रविवार, 8 जनवरी 2017

अजमेर.बड़ी खबर- 18 हजार 252 पदों पर होगी रेलवे की मुख्य परीक्षा



अजमेर.बड़ी खबर- 18 हजार 252 पदों पर होगी रेलवे की मुख्य परीक्षा

 बड़ी खबर- 18 हजार 252 पदों पर होगी रेलवे की मुख्य परीक्षा

रेलवे में 18 हजार 252 पद के लिए होने वाली मुख्य परीक्षा में अजमेर के परीक्षा केन्द्र में 3 हजार 870 अभ्यर्थी शामिल होंगे। अजमेर रेलवे भर्ती बोर्ड के तहत होने वाली भर्ती परीक्षा अजमेर, जयपुर, जोधपुर और उदयपुर में आयोजित की जाएगी। चारों शहरों में एक-एक परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।




अजमेर रेलवे भर्ती बोर्ड के तहत उत्तर पश्चिम रेलवे में 1088 पद पर भर्ती होनी है। मुख्य चरण की परीक्षा में कुल 16 हजार 321 अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षाएं 17 जनवरी से 19 जनवरी तक आयोजित होगी। तीन-तीन पारियों में परीक्षाएं ली जाएगी। एक पारी में लगभग 450 अभ्यर्थी शामिल होंगे। पहली पारी वाले अभ्यर्थियों को सुबह 7.30 बजे, दूसरी पारी के लिए दोपहर 11 बजे और तीसरी पारी वाले अभ्यर्थियों को दोपहर 2.30 बजे परीक्षा केन्द्र में रिपोर्ट करनी होगी।

चार दिन पूर्व मिलेगा परीक्षा केन्द्र का नाम

रेलवे भर्ती बोर्ड ने परीक्षा में सांठगांठ रोकने की आशंका को देखते हुए महज 4 दिन पूर्व परीक्षा केन्द्र और पारी की सूचना देने का फैसला किया है। भर्ती बोर्ड की ओर से इस बार दो प्रवेश-पत्र जारी किए जा रहे हैं। परीक्षा शहर और तिथि की जानकारी वाला प्रवेश-पत्र वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। परीक्षा तिथि से चार दिन पूर्व परीक्षा केन्द्र और पारी की जानकारी दी जाएगी।

मुख्य लिखित परीक्षा की तैयारी पूरी हो गई है। परीक्षा केन्द्र और पारी की सूचना वाला प्रवेश-पत्र परीक्षा तिथि से चार दिन पूर्व जारी किया जाएगा। अजमेर भर्ती बोर्ड के तहत चार शहरों में लगभग 16 हजार 321 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होगे। पूरे देश में अभ्यर्थियों की संख्या लगभग 2 लाख 75 हजार है।

आर. के. जैन, अध्यक्ष, रेलवे भर्ती बोर्ड अजमेर।

अजमेर.सिपाही की करतूत- महिला को भेज रहा था अश्लील वीडियो, अब महिला आयोग लेगा एक्शन



अजमेर.सिपाही की करतूत- महिला को भेज रहा था अश्लील वीडियो, अब महिला आयोग लेगा एक्शन


क्रिश्चियनगंज थाने की शास्त्रीनगर पुलिस चौकी के सिपाही की ओर से विवाहित महिला को सोशल मीडिया पर अश्लील मैसेज व वीडियो भेजने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। राजस्थान महिला आयोग की अध्यक्ष सुमन शर्मा ने शनिवार मामले में प्रसंज्ञान लेते हुए जिला पुलिस से मामले की रिपोर्ट तलब की है।




शर्मा ने बताया कि पुलिस आमजन की जानमाल की सुरक्षा के लिए होती है ना कि शोषण करने के लिए। विवाहिता के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। क्रिश्चियनगंज थाने की शास्त्रीनगर पुलिस चौकी की करतूत पर पत्रिका में प्रकाशित खबर 'सिपाही ने अश्लीलता की हदें पारÓ पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष सुमन शर्मा ने शनिवार को प्रसंज्ञान लिया है। उन्होंने पुलिस से मामले में रिपोर्ट भी तलब की है।

अब तक नहीं मिली रिपोर्ट

सिपाही की करतूत को लेकर राजस्थान पत्रिका ने गत गुरुवार सिपाही ने अश्लीलता की हदें पारÓ शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। समाचार प्रकाशित होने के बाद शुक्रवार को विवाहिता ने अपने पति के साथ पुलिस महानिरीक्षक व एसपी नितिनदीप ब्लग्गन को लिखित शिकायत देकर न्याय की गुहार की थी।




ब्लग्गन ने प्रकरण की जांच एएसपी (साउथ) मोनिका सैन को दी थी। सैन ने मामले में पीडि़ता, उसके पति तथा आरोपित सिपाही के बयान दर्ज किए थे। पीडि़ता और उसके पति ने आरोपित सिपाही पर अश्लील मैसेज व वीडियो भेजने के साथ झूठे मामले में फंसाने की धमकी देने के आरोप भी लगाए थे। लेकिन मामले में चौबीस घंटे बाद भी पुलिस ने कोई कदम नहीं उठाया गया।




नहीं आता मैसेज भेजना

पीडि़ता ने बताया वह मोबाइल फोन अपने बेटे के लिए रखती है लेकिन उसको टैक्स्ट मैसेज करना नहीं आता। आरोपित सिपाही की ओर से व्हाट्सएप पर मैसेज भेजने की जानकारी अपने पति को देने के बाद भी आरोपित ने अश्लील वीडियो डालकर उसे परेशान करना बंद नहीं किया। आरोपित की धमकियों से घबराकर उन्होंने चुप्पी साधे रखी।

जोधपुर पति ने चाचा से करावाया अपनी पत्नी का बलात्कार



जोधपुर पति ने चाचा से करावाया अपनी पत्नी का बलात्कार
पति ने चाचा से करावाया अपनी पत्नी का बलात्कार

नागौरी गेट थानान्तर्गत फतेहसागर में नीलकण्ठ महादेव मंदिर के पास पिछले महीने एक व्यक्ति ने अपने ही भतीजे की पत्नी से दुष्कर्म कर डाला। पीडि़ता का आरोप है कि पुत्र जन्म के लिए पति ने ही अपने चाचा से यह कृत्य करवाया।

जोधपुर से दिल्ली पहुंची पीडि़ता ने न्यू उस्मानपुर थाने में बिना नम्बर की प्राथमिकी दर्ज कराई। इसके आधार पर अब नागौरी गेट थाना पुलिस ने पति, काकी ससुर व काकी सास के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

थानाधिकारी मदनलाल बेनीवाल ने बताया कि दिल्ली में न्यू उस्मानपुर निवासी महिला ने गत 15 अगस्त को न्यू उस्मानपुर थाने में मारपीट व दुष्कर्म की बिना नम्बर की प्राथमिकी दर्ज कराई थी, जहां उसका मेडिकल करवाया गया। मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान भी दर्ज करवाए गए।

दिल्ली पुलिस से बिना नम्बर की यह प्राथमिकी शुक्रवार को नागौरी गेट थाना पहुंची। जिस आधार पर यूपी में गौतम बुद्ध नगर निवासी राकेश पुत्र नेपालसिंह, उसके चाचा राजकुमार व चाची पूनम के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पति राकेश पर मारपीट तथा काकी सास की मदद से चाचा राजकुमार पर दुष्कर्म का आरोप है।

महिला का आरोप है कि सन 2012 में उसकी शादी राकेश से हुई थी। फिर वह उसे जोधपुर लेकर आया, जहां उससे मारपीट करता था। तीन महीने तक उसे जोधपुर में रखा।

इस दौरान वे फतेहसागर में काकी ससुर राजकुमार के पास रहते थे। गत 13 अगस्त की रात पति, काकी ससुर व काकी सास ने उसके साथ मारपीट की। साथ ही राजकुमार ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके दूसरे दिन वह दिल्ली लौट गई थी।

जोधपुर नशीला शरबत पिला कर दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार



जोधपुर नशीला शरबत पिला कर दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार
नशीला शरबत पिला कर दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार

मण्डोर थानांतर्गत बनाड़ रोड स्थित निजी अस्पताल के पीछे मकान में किशोरी को शरबत में नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म करने तथा अश्लील वीडियो व फोटो से देह शोषण करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

शबनम की भूमिका की जांच

थानाधिकारी मुक्ता पारीक के अनुसार प्रकरण में बनाड़ रोड पर न्यू सहारा नगर मिरासी कॉलोनी निवासी ओमप्रकाश मेघवाल को गिरफ्तार किया गया है। उसकी सहयोगी पत्नी शबनम की भूमिका के बारे में जांच की जा रही है। गौरतलब है कि कॉलोनी की सोलह वर्षीय किशोरी ने दोनों के खिलाफ यौन शोषण, अश्लील वीडियो बनाने तथा डरा-धमका कर आभूषण मांगने का मामला दर्ज कराया था।

सार्वजनिक करने की धमकी

आरोप है कि गत 28 मई को दम्पती उसके घर आए और नशीला शरबत पिलाया। वह बेहोश हो गई। तब आरोपी ओम ने उसके साथ दुष्कर्म किया, जबकि पत्नी ने अश्लील वीडियो बनाया। इसके बाद आरोपी वीडियो को सार्वजनिक करने की धमकी देकर यौन शोषण करने लगे।

पुलिस के अनुसार बनाड़ रोड पर निजी अस्पताल के पीछे निवासी सोलह वर्षीय किशोरी की शिकायत पर ओम चौहान और उसकी पत्नी पूजा उर्फ शबनम के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। थानाधिकारी मुक्ता पारीक जांच कर रही हैं।

मां घर पर नहीं थीं

आरोप है कि गत 28 मई को उसकी मां घर पर नहीं थी। तब दोनों आरोपी किशोरी के घर आए और अपने साथ लाया गया शरबत किशोरी को पिलाया। जिससे उसे चक्कर आने लगे और फिर वह बेहोश हो गई। इसका फायदा उठाते हुए आरोपी ओम चौहान ने उसके साथ दुष्कर्म किया।

अश्लील फोटो खींचे व वीडियो बनाया

जबकि उसकी पत्नी ने उसके अश्लील फोटो खींचे व वीडियो बनाया। होश आने पर आरोपियों ने वीडियो व फोटो इंटरनेट पर डालने की धमकी दी। इसके बाद दोनों ने मौका पाकर दो बार फिर डरा-धमका कर यौन शोषण किया। साथ ही उससे एक लाख रुपए व सोने के आभूषण की मांग भी की। एेसा न करने पर अपने मित्र के साथ शारीरिक सम्बंध बनाने का दबाव भी डाला। ब्लैकमेलिंग बढऩे पर पीडि़ता ने परिजन को अवगत कराया और पुलिस की मदद ली।

जोधपुर कुकर्म की अनोखी सजा : माफी के बदले कबूतरों के लिए पांच बोरी अनाज का लगाया जुर्माना



जोधपुर कुकर्म की अनोखी सजा : माफी के बदले कबूतरों के लिए पांच बोरी अनाज का लगाया जुर्माना

कुकर्म की अनोखी सजा : माफी के बदले कबूतरों के लिए पांच बोरी अनाज का लगाया जुर्माना
बासनी थानान्तर्गत विजय नगर में एक शख्स ने बालक को बहला कर कुकर्म किया। आरोपी को कानूनी कार्रवाई से बचाने के लिए समाज के लोगों ने ग्यारह हजार रुपए तथा पांच बोरी अनाज का जुर्माना लगाया, लेकिन आरोपी ने जुर्माना भरने से इनकार कर दिया। आखिरकार परिजन बासनी थाने पहुंचे तथा एफआईआर दर्ज कराई।


पुलिस के अनुसार मूलत: भोजासर, हाल विजय नगर निवासी ट्रक चालक ने अपने नौ साल के पुत्र से कुकर्म के मामले में नागौर जिले के पांचला गांव निवासी रामस्वरूप पुत्र भंवरलाल बिश्नोई के खिलाफ कुकर्म व पोक्सो अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कराया है।


आरोप है कि आरोपी ने गत 4 दिसम्बर को पीडि़त बालक के पिता की बोलेरो कैम्पर मकान के आगे खड़ी थी। इसे कुछ दूर पर खड़ी करने के लिए आरोपी ने परिजन से चाबी मांगी तो नौ साल के पुत्र ने अंदर से चाबी लाकर रामस्वरूप को दी थी। उसने बोलेरो स्टार्ट की और फुसलाकर बालक को भी बिठा लिया। चार-पांच मकान आगे ले जाकर उसने बोलेरो रोकी व बालक को मकान में ले जाकर उसके साथ खोटा काम किया था। घर लौटकर बालक ने मां को अवगत कराया तब महिला ने ट्रक लेकर चेन्नई गए पति को जानकारी दी थी।


मामला दर्ज करने से कोताही

चेन्नई से ट्रक लेकर लौटने पर बालक का पिता आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कराने थाने जाने लगा। तब परिचित तथा समाज के लोगों ने आरोपी से माफी मंगवाई। साथ ही ग्यारह हजार रुपए तथा कबूतरों के लिए पांच बोरी अनाज का जुर्माना लगाया। कुछ दिन बाद जब बालक की मां ने जुर्माना राशि की रसीद कटवाने और अनाज की बोरियों के लिए दबाव डाला तो वह मुकर गया। समाज के लोगों से सम्पर्क किया तो उन्होंने हस्तक्षेप से इनकार कर दिया। इसके बाद बालक के परिजन पुलिस के पास पहुंचे, लेकिन वर्ष समाप्ति के चलते पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। अब पच्चीस-तीस दिन बाद एफआईआर दर्ज की गई है।

जोधपुर जोधपुर एयरपोर्ट पर पार्सल से पिस्तौल बरामद, स्पीड पोस्ट से जाना था लुधियाना



जोधपुर एयरपोर्ट पर पार्सल से पिस्तौल बरामद, स्पीड पोस्ट से जाना था लुधियाना


स्पीड पोस्ट के जरिए श्रीगंगानगर से लुधियाना (पंजाब) जाने के लिए जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचे पार्सल से शनिवार शाम पिस्तौल बरामद हुई। रातानाडा थाने में अज्ञात के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि आठ दिन पहले ही एयरपोर्ट पर महिला के हैण्ड बैग से दो जिन्दा कारतूस बरामद किए गए थे।

एयरपोर्ट पर महिला यात्री के बैग से दो जिन्दा कारतूस जब्त

थानाधिकारी रमेशकुमार शर्मा के अनुसार डाक विभाग से एक पार्सल (बॉक्स) लुधियाना भेजा जाना था। इस पार्सल को हवाई मार्ग से दिल्ली भेजना था। एयरपोर्ट पर शाम को एयर इण्डिया के कर्मचारी एक्स रे मशीन से पार्सलों की जांच कर रहे थे। तभी कागज के बॉक्स में पिस्तौल नजर आते ही सभी हरकत में आ गए। सीआईएसएफ के अधिकारियों ने बॉक्स को खोला तो उसमें प्लास्टिक पैकिंग में एक पिस्तौल निकली।


सूचना मिलने पर पुलिस भी एयरपोर्ट पहुंची तथा बॉक्स को लेकर थाने पहुंची, जहां रेलवे मेल सर्विस (आरएमएस) के अधिकारी की शिकायत पर आम्र्स एक्ट में एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस ने आर्मोर से भी जांच करवाई। फिलहाल यह असली नजर आ रहा है, लेकिन जांच के बाद ही हथियार की पुष्टि हो पाएगी।


पुलिस का कहना है कि श्रीगंगानगर जिले में विजय नगर स्थित अरूण मेडिकल के जय कटारिया ने पंजाब के लुधियाना में रहने वाले किसी व्यक्ति के नाम यह पार्सल डाक विभाग की सेवा स्पीड पोस्ट के जरिए बुक करवाया था।


पहले ट्रेन और फिर हवाई मार्ग से जाना था पार्सल

जय कटारिया ने स्पीड पोस्ट से लुधियाना के लिए यह पार्सल बुक करवाया था। जो आरएमएस के मार्फत ट्रेन से जोधपुर आया था, जहां से इसे हवाई मार्ग से दिल्ली भेजा जाना था। दिल्ली से यह ट्रेन के माध्यम से अमृतसर जाता और वहां से लुधियाना पहुंचता।

महिला को झांसा देकर दिल्ली, आगरा व जयपुर घुमता रहा, दुष्कर्म का आरोपित हॉस्टल संचालक अब भुगतेगा ऐसी सजा

महिला को झांसा देकर दिल्ली, आगरा व जयपुर घुमता रहा, दुष्कर्म का आरोपित हॉस्टल संचालक अब भुगतेगा ऐसी सजा
महिला को झांसा देकर दिल्ली, आगरा व जयपुर घुमता रहा, दुष्कर्म का आरोपित हॉस्टल संचालक अब भुगतेगा ऐसी सजा
कोटा. दादाबाड़ी थाना क्षेत्र से करीब सवा तीन साल पहले एक महिला को झांसा देकर ले जाने व दुष्कर्म करने के आरोपित हॉस्टल संचालक को अदालत ने गुरुवार को 7 वर्ष कठोर कैद व दस हजार रुपए जुर्माने से दंडित किया है।

रोजड़ी निवासी एक व्यक्ति ने 30 जुलाई 2013 को दादाबाड़ी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इसमें कहा था कि उसकी पुत्री का ससुराल में विवाद होने से बाद से ही वह पीहर में रह रही है।


उसकी पत्नी व पुत्री राजीव गांधी नगर स्थित बालाजी हॉस्टल स्थित मैस में खाना बनाने का काम करती हैं। इस कारण उसकी संचालक रंगबाड़ी विस्तार योजना निवासी मनीष राठौर से जान पहचाान थी।


इसी बात का फायदा उठाकर मनीष 11 जुलाई को दिन में उसे मकान दिखाने के बहाने बाइक पर बैठकर ले गया। वहां से दिल्ली व आगरा ले गया।




वहां दो दिन कमरे में रखकर उससे दुष्कर्म किया। इसके बाद जयपुर ले गया। वहां से 8 दिन बाद वापस घर छोड़ दिया। महिला के अदालत में बयान के बाद पुलिस ने 24 अगस्त को आरोपित को गिरफ्तार किया।




फरियादी के अधिवक्ता दिनेश कुमार नामदेव ने बताया कि महिला उत्पीड़न क्रम एक अदालत के न्यायाधीश ने दुष्कर्म का दोषी पाए जाने पर आरोपित मनीष राठौर को 7 साल कठोर कैद व दस हजार रुपए जुर्माने से दंडित किया

रायपुर।पुलिसवालों ने 16 महिलाओं के साथ किया रेप: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग



रायपुर।पुलिसवालों ने 16 महिलाओं के साथ किया रेप: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने एक रिपोर्ट जारी करके बताया है कि छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में पुलिसवालों ने कथित तौर पर 16 महिलाओं का बलात्कार किया है। इस मामले में आयोग ने सख्ती दिखाते हुए बलात्कार और यौन हिंसा को लेकर राज्य की रमन सिंह सरकार को भी नोटिस जारी किया है। आयोग ने इस तरह की हिंसा और यौन उत्पीड़न के लिए परोक्ष तौर पर राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।
पुलिसवालों ने 16 महिलाओं के साथ किया रेप: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग


एनएचआरसी ने बस्तर से मिली शिकायत और अपनी जांच में प्रथम दृष्टतया पाया है कि पुलिसकर्मियों द्वारा 16 महिलाओं के साथ बलात्कार, यौन और शारीरिक हमला किया गया है। बस्तर वही जिला है, जहां के आईजी पुलिस आरपीएस कल्लूरी हैं, जिनकी तैनाती पर कई सामाजिक संगठन और अन्य समूह तानाशाही का आरोप लगा चुके हैं।




आईजी कल्लूरी ने बस्तर की आप नेता सोनी सोरी को सरेआम कथित तौर पर वैश्या तक कह दिया था। इसके साथ कल्लूरी बीबीसी के वरिष्ठ पत्रकार आलोक पुतुल को भी धमका चुके हैं। आयोग ने महिलाओं के उत्पीड़न की जांच के दौरान पाया कि पुलिसकर्मियों ने बीजापुर जिले के पेगदापल्ली, चिन्नागेलुर, पेद्दागेलुर, गुंडम और बर्गीचेरू गांवों में महिलाओं का यौन उत्पीड़न किया।




यौन हिंसा और रेप के अलावा पुलिसकर्मियों ने महिलाओं के प्राइवेट पार्ट्स को नुकसान भी पहुंचाया है। आयोग की टीम मौके पर सिर्फ 14 पीड़ितों का बयान ले पाई, जबकि एफआईआर में 34 महिलाएं पीड़ित थीं।




आयोग ने कहा, “इन घटनाओं की अधिकतर पीड़ित महिलाएं आदिवासी हैं। हालांकि किसी भी मामले में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम लागू नहीं किया गया। इसी वजह से पीड़िताओं को एससी/एसटी एक्ट के तहत मिलने वाली आर्थिक सहायता भी नहीं मिल पायी।”




इस मामले में आयोग ने अपने मुख्य सचिव के माध्यम से राज्य सरकार को नोटिस भेजकर इस बात का कारण पूछा है कि क्यों नहीं इसे उनके लिए अंतरिम 37 लाख रुपये की आर्थिक मदद की अनुशंसा करनी चाहिए।




इसमें बलात्कार की आठ पीड़िताओं के लिए तीन-तीन लाख रुपये और यौन हमले की छह पीड़िताओं के लिए दो-दो लाख रुपये और शारीरिक हमले की दो पीड़िताओं के लिए 50-50 हजार रुपये शामिल हैं।

शनिवार, 7 जनवरी 2017

बाडमेर, लम्बित राजस्व प्रकरणों का शीध्र निस्तारण कर आम जन को राहत पहुचाएं - शर्मा



बाडमेर, लम्बित राजस्व प्रकरणों का शीध्र निस्तारण कर आम जन को राहत पहुचाएं - शर्मा
बाडमेर, 07 जनवरी। पिछले कई वर्षो से लम्बित राजस्व प्रकरणों का शीध्र निस्तारण कर आमजन को राहत पहुचाई जाए। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने शनिवार को जिला मुख्यालय पर कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित राजस्व अधिकारियों की बैठक के दौरान यह बात कही।

जिला कलक्टर शर्मा ने राजस्व न्यायालय वार बकाया प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा करते हुए पुराने प्रकरणों विशेषकर तीन वर्ष से अधिक अवधि से लम्बित प्रकरणों पर विशेष ध्यान दिया जाकर प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होने सार्वजनिक प्रयोजनार्थ भूमि आवंटन, आरक्षण, विद्यालय खेल मैदान, श्मशान, कब्रिस्तान भूमि आरक्षण, सीएचसी, पीएचसी, एसएचसी, औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र तथा सार्वजनिक उपयोग के अन्य भवनों इत्यादि के लम्बित प्रकरणों की समीक्षा की तथा अभियान चलाकर 15 दिवस में लम्बित प्रकरणों का निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री महोदया की घोषणा के अनुसार प्रत्येक पंचायत समिति मुख्यालय पर एक आईटीआई केन्द्र होगा, जिसके लिए 16.5 बीघा जमीन चिन्हित की जाएगी। उन्होने आबादी विस्तार के प्रस्ताव के साथ सम्पूर्ण जानकारी भिजवाने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर जिला कलक्टर शर्मा ने प्रत्येक शुक्रवार को ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित होने वाले पं. दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविरों की प्रगति की समीक्षा करते हुए शिविरों का व्यापक प्रचार प्रसार कर अधिकाधिक लोगों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्होने भामाशाह सुविधा शिविरों में भामाशाह नामांकन एवं सीडिंग में धीमी प्रगति वाले ब्लॉक में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होने नई पेंशन स्वीकृति की शीध्र सीडिंग करने तथा भामाशाह कार्ड वितरण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

बैठक में न्यायालय वार बकाया म्युटेशन खोलने, विभाजन प्रस्ताव, सीमा ज्ञान, बैंक रहन, 16 एवं 17 सीसीए के प्रकरणों, कृषि पास बुक वितरण, तरमीम इत्यादि राजस्व संबंधी विभिन्न कार्यो की विस्तार के साथ समीक्षा की तथा बकाया प्रकरणों का शीध्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार पाक विस्थापितों को भूमि आवंटन के कब्जा देने के संबंध में केम्प आयोजित कर तथ्यात्मक रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने विधानसभा प्रश्नों का शीध्र जवाब भिजवाने तथा मुख्यमंत्री बजट घोषणा की तत्काल क्रियान्विति करने के निर्देश दिए। उन्होने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों का शीध्र निस्तारण करने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल. नेहरा ने ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की योजनाओं की प्रगति की विस्तार के साथ समीक्षा की। इसी प्रकार स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा की गई। उन्होने मार्च 2017 तक व्यक्तिगत शौचालयों के लक्ष्य पूर्ण करने तथा 50 प्रतिशत ग्राम पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान, आदर्श विद्यालय एवं उत्कृष्ट विद्यालय, आदर्श पीएचसी, पेजयल परियोजनाओं के भूमि आवंटन एवं अवाप्ति संबंधी प्रकरणों, वन भूमि से संबंधित अमददरामद के प्रकरणों, खनन गतिविधियों की निगरानी एवं पर्यावरण सुरक्षा तथा अवैध खनन की रोकथाम, केशलेस डिजिटल ट्रांजेक्शन, लाईव ट्राजेक्शन आदि पर संबंधित अधिकारियों से विस्तार पूर्वक समीक्षा पश्चात् आवश्यक निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर जिला कलक्टर शर्मा ने मुख्यमंत्री विद्युत सुधार अभियान की विस्तार पूर्वक समीक्षा की। उन्होने बताया कि यह मुख्यमंत्री महोदया का समयबद्ध कार्यक्रम है। उन्होने सभी उपखण्ड अधिकारियों को सम्बन्धित कनिष्ठ अभियन्ताओं के साथ बैठक आयोजित कर फिडर इम्पुमेन्ट करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने रात्रि चौपाल के दौरान आम जन से समझाईस करने को कहा। इस दौरान डिस्कॉम के अधीक्षण अभियन्ता जी.आर. सिरवी ने बताया कि विद्युत सुधार के लिए मुख्यमंत्री विद्युत सुधार अभियान को चरणबद्ध समय सीमा के अन्तर्गत पूरा किया जाना है। जिले की कुल विद्युत छीजत मार्च, 17 तक 10.34 प्रतिशत तक लाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होने बताया कि बाडमेर जिले में प्रथम चरण में कुल 347 फीडरों का चयन किया गया है एवं इसके लिए 347 फीडरों पर फीडर मॉनिटरिंग कमेटी का गठन किया गया है। इस योजना के तहत जिले में 347 फीडरों के मैटेनेस कार्य हेतु कार्यदेश जारी कर दिए गए है तथा 132 फीडरों पर कार्य पूर्ण कर दिया गया एवं एवं 166 फीडरों पर कार्य प्रगति पर है।

बैठक के प्रारम्भ में राज्य सरकार की फ्लेगशिप याजनाओं एवं जन कल्याणकारी कार्यक्रमों की जानकारी के संबंध मे मूल्यांकन परीक्षा ली गई। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल. नेहरा, उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी, अधीक्षण अभियन्ता जलदाय विभाग नेमाराम परिहार, डिस्कॉम जी.आर. सिरवी, उप वन संरक्षक लक्ष्मण लाल समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

बाड़मेर घुमर व 27 पव्वे अंग्रेजी शराब के जब्त



बाड़मेर घुमर व 27 पव्वे अंग्रेजी शराब के जब्त



बाड़मेर घुमर व 27 पव्वे अंग्रेजी शराब के जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बायतु पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

बाड़मेर सुरेष सारण उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना धोरीमना मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर बुठ जेतमाल में मुलजिम भाखरसिंह पुत्र सुल्तानसिंह जाति राजपूत निवासी बेसारणिया का तला बुठ जैतमाल के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स की 18 बोतल बीयर, 48 देषी पव्वे व 20 अग्रेजी पव्वे जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना धोरीमना पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

श्री उगमदान हैड कानि.994 पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर ग्राम आटी में मुलजिम शैतानसिंह पुत्र पहाड़सिंह जाति राजपूत निवासी आटी के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स के हथकढी शराब के जब्त कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

शिलॉंग सेक्स रैकेट मामले में मेघालय का विधायक जूलियस दोरफांग गिरफ्तार



शिलॉंग  सेक्स रैकेट मामले में मेघालय का विधायक जूलियस दोरफांग गिरफ्तार
सेक्स रैकेट मामले में मेघालय का विधायक जूलियस दोरफांग गिरफ्तार

एक 14 साल की नाबालिग लड़की से जुड़े सेक्स रैकेट के मामले में वांछित मेघालय के निर्दलीय विधायक जूलियस दोरफांग को असम से गिरफ्तार किया गया है। विधायक की गिरफ्तारी ‘लुक आउट नोटिस’ जारी करने के एक दिन बाद हुई।




पूर्वी खासी पर्वतीय जिले के पुलिस अधीक्षक एम खारकरंग ने बताया, ‘‘हमने दोरफांग को गिरफ्तार कर लिया है। अब उन्हें मुकदमे का सामना करना होगा।’’ खारकरंग ने इस बाबत ज्यादा जानकारी नहीं दी कि आरोपी विधायक कहां छिपे थे।




दोरफांग को पकड़ने के लिए पुलिस ने राज्य सहित असम के कई जगहों पर छापे मारे, जहां वह कल सुबह तक आते जाते रहे थे। बहरहाल, ये छापेमारी नाकाम रहीं। दोरफांग एक सशस्त्र संगठन के सह संस्थापक भी रह चुके हैं। उन्होंने 2007 में आत्मसमर्पण कर दिया था।




सेक्स रैकेट का मामला तब सामने आया जब पिछले महीने 14 वर्षीय एक नाबालिग लड़की की तस्करी के मामले में वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं राज्य के गृह मंत्री एचडीआर लिंगदोह के बेटे के स्वामित्व वाले एक अतिथि गृह के एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया।




पीड़िता को पुलिस ने अतिथि गृह के निकट से बचाया था। पीड़िता ने पुलिस स्टेशन में उन सभी लोगों के नाम बताए जो उसका यौन शोषण कर रहे थे। अदालत ने चार जनवरी को विधायक के लिए गैरजमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया था।

अजमेर.सिपाही ने कि महिला के साथ घिनौनी हरकत, महिला ने लगाई एसपी साहब से गुहार



अजमेर.सिपाही ने कि महिला के साथ घिनौनी हरकत, महिला ने लगाई एसपी साहब से गुहार
सिपाही ने कि महिला के साथ घिनौनी हरकत, महिला ने लगाई एसपी साहब से गुहार

सोशल मीडिया पर विवाहित महिला को अश्लील वीडियो और मैसेज भेजने के मामले में पीडि़ता शुक्रवार को सुबह पुलिस अधीक्षक नितिनदीप ब्लग्गन के समक्ष पेश हुई। पीडि़ता की आपबीती सुन मामले की जांच सहायक पुलिस अधीक्षक दक्षिण मोनिका सैन को दी। सैन ने पीडि़ता, उसके पति और आरोपित सिपाही के बयान दर्ज किए।

शास्त्रीनगर क्षेत्र में रहने वाली पीडि़ता अपने पति के साथ दोपहर एसपी ब्लग्गन के से मिलकर पूरे मामले की जानकारी दी। पीडि़ता ने बताया कि शास्त्रीनगर पुलिस चौकी में तैनात आरोपित सिपाही की उसके पति से पहले से पहचान थी।




अजमेर में मुलाकात होने पर उसके पति ने उसे बेटे के जन्मदिन पर बुलाया था। उसके बाद से उसका घर आना-जाना शुरू हो गया। आरोपित उसके पति की गैरमौजूदगी में आने लगा। उसने पति के घर पर नहीं होना बताकर दरवाजा नहीं खोला तो आरोपित सिपाही को बुरा लग गया। उसने उसको मैसेज के जरिए भी धमकाया। यही नहीं शिकायत करने पर झूठे केस में फंसाने तक की धमकी दी जिससे वह और उसका परिवार सहम गया।

...पति देता था जवाब




पुलिस की प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया कि अश्लील मैसेज जब पीडि़ता ने अपने पति को बताए तो उन्होंने विरोध करना चाहा लेकिन आरोपित ने धमकी देकर उनको दहशत में ला दिया। उसके बाद पीडि़ता का पति आरोपित सिपाही के अश्लील मैसेज का जवाब देता रहा। इस तथ्य से पीडि़ता अंजान थी। इधर सिपाही ने भी अपने बयानों में पीडि़ता और उसके पति पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया।

...रसूखदारों का दबाव!

पीडि़ता के एसपी के समक्ष पेश होते सिपाही को बचाने की मुहिम शुरू हो गई। कुछ लोग सिपाही की हिमायत में उतरते हुए पीडि़ता के पति के खिलाफ शिकायतें लेकर पहुंच गए। उनका आरोप था कि पीडि़ता के पति ने उन्हें फ्लैट दिलवाने के नाम पर लाखों की रकम ऐंठ रखी है, जबकि दम्पती ने इन आरोपों से इन्कार किया है।

जांच एएसपी (साउथ) मोनिका सैन को दी है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।




-नितिनदीप ब्लग्गन, डीआईजी व एसपी अजमेर

जैसलमेर.पश्चिमी सीमा होगी सील, बीएसएफ करेगी सुरक्षा अभ्यास



जैसलमेर.पश्चिमी सीमा होगी सील, बीएसएफ करेगी सुरक्षा अभ्यास

पश्चिमी सीमा होगी सील, बीएसएफ करेगी सुरक्षा अभ्यास
सर्दी का इंतजार खत्म होने के साथ ही पश्चिमी सीमा पर ऑपरेशन सर्द हवा अगले हफ्ते शुरू हो जाएगा। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की ओर से इसकी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। इसमें बाड़मेर व जैसलमेर जिले की अंतरराष्ट्रीय सीमा पूरी तरह सील होगी। चौकसी और सुरक्षा का यह महत्वपूर्ण अभ्यास होगा।




जम्मू-कश्मीर में उरी हमले के बाद से पश्चिमी सीमा पर अलर्ट है। केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथसिंह ने कुछ माह पूर्व बाड़मेर व जैसलमेर में सीमा क्षेत्र पर पहुंच बीएसएफ की हौसला अफजाई के साथ ही अत्याधुनिक सुविधाएं मुहैया करवाने की बात कही थी। इस लिहाज से इस साल ऑपरेशन सर्द हवा काफी महत्वपूर्ण है। जनवरी में माहभर चलने वाला यह विशेष प्रशिक्षण ऑपरेशन दिसंबर माह के आखिरी हफ्ते में प्रस्तावित था लेकिन अपेक्षानुरूप सर्दी नहीं पड़ी। जनवरी के पहले सप्ताह में सर्दी बढऩे के साथ ही अब इसकी तैयारियां तेज हो गई हैं। अगले हफ्ते ऑपरेशन सर्द हवा प्रारंभ होगा।

पुलिस भी रहेगी साथ

सीमावर्ती थानों की पुलिस भी इस अभ्यास में बीएसएफ के साथ रहेगी और अत्याधुनिक हथियारों की जानकारी दी जाएगी। इस दौरान बीएसएफ की बाड़मेर व जैसलमेर में तैनात सभी बटालियन बॉर्डर पर रहेंगी। सभी अधिकारी भी बॉर्डर पर ही रहेंगे। राजस्थान व गुजरात फ्रंटियर के कई अधिकारी इस दौरान बॉर्डर पर पहुंचकर अभ्यास को देखेंगे।

यह सीखेंगे अभ्यास में

सीमा सुरक्षा की आधुनिक तकनीकें, नए उपकरणों व हथियारों का इस्तेमाल, लोगों से संपर्क, पुलिस से समन्वय और मुस्तैदी को लेकर प्रशिक्षण दिया जाएगा। फेंसिंग को सुधारना, वायरिंग और एटम बैक अप भी किया जाएगा।

गणतंत्र दिवस पर विशेष ध्यान

गणतंत्र दिवस के आस-पास सीमा पर कोई अवांछित हरकत नहीं हो इसकी पूरी जानकारी रखी जाएगी। इस संबंध में विशेष चौकसी बरती जाएगी।

बॉर्डर पर सर्वाधिक सर्दी

रेगिस्तानी इलाके में सर्वाधिक सर्दी सीमा क्षेत्र में है। धोरों के ठण्डा होने के बाद वीरानगी में मौसम ज्यादा सर्द होने पर जमाव बिंदु तक पहुंच जाता है। इस दौरान आबादी क्षेत्रों में दो से तीन डिग्री तापमान ज्यादा रहता है। सर्दी बढऩे पर ही ऑपरेशन सर्द हवा प्रारंभ होगा ताकि रेगिस्तान में इन दिनों में कोहरे व सर्दी में सुरक्षा के पहलुओं पर ध्यान दिया जा सके।

पूरी तैयारी से चलाएंगे ऑपरेशन

ऑपरेशन सर्द हवा संभवत:अगले सप्ताह से प्रारंभ होगा।इसके अंतर्गत सीमा क्षेत्र पर अधिकतम जवानों को तैनात किया जाएगा और सभी अधिकारी भी सीमा क्षेत्रों का जायजा लेंगे। बल के पास उपलब्ध सारे संसाधनों की तैनाती भी सीमा पर की जाएगी। -रवि गांधी, उपमहानिरीक्षक, राजस्थान फ्रंटियर, सीसुब जोधपुर

पश्चिमी सीमा क्षेत्र से.यहां रस्सियों में कैद हैं नापाक कश्तियां



पश्चिमी सीमा क्षेत्र से.यहां रस्सियों में कैद हैं नापाक कश्तियां
यहां रस्सियों में कैद हैं नापाक कश्तियां

गुजरात के कच्छ जिले के कोटेश्वरम में कदम रखते ही सबसे पहले रस्सियों में कैद नापाक कश्तियां नजर आती हैं। समुद्री सीमा के उस पार पकिस्तान से इस ओर भारतीय सीमा में आने वाली कश्तियों को सीमा सुरक्षा बल यहां अपनी हिरासत में तट पर लंगर से बांध कर रखता है। नीले और गहरे समंदर में हवा से बातें करने वाली पाकिस्तान की नौकाएं यहां रस्सियों की गिरफ्त में कई सालों से बंधी हैं। इनके यहां जमावड़े का आलम यह है कि बीते साल (2016 ) में दर्जन से ज्यादा नावें पकड़ी गई और इन पर सवार 30 से ज्यादा पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। बीते पांच सालों का यह आंकड़ा सैकड़ों पार है। सीमा सुरक्षा बल के गश्ती दल की चौकसी की बदौलत समुद्री सरहद पर पाकिस्तानी घुसपैठ में कमी आ रही है लेकिन गाहे-बगाहे पाकिस्तानी नावों का भारत की सीमा में प्रवेश करना अभी जारी है।

बरामद की मछलियां और जाल भी

भारतीय सीमा में पाकिस्तानी नावों और नागरिकों की गिरफ्तारी पर होने वाली बरामदगी की घटनाएं कुछ अजीब सी हैं। बीते साल कोटेश्वर सीमा चौकी के निकट बीएसएफ ने 14 पाक मछुआरों और चार बच्चों को पकड़ा। बीएसएफ ने मछली पकडऩे की दो नौकाएं भी जब्त की थी। मशीनीकृत नौकाओं की तलाशी के दौरान बीएसएफ कर्मियों को करीब 350 किलो मछली, मछली पकडऩे वाले चार जाल, एक आइस बाक्स और प्लास्टिक कैन में अतिरिक्त ईंधन मिला। इससे पहले 10 मछुआरों को पकड़ा था और उनकी दो नौकाएं जब्त की थी। जिसमें ईंधन के अलावा कुछ नही मिला था। जिन-जिन नौकाओं में पाकिस्तानी नागरिक गिरफ्तार हुए उनमें मछली पकडऩे का सामान और मछलियां मिली हैं, लेकिन कुछ नावें ऐसी भी गिरफ्त में आई हैं, जिनमें कोई शख्स नहीं था। उन नावों में पाकिस्तानी करंसी, ईंधन और ड्राय फ्रूट मिले थे।

मुस्तैद है मरीन बटालियन

भारत-पाक समुद्री सीमा पर सीमा सुरक्षा बल की मरीन बटालियन तैनात है। जिनको अरब सागर का बादशाह कहा जाता है। इसकी तैनातगी के बाद पाकिस्तान की तरफ से जब भी घुसपैठ की कोशिश की गई, उसे मुंह की खानी पड़ी। रात के अंधेरे में भी घुसपैठ की कोशिश हमेशा नाकाम रही है और यही वजह है कि केवल 2016 में मरीन बटालियन के नाम सबसे ज्यादा घुसपैठ रोकने और पाक नागरिक गिरफ्तारी का रिकॉर्ड है।

बाड़मेर युवक का शव पेड़ से लटका मिलने से फैली सनसनी, पुलिस ने उतारा



बाड़मेर युवक का शव पेड़ से लटका मिलने से फैली सनसनी, पुलिस ने उतारा
युवक का शव पेड़ से लटका मिलने से फैली सनसनी, पुलिस ने उतारा

बाड़मेर जिले के बालोतरा थाना इलाके में शनिवार सुबह एक युवक का शव पेड़ से लटका मिलने से सनसनी फैल गई। शव लटका होने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतार शव अपने कब्जे में ले लिया।




पुलिस ने आसपास के लोगों ने शव की पहचान की भी कराई, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पाई। पुलिस को युवक की जेब से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस का मानना है कि युवक ने देर रात पेड़ पर फंदा डालकर खुदकुशी की होगी।




जानकारी के मुताबिक बालोतरा कस्बे में स्थित एक उद्यान में सुबह सैर को आए लोगों को एक पेड़ पर युवक का शव लटका मिला। इस पर लोगों ने इसकी पुलिस को दी।




सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर आसपास के लोगों से उसकी शिनाख्तगी के प्रयास किए। युवक की आत्महत्या का कारणों का अभी कोई पता नहीं चला है। न ही पुलिस को मृतक की जेब से कोई सुसाइड नोट बरामद हुआ है। पुलिस ने शिनाख्तगी के लिए शव मोर्चरी में रखवाया है।