मंगलवार, 6 जून 2017

अजमेर,न्याय आपके द्वार में 4 हजार 373 प्रकरण निस्तारित


अजमेर,न्याय आपके द्वार में 4 हजार 373 प्रकरण निस्तारित

अजमेर, 06 जून। राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार 2017 के अन्तर्गत मंगलवार को जिले में 4 हजार 373 प्रकरण निस्तारित किए गए।

अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं लोक अदालत प्रभारी श्री किशोर कुमार ने बताया कि उपखण्ड स्तर पर खाता दुरूस्ती के 320, विभाजन के 7, खातेदारी घोषणा के 40, स्थायी निषेधाज्ञा का 2, इजराय के 20, धारा 251 का एक, पत्थर गढ़ी के 7 एवं अन्य 10 प्रकरण निस्तारित हुए। इसी प्रकार तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार स्तर पर नामांतरण के 582, खाता दुरूस्ती के एक हजार 553, खाता विभाजन के 44, सीमाज्ञान के 60, धारा 251 के 2, राजस्व नकले 916 एवं अन्य एक हजार 748 प्रकरण निस्तारित किए गए।




प्रभारी मंत्राी श्री हेम सिंह भडाना बुधवार को आएंगे
अजमेर, 06 जून। जिला प्रभारी मंत्राी एवं सामान्य प्रशासन विभाग, राजस्थान राज्य मोटर गैराज विभाग, सम्पदा विभाग मंत्राी श्री हेम सिंह भडाना बुधवार को जिले के किशनगढ़ एवं पुष्कर विधानसभा क्षेत्रों में मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के द्वितीय चरण के कार्यों का लोकार्पण एवं निरीक्षण करेंगे।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि प्रभारी मंत्राी बुधवार 7 जून को को प्रातः जयपुर से रवाना होकर दोपहर 12 बजे किशनगढ़ पहुंचेगे। वे किशनगढ़ एवं पुष्कर विधानसभा क्षेत्रों में मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के द्वितीय चरण के जल स्वावलम्बन सप्ताह के कार्यों का लोकार्पण एवं निरीक्षण करेंगे। वे अपरान्ह तीन बजे किशनगढ़ पंचायत समिति सभागार में मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के अन्तर्गत भामाशाह के सम्मान समारोह में भाग लेंगे। वे अपरान्ह 4 बजे जयुपर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।




शहरी जन कल्याण शिविर 24 से 26 का नगर निगम अजमेर में
अजमेर, 06 जून। मुख्यमंत्राी शहरी जन कल्याण योजना के अन्तर्गत बुधवारकोे नगर निगम के वार्ड संख्या 24,25 एवं 26 का दो दिवसीय शहरी जन कल्याण श्ाििवर नगर निगम कार्यालय अजमेर में प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे तक आयोजित होगा।

जैसलमेर,प्रभारी सचिव ने की योजना की समीक्षा राहत प्रबंधों में लापरवाही कतई बर्दास्त नहीं



जैसलमेर,प्रभारी सचिव ने की योजना की समीक्षा

राहत प्रबंधों में लापरवाही

कतई बर्दास्त नहीं


जैसलमेर, 06 जून। जिले के प्रभारी सचिव तथा आपदा प्रबंधन एवं राहत सचिव हेमन्त गेरा ने जिले में संचालित राज्य सरकार की फ्लेगषिप योजनाओं की मंगलवार को दोपहर पष्चात विस्तृत समीक्षा की तथा उन्होंनें भीषण गर्मी के दौरान राहत प्रबंधों की पुख्ता माॅनेटरिंग करने के कडे निर्देष दिये।

इस मौके पर जिले के प्रभारी सचिव गेरा ने गर्मीयों के दौरान जिले के सभी गांवों में पेयजल आपूर्ति को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देष देते हुए कहा कि हर हाल में लोगों को पीने का पानी मुहैया होना चाहिए तथा पषुधन पेयजल के अभाव में तडपना नहीं चाहिए। उन्होनंे कहा कि आवष्यकता अनुसार गांवों में टैंकरों के जरिए पेयजल का परिवहन करवाया जाए तथा इसे सार्वजनिक टांकों अथवा पेयजल भण्डारांे में डाला जाए तथा पषु खेलियों में पानी भरा जाए। उन्होंनंे पेयजल स्त्रोतों पर अबाध बिजली आपूर्ति करने तथा पेयजल के लंबित विद्युत कनेक्षनों को अविलम्ब जारी करने के लिए बिजली विभाग को पाबंद किया।

गेरा ने जिले में बिजली आपूर्ति की समीक्षा की तथा आंधी से वोल्टेज में उतार चडाव की समस्या को दुरस्त करने के निर्देष दिए। साथ ही आंधी से क्षतिग्रस्त विद्युत तंत्र को तुरन्त बहाल करने एवं बकाया बिजली तथा औद्योगिक कनेक्षनों को अविलम्ब जारी करने के निर्देष दिए। प्रभारी सचिव ने ग्रामीण गौरव पथ पोकरण-जैसलमेर राष्ट्रीय राजमार्ग का कार्य तीव्र गति से बेहतर ढंग से शीघ्र सुसम्पादित करने पर विषेष जोर दिया।

बैठक में प्रभारी सचिव ने स्वच्छ भारत मिषन, मुख्यमंत्री शहरी जन कल्याण षिविर, राजस्व लोक अदालत अभियान के अलावा राज्य सरकार की विभिन्न फ्लेगषिप योजना की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की एवं मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के अन्तर्गत द्वितीय चरण के कार्य 30 जून तक पूर्ण करवाने व प्रथम चरण के कार्यो का एक सप्ताह के अन्दर बकाया भुगतान करने के निर्देष दिए। इससे पूर्व जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने योजनाओं की प्रगति की विस्तृत जानकारी दी। बैठक में जिला प्रमुख अंजना मेघवाल, नगर परिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री ,अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी तथा जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरायण सिंह चारण समेत अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजुद थे।

बैठक के अवसर पर प्रभारी सचिव ने स्वच्छ भारत अभियान , मुख्यमंत्री राजश्री योजना, भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना, उजलो जैसाणो मुख्यमंत्री शहरी जनकल्याण षिविर ,राजस्व लोक अदालत अभियान के संबंध में अब तक हुई प्रगति के बारे में विस्तार जानकारी प्राप्त की और राहत प्रबंधनों की बेहतरीन और प्रभावी ढंग से माॅनेटरिंग करने के निर्देष दिए। उन्होंने राजस्व लोक अदालत अभियान के दौरान परिवादी के आने इंतजार नही करें बल्कि स्वप्रेरणा से कार्य करने पर विषेष बल दिया।

चूरू तारानगर में लगातार हो रही चोरी/नकबजनियों का हुआ खुलासा, तारानगर पुलिस ने दो को धरा




चूरू तारानगर में लगातार हो रही चोरी/नकबजनियों का हुआ खुलासा, तारानगर पुलिस ने दो को धरा



काफीदिनोसेपुलिसथानातारानगरक्षेत्र मेंसूनेमकानों व दुकानों के तालेतोडकररात्रिव दिन के समयमंेचोरी/नकबजनी की वारदातेंहोरहीथी।जिसेपुलिस अधीक्षकचूरू श्रीराहुलबारहटने गम्भीरतासेलियागया व श्रीनितेशआर्यअतिरिक्तपुलिस अधीक्षकराजगढएवंश्रीसुरेशचन्द्रआरपीएससीओराजगढजिला चूरू के निर्देशनमेंथानाधिकारीपुलिसथानातारानगर के नेतृत्वमे एक टीमश्रीमदनसिंहसउनि , श्रीभूरारामकानि. 879, श्रीदलपतसिंहकानि. 169, श्रीरमेशकुमारकानि. 1169 व दूसरीटीमश्रीशिशरामहैडकानि. 2025 , श्रीराजवीरकानि. 161, श्रीमोहरसिंहकानि. 1265 तथातीसरीटीमश्रीनागरमलहैडकानि. 2040 मय स्टाफ के टीमोकागठनकियागया।टीमो द्वाराअज्ञातव्यक्तियोंका पता लगानेहेतुरवानाकियागयाजिसपरथानाधिकारी के निर्देशानुसारटीम न. 01 के सदस्योंश्रीमदनसिंहसउनि , श्रीभूरारामकानि. 879, श्रीदलपतसिंहकानि. 169 द्वारामूखबीर खासमामूरकियेगये व सघनतलाश की गई । दौरानेतलाशमुखबीर खास ने बतायाकिइनदिनोंमे एक मोटरसाईकिल न. एच.आर. 18 सी. 7543 को घुमतेहुये देखागयाहैजिसपरगठीतटीमों द्वाराउक्तमोटरसाईकिलका पता कियागयातोमोटरसाईकिल एच.आर. 18 सी. 7543 गजानन्दओमप्रकाशनिवासीवार्ड न. 13 लूहारू के नामसेरजिस्ट्रेशनहोनापाईगई । जिसपरमुलाजमानोश्रीभूरारामकानि. 879, श्रीदलपतसिंहकानि. 169 कोलूहारू भेजागया व उक्तमुलाजमानो द्वारागजानन्दका पता किया व रिकार्ड के बारेमेजानकारीलीगईतो पता चलाकिगजानन्द के खिलाफसुरजगढथानामे धारा 380,457 भादसमेमुकदमादर्जहोकरचालानन्यायालय कियागयाहैजोसंदिग्ध होनेपरगजानन्द के साथीकामालूमातकियागयातोगजानन्दकासाथीरामकुमारपुत्र गुगनरामजाति खटीकनिवासीवार्ड न. 13 लूहारू के खिलाफअभियोगदर्जहोकरचालानन्यायालय कियेगयेजोजैरट्रायलहै।दोनोंसदिग्ध व्यक्तियों के टेलीफोननम्बरोकीजानकारीलीजाकरदोनोकीकाॅलडिटेललगवाईजाकर पता कियातोजिनदिनोमेतारानगरमेवारदातहुईउनकीलाॅकेशनतारानगरपाईजानेपरलाॅकेशनकामौजूदा पता कियागयातोरामकुमार व गजानन्ददोनोउतरप्रदेशजानेमालूमहूयेजिसपरसंदिग्धो की तलाशहेतूश्रीनागरमलहैडकानि. 2040 मय टीमकोउतरप्रदेशरवानाकियागया । श्रीरामचन्द्रकस्वांथानाधिकारीपुलिसथानातारानगर मय थानामुलाजमानश्रीमदनसिंहसउनि , श्रीदलपतसिंहकानि. 169, भूरारामकानि. 879, श्रीराकेशकुमारकानि. 848, श्रीनन्दलालकानि. 1221 के लूहारू पंहुचकरगजानन्दकीतलाश की गई व मुलजिमगजानन्दकोलूहारू सेबादपुछताछतारानगरकीचोरीयोंमेसम्मिलीतपायेजानेपरगिरफ्तारकियाजाकरमुकदमा न. 188/2017 धारा 457,380 भादसपुलिसथानातारानगरकाकुछमालमशरूकाबरामदकियागया । मुलजिमगजानन्दसेगहनतासेपुछताछकीगईतोमुकदमाहाजा 188/17 का माल मशरूकाभिवानीनिवासीकमलसिंहकोबेचनाबतायाजिसपरभिवानीपंहुचमुलजिमकमलसिंहकोगिरफ्तारकियागया व अन्य मुलजिमरामकुमारकीतलाशहेतूटीमपूर्वसेहीभेजीजाचूकीहै।मुलजिमगजानन्द द्वारारामकुमार के साथतारानगरकस्बेकीकरीबन 10 नकबजनीकरना व अन्य स्थानों की करीब 10-15 नकबजनी व चोरीयांकरनाकबूलकियाहै।उक्तकार्यमेश्रीदलपतसिंहकानि. 169 काआसुचनासकलन व भूरारामकानि. 879 कासी.डी.आर. एनालीसीस व श्रीसुरेन्द्रमीणाप्रभारीसाईबरसेल चूरू कासराहनीय योगदानरहाहै।













भरतपुर.ताबड़तोड़ युवक में मारी सात गोली, दहशत देख लोग घरों से नहीं निकले बाहर



भरतपुर.ताबड़तोड़ युवक में मारी सात गोली, दहशत देख लोग घरों से नहीं निकले बाहर
ताबड़तोड़ युवक में मारी सात गोली, दहशत देख लोग घरों से नहीं निकले बाहर

थाना मथुरा गेट अंतर्गत विकासनगर कॉलोनी में सोमवार रात अज्ञात हमलावर एक युवक में तड़ातड़ सात गोली मारकर कर भाग गए। हमलावरों के बाइक से आने का अंदेशा जताया जा रहा है। घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक आपराधिक प्रवृत्ति का था और पिछले दिनों ही जयपुर जेल से जमानत पर बाहर आया था।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) भरतालाल मीना ने बताया कि सूचना मिली कि जिला आरबीएम अस्पताल के पीछे विकास नगर कॉलोनी में अज्ञात जने एक युवक में गोली मारकर भाग गए हैं। जिस पर वह और सीओ (शहर) आवड़दान रत्नू व थाना प्रभारी वीरेन्द्र शर्मा मय जाप्ते मौके पर पहुंचे। यहां एक आटा चक्की के सामने पवन कटोरी पुत्र ताराचंद जाटव मृत पड़ा था।

उसके सिर, सीना व पीठ में गोली लगी थी। प्रारम्भिक जांच में करीब सात गोली लगने की बात सामने आई है। पुलिस ने घटना स्थल की जांच कर मृतक के शव को जिला अस्पताल के मुर्दाघर में भिजवा दिया। उधर, पुलिस ने स्थानीय लोगों ने बात की, लेकिन कोई जानकारी देने से बचता रहा। लोगों का कहना था कि घटना के समय वह घर के अंदर थे। आवाज सुनकर बाहर आए तो पवन दुकान के सामने पड़ा हुआ था। उधर, मृतक के बड़े भाई हरीशर में दो जनों पर हत्या करने का आरोप लगाया है।

जैसलमेर सुरक्षा खतरे में किस योजना को लेकर जम्मु कश्मीर से पोकरण आए थे दो युवक आप भी जानिए

जैसलमेर सुरक्षा  खतरे में  किस योजना को लेकर जम्मु कश्मीर से पोकरण आए थे दो युवक आप भी जानिए
Danger to jaisalmer safety- किस योजना को लेकर जम्मु कश्मीर से पोकरण आए थे दो युवक आप भी जानिए

पोकरण. जम्मु कश्मीर से आए दो युवको के पोकरण में चंदा वसूली का मामला सामने आने के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई और ऐजेसी के जिम्मेदारों ने चंदा वसूली कर रहे दो युवको को सुरक्षा पकड़ लिया। इस दौरान एजेसियों ने युवकों से तीन घंटे की पूछताछ की और उनके दस्तावेजों की पड़ताल के बाद उन्हें जैसलमेर जिले में चंदा वसूली नहीं करने के लिए पाबंद किया। रिपोर्ट के अनुसार रमजान माह में चंदा वसूल करने आए जम्मु कश्मीर के दो युवकों को सोमवार को सुरक्षा एजेंसियों ने दस्तयाब कर उनसे तीन घंटे तक पूछताछ की तथा उनके दस्तावेजों की जांच पड़ताल करने के बाद उन्हें यहां से रवाना कर दिया। सूत्रों के अनुसार सोमवार को सुबह दो मुस्लिम युवक संदिग्ध रूप से निजी बस स्टैण्ड पर घूमते पाए गए।सूचना मिलने पर सीआईडी एसबी की टीम बस स्टैण्ड पहुंची व दोनों युवकों को पूछताछ के लिए ब्यूरो कार्यालय लेकर आई।यहां सुरक्षा एजेंसियों सीआईडी एसबी, आईबी, एमआई व पुलिस के अधिकारियों ने उनसे तीन घंटे तक गहन पूछताछ की। उन्होंने उन दोनों युवकों के आधार कार्ड व अन्य पहचान संबंधी दस्तावेजों की जांच की तथा संतुष्ट होने के बाद उन्हें रिहा कर दिया।

तीन घंटे तक एजेंसियों ने की पूछताछ

सीआईडी एसबी के निरीक्षक अजीमखां ने बताया कि सोमवार को दो संदिग्ध युवकों की जानकारी मिलने पर जयनारायण व्यास सर्किल, केन्द्रीय बसस्टैण्ड, निजी बस स्टैण्ड पर उनकी तलाश की गई।दिन में 11 बजे बाद दो अनजान युवक निजी बस स्टैण्ड पर मिले। जिन्हें पूछताछ के लिए ब्यूरो कार्यालय लाया गया।उन्होंने बताया कि युवकों ने अपना नाम मोहम्मद रफीक (30) पुत्र मोहम्मद आलम व खालिद अहमद (19) पुत्र खादम हुसैन निवासी हाडी तहसील सुरंगकोट जिला पुंछ कश्मीर बताया। उनसे पहचान संबंधी दस्तावेज व यहां आने का कारण पूछा, तो उन्होंने अपने आधार कार्ड दिखाए। उन्होंने बताया कि वे रमजान के महिने में चंदा लेने के लिए कश्मीर से यहां आए है। उन्होंने बताया कि पहले उनके पिता, ताऊ, चाचा आते थे, लेकिन वे बुजुर्ग हो जाने के कारण अब आ जा नहीं सकते।ऐसे में उन्होंने पोकरण क्षेत्र के बारे में बताया, तो वे चंदा वसूलने के लिए यहां आ गए। उन्होंने चंदे की रसीद बुकें भी दिखाई।आज वे चाचा व लाठी गांव में चंदा वसूली के लिए जा रहे थे। निरीक्षक अजीमखां ने बताया कि दोनों युवकों के आधार कार्ड की जयपुर स्थित आईटी सैल से जांच करवाई गई, तो दोनों सही पाए गए। उन्होंने बताया कि सुरक्षा एजेंसी एमआई की ओर से उन्हें पूछताछ की गई तथा स्थानीय पुलिस थाने में पर्चा बी भरवाया गया।जिसे जम्मु कश्मीर भेजकर उनका प्रमाणीकरण करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि पूछताछ के बाद दोनों युवकों को जैसलमेर व पोकरण क्षेत्र में किसी गांव में नहीं जाने व चंदा वसूल नहीं करने के लिए पाबंद कर रिहा किया गया।जिस पर दोनों युवक यहां से बीकानेर के लिए रवाना हुए।

बाड़मेर में पीट-पीट कर चमड़ी उधेड़ी और माँ सहित दम्पती को मारकर लटका दिया उल्टा



.बाड़मेर में पीट-पीट कर चमड़ी उधेड़ी और माँ  सहित दम्पती को मारकर लटका दिया उल्टा

जिले के शिव थाना क्षेत्र के बरियाड़ा गांव स्थित विशनाराम की ढाणी में सोमवार रात अज्ञात हत्यारों ने मां-बेटे व बहू के हाथ-पैर बांध लाठियों से पीट-पीट कर नृशंस हत्या कर दी। हत्या के बाद पति-पत्नी को ढाणी में बने छपरे में पैर बांध कर उल्टा लटका दिया। सोमवार रात को हुई घटना के वक्त घर पर कोई नहीं था। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। वारदात के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है।




पुलिस उप अधीक्षक ओमप्रकाश उज्ज्वल ने बताया कि सोमवार रात अज्ञात हत्यारों ने नगाराम (65) पुत्र विशनाराम, भूरीदेवी (45) पत्नी नगाराम, मिर्गोदेवी (85 ) पत्नी विशनाराम को बांध कर लाठियों से पीट-पीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआवना कर शवों को कब्जे में लेकर शिव अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया। जहां पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।




पति-पत्नी को उल्टा लटकाया

अज्ञात हत्यारों ने बांध कर तीनों की नृशंस हत्या कर पति-पत्नी को घर में बने छपरे में उल्टा लटका दिया। वहीं मां को घर के आंगन में फेंक दिया। दिल दहलाने वाली वारदात ने पूरे क्षेत्र में हड़कम्प मचा दिया। आरोपितों ने लाठियों से पीट-पीट कर पहले उनकी चमड़ी उधेड़ दी। इससे उनके शरीर पर गंभीर चोटें आई है, हालांकि हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।




क्षेत्र में सनसनी

एक साथ तीन जनों की हत्या की वारदात के बाद समूचे क्षेत्र में सनसनी फैल गई, क्षेत्र में घटना आग की तरह फैल गई, भय के माहौल में लोग कुछ भी बोलने से डरते नजर आए, नृशंस हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया हैं,

जयपुर में नमक से भरा ट्रक बेकाबू होकर कार पर पलटा, कार बनी 'पापड़', 5 लोगों की मौत

जयपुर में नमक से भरा ट्रक बेकाबू होकर कार पर पलटा, कार बनी 'पापड़', 5 लोगों की मौत


जयपुर। शहर में आज सुबह एक भीषण सड़क हादसे में परिवार के पांच लोगों की जान चली गई। हादसा चौमूं हाउस सर्किल पर हुआ। एक तेज रफ्तार ट्रक बेकाबू होकर कार पर पलट गया। हादसे में कार बुरी तरह से चकनाचूर हो गई। हादसा इतना जबर्दस्त था कि कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।


जोधपुर भंवरी देवी केस: सीबीआई पर फिर लगे आरोप, अनुसंधान को बताया पब्लिसिटी स्टंट




जोधपुर भंवरी देवी केस: सीबीआई पर फिर लगे आरोप, अनुसंधान को बताया पब्लिसिटी स्टंट
एएनएम भंवरी के अपहरण व हत्या मामले में साढ़े पांच साल से फरार रहने के बाद पकड़ी गई इंद्रा विश्नोई से सीबीआई द्वारा किये जा रहे अनुसंधान को बचाव पक्ष ने मात्र सीबीआई का पब्लिसिटी स्टंट बताया है।


यह तर्क लिखित में इंद्रा के वकीलों हेमंत नाहटा, फरजंद अली, विनोद शर्मा व संजय विश्नोई ने मंगलवार को एससीएसटी कोर्ट में दिया। कोर्ट में सीबीआई की ओर से पेश आवेदन पर बहस हो रही थी जिसमे इंद्रा से उसके सह आरोपियों सोहन लाल आदि से रूबरू करने की इजाजत मांगी गई थी।


लिखित तर्क में कहा गया है कि इंद्रा से किसी तरह का अग्रिम अनुसंधान लंबित ही नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान में किया जा रहा इंद्रा के परिवार को नीचा दिखाने का प्रयास है। मामले में बहस पूरी हो गई है और पीठासीन अधिकारी ने निर्णय सुरक्षित रख लिया है।

सीबीआई आज भंवरी देवी अपहरण और हत्या मामले में आवेदन पेश किया। आपको बता दें कि सीबीआई सोहनलाल और सहीराम को इंद्रा विश्नोई से रूबरू कराना चाहती है। इसलिए एससीएसटी कोर्ट में अर्जी लगाई है, जिस पर आज सुनवाई हुई। उधर इंद्रा के वकीलों ने सीबीआई रिमांड को हाइकोर्ट में चुनौती दी। वो रिमांड के खिलाफ धारा 482 में मामले को मेंशन करना चाहते थे लेकिन सफल नहीं हुए।

जस्टिस पीके लोहरा की कोर्ट में मेंशन का मामला पेश किया गया लेकिन जस्टिस लोहरा ने तुरंत सुनवाई से इंकार कर दिया। इससे पहले अवकाश कालीन जज के सामने याचिका पेश की थी। जहां जस्टिस विनीत माथुर ने एक्सेप्शन कर दिया। इस पर धारा 482 के तहत दायर याचिका में कोर्ट नम्बर सात में मेंशन किया जहां अब जस्टिस पीके लोहरा आठ जून को सुनवाई करेंगे।

सीकर के इस होटल में ये गंदा काम करते पकड़ी गई लड़कियां, पुलिस ने मारा छापा तो हुआ खुलासा



सीकर के इस होटल में ये गंदा काम करते पकड़ी गई लड़कियां, पुलिस ने मारा छापा तो हुआ खुलासा
शहर में इन दिनों देह व्यापार का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। बताते हैं कि दूसरे प्रदेशों से भी बड़ी मात्रा में लड़कियां और महिलाएं यहां आकर यह कारोबार चला रही हैं। इसका खुलासा तब हुआ जब मंगलवार को पुलिस ने सूचना के आधार पर पिपराली रोड स्थित एक होटल में छापा मारा। पुलिस के इस छापे से होटल मालिक और वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। जैसे ही पुलिस ने होटल में प्रवेश किया, पहले तो उन्हें रोका गया। पुलिस ने जब होटल के कमरों को खुलवाया तो वहां का दृश्य चौंकाने वाला था। कमरे में एक महिला और दो युवक मौजूद थे, तीनों लोग संदिग्ध अवस्था में पाया गया। पुलिस को देखकर तीनों ने पहले तो भागने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। पुलिस ने महिला और उसके दोनों ग्राहक को पकड़ लिया है।


#सीकर के इस होटल में ये गंदा काम करते पकड़ी गई लड़कियां, पुलिस ने मारा छापा तो हुआ खुलासा

शहर में नया नहीं है देह व्यापार का मामला




पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं। बीते कुछ महीने पहले भी पुलिस ने दांतारामगढ़ के एक होटल से देह व्यापार करने वालों को पकड़ा था। इस होटल में पकड़ी गईं सभी लड़कियों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया था। लेकिन युवकों को जेल भेज दिया गया।




दिल्ली से आती थीं काल गर्ल




सीकर के बीकानेर बाइपास पर एक होटल में भी कुछ लोगों को देह व्यापार करने के आरोप में पकड़ा गया था। यहां पर बड़ी मात्रा में काफी दिनों से देह व्यापार का कारोबार फूल-फूल रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इस होटल को संदिग्ध माना और यहां पर छापेमारी की कार्रवाई की। इस दौरान यहां जो खुलासा हुआ उसने पुलिस ही नहीं शहर के लोगों को भी हिलाकर रख दिया था। यहां कई लड़कियां पकड़ी गईं थीं, जिसमें से एक दिल्ली बाकी अलग-अलग प्रदेशों से आई हुई थीं। इस लड़की ने बताया था कि इस काम में एक दलाल भी शामिल है जो देह व्यापार का कारोबार चलाता है।
पिपराली रोड पर भी पड़ है छापा


कुछ दिन पूर्व ही पुलिस पिपराली रोड पर भी देह व्यापार के कारोबार की सूचना पर वहां एक होटल में छापेमारी की थी। इस दौरान भी इस काम में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। बताते हैं कि अभी भी शहर के कई ऐसे होटल हैं जहां पर इस तरह का कारोबार चल रहा है। पुलिस भी इन होटलों पर नजर रखे हुए है।

बाड़मेर। खेताराम भील हत्याकाण्ड संघर्ष समिति का छठे दिन भी धरना जारी

बाड़मेर। खेताराम भील हत्याकाण्ड संघर्ष समिति का छठे दिन भी धरना जारी 

बाड़मेर। खेताराम भील हत्याकाण्ड संघर्ष समिति के बैनर तले जिला मुख्यालय पर खेताराम भील के हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर छठे दिन भी धरना जारी रहा। धरना स्थल पर मौजूद पीड़ित परिवार व भील समाज ने न्याय दिलाने की गुहार की। धरना स्थल पर भील समाज के किई गैर संगठनों ने समर्थन दिया।

news के लिए चित्र परिणाम

प्रशासन व पुलिस से हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ ठोस कार्यवाही करने की मांग की। भील राणा पूंजा युवा सेना के जिलाध्यक्ष अशोक वाघेला ने बताया कि खेताराम पुत्र प्रभूराम भील निवासी बंधड़ा की हत्या 3 मई 2017 को हो गई थी। लेकिन उसके एक माह बाद न तो गिरफ्तारी हुई और न ही कोई कार्यवाही की गई। उक्त हत्याकाण्ड को लेकर जिले के पुरे भील समाज में भारी रोष व्याप्त है।

बाड़मेर। आचार्यश्री के चातुर्मास के लिए समितियों का किया गठन।

बाड़मेर। आचार्यश्री के चातुर्मास के लिए समितियों का किया गठन।

बाड़मेर। खरतरगच्छाचार्य श्री जिनपीयूषसागर सूरीश्वरजी म.सा. आदि ठाणा के चतुर्विध संघ के साथ 2017 के सर्वमंगलमय वर्षावास को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। चातुर्मास को भव्यता प्रदान करने के लिए खरतरगच्छ संघ चातुर्मास समिति के अन्तर्गत विभिन्न उपसमितियों का गठन किया गया।

चातुर्मास समिति के मिडिया प्रभारी चन्द्रप्रकाश छाजेड़ ने बताया कि खरतरगच्छ संघ चातुर्मास समिति, बाड़मेर की बैठक अध्यक्ष गौतम डूंगरवाल की अध्यक्षता में स्थानीय आराधना भवन में आयोजित की गई जिसमें सर्वमंगलमय वर्षावास 2017 के चातुर्मास की विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर उपसमितियों का गठन करते हुए वित्त समिति संयोजक पारसमल धारीवाल(रामजी का गोल), भोजन व्यवस्था समिति संयोजक पारसमल सेठिया, आवास व्यवस्था संयोजक कैलाश चौपड़ा (हालावाला), प्रचार-प्रसार समिति संयोजक कैलाश मेहता, वैयावच्च समिति संयोजक लूणकरण गोलेच्छा, सुरक्षा व्यवस्था समिति संयोजक कैलाश मेहता, मंच संचालन समिति संयोजक सोहनलाल संखलेचा(अरटी) को नियुक्त किया गया।

news के लिए चित्र परिणाम

खरतरगच्छ संघ चातुर्मास समिति महामंत्री मगराज संखलेचा ने बताया कि इस अवसर पर एडवोकेट जेठमल जैन, आदिनाथ ट्रस्ट अध्यक्ष केवलचंद संखलेचा(चीफ साहब), माणकमल बोथरा, पूर्व चातुर्मास समिति अध्यक्ष मांगीलाल मालू(जनता), केवलचंद भंसाली, बाबूलाल बोथरा, सुरेश मालू(आरंग), मांगीलाल संखलेचा, प्रकाश सेठिया, मनसुखदास पारख, भूरचंद गोलेच्छा, सुरेश धारीवाल, मांगीलाल बोथरा सहित संघ के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

बाड़मेर नगर में चातुर्मासिक प्रवेश 2 जुलाई को-प.पू खरतरगच्छाचार्य श्री जिनपीयूषसागरसूरिश्वर म.सा.,स्वाध्याय रसिक मुनि सम्यकरत्नसागर म.सा., समर्पितरत्नसागर म.सा., संकल्परत्नसागर म.सा., संवेगरत्नसागर म.सा. एवं प.पू. अष्टापद तीर्थ प्रेरिका साध्वी जिनशिशुप्रज्ञाश्री म.सा. की सुशिष्याएं साध्वी श्री प्रगुणाश्री म.सा., साध्वी श्री सत्कारनिधिश्री म.सा., साध्वी श्री संवेगनिधिश्री म.सा. आदि ठाणा का 2017 का चातुर्मास खरतरगच्छ की राजधानी बाड़मेर नगर में होने जा रहा है जिसका चातुर्मासिक नगर प्रवेश 2 जुलाई को होगा।

*बाड़मेर तिहरा हत्याकांड दिल को दहलाने वाली खबर*

*बाड़मेर तिहरा हत्याकांड  दिल को दहलाने वाली खबर*



बाड़मेर के शिव थाना क्षेत्र में बरियाडा गांव के फतेहपुरा में विशनाराम की ढाणी नामक स्थान पर अज्ञात लोगों ने तीन जनों की हत्या कर दी जानकारी के अनुसार सोमवार की रात्रि को किसी ने बुजुर्ग मां और उनके साथ रहने वाले पुत्र-पुत्रवधू की हत्या की और वहां से फरार हो गए घटना की जानकारी मिलने के बाद शिव थाना पुलिस और बाड़मेर पुलिस उपाधीक्षक ओमप्रकाश उज्जवल घटना स्थल पर पहुंच चुके हैं और घटना की पूरी जांच गंभीरता से की जानी शुरू हो चुकी है पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नगाराम पुत्र विशनाराम उसकी पत्नी भूरी को हत्यारों ने मार कर उल्टा लटका दिया जबकि नगाराम की मां मिर्गी देवी पत्नी विशनाराम को उन्होंने मार कर छोड़ दिया घटना के बाद लगातार आसपास के लोगों की भीड़ घटनास्थल की और उमड़ रही है वही पुलिस अभी तक यह पता लगाने में कामयाब नहीं हो पाई है की इस नृशंस हत्या की वजह क्या रही।

बाड़मेर सी एस आर के पैसे का हिसाब मांगो कलेक्टर साहब।।बंदरबांट को रोको ।।जनता को लाभ पहुंचाओ।।*

बाड़मेर सी एस आर के पैसे का हिसाब मांगो कलेक्टर साहब।।बंदरबांट को रोको ।।जनता को लाभ पहुंचाओ।।*

*बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर में कार्यरत केयर्न एनर्जी और राजवेस्ट पावर प्लांट परियोजनाओं में सी एस आर फंड की व्यवस्था है।जिसका उद्देश्य परियोजना के आसपास और प्रभावित गांवों का सामुदायिक संगठन से विकास करना जिसके लिए जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित है जो अब तक कि सबसे नकारा कमिटी हैं क्योंकि सी एस आर का फंड कंपनी अधिकारी अपनी मनमर्जी से बंदरबांट करते हैं।जिसमे लेनदेन करने वाली संस्थाए खूब फल फूल रही हैं।इस मद में अब तक कम्पनियों ने करोड़ो रुपये व्यय करने का दावा कर रही हैं।मगर यह पैसा आज तक प्रभावित क्षेत्र और उनके रहवासियों को राहत नही दे सका।निरंकुश हो चुके अधिकारी अपनी गणित को धतं में रख चन्द संगठनों के साथ सेटिंग रख उन्ही को बजट आवंटित करती हैं इन अधिकारियों को हिसाब पूछने वाला कोई नही।।यह मामला विधानसभा में भी उठा।इसके खिलाफ धरने प्रदर्शन भी हुए मगर इन कंपनियों के कानों पे जूं नही रेंगी।इनकी मनमर्जी अनवरत जारी हैं।क्योंकि इनका कहना है सूचना का अधिकार इन पे लागू नही हैं।आर टी आई लगाई तो उसका जवाब एक लाइन में देते है कि हम आपको सूचना राष्ट्रहित में नही दे सकते।।जिला कलेक्टर सी एस आर कमिटी के अध्यक्ष होने के बावजूद उन्हें पता नही की कितना बजट ये लोग समुदयोक विकास के नाम ठग चुके हैं।।जिला कलेक्टर को चाहिए जिन जिन संस्थाओं को सी एस आर बजट आवंटन किया उनकी स्पेसल ऑडिट के साथ कार्यो का भौतिक सत्यापन कराया जाए।।उच्च स्तरीय एजेंसी से जांच कराई जाए।सूत्रों की माने तो सारा खेल कमीशन खोरी पे चलता हैं।।सी एस आर फंड से बाड़मेर और बाड़मेर के गांवों का विकास होना चाहिए।इस फंड के पैसे का सदुपयोग हो।इसके लिए जिला कलेक्टर को कड़े कदम उठाने होंगे साथ ही चापलूस किस्म की संस्थाओं के खिलाफ सख्त कदम उठाने होंगे।।*

*बाड़मेर की जनता को युवा और ऊर्जावान कलेक्टर से बड़ी उम्मीदें हैं।भ्रस्टाचार के इस खेल की कलाई भी आप ख़ौल सकते हैं। सी एआस आर फंड का आवंटन सी एस आर कमिटी के माध्यम से स्वीकृति के बाद हो ऐसी व्यवस्था की जाए।।ताकि बाड़मेर की जनता को इसका लाभ मिले।।*

सोमवार, 5 जून 2017

अजमेर, प्रदेश के 21 श्रेणी के विशेष योग्यजनों का होगा शत-प्रतिशत पंजीयन तीन चरणों म­ चलेगा अभियान



अजमेर, प्रदेश के 21 श्रेणी के विशेष योग्यजनों का होगा शत-प्रतिशत पंजीयन तीन

चरणों म­ चलेगा अभियान


अजमेर, 5 जून। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के दौरान कहा कि दिव्यांगों के लिए चलाए जा रहे पं. दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविरों में शत-प्रतिशत दिव्यांगों का पंजीयन किया जाएगा। इसका आरम्भ 13 हजार 66 पेंशनर्स का पंजीयन कर किया जाएगा। जिले में लगने वाले राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार एवं पट्टा आंवटन अभियान के शिविरों में दिव्यांगों का पंजीयन किया जाएगा। उन्होंने यह बात सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्राी डाॅ. अरूण चतुर्वेदी के द्वारा पं. दीनदयाल विशेष योग्यजन अभियान के संबंध में आयोजित वीडियो कांफ्रेंस में कही।

डाॅ. चतुर्वेदी ने सोमवार को शासन सचिवालय म­ पं. दीनदयाल विशेष योग्यजन शिविर, 2017 के संबंध म­ जिला कलेक्टरों से विडियो कांफ्रेंस के माध्यम से रूबरू होकर पंजीयन अभियान को सफल बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे।

उन्होने कहा कि यह ऐसा अभियान है जिसम­ मानवता की सेवा होगी और इसम­ हर व्यक्ति की भागीदारी सुनिश्चित करना है। उन्होन­ प्रथम चरण म­ विशेष योग्यजनों के चिन्हीकरण के साथ पंजीकरण अभियान म­ विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ-साथ स्वयंसेवी संस्थाओं, पंच, सरपंच, वार्ड पार्षद सहित सभी जनप्रतिनिधियों से आपसी समन्वय स्थापित कर सफल बनाने म­ सहयोग लेने के लिए गम्भीरता से कार्य करने के निर्देश दिये। प्रदेश म­ विशेष योग्यजनों का बेहतर जीवन बनाने के लिए राज्य म­ 01 जून, 2017 से शुरू कर दिया है जिसम­ प्रदेश के 21 श्रेणी के विशेष योग्यजनों का शत-प्रतिशत पंजीयन कराना सुनिश्चित कर­।

उन्होने कहा कि मुख्यमंत्राी इस अभियान के प्रति बहुत गम्भीर है और वह चाहती ह® कि प्रदेश के प्रत्येक विशेष योग्यजन का डाटा बेस तैयार हो और उन्ह­ उनकी जरूरत के अनुसार उसे लाभ मिले।

डाॅ. चतुर्वेदी ने विशेष योग्यजन अभियान के लिए जिलों म­ की जा रही तैयारियों का फीडबैक लेते हुए कहा कि इसम­ कही कमी या समस्या आएगी तो उसका प्राथमिकता से समाधान किया जायेगा।

इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री ओ.पी. मीना ने जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए की पं. दीनदयाल विशेष योग्यजन अभियान तीन चरणों म­ चलाया जायेगा। प्रथम चरण बहुत चुनौती पूर्ण है क्योंकि इसम­ सभी विशेष योग्यजनों का ई मित्रा केन्द्र एवं अटल सेवा केन्द्रों के माध्यम से निःशुल्क पंजीकरण करना है।

उन्होन­ निर्देश दिये कि राज्य म­ ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रा म­ चल रहे अभियान म­ विशेष योग्यजनों के पंजीकरण कराने की जानकारी लोगों को देकर जागरूक कर­। मुख्य सचिव ने जिला कलेक्टरों को कहा कि दूसरे चरण के अभियान म­ विशेष योग्यजनों के निःशक्तता प्रमाण पत्रा जारी करने के लिए विधानसभावार शिविर आयोजित किय जायेगे जिनकी तैयारी अभी करना सुनिश्चित कर­। उन्होंने बताया कि इस अभियान की मुख्यमंत्राी स्तर पर नियमित जिलेवार प्रभावी समीक्षा की जायेगी इसलिए आबादी की अनुपालना म­ विशेष योग्यजनों का पंजीकरण करना होगा।

विडियों कान्फ्र­स म­ सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अशोक जैन ने जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए कि विशेष योग्यजों का चिन्हीकरण, पंजीकरण करने के लिए सभी विभागों के निचले स्तर के कामिर्को को जोडना होगा और इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होने सरकारी व निजी क्षेत्राम­ समस्त स्कूलों व कालेजों के साथ समस्त आंगनबाडी केन्द्रों तक पहंुच बनाकर इस अभियान को सफल बनाने के लिए तत्परता से कार्य करने हेतु कहा।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक डाॅ. समित शर्मा ने पं.दीनदयाल विशेष योग्यजन शिविर , 2017 के संबंध म­ पावर प्रेजेन्टेशन प्रस्तुत करते हुए अभियान की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य विशेष योग्यजनों का चिन्हीकरण कर पंजीयन करने के बाद संचालित विभिन्न योजनाओं म­ लाभ पहंुचाना है। उन्होंने चिन्हीकरण व पंजीयन करने की प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश म­ 40 हजार ई मित्रा केन्द्र एवं 10 हजार अटल सेवा केन्द्रों के माध्यम से 21 प्रकार के विशेष योग्यजनों का निःशुल्क पंजीकरण किया जाना है। इसके लिए समस्त जिला कलेक्टर अपने जिलों म­ व्यापक स्तर पर कार्ययोजना तैयार कर­।

इस अवसर पर कोटा, भीलवाडा, उदयपुर, भरतपुर, बीकानेर, जयपुर के जिला कलेक्टरों ने भी विशेष योग्यजन अभियान को अधिक प्रभावी बनाने के लिए कई सकारात्मक सुझाव पर दिये।




बूबानी में न्याय आपके द्वार शिविर 24 जून को

अजमेर, 5 जून। राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार 2017 के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बूबानी में शिविर का आयोजन अब शनिवार 24 जून को होगा। पूर्व में शिविर मंगलवार 6 जून को प्रस्तावित था। यह जानकारी सहायक कलक्टर मुख्यालय श्रीमती श्वेता यादव ने दी।




न्याय आपके द्वार में 8 हजार 726 प्रकरण निस्तारित
अजमेर, 05 जून। राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार 2017 के अन्तर्गत सोमवार को जिले में 8 हजार 726 प्रकरण निस्तारित किए गए। अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन के द्वारा 4 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं लोक अदालत प्रभारी श्री किशोर कुमार ने बताया कि उपखण्ड स्तर पर खाता दुरूस्ती के 662, विभाजन के 14, खातेदारी घोषणा के 176, स्थायी निषेधाज्ञा का 3, इजराय के 40, पत्थर गढ़ी के 2 एवं अन्य 22 प्रकरण निस्तारित हुए। इसी प्रकार तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार स्तर पर नामांतरण के एक हजार एक हजार 25, खाता दुरूस्ती के एक हजार 293, खाता विभाजन के 43, सीमाज्ञान के 52, गैर खातेदारी से खातेदारी के 12, धारा 251 के 5, राजस्व नकले 2 हजार 365 एवं अन्य 2 हजार 962 प्रकरण निस्तारित किए गए।

जैसलमेर‘‘आॅपरेशन मिलाप‘‘ के तहत थाना कोतवाली व पोकरण के द्वारा कार्यवाही करते हुए 07 बाल मजदूरांे को करवाया मुक्त

जैसलमेर‘‘आॅपरेशन मिलाप‘‘ के तहत थाना कोतवाली व पोकरण के द्वारा कार्यवाही करते हुए 07 बाल मजदूरांे को करवाया मुक्त


जैसलमेर‘‘आॅपरेशन मिलाप‘‘ के तहत दिनंाक 04.06.2017 को पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के निर्देशानुसार कस्बा जैसलमेर में  पुलिस थाना कोतवाली से तनाराम उनि मय जाब्ता के द्वारा होटल, रेस्टोरेंट, धर्मशाला, रेल्वे स्टेशन, बस स्टेण्ड एवं निर्माण कार्य क्षेत्रों को चैक किया गया दौराने चैकिंग सालीमार ज्यूस सेन्टर, सालीमार आईस क्रीम, महाराज टी स्टाॅल, वेलकम रेस्टोरेन्ट, नवदुर्गा मिष्ठान भंडार, को चैक किया तो वहाॅ पर 06 नाबालिक बच्चों से खतरनाक कार्य करवाते हुए पाये गये। जिस पर 06 नाबालिक बच्चों को लेकर बाल कल्याण समिति पहॅूच, बच्चों को बाल कल्याण समिति सदस्य भूरसिंह को सूपूर्द कर नियूक्ताओ के विरूद्ध पुलिस थाना कोतवाली में कुल पाॅच प्रकरण दर्ज करवा कर जाॅच प्रारम्भ की गई। इसी प्रकार पुलिस थाना पोकरण में भी पदमाराम उनि के द्वारा कस्बा पोकरण में रोडवेज बस स्टेण्ड के आस पास दुकानो को चैक किया गया तो एक दुकान पर नियोक्ता के द्वारा बालक से खतरनाक कार्य करवाता हुआ पाया गया, जिस पर 01 नाबालिक बच्चे को लेकर बाल कल्याण समिति पहॅूच, बच्चों को बाल कल्याण समिति सदस्य को सूपूर्द कर नियूक्ता के विरूद्ध पुलिस थाना पोकरण में प्रकरण दर्ज करवा कर जाॅच प्रारम्भ की गई। इस प्रकार आॅपरेशन मिलाप के तहत जिला पुलिस के थाना कोतवाली एवं पोकरण के द्वारा ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई जो नाबालिक बच्चों के भविष्य को खराब करते हुए उन्हे मजबूरन मजदूरी में धकेलने के प्रयास करते है उनके विरूद्ध कार्यवाही की गई। 



बालश्रम के संबंध में जिला पुलिस द्वारा आमजन एवं विभिन्न प्रतिष्ठानों से बार-बार अपील करने के बावजूद भी लोगों द्वारा नाबालिक बच्चों से मजदूरी करवाई जा रही है तथा लगातार पुलिस द्वारा अलग-अलग जगहों से कार्यवाही भी अमल में लाई जा रही है फिर भी कुछ लोग बालश्रम करवा रहे है। आईन्दा इस प्रकार की कोई सुचना मिलती है तो बालश्रम करवाने वालों के खिलाफ ओर कठिन कार्यवाही अमल में लाई जावेगी।