रविवार, 11 जून 2017

मारे गए 4 किसानों के परिवार से मिले CM, कहा- तोड़ दें उपवास, शिवराज हुए भावुक

मारे गए 4 किसानों के परिवार से मिले CM, कहा- तोड़ दें उपवास, शिवराज हुए भावुक
मारे गए 4 किसानों के परिवार से मिले CM, कहा- तोड़ दें उपवास, शिवराज हुए भावुक

नई दिल्ली: मध्यप्रदेश में चल रहे किसान आंदोलन के चलते प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान यहां दशहरा मैदान में ‘शांति बहाली के लिए’ अनिश्चितकालीन उपवास पर बैठे हैं।




मारे गए 4 किसानों के परिवार से मिले शिवराज

चौहान ने मंदसौर गोलीकांड में मारे गए 4 किसानों के परिजनों से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान शिवराज भावुक हो गए। पीड़ित परिवार ने सीएम से रोकर उपवास तोड़ने की अपील की। पीड़ित परिवार की अपील पर चौहान ने कहा कि जब तक प्रदेश में शांति बहाली नहीं हो जाती। उपवास नहीं तोड़ूंगा, किसानों के पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के दोषियों को सज़ा दिलाने की भी अपील की, उन्होंने कहा कि गोली चलाने वालों को सख्त सजा मिलनी चाहिए।




सीएम ने चुना गांधीगिरी का रास्ता

शिवराज ने किसानों को मनाने के लिए गांधीगीरी का रास्ता चुना है। सूबे में शांति बहाली के लिए वे शनिवार से बेमियादी उपवास पर बैठ गए हैं। वहीं आंदोलनकारी किसान भी शिवराज के उपवास के जवाब में दशहरा ग्राउंड में ही उपवास पर बैठ गए हैं।




शिवराज की आंदोलनकारियों से अपील

जब किसानों ने शिवराज की अपील और ऐलानों के नजरअंदाज कर दिया तो वे किसान आंदोलन की आग को शांत करने के लिए उपवास पर बैठ गए। शिवराज ने कहा कि उनकी एक-एक सांस प्रदेश की जनता के लिए हैं और किसी को भी अपनी जनता से राजनीति नहीं करने दूंगा। उन्होंने कहा, ' में किसानों की पीड़ा समझता हूं, किसानों से ही बढ़ेगा प्रदेश'।




सत्याग्रह की राह पर ज्योतिरादित्य सिंधिया

कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ऐलान किया है कि वे 14 जून से भोपाल में 72 घंटे का सत्याग्रह करेंगे। सिंधिया ने कहा कि वे पहले 12 जून को इंदौर में और 13 जून को मंदसौर में घायल किसानों और मारे गए किसानों के परिजनों से मिलेंगे।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें