गुरुवार, 9 मार्च 2017

बाड़मेंर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस पर निजी चिकित्सक भी दे रहे सेवाए :-डॉ सोनी

बाड़मेंर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस पर  निजी चिकित्सक भी दे रहे सेवाए  :-डॉ सोनी



बाड़मेर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के जरिये गर्भवती व प्रसूता महिलाओ
को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाऐ उपलब्ध करवा रहा है। गुरुवार को विभाग द्वारा
जिले के प्रत्येक  प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक  स्वास्थ्य
केन्द्र, एवं जिला अस्पताल में सुबह नौ बजे से तीन बजे तक अभियान के तौर
पर महिलाओ को स्वास्थ्य सुविधाऐ उपलब्ध करवाई गई | सीएमएचओ डॉ. हेमराज
सोनी ने बताया कि इस अभियान में बाड़मेर के निजी चिकित्सक भी महिलाओ को
गुणवता युक्त प्रसव पूर्व स्वास्थ्य सेवाऐ निशुल्क प्रदान कर रहे है | डॉ
सोनी ने बताया की जिले में डॉ स्नेहल कटूड़ीया, डॉ विजय खंडेलवाल, डॉ मेघा
वैष्णव, डॉ टीना मंगल, डॉ महेश राठोड़ निजी चिकित्सको ने इस अभियान में
निशुल्क सेवाए नियमित रूप से दे रहे है |

जिला कर्यक्रम प्रबंधक सचिन भार्गव ने बताया की गुरुवार को आयोजित
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान जिले के 112 चिकित्सा संस्थानों पर
मनाया गया, इस अभियान के तहत 1436 गर्भवती महिलाओ को स्वास्थ्य सेवाओ से
लाभान्वित किया गया | जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी ने बताया की इस अभियान
के तहत जिले में कार्यरत समस्त आशा सहयोगिनीयो एवं महिला स्वास्थ्य
कार्यकर्त्ता ने गर्भवती महिलाओ को चिकित्सको की सलाह एवं आवश्यक जाँच
हेतु चिकित्सा संस्थान पर लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है |

अपील :- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ हेमराज सोनी ने बताया
की जिले में कार्यरत निजी महिला रोग विशेषज्ञ इस अभियान से जुड़कर सभी
गर्भवती महिलाओ को स्वास्थ्य सेवाए प्रदान कर स्वस्थ समाज के निर्माण में
अपना सहयोग प्रदान करे |

बाड़मेर मानवेन्द्र सिंह ने डीएनपी क्षेत्र की वाशिंदों के लिए विशेष पैकेज की मांग

बाड़मेर मानवेन्द्र सिंह ने डीएनपी क्षेत्र की वाशिंदों के लिए विशेष पैकेज की मांग

शिव विधायक ने कहा कि सरकार ने बजट में डीएनपी क्षेत्र में गोडावण सरंक्षण के लिए 10 करोड़ के बजट की घोषणा की है। उन्होनें कहा कि पर्यायवरणीय संतुलन के लिए वे सरकार की इस घोषणा का स्वागत करते है, लेकिन उन्होनें डीएनपी क्षेत्र के वाशिंदों को मुलभूत सुविधाए उपलब्ध करवानें की लिए नियमोें के शिथिलिता और विशेष पैकेज की मांग की। 

इसके अलावा बाड़मेर की पेयजल परियोजनाओं के लिए बजट की मांग करते हुए शिव विधायक ने कहा कि रेगिस्तान इलाकें में पीने का पानी का गंभीर संकट है और सरकार को इस अपनी प्राथमिकताओं में शामिल करना चाहिए। शिव विधायक ने सभी पंचायतों में पशु उप स्वास्थ्य चिकित्सा केन्द्र खोले जाने की घोषणा का स्वागत करते हुए उनके विधानसभा क्षेत्र के गडरारोड में उच्च श्रेणी का पशु चिकित्सालय खोलने की मांग की। 

बाजरे के बीज को भी मुख्यमंत्री बीज स्वालंबन योजना में शामिल करने की मांग की मानवेन्द्र ने



बाजरे के बीज को भी मुख्यमंत्री बीज स्वालंबन योजना में शामिल करने की मांग की मानवेन्द्र ने



शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह ने राज्य बजट में मुख्यमंत्री बीज स्वालंबन योजना की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि यह योजनों प्रदेश के किसानों को लाभान्वित करेगी। शिव विधायक ने इस योजना में पश्चिमी राजस्थान के प्रमुख खाधान्न बाजरे के बीज को भी शामिल करने की मांग की।





बाड़मेर धार्मिक स्थानों को जनसंख्या के बजाय जनभावनाओं के आधार पर सड़कों से जोड़ेःमानवेन्द्र



बाड़मेर धार्मिक स्थानों को जनसंख्या के बजाय जनभावनाओं के आधार पर सड़कों से जोड़ेःमानवेन्द्र



विधानसभा में बोलते हुए शिव विधायक ने धार्मिक स्थानों पर सड़क सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए जनसंख्या को आधार बनाने के बजाय जनभावनाओं से जोड़कर देखने का सुझाव दिया। सिंह ने कहा कि सामान्यतः धार्मिक स्थानों पर जनसंख्या घनत्व कम रहता है, ऐसे में यह स्थान सड़क मार्ग से वंचित रह जाते है और लोगों को वहां आने-जाने में बड़ी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है।

राजस्थान बजट में बाड़मेर-जैसमेलर जिलों के लिए सड़कों की घोषणा का स्वागत करते हुए मानवेन्द्र सिंह ने सुझाव दिया कि धार्मिक स्थानों को सड़क से जोड़ने में जनसंख्या के बजाय जनभावनाओं को महत्व देने से लोगों को सहुलियत रहेगी। उन्होनें कहा कि बाड़मेर में राणी भटियाणी माता मंदिर, जैसलमेर में जोगीदास धाम जैसे ऐसे कई स्थान है जहां हजारों श्रद्धालु आते है, लेकिन सड़क मार्ग के अभाव में उन्हे कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होनें कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र शिव के गागरिया में एक मजार है, जिस पर दोनों जिलों के हिन्दू-मुस्लिम समुदाय के लोग आते है। उन्होनें कहा कि सरकार उनके सुझाव पर गौर कर यदि ऐसे स्थानों को जनसंख्या के बजाय जनभावनाओं के आधार पर सड़क सुविधा मुहैया करवाएगी तो लोगों को सहुलियत मिलेगी।


बाड़मेर जवानों की घरेलु समस्याओं के लिए खुले समाधान केन्द्र ..मानवेन्द्रसिंह

बाड़मेर  जवानों की घरेलु समस्याओं के लिए खुले समाधान केन्द्र ..मानवेन्द्रसिंह
शिव विधायक ने विधानसभा में उठाई मांग, कहा देशभर के विभिन्न इलाकों में सरहद पर तैनात राजस्थान के जवानों की समस्याओं के लिए जयपुर में मिले समाधान केन्द्र की सुविधा

बाड़मेर। सीमावर्ती शिव विधानसभा से विधायक मानवेन्द्रसिंह ने गुरूवार को विधानसभा में देश के विभिन्न हिस्सों में तैनात जवानों की घरेलु और सार्वजनिक जीवन की समस्याओं का जिक्र करते हुए उनके लिए जयपुर में मुख्यमंत्री कार्यालय की निगरानी में एक विशेष समाधान केन्द्र खोलने की मांग की। मानवेन्द्रसिंह ने गुरूवार को विधानसभा में आय-व्यय 2006-17 पर वाद-विवाद प्रस्तावों पर चर्चा के दौरान सरकार का पक्ष रखते हुए यह बात कही।

शिव विधायक कर्नल मानवेन्द्रसिंह ने कहा कि बदलते दौर के साथ अब परिस्थितियां भी बदल गयी है। उन्होनें कहा कि सीमा पर तैनात जवानों को देश की जिम्मेदारी के साथ ही घर, परिवार और समाज की जिम्मेदारी भी निभानी पड़ती है। उन्होनें कहा कि प्रदेश के कई जिलों के जवान देश के अलग-अलग इलाकों में अपने घरों से हजारों किलोमीटर दूर सीमा पर तैनात होकर देश की रक्षा कर रहे है। मानवेन्द्र ने कहा कि कई बार इन जवानों के सामने घर-परिवार, गांव की समस्या खड़ी हो जाती है, लेकिन सीमा पर तैनात होने के कारण उनका अपने घर-परिवार तक तत्काल पहुंच पाना संभव नहीं हो पाता।
उन्होनें कहा कि पहले कपंनी कमाण्डर की चिठ्ठी पर संबधित जिलों के जिला कलेक्टर ऐसे मामलों को गंभीरता से लेते थे, लेकिन अब तो सेना के बड़े से बड़े अधिकारी की चिठ्ठी को अधिकारी कोई महत्व नहीं देते।

मानवेन्द्र ने कहा कि सरकार को प्रदेशभर के जवानों, जो सरहद पर देश की सेवा कर रहे है, उनकी पीड़ा को समझते हुए उनके लिए मुख्यमंत्री कार्यालय की निगरानी में एक समाधान केन्द्र खोला जाना चाहिए, जहां से उनकी घरेलु और सार्वजनिक जीवन की समस्याओं का तत्काल समाधान हो सके।





जैसलमेर जिला कलक्टर शर्मा ने जिला स्तरीय जनसुनवाई मे लोगों की सुनी परिवेदनाएं अधिकारियो को गंभीरता के साथ इन प्रकरणों का निस्तारण करने के दिए निर्देष



जैसलमेर जिला कलक्टर शर्मा ने जिला स्तरीय

जनसुनवाई मे लोगों की सुनी परिवेदनाएं

अधिकारियो को गंभीरता के साथ इन

प्रकरणों का निस्तारण करने के दिए निर्देष

जैसलमेर, 09 मार्च। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय जनसुनवाई हुई। जिसमें उन्होंनंे लोगों की परिवेदना के संबंध में प्रार्थना-पत्र प्राप्त किए एवं उन्हें धैर्य से सुना। उन्होंनंे लोगों को विष्वास दिलाया कि उनके द्वारा प्रस्तुत की गई समस्या को राजस्थाना सम्पर्क पोर्टल में दर्ज कर संबंधित विभाग को निराकरण के लिए आॅनलाईन प्रेषित कर दी जाएगी। उन्होंनंे अधिकारियों को निर्देष दिए कि जनसुनवाई के दौरान जो परिवेदनाएं प्राप्त हुई है उनकों प्राथमिकता से शीघ्र ही निस्तारण करने की कार्यवाही करें। जनसुनवाई के दौरान जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी, उपखंड अधिकारी रणसिंह, मूलसिंह राजावत के साथ ही अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

इन्होंनें रखी परिवेदनाएं

जन सुनवाई के दौरान अर्जुनराम विष्नोई ने पुलिस लाईन कच्ची बस्ती में शौचालयों का सीवरेज कनेक्षन करवाने, जीएलआर की सफाई कराने व वार्ड में पडें कचरे के ठेरांे की सफाई करानें के संबंध में प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत किया इस संबंध में नगरपालिका के अधिकारी को निर्देष दिए कि वे आवष्यक कार्यवाही करावें। इसी प्रकार महेन्द्रराम कीता ने देईदानसिंह की ढाणी से सेखासर तालाब जाने वाले रास्तें पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के संबंध में प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत किया इस संबंध में तहसीलदार को निर्देष दिए कि वे इसकी जांच कर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करावें।

जनसुनवाई के दौरान श्रीमती पुष्पा कवंर ने साण्डा में आंगनवाडी कार्यक्रर्ता के रूप मंे चयन करानें के संबंध मंे प्रार्थना-पत्र दिया इस संबंध में उप निदेषक महिला एवं बाल विकास ने बताया कि इसका चयन कार्यक्रर्ता के रूप मंे कर लिया गया है। इसी प्रकार गुलाबसिंह धाणेली ने पशुखेली को पाईपलाईन से जोडकर पानी आपूर्ति कराने के संबंध में प्रार्थना-पत्र दिया इस संबंध में जिला कलक्टर ने अधिषाषी अभियंता जलदाय को आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिए। जनसुनवाई में लक्ष्मी चन्द सांवल काॅलोनी के लोगों ने काॅलोनी में विद्युत कार्य जो बंद पडा है उसको चालू करानें के संबंध में प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत किया।

राज सम्पर्क पोर्टल में दर्ज प्रकरणों को शून्य की स्थिति में लावें

जनसुनवाई के बाद जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में जिला कलक्टर ने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल में दर्ज प्रकरणों, निस्तारित प्रकरणों एवं बकाया प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देष दिए कि बकाया प्रकरणों को 7 दिवस में निस्तारित कर शून्य की स्थिति में लावें। उन्होंनें कहा कि राज्य सरकार पोर्टल में दर्ज समस्याओं को प्राथमिकता से ले रही हैं इसलिए अधिकारी इसकों गंभीरता से लेकर प्रतिदिन पोर्टल को खोलकर उसमें उनसे संबंधित समस्या को देखकर उसका निराकरण त्वरित गति से करावें। उन्होंनें संसदीय सचिव भैराराम सियौल की जैसलमेर यात्रा के दौरान जो परिवदेनाएं लोगों ने पेष की उनकों राजस्थान सम्पर्क पोर्टल में दर्ज कर विभागों को पे्रषित की गई है इसलिए संबंधित अधिकारी इसे भी प्राथमिकता से निस्तारित करावें।

उन्होंनें एडोप्टर्स को निर्देष दिए कि वे भी निस्तारित प्रकरणों का सत्यापन कर आवष्यक कार्यवाही सुनिष्चित करावें एवं उनके स्तर पर जो बकाया प्रकरण है उनमें शीघ्र ही सत्यापन की कार्यवाही सुनिष्चित करावें।

-----0000-----




योग प्रषिक्षकों के लिए आवेदन पत्र 6 अप्रैल तक आमंत्रित
जैसलमेर, 09 मार्च। पुलिस कर्मियों को योग प्रषिक्षण दिए जाने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आयुष मंत्रालय भारत सरकार के दिषानिर्देषों में अंकित शर्तों के अनुसार जिले में पुलिस कर्मियों को योग प्रषिक्षण दिए जाने के लिए 2 पूर्णकालिक एवं 4 अंषकालिक योग प्रषिक्षक की नियुक्ति के लिए आवेदन-पत्र 6 अप्रैल सांय 6 बजे तक कार्यालय जिला पुलिस जैसलमेर में आमंत्रित किए गए है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि निर्धारित योग्यता रखने वालें इच्छुक योग प्रषिक्षक अपना आवेदन पत्र 6 अपै्रल तक अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें। इस संबंध में आवष्यक जानकारी के लिए कार्यालय जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर में सम्पर्क कर सकते है।

चितलवाना समाज में हुक्का पानी बंद, 18 पंचों के खिलाफ मुकदमा दर्ज



चितलवाना समाज में हुक्का पानी बंद, 18 पंचों के खिलाफ मुकदमा दर्ज



समाजसे बहिष्कृत करने परिवार को पारिवारिक कलह में फंसाने को लेकर परिवादी ने 18 पंचों के खिलाफ चितलवाना पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। हैड कांस्टेबल भुराराम ने बताया की सायर का कोसिटा निवासी अकबर खां पुत्र इब्राहीम खां ने मामला दर्ज करवाया कि सायर का कोसिटा आकल गांव में उसकी पैतृक जमीन आई हुई जहां पर समाज के लोगों की ओर से जमीन को हड़पने को लेकर दबाव बनाया जा रहा है। जिसे लेकर पंच पंचायती के दौरान उसके परिवार को समाज से बहिष्कृत कर दिया। साथ ही समाज में किसी प्रकार का लेनदेन ना करने का फरमान जारी किया है।

रिपोर्ट में बताया कि मलार खां पुत्र तालब खां, रहीम खां पुत्र तालब खां, अंबर खां पुत्र निमरा, सुलेमान खां पुत्र मोहम्मद खां, इब्राहीम खां पुत्र बलुज खां, जानु खां पुत्र निमरा खां सहित 18 पंचों ने मिलकर उसे समाज से बहिष्कृत कर हुक्का पानी बंद करने का फरमान सुनाया है। पुलिस न्यायालय से मिली परिवादी की रिपोर्ट पर १८ पंचों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

बाड़मेर छात्राएं आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें : विश्नोई

बाड़मेर छात्राएं आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें : विश्नोई

आओ एंकर बने प्रशिक्षण शिविर का समापन

छात्रावासद्वारा बालिकाओं के लिए आओ एंकर बने प्रशिक्षण का आयोजन करना अच्छी पहल है। छात्राओं को चाहिए कि प्रशिक्षण के दौरान सीखे अनुभव को जीवन में उतारे और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़े। यह बात राजकीय बालिका छात्रावास माध्यमिक में आयोजित आओ एंकर बने निशुल्क प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में मुख्य अतिथि नगर परिषद आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई ने कही।

समारोह की अध्यक्षता करते हुए पीजी कॉलेज के प्रो.आदर्श किशोर जाणी ने कहा कि आओ एंकर बने प्रशिक्षण शिविर में छात्राओं ने मंच संचालन का प्रशिक्षण प्राप्त कर निर्भयता से विचार रखे। समाचार वाचन के साथ महिलाओं में आत्मविश्वास व्यक्तित्व निखार की प्रतिभा देखने को मिली। बालिका छात्रावास अधीक्षक तारा चौधरी ने छात्राओं से कहा कि आगे भी इसकी तैयारी जारी रखें। डाॅ.बंशीधर तातेड़ ने कहा एंकरिंग के माध्यम से महिलाओं और छात्राओं को एक माह का निशुल्क प्रशिक्षण दिया वो तारीफे काबिल है। समारोह में विशिष्ट अतिथि वार्डन किसान कन्या छात्रावास वार्डन अमृत कौर ने कहा कि प्रशिक्षण के बाद एंकरिंग के मामले में बाड़मेर की प्रतिभा किसी से कम नहीं रहेगी। प्रशिक्षित प्रतिभागियों ने मंच का संचालन कर विरासत को जिंदा रखा है। खींयाराम भादू ने कहा कि अच्छे एंकर के लिए मधुर वाणी विचार में संयम जरूरी है। कार्यक्रम में बालसिंह, राजेश महरवाल, रेवंतसिंह, लखदान चारण आदि मौजूद थे।

बाड़मेर आईजी ने बालोतरा डिप्टी गुड़ामालानी एसएचओ को परेड से बाहर निकाला



बाड़मेर आईजी ने बालोतरा डिप्टी गुड़ामालानी एसएचओ को परेड से बाहर निकाला

 

आईजी घुमरिया ने कहा; थोड़ी तोंद कम करके आओ, दोनों अनफिट हो
 


जोधपुरआईजी हवासिंह घुमरिया ने बुधवार को जिले के पुलिस अधिकारियों की क्राइम बैठक ली। करीब साढ़े पांच घंटे चली इस बैठक में आईजी ने पुलिस अधिकारियों को जमकर क्लास ली।

उन्होंने क्राइम की स्थिति, पेडिंग प्रकरण और थानेवार क्राइम स्थिति को लेकर पुलिस अधिकारियों से जानकारी मांगी। इस दौरान कई पुलिस अधिकारी आईजी के सामने निरुत्तर नजर हो गए। अफसरों की परफॉर्मेंस से नाराज हुए आईजी ने जमकर लताड़ पिलाई।

आईजी हवासिंह घुमरिया बुधवार सुबह 7.30 बजे पुलिस लाइन पहुंचे। जहां पुलिस जवानों की परेड का निरीक्षण किया। आईजी ने अनफिट गुड़ामालानी एसएचओ अमरसिंह बालोतरा डीएसपी राजेश कुमार को परेड से निकाल दिया। उन्हें कहा कि आप अनफिट है, थोड़ी तोंद कम करके आएं। इस दौरान एसपी गगनदीप सिंगला, एएसपी रामेश्वरलाल मेघवाल सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

मॉकड्रिल :लुटेरे और हत्यारे को नाकाबंदी...

साढ़े पांच घंटे चली क्राइम बैठक, लिया फीडबैक

पुलिसकॉन्फ्रेंस हॉल में दोपहर 2 बजे पुलिस अधिकारियों को क्राइम बैठक शुरू हुई। आईजी हवासिंह घुमरिया ने जिले सभी एएसपी, डीएसपी, एसएचओ की क्लास ली। साढ़े पांच घंटे चली बैठक में प्रत्येक थानेवार आईजी ने पुलिस अधिकारियों से क्राइम फीडबैक लिया। इस दौरान कुछ थानों में पेडिंग प्रकरणों और अन्य क्राइम मामलों को लेकर नाराजगी जताते हुए आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान सभी को पेडिंग प्रकरणों को तत्काल निपटाने के निर्देश दिए गए।

सफाईनहीं कर सकते तो तस्वीरें क्यों लगाई

आईजीघुमरिया ने पुलिस लाइन के सभी बैरक, दफ्तरों का निरीक्षण किया। इस दौरान स्टोर के एक कमरे में लगाई देवी-देवताओं की तस्वीरों को छू कर देखा तो कई सालों से सफाई नहीं रखी थी। इस पर एसपी गगनदीप से कहा कि जब सफाई नहीं कर सकते तो तस्वीरें क्यों लगाई है। इसके अलावा एक कमरे में वर्ष 2002 का कैलेंडर देख आईजी फिर से भड़क गए। इसके बाद पुलिस जवानों की संपर्क सभा का आयोजन हुआ। पुलिस जवानों को ड्यूटी के प्रति गंभीर रहने के निर्देश भी दिए।

बालोतरा शादी के 16 साल बाद दहेज के लिए विवाहिता की हत्या ससुराल पक्ष ने कहा आत्महत्या का मामला है

 बालोतरा शादी के 16 साल बाद दहेज के लिए विवाहिता की हत्या 

ससुराल पक्ष ने कहा आत्महत्या का मामला है



शहरपुलिस थाने में दहेज के लिए प्रताड़ित करने हत्या करने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार मसूरिया कॉलोनी जोधपुर निवासी अमरलाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी बहिन लक्ष्मी उर्फ लीला (33) की 16 वर्ष पूर्व जसोल निवासी रिकबलाल नट के साथ शादी की थी। तब से वह दहेज के लिए उसकी बहिन को प्रताड़ित कर मारपीट करता था। मंगलवार रात को उसके पति ससुराल पक्ष के लोगों ने उसकी बहिन के साथ मारपीट कर हत्या कर दी। वहीं ससुराल पक्ष ने बताया कि विवाहिता ने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

परिवारसदस्य पहुंचे जसोल

पीहरपक्ष के लोग बुधवार सुबह जसोल पहुंचे। घटना की जानकारी पर जसोल चौकी प्रभारी हुकमाराम भील, सहायक उप निरीक्षक दलीप सिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। इस दौरान पीहर पक्ष के लोगों ने बताया कि विवाहिता का पति ससुराल पक्ष के लोग दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। मंगलवार को विवाहिता ने फोन कर उन्हें बताया कि ससुराल पक्ष के लोग उसे परेशान कर रहे हैं। मंगलवार रात को ससुराल पक्ष के लोगों ने उसकी हत्या कर दी और उनके पहुंचने से पहले ही शव को नीचे उतार दिया। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने हत्या का मामला दर्ज किया।

बालेसर दो मासूम बेटियों के साथ महिला ने टांके में कूदकर की आत्महत्या



बालेसर दो मासूम बेटियों के साथ महिला ने टांके में कूदकर की आत्महत्या

दो मासूम बेटियों के साथ महिला ने टांके में कूदकर की आत्महत्या



उटांबरगांव में एक महिला ने अपनी दो मासूम बेटियों के साथ टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतका के भाई ने बहनोई के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करने का मामला दर्ज करवाया है। बालेसर थाना प्रभारी मूलसिंह भाटी ने बताया कि भरतसिंह पुत्र मोहनसिंह राजपूत निवासी नागड़ी पुलिस थाना खींवसर नागौर ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसकी बहन नेनू कंवर 25 की शादी पांच साल पहले उटांबर निवासी भोमसिंह पुत्र कुंभसिंह दत्तक पुत्र शहीद गणपतसिंह भाटी के साथ हुई थी। शादी के बाद से उसका पति दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगा। रोज शराब पीकर तंग करता था। मारपीट से परेशान होकर नेनू ने सोमवार को सायं पांच छह बजे तीन साल की बेटी गुंजल चार साल की लक्षिता को लेकर टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस उपअधीक्षक अजीत सिंह जाब्ते ने मौके पर पहुंच कर शवों को बाहर निकलवाया और जोधपुर एमडीएमएच में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव सौंप दिया। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।




घरवाले शादी में गए थे




पड़ोसियोंने बताया कि भोमसिंह के घर के पास किसी परिचित की शादी थी। सोमवार को बारात रवाना हो रही थी। नेनू कंवर बच्चियां ही घर में थी। इस दौरान उसने दो बच्चियों के साथ टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली। घर वाले वापस आए तो देखा कि घर पर कोई नहीं था। आस पास देखा तो शव टांके में तैर रहे थे।




1971में शहीद हुए गणपतसिंह का दत्तक पुत्र है मृतका का पति




भारत-पाक1971 के युद्ध में गणपतसिंह शहीद हो गए थे। उनके कोई बेटा नहीं होने से गणपतसिंह ने भोमसिंह को गोद ले रखा था। भोमसिंह शहीद गणपतसिंह की प|ी के साथ रहता है। भोमसिंह की पुत्री लक्षिता पहली कक्षा में पढ़ाई करती थी। उसकी छोटी बहन गुंजल भी उसके साथ स्कूल जाती थी।

शोक सभा में सिलेंडर की गैस रिसाव से लगी आग, 4 माह की मासूम की मौत

शोक सभा में सिलेंडर की गैस रिसाव से लगी आग, 4 माह की मासूम की मौत

शोक सभा में सिलेंडर की गैस रिसाव से लगी आग, 4 माह की मासूम की मौत
बाप/जोधपुर.बाप के अखाधना गांव में बुधवार को एक घर में शोक सभा के दौरान चाय बनाते समय गैस सिलेंडर का पाइप लीक होने से आग लग गई। इससे पास के ही कमरे में खाना खा रहे 8 बच्चे 80 से 90 फीसदी तक झुलस गए। इनमें एक 4 माह की मासूम धापू कंवर की मौत हो गई। शेष बच्चों की उम्र 2 से 8 वर्ष के बीच है। सभी बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल रैफर किया गया। जहां 3 बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है।

इनके उपचार के लिए उम्मेद अस्पताल से भी विशेषज्ञ चिकित्सक व नर्सिंग स्टाफ की टीम बुलाई गई है। इधर, सूचना पर उपखंड अधिकारी राजेंद्र कुमार डागा, तहसीलदार रणवीरसिंह चौहान व बाप थानाधिकारी किशोरसिंह मय पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचे।

जानकारी के अनुसार दस दिन पहले अखाधना गांव निवासी भोमसिंह के पिता का निधन हो गया था। बुधवार को 11वें दिन डांगड़ी रात का आयोजन होना था। दोपहर में शोक सभा के दौरान कुछ लोग चाय बना रहे थे। उस दरम्यान गैस सिलेंडर का पाइप लीक होने से अचानक आग लग गई। आग से मची अफरा-तफरी में सिलेंडर गिर गया और उसका मुंह पास के कमरे में खाना खा रहे बच्चों की तरफ हो गया। इससे सिलेंडर से निकल रही आग सीधे बच्चों तक पहुंच गई। जिससे रवींद्रसिंह पुत्र नरपतसिंह (8), ममता कंवर (8) पुत्री मालमसिंह, सेणुकंवर (7) पुत्री गुमानसिंह, जेठीकंवर (7) पुत्री हीरसिंह, कुलदीपसिंह (5) पुत्र उम्मेदसिंह, सज्जनसिंह (4) पुत्र गुमानसिंह व उषा (2) पुत्री गुमानसिंह बुरी तरह झुलस गए। इनके पास ही 4 माह की मासूम धापूकंवर पुत्री हीरसिंह सो रही थी, वह भी 80 से 90 प्रतिशत तक जल गई।

उम्मेद अस्पताल से बुलाई शिशु विशेषज्ञ व रेजिडेंट्स की टीम

90 फीसदी तक झुलसे बच्चे जब जोधपुर पहुंचे तब उनकी हालत देख लोग सहम गए। बर्न यूनिट के डॉक्टरों ने तुरंत उपचार शुरू किया। गंभीरावस्था को देखते हुए एमजीएच के अधीक्षक डॉ. पीसी व्यास ने उम्मेद अस्पताल से डॉक्टर्स व रेजिडेंट्स की टीम मांगी। कुछ ही देर में वहां से शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. दिलीप गर्ग अपने साथ रेजिडेंट्स व नर्सिंग स्टाफ की टीम

लेकर पहुंचे।

दरवाजे तक लपटें थी... फिर भी आगे आए 3 बच्चों के पिता, वे भी झुलसे, अंतत: दीवार तोड़ कर निकाला

देखते ही देखते आग तेज होने के साथ उसकी लपटें कमरे के दरवाजे तक उठने लगी। ऐसे में कमरे के अंदर जाना संभव नहीं था। आग से घिरे बच्चे मदद को चिल्लाने लगे । तभी तीन युवक हीरसिंह, गुमानसिंह व उम्मेदसिंह बच्चों को निकालने के लिए आगे बढ़े, लेकिन वे भी झुलस गए। फिर हताश परिजनों ने कमरे के पीछे वाली दीवार तोड़ी और एक-एक कर सभी बच्चों को बाहर निकाला। सभी को तुरंत फलौदी के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जोधपुर रैफर कर दिया गया।

भ्रूण लिंग जांच में डॉक्टर और दो दलाल गिरफ्तार, गुजरात में की कार्रवाई

भ्रूण लिंग जांच में डॉक्टर और दो दलाल गिरफ्तार, गुजरात में की कार्रवाई
भ्रूण लिंग जांच में डॉक्टर और दो दलाल गिरफ्तार, गुजरात में की कार्रवाई

जयपुर/बांसवाड़ा.स्टेट पीसीपीएनडीटी सेल ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर गुजरात के अरावली जिले के मोडासा स्थित गायत्री नर्सिग होम पर भ्रूण लिंग जांच मामले में एक गुजराती डॉ.जितेन्द्र कुमार सोमपुरा व दो राजस्थानी दलाल को गिरफ्तार किया है। साथ ही पंजीकृत सोनोग्राफी मशीन, कमांडर जीप एवं 20 हजार रुपए की राशि जब्त की है। यह 61 वां डिकोय ऑपरेशन तथा 11 वीं इंटरस्टेट कार्यवाही है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों को गुरुवार को डूंगरपुर कोर्ट में पेश किया जाएगा।




अध्यक्ष राज्य समुचित प्राधिकारी (पीसीपीएनडीटी) नवीन जैन ने बताया कि डूंगरपुर जिले के दो दलालों पर विशेष नजर रखी जा रही थी। गलियाकोट निवासी रमेश यादव व माजिद रहमान क्षेत्र की गर्भवतियों को गर्भस्थ शिशु के लिंग की जांच करवाने के लिए गुजरात लेकर जाते हैं। स्टेट टीम ने दलालों से संपर्क किया। दलालों ने 20 हजार रु. सोनोग्राफी एवं नेगेटिव परिणाम की स्थिति में गर्भपात कराने के 30 हजार रु. अलग से देने के लिए बात पक्की हुई। दोनों दलाल गर्भवती महिला व सहयोगी को कमांडर गाड़ी से गुजरात राज्य के अरावली जिले के मोडासा में गायत्री नर्सिग होम पर ले गए।




नर्सिंग होम में 60 वर्षीय डॉ. जितेन्द्र कुमार सोमपुरा ने पंजीकृत सोनोग्राफी से डिकाॅय गर्भवती के गर्भस्थ शिशु के लिंग की जांच की गई। इशारा मिलते ही डॉक्टर व दोनों दलालों को पकड़ा। कमांडर जीप आरजे 12 सी 2014 नंबर की गाड़ी को मौके पर जब्त कर लिया।

बुधवार, 8 मार्च 2017

महिलाओं को सशक्त करने वाला और आमजन की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला है बजट



महिलाओं को सशक्त करने वाला और आमजन की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला है बजट
-महिला एवं बाल विकास मंत्री

जयपुर, 8 मार्च। महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिता भदेल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे द्वारा प्रस्तुत महिलाओं को सशक्त करने वाला और जन आंकाक्षाओं को पूरा करने वाला बजट है।

श्रीमती भदेल ने आम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश की महिलाओं और बच्चों के हित के लिए कई खास कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि बजट में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को वर्क परफोर्मेंस के आधार पर प्रतिमाह 250 से 500 रुपए तक की प्रोत्साहन राषि की घोषणा से कार्यकर्ताओं को नई उर्जा मिलेगी। उन्होंने कहा कि समेकित बाल विकास सेवाओं के अंतर्गत संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों पर आधारभूत सुविधाओं के लिए बजट में आगामी वर्षों के लिए 40 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है, जो निश्‍चित रूप से बड़ा कदम है।

उन्होंने कहा कि अब मुख्यमंत्री राजश्री योजना के तहत सभी तरह के भुगतान भामाशाह प्लेटफॉर्म के माध्यम से होंगे। यही नहीं लिंग आधारित भेदभाव और महिलाओं के प्रति हिंसा न करने तथा महिलाओं मे जागृति लाने के लिए चिराली योजना लागू की जाएगी। उन्होंने कहा कि विभाग के लिए इस साल के लिए एक हजार 904 करोड़ 51 लाख रुपए का प्रावधान किया है जो कि पिछली बारे के मुकाबले 17 फीसदी अधिक है। कुल मिलाकर अब तक का बेहतरीन बजट है, जिसमें हर तबके का खास ध्यान रखा गया है। यह बजट जन कल्याणकारी है।

स्वर्ण नगरी जैसलमेर में समारोह पूर्वक बनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस



स्वर्ण नगरी जैसलमेर में समारोह पूर्वक बनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

बेटी बचाओं-बेटी पढाओं कार्यक्रम में अहम् भूमिका अदा करें महिलाएं-जिला कलक्टर

षिक्षित होकर महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति सजग होना है-जिला प्रमुख

अधिकाधिक महिलाओ ने निभाई अपनी भागीदारी


जैसलमेर, 08 मार्च/अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बुधवार को शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में जिला स्तरीय समारोह जिला कलक्टर मातादीन शर्मा, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, नगरपरिषद सभापति श्रीमति कविता खत्री, मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण, उपवन सरंक्षक डाॅ.ख्याति माथुर, पंचायत समिति सम की प्रधान श्रीमती उषा सुरेन्द्रसिंह भाटी, भू की सरंपच श्रीमती हनीफों, समाजसेवी जुगलकिषोर व्यास, दिनेषपाल सिंह भाटी के आतिथ्य में आयोजित हुआ।

जिला कलक्टर शर्मा ने महिलाओं को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बधाई देते हुए कहा कि प्राचीन काल से ही महिलाओं की समाज में एक अलग पहचान रहीं है एवं उनका स्थान सर्वोच्च रहा है। उन्होंनंे कहा कि आज के युग में भी महिलाओं की समाज में अहम भूमिका है। उन्होंनंे कहा कि महिलाओं को षिक्षित होकर अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों का बोध करते हुए उत्तरोतर विकास कर अपनी अहम भूमिका अदा करनी है। उन्होंनंे महिलाओं को बेटी बचाओं-बेटी पढाओं कार्यक्रम में तनमन से सहयोग करने का आह्वान किया वहीं कहा कि आज के युग में भी हर क्षेत्र में महिलाएं अग्रणीय है एवं उन्हें अपनी क्षमता का परिचय देकर आगे आना है। उन्होंनें कहा कि वे आज के दिवस यह संकल्प लें कि वे आर्थिक रूप से सम्पन्न होगी एवं अपने परिवार व समाज के विकास में अग्रणीय रहेगी।

जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने भी महिलाओं को इस दिवस पर बधाई देते हुए कहा कि हमें इस दिवस को त्यौहार के रूप में मनाना है। उन्होंेनें कहा कि प्रदेष का विकास तभी संभव है जब समाज की आधी आबादी षिक्षित होकर अपना विकास करेगी। उन्होंनंे कहा कि अब समय आ गया है कि महिलाओं को पुरूषों के बराबर काम करने की शक्ति है केवल उन्हें अपनी शक्ति को पहचानने की जरूरत है वहीं उन्हें प्रदर्षित करने की जरूरत है। उन्होंनंे महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति सजग होने, बेटों की तरह बेटियों को षिक्षित करानें, समाज में प्रचलित कुप्रथा को मिटानें व बेटी बचाने के क्षेत्र में विषेष कार्य करने का संकल्प लेने की सीख दी तभी इस दिवस की उपादेयता सिद्व होगी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा महिलाओं के उत्थान के लिए ठेरों योजनाएं संचालित की जा रही है उसका पूरा-पूरा लाभ उठाना है।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी चारण ने कहा कि इस दिवस पर महिलाओं में जागृति एवं सषक्तिकरण के लिए अतिथियांे ने जो विचार व्यक्त किए है उसको अपने मन में उतार कर अपने जीवन की प्रासंगिता में लावें एवं अपना विकास करें। उन्होंनंे कहा कि आज के परिपेक्ष में पुरूषों से अधिक महिलाएं सषक्त है केवल उन्हें अपनी झिझक को खत्म कर हौसलें के साथ हर कार्य में आगे आना है।

नगरपरिषद की सभापति श्रीमती कविता खत्री ने कहा कि अब जमाना आ गया है कि महिलाओं को जागरूक होने के साथ ही षिक्षित होना जरूरी है। उन्होंनें महिलाओं का आत्मनिर्भर बनने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में दक्षता हासिल करने की आवष्यकता जताई। उन्होंनंे महिलाओं को कन्या भ्रुण हत्या रोकथाम के लिए विषेष कार्य करने एवं महिला लिंग अनुपात में बढोतरी लाने के लिए अहम भूमिका पर भी जोर दिया।

सम समिति की प्रधान श्रीमती उषा सुरेन्द्रसिंह भाटी ने अपने ओजस्वी उद्बोधन में कहा कि आज के युग में महिला वो बने जिसे आदमी को जरूरत होे। उन्होंनंे कहा कि इसके लिए महिलाओं को अपने आत्मबोध का ज्ञान कर सषक्त बनना होगा एवं षिक्षित होकर अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना होगा। उन्होंनें कहा कि सरकार महिलाओं को अवसर प्रदान कर रही है लेकिन उसका उपयोग वे तभी कर पाएगी जब हर गतिविधि में वह स्वयं बढ-चढ कर हिस्सा लेगी। उन्होंनंे महिलाओं को अपने संस्कारों में रहते हुए जीवन में बदलाव लाने की सीख दी एवं कहा कि यह दिवस 365 दिन महिलाएं मनाएं।

उपवन संरक्षक डाॅ.ख्याति माथुर, डाईट प्राचार्य श्रीमती लक्ष्मी देवी ने भी महिलाओं को संबोधित करते हुए उन्हें जागरूक होकर अपने अधिकारों को हासिल करने की सीख ली वहीं हिम्मत के साथ हर फैसले को अपने स्तर से लेने पर भी जोर दिया। इस दौरान छत्रैल की छात्रा शहनाज ने अपनी इच्छाषक्ति की व्यथा सुनाई एवं कहा कि वह पहली गांव की बालिका है जिसने 12वीं कक्षा उर्तीण की एवं अब आगे पढ रही है। उन्होंनें बालिकाओं को षिक्षा अर्जित कराने का संदेष भी दिया।

कार्यक्रम के प्रारम्भ में उप निदेषक महिला एवं बाल विकास श्रीमती स्नेहलता चैहान ने अतिथियों का स्वागत करते हुए महिला दिवस एवं महिलाओं के उत्थान के लिए महिला एव बाल विकास विभाग द्वारा की जा रही गतिविधियों की जानकारी दी।

कार्यक्रम के प्रारम्भ अतिथियांे द्वारा माॅं सरस्वती की तस्वीर पर दीप प्रज्जवलित किया गया वहीं डाइट की छात्राओं ने सरस्वती गीत पेष किया। कार्यक्रम में आंगनवाडी कार्यक्रर्ता रेखा ने बेटी बचाओं-बेटी पढाओं पर मारवाडी गीत पेष कर बालिकाओं को पढाने का संदेष दिया।

कार्यक्रम में सहायक निदेषक हिम्मतसिंह कविया, डाॅ.बी.एल.मीणा, श्रम कल्याण अधिकारी भवानी प्रताप चारण, सीडीपीओं उम्मेदसिंह के साथ ही अच्छी संख्या में महिलाएं, आंगनवाडी कार्यक्रर्ता, आषा सहयोगिनी, साथिन भी उपस्थित थी। कार्यक्रम के अन्त में सीडीपीओ उम्मेदसिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया एवं कार्यक्रम का संचालन डाईट व्याख्याता बराईदीन सांवरा ने किया। कार्यक्रम में श्रीमती स्नेहलता, उम्मेदसिंह, महिला सुपरवाईजर विमला दवेरा, श्रीमती कांता आचार्य, श्रीमती सुषीला भाटिया, लेखाधिकारी दीपक पण्ड्या ने अतिथियों का स्वागत किया।श्

---000---

महिला दिवस पर जिला स्तरीय समारोह में श्रेष्ठ कार्य के लिए किया सम्मानित
जैसलमेर 08 मार्च। अन्तर्राराष्ट्रीय महिला दिवस अवसर पर जैसलमेर में शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय समारोह के दौरान अतिथियों ने श्रेष्ठ कार्य करने वाली महिला कार्यकर्ताओं, आषा सहयोगिनी एवं साथिनों को नगद पुरूस्कार एवं प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर साथिन श्रीमती गीता ग्राम पंचायत रूपसी को 11 हजार रूपये नगद एवं प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया वहीं सडिया की आंगनवाडी कार्यकर्ता श्रीमती उलफत, संग्रामसिंह की ढाणी की श्रीमती राजा, नाथूसर की कार्यकर्ता श्रीमती बसन्ती को 5100 रूपये नगद एवं मोकला की सहायिका पप्पू कंवर, रामगढ की सहायिका कमला, मोराणी की सहायिका लादूदेवी, आषासहयोगिनी सदराउ रानी एवं धोबा, तरूण बाला, षिव बस्ती पोकरण की मंजूगिरी को 2100 रूपये नगद एवं प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

समारोह के दौरान जिला कलक्टर मातादीन शर्मा एवं जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने श्रम कल्याण विभाग की सहायता योजनान्तर्गत श्रीमती जनेबा को उसके श्रमिक पति की मृत्यु होने पर 2 लाख रूपये की सहायता राषि प्रदान की गई इसके साथ ही तेलीवाडा की श्रीमती सायरा को प्रसुती सहायता एवं सुश्री प्रियंका को छात्रवृति सहायता से लाभान्वित किया गया। श्रम कल्याण अधिकारी भवानी प्रताप चारण ने बताया कि इस दिवस पर महिला श्रमिकों का निःषुल्क पंजीयन भी किया गया।

-----000----

जैसलमेर जिले में होली पर कानून व्यवस्था के लिए निषेधाज्ञा जारी
जैसलमेर 08 मार्च। जिला मजिस्टेªट मातादीन शर्मा ने जिले में होली एवं धुलण्डी के त्यौहार पर साम्प्रदायिक सद्भावना तथा कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए निषेधाज्ञा जारी कर दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अन्तर्गत प्रावधानों एवं प्रतिबन्धों को लागू किया है।

जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट शर्मा की ओर से जारी आदेश के अनुसार जिले में किसी भी सम्प्रदाय का कोई भी व्यक्ति ऐसे ऑडियो कैसेट्स आदि नहीं चलाएगा और न ही ऐसे नारे लगाएगा जिससे अन्य सम्प्रदाय या व्यक्ति की भावनाओं को ठेस पहुचती हो। कोई भी व्यक्ति रंग इस तरह से नहीं खेलेंगें जिससे किसी दूसरे सम्प्रदाय की धार्मिक भावना को ठेस पहंुचती हो एवं किसी धार्मिक स्थानए दुकान पर रंग गुलाल गुब्बारे आदि नहीं फेकेंगे और न ही किसी अन्य को ऐसा करने के लिए प्रेरित करेंगे। रंग भरे गुब्बारे घातक रसायन धूल, कीचड, ऑयल पेन्ट आदि का उपयोग नहीं करेंगे एवं रंग खेलने के लिए अनिच्छुक व्यक्ति को न तो रंग लगायेंगे एवं न ही उन पर रंग फेंकेगे। इसी प्रकार किसी व्यक्ति या उनके वाहनों पर उनकी अनिच्छा के होते हुए इस प्रकार से रंग इत्यादि नहीं डाले जाएंगें जिससे उनकी साम्प्रदायिक या धार्मिक भावनाओं को ठेस पहंुचती हो। कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार के आग्नेय शस्त्र जैसे रिवाल्वर पिस्टल राइफल बन्दूक एवं एम.एन.गन आदि तथा तेज धारदार हथियार लाठी स्टीक इत्यादि साथ लेकर सार्वजनिक स्थानों पर नहीं घूमेगा एवं न ही सार्वजनिक स्थानों पर प्रदर्शन करेगा। इसी तरह कोई भी व्यक्ति किसी भी सार्वजनिक स्थान पर मदिरा का सेवन नहीं करेगा न ही किसी को सेवन करवायेगा तथा अधिकृत विक्रेताओं को छोडकर कोई भी व्यक्ति निजी उपयोग के कारण छोडकर किसी अन्य उपयोग हेतु सार्वजनिक स्थलों मे से मदिरा आवागमन नहीं करेगा।

यह आदेश 10 मार्च से लागू होगा जो 15 मार्च तक प्रभावी रहेगा। यह आदेश समस्त कार्यपालक मजिस्टेªट, पुलिस सीमा सुरक्षा बल एवं अन्य एजेन्सियों के अधिकारियों कर्मचारियों पर जो कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने तथा अवांछनीय गतिविधियों की रोकथाम एवं व्यवस्था की डयूटी के लिए उक्त क्षेत्र में उक्त समय के लिये तैनाती पर नियुक्त किये गए हैए पर प्रभावी नहीं होगा। इस आदेष की अवहेलना करने पर दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 188 एवं अन्य विधिक प्रावधानों के अन्तर्गत कार्यवाही की जाएगी।

-----000----

स्वास्थ्य सेवाओं के सूचकांकों में आवष्यक रूप से शत्-प्रतिषत लक्ष्य अर्जित करें-जिला कलक्टर
चिकित्सा अधिकारियों को जिले की रेकिंग एक अंक में लाने के दिए निर्देष

जैसलमेर 08 मार्च। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे परिवार कल्याण, जननी सुरक्षा योजना योजना, टीकाकरण, संस्थागत प्रसव इत्यादि में आंवटित लक्ष्यों को 25 मार्च तक शत्-प्रतिषत अर्जित कराने की कार्यवाही करें, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जावें। उन्हांेनंे स्वास्थ्य सेवाओं के सभी सूचकांक में जिले की रेंकिग को एक अंक में लाने के लिए सभी चिकित्सा अधिकारियों को विषेष प्रयास करने के निर्देष दिए।

जिला कलक्टर शर्मा ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की जिला स्तरीय समिति की बैठक में यह निर्देष दिए। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एन.आर.नायक, पीएमओं डाॅ.जे.आर.पवांर के साथ ही ब्लाॅक चिकित्सा अधिकारी एवं चिकित्सा प्रभारी अधिकारी उपस्थित थे। उन्होंनें चिकित्सा अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाकर अपनी अलग पहचान बनावें। उन्होंनंे बैठक में अनुपस्थित चिकित्सकों के विरूद्व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिए। उन्होंनंे आषा सहयोगिनियों से घर-घर जाकर टी.बी. के रोगियों का सर्वे निर्धारित समयसीमा में पूर्ण करवाने के निर्देष दिए एवं साथ ही कहा कि वे इस सर्वे के दौरान आषा सहयोगिनियों को 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं के मतदाता सूची में जुडाने के लिए आवदेन पत्र उपखंड अधिकारी के माध्यम से उपलब्ध करावें ताकि वे ऐसे मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जुडवाने के लिए कार्यवाही कर सकें।

प्रोत्साहन राषि का समय पर करें भुगतान
जिला कलक्टर शर्मा ने जननी सुरक्षा योजना एवं मुख्यमंत्री राजश्री योजना के अन्तर्गत लाभान्वित समस्त लाभार्थियों को प्रोत्साहन राषि समय पर प्रदान करने के निर्देष दिए एवं कहा कि जो गेप रह गया है उसको शीघ्र ही शून्य की स्थिति में लावें। उन्होंनें मुख्यमंत्री राजश्री योजना में 7 दिवस में शत्-प्रतिषत भुगतान कराने के निर्देष दिए वहीं जननी सुरक्षा योजना में किसी प्रकार का अन्तर अब रह गया तो संबंधित चिकित्सा अध्ािकारी के खिलाफ कार्यवाही की जावें। उन्होंने जिला स्तरीय एवं ब्लाॅक मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे फील्ड क्षेत्र का अधिक से अधिक भ्रमण कर स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण करें एवं जहां पर कमी पाई जाती है उसमें सुधार लाने की कार्यवाही करें। उन्होंनंे फील्ड स्टाॅफ को पांबद कर सभी कार्यक्रमों में शत-प्रतिषत उपलब्धि अर्जित करने पर विषेष जोर दिया।

संस्थागत प्रसव में बढोतरी लावें

उन्होंनंे चिकित्सा अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे संस्थागत प्रसव में बढोतरी लाने के लिए विषेष प्रयास करें एवं इसके लिए एएनएम के साथ ही आषासहयोगिनी एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता का भी पूरा सहयोग लें। उन्होंनंे आरसीएचओ को निर्देष दिए कि वे टीकाकरण कार्य में शत-प्रतिषत उपलब्धि लावें वहीं जैसलमेर एवं पोकरण शहर में भी जहां टीकाकरण की उपलब्धि कम है उसमें विषेष टीमें गठित कर इस कार्य में अच्छी उपलब्धि लानें की कार्यवही करें। उन्होंनंे चिकित्सा अधिकारियों को अपने चिकित्सालय में सफाई व्यवस्था पर विषेष ध्यान देने के निर्देष दिए। उन्होंनें चिकित्सालयों में पर्याप्त मात्रा में दवाईयों की उपलब्धता सुनिष्चित करने एवं मरीजों को इसका पूरा लाभ देने के निर्देष दिए।

आदर्ष स्वास्थ्य केन्द्रों पर सुविधा उपलब्ध हों

जिला कलक्टर ने निर्देष दिए कि आदर्ष स्वास्थ्य केन्द्र पर निर्धारित मापदण्ड के अनुरूप सभी सुविधाएं उपलब्ध हों यह सुनिष्चित कर लें। उन्होंनें 108 एवं 104 एम्बुलेंस की ब्लाॅक चिकित्सा अधिकारियों को प्रभावी निरीक्षण करने के निर्देष दिए। उन्होंनंे टी.बी. के रोगियों के संबंध में जिला क्षय अधिकारी द्वारा दिए गए निर्देषों की पालना चिकित्सा अधिकारियांे को करने के निर्देष दिए वहीं अधिक से अधिक रोगियों की बलगम जांच कर उसमें प्रगति लानें के निर्देष दिए।

बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.नायक व जिला कार्यक्रम प्रबंधक एन.एच.एम आषीष खण्डेलवाल ने बैठक में विभागीय योजनाओं की प्रगति पर प्रकाष डाला। उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (प.क.) डाॅ.आर.पी.गर्ग, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) डाॅ.मुरलीधर सोनी, प्रभारी जिला औषधि भण्डार डाॅ.बी.एल.बुनकर, जिला क्षय अधिकारी डाॅ. बी.के.बारूपाल, खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी पोकरण एवं जिले के सामुदायिक एवं प्राथमिक चिकित्सा केन्द्रांे के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे।

---000---

माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों के भरण पोषण

अधिनियम की प्रभावी पालना सुनिष्चित हों-जिला कलक्टर


जैसलमेर 08 मार्च। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने अधिकारियों को निर्देष दिए कि माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों के भरण पोषण तथा कल्याण अधिनियम की प्रभावी पालना सुनिष्चित करावें। उन्होंनंे इस अधिनियम के अन्तर्गत माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिक भरण पोषण के संबंध में जो आवेदन पत्र प्राप्त होते है उसमें त्वरित कार्यवाही कर उन्हें राहत पंहुचानें के निर्देष दिए। उन्हांेनें ऐसे पात्र लोगों को भरण पोषण का अधिकार समय पर दिलानें पर जोर दिया।

जिला कलक्टर शर्मा ने माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों के भरण पोषण अधिनियम की क्रियान्विति के लिए जिला स्तरीय समिति की बैठक में यह निर्देष दिए। बैठक में उप खंड अधिकारी रणसिंह, उप अधीक्षक पुलिस नरेन्द्रकुमार दवे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एन.आर.नायक, सहायक निदेषक हिम्मतसिंह कविया उपस्थित थे। जिला कलक्टर ने उपखंड अधिकारी को निर्देष दिए कि भरण पोषण अभिकरण मे प्राप्त आवेदन पत्रों का समय पर पंजीयन कर समय सीमा में निस्तारण करावें। उन्होंनंे बताया कि इस अधिनियम में उपखंड अधिकारी के निर्णय के विरूद्व जिला मजिस्ट्रेट के समक्ष अपील करने का प्रावधान है।

जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर उन्हें भरपूर लाभ पंहुचावें। उन्होंनंे पुलिस उप अधीक्षक को कहा कि वे सभी थानाधिकारियों को निर्देषित करें कि वे वरिष्ठ नागरिकों के भरण पोषण एवं कल्याण से संबंधित कोई प्रकरण दर्ज होता है तो उसको प्राथमिकता से लेते हुए त्वरित कार्यवाही करें। सहायक निदेषक कविया ने बैठक में विभिन्न बिन्दुओं को रखा।

----000----