शुक्रवार, 2 जून 2017

जैसलमेर, जिला कलक्टर मीना जून माह में 8 ग्राम पंचायतों में करेगें रात्रि चैपाल



जैसलमेर, जिला कलक्टर मीना जून माह में 8 ग्राम पंचायतों में करेगें रात्रि चैपाल

सुनेगें ग्रामीणों की परिवेदनाएं एवं करेगें समाधान

जैसलमेर, 02 जून। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में जन समस्याओं के ग्राम पंचायत स्तर पर निराकरण करने के लिए जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना जून माह में 9 ग्राम पंचायतों में रात्रि चैपाल का आयोजन करेगें एवं उन पंचायतों में ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर उनका समाधान मौके पर ही करेगें।

रात्रि चैपाल के लिए जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार जिला कलक्टर मीना 6 जून को ग्राम पंचायत झाबरा में रात्रि चैपाल करेगें इसी प्रकार 9 जून को ग्राम पंचायत लूणार में, 13 जून को ग्राम पंचायत शाहगढ में, 16 जून को ग्राम पंचायत खुहडी में, 20 जून को ग्राम पंचायत सुल्ताना में, 23 जून को ग्राम पंचायत भीखोडाई में, 27 जून को ग्राम पंचायत सत्याया में तथा 30 जून को ग्राम पंचायत मण्डाई में रात्रि चैपाल का आयोजन करेगें एवं इन पंचायत क्षेत्र के ग्रामीणों की परिवेदनाएं सुनकर उनका समाधान करेगें। इस दौरान ग्राम पंचायत क्षेत्र मे संचालित विभिन्न राहत गतिविधियांे, विकास योजनाओं व कार्यो का निरीक्षण करेगें। जिला कलक्टर मीना ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियांे तथा पंचायत कलस्टर के लिए नियुक्त एडोप्टर्स को निर्देषित किया है कि वे इस दौरान उपस्थित रहेगें। उन्होंनें संबंधित तहसीलदार एवं विकास अधिकारियों को निर्देषित किया है कि वे रात्रि चैपाल की जनसुनवाई के दौरान समुचित व्यवस्थाएं सुनिष्चित करेगें एवं इन चैपालों का पूर्व में क्षेत्र में प्रचार प्रसार करेगें ताकि अधिक से अधिक ग्रामीण इन रात्रि चैपालों का लाभ लेवें।

-----000-----

मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के द्वितीय चरण में चयनित ग्रामों में

5 जून से 9 जून तक मनाया जाएगा जल स्वावलंबन सप्ताह

विविध कार्यक्रमों का होगा आयोजन


जैसलमेर, 02 जून। राज्य सरकार के निर्देषानुसार जिले में चल रहें मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान द्वितीय चरण के अन्तर्गत चयनित गांवों में 5 जून से 9 जून तक जल स्वावलंबन सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा एवं इस दौरान विविध कार्यकम आयोजित होगें।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण ने एक आदेष जारी कर बताया कि इस जल स्वावलंबन सप्ताह के दौरान तीनों पंचायत समितियों में द्वितीय चरण के अन्तर्गत चयनित गांवों में कार्यक्रम होंगें। आदेष के अनुसार 6 जून को चयनित गांवों में महिला रैली, छात्र-छात्राओं एवं युवाओं की रैली का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन के लिए संबंधित विकास अधिकारी, महिला एवं बाल विकास, जिला षिक्षा अधिकारी माध्यमिक व प्रारम्भिक तथ नेहरू युवा केन्द्र को दायित्व सौंपा गया है।

इसी प्रकार 7 जून को चयनित गांवों में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत करवाए गए कार्यो की प्रगति के लिए ग्राम स्तरीय बैठकें होगी वहीं पूर्ण हो चुके कार्यो का लोकार्पण किया जाएगा। इस कार्य का उत्तरदायित्व संबंधित विकास अधिकारी एवं ग्राम प्रभारी को सौंपा गया है। इसी प्रकार 8 जून को चयनित गांवों में चल रहें कार्यो एवं पूर्ण कार्यो का सघन निरीक्षण किया जाएगा। इस कार्य का उत्तरदायित्व परियोजना प्रबंधक एवं अधीक्षण अभियंता वाटरषेड तथा संबंधित विकास अधिकारी को सौंपा गया है। इसी प्रकार 9 जून को चयनित गांवों में ग्रामीणों के साथ श्रमदान का कार्य किया जाएगा। इस कार्य का दायित्व संबंधित विकास अधिकारी एवं ग्राम प्रभारी अधिकारी को सौंपा गया है।

आदेष के अनुसार उत्तरदायित्व अधिकारी अपने अपने क्षेत्र में जल स्वावलंबन सप्ताह के दौरान निर्धारित किए गए कार्यो को सफलता पूर्वक संपादित करेगें एवं आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में सांसद, विधायक, जिला प्रमुख, पंचायत समिति प्रधान, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य के साथ ही संबंधित जनप्रतिनिधियों साथ-साथ धार्मिक ट्रस्टों एवं सामाजिक संगठन के प्रतिनिधियों को आवष्यक रूप से आमंत्रित करेगें। कार्यक्रम की गतिविधियां आयोजित होने के बाद प्रतिवेदन मुख्य कार्यकारी अधिकारी को प्रेषित करेगें।

-----000-----

निःषक्त मेघसिंह को प्रधानमंत्री आवास योजना का मिला लाभ-मिला पट्टा
जैसलमेर, 02 जून। राज्य सरकार द्वारा 14 अप्रैल डाॅ. भीमराव अम्बेडकर जयन्ती से चलाए जा रहें पण्डित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण पट्टा वितरण अभियान षिविर जैसलमेर के ग्रामीणों के लिए बहुत ही लाभदायी सिद्व हो रहें है। बडोडा गांव निवासी 40 वर्षीय निःषक्त मेघसिंह पुत्र खंगारसिंह के लिए तो पट्टा वितरण अभियान वरदान ही साबित हुआ। उल्लेखनीय है कि निःषक्त मेघसिंह जो कच्चे झोंपें में रहता था जिसे आंधी-तूफान आने पर काफी परेषानी होती थी। प्रधानमंत्री आवास योजना में निःषक्त मेघसिंह का सूची मंे नाम होने से प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति हुई एवं उसको आवास का लाभ मिला।

मेघसिंह के पास किसी प्रकार का आवासीय पट्टा नहीं था जब प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुआ तो उसने बडोडा गांव में आयोजित पण्डित दीनदयाल उपाध्याय पट्टा वितरण षिविर में उसके लिए आवेदन किया। षिविर के दौरान ही तहसीलदार वीरेन्द्रसिंह की मौजूदगी में ग्राम सेवक एवं सरपंच द्वारा उसके आवासीय भूमि का मौके पर ही पट्टा बनाया जाकर उसका पंजीयन भी किया गया। निःषक्त मेघसिंह आवासीय पट्टा प्राप्त कर बहुत ही प्रसन्नचित एवं इसके लिए राज्य सरकार द्वारा चलाए गए पट्टा अभियान की तारीफ ही एवं कहा कि इस प्रकार के विषेष अभियानों के कारण मेरे जैसे कितने निःषक्त लोगों का भला होता है।

निःषक्त मेघसिंह को सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत प्रतिमाह 750 रूपये पेंषन भी मिल रही है। अब निःषक्त मेघसिंह पक्के आवास में निवास करेगा एवं उसका जो पक्के मकान का सपना था वह प्रधानमंत्री आवास योजना से फलीभूत हो गया। उसने मुक्त कंठों से प्रधानमंत्री आवास योजना की भी तारीफ की एवं सराहना की कि मेरे जैसे कितने गरीबों लोगांे को इस योजना से पक्के आवास की सुविधा का लाभ मिलता है।



-----000-----

कच्चे झोंपें में रहने वाली गरीब परिवार की सुषीला को

मिला आवास सुविधा का लाभ-मिला आवास का पट्टा


जैसलमेर, 02 जून। राज्य सरकार द्वारा 14 अप्रैल डाॅ. भीमराव अम्बेडकर जयन्ती से चलाए जा रहें पण्डित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण पट्टा वितरण अभियान षिविर जैसलमेर के ग्रामीणों के लिए बहुत ही लाभदायी सिद्व हो रहें है। बडोडा गांव निवासी 35 वर्षीया गरीब परिवार की श्रीमती सुषीला पत्नि मगाराम मेघवाल को प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास की सुविधा का लाभ मिला वहीं पट्टा अभियान के दौरान उसे आवासीय भूखण्ड का पट्टा भी प्राप्त हुआ। गरीब परिवार की सुषीला के लिए तो पट्टा वितरण अभियान बहुत ही लाभदायी रहा।

उल्लेखनीय है कि गरीब परिवार की महिला श्रीमती सुषीला जो महानरेगा योजना में मजदूरी करके अपना जीवन यापन कर रही थी एवं उसका पति भी नरेगा मे कार्य करके मजदूरी प्राप्त करता था। यह गरीब परिवार कच्चे झोंपें में निवास करता था। सामाजिक आर्थिक जातिगत जनगणना 2011 के अन्तर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की सूची में श्रीमती सुषीला का नाम था इसलिए इस योजना के तहत आवास की स्वीकृति पंचायती राज विभाग द्वारा जारी की गई।

पण्डित दीनदयाल पट्टा वितरण अभियान के दौरान श्रीमती सुषीला ने आवासी पट्टे के लिए आवेदन किया जिस पर उपखंड अधिकारी जैसलमेर कैलाष चन्द्र शर्मा ने मौके पर ही ग्राम सेवक को निर्देष दिए कि वे श्रीमती सुषीला के आवास का पट्टा जारी किया जाए। सभी कार्यवाही मौके पर ही की जाकर गरीब परिवार की सुषीला को आवास का पट्टा भी जारी कर दिया गया। अब श्रीमती सुषीला एवं उसके परिवार जो लम्बे समय से कच्चे झौंपें में रहते थें उनका सपना जो पक्के मकान का था उसकी पूर्ति प्रधानमंत्री आवास योजना के कारण हो गई। इस प्रकार श्रीमती सुषीला के लिए तो पट्टा अभियान षिविर वरदान साबित हुआ एवं उसे पट्टा भी मिल गया। सुषीला एवं उसके पति मगाराम ने प्रधानमंत्री आवास योजना की अन्र्तमन से सराहना की एवं कहा कि इस योजना के कारण हमारे जैसे कितने गरीब लोगों को पक्की छत की सुविधा का लाभ मिल रहा है। उन्होंनें पट्टा वितरण अभियान के लिए राज्य सरकार की भी तहेदिल से तारीफ की ।

-----000-----



बाड़मेर धर्माराम का अपहरण कर मारपीट करने के मामलें में दो आरोपी गिरफ्तार




बाड़मेर धर्माराम का अपहरण कर मारपीट करने के मामलें में दो आरोपी गिरफ्तार
बाड़मेर रात्री में श्री धर्माराम पुत्र गणेषाराम जाति जाट निवासी झाक का मुलजिम हरीष पुत्र टीकमाराम जाति जाट निवासी काष्मीर वगेरा द्वारा आपसी रंजिष को लेकर जबरदस्ती गाडी में डालकर अपहरण कर ले जाकर मारपीट करने के सम्बन्ध में अपर्हता के मामा श्री रामाराम पुत्र जगरामाराम जाट निवासी झाक ने पुलिस थाना गिड़ा पर रिपोर्ट पेष की जिसपर मुकदमा नम्बर 78 दिनांक 30.05.17 धारा 341, 365 भादसं मंें दर्ज किया जाकर अनुसंधान श्री गुमानाराम नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना गिड़ा द्वारा षुरू किया गया।

चूकि प्रकरण अपहरण कर मारपीट के बाद पिड़ित की स्थिती को देखकर डाॅ. गगनदीप सिंगला, पुलिस अधीक्षक व श्री रामेष्वरलाल अति. पुलिस अधीक्षक बाड़मेर ने प्रकरण को बहुत ही गम्भीरता से लेते हुए श्री ओमप्रकाष उज्जवल, वृताधिकारी बाडमेर के नेतृत्व में विभिन्न थानों के थानाधिकारीयों मय जाब्ता की 7 विषेश पुलिस टीमों का गठन किया जाकर मुलजिमानों की दस्तयाबी हेतु सम्भावित स्थानों पर लगातार दबिषे दी गई जिसके परिणाम-स्वरूप आज दिनांक 02.06.17 को श्री गुमानाराम नि.पु. थानाधिकारी गिडा मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर मुलजिम रामलाल पुत्र जोगाराम जाट निवासी थलेसो की ढाणी, झाक को सरहद बाटाडू में व श्री गुमानाराम नि.पु. थानाधिकारी गिडा तथा श्री जयराम नि.पु. थानाधिकारी सदर मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम लक्ष्मीनारायण पुत्र भंवरलाल जाति पारीक निवासी षिवकर पुलिस थाना सदर को सरहद षिवकर में दस्तयाब करने में सफलता हासिल की गई, जिनसे पूछताछ करने पर घटना में सरीक होना स्वीकार करने पर लक्ष्मीनारायण को बापर्दा तथा रामलाल दोनो को गिरफ्तार किया जाकर गहन पूछताछ की जा रही है। घटना में सरीक अन्य अभियुक्तों व घटना में प्रयुक्त वाहन की दस्तयाबी हेतु सम्भावित स्थानों पर दबिषे दी जा रही है, षीघ्र ही गिरफ्तार किये जायेगें।

मोर सहवास करता है या नहीं, जानिए पक्षी वैज्ञानी क्‍या बोल रहे? -



मोर सहवास करता है या नहीं, जानिए पक्षी वैज्ञानी क्‍या बोल रहे? -


इंदौर/कोलकाता, नईदुनिया। राजस्थान हाई कोर्ट के जस्टिस महेशचंद्र शर्मा के मोर पर दिए बयान को पक्षी वैज्ञानियों ने गलत बताया है। जस्टिस शर्मा ने बुधवार को कहा था कि मोर आजीवन ब्रह्मचारी होता है। उसके आंसू को चुगकर मोरनी गर्भवती होती है। इस बात को पशु चिकित्सा महाविद्यालय महू के प्रोफेसर डॉ. संदीप नानावटी ने पूरी तरह भ्रामक और गलत बताया।

प्रोफेसर डॉ. संदीप नानावटी ने कहा कि यह अवैज्ञानिक और असत्य है। बगैर संसर्ग (सेक्स) के मोरनी बच्चों को जन्म नहीं दे सकती। वास्तविकता यह है कि मोर शर्मिला पक्षी है, इसलिए वह एकांत मिलने पर ही सहवास करता है। यही वजह है कि लोगों में यह भ्रांति है कि मोर के आंसू चुगकर मोरनी गर्भवती होती है।

वहीं, देश के ख्यात पक्षी विज्ञानी विक्रम ग्रेवाल ने भी जस्टिस शर्मा के बयान को गलत बताया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पक्षी मोर भी अन्य पक्षियों की तरह मोरनी से सहवास कर प्रजनन करता है। आंसू पीकर गर्भवती होने की बात में कोई सच्चाई नहीं है। इसका कोई वैज्ञानिक आधार भी नहीं है। ऐसा कहकर हम दुनिया के सामने उपहास का पात्र बनते हैं। लोग आश्चर्य कर रहे हैं कि ऐसी बातें अब भी कही जाती हैं।

गौरतलब है कि जस्टिस शर्मा ने बुधवार को राजस्थान के हिंगोनिया गोशाला को लेकर दायर एक याचिका पर सुनवाई के बाद गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की सिफारिश की थी। बुधवार को उनके कार्यकाल का अंतिम दिवस था। इसी संदर्भ में उन्होंने मोर का उदाहरण दिया था।

बारिश के मौसम में मोर पंख फैलाकर मोरनी को आकषिर्षत करने का प्रयास करता है। संसर्ग के बाद मोरनी के अंडों से मोर के बच्चों का जन्म होता है। ऐसे में मोर के जीवन भर ब्रह्मचारी रहने का तो सवाल ही पैदा नहीं होता।

जैसलमेर । पारेवर राजस्व शिविर में १०१ प्रकरणों का निस्तारण

जैसलमेर । पारेवर राजस्व शिविर में १०१ प्रकरणों का निस्तारण

जैसलमेर । राजस्व लोक अदालत-न्याय आफ द्वार शिविर पारेवर व सुल्ताना वासियों के लिए उपयोगी और लाभदायी रहा। उपखंड अधिकारी कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि पारेवर में १०१ प्रकरण निस्तारित कर लोगों को राहत प्रदान की गई। शिविर में धारा १३६ के तहत २ खाता दुरस्ती के प्रकरण निस्तारित किए गए। ०१ खातेदारी घोषणा जारी की गई, १७ नामान्तरकरण खोले गए इसके साथ ही ३ खातों का विभाजन* किया गया एवं ३६ नकलें प्रदान की गई तथा ४२ अन्य प्रकरण जारी किए गए।  सहायक आयुक्त उप निवेशन मोहनगढ रमेश देवजी व मणीलाल तीरगर ने बताया कि उप निवेशन विभाग द्वारा ६५ नामान्तरकरण खोले गए, ३ खाता दुरस्ती की गई, ३ खातों का विभाजन किया गया। सीमाज्ञान के ९ प्रकरण निस्तारित किए गए तथा ४९ नकलें प्रदान की गई। शिविर में तहसीलदार वीरेन्द्रसिंह के साथ ही अच्छी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थें।
news के लिए चित्र परिणाम

जैसलमेर। जिले के प्रभारी सचिव हेमन्त गैरा, 6 जून को लेंगे जिला अधिकारियों की बैठक

जैसलमेर । जिले के प्रभारी सचिव हेमन्त गैरा, 6 जून को लेंगे जिला अधिकारियों की बैठक

जैसलमेर । जिले के प्रभारी सचिव एवं शासन सचिव आपदा प्रबंधन हेमन्त गैरा की अध्यक्षता में 6 जून, मंगलवार को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला अधिकारियों की बैठक रखी गई है। अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने बताया कि इस बैठक में जिले में चल रही विभिन्न योजनाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की जाएगी। उन्होंनें जिला अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे उनके विभाग में संचालित योजनाओं के लक्ष्य एवं उनकी प्रगति की सूचना शुक्रवार, 2 जून को जरिए ई-मेल एवं विशेष वाहक के साथ पेन ड्राइव में कलेक्ट्रेट की सामान्य शाखा में अनिवार्य रूप से पेश करें साथ ही जिला अधिकारी स्वयं बैठक में उपस्थित होवें।
news के लिए चित्र परिणाम

राजस्थान से फिर गिरफ्त में आया हिन्दुस्तान का 'गद्दार', जासूसी कर PAK आकाओं को भेज रहा था खुफिया जानकारियां

राजस्थान से फिर गिरफ्त में आया हिन्दुस्तान का 'गद्दार', जासूसी कर PAK आकाओं को भेज रहा था खुफिया जानकारियां

बाड़मेर। गुप्तचर एजेंसी ने गुरुवार को बाड़मेर जिले के दो युवकों को इंटरनेट के जरिए पाकिस्तान में सूचनाओं के आदान-प्रदान के शक में पकड़ा है। इन युवकों से जयपुर में पूछताछ की जा रही है। बाद में तालसर निवासी दीने खां को गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि दूसरे पकड़े गए बाड़मेर शहर निवासी पाक विस्थापित युवक धर्मेन्द्र से पूछताछ की जा रही है।

संबंधित चित्र

दो बार पाक जाकर आया
टीम ने पहले तालसर निवासी दीने खां पुत्र रहीमन खां को पूछताछ के लिए पकड़ा। दीने खां गांव में एक मजार की देखरेख करता है। बताया जाता है कि दो बार पाकिस्तान जाकर आया है। अक्सर उसकी पाकिस्तान बात होती रहती है।



एडीजी यूआर साहू ने बताया कि पूछताछ में सामने आया है कि मजार की देखरेख करने वाले कुछ लोग विदेश में रहते हैं और विदेशी जासूस से उनको रुपए मिलते हैं। वे लोग दीने खां को जासूसी के लिए रुपए भेजते थे। दीने खां यहां पर लोगों को जासूसी के बदले में रुपए देता था।


उधर, सूत्रों के मुताबिक, दीनेखां से पूछताछ के बाद ही बाड़मेर शहर में ही रहने वाले धर्मेंद्र चारण को पूछताछ के लिए पकड़ा। पाक विस्थापित धर्मेंद्र पर भी संदेह है कि इंटरनेट के जरिए वह पाकिस्तान में सूचनाओं का आदान-प्रदान करने में संलिप्त है।


तीन माह पहले गिरफ्तार जासूसों को दिए रुपएइंटेलिजेंस की पूछताछ में सामने आया है कि तीन माह पहले गिरफ्तार संतराम माहेश्वरी और विनोद माहेश्वरी को दीने खां जासूसी के लिए रुपए देता था। दोनों आरोपितों ने भारतीय सेना, सामरिक और अन्य सूचनाएं पाकिस्तान को उपलब्ध करवाई थी।












बॉर्डर पर इंटरनेट का जाल
बॉर्डर पर इंटनरेट और मोबाइल के जरिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियां और आईएसआई अपना नेटवर्क बढ़ाने में लगी है। थार एक्सप्रेस से पाकिस्तान यात्रा करने वाले यात्रियों को भी फांसा जा रहा है।

बाड़मेर। नवचयनित आईएएस मदनसिंह इन्दा का रावणा राजपूत समाज ने किया शानदार स्वागत

बाड़मेर। नवचयनित आईएएस मदनसिंह इन्दा का रावणा राजपूत समाज ने किया शानदार स्वागत 

@छगनसिंह चौहान / बाड़मेर बाड़मेर। रावणा राजपूत समाज के गौरव नवचयनित आईएएस मदनसिंह इन्दा के पहली बार बाड़मेर आगमन पर रावणा राजपूत समाज छात्रावास शहीद सर्किल के आगे मदनसिंह इन्दा का समाजबंधुओं ने साफा और फूल मालाऐ पहनाकर शानदार स्वागत किया और इन्दा को मिठाई खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं की गई । जिलामंत्री हरीसिंह राठौड़ ने बताया कि इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी पूर्व सरपंच नाथूसिंह राठौड़ ने कहा कि आईएएस में नवचयनित प्रतिभाओं ने जिले का नाम रोशन किया है। सामाजिक विकास के लिए शिक्षा का विकास जरूरी है समाज को ऐसे युवाओं से प्रेरणा लेनी चाहिए एवं कड़ी मेहनत से सफलता अवश्य मिलती है। जिसका उदाहरण आज हमारे बीच मदनसिंह इन्दा है। इस मौके पर पूर्व जिला युवाध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह दईया, जिला कोषाध्यक्ष लिखमसिंह गोयल, जिला युवा महामंत्री पृथ्वीसिंह पंवार, मेजर दलपत शक्ति संगठन के जिलाध्यक्ष स्वरूपसिंह पंवार, हरीसिंह सोढा, छोटूसिंह पंवार, प्रवीणसिंह परमार, खेतसिंह धांधु सहित सैकड़ों समाजबंधु स्वागत कार्यक्रम में मौजूद रहे।

बाड़मेर। प्रिमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

बाड़मेर। प्रिमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ 

बाड़मेर। गुरुवार को स्थानीय जसदेर धाम मैदान बाड़मेर ग्रामीण में आयोजित बाड़मेर प्रिमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन नाथूसिंह राठौड़ पूर्व सरपंच बाड़मेर के मुख्य आतिथ्य व हुकमाराम माली उप सरपंच बाड़मेर ग्रामीण की अध्यक्षता में हुआ। आयोजनकर्ता खेताराम माली ने बताया कि उद्घाटन मैच गोस्वामी इलेवन स्टार व दानजी की होदी के बीच खेला गया। जिसमें गोस्वामी इलेवन स्टार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित दस ओवरों में 94 रन बनाये जवाब में दानजी की होदी की पारी 71 पर सिमट गई। इस तरह गोस्वामी इलेवन स्टार ने 23 रन से मैच जीत लिया। दूसरा मैच बाड़मेर आगौर क्लब व महाराणा प्रताप के बीच खेला गया जिसमें आगौर क्लब 4 विकेट से विजयी रहा। मैच के हीरो दिलीपसिंह आगौर रहे। मैच के दौरान अम्पायर की भूमिका कैलाषसिंह राठौड़ व ललित कुमार माली ने निभाई। स्कोरर की भूमिका कालूसिंह ने निभाईं। इस दौरान जितेन्द्रसिंह राठौड़, पकंज सिंह राठौड़, जयसिंह महेचा, सवाईराम माली, जीवणराम, राणाराम माली आदि मौजूद रहे।

दिल्ली-NCR में 4 घंटे में भूकंप का दूसरा झटका, रिक्टर पैमाने पर 3.2 तीव्रता

दिल्ली-NCR में 4 घंटे में भूकंप का दूसरा झटका, रिक्टर पैमाने पर 3.2 तीव्रता

दिल्ली-NCR में 4 घंटे में भूकंप का दूसरा झटका, रिक्टर पैमाने पर 3.2 तीव्रता
नई दिल्ली.दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को 4 घंटे में भूकंप के 2 झटके आए। पहली बार तड़के 4.25 पर और दूसरी बार सुबह 8.13 बजे। पहले झटके की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.0 रिकॉर्ड की गई। जिस वक्त भूकंप आया, वह सुबह की नमाज का वक्त था। कई नमाजियों ने 5 से 7 सेकंड तक झटके महसूस किए। दूसरे झटके की तीव्रता 3.2 रिकॉर्ड की गई।

फिलहाल किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। कहां-कहां महसूस किए गए झटके...

- रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ही बार भूकंप का केंद्र हरियाणा में रोहतक के पास जमीन से 22 km नीचे था।

- दिल्ली समेत उत्तर भारत में कई अन्य जगहों पर भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।

खतरनाक जोन में है दिल्ली, 6 से ज्यादा तीव्रता वाला भूकंप मचा सकता है तबाही

- भू-वैज्ञानिकों ने भूकंप के खतरे को देखते हुए देश के हिस्सों को सीस्मिक जोन में बांटा है।

- सबसे कम खतरा जोन 2 में है और सबसे ज्यादा जोन 5 में है।

- दिल्ली जोन 4 में है। यहां रिक्टर पैमाने पर 6 से ज्यादा तीव्रता वाला भूकंप भारी तबाही मचा सकता है।

- जोन 4 में मुंबई और दिल्ली जैसे शहर हैं। इनके अलावा जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, पश्चिमी गुजरात, उत्तर प्रदेश के पहाड़ी इलाके और बिहार-नेपाल सीमा के इलाके इसमें शामिल हैं। यहां भूकंप का खतरा लगातार बना रहता है।

क्यों आता है भूकंप?




- पृथ्वी के अंदर सात प्लेट्स हैं, जो लगातार घूम रही हैं। जहां ये प्लेट्स ज्यादा टकराती हैं, वह जोन फॉल्ट लाइन कहलाता है।

- बार-बार टकराने से प्लेट्स के कोने मुड़ते हैं। जब ज्यादा दबाव बनता है तो प्लेट्स टूटने लगती हैं।

- नीचे की एनर्जी बाहर आने का रास्ता खोजती है। डिस्टर्बेंस के बाद भूकंप आता है।

लश्कर के 22 आतंकीयों के सीमापार से घुसपैठ की आशंका, जैसलमेर बॉर्डर पर अलर्ट

लश्कर के 22 आतंकीयों के सीमापार से घुसपैठ की आशंका, जैसलमेर बॉर्डर पर अलर्ट

जैसलमेर – सीमा पार से आतंकी घुसपैठ के इनपुट मिलने के बाद आईबी ने राजस्थान समेत चार राज्यों में अलर्ट जारी किया है। आईबी ने राजस्थान के अलावा महाराष्ट्र, पंजाब, दिल्ली को भी अलर्ट जारी किया है। अलर्ट के मद्देनज़र जैसलमेर जिले में सुरक्षा एजेंसियां,ख़ुफ़िया एजेंसियां व पुलिस अलर्ट पर आ गई है तथा पूरी तरह से मुस्तैद हो किसी भी तरह की घुसपैठ को नाकाम करने के लिए तैयार है।




भारत पाक बॉर्डर स्थित जैसलमेर जिले में अलर्ट की स्थिति है। जानकारी के मुताबिक आईबी को लश्कर के 20-22 आधुनिक हथियारों से लैस आतंकियों के सीमा पार से भारतीय सीमा में घुसपैठ कर आतंकी हमला करने के इनपुट मिले। एेसे में आईबी ने देश में भारत पाक सीमा से सटे राजस्थान, पंजाब, दिल्ली और महाराष्ट्र में अलर्ट जारी किया। अलर्ट के बाद राजस्थान में बार्डर पर सीमावर्ती पुलिस थानों, स्टेट के इंटेलीजेंस, मिलिट्री इंटेलीजेंस और बीएसएफ के अधिकारी व जवान मुस्तैद हो गए हैं।




पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया की IB के अलर्ट में बताया गया है की सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश की जा सकती है जिसको देखते हुए जैसलमेर जिले में नाकाबंदी कर दी गई है। सभी होटलों को चेक किया गया है साथ ही होटल मालिकों को आगाह किया गया है की वे किसी भी अनजान आदमी को बिना आईडी कार्ड के होटल में नहीं रुकवाएं। साथ ही सीमावर्ती जिलों की पुलिस को भी अलर्ट पर डाल दिया गया है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना से तुरंत निपटा जा सके। एसपी गौरव यादव ने आमजन से भी अपील की है की वे किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की सूचना तुरंत अपने नजदीकी थाने में देकर पुलिस की मदद करें।

रायसिंहनगर फायरिंग रेंज के पास खेत में मिली एंटी टैंक माइन, सेना के अधिकारी जुटे जांच में

रायसिंहनगर फायरिंग रेंज के पास खेत में मिली एंटी टैंक माइन, सेना के अधिकारी जुटे जांच में

श्रीगंगानगर: भारत- पाक की सीमा से सटा सीमावर्ती इलाका श्रीगंगानगर जिले के रायसिंहनगर में गुरुवार सुबह एक एंटी टैंक माइन डिफ्यूज मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मंच गया. हालांकि सूचना के पास मौके पर पहुंचे सैन्य अधिकारियों ने एंटी टैंक माइन डिफ्यूज को कब्जे में लेते हुए सुरक्षा घेरा बनाया. एंटी टैंक माइन पर JK 96 04/2008 लिखा हुआ है. जहाँ यह एंटी टैंक माइन मिली है जंहा से रायसिंहनगर फायरिंग रेंज महज कुछ कदमो की दुरी पर स्थित है. और पाक बोर्डर से महज 16 किमी की दुरी पर मिला है.




श्रीगंगानगर जिले के रायसिंहनगर कस्बा इलाके में यह माइन एक खेत में मिली. जो अनुपगढ़ मार्ग पर स्थित ठाकरी फिल्ड़ फायरिंग रैज के पास मिली इस एंटी टैंक माइन का मुआयना करने के बाद सेना के अधिकारियों से किसी भी खतरे से इनकार किया. बताया जा रहा है कि एंटी टैंक माइन डिफ्यूज है और इसके ब्लास्ट होने जैसी कोई आशंका नहीं है.




इस माइन के खेत में दबे होने की सूचना ग्रामीणों की ओर से सुबह स्थानीय थाना पुलिस को दी गई थी. इसके बाद पुलिस ने इसकी जानकारी सेना को दी. इस सूचना के बाद श्रीगंगानगर साधुवाली से 5 राजपूत बटालियन के जवान के साथ सेना के अधिकारी मौका स्थल पर पहुंच कर अधिकारी जांच में जुटे हुए है.

जोधपुर में पैसों की लेनदेन को लेकर ठेकेदार ने मजदूर की कर डाली हत्या, शव को देख दंग रह गई पुलिस

जोधपुर में पैसों की लेनदेन को लेकर ठेकेदार ने मजदूर की कर डाली हत्या, शव को देख दंग रह गई पुलिस

जोधपुर: शहर में गुरूवार को दिल दहलाने वाली घटना सामने आई. घटना शहर के झालामंड निवासी एक ठेकेदार व उनके यहा मजदूरी करने वाले के नौकर के बीच की है. नौकर अपने ठेकेदार से पिछले लम्बे अरसे से मजदूरी देने की मांग करता था. जिस पर ठेकेदार ने पैसों के लेन-देन को लेकर शहर के ही पाल बालाजी मंदिर नीवासी नौकर बहादुर सिंह ओड की हत्या कर डाली. इस घटना की खबर लगी तो पूरे शहर में सनसनी फ़ैल गई.




पुलिस ने बताया कि पाल बालाजी मंदिर के पास रहवासी बहादुर सिंह ओड पिछले छह दिन से लापता चल रहा था. इस बीच पुलिस को गत 29 मई को एक मोटरसाइकिल बरामद हुई. जांच में बात सामने आई कि यह बाइक बहादुर सिंह की है. इस पर पुलिस ने गहनता से जांच की तो मामले की पूरी तस्वीर साफ हो गई है.पुलिस ने बताया कि मृतक बहादुर सिंह ओड मजदूरी का कार्य करता है. उसकी ठेकेदार लालचंद से कुछ पैसों की लेन थी. इस सिलसिले में वह गत 26 मई को झालामंड क्षेत्र में ठेकेदार से अपने बकाया छह हजार रुपए लेने गया हुया था. यहां ठेकेदार के साथी सुजान सिंह के साथ मिलकर उसने शराब का सेवन किया. यहां से दोनों बहादुर सिंह को झालामंड स्थित श्रीयादे माता मंदिर के पीछे की ओर स्थित श्मशान क्षेत्र में ले गए. यहां दोनों आरोपियों ने मिलकर लोहे के तार से उसका गला घोंट दिया और बोतल से वार कर शव वहां फेंक कर चले गए. इसके बाद आरोपी मृतक की मोटरबाइक से क्षेत्र स्थित निजी कॉलेज के पास नाले में बाइक को फेंक कर चले गए.




पुलिस को अज्ञात बाइक मिलने पर तफतीश शुरू की. इस पर मृतक के भाई ने बताया कि बहादुर सिंह गत छह दिनों से लापता है और वह रुपए मांगने के लिए ठेकेदार के पास गया था. पुलिस ने आरोपी ठेकेदार लालचंद और सुजान सिंह को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उन्होंने शव यहां फेंकने की बात कबूल की. इस पर केबीएचबी थाने के निरीक्षक आनंद सिंह राजपुरोहित मय जाप्ता मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और एम्स की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. मृतक के चचेरे भाई कालूसिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है.

गुरुवार, 1 जून 2017

जोधपुर का इस अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता ने युवाओं का भविष्य संवारने को निकाला ये रास्ता

जोधपुर का इस अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता ने युवाओं का भविष्य संवारने को निकाला ये रास्ता


जोधपुर। अपने साथी की सलाह पाकर धावक के रूप में जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय को ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में पहला पदक दिलवाने वाले रजाक मोहम्मद इन दिनों खेलों में युवाओं का कॅरियर संवार रहे हैं। रजाक ने वर्ष 1987 में जेएनवीयू की तरफ से ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता पटियाला में भाग लेते हुए पांच हजार मीटर और 10 हजार मीटर रेस में ब्रांज मैडल जीते। जबकि इनसे पहले विवि ने एक भी मैडल किसी भी अंतर विश्वविद्यालयी प्रतियोगिता में नहीं जीता।

जोधपुर का इस अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता ने युवाओं का भविष्य संवारने को निकाला ये रास्ता

इस प्रतियोगिता से पूर्व 1985 में जबलपुर में नेशनल क्रॉस कंट्री दौड़ 5000 मीटर में रजाक नेशनल गोल्ड मैडलिस्ट रहे। राजकीय उमावि जालम सिंह हत्था में शारीरिक शिक्षक के पद पर कार्यरत रजाक इन दिनों स्कूल के अवकाश में भी शाला क्रीड़ा संगम गोशाला मैदान में युवाओं को नि:शुल्क कोचिंग दे रहे हैं। इनसे प्रशिक्षण प्राप्त 5 बच्चे एथलेटिक्स में और चार बच्चे सॉफ्टबाल में नेशनल स्तर पर पहुंच चुके हैं। साथ ही कई बच्चे इनसे प्रशिक्षण लेकर सेना और पुलिस की नौकरियों में अपना कॅरियर बना रहे हैं।

1988 में बने भारतीय टीम का हिस्सा
एथलेटिक्स रजाक साल 1988 में भारतीय टीम का हिस्सा बनें और ऑकलैंड में आयोजित विश्व क्रॉस कंट्री दौड़ (आठ किलोमीटर) में भाग लिया। इस तरह से जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय की ओर से प्रथम अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी होने का गौरव प्राप्त किया। इन्होंने दो बार लगातार जयनारायण व्यास विवि का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का स्वर्ण पदक प्राप्त किया।

ये हैं उनकी खास उपलब्धियां
- 1985 में जबलपुर में आयोजित जूनियर नेशनल क्रॉस कंट्री में गोल्ड मैडल

- 1986 में पटियाला में आयोजित ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी में 5000 मीटर एवं 10 हजार मीटर में कांस्य पदक

- 1987 में जालंधर में आयोजित नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 10 हजार मीटर एवं दो हजार मीटर स्टीपल चेज में कास्य पदक

- 1988 में हैदराबाद में आयोजित नेशनल क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप में कास्य

- 1988 में ऑकलैंड (न्यूजीलैंड में आयोजित) वल्र्ड क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप में भाग लिया।

- वाईएमसीए नई दिल्ली नेशनल एथलेटिक्स गोल्ड मैडल 10 हजार मीटर दौड़ सन 1988 में

- राजस्थान स्टेट क्रॉस कंट्री गोल्ड मैडल सन 1987 में

- बेस्ट एथलीट ऑफ राजस्थान सन 1987 में

- बेस्ट एथलीट ऑफ जोधपुर विवि दो बार

- ऑल इंडिया विवि टीम का दो बार प्रतिनिधित्व किया।

महंगार्इ की मार झेल रहे लोगों को एक आैर झटका, सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर महंगा, पेट्रोल-डीजल के दाम भी बढ़े

महंगार्इ की मार झेल रहे लोगों को एक आैर झटका, सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर महंगा, पेट्रोल-डीजल के दाम भी बढ़े


देश की तेल वितरण कंपनियों ने सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के रसोई गैस सिलेंडर में 3.88 रुपये बढ़ाने की घोषणा की है जबकि गैर-सब्सिडी वाले सिलेंडर का दाम 78.50 रुपये कम किया गया है। साथ ही पेट्रोल डीजल के दामों में इजाफा किया गया है।


तेल वितरण क्षेत्र की अग्रणीय कंपनी इंडियन ऑयल से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली में सब्सिडी वाला सिलेंडर एक जून से 3.88 रुपये महंगा होकर 446.65 रुपये का मिलेगा। पहले इसकी कीमत 442.77 रुपए थी। कंपनी के अनुसार गैर-सब्सिडी वाला सिलेंडर 78.50 रुपये सस्ता होकर दिल्ली में 552.50 रुपये का मिलेगा। पहले यह 631 रुपये का था।


इसके साथ ही कंपनियों ने राशन के तहत बेचे जाने वाले केरोसिन तेल की कीमतों में कलकत्ता और मुंबई में 26 पैसे प्रति लीटर की बढोतरी की है।

महंगार्इ की मार झेल रहे लोगों को एक आैर झटका, सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर महंगा, पेट्रोल-डीजल के दाम भी बढ़े

इसके साथ ही पेट्रोल डीजल के दामों में इजाफा किया गया है। इस बार पेट्रोल के दाम में एक रुपए 23 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है, वहीं डीजल के दाम 89 पैसे प्रति लीटर महंगे हुए हैं। ये कीमत आज आधी रात से लागू हो जाएगी। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने बुधवार को यह घोषणा की।

पिछली बार पेट्रोल व डीजल की कीमत में एक मई को वृद्धि हुई थी। पिछली बार पेट्रोल की कीमत में 1 पैसा प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 44 पैसा प्रति लीटर की वृद्धि हुई थी।

सऊदी अरब में साढ़े तीन लाख रुपए में बेच दी गर्इ भारतीय महिला, सुषमा स्वराज ने की वापस देश लौटने में मदद

सऊदी अरब में साढ़े तीन लाख रुपए में बेच दी गर्इ भारतीय महिला, सुषमा स्वराज ने की वापस देश लौटने में मदद


जांलधर। नौकरी का झांसा देकर एजेंटों द्वारा सऊदी अरब में बेची गई पंजाब की बुजुर्ग महिला भारतीय दूतावास के प्रयासों से आज जालंधर पहुंच गईं। जालंधर में नूरमहल के गांव अजतानी की 50 वर्षीय बुजुर्ग सुखवंत कौर को एक महिला एजेंट ने सऊदी अरब के एक मुस्लिम परिवार को साढ़े तीन लाख रुपए में बेच दिया था। बुजुर्ग महिला से एजेंट ने झूठा वादा किया था कि उसे वहां नौकरी और 22 हजार रुपए महीना वेतन मिलेगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। महिला से खाना बनाने और साफ सफाई का काम करवाया जाता था।

सऊदी अरब में साढ़े तीन लाख रुपए में बेच दी गर्इ भारतीय महिला, सुषमा स्वराज ने की वापस देश लौटने में मदद

भारतीय दूतावास की मदद से महिला को वापिस जालंधर लाया गया है। सुखवंत ने आज जालंधर पहुंचने पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि वह गांव लांबड़ा की रहने वाली महिला एजेंट पूजा की मीठी बातों में फंस गई थीं। उसने बताया कि एजेंट ने एक लाख रुपए लेने के बाद उसे सऊदी अरब भेज दिया था। पहले उसे दिल्ली ले जाया गया, उसके बाद महिला एजेंट के साथी दिल्ली एजेंट सकीर खान नामक व्यक्ति ने उसे सऊदी अरब की फ्लाईट में बैठाया था।


सऊदी अरब में पहुंचने के बाद उसे कार में बिठाकर एक घर में ले जाया गया जहां पर उससे घरेलू कामकाज जैसे खाना बनाना और साफ-सफाई का काम करवाया गया। सुखवंत ने बताया कि उसे घर से बाहर तक जाने की इजाजत नहीं थी। कई बार परिवार के लोग उसकी पिटाई भी करते थे। कुछ दिनों बाद पता चला कि उसे साढे तीन लाख रुपए में सऊदी अरब के एक परिवार को बेचा गया था। मासिक वेतन तो दूर खाने को खाना तक नहीं देते थे। बचा हुआ खाना खाकर ही वहां रहना पड़ता था।


महिला ने कहा कि वह लगातार तीन महीने वहां घर में काम करती रही। बाद में छाती में इंफेक्शन होने की वजह से उसे अस्पताल में दाखिल करवाया गया। अस्पताल में केरल निवासी एक भारतीय नर्स मिली जिसने उसे उसके परिवार के सदस्यों से फोन पर बात करवाई। सुखवंत ने अपने साथ हुए जुल्म के बारे में परिवारिक सदस्यों को बताया। इसके बाद परिवारिक सदस्यों ने गांव अजतानी के सरंपच जगदीश सिंह से मुलाकात की और केन्द्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को इस मामले की जानकारी ट्वीट कर दी।


इसके बाद सऊदी अरब में भारतीय दूतावास के लोग महिला को अस्पताल में जाकर मिले। फिर उसे भारत वापिस भेजने का इंतजाम किया गया। सुखवंत ने बताया कि वह सउदी अरब से मुंबई, फिर फ्लाईट से अमृतसर पहुंचने के बाद सड़क मार्ग से जालंधर वापिस आई है। जालंधर पहुंचने पर महिला को भाजपा के पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया के घर लाया गया, यहां उसने मीडिया के समक्ष सारी बात बताई।

सुखवंत ने बताया कि घर की गरीबी की वजह से उसने इस उम्र में भी विदेश जाकर काम करने का मन बनाया था, लेकिन अब कभी भी विदेश जाने का नाम तक नहीं लेगी। वह अपने परिवारिक सदस्यों के साथ यहीं पर रहेगी। महिला के तीन बच्चे हैं। बड़ी बेटी रणजीत कौर की नकोदर में शादी हुई हैं। छोटा बेटा अरविंद सिंह टैक्सी चलाने का काम करता है और सबसे छोटा बेटा नरवैल सिंह कुवैत गया हुआ हैं। महिला का पति कुलवंत सिंह मजदूरी का काम करता है।