जैसलमेर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में समस्त स्टॉफ द्वारा श्रमदान पुलिस विभाग के साथ ग्रामीणों ने भी किया श्रमदान
जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव के नेतृत्व में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान द्वितीय चरण के तहत पुलिस विभाग द्वारा भू गांव में स्थित नाडी में श्रमदान किया गया। उक्त श्रमदान में जयनारायण मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर, नरेन्द्र कुमार दवे, वृताधिकारी जैसलमेर, अरुण कुमार, प्रभारी कोतवाली जैसलमेर मय स्टॉफ, महेश श्रीमाली थानाधिकारी थाना सदर एवं सवाईसिंह si मय थाना स्टॉफ़, जेठाराम थानाधिकारी महिला थाना जैसलमेर मय थाना स्टॉफ़, भाखरराम प्रभारी यातायात शाखा जैसलमेर, हुकम सिंह एलओ पुलिस लाईन जैसलमेर मय स्टॉफ मय स्टॉफ एवं मुख्यालय पर पदस्थापित समस्त पुलिस स्टॉफ शरीक रहा। पुलिस विभाग के साथ ग्रामवाशियो ने भी नाडी पर श्रमदान में अपनी भागीदारी निभाई। जिसमें महिलाऐ एवं पुरुष शामिल रहे। इस दौरान भू गाँव सरपंच हनीफॉ बानू एवं गाँव के मौजिज प्रतिष्ठित व्यक्ति उपस्थित रहे तथा श्रमदान किया। श्रमदान के दौरान पुलिस विभाग के 125 अधिकारी मय स्टॉफ द्वारा अपनी भागीदारी निभाई तथा कड़ी मेहनत करते हुए नाडी की खुदाई करते हुए करिबन 100 टोली मिट्टी निकाली। पुलिस विभाग के साथ श्रमदान करने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा ग्रामवासियों को धन्यवाद दिया तथा गांव के बच्चों को टॉफी दी।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त पुलिस स्टॉफ एवं ग्रामवासियों से जल संग्रहण करने एवं अपने नजदीकी नाडी एवं तालाबों को साफ सुथरी रखने की अपील की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें