शुक्रवार, 19 मई 2017

जैसलमेर जिले को टी.बी रोग सेे पूर्णतया मुक्त करने के लिए सभी चिकित्सा अधिकारी करें प्रभावी प्रयास-जिला कलक्टर मीना



जैसलमेर जिले को टी.बी रोग सेे पूर्णतया मुक्त करने के लिए सभी चिकित्सा अधिकारी करें प्रभावी प्रयास-जिला कलक्टर मीना

रेटिंग वाले सभी बिन्दुओं में शत-प्रतिषत् उपलब्धि अर्जित करने के दिए निर्देष
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिले की स्वास्थ्य सेवाओं पर विस्तार से समीक्षा
जैसलमेर 19 मई। जिला कलक्टर कैलाष चन्द्र मीना ने मरुस्थलीय जैसलमेर जिले को टी.बी.रोग से पूर्णतया मुक्त करने के लिए चिकित्सा अधिकारियों को प्रभावी कार्यवाही करने के लिए सख्त निर्देष प्रदान किए। उन्होंनंे चिकित्सा अधिकारियों को स्वास्थ्य केन्द्रांे में ओपीडी मरीजों में से तीन से चार प्रतिषत संभावित टी.बी रोगियों की प्रतिमाह जांच करने तथा संभावित टी.बी रोगियों की शत्-प्रतिषत् जांच कर उनका निःषुल्क उपचार करने के निर्देष दिए। उन्होंनें इस कार्यक्रम को एक विषेष अभियान के रूप में लेने के निर्देष दिए। उन्होंनें स्वास्थ्य विभाग की महत्वपूर्ण फ्लैगषिप योजनाओं भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना , मुख्यमंत्री राजश्री योजना , जीवन वाहिनी एकीकृत एम्बूलैंष योजना, जननी सुरक्षा योजना के बेहतरीन ढंग से संचालन कर इसकी प्रभावी माॅनेटरिंग करने के निर्देष दिए।

राजश्री योजना में भुगतान शून्य की स्थिति में लावें

जिला कलक्टर मीना ने मुख्यमंत्री राजश्री योजना के अन्तर्गत लाभान्वित समस्त लाभार्थियों को प्रोत्साहन राषि का समय पर भुगतान करने के निर्देष दिए एवं कहा कि जो बकाया भुगतान रहा है उनको 30 मई तक अनिवार्य रूप से भुगतान करवाकर शून्य की स्थिति में लावें।

योजनाओं में समय पर हासिल करें उपलब्धि

उन्होंने जिला स्तरीय एवं ब्लाॅक मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे फील्ड क्षेत्र का अधिक से अधिक भ्रमण कर स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण करें एवं जहां पर कमी पाई जाती है उसमें सुधार लाने की कार्यवाही करें। उन्होंनंे फील्ड स्टाॅफ को पांबद कर रेटिंग वाले सूचकांक मंे वित्तीय वर्ष चालू होने के साथ ही आषानुरूप उपलब्धि अर्जित करने पर विषेष प्रयास करने पर जोर दिया।उन्होंनंे चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे परिवार कल्याण, जननी सुरक्षा योजना योजना, टीकाकरण, संस्थागत प्रसव इत्यादि में आंवटित लक्ष्यों की पूर्ति प्रतिमाह की कार्य योजना बनाकर अर्जित करने के निर्देष दिए।

जिला कलक्टर मीणा ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की जिला स्तरीय समिति की बैठक में यह निर्देष दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल स्वामी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एन.आर.नायक, पीएमओं डाॅ.जे.आर.पवांर, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (प.क.) डाॅ.आर.पी.गर्ग, प्रभारी जिला औषधि भण्डार डाॅ.बी.एल.बुनकर, जिला क्षय अधिकारी डाॅ. बी.के.बारूपाल ,षिक्षा विभाग के दलपतसिंह ,आयुर्वेद विभाग के चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अनिरुद्ध गोतम एवं जिले के सामुदायिक एवं प्राथमिक चिकित्सा केन्द्रांे के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे।

बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराएं

उन्होंनें चिकित्सा अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे चिकित्सालय में समय पर उपस्थित होकर लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करावंे,ं मरीजो के साथ अच्छा व्यवहार रखा जाए। उन्होंनें चिकित्सालयों में पर्याप्त मात्रा में निःषुल्क दवाईयों की उपलब्धता सुनिष्चित करने एवं मरीजों को इसका पूरा लाभ देने के निर्देष दिए। उन्होंनें उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्रतिमाह प्रसूति नियोजन दिवसों का सफल आयोजन करने तथा प्रतिमाह प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस के अवसर पर गर्भवती महिलाओं की जांच व परामर्ष सेवाएं आवष्यक रूप से प्रदान कर लाभान्वित करने के निर्देष दिए।

योजनाओं का प्रचार-प्रसार सही ढंग से करें

जिला कलक्टर ने सभी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे 20 मई को आयोजित होने वाली ग्राम सभा में उपस्थित होकर स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को प्रदान करें ताकि लोग सरकार द्वारा संचालित स्वास्थ्य सेवाओं का भरपूर लाभ लें। उन्होंनें इस कार्यवाही को प्रतिमाह 5 व 20 तारीख को को ग्राम सभा में सभी चिकित्सा अधिकारियों को उपस्थित होकर योजनाओ ंकी जानकारी देने के निर्देष दिए।

शत्-प्रतिषत हो टीकाकरण

उन्होंनंे सभी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे पूर्ण टीकाकरण कार्य में शत्-प्रतिषत बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण करवाना सुनिष्चित करें इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं करें। उन्होंनें जैसलमेर शहरी क्षेत्र में भी प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को टीकाकरण के कार्य में गति लाने के निर्देष दिए। उन्होंनें संस्थागत प्रसव में भी बढोतरी लाने के लिए विषेष प्रयास करने के निर्देष दिए। उन्होंनें जननी सुरक्षा योजना मे गर्भवती महिला को योजना का लाभ मिलें इसके लिए उसे 48 घण्टे अस्पताल में रहने के लिए चिकित्सा अधिकारी प्रेरित करें ताकि उसे योजना के लाभ के साथ ही जच्चे-बच्चे की चिकित्सा पर भी पूरा ध्यान दिया जा सकें।

पीसीपीएनडीटी अधिनियम की प्रभावी पालना सुनिष्चित करें

जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देष दिए कि वे पीसीपीएनडीटी अधिनियम की प्रभावी पालना सुनिष्चित करें। उन्हांेनें इस संबंध में सोनोग्राफी केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर यह सुनिष्चित करें कि कही पर भी लिंग की जांच न हों। उन्होंनंे मुखबिर योजना का ग्रामस्तर पर प्रचार-प्रसार कराने, बालक-बालिका में भेद न हों इसके लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाने, बेटी बचाओं-बेटी पढाओं कार्यक्रम में भी अहम भूमिका अदा करने के निर्देष दिए।

आदर्ष स्वास्थ्य केन्द्रों पर सुविधा उपलब्ध हों

जिला कलक्टर ने निर्देष दिए कि द्वितीय चरण में चयनित आदर्ष प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र फतेहगढ एवं चांधन में निर्धारित मापदण्ड के अनुरूप सभी सुविधाएं अतिषीघ्रं उपलब्ध कराया जाना सुनिष्चित कर लें। उन्होंनें 108 एवं 104 एम्बुलेंस की चिकित्सा अधिकारियों को आवष्यक रूप से प्रभावी निरीक्षण करने के निर्देष दिए।





रामदेवरा चिकित्सालय को माॅडल चिकित्सा केन्द्र बनावें

उन्होंनें चिकित्सा अधिकारी रामदेवरा को निर्देष दिए कि वे पष्चिमी जिले के माने जाने वाले कुम्भ दर्षनीय स्थल रामदेवरा को माॅडल चिकित्सा केन्द्र के रूप में विकसित करने पर विषेष जोर दिया ताकि यहां आने वाले हर दर्षनार्थी को चिकित्सा की अच्छी सुविधा का लाभ मिलंे। उन्होंनें माॅडल चिकित्सालय के रूप में जो भी सुधार किए जाने है उसको तत्काल करने पर विषेष जोर दिया।

सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर हो वृक्षारोपण

उन्होंने समस्त चिकित्सा संस्थानों के चिकित्सा प्रभारियों को निर्देष दिए कि वे चिकित्सा परिसर में जगह के अनुरूप सघन वृक्षारोपण कराने की कार्यवाही करें। उन्होंनें सभी चिकित्सा अधिकारियों को यह भी निर्देष दिए कि वे चिकित्सा परिसर की सफाई व्यवस्था पर विषेष रूप से ध्यान दें एवं योजनाओं के पोस्टर अच्छी तरह से डिस्प्ले करें ताकि लोग आसानी से योजनाओं की जानकारी हासिल कर सकें।

-

राजस्व लोक अदालत अभियान-न्याय आपके द्वार की समीक्षा बैठक शनिवार को

जैसलमेर 19 मई। राजस्व लोक अदालत अभियान-न्याय आपके द्वार षिविरों में किए गए कार्यो की विभागवार समीक्षा के लिए जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना की अध्यक्षता में शनिवार, 20 मई को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रातः 11 बजे रखी गई है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने बताया कि संबंधित विभागीय अधिकारीगण आवष्यक रूप से अपने-अपने विभाग से संबंधित प्रगति विवरण की सूचना सहित निर्धारित समय पर उपस्थित होना सुनिष्चित करावें।

बाडमेर अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने मीठे का तला में लगाई रात्रि चौपाल



बाडमेर अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने मीठे का तला में लगाई रात्रि चौपाल
कृषि कुओं पर निर्धारित समय तक विद्युत आपूर्ति के निर्देश

बाडमेर, 19 मई। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने गुरूवार को चौहटन तहसील के सरहदी मीठे को तला ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल की। इस दौरान उन्होने ग्रामीणों द्वारा प्रस्तुत जन समस्याओं की सुनवाई की तथा संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के शीध्र निराकरण के निर्देश दिए।

मीठे का तला ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित रात्रि चोपाल एवं जन सुनवाई के दौरान डिस्कॉम के अधिशाषी अभियन्ता को कृषि कुओं पर कम बिजली की आपूर्ति की शिकायत पर उन्होने निर्धारित समय तक विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने लॉ वोल्टेज की जांच कर 7 दिवस में व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिए। उन्होने जलदाय विभाग के अधिकारियों को आवश्यकता वाली ग्राम पंचायत में टयुब वेल खोदने के निर्देश दिए साथ ही उन्होने जहां ढाणियों का समूह है वहां ग्राम पंचायत के माध्यम से पाईप लाईन लगाने के निर्देश दिए।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने शिक्षकों की कमी तथा विद्यार्थियों को छात्रवृति नहीं मिलने की शिकायत पर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक को जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होने ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी चोहटन को नियमित टीकाकरण करवाने तथा स्वास्थ्य सेवाओं को व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होने सरकारी भवनों की आवश्यकतानुसार संबंधित विभाग से रिपोर्ट लेकर प्रस्ताव भेजने को कहा।

रात्रि चौपाल के दौरान उन्होने राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं कीे जानकारी देते हुए योजनाओं का लाभ उठाने को कहा। उन्होने ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित होने वाले राजस्व लोक अदालत शिविरों में उपस्थित होकर अधिकाधिक राजस्व संबंधी कार्य सम्पादित कराने को कहा। साथ ही स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त कराने तथा प्रत्येक घर में शौचालय का निर्माण करवाकर परिवार के सभी सदस्यों द्वारा शौचालय का इस्तेमाल करने को कहा।




सीएमआईएस पोर्टल पर कंटेट अपडेट करने के निर्देश

बाड़मेर, 19 मई। मुख्यमंत्री कार्यालय के निर्देशानुसार प्रत्येक विभाग की आवश्यक सूचनाएं आदिनांक तक अपडेट करने के निर्देश दिए गए है।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि संबंधित विभागांे की सूचनाएं प्रतिमाह अपडेट की जानी है। इसके लिए निर्धारित प्रपत्र मंे प्रत्येक माह की 5 तारीख तक सहायक निदेशक सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग को भिजवाने को कहा गया है।




बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा बैठक 23 को

बाड़मेर, 19 मई। बीस सूत्री आर्थिक कार्यक्रम वर्ष 2017-18 के लिए आवंटित लक्ष्यांे के माह अप्रैल 2017 तक विरूद्व अर्जित उपलब्धियांे की समीक्षा के लिए गठित द्वितीय स्तरीय मासिक समीक्षा 23 मई को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित होगी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि इस बैठक मंे अप्रैल मार्च की तक की उपलब्धियांे एवं आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

बाड़मेर मंे 1144 स्थानांे पर पेयजल परिवहन की स्वीकृति जारी



बाड़मेर मंे 1144 स्थानांे पर पेयजल परिवहन की स्वीकृति जारी
बाड़मेर, 19 मई। ग्रीष्मकाल में दूरस्त गांवों व ढाणियेां में पेयजल समस्या के समाधान के लिए जिला जल समिति की ओर से स्वीकृत अभावग्रस्त -कमीशंड 998 गांव एवं ढाणियांे तथा नोन कमीशंड 146 हेबिटेशन में कुल 1144 हेबिटेशन में टैंकरों के जरिए पेयजल परिवहन की स्वीकृति जारी की गई है।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि पेयजल परिवहन के लिए स्वीकृत स्थानों की सूची उपखंड अधिकारी ,तहसीलदार एवं सहायक अभियंता कार्यालय में उपलब्ध कराई गई है। जहां से आमजन भी जानकारी ले सकते है। उनके मुताबिक बाड़मेर उपखंड मंे 191, बायतू मंे 187,चौहटन एवं सेड़वा मंे 81, शिव एवं गडरारोड़ मंे 104, गुड़ामालानी मंे 44, सिणधरी मंे 127, सिवाना एवं समदड़ी मंे 89, बालोतरा मंे 186, बालोतरा शहर मंे 35, रामसर मंे 100 स्थानांे पर टैंकरांे के जरिए जलापूर्ति की स्वीकृति जारी की गई है। उन्हांेने बताया कि बाड़मेर जिले मंे जलदाय विभाग के 37 हाइडेेªन्ट से 1144 स्थानों पर टैंकरों के जरिए पेयजल परिवहन 5 मई से प्रारंभ कर दिया है। यह पानी संबंधित स्थानों पर ग्राम पंचायत की ओर से चिन्हित सार्वजनिक टंाकों में डाला जा रहा है। जहां से आमजन पानी भर कर ले सकता है। निर्धारित प्रक्रिया के तहत हाइड्रेन्ट स्थान से पानी भरकर टैंकर स्वीकृत रूट से जाएगा तथा साथ में पर्ची पर टैंकर खाली करने के स्थान पर सरपंच,महिला,पटवारी या गांव के मुखिया में से किसी दो के हस्ताक्षर जिसमें एक महिला हो ,हस्ताक्षर करवाकर संबंधित कनिष्ठ अभियंता को सुपुर्द करवाएगा। जिला कलक्टर नकाते ने बताया कि यदि स्वीकृत स्थान पर तय अंतराल पर पुनः टैंकर समय पर नहीं आता है तो जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता ,सहायक अभियंता ,तहसीलदार, एसडीएम कार्यालय को सूचित करें। टैंकरों की स्वीकृति वेबसाइट पर देखी जा सकती है। जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार ने बताया कि जिस स्थान पर पेयजल समस्या है उन स्थानों को चिन्हित कर सहायक अभियंता एवं एसडीएम की बनी कमेटी द्वारा अनुमोदन के बाद अधिषाषी अभियंता के माध्यम से जिला कलक्टर की ओर से इसकी स्वीकृति जारी की जाती है।

बाड़मेर, ग्रामीण इलाकांे मंे पहुंचे जिला कलक्टर ने किया विकास कार्याें का निरीक्षण







बाड़मेर, ग्रामीण इलाकांे मंे पहुंचे जिला कलक्टर ने किया विकास कार्याें का निरीक्षण
-जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने शुक्रवार को विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रांे का दौरा कर ग्रामीण विकास योजनाआंे के क्रियान्वयन की वास्तविक स्थिति जानी। उन्हांेने आवास एवं टांका निर्माण कार्याें के तकनीकी पहलूआंे की जानकारी लेने के साथ विभागीय अधिकारियांे को गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बाड़मेर, 19 मई। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने शुक्रवार को विभिन्न ग्रामीण इलाकांे मंे विकास कार्याें का निरीक्षण किया। उन्हांेने बायतू चिकित्सालय मंे सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर नकाते ने ग्रामीणांे से विकास योजनाआंे से हुए फायदे के बारे मंे जानकारी ली। उन्हांेने तिलवाड़ा मंे स्वयं टांके से पानी निकालकर भी देखा।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बायतू पनजी ग्राम पंचायत मंे मनरेगा कार्याें का निरीक्षण कर कार्य स्थल पर छाया,पानी एवं मेडिकल किट की उपलब्धता के बारे मंे जानकारी ली। जिला कलक्टर ने बायतू भोपजी ग्राम पंचायत मंे चिकित्सालय का निरीक्षण कर मरीजांे से कुशलक्षेप जानी। उन्हांेने चिकित्सा कार्मिकांे को अस्पताल मंे सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बायतू मंे ग्रामीणांे ने आंधी से प्रभावित परिवारांे को राहत पहुंचाने का अनुरोध किया। इस पर जिला कलक्टर ने बताया कि संबंधित पटवारियांे को सर्वे करके सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए है। जिला कलक्टर नकाते ने बाद्यित विद्युतापूर्ति शुरू करवाने के लिए डिस्काम के अधिकारियांे को निर्देशित किया। साथ ही पेयजल संकट वाले स्थानांे पर जलदाय विभाग के अधिकारियांे को टैंकरांे से जलापूर्ति करवाने को कहा गया।

जिला कलक्टर नकाते ने नया सोमेसरा ग्राम पंचायत मंे खेल मैदान एवं निर्माणाधीन खेल मैदान का अवलोकन किया। उन्हांेने बेहतरीन निर्माण कार्याें को लेकर खुशी जताई। उन्हांेने बायतू प्रवास के दौरान विद्यार्थियांे से शैक्षणिक स्थिति की जानकारी ली। जिला कलक्टर नकाते ने तिलवाड़ा मंे प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत धापूदेवी के नाम से स्वीकृत आवास का निरीक्षण किया। उन्हांेने लाभार्थी परिवार से आवास निर्माण से हुए फायदे की जानकारी ली। लाभार्थी परिवार ने बताया कि पहले सर्दी एवं बारिश के मौसम मंे काफी दिक्कत होती थी। अब पक्का घर बनने से उनको खासी राहत मिल गई है। जिला कलक्टर ने सुंदरदेवी के खेत मंे मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत निर्मित जलहोज निर्माण कार्य का अवलोकन किया। जिला कलक्टर ने विभिन्न स्थानांे पर टांका निर्माण के कार्याें का निरीक्षण किया। उन्हांेने स्वयं टांके से पानी निकालकर देखा। उन्हांेने दूदवा मंे खेल मैदान, तिलवाड़ा ग्राम पंचायतांे मंे प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत निर्मित आवासांे, सोमेसरा मंे श्मशान जीर्णोद्वार एवं डिग्गी निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला कलक्टर ने जन कल्याणकारी योजनाआंे से अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, विकास अधिकारी सांवलाराम, समाजसेवी जसराज धतरवाल समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

बाड़मेर,अधिकाधिक लोगांे को पटटा वितरण से लाभांवित करने के निर्देश

बाड़मेर,अधिकाधिक लोगांे को पटटा वितरण से लाभांवित करने के निर्देश

बाड़मेर, 19 मई। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सराणा मंे आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय पटटा वितरण अभियान के तहत आयोजित शिविर के दौरान अधिकाधिक योग्य लोगांे को पटटे वितरण करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार पटटा संबंधित आवेदनांे का प्राथमिकता से निस्तारण किया जाए। जिला कलक्टर नकाते ने न्याय आपके द्वार अभियान के तहत आयोजित होने वाली लोक अदालतांे मंे भी आमजन को लाभांवित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि ग्रामीणांे को प्रकरण निपटाने के लिए समझाइश करते हुए प्रेरित किया जाए। जिला कलक्टर नकाते ने इस दौरान ग्रामीणांे को पटटे वितरण किए। इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, विकास अधिकारी सांवलाराम समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

बाड़मेर पुलिस अवैघ शराब बरामद करने में सफलता


बाड़मेर पुलिस   अवैघ शराब बरामद करने में सफलता


पुलिस थाना रागेष्वरी:- श्री अनोपाराम स.उ.नि. पुलिस थाना रागेष्वरी मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर सरहद मोडावास में मुलजिम भानाराम पुत्र मांगाराम जाति मेगवाल निवासी मोडावास के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स के 100 पव्वे अंग्रेजी शराब के बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना रागेष्वरी पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।



पुलिस थाना बालोतरा:- श्री भंवरलाल नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना बालेातरा के निर्देषन में कस्बा बालोतरा में जुआरियों के विरूद्व कार्यवाही करते हुए श्री दिलीपसिंह स.उ.नि. मय जाब्ता द्वारा वृदावन बगीची के पास भेराराम पुत्र गणेषरााम जाट निवासी अकदडा को दस्तयाब कर उसके कब्जा से 870 रूपये जुआ राषी, श्री लजपतसिंह हैड कानि. मय जाब्ता द्वारा महावीर गोषाला के पास आदूराम पुत्र पुरखाराम जाट निवासी बालोतरा को दस्तयाब कर 850 रूपये जुआ राषी व श्री मजीदखंा स.उ.नि. मय जाब्ता द्वारा चोंच मन्दिर के पास गौतम पुत्र उकाराम मेगवाल निवासी चिताणियों का धोरा बालोतरा को दस्तयाब कर उसके कब्जा से 550 रूपये जुआ राषी व पेन पर्चिया जब्त कर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर जुआ अधिनियम के तहत अप्रकरण दर्ज किये गये।

पुलिस थाना पचपदरा:- श्री खंगाराराम हैड कानि. पुलिस थाना पचपदरा मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर मोजा नवातला में मुलजिम पदमाराम पुत्र वागाराम जाति गवारीया निवासी नवातला को सार्वजनिक स्थान पर जुआ गुब्बा खाई वाली करते हुए को दस्तयाब कर उसके कब्जा से 260 रूपये जुआ राषी व पेन पर्चिया जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना रागेष्वरी पर जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

गुरुवार, 18 मई 2017

उदयपुर में सेना भर्ती रैली 20 मई से

 उदयपुर में सेना भर्ती रैली 20 मई से

जोधपुर, गुरूवार, 18 मई 2017


भारतीय सेना उदयपुर में एक भर्ती रैली करने जा रही है जिसमें सैनिक जनरल ड्यूटी, सैनिक क्लर्क/एसकेटी, सैनिक तकनीकी, सैनिक नर्सिंग सहायक तथा सैनिक ट्र्ेडमेन की भर्ती होगी।  यह भर्ती 20 मई से लेकर 30 मई तक चलेगी।  इस विषय में ए.आर.ओ. कर्नल रवि सेठी ने मीडिया को बताया कि यह भर्ती खेल गाॅंव, चित्रकूट नगर, उदयपुर में की जाएगी।  इसमें जोधपुर, बाड़मेर, पाली, जालौर, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, सिरोही, जैसलमेर और प्रतापगढ़ के उम्मीदवार भाग ले सकते हैं।  इस भर्ती के लिए आॅनलाइन रजिस्ट्र्ेषन 25 मार्च 2017 को प्रारंभ हुआ था और 03 मई 2017 को समाप्त हुआ था।  इसमें कुल 33106 अभ्यार्थियों ने अपना पंजीकरण करवाया।  इस रैली में अभ्यार्थियों को सर्वप्रथम 1600 मीटर की दौड़ में हिस्सा लेना होगा और शारीरिक फिटनेस का टेस्ट पार करना होगा।  इसके बाद शारीरिक मापदण्ड लिया जाएगा तथा उसके बाद दस्तावेजों की जाॅंच होगी।  अन्त में अभ्यार्थियों की चिकित्सा जाॅंच की जाएगी।  

विश्व संग्रहालय दिवस पृथ्वीराज चैहान के शौर्य से गूंजेगा अजमेर संग्रहालय - प्रो. देवनानी



विश्व संग्रहालय दिवस

पृथ्वीराज चैहान के शौर्य से गूंजेगा अजमेर संग्रहालय - प्रो. देवनानी

शिक्षा राज्यमंत्राी ने किया एक करोड़ रूपए से होने वाले विकास कार्यों का अवलोकन

संग्रहालय में बनेगी पृथ्वीराज, स्वामी दयानन्द एवं अन्य स्थानीय महापुरूषों की दीर्घा

उदयपुर से मंगवायी जाएगी पृथ्वीराज रासो की प्रतिलिपि


अजमेर, 18 मई। शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि अजमेर किला स्थित राजकीय संग्रहालय में सम्राट पृथ्वीराज चैहान, स्वामी दयानन्द सरस्वती और अन्य स्थानीय योद्धाओं एवं महापुरूषों की शौर्य गाथाओं एवं जीवनियों की गूंज सुनाई देगी। संग्रहालय में करीब एक करोड़ रूपए की लागत से विकास कार्य कराए जा रहे है। नई बनाई जा रही दीर्घाओं में राष्ट्रीय गौरव से जुड़े योद्धाओं और महापुरूषों को यथोचित स्थान दिया जाएगा। उदयपुर से पृथ्वीराज रासो की प्रतिलिपि मंगवाकर संग्रहालय में रखवायी जाएगी। अन्य ऐतिहासिक संसाधनों, मूर्तियों, तोप व हथियारों को भी सही स्थान पर प्रदर्शित किया जाएगा।

शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने आज विश्व संग्रहालय दिवस पर अजमेर का किला स्थित राजकीय संग्रहालय में एक करोड़ रूपए की लागत से कराए जा रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने जानकारी दी कि राजकीय संग्रहालय में अजमेर की पहचान, मान, सम्मान और शौर्य से जुड़े योद्धाओं और महापुरूषों से जुड़ी तमाम वस्तुओं को प्रदर्शित किया जाएगा। संग्रहालय में नई बनने वाली दीर्घाओं में अजमेर के सम्राट पृथ्वीराज चैहान की जीवनी, पृथ्वीराज रासो और उनसे जुड़ी यादों को विशिष्ट स्थान देकर प्रदर्शित किया जाएगा। उदयपुर से पृथ्वीराज रासो की प्रतिलिपि भी मंगवायी जाएगी। इसी तरह स्वामी दयानन्द सरस्वती से जुड़ी वस्तुओं के लिए भी एक दीर्घा रखी जाएगी। अजमेर से जुड़े तमाम ऐतिहासिक व्यक्तियों की झांकी संग्रहालय में दिखायी देगी। इसके लिए शीघ्र ही अजमेर के इतिहासकारों से चर्चा कर योजना को अन्तिम रूप दिया जाएगा।

प्रो. देवनानी ने बताया कि संग्रहालय में करीब डेढ़ हजार मूर्तियां, इतिहास से जुड़ी वस्तुएं एवं हथियार आदि हैं। इन्हें विभिन्न स्थानों पर बनाए जा रहे बाक्स में प्रदर्शित किया जाएगा। संग्रहालय में विभिन्न किलों से आयी तोपें एवं अन्य ऐतिहासिक हथियार भी प्रदर्शित होंगे। संग्रहालय को नया रंग रूप मिलने के बाद पुनः पर्यटकों के लिए खोला जाएगा।

संग्रहालय में पूर्व में की गई नक्काशी रंग रोगन में दब गई थी। इसे फिर से उभारा जाएगा। संग्रहालय को इस तरह तैयार किया जा रहा है कि यह ऐतिहासिकता और राष्ट्रीय गौरव के केन्द्र के रूप में युवा पीढी़ के लिए प्रेरणा स्त्रोत बन सके। संग्रहालय फिर से तैयार होने के पश्चात जिले के सभी सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को यहां भ्रमण करवाया जाएगा ताकि वे अपने पूर्वजों के शौर्य, त्याग, बलिदान एवं ऐतिहासिक महत्व को जान सकंे व समझ सकें।

संग्रहालय के अधीक्षक श्री नीरज त्रिपाठी ने उन्हें संग्रहालय में जीर्णोद्धार के लिए करवाए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। इस अवसर पर उनके साथ विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी भी उपस्थित थे।

-----

नौसर घाटी पुष्कर में भार वाहनों के संचालन पर प्रतिबंध
अजमेर, 18 मई। जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री गौरव गोयल ने एक अधिसूचना जारी कर नौसर घाटी से पुष्कर जाने वाले मार्ग पर यातायात दबाव अधिक होने व यात्राी वाहनों की संख्या अधिक होने से जन सुविधा एवं जन सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए इस मार्ग को ‘‘भार वाहनों’’ के संचालन के लिए प्रतिबंधित किया है।

अधिसूचना के अनुसार जिला मजिस्ट्रेट ने मोट वाहन अधिनियम 1988 की धारा 155 एवं राजस्थान मोटर वाहन नियम 1990 के नियम 8.1 के द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए ये प्रतिबंध लगाया है। जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि यह प्रतिबंध समस्त प्रकार के आपातकालीन सेवा वाहनों जिनमें एम्बूलेंस, फायर बिग्रेड, आपदा प्रबंधन वाहन आदि पर लागू नहीं होगा।

----

जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक 30 को
अजमेर, 18 मई। बैंकिंग मामलों से संबंधित जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आगामी 30 मई को प्रातः 11 बजे जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी। अग्रणी जिला प्रबंधक श्री आर.के.जांगिड़ ने यह जानकारी दी।

----

राजस्थान उद्योग रतन पुरस्कार योजना के लिए आवेदन पत्रा आमंत्रित
अजमेर, 18 मई। राज्य सरकार द्वारा राजस्थान उद्योग रतन पुरस्कार योजना 2016 के अन्तर्गत आवेदन पत्रा आमंत्रित किए गए है। जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक के अनुसार उक्त पुरस्कार हेतु राज्य में एमएसएमई एक्ट 2006 में उद्योग आधार प्राप्त समस्त सुक्ष्म, लघू एवं मध्यम श्रेणी में स्थापित तथा विगत तीन वर्षों से निरन्तर कार्यरत उद्यम पात्रा होंगे। आवेदन पत्रा 30 मई 2017 तक जिला उद्योग केन्द्र अजमेर/ उप केन्द्र ब्यावर तथा उप केन्द्र किशनगढ़ में प्रस्तुत किए जा सकते है।

----

शहरी जन कल्याण शिविर शुक्रवार को 3 से 5 वार्ड का
अजमेर, 18 मई। मुख्यमंत्राी शहरी जन कल्याण योजना के अन्तर्गत शुक्रवार कोे नगर निगम के वार्ड संख्या 3,4 एवं 5 का शहरी जन कल्याण श्ाििवर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामनगर में प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे तक आयोजित होगा।

----

राजस्व लोक अदालत अभियान: न्याय आपके द्वार 2017

शुक्रवार को 7 ग्राम पंचायतों में लगेंगे शिविर

अजमेर, 18 मई। राज्य सरकार के निर्देशानुसार आयोजित किए जाने वाले राजस्व लोक अदालत अभियान - न्याय आपके द्वार 2017 के तहत शुक्रवार को 7 ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि 19 मई शुक्रवार को रसूलपुरा, दिलवाड़ा, रामपुरा डाबला, सूरजपुरा, दादिया, बाजटा तथा नांदसी में राजस्व लोक अदालत अभियान शिविर आयोजित होंगे।

----

राजस्व लोक अदालत - न्याय आपके द्वार 2017

रास्ते विवाद में राजीनामें से निपटा वर्षों पुराना विवाद एवं सुलह का बना माहौल


अजमेर, 18 मई। केकड़ी उपखण्ड के पारा गांव में आयोजित लोक अदालत अभियान में वर्षों पुराने विवाद जो कलह का रूप धारण कर चुके थे, का समाधान हुआ तथा खुशनुमा वातावरण में दो पक्षों के बीच रास्ते के विवाद को निपटाया गया। जिससे गांव में सौहार्द्ध पूर्ण वातावरण बना है।

केकड़ी के उपखण्ड अधिकारी श्री सुरेश कुमार बुनकर के अनुसार श्रीमती भूरी पत्नी बन्ना लाल गूर्जर ग्राम पारा ने एक वाद सत्यनारायण पुत्रा काना जाति प्रजापत निवासी ग्राम पारा के विरूद्ध पेश किया। उक्त रास्ते का विवाद के कारण ही दोनो पक्षों में राजस्व के अलावा अन्य विवाद और वाद पैेदा कर दिये जिसको लेकर दोनो पक्ष एक दूसरे पर फोजदारी आदि मुकदमों में भी पक्षकार बनते रहे। विवाद बढता गया। दोनो पक्ष आपस में शांति पूर्वक रहने में बाधित होते रहे और अनेकों कठिनाईयों का सामना करते रहे। ग्राम पारा के मोतविरानों ने भी अनेको बार पूर्व में राजीनामा कराने का प्रयास किया लेकिन सुलह नही हो पाई।

गुरूवार को पारा में आयोजित लोक अदालत शिविर में दोनो पक्ष उपस्थित हुए और इस बात पर सहमति दी कि मौके पर जो रास्ता खातेदारी में है वह यथावत रहेगा और उक्त रास्ते को राजस्व रिकाॅर्ड में किस्म गैर मुमकिन रास्ता दर्ज कर दिया जाएगा तथा जो तारबन्दी सत्यनारायण ने की है वह हटा ली जाएगी। इस पर दोनो पक्षों ने राजीनामा किया। वक्त राजीनामा बैंच सदस्य महेन्द्र चैधरी तथा सलाहकार आशुतोष शर्मा ने राजीनामा तस्दीक कराया। दोनो पक्षों ने रास्ते के विवाद के हल होने पर राहत की सांस ली।

शिविर में उप प्रधान श्री शिवरतन सिंह, सरपंच श्रीमती गोविन्द कंवर राठोड तथा उपस्थित समस्त ग्रामीणों ने भी उक्त विवाद के सुलह होने पर प्रसन्नता व्यक्त की तथा कहा कि ग्राम पंचायत पारा का एक बहुत बडा विवाद आज लोक अदालत में राजीनामें से निस्तारित हुआ। अधिवक्ता मीठूसिंह राठौड, मुकेश गुर्जर, सीताराम गुप्ता, अर्जुन सिंह शक्तावत तथा जितेन्द्र राजपुरोहित ने भी उक्त सुलह में बतौर काउंसलर अपना योगदान दिया।

----

सुखपाल को मिलेगा अब योजनाओं का पूरा लाभ
अजमेर, 18 मई। सरवाड़ उपखण्ड के गांव कैबानिया निवासी श्री सुखपाल पुत्रा लादूदास अब सरकारी योजनाओं से वंचित नही रहेगा। वह हर योजना का लाभ उठा सकेगा।

हुआ यूं कि कैबानिया निवासी श्री सुखपाल का नाम वर्षों पूर्व राजस्व रिकाॅर्ड में शिशुपाल दर्ज हो गया था। जिस कारण उसे बार-बार परेशानियों का सामना करता पड़ता तथा योजनाओं का लाभ भी नहीं उठा पा रहा था। गुरूवार को कैबानिया में राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत न्याय आपके द्वार शिविर में सुखपाल पहुंचा तथा अपनी पीड़ा उपखण्ड अधिकारी सरवाड़ घनश्याम शर्मा को बतायी।

उपखण्ड अधिकारी एवं शिविर प्रभारी ने प्रकरण को टांटोटी तहसीलदार श्री मोहन परिहार से जांच करवायी तथा प्रकरण को मजमे आम किया। प्रार्थना पत्रा सही पाए जाने पर तहसीलदार टांटोटी द्वारा प्रार्थी का नाम शिशुपाल के स्थान पर सुखपाल किए जाने की अनुशंषा की। जिस पर शिविर प्रभारी ने शिविर में ही प्रार्थी का नाम सुखपाल दर्ज किए जाने के आदेश दिए। सही नाम दर्ज होने पर सुखपाल ने राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे इन शिविरों के प्रति प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सरकार का आभार भी व्यक्त किया। वह अब हर योजना का लाभ आसानी से उठा पाएगा।

----

आईटीआई में कैम्पस साक्षात्कार 22 को
अजमेर, 18 मई। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अजमेर में हिरो मोटो काॅर्प लिमिटेड गुड़गांव द्वारा 22 मई को प्रातः 11 बजे फीटर, मशीनिस्ट, वैल्डर, मोटर मैकेनिक, पेन्टर व टर्नर व्यवसाय के लिए 18 से 30 वर्ष आयु के पास आउट अभ्यार्थियों के लिए कैम्पस साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। संस्थान के प्रधानाचार्य नरेश शर्मा ने बताया कि अभ्यर्थी अपने मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर साक्षात्कार में भाग ले सकते है। सफल अभ्यार्थियों को 16 हजार प्रतिमाह वेतन देय होगा।

---

जिला कलक्टर की शुक्रवार को सूरजपुरा में होगी रात्रि चैपाल

अजमेर, 18 मई। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में शुक्रवार को सूरजपुरा में रात्रि चैपाल का आयोजन किया जाएगा।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री निकया गोहाएन ने बताया कि शुक्रवार 19 मई को जवाजा पंचायत समिति के सूरजपुरा में रात्रि चैपाल का आयोजन किया जाएगा। इनमें विभिन्न विभागों की योजनाओं से लाभान्वित करने के साथ-साथ ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। उन्होंने समस्त अधिकारियों को समय पर उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया।

बाड़मेर अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने के साथ विकास कार्याें की प्रभावी मोनेटरिंग करेंःगोयल



बाड़मेर अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने के साथ विकास

कार्याें की प्रभावी मोनेटरिंग करेंःगोयल


बाड़मेर, 18 मई। जलदाय विभाग पेयजल परियोजनाआंे के अंतिम छोर तक पानी पहंुचाना सुनिश्चित करें। ताकि गर्मी के मौसम मंे आमजन को किसी तरह की दिक्कत नहीं हो। विकास कार्याें की प्रभावी मोनेटरिंग के साथ गुणवत्ता मंे किसी तरह की कौताही नहीं बरती जाए। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने गुरूवार को जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित विकास योजनाआंे संबंधित समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।

समीक्षा बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री ने कहा कि भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में निजी अस्पतालों की भूमिका की प्रभावी मोनिटरिंग एवं अब तक हुए भुगतान की जांच करके आगामी बैठक मंे रिपोर्ट उपलब्ध करवाई जाए। उन्हांेने कहा कि गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए सभी इलाकांे मंे जल परिवहन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। टैंकर्स की जियो टैगिंग करने के साथ जलापूर्ति की प्रशासनिक अधिकारियांे से मोनेटरिंग की जाए। उन्हांेने कहा कि अगर पेयजल परिवहन मंे किसी तरह की लापरवाही पाई गई तो संबंधित अधिकारी को निलंबित किया जाएगा। उन्हांेने कहा कि राज्य सरकार की महत्ती योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने के लिए समन्वित प्रयास किए जाए। उन्होंनें सभी टंकियों की सफाई करवाने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री गोयल ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत खुले में शौच से मुक्ति कार्यक्रम की प्रगति की जानकारी ली तथा मुख्यमंत्री की बजट घोषणाओं, फ्लैगशिप योजनाओं की क्रियान्विति को गंभीरता से लेकर समयबद्ध तरीके से पूर्ण करवाने को कहा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के द्वितीय चरण के सभी कार्य 30 जून तक पूर्ण करवाएं। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को कहा कि ग्रामीण गौरव पथ के निर्माण कार्य की गुणवता में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जानी चाहिए। प्रभारी मंत्री ने सभी अधिकारियों को आपसी सामंजस्य से कार्य करने को कहा। प्रभारी मंत्री ने बाड़मेर शहर मंे पेयजल आपूर्ति के लिए भिजवाए गए प्रस्ताव को स्वीकृत करवाने का भरोसा दिलाया। बैठक के दौरान जलदाय विभाग की क्षतिग्रस्त टंकियांे को चिन्हित करके गिराने के निर्देश दिए गए। उन्हांेने आरओ लगाने मंे लापरवाही बरतने वाली फर्म के खिलाफ भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्हांेने बीपीएल परिवारांे के घर के बाहर बीपीएल परिवार लिखवाने तथा मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तीसरे चरण की कार्य योजना जन प्रतिनिधियांे से विचार-विमर्श के उपरांत ही भिजवाने को कहा।

बाड़मेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने कहा कि आगामी दो माह तक चारे, पानी एवं रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। अनियमितताआंे को रोकने के लिए उपखंड एवं विकास अधिकारियांे की टीम बनाकर निरीक्षण करवाया जाए। उन्हांेने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय विद्युतीकरण योजना के तहत मौजूदा समय मंे सर्वे चल रहा है इसमंे कोई भी परिवार पीछे नहीं रहे, इसके लिए जन प्रतिनिधि एवं अधिकारी प्रयास करें। संसदीय सचिव लादूराम विश्नोई ने टयूबवैल खुदाई के बाद खारा पानी निकलने वाले स्थानांे पर आरओ प्लांट लगाने की जरूरत जताई। उन्हांेने कहा कि बांसवाड़ा एवं डूंगरपुर मंे पदस्थापित चिकित्सा कार्मिकांे को बाड़मेर स्थानांतरित करवाया जाए। ताकि बेहतरीन चिकित्सा सुविधा मिल सके। इस दौरान सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल ने कहा कि अधिकाधिक लोगांे को पटटा वितरण करवाने के साथ न्याय आपके द्वार अभियान से लाभांवित करवाया जाए। बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने पेयजल एवं आमजन की समस्याआंे से जुड़े मुददांे पर अपनी बात रखी।

प्रभारी सचिव राजीवसिंह ठाकुर ने कहा कि महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत अधिकाधिक लोगांे को टांका निर्माण कार्याें से लाभांवित किया जाए। उन्हांेने कहा कि अनुमत कार्याें को प्राथमिकता से करवाया जाए। प्रभारी सचिव ने कहा कि मनरेगा के तहत निर्मित अनाज भंडारांे को प्राथमिकता से संबंधित राशन डीलर को आवंटित करते हुए उसका उपयोग सुनिश्चित किया जाए। इसमंे लापरवाही बरतने वाले डीलरांे के लाइसेंस निरस्त किए जाए। उन्हांेने कहा कि राशन डीलरांे को सामग्री वितरण की रसीद आवश्यक रूप से देने के लिए पाबंद किया जाए। उन्हांेने कहा कि खाद्य सामग्री वितरण मंे किसी तरह की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने कहा कि पटटा वितरण एवं न्याय आपके द्वार अभियान से अधिकाधिक लोगांे को लाभांवित करवाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियांे को निर्देशित किया गया है। उन्हांेने जन कल्याणकारी योजनाआंे का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करवाने की बात कही। उन्हांेने कहा कि पेयजल परिवहन संबंधित समस्त सूचियां जन प्रतिनिधियांे को उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्हांेने बैठक मंे दिए गए निर्देशांे की नियमित रूप से समीक्षा करवाकर आमजन को अधिकाधिक राहत पहुंचाने का भरोसा दिलाया। बैठक के दौरान चौहटन प्रधान कुंभाराम सेंवर, गडरारोड़ प्रधान तेजाराम कोडेचा, गिड़ा प्रधान लक्ष्मणराम ने पेयजल परियोजनाआंे के लिए पर्याप्त बजट एवं कार्मिक उपलब्ध कराने का मामला उठाया। चौहटन प्रधान ने सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत फायरबिग्रेड उपलब्ध कराने की बात रखी। इस दौरान पाटोदी प्रधान रसीदा बानो ने तेज आंधी से प्रभावित परिवारांे को राहत पहुंचाने, सिवाना प्रधान श्रीमती गरिमा राजपुरोहित ने रातड़ी ग्राम पंचायत मंे स्वच्छ भारत मिशन के तहत अनियमितता एवं चिकित्सा कार्मिक संबंधित प्रकरण उठाया। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने ग्रामीण विकास योजनाआंे एवं कार्यक्रमांे की प्रगति से अवगत कराया। वहीं कोषाधिकारी दिनेश बारहठ ने संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणांे की जानकारी दी। बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा.गुंजन सोनी, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच समेत विभिन्न जन प्रतिनिधिगण एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

बाड़मेर।शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह के प्रयास रंग लाए आज भारत पहुंचेगा राजुदास का शव



बाड़मेर।शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह के प्रयास रंग लाए

आज भारत पहुंचेगा राजुदास का शव




बाड़मेर।19 ebZ

शिव विधानसभा क्षेत्र के कश्मीर गांव के निवासी राजुदास का शव आज भारत पहुंचेगा। राजुदास की नौकरी के दौरान सऊदी अरब की राजधानी रियाद में बीती 19 फरवरी को मौत हो गयी थी। शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह के लगातार प्रयासों ओर पैरवी के चलते विदेश मंत्रालय इस मामले में लगातार सऊदी अरब सरकार के संपर्क में था।



सऊदी अरब में भारतीय दूतावास में डिप्टी हाई कमिश्नर हेमंत dksBjokj ने दूरभाष पर शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह को बताया कि सऊदी अरब के स्थानीय समय अनुसार शाम 4 बजे राजुदास का शव भारत रवाना कर दिया गया है। राजुदास का शव शुक्रवार दोपहर 3 बजे जयपुर पहुँचेगा। आधिकारिक जानकारी के बाद राजुदास के परिवार को भी इसकी जानकारी दी जा चुकी है। राजुदास का परिवार शव लेने के लिए जयपुर रवाना हो चुका है। शुक्रवार को जयपुर पहुँचने के बाद शनिवार को राजुदास का शव बाड़मेर लाया जाएगा।




गौरतलब है कि पूर्व में विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह को ठोस आष्वासन दिया था कि राजुदास का शव जल्द ही उसके घर पहुंचेगा।मानवेन्द्रसिंह ने बताया कि वे इस मामले की जानकारी के बाद से ही वे लगातार विदेश मंत्रालय और सऊदी अरब में भारतीय दूतावास के संपर्क में थे।




उन्होंने बताया कि चूंकि राजुदास की मौत संदेहास्पद परिस्थितियों में हुई थी, ऐसे में रियाद पुलिस संदेह के आधार पर इस मामले की जांच कर रही थी, जिसके कारण राजुदास कर शव को भारत भेजे जाने की अनुमति नही दी गयी।




सिंह ने बताया कि कुछ समय पूर्व ही रियाद पुलिस ने राजुदास मामले की जांच पूरी कर ली थी, लेकिन कुछ आवश्यक दस्तावेजों की कमी के कारण राजुदास का शव भारत रवाना करने में परेशानी आ रही थी। सिंह ने बताया कि सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी होते ही राजुदास का शव भारत रवाना किया गया।




गौरतलब है कि बाड़मेर जिले के शिव विधानसभा के काश्मीर गांव निवासी राजुदास करीब पांच माह पूर्व नौकरी करने के लिए अपने एक रिश्तेदार के साथ सऊदी अरब गया था। राजुदास के परिवार वालों के मुताबिक उसे वहां पर बकरियों को चराने का काम मिला था जिसके लिए उसे महीने का 18-20 हजार रुपए मिल रहा था।




बीती 19 फरवरी को राजुदास के परिवार वालों को सऊदी अरब में राजुदास की मौत की सूचना मिली। सूचना मिलने के बाद से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। 19 फरवरी से उसका पुरा परिवार राजुदास शव भारत लाने के लिए तड़प रहे है। जहां परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है वहीं सऊदी में राजुदास का शव अंतिम संस्कार का इंतजार कर रहा है।




घटना की जानकारी मिलने के बाद से ही शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह इस मामले में लगातार पैरवी कर रहे है और विदेश मंत्री और विदेश मंत्रालय के संपर्क में है।

बाड़मेर जिला कलक्टर की छाछरलाई कला मंे रात्रि चौपालशुक्रवार को



बाड़मेर जिला कलक्टर की छाछरलाई कला मंे रात्रि चौपालशुक्रवार को 


बाड़मेर, 18 मई। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते शुक्रवार को छाछरलाई कला ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल के दौरान आमजन की समस्याएं सुनेंगे। संबंधित विभागीय अधिकारियांे को रात्रि चौपाल मंे उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि शुक्रवार को छाछरलाई कला एवं सरवड़ी कलस्टर के लिए छाछरलाई कला ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल का आयोजन होगा। जिला कलक्टर ने बताया कि प्रत्येक रात्रि चौपाल मंे संबंधित ग्राम पंचायत के ग्रामीणांे की समस्याआंे एवं अभियोगांे का मौके पर ही निपटाने के लिए ग्रामीण विकास विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, डिस्काम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पशु पालन, कृषि विभाग, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, रसद विभाग के साथ संबंधित उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं भू अभिलेख निरीक्षक, पटवारी एवं ग्रामसेवकांे को आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। संबंधित तहसीलदार एवं विकास अधिकारियांे को चौपाल कार्यक्रम का अधिकाधिक प्रचार एवं प्रसार करने के निर्देश दिए गए है। ताकि इसका लाभ क्षेत्र के प्रत्येक ग्रामीण को मौके पर मिल सके। उन्हांेने बताया कि चौपाल मंे प्रत्येक ग्रामवार समस्याआंे पर चर्चा की जाएगी। चौपाल की समाप्ति पर खुली चौपाल मंे जन सुनवाई आयोजित होगी।




खेतांे मंे फसल अवशेष नहीं जलाने के निर्देश
बाड़मेर, 18 मई। राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण एवं केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण मंडल के निर्देशांे की पालना मंे किसानांे द्वारा अपने खेतांे मंे फसल अवशेषांे को जलाने से होने वाले वायू प्रदूषण की रोकथाम सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियांे को दिए गए है।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने समस्त उपखंड अधिकारियांे, उप निदेशक कृषि विस्तार, प्रदूषण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी को फसल अवशेष को जलाने से उत्पन्न वायू प्रदूषण के मानवीय स्वास्थ्य पर पड़ने वाले विपरीत प्रभाव को रोकने के निर्देश दिए गए है। निर्देशांे के मुताबिक जिन खेतांे मंे कम्बाइन हार्वेस्टर के जरिए फसल कटाई की जाती है वहां 6 से 9 इंच तक ऊंचाई का फसल अवशेष बच जाता है। इस फसल अवशेष को सामान्यत किसानांे की ओर से जला दिया जाता है। इससे वायू प्रदूषण की समस्या उत्पन्न होती है। जिला कलक्टर नकाते ने फसलांे के अवशेष जलाने वाले लोगांे के खिलाफ वायू अधिनियम की धारा 19 (5) के तहत उल्लंघन करने वाले लोगांे के विरूद्व दंडात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।




न्याय आपके द्वार अभियान

आज मारूडी में राजस्व लोक अदालत का आयोजन


बाड़मेर, 18 मई। जिले में न्याय आपके द्वार अभियान के तहत ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर 8 मई से 30 जून, 2017 के मध्य राजस्व लोक अदालतों का आयोजन किया जा रहा है। अभियान के दौरान ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर राजस्व संबंधी कार्य सम्पादित किए जा रहे है।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि न्याय आपके द्वार अभियान के तहत शुक्रवार 19 मई को बाडमेर उपखण्ड में अटल सेवा केन्द्र मारूडी, शिव उपखण्ड में धारवी कला एवं धारवी खुर्द ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र धारवी कला, बायतु उपखण्ड में अटल सेवा केन्द्र शहर, सिणधरी उपखण्ड में होडू, लूखों की ढाणी एवं सारणों को तला ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र होडू, धोरीमना उपखण्ड में अटल सेवा केन्द्र चैनपुरा, चौहटन उपखण्ड में बाछडाऊ एवं सोडियार ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र बाछडाऊ, सिवाना उपखण्ड में धीरा एवं सैला ग्राम पंचायत के लिए ग्राम पंचायत धीरा तथा बालोतरा उपखण्ड में बालोतरा पंचायत समिति में बिठूजा एवं सराणा में राजस्व लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।

उन्हांेने बताया कि अटल सेवा केन्द्रों एवं ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित होने वाले इन शिविरों में विभिन्न विभागों की व्यक्तिगत लाभ योजनाओं से संबंधित कार्य भी होंगे। जिला कलक्टर नकाते ने बताया कि राजस्व लोक अदालतों के तहत शिविरों में खाता विभाजन, सीमाज्ञान, पत्थरगढ़ी, नामान्तरकरण एवं राजस्व अभिलेख में रिकार्ड के शुद्धीकरण सहित जनता की सुविधा के लिए कई प्रकार के कार्य मौके पर संपादित किए जा रहे है। उन्हांेने अधिकाधिक लोगांे से शिविरांे मंे उपस्थित होकर लाभांवित होने की अपील की है।

जैसलमेर मुलभुत सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियो से


जैसलमेर मुलभुत सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियो से 
जिला परिषद की साधारण  सभा की बैठक आयोजित
जैसलमेर, 18 मई। जिला परिषद जैसलमेर की साधारण सभा की बैठक जिला परिषद स्थित अटल सेवा केन्द्र सभागार में जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेधवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जोधपुर सांसद गजेन्द्र सिंह शेखावत व विधायक छोटूसिंह भाटी तथा शैतानसिंह राठौड समेत सभी प्रधान तथा जिला परिषद के सदस्य उपस्थित थे।

इस अवसर पर जिला परिषद सदस्यो ने उनके क्षेत्र में पेयजल की किल्लत की समस्या प्रमुख रूप से उठाई। सदस्यों ने ग्रामीण क्षैत्रों में पानी की समस्या को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों से प्रषन किए तथा समस्या के समाधान के बारे में जानकारी चाही। इस पर जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीणा ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग से जिले के ग्रामीण क्षैत्रों की क्षैत्रीय योजनाओं तथा इंदिरा गांधी नहर से संबंध पेयजल योजनाओं के नियमित संधारण तथा निर्धारित आवृति के अनुसार पेयजल की आपूर्ति करने की हिदायत दी। उन्होंनंे जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में किसी भी हालत में पेयजल की किल्लत नहीं होने की व्यवस्था सुनिष्चित करने के निर्देष दिए तथा आवष्यकतानुसार पेयजल परिवहन के निर्देष दिए। वही बैठक के दौरान जोधपुर सांसद गजेन्द्रसिंह शेखावत के द्वारा विभिन्न विभागाध्यक्षों की अनुपस्थिति के साथ बैठक में समय पर उपस्थित होने के समय को लेकर पाबंद करने के निर्देष दिए। उन्होंनंे जिला कलक्टर से कहा कि ऐसे विभागाध्यक्षों को अनुशासन के निर्देश के साथ ही भविष्य में ऐसी पुनर्रावृति न हो इसके लिये पाबंद किया जाए। जिला कलक्टर के.एल.मीणा ने समस्त विभागाध्यक्षों को निर्देश दिये कि बैठकों के द्वारा सभी की उपस्थिति को लेकर विभाग पहले से ही प्रतिनिधि सुनिश्चित कर उसकी सूचना भेजे। इस दौरान ग्रामीण इलाको में आ रही बिजली पानी व परिवहन की समस्याअेां को लेकर जनप्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे।

इस मौके पर जिले के ग्रामीण क्षेत्रो में विद्युत आपूर्ति मंे व्यवधान के मुद्दे को भी जिला परिषद सदस्यांे द्वारा उठाया गया। इस पर डिस्काॅम के अधीक्षण अभियंता ने गत दिनांे आई आंधी से बिजली आपूर्ति में व्यवधान के बारे में जानकारी से सदन को अवगत कराया। बैठक में पानी, बिजली, सडक, चिकित्सा, पषु चिकित्सा, कृषि, आयुर्वेद, सामाजिक न्याय व अधिकारिता, रसद आदि से संबंधित मुद्दों पर जिला परिषद सदस्यांे ने ध्यान आर्कषित किया जिस पर संबंधित विभागाध्यक्षों ने योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण ने विभागवार मुद्दों से संबंधित जानकारी प्रदान की।

------------000------------



सांसद शेखावत आज पोकरण

क्षेत्र में जन सुनवाई करेगें

जैसलमेर, 18 मई। सांसद गजेन्द्रसिंह शेखावत शुक्रवार को पोकरण विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जन सुनवाई कर लोगों की समस्याओं से रूबरू होंगें। उनके साथ पोकरण के विधायक शैतानसिंह राठौड भी रहेगें।

जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पोकरण-जोधपुर सांसद गजेन्द्रसिंह शेखावत 19 मई को प्रातः 9 बजे ग्राम पंचायत चैक, 11 बजे सांकडा, 1 बजे लूणाखुर्द, 3ः30 बजे भैंसडा, 5ः30 बजे राजगढ तथा सांय 7ः30 बजे औला ग्राम पंचायत मुख्यालय पर जन सुनवाई करेगें। उक्त जन सुनवाई कार्यक्रम में सभी विभागों के संबंधित अधिकारी मौजूद रहेगें तथा विकास अधिकारी पंचायत समिति सांकडा जन सुनवाई के लिए अपेक्षित व्यवस्थाएं सुनिष्चित करेगें।

------------000------------

सांसद दो दिवसीय जैसलमेर दौरे पर

जैसलमेर, 18 मई। बाड़मेर जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी शनिवार एवं रविवार को जैसलमेर एवं नहरी क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में जनसंपर्क करेंगे। इसके साथ ही सांसद चैधरी जनप्रतिनिधियों एवं विभाग के अधिकारियों के साथ आमजन से भी रुबरु होंगे। सांसद शनिवार को नवसृजित ग्राम पंचायत जवाहर नगर के नवनिर्मित ग्राम पंचायत भवन का लोकार्पण भी करेंगे।

सांसद चैधरी 20 मई को सुबह जैसलमेर सर्किट हाउस में पहुंचेगे। उसके बाद 11.30 बजे जिला कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेंगे। उसके बाद सर्किट हाउस में जनसुनवाई के साथ शहर के सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। 21 मई को सुबह 9.30 बजे पोहड़ा, 10.15 बजे देवा, 11 बजे बोहा, 12 बजे नेहडाई, 1.15 बजे जवाहर नगर, दोपहर 3 बजे मोहनगढ़, 4 बजे काणोद एवं 5 बजे हमीरा में आमजन से रुबरु होंगे। सांसद के साथ जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, यूआईटी चैयरमेन जितेंद्रसिंह, पूर्व विधायक सांगसिंह, समाजसेवी जुगलकिशोर व्यास, पूर्व जिलाध्यक्ष स्वरुपसिंह हमीरा, मोहनगढ़ मंडल अध्यक्ष शंकरसिंह राजपुरोहित, पूर्व मंडल अध्यक्ष गेमरसिंह गोगादे, किशनसिंह बोहा, सुजानसिंह हड्‌डा साथ रहेंगे।

------------000------------

स्थाई लोक अदालत में हुआ 05 प्रकरणों का निस्तारण

जैसलमेर, 18 मई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष मदनलाल भाटी (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) की अध्यक्षता में जन उपयोगी सेवा सम्बन्धी मामलों की स्थाई लोक अदालत का आयोजन जिला वैकल्पिक विवाद निस्तारण केन्द्र जैसलमेर में हुआ। स्थाई लोक अदालत की बैंच में सदस्यगण अधिवक्ता मुरलीधर जोशी व ओमप्रकाश वासु उपस्थित थे।

बैंच के समक्ष 22 प्रकरण प्रस्तुत हुए जिसमें से 05 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। निस्तारित 05 प्रकरणों में से एक प्रकरण में प्रार्थी सवाईसिंह देवड़ा द्वारा ग्राम पंचायत उण्डा के ग्राम सिरूवा में स्थित बिजड़ासर खड़ीन (तालाब) की मरम्मत एवं संरक्षण हेतु कार्यवाही किए जाने का अनुतोष चाहा गया था। उक्त परिवाद के सम्बन्ध में कनिष्ठ तकनीकी सहायक पंचायत समिति सम, मुख्यालय जैसलमेर को मौका स्थिति पर भेजकर तथ्यात्मक स्थिति का प्रतिवेदन प्राप्त किया गया। उक्त अधिकारी ने अपने मौका निरीक्षण में प्रतिवेदित किया कि उक्त बिजड़ासर खड़ीन मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन योजना के अन्तर्गत चयनित है एवं इसके जीर्णोद्वार हेतु द्वितीय चरण में राशि रुपये 10 लाख स्वीकृत की हुई है। उक्त कार्य का क्रियान्वयन राज्य सरकार के सिंचाई विभाग के माध्यम से करवाया जा रहा है। इस स्तर पर प्रार्थी ने संतुष्ट होकर आगे कोई कार्यवाही नहीं चाही।

एक अन्य मामले में विपिन कुमार व्यास ने जिला कलेक्टर परिसर जैसलमेर में मुख्य रूप से निर्मित तीन बड़े गेट में से परिसर के पीछे की तरफ जाने वाले गेट को अधिवक्ताओं, पक्षकारों व आमजन के लिए खोलने की मांग की थी। इस आवेदन पर राजकीय अधिवक्ता किशनप्रतापसिंह राठौड़ ने उपस्थित होकर जाहिर किया कि वर्तमान में गेट प्रशासनिक कारणों से चोरी की रोकथाम, अनाधिकृत व्यक्तियों तथा वाहनों के आवागमन पर रोक लगाने तथा कानून एवं व्यवस्था की दृष्टि से जरूरी होने के कारण बन्द किया गया है, इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से बन्द किया हुआ है। तथापि समय-समय पर आवश्यक होने पर गेट खोला जाएगा तथा अधिवक्ताओं की हर सुविधा को ध्यान में रखा जाएगा जिसके मध्यनजर प्रार्थी ने संतुष्ट होकर आगे कार्यवाही नहीं चाही।

इसी प्रकार पठाण खा ने बैंक आॅफ बड़ौदा, खुहड़ी के विरूद्ध बकाया राशि से अधिक वसूली होने बाबत् बैंक द्वारा संतोषजनक जवाब प्राप्त नहीं होने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया जिस पर बैंक से प्रार्थी को वसूल की गई राशि का पूर्ण विवरण उपलब्ध करवाया गया एवं प्रार्थी को संतुष्ट किया गया कि बैंक द्वारा बकाया राशि से अधिक कोई राशि वसूल नहीं की गई। इसके अलावा दो अन्य प्रकरण बाबूराम चैहान व रमेश परिहार के मामले भी स्थाई लोक अदालत में निपटाए गए।

बाड़मेर,जलग्रहण कार्यक्रम के तहत ग्रामीणांे ने किया श्रमदान



बाड़मेर,जलग्रहण कार्यक्रम के तहत ग्रामीणांे ने किया श्रमदान
बाड़मेर,18 मई। जलग्रहण कार्यक्रम के तहत भाड़खा ग्राम पंचायत मंे तालाब जीर्णाेद्वार कार्य पर ग्रामीणांे ने श्रमदान किया।

जलग्रहण कार्यक्रम के तहत केयर्न इंडिया के भानूप्रतापसिंह की अगुवाई मंे करीब 116 जलग्रहण सदस्यांे ने श्रमदान किया। इस दौरान भानूप्रतापसिंह ने कहा कि तालाबांे मंे श्रमदान करने की पुरातन परंपरा रही है। बारिश आने से पूर्व ग्रामीण इलाकांे मंे तालाबांे की सफाई की जाती थी। उन्हांेने कहा कि पानी को बचाने एवं बारिश के जल संग्रहण के लिए सबको मिलकर पहल करनी होगी। महिलाआंे एवं ग्रामीणांे ने तालाब मंे मिटटी की खुदाई कर पाल के किनारे पर डाली। साथ ही समय-समय पर श्रमदान करने का भरोसा दिलाया। केयर्न इंडिया नाबार्ड के सहयोग से भाड़खा एवं बोथिया मंे 2500 हैक्टेयर मंे तालाब जीर्णाेद्वार का कार्य करवा रही है।

बाड़मेर पुलिस अवैघ शराब बरामद करने में सफलता



बाड़मेर पुलिस अवैघ शराब बरामद करने में सफलता

पुलिस थाना सदर:- श्री लाधुराम हैड कानि. 79 पुलिस थाना सदर मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर सरहद षिवकर रोड़ पर मुलजिम उगमसिंह पुत्र इन्द्रसिंह जाति राजपूत निवासी नाहरखानसिंह की ढाणी बाड़मेर आगोर के कब्जा से बिना लाईसेन्स व परमीट के 12 पव्वे अग्रजी व 04 पव्वे देषी शराब के बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

पुलिस थाना समदड़ी:- श्री तामलराम सउनि पुलिस थाना समदड़ी मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर सरहद पारलु में मुलजिम सुटाराम पुत्र वदाराम जाति भील निवासी मेगवालो का वास पारलु के कब्जा से बिना लाईसेन्स व परमीट के 44 पव्वे देषी शराब के बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना समदड़ी पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

पुलिस थाना कोतवाली:- श्री गोतमदास हैड कानि.990 पुलिस थाना कोतवाली मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर सरहद रेल्वे फाटक नम्बर 2 के पास मुलजिम डालुराम पुत्र नेनाराम जाति जाट निवासी नेहरो की ढाणी बिसारणिया के कब्जा से बिना लाईसेन्स व परमीट के 55 पव्वे देषी शराब के बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

पुलिस थाना कोतवाली:- श्री सुराराम उ.नि. पुलिस थाना कोतवाली मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर सरहद चैहटन रोड़ पर मुलजिम मुकेष पुत्र पोकरराम जाति जटिया निवासी शास्त्री नगर बाड़मेर के कब्जा से बिना लाईसेन्स व परमीट के 24 बोतल बीयर बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

पुलिस थाना बालोतरा:- श्री जगदीष हैड कानि. 663 पुलिस थाना बालोतरा मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर सरहद षिव शक्ति होटल के पास टापरा मुलजिम दुदाराम पुत्र जेठाराम जाति जाट निवासी टापरा के कब्जा से बिना लाईसेन्स व परमीट के 48 पव्वे देषी शराब के बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

पुलिस थाना चैहटन:- श्री रामुराम हैड कानि.195 पुलिस थाना चैहटन मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर ईषरोल में मुलजिम भीमाराम पुत्र आईदानराम जाति जाट निवासी ईषरोल के कब्जा से बिना लाईसेन्स व परमीट के 48 पव्वे घुमर देषी शराब के व 46 पव्वे देषी मदीरा सादा के बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना चैहटन पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

किषोर न्याय अधिनियम के तहत कार्यवाही कर 3 बाल श्रमिको को करवाया मुक्त

पुलिस थाना बालोतरा:-श्री दलीपसिंह सउनि पुलिस थाना बालोतरा मय पुलिस जाब्ता द्वारा जरिये मुखबीर की ईतला पर मुलजिम भैराराम पुत्र पुरखाराम जाति जाट निवासी कालेवा द्वारा अपनी होटल भैरू भोजनालय में 3 बालको को कठोर परिश्रम व बाल किषोर के द्वारा नही किये जाने वाले कृत्य करते को मुक्त करवाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर 75 बाल संरक्षण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।



बुधवार, 17 मई 2017

बाड़मेर.भारत पाकिस्तान के बीच डी आई जी स्तर की फ्लेग मीटिंग आयोजित सरक्रीक इलाके में मछुआरों की घुशपेठ पे उठाये सवाल भारत ने



बाड़मेर.भारत पाकिस्तान के बीच डी आई जी स्तर की फ्लेग मीटिंग आयोजित  सरक्रीक इलाके में मछुआरों की घुशपेठ पे उठाये सवाल भारत ने 
पश्चिमी सीमा पर पाक रंैजर्स और सीमा सुरक्षा बल अधिकारियों के बीच डीआईजी स्तर की बैठक बुधवार को सौहार्दपूर्ण वातावरण में आयोजित की गयी । त्रैमासिक बैठक होने का प्रावधान है लेकिन इस बार करीब एक साल बाद यह बैठक हो रही है। आतंकी हमलों, सीज फायर के उल्लंघन की घटनाओं के बीच यह बैठक अहम मानी जा रही थी । बैठक में राजस्थान और गुजरात में तैनात डीआइजी स्तर के अधिकारी शामिल हुए । बैठक सुबह 10 से शाम 2 बजे तक मुनाबाव के कान्फ्रेंस हॉल में चली । सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियो ने पाक रेंजर और अधिकारियो का गर्मजोशी से स्वागत किया ,मुख्य रूप से पाकिस्तान के जीरो प्वाइंट पर प्रस्तावित रेलवे स्टेशन के विस्तार पर चर्चा हुई । गौरतलब है कि भारत ने इस विस्तार पर ऐतराज जताया है।बैठक में संयुक्त गस्त ,तारबंदी के पास पशुओ विचरण ,फ्लड लाइट ,आँधियो दौरान घुशपेठ पर कड़ी नजर रखने जैसे मुद्दों पर वार्ता हुई ,




भारतीय समय सुबह 1000 बजे से 2020 बजे के बीच भारतीय सीमा चौकी मुनाबाओ के कांफ्रेंस हॉल में सीमा सुरक्षा बल और पाकिस्तान रेंजर्स के बीच त्रैमासिक बॉर्डर मीटिंग का आयोजन किया गया। इस मीटिंग में सीमा सुरक्षा बल की ओर से श्री आई. के. मेहता, उप महानिरीक्षक सेक्टर मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल भुज की अध्यक्षता में कुल 13 सदस्यों ने भाग लिया जिसमें सर्वे ऑफ इंडिया एवं नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के सदस्य भी शामिल हुए। वहीं पाकिस्तान की तरफ से ब्रिगेडियर नादिर हुस्सैन, DDG पाकिस्तान रेंजर्स(सिंध) की अध्यक्षता में कुल 14 सदस्यों ने इस मीटिंग में शिरकत की।त्रैमासिक बॉर्डर मीटिंग सौहार्द्रपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ जिसमें अवैध-घुसपैठ, गैर इरादतन सीमा उल्लंघन, सीमा स्तम्भ की मरम्मत और रख- रखाव तथा गुजरात क्रीक इलाके में मछुआरों का एक दूसरे देश के सीमा क्षेत्र में गैर कानूनी प्रवेश आदि मुद्दों पर चर्चा हुई तथा सहमति बानी।

नहीं हुआ है मिठाइयों का आदान प्रदान

भारत पाकिस्तान के बीच इन बैठकों और पर्व के मौके पर मिठाइयों का आदान प्रदान होता है लेकिन पिछले लंबे समय से यह बंद है। तनाव के चलते दोनों ही देश अभी दूरी बनाए हुए है।

-पाक चाह रहा है लेकिन हम यथास्थिति की बात करेंगे

डीआईजी स्तर की बैठक करीब 8-9 माह बाद आयोजित हुई जीरो प्वाइंट स्टेशन को पाक बढाना चाह रहा है, लेकिन भारत उसे यथास्थिति में रखने की बात कर रहा है। इसको लेकर वार्ता की गयी ।- प्रतुल्ल गौतम, डीआईजी बीएसएफ बाड़मेर