शनिवार, 25 मार्च 2017

बीएसएफ की पहली महिला अफसर बनी बीकानेर की बेटी तनुश्री, राजनाथ ने दी बधाई

बीएसएफ की पहली महिला अफसर बनी बीकानेर की बेटी तनुश्री, राजनाथ ने दी बधाई


राजस्‍थान के बीकानेर की बेटी तनुश्री पारीक ने देश की पहली सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की महिला अधिकारी बनकर देश और प्रदेश का गौरव बढ़ाया है. मध्य प्रदेश के टेकनपुर स्थित बीएसएफ अकादमी में आयोजित पासिंग आउट परेड के बाद वह असिस्टेंट कमांडेंट बन गईं. इस मौके पर तनुश्री ने पासिंग आउट परेड का नेतृत्व भी किया और उन्हें सम्मानित भी किया गया.
BSF Academy
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने तनुश्री के बीएसएफ की पहली महिला अधिकारी बनने पर शुभकामनाएं दी हैं. गृहमंत्री ने कहा कि इस बात की खुशी है कि बीएसएफ को पहली फील्ड ऑफिसर मिली है. मैं उम्मीद करता हूं कि इनसे प्रेरित होकर और भी महिला अधिकारी अर्द्धसैनिक बलों से जुड़ेंगी, और देश की सीमाओं की सुरक्षा करेंगी. सेना और अर्द्धसैनिक बलों में महिला अधिकारी भी अपनी जिम्मेदारी का बेहतर तरीके से निर्वहन कर रही हैंतनुश्री ने टेकनपुर स्थित बीएसएफ अकादमी में शुक्रवार को आयोजित पासिंग आउट परेड में देश की पहली महिला अधिकारी (असिस्टेंट कमांडेंट) के रूप में हिस्सा लिया. उन्होंने यहां बीएसएफ अकादमी में अधिकारियों के 40वें बैच में बतौर सहायक कमांटेंड 52 हफ्तों का प्रशिक्षण लिया था.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें