शुक्रवार, 21 अप्रैल 2017

बाड़मेर पुलिस अवैध षराब जब्त करने में सफलता



बाड़मेर पुलिस अवैध षराब जब्त करने में सफलता
बाड़मेर श्री अमरसिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना गुडामालानी मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर मोजा उडासर में मुलजिम मगाराम पुत्र धमण्डाराम भील निवासी उडासर के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स की 83 पव्वे देषी षराब जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गुड़ामालानी पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

2. श्री सवाईराम हैड कानि. पुलिस थाना सदर मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईतला पर सरहद बानो का तला में मुलजिम रूखमणाराम पुत्र दीपाराम जाट निवासी पनोणियांे की ढाणी, सरली के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स की 94 पव्वे देषी षराब जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

शाहपुरा ( जयपुर )।मिट्टी का टीला ढहने से नौ महिलाएं दबीं, मजदूरों ने निकाला

शाहपुरा ( जयपुर )।मिट्टी का टीला ढहने से नौ महिलाएं दबीं, मजदूरों ने निकाला


शाहपुरा ( जयपुर )।विराटनगर उपखंड के भाभरु ग्राम पंचायत स्थित कसाणा की ढाणी के पास मनरेगा योजनांतर्गत चल रहे जोहड़ खुदाई कार्य के दौरान शुक्रवार को मिट्टी का टीला ढहने से नौ महिला श्रमिक दब गईं। हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गई। आस-पास के ग्रामीणों व श्रमिकों ने फावड़े की सहायता से मिट्टी में दबे मजदूरों को बाहर निकालकर निजी वाहन से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती करवाया। हालत गंभीर होने पर दो घायलों को जयपुर रेफर कर दिया। हादसे के बाद घटनास्थल व अस्पताल परिसर में ग्रामीणों की भीड़ लग गई। जानिए और इस बारे में ....

women, clay, mudslide, jaipur, rajasthan, bhaskar.com, breaking news


- कस्बे के कसाणा की ढाणी के पास गौचर भूमि में मनरेगा योजनांतर्गत जोहड़ खुदाई कार्य चल रहा था। महिला श्रमिक टीले के सहारे खुदाई कर रही रही थीं। तभी मिट्टी का टीला ढह गया जिसमें नौ महिलाएं मिट्टी में दब गईं।

- यह देख अन्य श्रमिक घबरा गए ओर चीख-पुकार करने लगे। आवाज सुनकर घटनास्थल की ओर ग्रामीण दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने अन्य श्रमिकों के साथ मिलकर फावड़े की सहायता से मजदूरों को मिट्टी के ढेर से बाहर निकाला।

- सूचना पर पहुंचे सचिव सुभाष बुनकर ने निजी वाहन की सहायता से घायल श्रमिकों को कस्बे के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती करवाया। चिकित्सकोंं ने प्राथमिक उपचार के बाद सात घायलों को शाहपुरा रेफर कर दिया।

- घटना का पता चलते ही अस्पताल परिसर में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। जहां ब्लाक सीएमएचओ डॉ विनोद योगी ने चिकित्सको की टीम लगाकर घायलों का उपचार शुरू करवाया। भाभरु सरपंच पिंकी गुप्ता ने शाहपुरा अस्पताल पहुंच कर घायलों की कुशलक्षेम पूछी। विकास अधिकारी डॉ. सुमन चौधरी ने सचिव से हादसे की जानकारी ली।

ये महिला श्रमिक हुई घायल...

- विमला पत्नी मालीराम वर्मा, मंजू पत्नी विक्रम रैगर, बिदामी पत्नी बाबूलाल कुम्हार, कमला पत्नी पूरण कुम्हार, मन्नी पत्नी रामजीलाल कुम्हार, गुड्डी पत्नी पप्पू, मौसमी पत्नी मामराज सैन,गिन्दोड़ी पत्नी अर्जुन कुम्हार व उर्मिला पत्नी दूलीचंद बुनकर घायल हो गईं।

- कस्बे के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर उपचार के बाद बिदामी व उर्मिला को छुट्टी दे दी गई व बाकी घायलों की हालत गंभीर होने पर शाहपुरा के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया, जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर होने दो घायल महिला विमला व मौसमी को उपचार के लिए जयपुर रेफर कर दिया।

प्रेमिका ने प्रेमी की ऐसे की धुनाई, रस्सी से हाथ-पांव बांध जमकर पीटा

प्रेमिका ने प्रेमी की ऐसे की धुनाई, रस्सी से हाथ-पांव बांध जमकर पीटा

#Breakingnews, #latest news, News, rajasthan news, #rajasthan,जयपुर।यहां के खमनौर-राजसमंद में एक प्रेेमिका का अपने प्रेमी की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है। इससे पहले लड़की के परिजनों ने भी लड़के की पिटाई की थी। ये वीडियो भी वायरल हुआ था। बताया जा रहा है कि प्रेमी-प्रेमिका कुछ दिन पहले घर से भाग भी गए थे। पुलिस ने लड़के को घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां से डर के मारे वह भाग गया। अब ये हुआ वीडियो वायरल...




- राजसमंद में भैंसाकमेड़ पंचायत के उसरवास गांव में प्रेमी की प्रेमिका के मां-बाप और भाईयों ने पेड़ से बांधकर एक घंटे तक बेरहमी से पिटाई की थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को नाथद्वारा अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया, जहां से देर रात युवक डर के मारे भाग गया। तीन-चार दिन पहले इसके दो वीडियो वायरल हुए थे, जिसमें यह सब दिखाई दे रहा था।

- अब इस मामले में और नया वीडियो सामने आया है। जिसमें अब लड़की उसी जगह अपने प्रेमी को पीटते दिख रही है।

पुलिस यूं मुकरती रही घटना से

- पुलिस ने घटना से अनभिज्ञता जताते हुए युवक को ढूंढने की बात कही है, लेकिन बताया जा रहा है कि घटना को दबाने की पूरी कोशिश की गई।

- सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने से मामले का खुलासा हो गया।

- कोशीवाड़ा में सुथारों की भागल निवासी हेमंत (21) पुत्र किशनलाल सुथार का उसरवास की नगारची समाज की एक लड़की के बीच प्रेम-प्रसंग का मामला पिछले कई महीनों से चल रहा था।

घर से गए थे भाग

- दो महीने पहले कपल के भागने पर लड़की के पिता ने थाने में रिपोर्ट भी दी थी।

- दोनों के प्रेम-प्रसंग से नाराज लड़की के परिजनों ने लड़के को गांव पहुंचने पर पकड़ लिया।

- घर के बाहर चबूतरे पर नीम के पेड़ से रस्सी से बांध दिया। करीब एक घंटे तक लड़की के मां-बाप और भाईयों ने प्रेमी की जमकर पिटाई की।

- वीडियो में युवती की मां युवक को गाली-गलौच करते हुए बेल्ट से, जबकि भाई लकड़ी के डंडे से बेरहमी से पिटाई करते नजर आए। इसके बाद दूसरे वीडियो में अब लड़की द्वारा पिटाई का मामला सामने आया है।

- घटना के दौरान बस्ती के लोग चबूतरे के आसपास खड़े होकर तमाशबीन बने रहे।

- किसी ने उन्हें रोकने की कोशिश नहीं की। गांव के बुजुर्गों से लेकर छोटे-छोटे बच्चों तक ने ये सारा घटनाक्रम देखा। इसी दौरान कुछ युवकों ने घटनाक्रम का वीडियो बना लिया।

अब पेट्रोल-डीजल की हो सकती है होम डिलीवरी, सरकार बना रही प्लान

अब पेट्रोल-डीजल की हो सकती है होम डिलीवरी, सरकार बना रही प्लान
Petrol Deasel, national news in hindi, national news
नई दिल्ली.पेट्रोलियम मिनिस्ट्री अब पेट्रोल और डीजल की होम डिलीवरी करने पर विचार कर रही है। मिनिस्ट्री की ओर से शुक्रवार को इस बारे में ट्वीट किए गए गए। मिनिस्ट्री का कहना है कि पेट्रोल पंपों पर लंबी-लंबी लाइनें लगती हैं। लोगों का वक्त बरबाद होता है। ऐसे में प्री-बुकिंग करा लेने पर कंज्यूमर्स को पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स की होम डिलीवरी किए जाने की स्कीम पर विचार किया जा रहा है। ट्वीटर पर दी जानकारी...

- पेट्रोलियम मिनिस्ट्री की ओर से शुक्रवार को यह जानकारी ट्विटर पर दी गई।

- ट्वीट में कहा गया है कि पेट्रोलियम प्रोडक्ट की होम डिलीवरी से पेट्रोल पंप पर लंबी लाइन में लगने की झंझट से निजात मिलेगी और कंज्यूमर्स का कीमती वक्त भी बचेगा।

- मिनिस्ट्री के मुताबिक, देशभर में रोजाना करीब 3.5 करोड़ लोग पेट्रोल पंपों पर आते हैं।

पेट्रोल पंपों पर रोजाना होता है 2500 करोड़ का लेनदेन

- पेट्रोलियम मिनिस्ट्री के मुताबिक देशभर में पेट्रोल पंपों पर रोजाना 2500 करोड़ रुपए का लेनदेन होता है।

- मिनिस्टर ऑफ स्टेट फॉर पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस धर्मेंद्र प्रधान के मुताबिक, पेट्रोल पंपों पर इस वक्त रोजाना 400 करोड़ का लेनदेन कैशलेस हो रहा है।

- बता दें कि भारत पेट्रोल-डीजल की खपत के मामले में दुनिया में तीसरे नंबर पर है।

1 मई से 5 शहरों में रोजाना तय होंगे पेट्रोल-डीजल के दाम

- बता दें कि हाल ही में सरकार ने यह भी फैसला किया है कि 1 मई से देश के पांच शहरों में डीजल-पेट्रोल के दाम रोजाना तय किए जाएंगे। यह स्कीम कामयाब रही तो इसे देशभर में लागू किया जाएगा।

- ये शहर हैं- पुडुचेरी, विशाखापट्टनम, उदयपुर, चडीगढ़ और जमशेदपुर।

- अभी तेल मार्केटिंग कंपनियां 15 दिन में पेट्रोल-डीजल के रेट का रिव्यु करती हैं।

6 पत्नियां और 54 बच्चों का पिता है यह 70 साल का पाकिस्तानी ड्राइवर

6 पत्नियां और 54 बच्चों का पिता है यह 70 साल का पाकिस्तानी ड्राइवर

Pakistani truck driver is father of 54 children, international news in hindi, world hindi newsपाकिस्तान का एक 70 साल का ड्राइवर इन दिनों मीडिया की सुर्खियों में है। अब्दुल मजीद नाम के इस शख्स का दावा है कि वह 54 बच्चों का पिता और 6 पत्नियों का पति है।12 बच्चों की हो चुकी है गरीबी से मौत...

- पश्चिम पाकिस्तान के क्वेटा में रहने वाले और पेशे से ट्रक ड्राइवर अब्दुल के परिवार में 22 बेटे और 20 बेटियां हैं।

- अब्दुल जब 18 साल के थे, तब उनकी पहली शादी हुई थी। इसके बाद उन्होंने 5 और शादियां कीं।

- बच्चों के जन्म के समय दो पत्नियों की मौत हो चुकी है। वहीं, 12 बच्चों की जान बीमारी के कारण जा चुकी है, क्योंकि परिवार के पास इलाज के पैसे नहीं थे।

- अब्दुल बताते हैं कि जवानी के दिनों में मेरी हेल्थ बहुत अच्छी थी। मुझे ज्यादा बच्चे पैदा होने का बिल्कुल भी मलाल नहीं था, लेकिन अब मैं बूढ़ा हो गया हूं और परिवार का खर्च उठाना मुश्किल हो रहा है।




बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं अब्दुल

- अब्दुल का यह भी कहना है कि उन्होंने अपने बच्चों को पढ़ाने की भी पूरी कोशिश की। इसके लिए उन्होंने मजदूरी तक की। क्योंकि वे बच्चों को कुछ बड़ा बनते देखना चाहता है। हालांकि, आर्थिक तंगी के कारण अब तक कई बच्चे स्कूल भी नहीं जा सके हैं।

- बच्चों को पढ़ाना तो दूर वे उनके लिए दूध-फल तक नहीं खरीद पाते हैं। गरीबी के चलते कुछ बच्चों छोटे-मोटे काम भी करने लगे हैं। वहीं, इनके चार बेटे ग्रेजुएट हैं, जो जॉब की तलाश में हैं।

- अब्दुल अब 70 साल के हो चुके हैं, लेकिन परिवार के गुजर-बसर के लिए उन्हें अब भी ट्रक चलाना पड़ता है। इसके अलावा वे मजदूरी भी करते हैं। इनका बड़ा बेटा भी ट्रक चलाने लगा है।

14 साल का लड़का, 15 की लड़की बने पैरेंट्स, बेटी को लेकर अस्पताल से भागे

14 साल का लड़का, 15 की लड़की बने पैरेंट्स, बेटी को लेकर अस्पताल से भागे

Teenage parents run away from hospital with baby girl, international news in hindi, world hindi news
ऑस्ट्रेलिया की कैपिटल सिटी सिडनी में पुलिस एक टीनएज पैरेंट्स को तलाश रही है। करीब 6 दिन पहले 15 साल की प्रेग्नेंट जेनिफर मॉरिसन अपने ब्वॉयफ्रेंड जायदेन लैवेंडर के साथ हॉस्पिटल पहुंची थी। मंगलवार को जेनिफर ने बेटी को जन्म दिया, लेकिन दो दिन बाद ही दोनों बेटी को लेकर अस्पताल से चुपचाप फरार हो गए थे। हालांकि, पुलिस की गुहार लगाने के बाद दोनों शुक्रवार को वापस अस्पताल लौट आए। सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दिए थे अस्पताल से भागते हुए...

- सिडनी के पेनरिथ इलाके में स्थित नेपियन हॉस्पिटल के जनरल मैनेजर ब्रैट विलियम्स ने बताया कि जेनिफर ने मंगलवार सुबह को बेटी को जन्म दिया था। इस दौरान जेनिफर का ब्वॉयफ्रेंड जायदेन भी हॉस्पिटल में मौजूद था।

- मां-बेटे दोनों स्वस्थ थे, लेकिन अब भी दोनों को कुछ दिन हॉस्पिटल में रहना था। इसी बीच गुरुवार को तड़के सुबह जेनिफर और जायदेन बेटे को कंबल में लपेटकर चुपचाप हॉस्पिटल से भाग निकले थे।

- जब एक नर्स इनकी जांच के लिए पहुंची तो तीनों को रूम से गायब पाया। नर्स ने अस्पताल के मैनेजमेंट को इसकी सूचना दी। तीनों को काफी देर तक तलाशा गया, लेकिन वे नहीं मिले।

- इसके बाद अस्पताल के सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई तो देखा गया कि जेनिफर और जायदेन बेटी को कंबल में लपेटकर चुपचाप हॉस्पिटल से भाग निकले थे।

पुलिस और अस्पताल ने वापस लौटने की लगाई गुहार

- पुलिस ने जब जेनिफर और जायदेन को घरवालों से बात की तो पता चला कि दोनों ही अपने-अपने घर नहीं पहुंचे हैं।

- इस बारे में जायदेन के पिता ने बताया कि शायद वे हॉस्पिटल से इसलिए भागे कि वे टीनेज थे और उन्हें डर था कम उम्र के चलते बेटी को उनसे अलग कर दिया जाएगा।

- इस मामले में पुलिस ने और हॉस्पिटल मैनेजमेंट ने मीडिया के जरिए जेनिफर और जायदेन से वापस हॉस्पिटल लौटने के लिए कहा था, ताकि मां-बेटी की देखभाल हो सके।

- वहीं, पेनरिथ के पुलिस इंस्पेक्टर ग्रांट हैले ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जेनिफर और जायदेन के लिए मैसेज जारी करते हुए कहा था, 'आप दोनों बेटी को लेकर हॉस्पिटल लौट आएं, क्योंकि हमें आप तीनों की चिंता है। आपको कोई परेशानी नहीं होगी।'

16 साल की लड़की ने किया दादा-दादी का मर्डर, फिर लाश घर में रख की पार्टी

16 साल की लड़की ने किया दादा-दादी का मर्डर, फिर लाश घर में रख की पार्टी

Cassandra Cassie Bjorge, international news in hindi, world hindi news
अमेरिका.जॉर्जिया में पुलिस ने एक 16 साल की लड़की को उसके ब्वॉयफ्रेंड के साथ दादा-दादी के मर्डर के आरोप में बुधवार को कोर्ट में पेश किया, जहां लड़की ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया, लेकिन ब्वॉयफ्रेंड ने इससे इनकार किया है। मर्डर के बाद अपने फ्रेंड्स को बुलाकर की शराब की पार्टी...

- पुलिस के मुताबिक, जॉर्जिया के लॉवरेंसेविल इलाके में रहने वाली ससांद्रा कैसी ने 6 अप्रैल, 2016 को इस वारदात को अंजाम दिया था।

- ससांद्रा ने अपने ब्वॉयफ्रेंड जॉनी राइडर को रात को अपने घर बुलाया था, जिस समय उसके दादा रैंडाल और दादी वेंडी सो रहे थीं।

- इसी दौरान दोनों ने बेसबॉल बैट से उन पर ताबड़तोड़ हमले कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया।

- ससांद्रा और जॉनी यहीं नहीं रुके, इसके बाद दोनों ने उनका गला भी रेत दिया और बॉडी को प्लास्टिक की पॉलीथीन में लपेटकर बेडरूम में छिपा दिया था।

- दूसरे दिन अपने फ्रेंड्स को घर में पार्टी के लिए इनवाइट किया और जमकर शराब पी थी। इसके बाद दोनों करीब चार-पांच दिनों तक घर में ही रहे और लाश की बदबू मिटाने के लिए परफ्यूम का यूज करते रहे।

- ससांद्रा ने मर्डर की वजह बताई कि वह अपने ग्रैंडपेरेंट्स से तंग आ चुकी थी, क्योंकि वे उसे उसके ब्वॉयफ्रेंड और फ्रेंड्स के साथ मौज-मस्ती करने से रोकते थे।

पड़ोसियों को हुआ शक

- मामले का खुलासा तब हुआ, जब पड़ोसियों को कुछ दिनों से रैंडाल और वेंडी नजर नहीं आए।

- एक पड़ोसी ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो ससांद्रा ने गेट नहीं खोला। पुलिस को लगा कि घर में कोई नहीं है।

- इसके बाद पुलिस दूसरे दिन दोबारा घर पहुंची, तब भी घर के अंदर से कोई आवाज नहीं आई। घर के अंदर से बदबू आई तो पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंची और बॉडी बरामद की।

पुलिस के आने के बाद ही भाग निकला था कपल

- ससांद्रा ने पुलिस को बताया कि पुलिस के घर आने के बाद वह समझ गई थे कि अब पकड़ी जाएंगी। इसके चलते वह ब्वॉयफ्रेंड के साथ शहर छोड़कर भाग गई थी।

- पड़ोसियों से मिली जानकारी के बाद पुलिस को ससांद्रा पर शक हो गया था। पुलिस ने ससांद्रा की तलाश के लिए दिसंबर महीने में एक ऐड भी जारी किया था। जनवरी में ससांद्रा और उसके ब्वॉयफ्रेंड राइडर को अरेस्ट कर लिया गया था।

- बुधवार को दोनों को कोर्ट में पेश किया, जहां ससांद्रा ने ग्रैंडपेरेंट्स के मर्डर का जुर्म कुबूल कर लिया। हालांकि, उसके ब्वॉयफ्रेंड ने मर्डर में शामिल होने की बात से इंकार किया है।

FB पर प्यार के बाद BF ने शादी से किया इनकार तो गया जेल, अब ऐसे हुई शादी

FB पर प्यार के बाद BF ने शादी से किया इनकार तो गया जेल, अब ऐसे हुई शादी
धनबाद/कहलगांव.तीन माह से यौन शोषण के मामले में धनबाद जेल में बंद NTPC के इंजीनियर रितेश की शादी आरोप लगाने वाली प्रेमिका सुदीप्ति कुमारी से बुधवार को कोर्ट मैरिज हुई है। जेल पुलिस ने आरोपी को कड़ी सुरक्षा में धनबाद रजिस्ट्री कोर्ट लाया। आरोप लगाने वाली महिला पुलिस के साथ रजिस्ट्री ऑफिस पहुंची। बता दें कि साल 2012 में लड़की और आरोपी रितेश एक ही कॉलेज से पढ़े हैं लेकिन दोनों की मुलाकत फेसबुक से हुई थी। चैटिंग से बात डेटिंग तक जा पहुंची थी। दोनों ने NTPC सेंटजोसफ में की थी पढ़ाई...

- रजिस्ट्रार संतोष कुमार गुप्ता ने कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद जोड़ों को शपथ (ओथ) दिलाई। कोर्ट मैरिज के बाद रितेश को फिर जेल ले जाया गया।

- बताते चलें कि मामले की सुनवाई के दौरान युवक ने प्रेमिका के साथ शादी करने की हामी भरी थी।

- इसके बाद धनबाद रजिस्ट्री ऑफिस में शादी के लिए आवेदन दिया गया था। नियमानुसार आवेदन दिए जाने के बाद 90 दिनों के अंदर कोर्ट मैरिज का प्रावधान है।

- जेल जाने के बाद युवक का होश ठिकाने आ गया और उसने प्रेमिका के साथ शादी करने के लिए हामी भर दी।

गवाह बने लड़की के पिता और लड़के की मां

- लड़के की मां अनिता देवी और लड़की के तरफ से पिता हराधन मोहली कोर्ट मैरिज के गवाह बने। कैदी की शादी की बात जंगल में आग की तरह फैल गई।

- इस दौरान कोर्ट में प्रेमी-प्रेमिका को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग जुट गए। शादी के बाद पूरे दिन मामले की चर्चा होती रही।

- बता दें कि NTPC के इलेक्ट्रिक विभाग में काम करने वाले रितेश के पिता एच मुहाली की काम के दौरान गिरकर हो गई थी।

- इसके बाद अनुकंपा के आधार पर उसे नौकरी मिली थी। लड़की ने बताया कि वो और रितेश साथ-साथ एनटीपीसी के सेंटजोसफ स्कूल में पढ़े थे।

मामा के साथ शहर पढ़ने गई थी भांजी, पहले हुआ प्यार फिर दोनों ने की शादी

मामा के साथ शहर पढ़ने गई थी भांजी, पहले हुआ प्यार फिर दोनों ने की शादी



समस्तीपुर (बिहार). विभूतिपूर थाना एरिया के एक गांव में मामा-भांजी के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। मामा अपनी भांजी को शहर पढ़ाने ले गया था जहां दोनों के बीच प्यार हुआ और फिर दोनों ने शादी कर ली थी। जब ये बात लड़की के घरवालों को पता चली तो उन्होंने इसका विरोध किया और लड़की की शादी कहीं और तय कर दी। हैदराबाद पढ़ाने ले गया था मामा...

- दरअसल, पूजा और रामबालक राम का रिश्ता मामा-भांजी का है।

- पूजा गरीब घर से आती है जबकि रामबालक राम हैदराबाद के सिकंदराबाद में रेलवे में पोस्टेड है।

- दो साल पहले रामबालक पूजा के घर आया और उसके पिता को कहा कि पूजा की पढ़ाई की जिम्मेदारी वो लेगा।

- इसके बाद रामबालक पूजा को लेकर सिकंदराबाद आ गया और यहां एक कॉलेज में एडमिशन करा दिया।

- यहां आने के बाद मामा-भांजी एक ही घर में एक साथ रहने लगे थे। दोनों ने पुलिस के सामने बताया कि इसी दौरान दोनों के बीच प्यार हो गया।

- इसके बाद रामबालक ने पूजा से शादी कर ली और दोनों पति-पत्नी के रूप में रहने लगे।

पूजा के घरवालों को पता चला तो तय की दूसरी शादी
- इसके बाद रामबालक कई दिनों तक टाल-मटोल करता रहा। जब पूजा घर नहीं आई तो उसके पिता सिकंदराबाद पहुंच गए।- यहां पहुंचने के बाद जब उन्हें पूरी बात पता चली तो वे पूजा को घर लेकर आ गए और इस शादी का विरोध किया।

- इसके बाद उन्होंने पूजा की शादी किसी और लड़की से तय कर दी।

ऐसे हुई थाने में दोबारा शादी

- पूजा की शादी तय हो जाने के बाद घरवाले रस्म निभाने लड़के के घर गए थे।

- इसी दौरान मौका देख पूजा घर से भाग गई और पुलिस के पास पहुंचकर सारी बात की जानकारी दी।

- थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने पूरी बात सुनने के बाद पूजा के मामा को बुलाया और पूछताछ की।

- पूछताछ में उसने सारी बातें स्वीकार की जिसके बाद पुलिस ने दोनों की फैमिली को थाना बुलाया।

- इसके बाद थाना कैंपस में ही पूजा और रामबालक की दोबारा शादी कराई गई।

बुधवार, 19 अप्रैल 2017

जयपुर।सरकार पर जमकर बरसे गहलोत, बोले- 'रिफाइनरी में देरी से हुआ नुकसान, राजस्थान की जनता कभी नहीं करेगी माफ़'



जयपुर।सरकार पर जमकर बरसे गहलोत, बोले- 'रिफाइनरी में देरी से हुआ नुकसान, राजस्थान की जनता कभी नहीं करेगी माफ़'


राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रिफाइनरी के मुद्दे पर राज्य सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने मंगलवार को रिफाइनरी को लेकर हुए एमओयू पर कई तरह के सवाल खड़े किये।


प्रेस से मुखातिब होते हुए गहलोत ने कहा, ' मैंने कहा था कि जनता के दबाव के आगे सरकार को झुकना पड़ा, लेकिन रिफाइनरी में हुई इस देरी से प्रदेश का नुकसान हुआ है। इस देरी के अपराध के लिए राजस्थान की जनता इनको कभी माफ़ नहीं करेगी। '




पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, 'रिफाइनरी समय पर लगती तो इससे लाखों बेरोज़गारों को प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलता, पेट्रोकेमिकल्स यूनिट लगतीं और प्रदेश का रेवेन्यू बढ़ता। 4 साल का जो नुक्सान हुआ उसका जवाब कौन देगा? अब आप कितने भी नाटक कर लो उससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। '




एमओयू पर सवाल उठाते हुए गहलोत बोले, 'एमओयू करने केंद्रीय स्तर के नेता जयपुर आये थे, उन्हें बताना चाहिए था कि आखिर रिफाइनरी से फ़ायदा कैसे होगा? इंटरनल रेट ऑफ इंटरेस्ट का पता नहीं, लाभ कब से मिलने लगेगा इसका पता नहीं। '




गहलोत ने केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान को नसीहत देते हुए कहा, ' दोनों एमओयू का अध्ययन एसबीआई कैप्स से कराएं जाएं। वसुंधरा जी की तो कभी नीयत ही नहीं रही रिफाइनरी लगाने की। रिफाइनरी ओएनजीसी को लगानी थी, लेकिन सरकार ने मेन्यूपेलेट किया। '






उन्होंने कहा, 'हमारे वक़्त इंटरनल रेट ऑफ़ रिटर्न 15 फ़ीसदी थी। एमओयू पर सरकार श्वेत पत्र जारी कर दे तो बढ़िया। बीस साल में जीडीपी में 8.78 लाख करोड़ का एडिशन होता यदि तय समय पर काम होता तो 3 लाख करोड़ टैक्स रेवेन्यू भी आता।'







गहलोत ने कहा, ' प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने रिफाइनरी की पहल की थी। प्रोडक्शन बढ़ने के साथ लोन कम होने का प्रावधान हमने किया था। लेकिन मौजूदा सरकार पूरी बात ही नहीं बता रही।

जोधपुर फिर हरियाणा से गुजरात जा रहा लाखों की अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा, नहीं थम रही तस्करी


फिर हरियाणा से गुजरात जा रहा लाखों की अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा, नहीं थम रही तस्करी
जोधपुर फिर हरियाणा से गुजरात जा रहा लाखों की अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा, नहीं थम रही तस्करी


आबकारी निरोधक दल जोधपुर शहर थाना (पूर्व) की टीम ने बुधवार को जोधपुर-नागौर रोड पर बनाड़ बाइपास के निकट एक अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा। ट्रक से 11 सौ कार्टन अवैध शराब बरामद की। चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। यह खेप लाखों रुपए की बताई जा रही है। खेप हरियाणा से गुजरात भेजी जा रही थी। चालक से पूछताछ जारी है।

आबकारी निरोधक दल के प्रहराधिकारी राजीव परिहार ने बताया कि मुखबिर की इत्तला पर नागौर रोड पर गश्त बढ़ाई गई। इस दौरान बनाड़ बाइपास के निर्माणाधीन पुलिया पर सिरसा की ओर से एक संदिग्ध ट्रक आ रहा था। दल को देखकर ट्रक चालक ट्रक लेकर भागने लगा। आबकारी की टीम ने इसे दबोच लिया। ट्रक चालक हनुमानगढ़ जिले के डीवी वार्ड नम्बर आठ निवासी रवि पुत्र बिहारीलाल पंजाबी सोनी को गिरफ्तार कर लिया। यह खेप हरियाणा ब्रांड की है।




खुल सकते हैं राज

आबकारी निरोधक दल ट्रक चालक से पूछताछ कर रहा है। जब्त ट्रक हरियाणा पासिंग का है। ट्रक के कागजों की जांच की जा रही है। ट्रक की कौन रैकी कर रहा था, इसके पीछे खेप भरवाने वाला कौन है, इस बारे में जांच की जा रही है। उल्लेखनीय है कि दल ने गत तीन माह में तीन ट्रक पकड़े हैं।

नाथद्वारा.जीप में भरकर चित्तौड़ ले जाया जा रहा था 500 किलो एक्सप्लोसिव, ड्राइवर गिरफ्तार, नाथद्वारा पुलिस की बड़ी कार्रवाई



नाथद्वारा.जीप में भरकर चित्तौड़ ले जाया जा रहा था 500 किलो एक्सप्लोसिव, ड्राइवर गिरफ्तार, नाथद्वारा पुलिस की बड़ी कार्रवाई


नाथद्वारा पुलिस ने बुधवार को 500 किलो का विस्फोटक पदार्थ पकड़ा। माल राजनगर से चितौडग़ढ़ ले जाया जा रहा था। पुलिस ने ड्राइव को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर थाने के बाहर नाकेबंदी करवाई। इसके बाद एक विस्फोटक पदार्थ से भरी जीप वहां से गुजरने लगी जिसे पुलिस के द्वारा रोका गया। अंदर सामान के बारे में पूछा गया तो संतुष्टिपूर्ण जवाब नहीं देने पर पुलिस में पुलिस ने फाटक खुलावाकर देखा तो उसमें विस्फोटक पदार्थ भरा था। पुलिस ने चालक उदयपुर के दरोली निवासी इंद्रलाल औदिच्य को पकड़ा तथा 500 किलो डेटोनेटर जो कि 20 कार्टून में भरे हुए थे उनको जप्त कर लिया गया। व्रत निरीक्षक महिपाल सिंह सिसोदिया ने बताया कि यह माल राज नगर से चित्तौडग़ढ़ ले जाया जा रहा था। इस कार्रवाई को अंजाम देने में उप निरीक्षक अशोक नाथ हेड कांस्टेबल दशरथ सिंह व कांस्टेबल राजेश की भूमिका रही।

बेतिया।लड़की ने ठुकराया प्यार तो सिरफिरे आशिक ने 2 बहनों को जलाया जिंदा



बेतिया।लड़की ने ठुकराया प्यार तो सिरफिरे आशिक ने 2 बहनों को जलाया जिंदा


बिहार में पश्चिमी चंपारण जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक सिरफिरे आशिक द्वारा एकतरफा प्रेम में दो बहनों को जिंदा जला देने का मामला प्रकाश में आया है। इस घटना में एक लड़की की मौत हो गई, जबकि एक अन्य लड़की पूरी तरह झुलस गई है।




पुलिस के अनुसार, पोखरभिंड गांव निवासी रामप्रवेश की दो पुत्रियां ममता (20) और दीपमाला कुमारी उर्फ समता (15) पास के ही एक जूडो कराटे प्रशिक्षक नवनीत शर्मा से जूडो-कराटे सीखने जाती थीं। इसी दौरान वह ममता को चाहने लगा। उसने लड़की से प्यार का इजहार भी किया, लेकिन उसने इनकार कर दिया।







आरोप है कि इस घटना से नाराज नवनीत ने मंगलवार रात रामप्रवेश मिश्रा के घर के बाहर से जिस कमरे में दोनों बहनें सो रहीं थीं, उसकी खिड़की से पेट्रोल डालकर उसमें आग लगा दी। आग जल्द ही दोनों बहनों को अपनी चपेट में ले लिया।




मुफस्सिल के थाना प्रभारी जितेंद्र प्रसाद ने बुधवार को बताया कि ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया तथा दोनों घायल बहनों को इलाज के लिए स्थानीय एक अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान दीपमाला की मौत हो गई, जबकि ममता की स्थिति गंभीर बनी हुई है।







थाना प्रभारी ने कहा कि घटना के बाद से आरोपी नवनीत फरार है, और पुलिस नवनीत के पिता रूदल शर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।




ममता के परिजनों का आरोप है कि इसके पूर्व फरवरी महीने में भी नवनीत ने ममता को अगवा कर लिया था और उसके साथ मारपीट की थी, जिसकी प्राथमिकी मुफस्सिल थाने में दर्ज कराई गई थी, परंतु पुलिस ने कोई कारवाई नहीं की थी।

सीकर.रोज 1 लाख कमाने वाले ये लोग हर गर्भवती के पेट में बताते थे लड़की, गर्भपात का सौदा 30 हजार रुपए में



सीकर.रोज 1 लाख कमाने वाले ये लोग हर गर्भवती के पेट में बताते थे लड़की, गर्भपात का सौदा 30 हजार रुपए में
रोज 1 लाख कमाने वाले ये लोग हर गर्भवती के पेट में बताते थे लड़की, गर्भपात का सौदा 30 हजार रुपए में

यह खबर पढऩे के बाद ऐसे कितने ही माता-पिता होंगे, जिन्हें अपने किए पर पछतावा होगा, मगर अपने-आप को माफ नहीं कर पाएंगे। माता-पिता ने बेटे की और डॉक्टर ने ज्यादा पैसे कमाने की चाह में पता कितने ही बेटे-बेटियों को कोख में की मार डाला।




इसका खुलासा स्वास्थ्य विभाग की राज्य पीसीपीएनडीटी सैल के भ्रूण परीक्षण करने वाले तथाकथित डॉक्टर हरफूलसिंह व सहयोगी महिला सुशीला मीणा को गिर तार करने के बाद हुआ। इनसे पूछताछ में पता चला कि ये भू्रण जांच के नाम पर प्रतिदिन एक लाख रुपए तक कमा लेते हैं। इसके लिए आरोपित सभी महिलाओं को गर्भ में बच्ची ही बताते थे और गर्भपात कराने के अलग से पैसे लेते थे।




ऐसे किया खुलासा

अचरोल में बंद राहुल नर्सिंग होम में मंगलवार के दिन ा्रूण जांच करने की कई माह से सूचना मिल रही थी। इसकी पुष्टि के बाद एक गर्भवती व सहयोगी महिला को वहां भेजा गया। दोनों को दलाल ने बंद पड़े राहुल नर्सिंग होम में बैठाया और जांच के लिए 30 हजार रुपए नर्सिंग होम की मालकिन सुशीला मीणा को दिलवाए।




Read: बेटी बचाओ..' अभियान नहीं राजस्थान में इस वजह से कम हुई बेटियों पर आफत, चौंकाने वाले हैं आंकड़े

करीब एक घंटे इंतजार के बाद तथाकथित डॉक्टर हरफूलसिंह व सुशीला उन दोनों को अपने दूसरे घर पर ले गई। उनके पीछे-पीछे डॉक्टर भी पहुंचा व बंद कमरे में गर्भवती महिला की जांच कर लड़की बताया।




Read: पुलिस माने या न माने, राजस्थान में यहां राजनीतिक दबाव आए दिन उसके गले की हड्डी बन रहा है!

इसके बाद गर्भपात कराने की सलाह देते हुए 30 हजार रुपए की और मांग की। टीम को इशारा मिलते ही सुशीला मीणा व आरोपी हरफूलसिंह को गिर तार कर लिया। यहां से जांच में काम में लिए गए उपकरण और हरफूलसिंह की गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया।




पहले भी पकड़ा गया था हरफूलसिंह

तथाकथित डॉक्टर हरफूलसिंह इससे पूर्व 7 मई 2016 को भी नकली पोर्टेबल सोनोग्राफी मशीन से जांच करते हुए सीकर में पकड़ा गया था। हरफूलसिंह जयपुर के हरमाड़ा क्षेत्र में रहता है और सप्ताह मेें प्रत्येक दिन अलग-अलग जगह जाकर रोज 5 से 10 जांच कर लेता है। वह जिन घरों व संस्थानों में जांच करता है, उनको भी कमीशन देता है। जयपुर जिले के सभी कस्बों सहित सीकर जिले में भी आरोपित के दलाल हैं।




इन्होंने की कार्रवाई

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुवीरसिंह ने बताया कि सीआई उमेश निठारवाल, सांवरमल, लालूराम, पीसीपीएनडीटी समन्वयक बाड़मेर विक्रमसिंह, सीकर नंदलाल पुनिया, जयपुर प्रथम बबीता, द्वितीय मनीषा व झुंझुनूं आशा समन्वयक संजीव महला शामिल थे।

बाडमेर। राजस्थान पश्चिम प्रान्त में भारत विकास परिषद् बाड़मेर शाखा सर्वश्रेष्ठ जोशी ने ली प्रान्तीय अध्यक्ष पद की शपथ



बाडमेर। राजस्थान पश्चिम प्रान्त में भारत विकास परिषद् बाड़मेर शाखा सर्वश्रेष्ठ

जोशी ने ली प्रान्तीय अध्यक्ष पद की शपथ


बाडमेर। प्रान्तस्तरीय वार्षिक बैठक में रविवार को भारत विकास परिषद् शाखा बाड़मेर 2016-17 में राजस्थान पश्चिम की सर्वश्रेष्ठ शाखा का गौरव प्राप्त हुआ। वृन्दावन बगेची में आयोजित प्राप्तस्तरीय वार्षिक बैठक एवं नवीन कार्यकारिणी के दायित्व ग्रहण कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय मत्री संगठन मुकनसिंह राठौड़ द्वारा सेवा और संस्कार के विभिन्न कार्यो में पश्चिम राजस्थान की 22 शाखाओं में सर्वश्रेष्ठ शाखा घोषित करते हुऐ शाखाध्यक्ष ओमप्रकाश मेहता सचिव, किशोरकुमार शर्मा व कोषाध्यक्ष महेश सुथार को स्मृति चिन्ह भंेट कर सम्मानित किया गया।

बाडमेर शाखा के कार्यों पर बोलते हुए निवर्तमान प्रान्तीय अध्यक्ष अनिल चैरड़िया ने बताया कि बाडमेर शाखा द्वारा 2016-17 में प्रान्त की 22 शाखाओं में सेवा व संस्कार के कार्यो के तहत सर्वश्रेष्ठ रही है। शाखा ने सेवा कार्यो के तहत 9 नेत्र शिविर आयोजित कर 1798 रोगियों की आंख के आपरेशन करवाये। विशाल निःशुल्क दिव्यंाग शिविर का आयोजन कर 783 को लाभान्वित किया। इसी प्रकार राजकीय चिकित्सालय स्थित मोर्चरी में 2 डीप फ्रिज, मोर्चरी के पास ही 1 लाख की लागत से आरओ प्लान्ट के द्वारा शीतल पेयजल व्यवस्था की गई है। परिषद की भारत लेब के माध्यम से 145000 से अधिक रोगियों के विभिन्न परीक्षण लागत मूल्य पर करवाकर जनता को राहत पहुंचाई है। एक्यूपे्रशर व सुजोक थेरेपी के तहत 378 रोगियों की चिकित्सा की । जेल में बंदियों को 100 कम्बल एवं 200 सेट बर्तन उपलब्ध कराए। 150 छात्र छात्राओं सेे स्वैच्छिक रक्तदान के 2 शिविरों का आयोजन किया। प्रान्तीय अध्यक्ष ने इनकी सेवाओं को अनुकरणीय बताते हुए कहा कि बेटी बचाओं बेटी पढाओ के तहत निःशुल्क कोचिंग क्लासेज लगाना, वात्सल्य केन्द्र की बच्चियों को प्रति वर्ष गोद लेने जैसे कार्य किए हैं। संस्कारित भारत के तहत परिषद् शाखा बाड़मेर के छात्र ने भारत को जानों की राष्ट्रीय प्रतियोगिता पूरे देश में द्वितीय स्थान प्राप्त कर 20 हजार का नगद पुरस्कार प्राप्त किया, जो अपने आपमें एक कीर्तिमान है। वर्ष 2017-19 के लिय द्विवार्षिक चुनाव में बाड़मेर शाखा के सदस्य प्रोफेसर रामकुमार जोशी को प्रान्तीय अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है। नवीन कार्यकारीणी को इस कार्यक्रम के दौरान आरएसएस जोधपुर प्रान्त संघ चालक ललित शर्मा द्वारा शपथ दिलवाई गई।