगड़ते थे। मगर, थोड़ी देर बाद ही पति पत्नी में सुलह भी हो जाती थी। मगर, हत्या के कारणों का पुलिस को अभी पता नहीं चल सका है।

यह भी लिखा रिपोर्ट में

रिपोर्ट में लिखा है कि आरोपियों ने जफरू का अपहरण कर लिया है। उसकी भी हत्या की आशंका है। उसका मोबाइल स्विच ऑफ रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवाया है। गौरतलब है कि मृतका के तीन संतान है। जिनमें दो बेटे एक बेटी शामिल है।

भिवाड़ी एएसपी राजेंद्र प्रसाद खोथ के मुताबिक, महिला की मौत उसके सिर में गोली लगने से हुई है। मृतका के शव को उसके घर के अंदर से ही संदिग्ध अवस्था में बरामद किया है। दर्ज रिपोर्ट के तहत मामले की जांच की जा रही है।

GF से मिलने गए BF के बाल उखाड़े, लड़की ने फोन कर बुलाया था लड़के को

GF से मिलने गए BF के बाल उखाड़े, लड़की ने फोन कर बुलाया था लड़के को

GF से मिलने गए BF के बाल उखाड़े, लड़की ने फोन कर बुलाया था लड़के को
चूरू।राजस्थान के चूरु में गांव लोहसना बड़ा में रात को प्रेमिका से मिलने गए प्रेम को टॉर्चर किया गया। पहले लोगों ने BF को पीटा फिर उसके हाथ के नाखून उखाड़ दिए। इसके बाद उसके खींच-खींचकर उसके बाल उखाड़े गए। टॉर्चर करने वाले आरोपियों ने इस वारदात का वीडियो बना वायरल कर दिया। पुलिस को इस घटना का पता वीडियो के वायरल होने पर चला। तब तक लाठियों से पीटा जब तक युवक बेहोश नहीं हो गया...




- यह वारदात 1 जून को राजेंद्र सारण के साथ घटी, और वीडियो वायरल होने के बाद 10 जून को पुलिस ने मामला दर्ज किया।

लड़की ने फोन कर बुलाया था लड़के को

- पुलिस के अनुसार, चूरू के गांव लोहसना बड़ा के युवक राजेंद्र सारण की गांव मोतीसिंह ढाणी की एक युवती सुमन मेघवाल से दोस्ती हुई और फिर प्यार हो गया।

- 1 जून को लड़के राजेंद्र को लड़की ने फोन से तारानगर के गांव मोमसिंहपुरा बुलाया और फिर रात को इस बारदात को अंजाम दिया। राजेंद्र को लड़की के ही 10 परिजनों ने मारा-पीटा।

जयपुर में आईसीयू में भर्ती है युवक

- युवक राजेंद्र का इलाज जयपुर के महात्मा गांधी अस्पताल के आईसीयू में चल रहा है और तारानगर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है।

महिला के आधी उम्र के लड़के से थे रिश्ते, BF के साथ 2 दोस्तों की गई जान

महिला के आधी उम्र के लड़के से थे रिश्ते, BF के साथ 2 दोस्तों की गई जान

महिला के आधी उम्र के लड़के से थे रिश्ते, BF के साथ 2 दोस्तों की गई जान
गुना/भोपाल.एमपी में गुना के ट्रिपल मर्डर मामले में मुख्य आरोपी पूनम उर्फ पक्का से पुलिस ने हेमंत हत्याकांड मामले में सुराग जुटाने के लिए शनिवार को फिर 2 घंटे पूछताछ की। आरोपी ने इस हत्याकांड की पूरी कहानी पुलिस के सामने उगल दी। गौरतलब है आरोपी महिला के अपने बेटे के नाबालिग दोस्त के साथ अवैध संबंध बन गए थे जिसकी वजह से एक के बाद एक करके 3 मर्डर हुए। बाद में लड़के के साथ उसके 2 दोस्तों की भी जली लाश कई दिनों बाद पुलिस को मिली। कैसे हत्याकांड को दिया अंजाम...




- हेमंत को उसने कैसे फंसाया था और उसके घर से पैसे और जेवर मंगवाने की हरकत का भी उसने खुलासा किया।

- हालांकि, पुलिस को इस मामले में जो सामान जब्त करना था, मिल चुका है। सुनार के पास रखे झुमके भी पुलिस ने जब्त किए हैं।

लाश जलाने का आइडिया दिया

- सूत्रों के अनुसार, आरोपी पूनम के अपने बेटे के दोस्त हेमंत के साथ अवैध संबंध बन गए थे। उसके बाद पूनम ने हेमंत को फंसाया और उसके घर से जेवर और पैसे भी मंगवाने लगी।

- ये बात जब उसके बेटे को पता चली तो उसने अपने एक अन्य दोस्तों के साथ मिलकर हेमंत का कत्ल कर दिया।

- ये बात जब पूनम को पता लगी तो उसने बेटे को लाश जलाने का आइडिया दिया जिससे किसी को इस बारे में पता न चले।

- बाद में उन 2 दोस्तो को भी मारकर जला दिया गया जिन्होंने इस हत्याकांड में आरोपी का साथ दिया था।

महिला ने हेमंत की दोस्ती करा दी

- कैंट पुलिस ने ट्रिपल मर्डर मामले की मुख्य आरोपी से 2 घंटे पूछताछ की, महिला ने बताया कि उसने हत्या को लेकर ही पूरी साजिश रची थी।

- बच्चों को उकसाने में भी उसी की भूमिका थी। यह भी बताया कि अंतर सिंह मीना आर्थिक रूप से संपन्न थे। इस कारण उनकी दौलत पर नजर थी।

- अपने बेटे से साजिश कर महिला ने हेमंत की दोस्ती करा दी। इस कारण उसका घर पर आना-जाना हो गया।

- बस इसी का फायदा उठाकर उसने उससे पैसे ऐंठना और जेवर मंगवाना शुरु कर दिया।

- महिला ने बताया कि हेमंत की हत्या होने के बाद इसका राज खुल न जाए। इसी कारण से उसके दो और दोस्त को ठिकाने लगाया गया था।

रिमांड पूरी, आज किया जाएगा पेश

- महिला की रिमांड पूरी हो चुकी है। उसे आज अदालत में पेश किया जाएगा।

- पुलिस का कहना है कि हेमंत हत्याकांड के सारे सबूत जुटाए जा चुके हैं।




हेमंत से जेवर और पैसे मंगवाती थी

-थाना प्रभारी आशीष सप्रे ने बताया कि महिला हेमंत से जेवर और पैसे मंगवाती थी।

-उसकी मां के झुमके भी उसने ज्वैलर्स राकेश सोनी के यहां 25 हजार रुपए में गिरवी रख दिए थे। इन्हें जब्त किया गया है।

रो पड़ी थी 3 कत्ल की आरोपी

- इससे पहले शुक्रवार को पुलिस को जंगल से मृतक हेमंत के शव के अवशेष और पेट्रोल की खाली बोतल भी मिली थी।

-गुरुवार को आरोपी पूनम उर्फ पक्का को पुलिस ने 3 दिन के रिमांड पर लिया था। उससे हेमंत हत्याकांड मामले में पूछताछ की गई।

-गुरुवार को उससे ज्यादा पूछताछ नहीं हुई, लेकिन शुक्रवार दोपहर उसे पुलिस खेजरा के जंगल (जहां हेमंत के शव की हड्डियां मिली थीं) लेकर गई थी।

-उधर मीडिया भी सूचना लगने पर वहां पहुंच गई। जैसे ही उसने मीडिया को देखा तो वह रोने लगी और बोली कि मुझे नहीं पता कि बेटे और उसके दोस्त ने क्या-क्या हरकत की है।

-हालांकि पुलिस ने पूनम से कहा चुप हो जाओ नाटक न करे।

शव के अवशेष और पेट्रोल की खाली बोतल मिली

-पुलिस का कहना था कि खेजरा के जंगल में महिला ने अपने सामने ही हेमंत के शव को जला दिया था। उसके अवशेष जगह-जगह फेंक दिए थे।

-जांच के दौरान कुछ और अवशेष मिले हैं। इसके अलावा जिस बोतल में पेट्रोल भरकर आरोपी ले गए थे, वह भी झाड़ियों में मिल गई थी।

क्या है पूरा मामला

-18 मई को सिंचाई विभाग के ऑफिस अधीक्षक अंतर सिंह मीना के बेटे हेमंत का अपहरण हो गया था।

-लेकिन उसके दोस्त लोकेश, ऋतिक का शव मिलने के बाद पुलिस को पता चला कि हेमंत की भी हत्या की गई है।

-इसमें जब छानबीन की गई तो पूनम दुबे, उसके बेटे और दोस्त ने तीनों की हत्या के सुराग पुलिस के हाथ लगे।

-हत्या के पीछे वजह हेमंत से रुपए ऐंठना थी।

सनसनी: फॉरेस्ट गार्ड की बेरहमी से हत्या कर पेड़ पर लटका दी लाश

सनसनी: फॉरेस्ट गार्ड की बेरहमी से हत्या कर पेड़ पर लटका दी लाश


करसोग (यशपाल): मंडी जिले के करसोग के तहत सेरी कतांडा में एक रौंगटे खड़े कर देने वाली वारदात सामने आई है। बताया जाता है कि यहां 24 वर्षीय फॉरेस्ट गार्ड की बेरहमी से हत्या करने के बाद शव को पेड़ पर उल्टा लटका दिया गया। इस वारदात से इलाके में सनसनी मच गई है। 5 दिनों से लापता वनरक्षक होशियार सिंह का शव जंगल में देवदार के पेड़ पर लटका मिला है। हालांकि करसोग पुलिस ने 3 दिन पहले वनरक्षक की गुमशुदगी का मामला दर्ज किया था लेकिन वनरक्षक का शव मिलने के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। सोमवार को अंतिम मर्तबा वनरक्षक को सेरी कतांडा में वन विभाग की नर्सरी में देखा गया था तथा इसके बाद उसका कोई सुराग नहीं लग पा रहा था।


टहनियों के बीच फंसे शव को देख उड़े होश
करसोग पुलिस सहित स्थानीय लोगों के अलावा वनरक्षक के गांव से करीब 250 लोग सेरी कतांडा के जंगलों में 2 दिन से वनरक्षक की तलाश कर रहे थे। शुक्रवार सुबह सेरी कतांडा बीट के गरजुग जंगल में बकरियां चरा रहे एक युवक की नजर देवदार के पेड़ पर पड़ी तथा टहनियों के बीच फंसे शव को देखकर उसके होश उड़ गए। उसने इसकी सूचना गांववासियों को दी तथा पुलिस व अन्य ग्रामीण जल्द ही घटनास्थल पर पहुंच गए। गुमशुदगी मामले की जांच कर रहे ए.एस.आई. भौम प्रकाश ने इसकी जानकारी आला अधिकारियों को दी तथा करसोग थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। मौके पर एस.एफ.एल. (फौरैंसिक साइंस लैबोरेटरी) मंडी की टीम को बुलाया गया। शाम करीब साढ़े 7 बजे के बाद एफ.एस.एल. की टीम तथा डी.एस.पी. सुंदरनगर संजीव भाटिया मौके पर पहुंचे। मौके पर टीम ने साक्ष्य जुटाकर कार्रवाई शुरू कर दी।


वन काटुओं पर हत्या के शक की सुई
सराज क्षेत्र निवासी 22 वर्षीय वनरक्षक होशियार सिंह की हत्या के शक की सुई वन काटुओं पर टिकती नजर आ रही है। मौत के आगोश में समाए वनरक्षक की मौत की गुत्थी को सुलझाने के लिए जांच में जुटी पुलिस टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ सकती है। प्रारंभिक जांच के दौरान बेशक इस हत्या के मामले में वन काटुओं का हाथ होने की संभावना जताई जा रही है लेकिन पुलिस इस मामले में हर पहलू पर बारीकी से जांच करने में जुट गई है।


विधायक ने एस.पी. से ली जानकारी
सराज हलके के विधायक एवं पूर्व मंत्री जयराम ठाकुर ने वनरक्षक की हत्या के मामले में एस.पी. मंडी से फोन पर बात की। उन्होंने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए एस.पी. मंडी को जल्द मामले का पटाक्षेप करने के अलावा दोषियों को हिरासत में लेने के लिए कड़े कदम उठाने को कहा है। उन्होंने कहा कि वनरक्षक की हत्या में शामिल लोगों को जल्द बेनकाब किया जाए। वहीं हत्या करने के बाद पेड़ पर लटकाए गए वनरक्षक के शव का पोस्टमार्टम मंडी स्थित जोनल अस्पताल में होगा। ए.एस.पी. मंडी कुलभूषण वर्मा ने बताया कि विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम शव का पोस्टमार्टम करेगी तथा पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि वनरक्षक की हत्या किस तरीके से की गई।

गोरखपुर से ही विधानसभा चुनाव लड़ेंगे CM योगी आदित्यनाथ!

गोरखपुर से ही विधानसभा चुनाव लड़ेंगे CM योगी आदित्यनाथ!


गोरखपुर: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अब गोरखपुर से ही विधानसभा का चुनाव लड़ने का मन बनाया है। हालांकि बीजेपी के कुछ नेता चाहते हैं कि वे अयोध्या से किस्मत आजमाएं लेकिन योगी गोरखपुर से अपना रिश्ता छोड़ना नहीं चाहते हैं। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री बने रहने के लिए योगी आदित्यनाथ को सितंबर महीने तक एमएलए या एमएलसी बनना पड़ेगा।

गोरखपुर से ही विधानसभा चुनाव लड़ेंगे CM योगी आदित्यनाथ!


गोरखपुर से ही विधानसभा चुनाव लड़ेंगे CM योगी

सूत्रों से पता चला है कि योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से ही विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे। वे किस सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगे योगी ये भी तय कर चुके है। वैसे अब तक उनके अयोध्या से चुनाव लड़ने की चर्चा थी। संघ और बीजेपी के नेताओं का एक गुट भी यही चाहते है। पिछले ही महीने योगी आदित्यनाथ अयोध्या गए थे और वहां रामलला के दर्शन किए। सरयू नदी पर आरती की और जाते-जाते अयोध्या के लिए 350 करोड़ के पैकेज का भी एेलान कर दिया तो उनके अयोध्या से ही चुनाव लड़ने की चर्चा और तेज हो गई।




गोरखपुर से अपना रिश्ता नहीं छोड़ना चाहते हैं योगी

अयोध्या से बीजेपी विधायक वेद गुप्ता ने तो योगी के लिए अपनी सीट छोड़ने का एेलान कर दिया था, लेकिन योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से अपना रिश्ता छोड़ना नहीं चाहते हैं। वे यहां से लगातार पांचवीं बार लोक सभा के सांसद चुने गए है। बता दें कि मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ को सांसद के पद से इस्तीफा देना होगा और ऐसे हालात में गोरखपुर में एक साथ लोकसभा और विधानसभा की एक सीट पर चुनाव होंगे।




योगी ने अब तक नहीं छोड़ी लोक सभा की सीट

योगी आदित्यनाथ ने अब तक लोक सभा की सीट नहीं छोड़ी है। राष्ट्रपति चुनाव के बाद सीएम योगी और उप मुख्यमंत्री केशव मौर्या दोनों सांसद के पद से इस्तीफा दे देंगे। योगी के मुख्यमंत्री बनते ही दर्जन भर विधायकों ने उनके लिए अपनी सीट छोड़ने का ऐलान कर दिया था।

मारे गए 4 किसानों के परिवार से मिले CM, कहा- तोड़ दें उपवास, शिवराज हुए भावुक

मारे गए 4 किसानों के परिवार से मिले CM, कहा- तोड़ दें उपवास, शिवराज हुए भावुक
मारे गए 4 किसानों के परिवार से मिले CM, कहा- तोड़ दें उपवास, शिवराज हुए भावुक

नई दिल्ली: मध्यप्रदेश में चल रहे किसान आंदोलन के चलते प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान यहां दशहरा मैदान में ‘शांति बहाली के लिए’ अनिश्चितकालीन उपवास पर बैठे हैं।




मारे गए 4 किसानों के परिवार से मिले शिवराज

चौहान ने मंदसौर गोलीकांड में मारे गए 4 किसानों के परिजनों से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान शिवराज भावुक हो गए। पीड़ित परिवार ने सीएम से रोकर उपवास तोड़ने की अपील की। पीड़ित परिवार की अपील पर चौहान ने कहा कि जब तक प्रदेश में शांति बहाली नहीं हो जाती। उपवास नहीं तोड़ूंगा, किसानों के पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के दोषियों को सज़ा दिलाने की भी अपील की, उन्होंने कहा कि गोली चलाने वालों को सख्त सजा मिलनी चाहिए।




सीएम ने चुना गांधीगिरी का रास्ता

शिवराज ने किसानों को मनाने के लिए गांधीगीरी का रास्ता चुना है। सूबे में शांति बहाली के लिए वे शनिवार से बेमियादी उपवास पर बैठ गए हैं। वहीं आंदोलनकारी किसान भी शिवराज के उपवास के जवाब में दशहरा ग्राउंड में ही उपवास पर बैठ गए हैं।




शिवराज की आंदोलनकारियों से अपील

जब किसानों ने शिवराज की अपील और ऐलानों के नजरअंदाज कर दिया तो वे किसान आंदोलन की आग को शांत करने के लिए उपवास पर बैठ गए। शिवराज ने कहा कि उनकी एक-एक सांस प्रदेश की जनता के लिए हैं और किसी को भी अपनी जनता से राजनीति नहीं करने दूंगा। उन्होंने कहा, ' में किसानों की पीड़ा समझता हूं, किसानों से ही बढ़ेगा प्रदेश'।




सत्याग्रह की राह पर ज्योतिरादित्य सिंधिया

कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ऐलान किया है कि वे 14 जून से भोपाल में 72 घंटे का सत्याग्रह करेंगे। सिंधिया ने कहा कि वे पहले 12 जून को इंदौर में और 13 जून को मंदसौर में घायल किसानों और मारे गए किसानों के परिजनों से मिलेंगे।




झज्जर पत्नी को पड़ोसी की बाहों में देख खोला पति का खून, अंजाम भयानक

झज्जर के गांव खानपुर खुर्द में अवैध संबंधों के चलते युवक की बेरहमी से हत्या करने का मामला सामने आया है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर झज्जर के सामान्य अस्पताल में भिजवाया।

पुलिस जांच अधिकारी पवन कुमार ने बताया कि उन्हें कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि एक युवक किसी के घर में घुस गया है, जिसके बाद उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो घर में उसका शव पड़ा हुआ था। शव पर लाठी और डंडो की चोट के गहरे निशान थे।

पूछताछ करने पर मृतक की पहचान गांव के ही 28 वर्षीय युवक विक्रम के रूप में हुई है। विक्रम कम्पाउंडर का काम करता था।

बताया जा रहा है कि विक्रम के उसके पड़ोस में रहने वाले परमजीत की पत्नी के साथ अवैध संबंध थे। इसी के चलते वह रात के समय परमजीत के घर गया था। संदिग्ध हालत में पकड़े जाने पर परमजीत ने अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर विक्रम को बंधक बना लिया और उसके बाद उसकी लाठी डंडों से मरते दम तक पिटाई की। घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी वहां से फरार हो गए।

जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपी परमजीत, उसकी पत्नी सीमा, माता और भाइयों समेत पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही उनकी गिरफ्तारी के प्रयास भी शुरू कर दिए हैं।

रेवाड़ी में युवक की दौड़ा-दौड़ाकर निर्मम हत्या, गांव में दहशत का माहौल


रेवाड़ी में युवक की दौड़ा-दौड़ाकर निर्मम हत्या, गांव में दहशत का माहौल



रेवाड़ी :रेवाड़ी के गांव राजगढ़ में एक युवक की दौड़ा-दौड़ाकर निर्मम हत्या करने का मामला सामने आया है। दरअसल, महिला सहित 3 लोगों ने अमर सिंह पर कुल्हाड़ी से कई वार किए और उसे मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद गांव में गांव में दहशत का माहौल है।
दरअसल मृतक अमर सिंह नाम का युवक अपने पड़ोस में रहने वाली महिला से बातचीत कर रहा था। तभी महिला के परिवार से आकाश और रविन्द्र कुल्हाड़ी और रॉड लेकर आए, जिन्हें देख अमर खेतों की तरफ भाग गया। पीछे-पीछे अमर के परिवार के लोग भी उसके पीछे भागे। लेकिन तब तक आरोपियों ने उसे मौत के घाट उतार दिया था।

वारदात की सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर महिला व रविन्द्र और आकाश के खिलाफ हत्या की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस का कहना है कि वारदात के पीछे की वजह अभी स्पष्ट नहीं हुई है। सिर्फ इतना सामने आया है कि मृतक महिला से बातचीत कर रहा था।