शनिवार, 25 मार्च 2017

राजस्थान दिवस समारोह -2017 संभाग स्तरीय मशाल दौड़ ने पूरे अजमेर शहर को उल्लासित किया



राजस्थान दिवस समारोह -2017

संभाग स्तरीय मशाल दौड़ ने पूरे अजमेर शहर को उल्लासित किया

अजमेर, 25 मार्च। पूरे अजमेर शहर ने शनिवार सांयकाल अपने पलक पावड़े बिछाकर राजस्थान दिवस समारोह की संभागीय मशाल दौड़ को ऐतिहासिक बना दिया। संभाग स्तरीय मशाल दौड़ के दौरान शहर के लोगों में भारी उत्साह देखा गया।

शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि राजस्थान ऐतिहासिक, भौगोलिक एवं सांस्कृतिक दृष्टि से विशेष महत्व रखता है। संभाग के सब जिलों ने एक रंग होकर संभागीय मशाल का निर्माण किया है। ठीक ऐसे ही राजस्थान एक रंग है। राजस्थान को विकसित एवं उम्दा राज्य बनाने में समस्त नागरिकों का सहयोग मिल रहा है। मुख्यमंत्राी के नेतृत्व में राजस्थान शीघ्र ही अग्रिम पंक्ति में खड़ा होगा।

शनिवार सायं संभागीय मशाल दौड़ का जो अजमेर जिले की मैगजीन से भीलवाड़ा जिले की गांधी भवन से, नागौर जिले की चैपाटी से तथा टोंक जिले की मशाल दौड़ पुलिस लाइन चैराहा से शुरू हुई। चारों दिशाओं के सभी रास्तों पर विभिन्न संगठनों स्वयं सेवी संस्थाओं, व्यापारिक एसोसिएशन, नागरिक जनप्रतिनिधियों ने मशाल का अभूतपूर्व स्वागत व अभिनंदन किया तथा पूरी सड़के गुलाब के फूलों से आच्छादित हो गयी। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के उप महानिरीक्षक श्री अनिल ढोढियाल, नया बाजार व्यापारिक संघ पारस लालवानी, सिटीजन कौंसिल तथा प्राईवेट मोटर आॅनर एसोशियेशन ने इस दौड़ में विशेष सहयोग दिया। मशाल ठीक साढ़े पांच बजे शुरू हुई यह मशाल दौड़ भारत माता की जय व राजस्थान खुशहाल रहे के नारों से गूंज उठी। अजमेर जिले की मशाल राजकीय संग्रहालय से आरंभ हुयी। ओलम्पियन श्री जोरावर सिंह, अनुक्रम जैन, धर्मेन्द्र चैधरी ने मशाल को थामा। मशाल को नगर निगम के महापोर श्री धर्मेन्द्र गहलोत एवं जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने प्रज्ज्वलित किया। नागौर जिले की मशाल को सिटीजन्स काॅसिंल के महासचिव श्री दीनबन्धू चैधरी तथा संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीणा ने रवाना किया। भीलवाड़ा जिले की मशाल को जिला आबकारी अधिकारी श्री एन.एल. राठी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। टौंक जिले की मशाल को हरी झण्डी जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री संजय माथुर ने दिखायी।

अजमेर के सुप्रसिद्ध बैण्ड जितेन्द्र, प्रसिद्ध राजस्थान, मनोहर, कृष्णा, श्री राजस्थान, राहुल, सम्राट, जय अम्बे, संतोष, श्री राधे, महावीर दरबार, सोनू, काहिनूर तथा किशोर बैण्ड ने अपनी निःशुल्क सेवाओं से पूरे संभाग में अपनी छाप छोड़ दी। पूरे पटेल मैदान के चारों द्वार पर चारों जिलों से आए कलाकारों के जत्थे ने जिस उत्साह और उमंग के साथ अपने कार्यक्रम प्रस्तुत किए व देखते ही बनता था। मशाल में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों , महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रचेताओं तथा सथिनों तथा सिविल डिफेंस के स्वयं सेवकों, हाडी़ रानी बटालियन, राजस्थान पुलिस के जवानों एवं राजस्थान स्पोटर्स कौंसिल अकादमी के एथेलेटिक्स ने बढ़चढ़कर भाग लिया। सीआरपीएफ के दोनों ग्रुपों के बैण्ड ने भी अपनी शानदार प्रस्तुति दी।

सायंकाल 6.15 बजे चारों जिलों की मशाल को लेकर संबंधित जिलों से आयी मशाल ने एक साथ पटेल मैदान में प्रवेश किया तो पूरे माहौल को राजस्थानमयी बना दिया। रंग बिरंगी पोशाक पहने हाथ में डांडिया और अन्य वाद्य यंत्रों के साथ जिस जोश के साथ उन्होंने अपनी कला का प्रदर्शन किया शहर के उपस्थित नागरिकों ने इसे अभूतपूर्व बताया। इस अवसर पर कच्ची घोड़ी नृत्य लोक कलाकारों द्वारा अद्भुद प्रदर्शन कर लोगों को अभिभूत कर दिया। रंगारंग लोक सांस्कृतिक नृत्य कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया।

प्रदेश के शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी तथा संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना ने कलाकारों, नागरिकों से अटे पड़े पटेल मैदान में चारों जिलों से आयी मशाल को अजमेर संभाग की मशाल का रूप दिया और इसके साथ ही आकाश में आतिशबाजी के रंगीन नजारे दिखाई पड़े। लोगों के चेहरे आकाश की ओर देखने लगे और लगभग 15 मिनट तक पटाखों की गूंज रंग बिरंगी रोशनी के साथ चलती रही।

शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी एवं संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना ने संभागीय मशाल दौड़ को सफल और ऐतिहासिक बनाने के लिए इसमें सहयोग देने वालों का सम्मान किया। उन्होंने सर्वप्रथम खेल जगत के अर्जुन अवार्ड से सम्मानित श्री धर्मेन्द्र चैधरी, ओलम्पियन श्री जोरावर सिंह, श्री सुरेन्द्र कटारिया, ओमप्रकाश गुर्जर, अतिरिक्त जिला कलक्टर अजमेर श्री किशोर कुमार एवं अबू सुफियान चैहान, मेड़ता के उपखण्ड अधिकारी श्री हीरालाल मीणा, भीलवाड़ा के बिजोलिया उपखण्ड अधिकारी श्री आलोक जैन, टोंक से खेल अधिकारी श्री मुकेश कुमार, उप पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार, सीआरपीएफ ग्रुप केन्द्र एक एवं दो के अधिकारी तथा शहर के दस बैण्ड व सीआरपीएफ के मास्टर साहब को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

संभागीय दौड़ के लिये समन्वयक सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के पूर्व संयुक्त निदेशक श्री प्यारे मोहन त्रिपाठी ने राजस्थान दिवस 2017 के अवसर पर विभिन्न जिलों से आये इस संभागीय मशाल दौड़ के आयोजन के बारे में विस्तार से जानकारी दी और बताया कि सम्पूर्ण अजमेर शहर ने जिस लाड और प्यार के साथ इस मशाल दौड़ का अभूतपूर्व स्वागत किया है। वह अपने आप में एक मिसाल है।

संभागीय आयुक्त ने सिटीजन कौंसिल के प्रतिनिधि, आॅटो यूनियन अध्यक्ष श्री करण सिंह, प्राईवेट बस एसोसिएशन के श्री नवीन सोगानी, जीव सेवा समिति के श्री जगदीश बछानी,, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्री के.के.शर्मा सहित समस्त सहयोग देने वाले अधिकारियों को तथा विभिन्न कलाकार दलों को प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया।




पटेल स्टेडिसम में भिनाय, पीसांगन एवं किशनगढ़ के कला जत्थों ने अपनी प्रस्तुति दी। इस दौरान अन्तर्राष्ट्रीय उष्ट्र श्रृंगारक श्री अशोक टांक, लोक वाद्य रावण हत्था, लोक नृत्य कालबेलिया एवं कच्छी घोड़ी, सोहन लाल भाट के दल की प्रस्तुति, राजस्थान लोक कला केन्द्र माण्डल भीलवाड़ा का गैर नृत्य, नागौर के कलाकारों का कालबेलिया नृत्य तथा कलाबाज द्वारा की गई फूलों की बारिश का खेल, टोंक के कलाकारों द्वारा अग्नि नृत्य के साथ ओ घूमियों चक्करियों की प्रस्तुति सबके लिए आकर्षण का केन्द्र रही।

संयुक्त राज्य अमेरिका की कैट ने भी राजस्थान दिवस समारोह में बढ़चढ़कर भाग लिया। उन्होंने राजस्थानी संस्कृति के रंग में रंगे हुए पटेल स्टेडियम की विभिन्न भंगिमाओं को कैमरे में कैद किया। इनकों राजस्थान की यादों को संजोए रखने के लिए स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया गया।




डायबिटीज पर सेमिनार आयोजित
अजमेर, 25 मार्च। जवाहर लाल नेहरू आयुर्विज्ञान महाविद्यालय एवं रिसर्च सोसायटी फाॅर दा स्टडी आॅफ डायबिटिज इन इण्डिया के राजस्थान चैप्टर की अजमेर शाखा के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को डायबिटिज पर सेमिनार आयोजित हुई।

सेमिनार आयोजन समिति के सचिव डाॅ. अनिल सामरिया ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी थे। प्रो. देवनानी ने अपने संबोधन में कहा कि इस भागमभाग से भरी आधुनिक जीवन शैली के दौर में स्वस्थ जीवन बहुत आवश्यक है। स्वस्थ तन के साथ स्वस्थ मन का वास होता है। भारतीय जीवन पद्धति में आरोग्य को सबसे बडा सुख माना गया है। हमारे यहां कहा भी गया है “पहला सुख निरोगी काया।” यानी पहला सुख कोई है तो वह स्वस्थ शरीर है।

उन्होंने कहा कि मधुमेह आम बिमारी होने लगी है। यह बीमारी जो कभी उम्र के अन्तिम पड़ाव में होती थी। आजकल बच्चों में भी इसका एक प्रकार देखने को मिल जाता है। हर दूसरे व्यक्ति को इस बीमारी से ग्रसित होना चिंता का विषय है। नियमित शारीरिक व्यायाम करने, व्यवस्थित दिनचर्या अपनाकर इससे बचा जा सकता है। मधुमेह के लिये हमारे प्रदेश में गम्भीरता से कार्य करने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि योग इसका सबसे बडा उपचार है। स्वस्थ मन और स्वस्थ तन के लिये योग जरूरी है। माननीय प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर युनेस्को ने योग को विश्वभर में स्वीकार किया गया है। युनेस्को द्वारा 21 जून को अन्र्तराष्ट्रीय योग दिवस मनाये जाने की शुरूआत की गई है। इसी को आगे बढ़ाते हुए प्रदेश के विद्यालयों में भी योग शिक्षा की पहल की है। डायबिटीज से बचाव का अचूक उपाय योग ही है। इसके अलावा जरूरी यह भी कि हम दिनचर्या को व्यवस्थित रखें।

इस अवसर पर मेडिकल काॅलेज के प्रधानाचार्य डाॅ. आर.के.गोखरू, संस्था के अध्यक्ष डाॅ. के.के.पारीक सहित मधुमेह के ख्यामित प्राप्त विशेषज्ञ एवं जिला स्तर के चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे।

खमरिया ऑर्डनेंस फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद लगी आग, 20 लोग घायल, अब तक 100 से ज्यादा धमाके!

खमरिया ऑर्डनेंस फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद लगी आग, 20 लोग घायल, अब तक 100 से ज्यादा धमाके!

खमरिया ऑर्डनेंस फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद लगी आग, 20 लोग घायल, अब तक 100 से ज्यादा धमाके!
मध्य प्रदेश के जबलपुर में स्थित खमरिया ऑर्डनेंस फैक्ट्री में शनिवार को भीषण आग लग गई. फैक्ट्री में एक के बाद एक लगातार विस्फोट हो रहे हैं, जिसमें करीब 20 लोगों के घायल होने की खबर है. इस ऑर्डनेंस फैक्ट्री में सेना के लिए गोला-बारूद बनाए जाते हैं. बताया जा रहा है कि 125 mm सॉफ्ट कोर एंटी टैंक बम की शिफ्टिंग के दौरान यह हादसा हुआ.

जानकारी के अनुसार, शनिवार शाम को फैक्ट्री के F सेक्शन में अचानक धमाके के बाद आग लग गई. हादसे के वक्त यहां काफी बारूद इकठ्ठा करके रखा गया था, जिसमें 100 से ज्यादा धमाके होने की बात कही जा रही है. बताया जा रहा है कि इस सेक्शन में बनी दो फैक्ट्रियां पूरी तरह जलकर खाक हो गई हैं.

हादसे के संबंध में जानकारी देते हुए जिला कलेक्टर महेश चंद्र चौधरी ने बताया कि ऑर्डनेंस फैक्ट्री के एफ-3 सेक्शन में भारी मात्रा में कारतूस में भरा जाने वाला बारूद रखा हुआ था, जिसमें शनिवार शाम 6.20 बजे आग लग गई. 50 दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. फैक्ट्री में ब्लास्ट तो अब बंद हो चुके हैं, लेकिन आग पर अभी भी पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है. रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है. घटना की होगी उच्चस्तरीय जांच की जा रही है.बता दें कि, कारगिल युद्ध के दौरान इसी ऑर्डनेंस फैक्ट्री से डायरेक्ट कारगिल के लिए बम एयर लिफ्ट करके भेजे गए थे.

- अब तक करीब 20 लोगों के घायल होने की खबर

-सभी का सेना के अस्पताल में इलाज चल रहा है

-आसपास के इलाकों को खाली कराया गया

- फायर ब्रिगेड की 50 गाड़ियां मौके पर मौजूद

- ब्लास्ट के बाद फैक्ट्री 316 और 318 जलकर खाक

- आईजी लॉ एंड ऑर्डर मकरंद देउस्कर का बयान, अब तक 6 लोगों के घायल होने की पुष्टि

- एसपी महेंद्र सिकरवार का बयान, आग पर काबू पाना पहली प्राथमिकता

-यहां 125 और 80 एमएम बम का डिपो है, जहां आग लगी है.

-आग लगने से खमरिया फैक्ट्री के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है.

-ऑर्डनेंस फैक्ट्री में आग लगने के बाद कलेक्टर और एसपी ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन की कमान संभाली.

-आग पर काबू पाने की तमाम कोशिशें लगातार हो रहे विस्फोट की वजह से नाकाफी साबित हो रही हैं.

-जबलपुर के खमरिया इलाके में बनी ऑर्डनेंस फैक्ट्री करीब आठ सौ एकड़ के एरिया में फैली हुई है.

-फैक्ट्री की शुरुआत अंग्रेजों के शासन काल से शुरू हुई थी.

-1 फरवरी 1942 से ऑर्डनेंस फैक्ट्री में हथियारों का निर्माण कार्य शुरू किया गया था.

चंद अधिकारियों और महज कुछ प्रशिक्षित कर्मचारियों के साथ शुरू हुई फैक्ट्री को आज पूरे 75 साल हो चुके हैं.

बीएसएफ की पहली महिला अफसर बनी बीकानेर की बेटी तनुश्री, राजनाथ ने दी बधाई

बीएसएफ की पहली महिला अफसर बनी बीकानेर की बेटी तनुश्री, राजनाथ ने दी बधाई


राजस्‍थान के बीकानेर की बेटी तनुश्री पारीक ने देश की पहली सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की महिला अधिकारी बनकर देश और प्रदेश का गौरव बढ़ाया है. मध्य प्रदेश के टेकनपुर स्थित बीएसएफ अकादमी में आयोजित पासिंग आउट परेड के बाद वह असिस्टेंट कमांडेंट बन गईं. इस मौके पर तनुश्री ने पासिंग आउट परेड का नेतृत्व भी किया और उन्हें सम्मानित भी किया गया.
BSF Academy
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने तनुश्री के बीएसएफ की पहली महिला अधिकारी बनने पर शुभकामनाएं दी हैं. गृहमंत्री ने कहा कि इस बात की खुशी है कि बीएसएफ को पहली फील्ड ऑफिसर मिली है. मैं उम्मीद करता हूं कि इनसे प्रेरित होकर और भी महिला अधिकारी अर्द्धसैनिक बलों से जुड़ेंगी, और देश की सीमाओं की सुरक्षा करेंगी. सेना और अर्द्धसैनिक बलों में महिला अधिकारी भी अपनी जिम्मेदारी का बेहतर तरीके से निर्वहन कर रही हैंतनुश्री ने टेकनपुर स्थित बीएसएफ अकादमी में शुक्रवार को आयोजित पासिंग आउट परेड में देश की पहली महिला अधिकारी (असिस्टेंट कमांडेंट) के रूप में हिस्सा लिया. उन्होंने यहां बीएसएफ अकादमी में अधिकारियों के 40वें बैच में बतौर सहायक कमांटेंड 52 हफ्तों का प्रशिक्षण लिया था.

नागौर डीएसओ को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते एसीबी ने दबोचा

नागौर डीएसओ को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते एसीबी ने दबोचा
नागौर डीएसओ को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते एसीबी ने दबोचा

नागौर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए नागौर जिला रसद अधिकारी (डीएसओ) राकेश कुमार शर्मा को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. साथ ही डीएसओ के नौकर और एक किराणा दुकानदार को भी एसीबी ने गिरफ्तार किया है.

एसीबी ने इस कार्रवाई को पूरी तरह से गोपनीय रखकर अंजाम दिया है. नागौर एसीबी के डीएसपी जाकिर अख्तर ने बताया कि मूंडवा निवासी जगदीश तिवाडी ने शुक्रवार शाम को परिवाद पेश किया था कि नागौर डीएसओ राकेश कुमार शर्मा उससे रिश्वत की मांग कर रहे हैं. इस पर परिवाद का सत्यापन करवाया तो परिवाद सही पाया गया.उन्होंने बताया कि इसके बाद एसीबी ने शनिवार को जाल बिछाया. परिवादी जगदीश ने 30 हजार की रिश्वत देने के लिए डीएसओ राकेश कुमार शर्मा से संपर्क किया. इस पर डीएसओ ने 30 हजार की रिश्वत राशि नागौर के दुकानदार जितेंद्र सिंह की दुकान पर रखने को कहा. परिवादी ने रुपए वहां रख दिए. कुछ देर बाद डीएसओ का नौकर तुलसीराम दुकान पर आया और रिश्वत राशि ली और रवाना हो गया.

एसीबी ने मौके से दोनों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों को गिरफ्तार करने के बाद उसने डीएसओ के ठिकाने पर दबिश दी और तीनों को रूबरू करवाने के साथ परिवादी को भी रूबरू कराया और गिरफ्तार कर लिया. एसीबी ने गिरफ्तारी के साथ ही रिश्वत राशि के 30 हजार रुपए भी बरामद किए.

वहीं परिवादी जगदीश तिवाड़ी ने बताया कि डीएसओ कई दिन से तेल मिल आ रहा था और परेशान कर रहा था. आखिर में 30 हजार में सौदा तय हुआ. उसने लाइसेंस के लिए भी अप्लाई कर रखा है. फिर भी डीएसओ उसे परेशान कर रहा था.

अगला चुनाव वसुंधरा के नेतृत्व में ही,अमित शाह तीन दिन राजस्थान के दौरे पर,

 अगला चुनाव वसुंधरा के नेतृत्व में ही,अमित शाह तीन दिन राजस्थान के दौरे पर,
अमित शाह तीन दिन राजस्थान के दौरे पर, अगला चुनाव वसुंधरा के नेतृत्व में ही

जयपुर।भारतीय जनता पार्टी की कोर कमेटी की बैठक पार्टी प्रदेश मुख्यालय पर हुई। इस बैठक के बाद प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने इस बात पर विराम लगा दिया है कि वसुंधरा राजे जल्द ही बदली जाएंगी। उनके स्थान पर किसी और को राज्य का सीएम नियुक्त किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगला चुनाव वसुंधरा राजे के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा। इसी दौरान यह भी बात सामने आई है कि अगले माह भाजपा अध्यक्ष अमित शाह तीन दिन के लिए राजस्थान के दौरे पर रहेंगे। ये हुआ बैठक में...




- भाजपा की कोर कमेटी की बैठक प्रदेश मुख्यालय में हुई। इस बैठक में यह बात सामने आई कि सत्ता और संगठन को लेकर अगले चुनाव के मद्देनजर अब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पूरी तरह राजस्थान पर फोकस करने वाले हैं।

- वे अगले माह तीन दिन तक राजस्थान के दौरे पर रहेंगे और संगठन की मजबूती के संबंध में टिप्स देंगे।

वसुंधरा के नेतृत्व में कोई बदलाव नहीं

- बैठक के बाद प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने कहा कि अगला चुनाव मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नेतृत्व में लड़ा जाएगा।

- राजे को सीएम पद से हटाए जाने का मामला केवल मीडिया के द्वारा फैलाया हुआ है।

- इसमें कोई सच्चाई नहीं है।

- वसुंधरा राजे को हटाए जाने जैसा कोई मामला पार्टी में नहीं चल रहा है।

ये भी हुआ बैठक में

- मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे समेत तमाम सदस्य सत्ता और संगठन के बीच संबंध व धौलपुर उपचुनाव पर चर्चा की गई।

- बैठक में भाजपा के प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना समेत बी.एल. संतोष, व्ही सतीश, ओम माथुर, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, सांसद भूपेंद्र यादव, केंद्रीय राज्य मंत्री सी.आर. चौधरी, संसदीय कार्य मंत्री राजेंद्र राठौड़, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मंत्री डॉ. अरुण चतुर्वेदी शामिल हुए।

- अविनाश राय खन्ना रविवार तक के लिए जयपुर दौरे पर हैं।

- सत्ता और संगठन के कामकाज पर फोकस करने वाली यह कोर कमेटी है।

- बताया जा रहा है कि पहली बार इस बैठक में सबसे ज्यादा सदस्य शामिल हुए।

- इस बैठक में सबसे महत्वपूर्ण बिंदु के रूप में धौलपुर उपचुनाव को रखा गया।

- वैसे सरकार पहले से ही धौलपुर उपचुनाव पर जोर दे रही है।

- वसुंधरा राजे अभी कुछ देर पहले धोलपुर से ही जयपुर लौटी हैं।

- अगले आम चुनाव को लेकर भी कार्यकर्ताओं को बूस्टअप करने पर बातचीत की गई है।

राजधानी में मासूम के साथ दरिंदगी, खून से सनी झाड़ियों में मिली बच्ची, हालत नाजुक

राजधानी में मासूम के साथ दरिंदगी, खून से सनी झाड़ियों में मिली बच्ची, हालत नाजुक
राजधानी में मासूम के साथ दरिंदगी, खून से सनी झाड़ियों में मिली बच्ची, हालत नाजुक

जयपुर।राजधानी के सिक्योर माने जाने वाले इलाके में एक 7 माह की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। ये वो इलाका है जहां पुलिस की पैनी नजर रहती है। बच्ची के अंदरूनी अंगों में काफी चोट है और ज्यादा ब्लीडिंग होने के चलते उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। जानिए पूरी घटना…




- राज्य के सबसे बड़े म्यूजियम अल्बर्ट हॉल के पास रामनिवास बाग इलाके में एक 7 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है।

- बच्ची इंदौर की रहने वाली है और अपनी मां और बड़ी बहन के साथ खानाबदोश जिंदगी बिता रही है।

- ये परिवार दो माह पहले जयपुर आया है। अंधेरा होने के बाद पीड़ित बच्ची अपनी बड़ी बहन को ढूंढने निकली थी।

- कुछ ही देर में उसकी बड़ी बहन जब मां के पास पहुंची तो उसने बताया कि उसकी छोटी बहन उसे ढूंढने गई है।

- जब वो रात भर नहीं लौटी तो मां-बेटी की चिंताएं बढ़ी और वे रात भर उसे ढूंढता रहीं।

- सुबह बच्ची झाड़ियों में लहूलुहान हालत में मिली।

- लालकोठी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और बालिका को जेके लोन अस्पताल में भर्ती कराया।

- यहां उसका इलाज चल रहा है। बच्ची के अंदरूनी अंगों में काफी चोटें हैं और ज्यादा ब्लीडिंग होने से उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

- पुलिस ने निशानदेही पर एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है।

नाग की मौत के बाद नागिन ने भी दी जान, 20 सालों से चर्चित थी प्रेम कहानी

नाग की मौत के बाद नागिन ने भी दी जान, 20 सालों से चर्चित थी प्रेम कहानी
End of Nag Nagin love story

विदिशा।मंडीबामौरा के मढ़बामौरा क्षेत्र में पिछले 20 साल से चली आ रही एक नाग-नागिन के जोड़े की प्रेम कहानी का शनिवार को अंत हो गया। नाग की मौत के बाद नागिन ने भी मृत नाग के शरीर के सामने अपने प्राण त्याग दिए। नाग-नागिन का जोड़ा जिंद बाबा के मंदिर में रहता था...

यह है पूरी कहानी...

-विदिशा जिले के मंडीबामौरा के मढ़बामौरा क्षेत्र में नाग-नागिन के दर्शन करने के लिए आने वाले लोग खुद को नसीबवाला मानते थे। इस जोड़े की मौत हो जाने से गांव में शोक की लहर है।

-मढ़बामोरा गांव के बीचों-बीच स्थित जिंद बाबा मंदिर के सामने शुक्रवार दोपहर 3 बजे एक नाग-नागिन का जोड़ा अचेत अवस्था में देखा गया। इन्हें एक साथ देख लोग सहम गए।

-आसपास काम कर रहे मजदूरों के मुताबिक पहले सिर्फ वहां नाग वहां पड़ा देखा गया था, फिर कुछ देर बाद नागिन भी आ गई। देर शाम तक जब नाग-नागिन एक ही जगह पर पड़े रहे, तब लोगों को पता चला कि दोनों की मौत हो चुकी है। शनिवार सुबह करीब 10 बजे बड़ी संख्या में गांववालों ने प्राचीन हजारिया महादेव मंदिर के पीछे नाग-नागिन का विधिवत अंतिम संस्कार कर दिया।

मजदूरों ने ग्रामीणों को दी सूचना

गांव के हरिओम रघुवंशी ने बताया कि खेत में काम कर रहे मजदूरों ने नाग-नागिन के जिंद बाबा मंदिर के पास पड़े होने की सूचना दी थी। हालांकि शनिवार सुबह तक लोग इनके पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे।

-लोकेन्द्र रघुवंशी नामक व्यक्ति हिम्मत कर उनके पास गया, तो पता चला कि दोनों मर चुके हैं। विशाल रघुवंशी सहित अन्य गांववालों ने बताया कि ये नाग-नागिन का जोड़ा लगभग 20 साल से यहां रह रहा था।

बाड़मेर जिला स्वास्थ्य समिति बैठक प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में निजी चिकित्सकों की भागीदारी बढ़ानी होगी

बाड़मेर जिला स्वास्थ्य समिति बैठक प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में निजी चिकित्सकों की भागीदारी बढ़ानी होगी 

 बाड़मेर, 25 मार्च। जिले में हर माह 9 तारीख को राजकीय चिकित्सालयों में आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री सुरिक्षत मातृत्व अभियान में सरकारी चिकित्सकों के साथ निजी चिकित्सकों की भागीदारी बढ़ानी होगी। निजी चिकित्सकों को प्रेरित कर अभियान से जोड़ा जाये। जिससे मातृ मृत्युदर कम करने की दिषा में शुरू किये गये प्रयास सार्थक साबित हो। यह निर्देष शनिवार को जिला कलेक्टर श्री सुधीर कुमार शर्मा ने कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में चिकित्सा एवं स्वास्थ विभाग की ओर से आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति तथा भामाषाह परिवेदना समिति की बैठक में दिये। उन्होंने प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में निर्धारित लक्ष्यों को पूरा नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के भी निर्देष दिये। जिला कलेक्टर ने जिले के सभी निजी चिकित्सालयों से भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना से संबद्वता लेने तथा योजना में भागीदारी निभाने की अपील की। बैठक में उपस्थित निजी चिकित्सालयों के प्रतिनिधियों ने योजना से जुड़ने की सहमति जताई। 30 प्रतिषत से कम उपलब्धि वाले उपकेन्द्रों पर जताया असंतोष जिला कलेक्टर ने बैठक में जिले के सभी चिकित्सा केन्द्रों की प्रगति पर निर्धारित लक्षयों पर भी चर्चा की। उन्होंने 30 प्रतिषत से कम लक्ष्य वाले उपकेन्द्रों की प्रगति पर असंतोष जताया। ऐसे उपकेन्द्रो के प्रभारी को नोटिस जारी करने के भी निर्देष दिये। जिला कलेक्टर खंड धोरीमन्ना व बाड़मेर की प्रगति रिपोर्ट पर नाराजगी जताई। बैठक में जीवनवाहिनी इंटीग्रेटेड सेवा 104 व 108, शहरी स्वास्थ्य मिषन के तहत संचालित यूपीएचसी, मुख्यमंत्री राजश्रीयोजना में अब तक हुये भुगतान तथा ऐसे चिकित्सा संस्थान जहां राजश्री योजना का भुगतान बकाया है, उन्हें समय पर भुगतान करने के निर्देष दिये। शुभलक्ष्मी ऑनलाईन के द्वितीय किष्त की राषि में आ रहे गैप व भुगतान पर भी चर्चा की गई। इसके अलावा जिले में आदर्ष प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों की स्थिति तथा वहां पूरा स्टॉफ नियुक्त करने,राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर आने वाली षिकायतों का निर्धारित समयावधि में निवारण करने तथा टीकाकरण के लक्ष्यों व परिवार कल्याण कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा की गई। जिले में एनआरएचएम के तहत किये जा रहे निर्माण कार्यों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। 2 अप्रेल से शुरू होने वाले पल्स पोलियो अभियान के द्वितीय चरण पर भी निर्देष दिये। बैठक में सीएमएचओ डॉ. हेमराज सोनी, जिला कोषाधिकारी श्री दिनेष कुमार पारस, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पीसी दीपन, आरसीएचओ डॉ. पंकज खुराना, डॉ. खुषवंत खत्री,एसीपी सूचना एवं प्रौद्योगिकी, न्यू इंडिया एष्योरेंस कम्पनी के प्रतिनिधि श्री एस.एन.मीणा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री सचिन भार्गव सहित ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व चिकित्सा प्रभारी उपस्थित थे।

अनियंत्रित कार डिवाइडर पार कर ट्रक से टकराई, तीन की दर्दनाक मौत



अनियंत्रित कार डिवाइडर पार कर ट्रक से टकराई, तीन की दर्दनाक मौत





महुवा. थाना इलाके में हुए सड़क हादसे में एक महिला सहित तीन जनों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने एक घंटे की मशक्कत के बाद कार में फंसे घायलों को बाहर निकालकर महुवा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया।




थानाप्रभारी कालूराम मीणा ने बताया कि शिरड़ी साईंबाबा के दर्शन कर शुक्रवार देर रात लौट रहे प्रदीपसिंह चंदेल व उसकी पत्नी शिवानी निवासी दामोदर नगर कानपुर तथा पुष्पेंद्र कुमार व उसकी पत्नी ज्योति निवासी कौशलपुर नगर आगरा कार से आगरा की ओर जा रहे थे।




इसी दौरान उनकी कार आंतरहेड़ा मोड़ के समीप सडक पार कर रहे सियार को बचाने के दौरान अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर पार कर जयपुर की ओर से आ रहे ट्रक से जा टकराई। कार में सवार सभी लोग बुरी तरह से फंस गए। पुलिस ने मशक्कत के बाद घायलों को कार से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया।




जहां चिकित्सकों ने प्रदीप, ज्योति व पुष्पेन्द्र को मृत बताया। शिवानी को गंभीर अवस्था में जयपुर रैफर किया गया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन भी महुवा पहुंच गए। जहां पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के सुुपुर्द कर दिए। कार सवार प्रदीपसिंह व पुष्पेन्द्र मित्र थे।




कार पलटी, तीन घायल




एक अन्य हादसे में शनिवार दोपहर हिण्डौन-महुवा राजमार्ग पर कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे कार में सवार श्रवणलाल निवासी गलतागेट जयपुर, अनुराग निवासी जगतपुरा जयपुर, हर्षित निवासी बापू नगर जयपुर घायल हो गए। उन्हें पुलिस ने महुवा अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने तीनों का प्राथमिक उपचार कर जयपुर रैफर कर दिया।

जैसलमेर को अल्पसंख्यक जिला घोषित करने की अनुशंसा



जैसलमेर को अल्पसंख्यक जिला घोषित करने की अनुशंसा
जैसलमेर को अल्पसंख्यक जिला घोषित करने की अनुशंसा
राज्य अल्पसंख्यक आयोग ने जैसलमेर को अल्पसंख्यक जिला घोषित करने के लिए केन्द्र सरकार से अनुशंसा की है। यह बात जोधपुर आए राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जसवीरसिंह ने कही। शनिवार को पत्रकारों के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों के अधिकारों व हितों के संरक्षण के लिए कृत संकल्प है। सरकार पढ़ो परदेस योजना के तहत अल्पसंख्यक छात्रों को विदेशों में अध्ययन का मौका दे रही है। उच्च शिक्षा हासिल करने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए यह एक अच्छा अवसर है। इस योजना का लाभ उठा कर अल्पसंख्यक छात्र आराम से विदेशों में अध्ययन कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि आयोग का बजट एक करोड़ रुपए हैं और इसका उपयोग करते हुए वह अल्पसंख्यकों के हितों के लिए कार्य कर रहा है। देश भर में पंजीकृत अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को अध्ययन के लिए 2 लाख 80 हजार छात्रवृतियां दे रही है। सभी विद्यार्थियों को 31 मार्च तक छात्रवृति दे दी जाएगी। सिंह ने एक सवाल के जवाब में कहा कि सरकार वक्फ संपत्तियों के विकास के लिए आगे आएगी। राजस्थान अल्पसंख्यक वित्त व विकास निगम की ओर से ऋण दिए जा रहे हैं और आयोग महिलाओं को दिए जाने वाले ऋण की अंतिम किस्तें ब्याज मुक्त करवा रहा है। इसके तहत प्रत्येक जिले में राशि भिजवाने की योजना है।

उन्होंने कहा कि इस साल गुरु गोविंदसिंह प्रकाशोत्सव मनाया जा रहा है। इसके तहत गुरु गोविंदसिंह पैनोरमा बनाया जाएगा। आयोग अध्यक्ष सिंह ने कहा कि आयोग ने जैसलमेर को अल्पसंख्यक बहुल जिला घोषित करने की केंद्र सरकार से अनुशंसा की है। आयोग 25 प्रतिशत से अधिक आबादी वाले जिलों में अल्पसंख्यक हितों का संरक्षण करने पर विचार कर रहा है। आयोग 17 जिलों में अल्पसंख्यक मामलों की सुनवाई करेगा। इसके तहत 17 मई को जोधपुर में सुनवाई होगी।

शुक्रवार, 24 मार्च 2017

जालोर पशुपालक कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष देवासी का तीन दिवसीय दौरा



जालोर पशुपालक कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष देवासी का तीन दिवसीय दौरा



जालोर 24 मार्च - राजस्थान पशुपालक कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष भूपेन्द्र देवासी 26 मार्च से तीन दिवसीय दौरे पर जिले में रहेगे तथा भीनमाल, सांथू, जालोर एवं सियाणा में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होगें।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि राजस्थान पशुपालक कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष (उप मंत्राी) भूपेन्द्र देवासी 26 मार्च रविवार को प्रातः 10.00 बजे सिरोही से रवाना होकर भीनमाल पहुचेगे तथा भीनमाल में 12.00 बजे देवासी प्रवासी मित्रा संघ की ओर से बालिका शिक्षा समारोह में शामिल होगे तत्पश्चात 3.30 बजे सांथू में सामाजिक कार्यक्रम में तथा सांयकाल 5.00 बजे जालोर में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होगें। उन्होनें बताया कि देवासी 27 मार्च को प्रातः 11.00 बजे जालोर में बैंक के उद्घाटन समारोह में तथा दोपहर 1.00 बजे सर्किट हाउस जालोर में पशुपालकों की समस्याओं को सुनेगे तथा संयुक्त निदेशक पशुपालन के साथ समीक्षा बैठक लेगें। इसी भांति 28 मार्च को देवासी सांयकाल 4.00 बजे सियाणा में मिडिल स्कूल के संस्था प्रधानों की वाकपीठ के समापन समारोह में शामिल होगें।

----000---

बागोडा में मेगा विधिक चेतना शिविर के दौरान चिकित्सा शिविर भी लगेगा



जालोर 24 मार्च - जिला सेवा विधिक प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में बागोडा उपखण्ड मुख्यालय पर 26 मार्च रविवार को मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर का आयोजन किया जायेगा जिसमें जनकल्याणाकारी योजनाओं से पात्रा व्यक्तियों को लाभाविन्त किये जाने के साथ ही चिकित्सा शिविर का भी आयोजन होगा।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि जिला सेवा विधिक प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में बागोडा उपखण्ड मुख्यालय पर 26 मार्च रविवार को प्रातः 10 बजे से मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर का आयोजन किया जायेगा जिसमंें विभिन्न विभागों द्वारा पात्रा व्यक्तियों को लाभान्वित किये जाने के अतिरिक्त शिविर स्थल पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया जायेगा जिसमें एलोपैथी, आयुर्वेद एवं हौम्योपैथिक पद्वति द्वारा रोगियों की जांच की जाकर निःशुल्क दवाईया आदि भी दी जायेगी तथा प्रमुख चिकित्सकों द्वारा दिव्यागों की जांच एवं प्रमाण पत्रा भी जारी किये जायेगें।

उन्होनें बताया कि शिविर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा विशेष योग्यजनों को ट्राई साईकिले, बैशाखियाॅ, छडी व श्रवण यन्त्रा सहित विभिन्न जरूरत मंद लोगों को पालनहार योजना से लाभाविन्त किया जायेगा वही शिविर में वरिष्ठ नागरिकों को वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, लेबर कार्ड वितरण, विशेष योग्यजन पेंशन, गाडलिया लुहार व अन्यों को पट्टो का वितरण किया जायेगा। इसी प्रकार अनुजा निमग (एससीडीसी) द्वारा ऋण एवं विभिन्न योजनाओं का लाभ, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा नंद घर योजना व खिलौने व अन्य सामग्री वितरण, कृषि विभाग द्वारा कृषि उपकरण वितरण, विद्युुत विभाग द्वारा बीपीएल बिजली कनेक्शन एवं एलईडी वितरण, लीड बैंक द्वारा विभिन्न ऋण स्वीकृतियां, चिकित्सा विभाग द्वारा सिलिकोसिस बीमारी से ग्रसित को बीपीएल कार्ड, शिक्षा विभाग द्वारा बालिकाओं को साईकिल वितरण, परिवहन विभाग व रोडवेज द्वारा रियायती पास एवं रिपलैक्टर आदि लगाये जायेगें। उन्होंने सम्बन्धित सभी अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे शिविर में प्रातः 10 बजे अपने विभाग से सम्बन्धित लाभार्थियों को साथ लेकर उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

----000----

बीएलओ 27 मार्च को मतदान केन्द्रों पर प्रपत्रा-6 भरवायेंगे
जालोर 24 मार्च - जालोर विधानसभा क्षेत्रा के समस्त बीएलओ 27 मार्च सोमवार को विशेष शिविर के तहत अपने मतदान केन्द्रो पर उपस्थित रहकर युवा पंजीकरण महोत्सव अभियान के नाम जोड़ने के लिए प्रपत्रा-6 भरवायेंगे।

जालोर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) राजेन्द्र सिंह ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकार के निर्देशानुसार जिले में 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं के पंजीयन के लिए विशेष अभियान ‘ युवा पंजीकरण महोत्सव’ के तहत जालोर विधानसभा क्षेत्रा के समस्त बीएलओ विशेष शिविर 27 मार्च सोमवार को प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे तक उपस्थित होकर युवा पंजीकरण महोत्सव अभियान में नाम जोड़ने के लिए प्रपत्रा-6 भरवायेंगे साथ ही 31 मार्च तक अपने क्षेत्रा में ऐसे मतदाताओं का घर-घर सर्वे कर उनका मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए प्रपत्रा आवश्यक रूप से भरवाना सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने बताया कि विशेष शिविर के दिन सम्बन्धित ग्राम पंचायत के पटवारी, ग्रामसेवक, सम्बन्धित बीएलए, स्वयं सहायता समूह, एएनएम, भू-अभिलेख निरीक्षक (सुपरवाईजर), ग्राम पंचायत में नियुक्त लिपिक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, सहायिक उपस्थित रहकर आवेदन भरवाकर आवंटित लक्ष्य अर्जित करेंगे। उन्होंने सभी बीएलओ, पर्यवेक्षक, प्रभारी अधिकारी व एईआरओ तहसीलदार को अधिक से अधिक नाम जोड़ने के लिए निर्देशित किया है।

---000---

बाड़मेर ध्वजारोहण के साथ तिलवाड़ा पशु मेले का शुभारंभ -जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने किया ध्वजारोहण

बाड़मेर ध्वजारोहण के साथ तिलवाड़ा पशु मेले का शुभारंभ
-जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने किया ध्वजारोहण



बाड़मेर, 24 मार्च। तिलवाड़ा पशु मेले का विविधत शुभारंभ शुक्रवार को जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने ध्वजारोहण के साथ किया। इस दौरान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने मेला परिसर का भ्रमण कर व्यवस्थाआंे का जायजा लिया। उन्हांेने मेलाधिकारी को पशुपालकांे एवं दुकानदारांे को समुचित सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने गुरूवार को तिलवाड़ा पशु मेला आयोजन को लेकर की गई व्यवस्थाआंे का जायजा लिया। जिला कलक्टर शर्मा ने मेला स्थल पर पशुआंे के लिए चारे-पानी की माकूल व्यवस्था करने तथा बाहर से आने वाले पशुपालकांे को किसी तरह की समस्या नहीं हो, यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान मेलाधिकारी एवं संयुक्त निदेशक नारायणसिंह सोलंकी ने मेले मंे दुकानांे के आवंटन, पशुपालकांे के लिए किए गए इंतजामांे के बारे मंे जानकारी दी। जिला कलक्टर शर्मा ने मेला परिसर मंे कृषि, पशुपालन समेत विभिन्न विभागांे की ओर से लगाई गई योजनाआंे संबंधित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्हांेने मेले के इतिहास के बारे मंे भी जानकारी ली। इससे पहले पंडित जोगराज दवे एवं गिरीश कुमार ने पूजा-अर्चना करवाई। इसके उपरांत मेला मैदान मंे जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने ध्वजारोहण करके मेले का शुभारंभ किया। इस दौरान पुलिस के जवानांे ने गार्ड आफ आनर दिया। इस अवसर पर बालोतरा उपखंड अधिकारी प्रभातीलाल जाट, पुलिस उप अधीक्षक राजेश माथुर, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक नारायणसिंह सोलंकी, विकास अधिकारी सांवलाराम,सरपंच शोभसिंह, जबरसिंह समेत विभिन्न जन प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। तिलवाड़ा पशु मेले मंे देश के विभिन्न स्थानांे से पशु पालक ऊंट, घोड़े, बैल लेकर पहुंच रहे है। इस मेले मंे मालानी नस्ल के घोड़े खासी तादाद मंे पहुंचे है। मेले के दौरान पशुपालन विभाग की ओर से विभिन्न प्रतियोगिताआंे का भी आयोजन कराया जाएगा।
प्रशासन की ओर से मेले में बिजली, पानी की समुचित व्यवस्था की गई है। मेले में अब तक 200 से अधिक दुकानें लग चुकी हैं। अस्थायी होटल, रेस्टोरेंट, पशु शृंगार, लोहा,स्टील सहित अन्य जरूरत के सामान की दुकानें लगने के साथ ही मनोरंजन, खरीदारी के लिए मेलार्थी यहां पहुंच रहे हैं। मेले मंे खासी रौनक देखी जा रही है। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक एवं मेला अधिकारी डा.नारायणसिंह सोलंकी ने बताया कि मेला परिसर पर पशुपालकांे के लिए माकूल इंतजाम करने के साथ चौकियांे की स्थापना की गई है। उन्हांेने बताया कि उच्च न्यायालय के निर्णयानुसार पशुपालकों को पशुओं की खरीद फरोख्त के लिए स्वयं के नाम जमाबंदी की नकल, कृषि भूमि होने के दस्तावेज एवं पहचान पत्र की प्रति उपलब्ध कराना जरूरी है। इसी तरह पशुओं को कृषि कार्य या दुध उत्पादन में उपयोग में लेने का शपथ पत्र, क्रय किए गए पशु की पहचान के लिए ईयर टेग लगवाना तथा पशु स्वास्थ्य प्रमाण पत्र जारी करवाना आवश्यक है। उनके मुताबिक पशु परिवहन के उपयोग में आने वाले बड़े ट्रक में 6 बड़े पशु से अधिक नहीं होने चाहिए तथा पशुओं की चमड़ी नहीं छिलें, इसके लिए उचित प्रबंध वाहन में होना जरूरी है। पशु परिवहन के समय वाहन के साथ पशुओं की देखभाल, चारा-पानी के लिए श्रमिक सहायक के रूप में वाहन के साथ चलना होगा। उन्हांेने बताया कि पशु परिवहन के दौरान वर्तमान में विद्यमान सभी परिवहन नियमों का पालन पशुपालकों एवं परिवहन कर्ताओं को करना होगा। तीन वर्ष से कम के गौ वंश को राज्य से बाहर जाने की अनुमति नहीं मिलेगी।
प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान की जानकारी दी
बाड़मेर, 24 मार्च। सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग की ओर से सिवाना पंचायत समिति स्थित अटल सेवा केन्द्र मंे कमलेश कुमार की अध्यक्षता मंे सिवाना ब्लाक के ई-मित्र धारकांे का प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान योजना संबंधित एक दिवसीय आयोजित हुआ।
इस दौरान सीएससी जिला समन्वयक चौनाराम चौधरी ने बताया कि सीएससी के माध्यम से प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को डिजिटल साक्षर बनाना हैं। इस के लिए समस्त आमजन जो 14 से 60 साल का सदस्य भाग ले सकते हैं जिसमें 20 घण्टे का निःशुल्क कम्प्यूटर प्रक्षिक्षण ले सकते हैं। उन्हांेने बताया कि सीएससी डिजी पे साफ्टवेयर के माध्यम से सीएससी ई-मित्रा कियोस्क आधार प्रणाली के माध्यम से नगद आहरण , आधार कार्ड को बैंक खाते के साथ लिंक कर सकते है। साथ ही अपना बेंलेन्स जॉच सकते हैं। इस दौरान ब्लॉक नोडल अधिकारी ने समस्त कियोस्क धारको को निर्देशित किया कि सरकारी योजनाओें का आमजन को अधिक से अधिक लाभ पहुचाये और अपने ईमित्रा सेन्टर पर सरकार द्वारा निर्धारित दर सूची चस्पा करें। इसी तरह सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग ब्लॉक चौहटन के प्रोग्रामर सतीश कुमार स्थानीय सेवा प्रदाता समन्वयक एक्सप्लोर आईटी के जिला समन्वयक पुनमचन्द गोदारा, अक्ष ऑप्टिफिबर लिमिटेड के जिला समन्वयक जेताराम चौधरी ने भी ई-मित्रा पर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में कियोस्क धारकों को अवगत करवाया।

बाड़मेर राजस्थान दिवस समारोह 2017 थार दस्तकार एवं उद्योग मेला आज से



बाड़मेर राजस्थान दिवस समारोह 2017

थार दस्तकार एवं उद्योग मेला आज से

बाड़मेर, 24 मार्च। जिले के दस्तकारों, हस्तशिल्पियों, बुनकरों एवं लघु उद्यमियों के उत्पादों को बढावा देने के उद्धेश्य से 6 दिवसीय थार दस्तकार एवं उद्योग मेला का शुभारम्भ शनिवार 25 मार्च से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टेशन रोड बाडमेर में किया जाएगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि थार दस्तकार एवं उद्योग मेले का शुभारम्भ जिला कलक्टर सुधीर शर्मा शनिवार सायं 5.00 करेंगे। उन्होने संबंधित अधिकारियों को मेला आयोजन के संबंध में समस्त व्यवस्थाएं पुख्ता रखने के निर्देश दिए। उन्होने नगर परिषद के अधिकारियों को मेला मैदान की समुचित सफाई व्यवस्था के साथ मेला परिसर में अग्निशमन वाहन की उपलब्धता सुिनश्चित करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्होने मेले के दौरान पर्याप्त पुलिस जाब्ता लगाने तथा विद्युत एवं पेयजल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक धनश्याम गुप्ता बताया कि मेले में हैण्डीक्राफ्ट, लकडी, कांच, पीतल पर नक्शी, रेडिमेड गारमेन्ट, होजरी वस्त्र, दरी पट्टी, आचार मुरब्बे, ऊनी कम्बल, पट्टू शॉल, हैण्डलूम व खादी वस्त्र, बाडमेर प्रिन्ट की चदरे, औषधियां, लाख की चूडिया, घरेलू दैनिक उपयोगी आईटम इत्यादि की लगभग 50 स्टॉले लगाई जाएगी। उन्होने बताया कि यह मेला आम जनता के लिए दोपहर 2.00 बजे से रात्रि 9.00 बजे तक खुला रहेगा।

-0-




गृह रक्षा स्वयं सेवकों की सम्पर्क परेड 28 व 29 को
बाडमेर, 24 मार्च। गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र के स्वयं सेवकों की सम्पर्क परेड 28 तथा 29 मार्च को आयोजित की जाएगी।

कमाण्डेन्ट होमगार्ड रवि व्यास ने बताया कि गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र बाडमेर के स्वयं सेवकों की सम्पर्क परेड 29 मार्च को प्रातः 8.00 बजे तथा उप केन्द्र गृह रक्षा बालोतरा की सम्पर्क परेड 28 मार्च को प्रातः 8.00 बजे आयोजित होगी।

-0-




उप चुनाव के मद्दे नजर निर्वाचन क्षेत्रों में सूखा दिवस घोषित
बाडमेर, 24 मार्च। कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट द्वारा एक आदेश जारी कर जिले में पंचायत समिति पाटोदी की ग्राम पंचायत सांगरानाडी के सरपंच एवं पंचायत समिति गडरारोड की ग्राम पंचायत बालेवा में वार्ड पंच 5 के उप चुनाव को देखते हुए उनके निर्वाचन क्षेत्रों एवं इनसे लगते हुए 05 किलोमीटर परीधिय क्षेत्रों में 24 मार्च को सायं 5.00 बजे से 26 मार्च को मतदान समाप्ति तक सूखा दिवस घोषित किया गया है।

इस दौरान उक्त चुनाव क्षेत्रों में किसी भी प्रकार से मदिरा का विक्रय किया जाना, दिया जाना अथवा वितरित किया जाना पूर्णतः निषेध होगा।

-0-




सिलिकोसिस बीमारी से ग्रसित खान श्रमिकों को आर्थिक सहायता स्वीकृत
बाडमेर, 24 मार्च। जिले के सिलोकोसिस बीमारी से ग्रसित खान श्रमिकों एवं मृतक के विधिक उतराधिकारी को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

जिला कलक्टर आपदा प्रबन्धन एवं सहायता सुधीर शर्मा ने बताया कि ढलाराम पुत्र नरसिंगाराम मेघवाल निवासी कल्याणपुर एवं हेमाराम पुत्र रामाराम मेगवाल निवासी रामदेवपुरा नागाणा तहसील पचपदरा को एक-एक लाख रूपये तथा स्वर्गीय चेनाराम पुत्र जवाराराम की विधिक उतराधिकारी श्रीमती भटकी देवी पत्नी चेनाराम भील निवासी इकडोनी गोपडी को एक लाख पचास हजार रूपये नकद एवं एक लाख पचास हजार रूपये की सावधी जमा के रूप में आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की प्रशासनिक एवं वितीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

जैसलमेर राजस्थान दिवस समारोह- 2017 जिला मुख्यालय पर ‘‘ विकास गाथा प्रदर्षनी ‘‘ का आयोजन 27 मार्च को



जैसलमेर राजस्थान दिवस समारोह- 2017

जिला मुख्यालय पर ‘‘ विकास गाथा प्रदर्षनी ‘‘ का आयोजन 27 मार्च को

जैसलमेर, 24 मार्च। राजस्थान दिवस समारोह-2017 में जिला प्रषासन द्वारा निर्धारित किय गये कार्यक्रमों की कडी में जिला प्रषासन के सहयोग से जिला सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय द्वारा सोमवार, 27 मार्च को प्रातः 11 बजे ‘‘ राजस्थान विकास गाथा प्रर्दषनी ‘‘ का आयोजन डीआरडीए सभागार कलेक्ट्रेट परिसर में रखा गया है। इस विकास गाथा प्रदर्षनी का उद्घाटन अतिथियों द्वारा किया जाएगा।

जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने जिले के जनप्रतिनिधियों, प्रबुद्ध जनांे, मीडिया प्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि वे इस विकास गाथा प्रदर्षनी के उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित होेकर समारोह की शोभा बढावें। उन्होंनें समस्त जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देषित किया है कि वे इस प्रदर्षनी के उद्घाटन के अवसर पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेगें।

----000---

मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान में स्वीकृत कार्यो को 30 अपै्रल तक पूरा करावें-जिला कलक्टर
अधिकारी इस अभियान को प्राथमिकता से लें एवं पूरी गुणवता के साथ कार्य पूरा करावें

जैसलमेर, 24 मार्च। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान ग्रामीण (द्वितीय चरण) एवं शहरी में इस अभियान के तहत स्वीकृत किए गए कार्यो को 30 अपै्रल तक पूर्ण करानें के कडे निर्देष दिए। उन्होंनंे कहा कि यह अभियान मुख्यमंत्री महोदया का वर्षाती जल संरक्षण के क्षेत्र में सबसे महत्वपूर्ण फ्लेगषिप कार्यक्रम है इसलिए इस अभियान से जुडें सभी अधिकारी इसको सर्वोच्च प्राथमिकता से लेते हुए स्वीकृत कार्यो को समयसीमा से पूर्व करानें में किसी प्रकार की षिथिलता नहीं बरतें। उन्होंनंे यह भी निर्देष दिए कि स्वीकृत कार्यो में से जो कार्य अभी चालू नहंी हुए है उन्हें तत्काल ही चालू करावें एवं चालू कार्यो का एक-दो दिवस में ही फोटो कैप्चर कर उसको आॅनलाईन अपलोड करावें।

जिला कलक्टर शर्मा ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान की प्रगति समीक्षा की बैठक में यह निर्देष दिए। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण, अधीक्षण अभियंता वाटरषेड गंगासिंह, विकास अधिकारी सम समिति सुखराम विष्नोई, सांकडा टीकमाराम चैधरी के साथ ही संबंधित विभागों के अधिकारी एवं जेटीए(ग्राम प्रभारी) उपस्थित थें। जिला कलक्टर शर्मा ने उप निदेषक कृषि विस्तार को निर्देष दिए कि वे कृषि से संबंधित जो भी कार्य स्वीकृत किए है एवं जिन किसानों ने अभी तक कार्य चालू नहीं किए है उनको हर हाल में प्रेरित कर कार्य को चालू करावें इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें।

उन्होंनें इसके साथ ही अधीक्षण अभियंता वाटरषेड, विकास अधिकारियों, सिंचाई, वन, जलदाय विभाग के अधिकारियो को निर्देष दिए कि इस अभियान में जो भी कार्य स्वीकृत कर दिए है एवं चालू नहीं हुए है तो उन्हें तत्काल ही चालू कर समय पर पूर्ण कराने की कार्यवाही सुनिष्चित करावें। उन्होंनें सभी कार्यो की गुणवता पर विषेष ध्यान रखने के निर्देष दिए एवं इस अभियान के ग्राम प्रभारियों को इनकी नियमित रूप से प्रभावी माॅनेटरिंग करने पर विषेष जोर दिया।

जिला कलक्टर ने आयुक्त नगरपरिषद जैसलमेर एवं नगर पालिका पोकरण के अधिकारी को निर्देष दिए कि वे मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान शहरी के अन्तर्गत जो कार्य चालू हो गए है उनके फोटो कैप्चर कर आॅनलाईन अपलोड करावें। इसके साथ ही स्वीकृत कार्यो को 30 अपै्रल से पूर्व पूर्ण करने के निर्देष दिए। उन्होंनें आयुक्त को निर्देष दिए कि जो टाकांे के कार्य कार्यालयों में कराने है उनको भी शीघ्र ही चालू करानें की कार्यवाही करें।

उन्होंनें इस महत्वपूर्ण अभियान के अन्तर्गत शहरी क्षेत्र में वाटर हार्वेस्टिंग एवं ग्रामीण क्षेत्र में वर्षाती जल संरक्षण के जो कार्य पूर्ण हो गए है उनकी सफलता की कहानी बनकार सहायक निदेषक सूचना एवं जनसम्पर्क को फोटो सहित उपलब्ध करावें ताकि वे उनका अधिक से अधिक समाचार पत्रों के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर सकें। उन्होंनें कहा कि यह अभियान जिले में सफल रहें इसके लिए सभी अधिकारी टीम भावना से कार्य कर प्रगति लावंे एवं प्रदेष में जिले का नाम एक अंक में लावें।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण ने बैठक में तीनों पंचायत समितियों में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत कार्यो की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंनें विकास अधिकारियों को निर्देष दिए कि इस अभियान के साथ डवटेल किए गए महानरेगा के कार्यो को समय पर पूर्ण करावें।

-----000-----

आंगनवाडी कार्यकताएं प्राप्त कर रहीं है

प्रारम्भिक बाल्यावस्था षिक्षण प्रषिक्षण


जैसलमेर, 24 मार्च। महिला एंव बाल विकास विभाग के निर्देषानुसार जिले में आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को प्रारम्भिक बाल्यावस्था षिक्षण का प्रषिक्षण तीनों परियोजनाओं में दिया जा रहा है। इसी कडी मंे शुक्रवार को सैक्टर झिंनझिंनयाली व सांगड की आंगनवाडी कार्यकर्ताओं का 3 दिवसीय प्रषिक्षण पंचायत समिति सम के सभागार में आयोजित हुआ, जिसमें उप निदेषक महिला एवं बाल विकास श्रीमती स्नेहलता चैहान ने कार्यकर्ताओं को कहा कि वे आंगनवाडी केन्द्र पर 3 से 4, 4 से 5 व 5 से 6 वर्ष आयु वर्ग तक के बच्चों को किलकारी वर्कबुक, उमंग वर्कबुक, तरंग वर्कबुक के बारे में दिए जा रहें प्रषिक्षण को गंभीरता से प्राप्त करें एवं इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी लें ताकि वे आंगनवाडी केन्द्र को बाल्य षिक्षा के रूप में संचालित कर बच्चों को बोद्विक रूप से विकसित करावें।

उप निदेषक श्रीमती चैहान ने कार्यकर्ताओं को निर्देष दिए कि वे इस प्रषिक्षण के बारे में भंलीभाति से समझ लें क्यांेकि उन्हें अब आंगनवाडी केन्द्र को प्री स्कूली षिक्षा के रूप में संचालित करना है। उन्होंनें कहा कि इस प्रषिक्षण का मुख्य उद्देष्य आंगनवाडी केन्द्रों पर आने वाले 3 से 6 वर्ष तक आयु वर्ग के बच्चों को खेल-खेल में प्रारम्भिक बाल्याषिक्षा से जोडना है।

आंगनवाडी कार्यकर्ताओं को महिला पर्यवेक्षक श्रीमती कान्ता आचार्य, श्रीमती सुषीला भाटिया ने प्रषिक्षण में प्रारम्भिक बाल्य षिक्षा के उद्देष्य, शारीरिक विकास, भाषा, रचनात्मक, बौद्विक, सामाजिक विकास के आयामों पर विस्तार से जानकारी दी। प्रषिक्षण के दौरान कार्यकर्ताओं को चित्र बनाने, कविताएं बोलनें की भी जानकारी दी वहीं प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रारम्भिक बाल्यावस्था षिक्षण के तहत की जाने वाली गतिविधियों के बारे में विस्तार से प्रषिक्षण प्रदान किया गया।

-----000-----

स्वच्छ भारत मिषन ब्रांड एम्बेडसर एवं सभापति नगर परिषद डूंगरपुर गुप्ता
स्वच्छता जैसलमेर नगरपरिषद में स्वच्छता की बैठक शनिवार को लेंगें

जैसलमेर, 22 मार्च। के.के.गुप्ता नगरपरिषद सभापति जैसलमेर को स्वायत शासन विभाग द्वारा ब्रांड एम्बेसडर स्वच्छ राजस्थान बनाया गया है। ब्रांड एम्बेसडर स्वच्छ राजस्थान एवं सभापति नगरपरिषद डूंगरपुर गुप्ता द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में 25 मार्च, शनिवार को दोपहर 3 बजे निकायों के सभापति/अध्यक्ष/पार्षद एवं अधिकारियों के साथ स्वच्छता के संबंध में बैठक रखी गई है। अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने यह जानकारी दी।

महाराष्ट्र में डाॅक्टरों के साथ मारपीट के विरोध में जैसलमेर के चिकित्सकों ने कालीपट्टी बांधकर किया विरोध



महाराष्ट्र में डाॅक्टरों के साथ मारपीट के विरोध में जैसलमेर के चिकित्सकों ने कालीपट्टी बांधकर किया विरोध
जैसलमेर। महाराष्ट्र में पिछले दिनों डाॅक्टरों के साथ हुई मारपीट के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसियेशन के राज्यव्यापी विरोधन प्रदर्शन के तहत इण्डियन मेडिकल एसोसियेशन शाखा जैसलमेर के चिकित्सकों ने कालीपट्टी बांधकर विरोध जताया। एसोसियेशन के सचिव डाॅ. रविन्द्र सांखला ने बताया कि महाराष्ट्र में विगत दिनों चिकित्सकों के साथ हुई मारपीट के कारण जैसलमेर जिले के समस्त चिकित्सकों में भारी रोष व्याप्त है। उन्होंने बताया कि इण्डियन मेडिकल एसोसियेशन जैसलमेर ने उक्त दुखद घटना की घोर निंदा की तथा इस घटना के विरोध में सभी चिकित्सकों ने शुक्रवार को कालीपट्टी बांधकर शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन किया। इस संबंध में सभी चिकित्सकों ने सरकार से चिकित्सकों के हित में जल्द से जल्द उचित निर्णय लेने की गुहार लगायी। विरोध प्रदर्शन के दौरान इण्डियन मेडिकल एसोसियेशन के डाॅ. एस.के. दुबे, डाॅ. बी.डी. खीची, डाॅ. रविन्द्र सांखला, डाॅ. दिनेश सोलंकी सहित अन्य सदस्य तथा अखिल भारतीय सेवारत चिकित्सक संघ के डाॅ. जे.आर. पंवार, डाॅ. सुरेन्द्र दुग्गड़, डाॅ. उषा दुग्गड़, डाॅ. अनिल माथुर सहित समस्त अन्य चिकित्सक भी उपस्थित रहे।