अजमेर,न्याय आपके द्वार में 4 हजार 373 प्रकरण निस्तारित
अजमेर, 06 जून। राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार 2017 के अन्तर्गत मंगलवार को जिले में 4 हजार 373 प्रकरण निस्तारित किए गए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं लोक अदालत प्रभारी श्री किशोर कुमार ने बताया कि उपखण्ड स्तर पर खाता दुरूस्ती के 320, विभाजन के 7, खातेदारी घोषणा के 40, स्थायी निषेधाज्ञा का 2, इजराय के 20, धारा 251 का एक, पत्थर गढ़ी के 7 एवं अन्य 10 प्रकरण निस्तारित हुए। इसी प्रकार तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार स्तर पर नामांतरण के 582, खाता दुरूस्ती के एक हजार 553, खाता विभाजन के 44, सीमाज्ञान के 60, धारा 251 के 2, राजस्व नकले 916 एवं अन्य एक हजार 748 प्रकरण निस्तारित किए गए।
प्रभारी मंत्राी श्री हेम सिंह भडाना बुधवार को आएंगे
अजमेर, 06 जून। जिला प्रभारी मंत्राी एवं सामान्य प्रशासन विभाग, राजस्थान राज्य मोटर गैराज विभाग, सम्पदा विभाग मंत्राी श्री हेम सिंह भडाना बुधवार को जिले के किशनगढ़ एवं पुष्कर विधानसभा क्षेत्रों में मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के द्वितीय चरण के कार्यों का लोकार्पण एवं निरीक्षण करेंगे।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि प्रभारी मंत्राी बुधवार 7 जून को को प्रातः जयपुर से रवाना होकर दोपहर 12 बजे किशनगढ़ पहुंचेगे। वे किशनगढ़ एवं पुष्कर विधानसभा क्षेत्रों में मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के द्वितीय चरण के जल स्वावलम्बन सप्ताह के कार्यों का लोकार्पण एवं निरीक्षण करेंगे। वे अपरान्ह तीन बजे किशनगढ़ पंचायत समिति सभागार में मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के अन्तर्गत भामाशाह के सम्मान समारोह में भाग लेंगे। वे अपरान्ह 4 बजे जयुपर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।
शहरी जन कल्याण शिविर 24 से 26 का नगर निगम अजमेर में
अजमेर, 06 जून। मुख्यमंत्राी शहरी जन कल्याण योजना के अन्तर्गत बुधवारकोे नगर निगम के वार्ड संख्या 24,25 एवं 26 का दो दिवसीय शहरी जन कल्याण श्ाििवर नगर निगम कार्यालय अजमेर में प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे तक आयोजित होगा।