बुधवार, 17 मई 2017

जैसलमेर शहर में वार्ड नम्बर 5, 6 व 34 के लिए आयोजित हुआ



जैसलमेर शहर में वार्ड नम्बर 5, 6 व 34 के लिए आयोजित हुआ

मुख्यमंत्री शहरी जन कल्याण षिविर

विभिन्न प्रकरणांे का मौके पर हुआ निस्तारण

जैसलमेर, 17 मई। मुख्यमंत्री शहरी जन कल्याण षिविर कार्यक्रमों की कडी में बुधवार को स्वर्णनगरी जैसलमेर में वार्ड संख्या 5, 6 व 34 के लिए षिविर का आयोजन राजकीय प्राथमिक विद्यालय चैनपुरा में हुआ जिसमें नगर वासियों की समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया। षिविर के दौरान आयुक्त झब्बरसिंह चैहान ने बताया कि षिविर मेें सभापति श्रीमति कविता कैलाष खत्री,पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी, समाजसेवी चन्द्रप्रकाष सारदा, जुगलकिषोर बौहरा,अरूण पुरोहित वार्ड पार्षद भवानीसिंह, श्रीमति रेखा देवी, श्रीमति देवकी देवी, व नगर परिषद् के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थें।

आयुक्त चैहान ने बताया कि षिविर के दौरान वार्ड नं. 05,06व 34 की जन समस्याओं के निस्तारण के लिए आवेदन प्राप्त किये गए। षिविर में भवन निर्माण स्वीकृति, भूखण्ड नामान्तरण, लीज मुक्ति प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, एनयुएलएम के तहत् रोजगार के लिए ऋण आवेदन प्राप्त किये गये। प्रत्येक षिविर में प्रथम दिन जन समस्याओं को प्राप्त किया गया तथा दुसरें दिन इसका निस्तारण किया जावेगा।

उन्होंनें बताया कि षिविर में स्टेट ग्राट एक्ट के तहत 60 आवेदन पत्रों की पत्रावलियो की कार्यवाही करते हुऐ मौका जंाच रिपोर्ट के लिए कनिष्ट अभियन्ता को दी गई। इसी प्रकार षिविर में 5 लाख 70 हजार रूपये की राजस्व वसूली की गई वहीं 04 लीज डीड, एनयुएलएम 04 के लक्ष्य अर्जित किये गये। स्टेट ग्राट की पत्रावलियो की जांच के पष्चात् राज्य सरकार के आदेषो के अन्तर्गत नियमानुसार पट्टे जारी करने की कार्यवाही की जावेगी। आयुक्त द्वारा बताया कि राज्य सरकार द्वारा स्टेट ग्रान्ट एक्ट के तहत सडक की चैडाई व सेटबैक की छूट दी गई है जिसमें मौके अनुसार सडक चैडाई व सेटबैक भवन निर्माण अनुसार स्टेट ग्रान्ट पट्टे जारी किये जायेगें आम नगरिकों से अपील की जाती है कि राज्य सरकार द्वारा दी गई छूट का अधिक से अधिक का फायदा प्राप्त करने के लिए षिविर में उपस्थित होवें।

------0000-------





जैसलमेर देदाराम को मिला न्याय, मिला पैतृक भूमि का असली हक



राजस्थान वित्त निगम द्वारा जैसलमेर में

विषेष औद्योगिक षिविर का आयोजन गुरूवार को

जैसलमेर, 17 मई। राजस्थान वित निगम की जोधपुर द्वितीय शाखा की ओर से जिला उद्योग केन्द्र, जैसलमेर में गुरुवार, 18 मई को प्रातः 10 बजे से 5 बजे तक एक विषेष औद्योगिक प्रोत्साहन षिविर का आयोजन रखा गया है। शाखा प्रबन्धक एच.आर.नवल ने बताया कि षिविर में निगम के अधिकारियों सहित जिला उद्योग केन्द्र तथा रीको के अधिकारी भी सम्मिलित होंगे ।

इस षिविर में जैसलमेर जिले में उद्योग, होटल तथा गेस्ट हाउस स्कीम में प्रोजेक्ट, तथा सरल योजना व गुड बोरोवर योजना में ऋण सुविधा की जानकारी के अलावा युवा उद्यमिता प्रोत्साहन योजना में ऋण योजना की जानकारी प्रदान की जाएगी तथा ऋण पत्रावलियाॅं तैयार कर स्वीकार की जाएगी । युवा उद्यमिता प्रोत्साहन योजना में ब्याज में 6 प्रतिषत की छूट नियमानुसार प्रदान की जाती है ।

-----000-----

ग्रामपंचायत दव में गुरूवार को तथा ग्राम पंचायत काठोडी में

रात्रि चैपाल का आयोजन शुक्रवार को

जैसलमेर, 17 मई। जिले की ग्रामपंचायत दव में रात्रि चैपाल का आयोजन 18 मई, गुरूवार को तथा ग्राम पंचायत काठोडी में रात्रि चैपाल का आयोजन 19 मई, शुक्रवार को रखा गया है। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीणा रात्रि चैपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनेगें।

अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने दव व काठोडी पंचायत के समस्त ग्रामीणजनों से विषेष आग्रह किया कि वे रात्रि चैपाल में अधिकाधिक संख्या में पहुंचकर अपनी समस्याओं को रखें ताकि मौके पर ही जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा उसका निराकरण किया जा सकें। उन्होंनें जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे रात्रि चैपाल में अनिवार्य रूप से समय पर उपस्थित होेवें।

-----000-----

जिला टास्क फोर्स टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा बैठक 19 मई को
जैसलमेर, 17 मई। जिले में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा एवं कवरेज में अपेक्षित सुधार के लिए जिला टास्क फोर्स टीकाकरण कार्यक्रम की बैठक जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीणा की अध्यक्षता में 19 मई, शुक्रवार को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एन.आर.नायक ने यह जानकारी दी।

-----000-----

पूर्णकालिक सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डाॅ. गोयल ने

बाल विवाह रूकवाने के सम्बन्ध में थानाधिकारी लाठी को तुरन्त कार्यवाही कर

बाल विवाह रूकवाने के दिए निर्देश


जैसलमेर 17 मई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में पूर्णकालिक सचिव डाॅ. महेन्द्र कुमार गोयल के समक्ष प्रार्थी मिश्री खां पुत्र जुसब खां निवासी ग्राम झाबरा ग्राम पंचायत चांधन ने एक प्रार्थना पत्र पेश कर जाहिर किया कि झाबरा गांव निवासी मारू खां पुत्र हसण खां कि पुत्री रोशनाई जिसकी आयु 11 वर्ष है उसकी गरीबी का फायदा उठाकर वली मोहम्मद मोहम्मद पुत्र पीराणे खां आयु 26 वर्ष के साथ कल 18 मई, 2017 को बाल विवाह कर रहा है। डाॅ. गोयल ने इस पर तुरन्त संज्ञान लेते हुए थानाधिकारी पुलिस थाना लाठी को इस सम्बन्ध में तुरन्त जांच करने तथा बाल विवाह रूकवाने एवं दोषी व्यक्तियों को नाबालिग के बालिग होने तक विवाह नहीं करने सम्बन्धी शपथ पत्र लेकर पाबन्द करने के निर्देश दिए। उन्होने थानाधिकारी को उनके द्वारा की गई कार्यवाही से सांय 5 बजे तक अवगत कराने के भी निर्देश दिए।

डाॅ. गोयल ने अभी कुछ समय पूर्व एक अन्य मामले में बाल विवाह रूकवाने के लिए थानाधिकारी मोहनगढ़ को पाबन्द किया था।




-----000-----

सत्तो निवासी हुकमसिंह के लिए वरदान साबित हुआ

सत्तो का राजस्व लोक अदालत-न्याय आपके षिविर

वर्षो बाद हुकमसिंह के पिता का नाम राजस्व रिकार्ड में सही हुआ


जैसलमेर, 17 मई। राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे राजस्व लोक अदालत अभियान-न्याय आपके द्वार षिविर मरूस्थलीय जैसलमेर जिले के लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो रहें है। इन षिविरों के माध्यम से जहां बंटवारों के प्रकरणों का निस्तारण हो रहा है वहीं वर्षो बाद राजस्व रिकार्ड में दर्ज गलत नामों का शुद्विकरण किया जाकर सही नाम राजस्व रिकार्ड में दर्ज हो रहें है। इन षिविरों का जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीणा भी अवलोकन कर लोगांे के लिए किए जा रहें राजस्व प्रकरणों के निस्तारण की माॅनेटरिंग की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत सत्तो में आयोजित हुआ राजस्व लोक अदालत-न्याय आपके द्वार षिविर सत्तो निवासी हुकमसिंह व उनके भाईयों के लिए बहुत ही लाभदायी रहा है। हुकमसिंह के पिता तगसिंह जिसका राजस्व रिकाॅर्ड में वर्षो से नगसिंह पुत्र नाथूसिंह दर्ज हो गया था एवं यह नाम कई वर्षो से चल रहा था। 6 वर्ष पूर्व हुकमसिंह के पिता तगसिंह का देहांत हो गया था। उसके बाद हुकमसिंह ने अपना व अपने भाईयों का नाम फोतेदगी म्यूटेषन के रूप में राजस्व रिकाॅर्ड दर्ज करने के संबंध में पटवारी एवं तहसीलदार के समक्ष प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए लेकिन राजस्व रिकाॅर्ड में तगसिंह का नाम नगसिंह होने के कारण उसका म्यूटेषन नहीं खुल पाया एवं तगसिंह के तीनों पुत्र हुकमसिंह, ईष्वरसिंह, कल्याणसिंह इससे काफी परेषान थे।

हुकमसिंह एवं उनके भाईयों ने ग्राम पंचायत सत्तो में आयोजित हुए राजस्व लोक अदालत षिविर में इस संबंध में प्रार्थना पत्र उपखंड अधिकारी फतेहगढ रणसिंह के समक्ष प्रस्तुत किया। रणसिंह ने परिवादियों की समस्या को सवेंदनषीलता के साथ सुनी एवं मौके पर ही तहसीलदार, भू अभिलेख निरीक्षक व पटवारी से धारा 88 के तहत आवेदन पत्र प्रस्तुत करवाया गया। उपखंड अधिकारी ने तगसिंह के नाम के बारे में सरपंच ग्राम पंचायत सत्तो एवं अन्य ग्रामीणों से जानकारी ली तो सभी ने बताया कि तगसिंह का नाम राजस्व रिकाॅर्ड में नगसिंह के रूप में हो गया था जो वास्तव में गलत हुआ एवं अब उसका सहीं नाम तगसिंह होना चाहिए एवं फोतेदगी म्यूटेषन के रूप में तगसिंह के पुत्रों के नाम नामान्तरकरण में खुलना चाहिए।

उपखंड अधिकारी रणसिंह ने स्व. तगसिंह के भाई दुर्गसिंह एवं तीनों पुत्रों के बयान दर्ज किए हाथों-हाथ ही षिविर में ही नगसिंह की जगह तगसिंह का नाम शुद्विकरण के आदेष जारी किए गए। तगसिंह का नाम राजस्व रिकाॅर्ड में होने से मौके पर ही फोतेदगी म्यूटेषन के रूप में तगसिंह के पुत्र हुकमसिंह, ईष्वरसिंह, कल्याणसिंह के नाम राजस्व रिकाॅर्ड दर्ज किया गया। इस प्रकार वर्षो से पिता का गलत नाम सही दर्ज होने से हुकमसिंह एवं उनके भाईयों को अपनी पैतृक भूमि का असली मालिकाना हक मिला एवं उन्होंनें इस अभियान की अपने मुक्त कठों से सराहना की एवं कहा कि राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहा यह अभियान वास्तव में कई गरीब लोगों के लिए उपयोगी साबित हो रहा है। इस प्रकार हुकमसिंह एवं उनके भाईयों के लिए तो न्याय आपके द्वार षिविर वरदान साबित हुआ एवं 6 वर्षो बाद उनकी पिता की मृत्यु के उपरांत उनके नाम की भूमि राजस्व रिकाॅर्ड में दर्ज हुआ।

-----000-----

5 वर्ष से राजस्व न्यायालय में विचाराधीन प्रकरण का राजस्व केम्प में हुआ निस्तारण

देदाराम को मिला न्याय, मिला पैतृक भूमि का असली हक

जैसलमेर, 17 मई। राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे राजस्व लोक अदालत अभियान-न्याय आपके द्वार षिविर मरूस्थलीय जैसलमेर जिले के लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो रहें है। उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत केलावा के ग्राम थाट निवासी देदाराम पुत्र पुरखाराम जाति मेघवाल के लिए तो राजस्व लोक अदालत-न्याय आपके द्वार षिविर वरदान ही साबित हुआ है एवं उसे 5 वर्ष से राजस्व न्यायालय में विचाराधीन प्रकरण का 1 ही दिवस में न्याय आपके द्वार षिविर में राहत मिली।

थाट निवासी देदाराम ने ग्राम पंचायत केलावा में आयोजित षिविर के दौरान उपखंड अधिकारी पोकरण मूलसिंह राजावत के समक्ष निवेदन किया कि न्यायालय उपखंड अधिकारी पोकरण में वर्ष 2012 से उसका प्रकरण विचाराधीन है एवं उसमे अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। उपखंड अधिकारी ने इस प्रकरण को गंभीरता से लिया एवं षिविर के दौरान इस प्रकरण को लिया तथा इस संबंध में मजमा-ए-आम में इसके बारे में पूरी तथ्यों की जांच तहसीलदार पोकरण नारायणगिरी से हाथोंहाथ करवाई गई तो ज्ञात हुआ कि पुरखाराम के पुत्र देदाराम की जगह खेमाराम के नाम से नामान्तरकरण खुल गया । इसकी जानकारी ली तो ग्रामीणों ने बताया कि पुरखाराम के खेमाराम नाम का कोई पुत्र नहीं है बल्कि उसके पुत्र का डेडाराम उर्फ देदाराम ही है। सम्पूर्ण तथ्यांे की जांच होने पर उपखंड अधिकारी ने प्रार्थी के प्रकरण में तत्काल निर्णय पारित कर प्रार्थी का सही एवं वास्तविक नाम डेडाराम उर्फ देदाराम के नाम से अंकन कराने के निर्देष प्रदान किए। इस प्रकार प्रार्थी देदाराम को 5 वर्ष से लम्बित प्रकरण का एक ही दिवस में राजस्व लोक अदालत-न्याय आपके द्वार षिविर में मिल गया। निर्णय पारित होते ही देदाराम के आखों में खुषी के आंसू छलक उठे एवं उसने अन्तर मन से राज्य सरकार के इस अभियान की सराहना की एवं कहा कि इस प्रकार कितने गरीब लोगों को ऐसे षिविरों से राहत मिलती है।

इस प्रकार देदाराम को उसकी पैतृक भूमि का असली मालिकाना हक मिल गया एवं अब वह उस भूमि पर आसानी से ऋण एवं केसीसी का फायदा भी ले सकेगा। उन्होंनें इस न्याय के लिए पूरे प्रषासन की भी तारिफ की कि उन्होंनंे गरीब को न्याय प्रदान किया है।



-----000-----



बाड़मेर,राजस्व राज्य मंत्री आज विभिन्न कार्यक्रमांे मंे शामिल होंगे



बाड़मेर,राजस्व राज्य मंत्री आज विभिन्न कार्यक्रमांे मंे शामिल होंगे
बाड़मेर, 17 मई। राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी गुरूवार से बालोतरा के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान चौधरी विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमांे मंे शामिल होंगे।

निजी सहायक शिवजीराम जाट ने बताया कि राजस्व राज्यमंत्री अमराराम चौधरी गुरूवार को प्रातः 11 बजे राखी गांव मंे स्थानीय कार्यक्रम मंे शामिल होंगे। इसके उपरांत चौधरी 18 एवं 19 मई पाली एवं जालोर जिले मंे आयोजित कार्यक्रमांे मंे शामिल होंगे। उन्हांेने बताया कि राजस्व राज्य मंत्री चौधरी 20 मई को बालोतरा मंे स्थानीय कार्यक्रमांे मंे शामिल होने के साथ दूसरे दिन रविवार को जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

जैसलमेर प्रत्येक पीड़ित पुलिस व समाज की विशेष सहानुभूति का हकदार

जैसलमेर प्रत्येक पीड़ित पुलिस व समाज की विशेष सहानुभूति का हकदार

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जैसलमेर द्वारा राजस्थान पीड़ित प्रतिकर स्कीम, 2011 के विषय पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में हुआ सेमीनार का आयोजन

पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर गौरव यादव ने बताया कि:- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जैसलमेर द्वारा पुलिस अधीक्षक व जिले के समस्त थानाधिकारीगण, उपाधीक्षक पुलिस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा अभियोजन विभाग के अधिकारियों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में एक सेमीनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मदनलाल भाटी ने बताया कि कोई भी व्यक्ति जिसके साथ या जिसकी सम्पत्तियों के साथ अपराध हुआ है पुलिस व समाज की विशेष सहानुभूति का हकदार होता है। प्रत्येक पीड़ित व्यक्ति को अपराध के तुरन्त पश्चात् आर्थिक सहायता की आवश्यकता पड़ती है, जिसके सम्बन्ध में राजस्थान पीड़ित प्रतिकर स्कीम में प्रावधान किए गए है। अपराध की गम्भीरता व प्रकृति के अनुसार प्रतिकर की राशि प्रत्येक माह इस बाबत् गठित कमेटी द्वारा तय की जाती है। चूंकि पुलिस सबसे पहले पीड़ित व्यक्ति के सम्पर्क में आती है अतः पीड़ित को इस स्कीम के तहत प्रतिकर दिलाने की प्राथमिक जिम्मेदारी पुलिस की है। 

अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश महेश कुमार शर्मा ने इस स्कीम के विभिन्न प्रावधानों को विस्तार से समझाया। उन्होने स्कीम के तहत पीड़ित व्यक्ति की परिभाषा, अभिप्राय, पात्रता व प्रतिकर दिए जाने हेतु पुलिस अधिकारीगण द्वारा की जाने वाली कार्यवाही के सम्बन्ध में सारगर्भित जानकारियां प्रदान की। कार्यक्रम के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा छपवाई गई राजस्थान पीड़ित प्रतिकर स्कीम, 2011 की प्रतियां सेमीनार में समस्त पुलिस अधिकारियों को उपलब्ध कराई गई तथा एक नमूना प्रति अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पुलिस अधीक्षक गौरव यादव को पृथक से प्रदान की गई। 

पुलिस अधीक्षक ने इस सेमीनार को समस्त पुलिस अधिकारीगण के लिए उपयोगी बताते हुए इस स्कीम के उपबन्धों की पालना स्कीम की मंशा के अनुरूप करवाए जाने के लिए समस्त थानाधिकारियों को निर्देश दिए व पाबन्द किया। विशिष्ट वक्ता सुश्री सुनीता भाटी ने पीड़ितों को प्रतिकर के सम्बन्ध में दण्ड प्रकिया संहिता के प्रावधानों को विस्तार से समझाया। डाॅ. गोयल ने विषय से सम्बन्धित अपने विचार रखे तथा प्रतिभागियों का स्वागत किया तथा मंच का संचालन किया। 

अन्त में पूर्णिमा गौड़ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा सेमीनार में उपस्थित सभी न्यायिक अधिकारियों, पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधिकारियों व जिले के समस्त थानाधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। 






जैसलमेर जिले के समस्त वृताधिकारियों/थानाधिकारियों के साथ अपराध गोष्ठी का आयोजन



जैसलमेर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर गौरव यादव ने बताया कि: जिले के समस्त वृताधिकारियों/थानाधिकारियों के साथ अपराध गोष्ठी का आयोजन
जिले में थाना स्तर पर कानून व्यवस्था मजबूत बनाने एवं आपसी समन्वय को बनाये रखने हेतु आज दिनंाक 17.05.17 को पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर गौरव यादव द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिले के समस्त वृताधिकारियों/थानाधिकारियों के साथ ‘‘अपराध गोष्ठी‘‘ ली गई। उक्त गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक के अलावा श्री जय नारायण मीणा आरपीएस अति0 पुलिस अधीक्षक जैसलमेर, श्री नरेन्द्र कुमार दवे, वृताधिकारी वृत जैसलमेर, श्री किसन पाल सिंह, वृताधिकारी वृत नाचना, श्री पारस सोनी आरपीएस प्रोबेशनर एवं जिले के समस्त थानाधिकारी उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी वृताधिकारीगण/थानाधिकारीगण से पुलिस थानो पर आने वाले परिवादियो के साथ अच्छा व्यवहार करने निष्पक्ष रूप से कानूनी कार्यवाही अमल में लाने हेतु निर्देशित किया। समस्त वृताधिकारियों/थानाधिकारियों को अपराधियों पर नकेल कसने तथा अपने-अपने क्षैत्रों में चोरियों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी गस्त एंव नाकाबंदी करने के निर्देश दिये। इसके अलावा समस्त थानाधिकारियों को अपने थानो में एक्शन प्लान के तहत स्थाई वारंटियाॅ, उदघोषित अपराधियों तथा भगोडो को गिरफतार करने के निर्देश दिये। समस्त थानाधिकारियों को अपने-अपने क्षैत्र में इंसदादी, एम.वी .एक्ट एवं लोकल एवं स्पेशल एक्ट के तहत अधिकाधिक कार्यवाही करने के निर्देश दियेे तथा इसके साथ-साथ जिले में शराब तस्करो के विरूद्ध भी कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। समस्त थानाधिकारियों को थानों की पैडेन्सी को कम करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके साथ-साथ जिले यातायात व्यवस्था को सृदृढ बनाने हेतु समस्त वृताधिकारियों/थानाधिकारियांें को अपने-अपने हल्का क्षेत्र में ओवरक्राउडिंग वाहनों, शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों, तेजगति व लापरवाही से वाहन चलाने वाले वाहन चालकों, बिना लाईसेंस/बिना कागजात/बिना नम्बरी वाहनों के विरूद्ध अधिक से अधिक कार्यवाही करने तथा अन्य राज्यों से आने वाले वाहनों में अवैध शराब, मादक पदार्थ एवं विस्फोटक पदार्थ भरे होने की सम्भावना के मध्यनजर ऐसे वाहनों की सघनता से जाॅच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिये। तथा सीसीटीएनएस केस पर अधिकाधिक कार्य करने तथा सीसीटीएनएस फार्माे का अधिकाधिक उपयोग करने तथा पुलिस वेब पोर्टल को लगातार अपडेट रखने एवं इस कार्यालय के द्वारा चाही जाने वाली सूचनाओ को तय सीमा के अंदर ही इस कार्यालय में भिजवाना सुनिश्चित करे। तथा आॅपरेशन मिलाप के तहत गुमशुदा/भिक्षावृति की रोकथाम प्रभावी तरीके से कर व बालश्रम करवाने वाले नियोक्ताओ के विरूद्व कडी कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। आॅपरेशन क्लीन स्वीप के तहत सभी थानाधिकारीयों को विशेष निर्देश दिये गये कि आपके थाने के समस्त बीट अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित करे कि आप अपने-अपने बीट क्षेत्र में जाकर ग्रीफ, बीएसएफ, सेना के निर्माण कार्यो में कार्यरत, प्राईवेट कम्पनियों में कार्यरत, मकानों/संस्थानों/कम्पनियों के कार्यालयों में कार्यरत/निवासरत, क्षेत्र के मदरसा/मस्जिद/गुरूद्वारों एवं अन्य स्थानों में कार्यरत, अस्थाई तौर पर सामान बेचने वाले (जैस-दरी-पट्टियाॅ, ताला, जूते, कम्बल, आईसक्रीम, पानीपुरी तथा अन्य सामान बेचने वालों, क्षेत्र में स्थानीय व्यक्ति जो पूर्व में तस्करी, जासूूसी, अराष्ट्रीय, आपराधिक गतिविधियों में लिप्त की सम्पूर्ण प्रकार की जानकारी प्राप्त करने हेतु डौर टू डौर सर्वे किया जावे तथा उनसे सम्बंधित सम्पूर्ण प्राप्त की जानकारी प्राप्त कर एक फार्म भरकर अपने पास एवं इस कार्यालय को भिजवाया जावे तथा लगातार इन व्यक्तियों पर नजर रखी जावे।








बाड़मेर पुलिस अवैघ शराब बरामद करने में सफलता



बाड़मेर पुलिस अवैघ शराब बरामद करने में सफलता
पुलिस थाना कोतवाली़:- श्री राणाराम हैड कानि. 309 पुलिस थाना कोतवाली मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर अम्बर सिनेमा के सामनें दबीच देकर बिना लाईसेन्स व परमीट के 49 बोतल अग्रजी शराब बरामद की गई पुलिस को देखकर मुलजिम शराब छोड़कर भाग गया, जिसकी तलाष जारी है। इस सम्बंध में पुलिस थाना कोतवाली पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

जुआ राषि बरामद करने में सफलता
पुलिस थाना बालोतरा:- श्री जगदीष सियाग उ.नि. पुलिस थाना बालोतरा मय पुलिस जाब्ता द्वारा जरिये मुखबीर की ईतला पर सरहद वृन्दावन बगीचे के सामने कस्बा गांधीपुरा मे मुलजिम जितेन्द्र कुमार पुत्र सन्तोष कुमार जाति दर्जी निवासी रंगपुरा बालोतरा द्वारा पर्ची पर अंक लगाकर सार्वजनिक स्थान पर एक को लाभ व दुसरे को हानि हुए को गिरफ्तार कर उसके कब्जा से पेन, पर्ची व 2330 रूपये बरामद कर पुलिस थाना बालोतरा पर जुआ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

मादक पदार्थ जब्त करने में सफलता
पुलिस थाना पचपदरा:- श्री जयकिषन सोनी उ.नि. थानाधिकरी पुलिस थाना पचपदरा मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर मुलजिम केषाराम पुत्र नगाराम जाति प्रजापत निवासी धुड़ाणियो की ढाणी चिलानाडी के कब्जा से 35 किलोग्राम पोस्त डोडा बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना पचपदरा पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

किषोर न्याय अधिनियम के तहत कार्यवाही कर बाल श्रमिक को करवाया मुक्त
पुलिस थाना गिड़ा:-श्री मगाराम सउनि पुलिस थाना गिड़ा मय पुलिस जाब्ता द्वारा जरिये मुखबीर की ईतला पर मुलजिम मांगीलाल पुत्र रतनाराम जाति प्रजापत निवासी काउखेड़ा कवास द्वारा नाबालिक दीपाराम पुत्र राजूराम जाति भील निवासी कानोड़ को अपने कमठा पर कार्य पर कम मजदुरी मे गर्मी के समय अधिक कार्य करवाकर परेषान कर रहे को मुक्त करवाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गिड़ा पर 79 जेे जे एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

पाली, उत्कर्ष आदर्श विद्यालय में इंफ्रास्ट्रक्यर कार्य प्राथमिकता -जिला कलेक्टर



पाली, उत्कर्ष आदर्श विद्यालय में इंफ्रास्ट्रक्यर कार्य प्राथमिकता -जिला कलेक्टर
पाली, 17 मई। जिला कलेक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने उत्कृष्ट एवं आदर्श विद्यालयों में ‘इंफ्रास्ट्रक्यर गैप फिलिंग’ कार्यो को योजनाबद्ध रूप से एवं प्राथमिकता के साथ करने के निर्देश दिए है।

जिला कलेक्टर ने बुधवार को शिक्षा विभागाधिकारियों की समीक्षा बैठक में यह निर्देश प्रदान करते हुए कहां कि आदर्श एवं उत्कष्र्ट विद्यालयों में जहां भी आधारभूत कार्य आधे-अधूरे हैं अथवा अभी तक नहीं हुए हंै उनके कार्यो को प्राथमिकता से प्रस्ताव बनाकर तुरंत प्रभाव से शुरू करवाएं। उन्होंने इन विद्यालयों में सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ ग्रीन बोर्डस लगवाना, फर्नीचर्स की पूर्ति, लाईब्रेरी स्थापना तथा उसके बाद ब्राॅड बैंड आदि कार्यो को प्रस्ताव बनाकर क्रियान्वयन करें। उत्कर्ष विद्यालयों में ग्रीन बार्डस स्थापना के साथ ही शौचालय निर्माण, पेयजल, दर्पण व विद्युत कनेक्शन आदि की भी कार्यवाही पूर्ण एवं प्राथमिकता के साथ करवाने की हिदायत दी।

जिला कलेक्टर ने उत्कर्ष विद्यालयों में नरेगा के तहत चारदीवारी बनाने के कार्य का प्रस्ताव देने की हिदायत दी तथा इसके लिए संबंधित प्राचार्य पहल करके प्रस्ताव बनाएंगे तथा कार्यो को कोर्डिनेट करेंगे। जिन विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन के डिमांड भेजे हुए है तथा अभी तक पूर्ण नहीं हुए उसके लिए उन्होंने तुरंत अधीक्षण अभियंता (विद्युत) को निर्देश दिए तथा अधीक्षण अभियंता ने बताया कि यह चैबीस घंटे में ही कार्यवाही पूरी करली जाएगी।

एन्वायरमेन्ट क्लियरेंस के तहत विद्यालयी विकास कार्य होंगे-

थ्जला कलेक्टर ने बताया कि माईनिंग एरिया में आने वाले विद्यालयों में एन्वायरमेंट क्लियरेंस के तहत योजना के फंड मंे विकास कार्य करवाएं जाने के प्रावधान है। इन प्रावधानों की उन्हांेने बैठक में ही माईनिंग इंजीनियर को बुलाकर इसकी विस्तृत जानकारी से शिक्षा विभाग अधिकारियों को अवगत करवाया। इस योजना में आदर्श उत्कर्ष व अन्य विद्यालयों में पेयजल व्यवस्था के लिए आरओ प्लांट, वृक्षारोपण, ग्रीन बोर्डस्, कम्प्यूटर व अन्य विकास के प्रस्तावों को तुरंत प्रभाव से स्वीकृत कर कार्य करवाए जाएंगे।

इसके अलावा बैठक में विभिनन विद्यालयों में खेल मैदानों के प्रस्ताव, आईसीटी लैब, भवनों के मरम्मत संबंधी कार्य व अन्य प्रस्तावों पर भी समीक्षा की गई। बैठक में विभिनन जिला शिक्षा अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारियों ने आवश्यक जानकारियां प्रदान की।

चौहटन(बाड़मेर)बड़ी खबर महिला के हाथ पांव काटने का सनसनीखेज मामला आया सामने



चौहटन(बाड़मेर)बड़ी खबर महिला के हाथ पांव काटने का सनसनीखेज मामला आया सामने
महिला के हाथ पांव काटने का सनसनीखेज मामला आया सामने

तलवार से हमला कर काट दिए बहू के हाथ और पैर

दोनों पैर और एक हाथ काटकर कर दिया लहूलुहान

हमले के बाद हमलावार ने फंदा लगाकर दे दी जान

गंभीर घायल महिला को सांचोर अस्पताल में करवाया भर्ती

हमलावार युवक पीड़ित महिला का रिश्ते में है जेठ

आरोपी केहराराम रबारी ने हमले के बाद की आत्महत्या

पीड़िता लूणी देवी के काट दिए हाथ और पैर

सुचना मिलने पर पुलिस पहुंची मोके पर पूछताछ की शुरू

बाखासर थाना के बोली गांव की वारदात

बाड़मेर मेघा हाई वे पर ट्रक में लगी आग ,एक जिन्दा जला

बाड़मेर मेघा हाई वे पर ट्रक में लगी आग ,एक जिन्दा जला 

बालोतरा सिणधरी मेगा हाइवे पर हुई दो ट्रको की भिंड़त ,  सिणधरी के पास अलसुबह की बताई जा रही है घटना , ट्रको की हुई भिड़ंत से लगी ट्रक में लगी आग  PB03,AJ7322 व् MH06,BD644 , आग लगने की सुचना पर फायर टीम केवलराम, जगदीश सेजू , गणपतसिंह, तेजारााम व महावीर सिंह पहुंचे मोके पर , घायल को पहुचाया अस्पताल ,  घटना की जानकारी  मिलने पर   एसआई राजेश विश्नोई रागेश्वरी थाना पहुंचे मौके पर ।

बाड़मेर सिवाणा क्षेत्र के महिलावास गांव में निजी बस चपेट आने से बाइक सवार की मौत

बाड़मेर सिवाणा क्षेत्र के महिलावास गांव में निजी बस चपेट आने से बाइक सवार की  मौत


सिवाणा। सिवाणा क्षेत्र के महिलावास गांव में निजी बस चपेट आने से बाइक सवार की मौके पर मौत। मिली जानकारी अनुसार कस्बे के महिलावास गांव के मुख्य चौराहे पर निजी बस फालना से चलकर मोकलसर आने वाली महिलावास चौराहे पर बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।

मंगलवार, 16 मई 2017

महाजन/बीकानेर रेत के समंदर में गरजी सेना की तोपें, थार शक्ति के किया युद्ध कौशल का प्रदर्शन



महाजन/बीकानेर रेत के समंदर में गरजी सेना की तोपें, थार शक्ति के किया युद्ध कौशल का प्रदर्शन
रेत के समंदर में गरजी सेना की तोपें, थार शक्ति के किया युद्ध कौशल का प्रदर्शन





बीकानेर के महाजन फिल्ड फायरिंग रेंज में चारों तरफ रेत का समंदर और इस रेत के समंदर में गरजती तोपे। यह नज़ारा महाजन के रेत के समंदर में देखने को मिला जहां भारतीय सैनिकों का युद्धाभ्यास चल रहा है।




सेना की चेतक कोर ने महाजन फायरिंग रेंज में युद्धाभ्यास किया। जिसमे लगभग बीस हजार सैनिकों ने भाग लिया। लेफ्टिनेंट जनरल अश्वनी कुमार उपस्थिति में ये युद्धाभ्यास हुआ और इस युद्धाभ्यास को 'थार शक्ति' नाम दिया।









भारतीय सेना की चेतक कोर ने राजस्थान के रेगिस्तान में 'थार शक्ति' नामक युद्धाभ्यास किया। इस युद्धाभ्यास में करीब 20,000 सैनिक, बख्तरबंद गाड़ियां, टैंक एवं तोप आदि ने हिस्सा लिया। इसमें अत्याधुनिक सर्वेलेंस सेंसर का भी प्रयोग किया गया।









लेफ्टिनेन्ट जनरल अश्वनी कुमार समेत अनेक वरिष्ठ अधिकारियों ने अंतिम चरण में इस युद्धाभ्यास का अवलोकन किया। लेफ्टिनेन्ट जनरल अश्वनी कुमार ने इस युद्धाभ्यास की सफलता पर अपनी संतुष्टि जताई।



सैनिकों ने इस भीषण गर्मी में भी मरूस्थल में इस युद्धाभ्यास को पूरी तरह सफल बनाने के लिये सभी सैनिकों की सराहना की। इस युद्धाभ्यास में सेना ने अपने लिए तय किए गए सभी युद्धात्मक पैमाने और कठिन ऑपरेशनल चुनौतियों को सफलतापूर्वक हासिल किया। जिससे आधुनिक युद्ध में विजय सुनिश्चित की जा सके।

जालोर कलक्टर ने किया जिला कारागृह का निरीक्षण

जालोर कलक्टर ने किया जिला कारागृह का निरीक्षण
जालोर 16 मई - जिला कलक्टर एल.एन. सोनी ने मंगलवार को जिला कारागृह का निरीक्षण किया वही बैरकों का निरीक्षण करने के साथ ही बन्दियों से रूबरू हुए तथा रसाई, स्नान गृह एवं शौचालय आदि की सफाई व्यवस्था को भी परखा।

जिला कलक्टर एल.एन. सोनी ने जिला कारागृह के त्रौमासिक निरीक्षण कार्यक्रम के तहत मंगलवार को निरीक्षण किया जहाॅ पर तीनों बैरकों की स्थिति व क्षमता, कैदियों के लिए बनाये जाने वाले रसोई में भोजन व्यवस्था, स्नान गृह एवं शौचालय आदि की व्यवस्थाओं को भी बारीकी से जांचा। उन्होनें बैरकों में हवा, पानी व रोशनी आदि के लिए उपलब्ध प्रबंधन को भी देखते हुए सुरक्षा के लिए आवश्यक निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान उप अधीक्षक जेल दलपतसिंह भाटी एवं उप कारापाल गंगाराम चैधरी ने कारागृह की आवश्यक जानकारियों एवं समस्याओं से अवगत करवाया।

----000---

बुनकरों से जिला स्तरीय पुरूस्कार के लिए आवेदन पत्रा आमन्त्रिात
जालोर 16 मई - उद्योग विभाग ने जिले में कार्यरत हाथकरघा बुनकरों से जिला स्तरीय पुरूस्कार के लिए 30 जून तक आवेदन पत्रा आमन्त्रिात किये गये हैं।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक सुशील छाबडा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा हाथकरघा बुनकरों को प्रोत्साहित करने की दृष्टि से हर वर्ष की भांति इस वित्तीय वर्ष भी जिला स्तरीय पुरूस्कार के लिए जिले में कार्यरत हाथकरघा बुनकरों से आवेदन पत्रा आमन्त्रिात किये गये हैं।

उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय पुरूस्कार के लिए वे ही बुनकर पात्रा है जो हाथकरघा पर बुनाई कार्य में पिछले 3 वर्षो से कार्य कर रहे हैं तथा जिन्हें गत 3 वर्षो से इस पुरूस्कार के लिए चयनित नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि पात्रा हाथकरघा बुनकर आवेदन पत्रा 30 जून तक कार्यालय महाप्रबन्धक, जिला उद्योग केन्द्र से प्राप्त कर जमा करवा सकेंगे।

---000---

20 मई से उदयपुर में होगा सेना भर्ती रैली का आयोजन
जालोर 16 मई - सेना भर्ती सैनिक सामान्य पद, सैनिक क्लर्क/एस.के.टी. सैनिक नर्सिंग असिस्टेंट, सैनिक टेक्निकल और सैनिक ट्रेडमैन आदि पदों के लिए 20 मई से 30 मई तक उदयपुर में सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जायेगा जिसमें जालोर जिले के अभ्यर्थी 20 मई को भाग ले सकेंगे।

जिला कलक्टर एल.एन.सोनी ने बताया कि सेना भर्ती कार्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार सेना भर्ती सैनिक सामान्य पद, सैनिक क्लर्क/एस.के.टी., सैनिक नर्सिंग असिस्टेंट, सैनिक टेक्निकल और सैनिक ट्रेडमैन पदों के लिए 20 मई से 30 मई तक खेल मैदान, चित्राकूट नगर, उदयपुर में सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जायेगा जिसके निर्धारित कार्यक्रम के तहत 20 मई को जालोर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ व सिरोही जिले के अभ्यर्थियों की सेना भर्ती की जायेगी वही 27 से 30 मई तक चिकित्सा परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। सैना भर्ती रैली के दौरान 1.6 कि.मी. की दौड़, बीम-6 से 10 व 9 फीट खड्डा तथा टेडा-मेडा बैलेंस आदि शारीरिक दक्षता टेस्ट का आयोजन किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि सैना भर्ती रैली के तहत सैनिक सामान्य पद के लिए 45 प्रतिशत अंको के साथ 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण व प्रत्येक विषय में 33 प्रतिशत अनिवार्य होना तथा अगर अभ्यर्थी 12वीं कक्षा उत्तीर्ण हैं तो 45 प्रतिशत अंक अनिवार्य नहीं हैं। सैनिक क्लर्क/एस.के.टी. पद के लिए 60 प्रतिशत अंकों के साथ 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण और प्रत्येक विषय में 50 प्रतिशत अनिवार्य व अंग्रेजी, गणित/बुक कीपिंग/एकाउटेंसी विषय अनिवार्य हैं। 10 वीं या 12 वीं कक्षा में अंग्रेजी/गणित/एकाउटेंसी/बुक कीपिंग विषय पढ़ा हुआ होना चाहिए व हर विषय में 50 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य हैं चाहे वह 10वीं कक्षा में या 12 वीं कक्षा में हो। यदि अंग्रेजी/गणित/एकाउटेंसी/बुक कींिपंग विषयों से स्नातक उत्तीर्ण किया हैं तो 50 अंक हर विषय में और 60 प्रतिशत पूर्ण योग 12 वीं कक्षा में अनिवार्य नहीं हैं। इसी प्रकार सैनिक तकनीकी पद के लिए अंग्रेजी, गणित, भौतिक विज्ञान और रसायन विज्ञान के साथ 50 प्रतिशत अंकों सहित 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य और प्रत्येक विषय में 40 प्रतिशत अनिवार्य हैं व एआइसीटीई मान्यता प्राप्त संस्था के 3 साल इंजीनियर डिप्लोमा और 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10 वंीं कक्षा उत्तीर्ण हो। सैनिक नर्सिंग सहायक पद के लिए 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण और प्रत्येक विषय में 40 प्रतिशत अनिवार्य हैं व अंग्रेजी, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान विषय अनिवार्य हैं। यदि अभ्यर्थी वनस्पति/प्राणी/जीव विज्ञान विषयों से स्नातक (बी.एससी.) तथा अंग्रेजी पास किया है तो 40 प्रतिशत अंक हर विषयों मंे और 50 प्रतिशत पूर्ण योग 12वीं कक्षा में अनिवार्य नहीं हैं। सैनिक ट्रेडमैन के अभ्यर्थी 10वीं कक्षा उत्तीर्ण हो। इसी प्रकार शारीरिक योग्यताआंे में सैनिक सामान्य, सैनिक तकनीकी, सैनिक नर्सिंग सहायक पद के लिए ऊंचाई 170 सेमी व वजन 50 कि.ग्रा., सीना 77/82 सेमी व उम्र साढे 17 से 31 वर्ष, सैनिक क्लर्क/एस.के.टी. पद के लिए ऊंचाई 162 सेमी, वजन 50 कि.ग्रा., सीना 77/82 व उम्र साढ़े 17 से 23 वर्ष तथा सैनिक ट्रेडमैन पद के लिए ऊंचाई 170 सेमी, वजन 50 कि.ग्रा., सीना 77/82, उम्र 23 वर्ष होनी चाहिए।

उन्होंने बताया कि सेना भर्ती रैली के दौरान आवश्यक दस्तावेजों में शिक्षण प्रमाण पत्रा और अंकतालिका राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर बोर्ड द्वारा जारी प्रमाण पत्रा, मूल निवास व जाति प्रमाण पत्रा जो ई-मित्रा से जारी किया गया हो। अभ्यर्थियों को एक ही तरह की पासपोर्ट साईज की 15-15 रंगीन फोटो साथ में लेकर रैली में आना होगा। सभी उम्मीदवारों को 10 रूपए के स्टाम्प पेपर पर अपना ब्यौरा लिखकर लाना होगा तथा स्टाम्प पेपर की प्रतिलिपि अपनी-अपनी तहसील के तहसीलदार कार्यालय से प्राप्त करें। सभी उम्मीदवारों को जाॅइन आर्मी इण्डियन आर्मी डाॅट एनआईसी डाॅट इन में आॅनलाईन रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है तथा उम्मीदवार आॅनलाईन रजिस्ट्रेशन प्राप्त किया हुआ अनिवार्य है।

---000---

लेटा में औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन
जालोर 16 मई- जिला उद्योग केन्द्र द्वारा मंगलवार को लेटा ग्राम पंचायत में औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन किया गया ।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक सुशील छाबडा ने बताया कि शिविर में बुनकरों व हस्तशिल्पियों के परिचय पत्रा बनाने का कार्य एवं विभाग की प्रधानमंत्राी रोजगार सृजन योजना एवं भामाशाह योजना आदि से सम्बन्धित आवेदन पत्रा तैयार करवाये गये । शिविर में लगभग 35 बुनकर व दस्तकारों ने भाग लिया। शिविर में जिला उद्योग केन्द्र के हेमाराम दहिया व कपूराराम गहलोत ने शिविर सम्बन्धी कार्य सम्पादित किया वही लेटा सरपंच इन्द्र कुमार मेघवाल, ग्रामसेवक भंवरलाल, एवं बुनकर समिति के अध्यक्ष हिमताराम ने अपना सहयोग दिया।

---000---

प्रभारी मंत्री गोयल कल बाड़मेर आएंगे प्रभारी मंत्री गोयल कल विकास योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करेंगे



प्रभारी मंत्री गोयल कल बाड़मेर आएंगे

प्रभारी मंत्री गोयल कल विकास योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करेंगे

बाड़मेर, 16 मई। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल गुरूवार को जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित बैठक के दौरान विकास योजनाआंे एवं कार्यक्रमांे की समीक्षा करेंगे।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल गुरूवार को प्रातः 11 बजे विभिन्न विभागांे की ओर से संचालित योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करेंगे। इधर, प्रभारी मंत्री के निजी सहायक दुर्गासिंह के मुताबिक प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल 18 मई को प्रातः 7 बजे जेतारण से रवाना होकर 10.30 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे। प्रभारी मंत्री गुरूवार प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक योजनाआंे की समीक्षा करेंगे। इसके उपरांत उनका जेतारण के लिए रवानगी का कार्यक्रम निर्धारित है।

विकास योजनाआंे की समीक्षा बैठक 22 को
बाड़मेर, 16 मई। जिला परिषद की द्वारा संचालित विभिन्न विकास योजनाआंे की प्रगति समीक्षा बैठक जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता में 22 मई को दोपहर 12.30 बजे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित की जाएगी।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि उक्त बैठक के दौरान सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम, विधायक एवं सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, इंदिरा आवास, महात्मा गांधी नरेगा योजना, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान, स्वच्छ भारत मिशन समेत विभिन्न विकास योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा की जाएगी।

औद्योगिक समिति की बैठक 25 को
बाड़मेर, 16 मई। जिला स्तरीय औद्योगिक समिति की बैठक जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता मंे 25 मई को सांय 4.30 बजे रखी गई है।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक घनश्याम गुप्ता ने बताया कि उक्त बैठक के दौरान गत बैठक की कार्यवाही विवरण की पुष्टि, गत बैठक में लिये गये महत्वपूर्ण निर्णयों की अनुपालना, विभिन्न विभागों में लम्बित प्रकरणों पर चर्चा सहित औद्योगिक विकास से जुड़े मुददांे पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

न्याय आपके द्वार अभियान
नौ स्थानांे पर आज आयोजित होंगे शिविर

बाड़मेर, 16 मई। न्याय आपके द्वार अभियान के तहत बुधवार 17 मई को जिले मंे नौ स्थानांे पर राजस्व लोक अदालत शिविरांे का आयोजन होगा। इस दौरान आमजन की राजस्व संबंधित प्रकरणांे का निस्तारण किया जाएगा।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि बुधवार को बाड़मेर उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत मूढों की ढाणी के अटल सेवा केन्द्र, शिव उपखंड क्षेत्र में अटल सेवा केन्द्र स्वामी का गांव, बायतू उपखंड क्षेत्र मंे खारापार एवं चीबी ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र ग्राम पंचायत खारापार, सिणधरी उपखण्ड क्षेत्र में सणपा मानजी एवं खरंटिया ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र सणपा मानजी, धोरीमना उपखण्ड क्षेत्र में अटल सेवा केन्द्र ग्राम पंचायत उड़ासर, चौहटन उपखंड क्षेत्र मंे ग्राम पंचायत बुरहान का तला, सांवा एवं तालसर के लिए अटल सेवा केन्द्र बुरहान का तला, सिवाना उपखंड क्षेत्र मंे ग्राम पंचायत गोलीया, बालोतरा उपखंड क्षेत्र मंे कल्याणपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत देवरिया तथा ग्राम पंचायत रोडवा कल्ला में राजस्व लोक अदालत का शिविरांे का आयोजन होगा। उन्हांेने बताया किअटल सेवा केन्द्रों एवं ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित होने वाले इन शिविरों में विभिन्न विभागों की व्यक्तिगत लाभ योजनाओं से संबंधित कार्य भी होंगे। जिला कलक्टर नकाते ने बताया कि राजस्व लोक अदालतों के तहत शिविरों में खाता विभाजन, सीमाज्ञान, पत्थरगढ़ी, नामान्तरकरण एवं राजस्व अभिलेख में रिकार्ड के शुद्धीकरण सहित जनता की सुविधा के लिए कई प्रकार के कार्य मौके पर संपादित किए जा रहे है। उन्हांेने अधिकाधिक लोगांे से शिविरांे मंे उपस्थित होकर लाभांवित होने की अपील की है।




इन्टीग्रेटेड सिक्युरिटी रेसपोन्स मेकेनेजिम

स्थापित करने संबंधी बैठक 25 को


बाडमेर, 16 मई। जिले में महत्वपूर्ण क्षेत्रों में इन्टीग्रेटेड सिक्युरिटी रेसपोन्स मेकेनेजिम स्थापित करने तथा सुरक्षा एवं समन्वय बनाये रखने के लिए जिला स्तरीय समिति की बैठक जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता मेें 25 मई को प्रातः 11.30 बजे जिला कलक्टर कार्यालय में आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने संबंधित अधिकारियों को वांछित सूचनाओं के साथ निर्धारित समय पर बेठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

हाथकरघा बुनकरों के लिए जिला स्तरीय

प्रतियोगिता के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित

बाडमेर,16 मई। जिले के कुशल हाथकरघा बुनकरों से उनके श्रेष्ठ उत्पाद के साथ जिला स्तरीय प्रतियोगिता वर्ष 2017-18 के लिए 30 जून, 2017 तक आवेदन पत्र आमन्त्रित किए गए है।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक घनश्याम गुप्ता ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए वही बुनकर पात्र है जो हाथ करघा पर बुनाई कार्य में पिछले तीन वर्षो से कार्य कर रहे है तथा जिन्हें गत तीन वर्षो से इस पुरस्कार के लिये चयनित नहीं किया गया है। आवेदन पत्र का प्रारूप जिला उद्योग केन्द्र कार्यालय से प्राप्त कर मय दो फोटो एवं स्वयं के हाथकरधा उत्पाद के साथ जमा कर सकते है। उन्हांेने बताया कि जिला स्तरीय बुनकर प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 5100 रूपये, द्वितीय पुरस्कार 3100 रूपये, तृतीय पुरस्कार 2100 रूपए तथा सांत्वना पुरस्कार 1100 रूपए है। निर्धारित तिथि तक प्राप्त आवेदन पत्रों का चयन जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा किया जाएगा।

सीएससी ई-गवर्नेस में उत्कृष्ट कार्य के लिए जिला प्रबन्धक चौधरी सम्मानित
बाड़मेर, 16 मई। केन्द्र सरकार के सीएससी ई गवर्नेस परियोजना में इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के समग्र पर्यवेक्षण मंे डिजिटल भारत कैशलेस भारत के उदेश्य से शुरू किए गए प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने पर बाड़मेर के जिला प्रबन्धक बाड़मेर चेनाराम चौधरी को राज्य स्तरीय कार्यशाला मंे सीएससी ई गवर्नेस सर्विस के सीईओ डॉ. दिनेश त्यागी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

राज्य स्तर पर ऑडिटोरियम राज्य कृषि प्रबंधन संस्थान मंे आयोजित सीएससी कार्यशाला के दौरान ग्रामीण क्षेत्रांे मंे ग्राम पंचायत स्तर स्थापित 500 कॉमन सर्विस सेंटर धारको का डिजिटल इंडिया बनाने में वीएलई को मार्गदर्शन किया गया। इस दौरान डॉ.त्यागी ने कहा कि राजस्थान के पश्चिम अंतराष्ट्रीय सीमा पर स्थित बाड़मेर जिले में प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के लोगो ज्यादा से ज्यादा जोड़कर फायदा देना है। उन्हांेने कहा कि पिछड़े जिले के लोगों को साधरण कम्प्यूटर ज्ञान,ईमेल जानकारी व कैशलैस भुगतान सबंधित प्रशिक्षण देकर डिजिटल साक्षर बनाना है। जिससे लोगों में जागरूकता के साथ आत्मविश्वास बढ़े। ये लक्ष्य हर ग्राम पंचायत में सीएससी केंद्र स्थापित कर पूरा किया जाना है। जिससे उसी ग्राम पंचायत के वीएलई जो रोजगार भी मिलेगा। सीएससी ई गवरनेंस राज्य स्तर अधिकारी मधुकर शर्मा ने बताया कि बाड़मेर जिला प्रबधक चेनाराम चौधरी ने प्रधानमन्त्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान व सीएससी केंद्र स्थापना व डिजी पे वित्तीय समावेशन में बेहतर कार्य करते हुए राजस्थान का टॉप जिला बनाया है। चौधरी जिला कलेक्टर के अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान कमेटी में सदस्य सचिव भी है।

जैसलमेर, राजस्व लोक अदालत न्याय आपके द्वार 2017 के अन्तर्गत अब तक 393 बकाया मामलांे का किया गया त्वरित निस्तारण

 जैसलमेर,  राजस्व लोक अदालत न्याय आपके द्वार 2017 के अन्तर्गत अब तक
 393 बकाया मामलांे का किया गया त्वरित निस्तारण
लोगों को मिली बहुत बडी राहत


जैसलमेर, 16 मई। राज्य सरकार के निर्देषानुसार मरूस्थलीय जैसलमेर जिले में आमजन को व्यापक स्तर पर राहत पहुंचाएं जाने को लेकर अदालतों के माध्यम से त्वरित निर्णरू कर निस्तारण किए जाने के लिए विगत 8 मई में आगामी 30 जून तक की अवधि के लिए जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर राजस्व षिविरांे का आयोजन किया जा रहा है। ये षिविर लोगों के लिए काफी लाभदायी साबित हो रहें है।
जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीणा ने बताया कि राजस्व षिविरांे की प्रगति रिपोर्ट के अनुसार जिले के तीनों तहसील जैसलमेर, पोकरण एवं फतेहगढ में विविध ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर अब तक उक्त अवधि मंे नामान्तरकरण धारा 135 के तहत 83, खाता दुरस्ती के 8, खाता विभाजन के 19, सीमा ज्ञान के 3 प्रकरणांे का निस्तारण षिविर के मौके पर किया गया। इसी प्रकार गैर खातेदारी मे खातेदारी के 4, अन्य प्रकार के 124 मामलंे तथा 149 राजस्व नकलंे प्रदान की गई। इस प्रकार अभी तक कुल 393 राजस्व प्रकरणों का त्वरित निस्तारण कर जरूरत मंद लोगों को राहत पहंुचायी गई। जिला कलक्टर मीणा ने इन षिविरो के सफल आयोजन को लेकर लगाए गए संबंधित अधिकारियों/ कार्मिकों को बेहतरीन ढंग से कार्य करने के निर्देष दिए।

------000------
बीसूका की बैठक 24 मई को
जैसलमेर, 16 मई। बीस सूत्री कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा के लिए जिला स्तर पर गठित द्वितीय स्तरीय समिति की मासिक समीक्षा बैठक जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीणा की अध्यक्षता में 24 मई, बुधवार को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। प्रभारी अधिकारी बीसूका डाॅ.बी.एल.मीणा ने यह जानकारी दी।
------000------
गुरूवार को 6 ग्राम पंचायत में लगेगें पट्टा वितरण अभियान षिविर
जैसलमेर, 16 मई। राज्य सरकार के निर्देषानुसार जिले में ग्राम पंचायतों में पट्टा वितरण अभियान के तहत जारी किए गए षिविर कार्यक्रम के अनुसार गुरूवार, 18 मई को पंचायत समिति जैसलमेर के ग्राम पंचायत डाबला, बडोडा गांव, सम समिति के ग्राम पंचायत सिपला व खुहडी तथा सांकडा पंचायत समिति के ग्राम पंचायत चैक व मोडरडी में पट्टा वितरण अभियान षिविर आयोजित होगा।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण ने यह जानकारी दी एवं संबंधित ग्राम पंचायत के ग्रामीणों से आग्रह किया है कि वे इस अभियान में अधिक से अधिक संख्या में पंहुचकर अपने आवासीय भूखण्डों का पट्टा प्राप्त करें।

बाड़मेर (नवजात मृत्यु दर को कम करने पर कार्यशाला सम्पन्न) *** ‘चिरायु- नन्ही जान, हमारी शान’ कार्यक्रम होगा संचालित***

बाड़मेर (नवजात मृत्यु दर को कम करने पर कार्यशाला सम्पन्न)

*** ‘चिरायु- नन्ही जान, हमारी शान’ कार्यक्रम होगा संचालित***



      बाड़मेर, 16 मई। नवजात शिशुओं को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवायें
प्रदान कर नवजात मृत्यु दर को कमी लाने हेतु प्रदेश के उच्च प्राथमिकता
वाले 8 जिलों, बाड़मेर, धौलपुर, करौली, जालोर, राजसमंद, सवाईमाधोपुर,
सिरोही एवं उदयपुर जिले में ‘चिरायु- नन्ही जान, हमारी शान’ कार्यक्रम
संचालित किया जायेगा।



जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की अध्यक्षता में एक दिवसीय जिला स्तरीय
कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुये बताया की चिरायु कार्यक्रम नवजात शिशु
मृत्यु दर को कम करने की योजना को अत्यंत गंभीरता से लेते हुये कार्य
योजना तेयार की जानी है | जिला कलक्टर ने बताया की इस कार्यक्रम में खण्ड
स्तर से बीसीएमओ एवं पीएचसी स्तर से नवजात की मृत्यु होने पर लापरवाही
बरती जायेगी तो उसे अत्यंत गंभीरता से लिया जायेगा एवं अनुशासनात्मक
कार्यवाही की जाएगी, उन्होंने हर नवजात की जान कीमती बताई, एवं प्रत्येक
बच्चे को अपना बच्चा समझते हुये इलाज करे एवं उनके परिजनो का आदर करे |
जिला कलक्टर ने बताया की आमजन तक स्वास्थ्य सेवाए पूर्ण रूप से पहुचाने
एवं नियमित मोनिटरिंग हेतु जिला स्तर खण्ड स्तर एवं पीएचसी स्तर के
चिकित्सा अधिकारी का एक जिला स्तरीय व्हाट्सअप ग्रुप बनाया जावे जिसकी
मोनिटरिंग स्वयं जिला कलक्टर द्वारा की जाएगी |

जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पी.सी. दीपन ने कार्यक्रम की
रुपरेखा एवं कार्यक्रम को विस्तार से बताया एवं कार्यशाला में पधारे सभी
कार्मिको के रोल के बारे में जानकारी दी |

राज्य नोडल अधिकारी डॉ प्रेम सिंह ने बताया की प्रशिक्षित स्वास्थ्य
कार्यकर्त्ता के द्वारा प्रसव करवाकर एवं आवश्यक न्युबोर्न केयर के
द्वारा 25%, सिजेरियन ओपरेशन एवं खून की उपलब्धता के द्वारा 16%, बीमार
एवं कम वजन के नवजात की देखभाल से 30% एवं समुदाय एवं परिवार की जागरूकता
(होम बेस्ड न्युबोर्न केयर) आदि के द्वारा 25 से 30%  नवजात शिशु मृत्यु
दर को कम किया जा सकता है | स्टेट नोडल अधिकारी डॉ देवेन्द्र शर्मा ने
चिरायु कार्यक्रम के लिए खण्ड के लिए कार्य योजना बनाने की प्रक्रिया को
स्पष्ट करते हुये जानकारी दी |

डॉ दीपन ने सभी समस्त बीसीएम्ओ को जून माह तक कार्ययोजना पूर्ण करने के
निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आपातकालीन परिस्थितियों में प्रसूता एवं
बीमार शिशुओं हेतु उपलब्ध रैफरल सुविधाओं में आवश्यक सुधार कर
गुणवत्तापूर्ण सेवायें सुनिश्चित की जायेंगी। उन्होंने राज्य एवं जिला
स्तर पर अधिकारियों व चिकित्साकार्मिकों से सघन सामन्जस्य स्थापित कर
उपलब्ध संसाधनों के उचित उपयोग की आवश्यकता पर बल दिया।



जिला कर्यक्रम प्रबंधक सचिन भार्गव ने बताया की खण्ड के संबंधित
अधिकारियों को अपने खण्ड के गांव-कस्बों व शहर में स्थापित चिकित्सा
संस्थान, आपातकालीन 108, जननी एक्सप्रेस 104 एवं बेस एम्बूलेंस की स्थिति
एवं मातृ-शिशु स्वास्थ्य हेतु संचालित गतिविधियों के अनुसार मैपिंग कर
खण्ड स्तर एवं खण्ड के बाद जिला आधारित कार्ययोजना बनाने की आवश्यकता
प्रतिपादित की। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र या ब्लाक स्तर पर
रिक्त पदों का चार्ज अन्य कार्मिक को देकर सहयोगात्मक पर्यवेक्षण कर
आरसीएच गतिविधियों को प्रभावी बनाने के निर्देश दिये | भार्गव ने बताया
की इस कार्यक्रम में आशा सहयोगिनियो की अहम भूमिका है कार्यक्रम को सफल
बनाने हेतु आशा सहयोगिनियो के रिक्त पदों को विशेष कार्ययोजना बनाकर आशाओ
का चयन किया जाये ताकि कार्यक्रम को प्रभावी बनाया जा सके ।

जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी ने बताया की सभी खण्ड द्वरा आठ समूहों में
अलग-अलग विषयों पर फेसिलिटी बेस्ड नवजात देखभाल ईकाईयों के सुदृढीकरण,
समुदाय आधारित नवजात देखभाल, गुणवत्तापूर्ण प्रसव सेवाओं, डेटा ट्रेकिंग,
वर्तमान स्थिति व गैप्स, प्रसूताओं एवं शिशुओं के लिये उपलब्ध रैफरल
सुविधाओं, वर्तमान स्थिति एवं गैप्स, सहयोगात्मक पर्यवेक्षण, एचआर
प्रबंधन एवं हैल्थ सीकिंग बिहेवियर थीम पर कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत
की गयी।

डॉ दीपन ने बताया की कार्यक्रम को प्रभावी रूप से योजना बनाने हेतु
कार्यशाला में राज्य स्तर के अधिकारी, जिला स्तर के समस्त अधिकारी,
कर्मचारी, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ हरिश चोहान, गायनो डॉ खेताराम, यूनिसेफ
प्रतिनिधि रवि गुप्ता एवं खण्ड स्तर से समस्त बीसीएमओ, समस्त सीएचसी
इंचार्ज, बीपीएम, बीएचएस, पीएचएस, एलएचवी एवं एएनएम आदि उपस्थित रहे |
कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यक्रम प्रबंधक सचिन भार्गव एवं जिला आशा
समन्वयक राकेश भाटी द्वारा किया गया |