बाड़मेर छात्राएं आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें : विश्नोई
आओ एंकर बने प्रशिक्षण शिविर का समापन
छात्रावासद्वारा बालिकाओं के लिए आओ एंकर बने प्रशिक्षण का आयोजन करना अच्छी पहल है। छात्राओं को चाहिए कि प्रशिक्षण के दौरान सीखे अनुभव को जीवन में उतारे और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़े। यह बात राजकीय बालिका छात्रावास माध्यमिक में आयोजित आओ एंकर बने निशुल्क प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में मुख्य अतिथि नगर परिषद आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई ने कही।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए पीजी कॉलेज के प्रो.आदर्श किशोर जाणी ने कहा कि आओ एंकर बने प्रशिक्षण शिविर में छात्राओं ने मंच संचालन का प्रशिक्षण प्राप्त कर निर्भयता से विचार रखे। समाचार वाचन के साथ महिलाओं में आत्मविश्वास व्यक्तित्व निखार की प्रतिभा देखने को मिली। बालिका छात्रावास अधीक्षक तारा चौधरी ने छात्राओं से कहा कि आगे भी इसकी तैयारी जारी रखें। डाॅ.बंशीधर तातेड़ ने कहा एंकरिंग के माध्यम से महिलाओं और छात्राओं को एक माह का निशुल्क प्रशिक्षण दिया वो तारीफे काबिल है। समारोह में विशिष्ट अतिथि वार्डन किसान कन्या छात्रावास वार्डन अमृत कौर ने कहा कि प्रशिक्षण के बाद एंकरिंग के मामले में बाड़मेर की प्रतिभा किसी से कम नहीं रहेगी। प्रशिक्षित प्रतिभागियों ने मंच का संचालन कर विरासत को जिंदा रखा है। खींयाराम भादू ने कहा कि अच्छे एंकर के लिए मधुर वाणी विचार में संयम जरूरी है। कार्यक्रम में बालसिंह, राजेश महरवाल, रेवंतसिंह, लखदान चारण आदि मौजूद थे।
आओ एंकर बने प्रशिक्षण शिविर का समापन
छात्रावासद्वारा बालिकाओं के लिए आओ एंकर बने प्रशिक्षण का आयोजन करना अच्छी पहल है। छात्राओं को चाहिए कि प्रशिक्षण के दौरान सीखे अनुभव को जीवन में उतारे और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़े। यह बात राजकीय बालिका छात्रावास माध्यमिक में आयोजित आओ एंकर बने निशुल्क प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में मुख्य अतिथि नगर परिषद आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई ने कही।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए पीजी कॉलेज के प्रो.आदर्श किशोर जाणी ने कहा कि आओ एंकर बने प्रशिक्षण शिविर में छात्राओं ने मंच संचालन का प्रशिक्षण प्राप्त कर निर्भयता से विचार रखे। समाचार वाचन के साथ महिलाओं में आत्मविश्वास व्यक्तित्व निखार की प्रतिभा देखने को मिली। बालिका छात्रावास अधीक्षक तारा चौधरी ने छात्राओं से कहा कि आगे भी इसकी तैयारी जारी रखें। डाॅ.बंशीधर तातेड़ ने कहा एंकरिंग के माध्यम से महिलाओं और छात्राओं को एक माह का निशुल्क प्रशिक्षण दिया वो तारीफे काबिल है। समारोह में विशिष्ट अतिथि वार्डन किसान कन्या छात्रावास वार्डन अमृत कौर ने कहा कि प्रशिक्षण के बाद एंकरिंग के मामले में बाड़मेर की प्रतिभा किसी से कम नहीं रहेगी। प्रशिक्षित प्रतिभागियों ने मंच का संचालन कर विरासत को जिंदा रखा है। खींयाराम भादू ने कहा कि अच्छे एंकर के लिए मधुर वाणी विचार में संयम जरूरी है। कार्यक्रम में बालसिंह, राजेश महरवाल, रेवंतसिंह, लखदान चारण आदि मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें