गुरुवार, 5 जनवरी 2017

बाडमेर सांतवा राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को



बाडमेर सांतवा राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को

मतदाता जागरूकता को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा

सूचना केन्द्र में फोटो प्रदर्शनी का आयोजन आज


बाडमेर, 05 जनवरी। सातवां राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को समारोह पूर्वक आयोजित करने के संबंध में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि 6 जनवरी को प्रातः 11.00 बजे सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय बाडमेर में फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन जिला निर्वाचन अधिकारी सुधीर शर्मा 6 जनवरी को प्रातः 11.00 बजे करेंगे। उन्होने बताया कि फोटो प्रदर्शनी में मतदाता सूची में नाम सत्यापित किये जाने के लिए योग्यताएं एवं अयोग्यताएं, नया एवं त्रुटिरहित मतदाता फोटो पहचान बनाने की प्रक्रिया, बूथ लेवल अधिकारियों के दायित्व एवं कर्तव्य, निर्वाचन विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध मतदाता संबंधी जानकारी प्राप्त करने सहित विभिन्न बिन्दुओं को कुल 18 पैनलस् के जरिये प्रदर्शित किया गया है। उक्त फोटो प्रदर्शनी 6 तथा 7 जनवरी को प्रातः 10.00 बजे से सायं 6.00 बजे तक अवलोकनार्थ खुली रहेगी।

उन्होने बताया कि इसी प्रकार 16 जनवरी को राजकीय महिला महाविद्यालीय बाडमेर एवं मु0भी0छा0 रा.सी.मा.वि. बाडमेर में निबन्ध प्रतियोगिता, 17 जनवरी को राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय बाडमेर में भाषण प्रतियोगिता, 18 जनवरी को राजकीय बा0सी0सै0वि0 माल गोदाम रोड बाडमेर में क्वीज प्रतियोगिता तथा 19 जनवरी को प्रातः 11.00बजे जिला कलक्टर कार्यालय में प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया जाएगा।

बिश्नोई ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर 25 जनवरी को प्रातः 11.00 बजे जिला कलक्टर कार्यालय में शपथ दिलाई जाएगी। इसी प्रकार 25 जनवरी को दोपहर 1.00 बजे से मु0भी0छा0 रा.सी.मा.वि. बाडमेर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह मनाया जाएगा।

-0-




जिला स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन 12 को
बाडमेर, 05 जनवरी। आम जन की परिवेदनाओं की सुनवाई एवं समस्याओं के समाधान हेतु गुरूवार 12 जनवरी को प्रातः 10.00 बजे कलक्ट्रेट स्थित अटल सेवा केन्द्र में जिला कलक्टर सुधीर शर्मा द्वारा जिला स्तरीय जन सुनवाई का आयोजन किया जाएगा।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल. नेहरा ने बताया कि उक्त जन सुनवाई में जिला स्तरीय अधिकारी भाग लेंगे एवं मौके पर ही प्राप्त होने वाली परिवेदनाओं एवं समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित करेंगे। उन्होने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।

-0-




जिला स्तरीय मेला समिति का गठन

बाडमेर, 05 जनवरी। पर्यटन विभाग के निर्देशानुसार जिला कलक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय मेला समिति का गठन किया गया है।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि मेला समिति में जिला पुलिस अधीक्षक, अधीक्षण अभियन्ता सार्वजनिक निर्माण विभाग, अधीक्षण अभियन्ता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभग, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत विभाग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला परिवहन अधिकारी बाडमेर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद, आयुक्त नगर परिषद बाडमेर एवं बालोतरा, उप निदेशक पशुपालन विभाग, सहायक आयुक्त देवस्थान विभाग जोधपुर, सहायक निदेशक पर्यटन विस्तार पटल जैसलमेर, जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी एवं उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा बाडमेर सदस्य तथा अपर जिला कलक्टर सदस्य सचिव होंगे। उन्होने बताया कि समिति में अशोक कुमार सन्त, सिवाना, पन्नाराम प्रजापत चौहटन तथा वगताराम ढाका बायतु को गैर सरकारी सदस्य होंगे।

आदेशानुसार सदस्य सचिव जिला स्तरीय मेला समिति (अतिरिक्त जिला कलक्टर) प्रशासनिक सुधार विभाग जयपुर के आदेश, निर्देशों की पालना सुनिश्चित करेंगे।

-0-

स्मार्ट सिटी अजमेर सर्किट हाउस की पहाड़ियों पर बहेगा झरना, झील के चारों तरफ होगा पाथवे

स्मार्ट सिटी अजमेर
सर्किट हाउस की पहाड़ियों पर बहेगा झरना, झील के चारों तरफ होगा पाथवे
शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. देवनानी ने महापौर के साथ किया स्मार्ट सिटी के कार्यों का निरीक्षण
अधिकारियों को दिए काम में तेजी लाने के निर्देश

अजमेर, 05 जनवरी। अजमेर शहर में स्मार्ट सिटी योजना के तहत आनासागर झील के चारों तरफ पाथवे बनाया जाएगा। इसका मुख्य आकर्षण सर्किट हाउस की पहाड़ियों पर बहता झरना भी होगा जो झील के चारों तरफ से देखा जा सकेगा। पाथवे पर आमजन की सुविधा एवं मनोरंजन के लिए भी योजना तैयार की गई है। लवकुश उद्यान पर कैफेटेरिया भी विकसित किया जा रहा है। यहां चाय की चुस्कियों के साथ झील का नजारा देखा जा सकेगा।
शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने आज महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत के साथ स्मार्ट सिटी योजना के तहत कराए जाने वाले कामों का निरीक्षण भी किया। उन्होंने बताया कि अजमेर शहर में आजादी के बाद पहली बार इतनी बड़ी और शानदार योजना लागू की गई है। योजना अजमेर का ना सिर्फ नक्शा बदलेगी बल्कि यह विकास में भी हमें कई साल आगे कर देगी।
प्रो. देवनानी ने बताया कि आनासागर झील के चारों ओर पाथवे बनाया जाएगा। विभिन्न चरणों में यह कार्य सम्पन्न होगा। सर्किट हाउस से जुड़ी पहाड़ी पर झरना एवं लवकुश उद्यान में कैफेटेरिया भी बनाया जा रहा है। योजना के तहत प्रथम चरण में करीब एक हजार करोड़ रूपए के कार्य करवाए जाएंगे। इसके तहत आगामी 25 जून से पूर्व कुछ कार्य पूरे कर लिए जाएंगे और कुछ कार्य शुरू करवा दिए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि कचहरी रोड से पावर हाउस के पास जयपुर रोड तक नाले को कवर कर नई सड़क बनायी जाएगी। इससे शहर में यातायात समस्या का काफी समाधान होगा। इसी तरह सूचना केन्द्र में ओपन आॅडिटोरियम सहित कई अन्य कार्य भी करवाए जाएंगे। बस स्टैण्ड से अशोक उद्यान तक सड़क को स्मार्ट रोड के रूप में विकसित किया जाएगा।
महापौर श्री धर्र्मेन्द्र गहलोत ने बताया कि जयपुर रोड सौंदर्यीकरण, सुभाष उद्यान में कल्चरल पार्क, शहर के प्रमुख मार्गो व चैराहो पर मूर्ति व कला की स्थापना, शहर में टूरिस्ट इंफाॅर्मेशन सेन्टर का निर्माण, आनासागर के चारों ओर एम्फीथियेटर, पैदल व साईकिल का ट्रेक, सोलर लाईट, म्यूजिकल फाउंटेन, वाॅटर स्पोर्टस, हैरिटेज म्यूजियम आदि कार्य भी प्रस्तावित किए गए हैं। इसी तरह शहर में ओपन एयर जिम, थीम बेस्ड पार्क, रैन वाॅटर हाॅरवेस्टिंग कार्य, जलापूर्ति से संबंधित कार्य, बाईक शेयरिंग योजना, फुट ओवर ब्रिज, प्लानटेशन, वैण्डिंग जोन, दुकानों का फ्रंट सौंदर्यीकरण, स्मार्ट क्लास, रिजनल साईंस सेन्टर, लाईब्रेरियों का सशक्तिकरण, डिजीटल लाईब्रेरी, मल्टी स्किल इंस्टीटयूट, स्टार्टअप हब, वाई फाई कनेक्टिीविटी, स्मार्ट ट्रांसर्पोटेशन आदि कार्य भी कराए जाएंगे।
इस अवसर पर नगर निगम की उपायुक्त ज्योति ककवानी सहित अन्य अधिकारी एवं कार्य से जुड़े प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।


गुरू गोविंद सिंह से सीखें देशप्रेम - प्रो. देवनानी अजमेर, 05 जनवरी। शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि सिखों के दसवें गुरू श्री गोविंद सिंह पूरे देश के लिए देशप्रेम की एक शानदार मिसाल हैं। हमें उनके जीवन से सीख लेकर राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य को पूरा करना चाहिए।
शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. देवनानी ने आज आजाद पार्क में गुरू गोविंद सिंह की जयन्ती पर आयोजित प्रकाशोत्सव में भाग लिया। उन्होंने कहा कि गुरू गोविंद सिंह देश की हर पीढ़ी के आदर्श रहे है। हमें उनके जीवन से त्याग और देश के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने की सीख लेनी चाहिए। गुरू गोविंद सिंह ने हमेशा देश को आदर्श मानकर अपने फैसले लिए। उनके साथ महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी प्रकाशोत्सव में भाग लिया।


लाल मुंह के बन्दरों के आतंक से मुक्त होगा अजमेर शहरनगर निगम ने शुरू किया बन्दरों को पकड़ने का अभियान, पहले दिन 24 बन्दर पकड़े
अजमेर, 05 जनवरी। अजमेर शहर की काॅलोनियों में आए दिन उत्पात मचाने वाले बन्दरों को पकड़ने के लिए नगर निगम ने बड़ा अभियान शुरू किया है। इसके लिए शहर की विभिन्न काॅलोनियों एवं बस्तियों में बन्दरों को जाल में कैद करना शुरू किया गया है। आज विभिन्न काॅलोनियों में 24 बन्दर पकड़े गए।
महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत ने बताया कि बन्दरों को पकड़ने के लिए जयपुर से विशेषज्ञ दल को बुलवाया गया है। अभियान के तहत आज पुष्कर रोड, हरिभाउ उपाध्याय नगर, बी.के.कौल नगर सहित अन्य क्षेत्रों में जाल लगाकर बन्दरों को पकड़ा गया। पहले दिन दो दर्जन लाल मुंह के बन्दर पकड़े गए है। यह अभियान पुरानी मण्डी, नया बाजार, माखुपुरा एवं ऐसे अन्य क्षेत्रों में चलाया जाएगा जहां बन्दरों ने लगातार उत्पात मचा रखा है।

जैसलमेर,ग्रामपंचायत बाहला में रात्रि चैपाल शुक्रवार को



जैसलमेर,ग्रामपंचायत बाहला में रात्रि चैपाल शुक्रवार को


जैसलमेर, 05 जनवरी। जिले की दूरस्थ ग्रामपंचायत बाहला में रात्रि चैपाल का आयोजन 06 जनवरी , शुक्रवार को रखा गया है। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा रात्रि चैपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनेगें।

अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने बाहला पंचायत के सभी ग्रामीणजनों से आग्रह किया कि वे रात्रि चैपाल में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर अपनी समस्याओं को रखें ताकि मौके पर ही जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा उसका निराकरण किया जा सकें। उन्होंनें जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे रात्रि चैपाल में अनिवार्य रूप से समय पर उपस्थित होेवें।

----000----



शुक्रवार को बाहला,ताड़ाना ,पोछीणा म्याजलार ,भिखोड़ाई जूनी तथा स्वामी जी ढांणी में लगेगे जन कल्याणकारी पंचायत षिविर


जैसलमेर, 05 जनवरी। जिले की छह ग्रामपंचायत मुख्यालयों पर शुक्रवार को ’’ पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याणकारी पंचायत षिविरों ’’ का आयोजन रखा गया है।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नारायणसिंह चारण ने यह जानकारी देते हुए बताया कि संषोधित पंचायत षिविर कार्यक्रम 2016-17 के अनुसार 6 जनवरी ,षुक्रवार को पंचायत समिति जैसलमेर की ग्रामपंचायत बाहला व ताड़ाना में , पंचायत समिति सम की ग्राम पंचायत पोछीणा और म्याजलार के साथ ही पंचायत समिति सांकड़ा की ग्राम पंचायत भिखोड़ाई जूनी एवं स्वामी जी की ढांणी में पंचायत षिविर आयोजित होगें। उन्होंने षिविर में सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों से विषेष आग्रह किया गया हैं कि वे नियत की गई षिविर तिथि को यथासमय षिविर कार्यक्रमों में अपडेड सूचनाओं सहित पहुंचना सुनिष्चित करावें। इन ग्रामपंचायतों के जरुरतमंद ग्रामीणजनों से अनुरोध किया गया हैं कि वे अधिकाधिक संख्या में षिविर स्थलों पर पहुंच कर अपनी समस्याओं का निराकरण करावें।

---000--

गुना।बेटी होने पर पति ने दी महिला को दी ऐसी सजा, मासूम को नाखूनों से नोंचा



गुना।बेटी होने पर पति ने दी महिला को दी ऐसी सजा, मासूम को नाखूनों से नोंचा
मध्यप्रदेश के गुना जिले में एक महिला ने बेटी पैदा होने के बाद अपने पति पर मारपीट करने और मासूम बच्ची को नाखूनों से नोंचने की पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।


बेटी होने पर पति ने दी महिला को दी ऐसी सजा, मासूम को नाखूनों से नोंचा

केन्ट पुलिस थाना सूत्रों ने फरियादी अर्चना साहू (23) के हवाले से बताया कि दो साल पहले उसकी शादी नवीन मोदी से हुई थी। आठ महीने पहले उसको एक बेटी हुई। बेटी के पैदा होने के बाद ही उसके साथ पति, सास और देवर ने मारपीट करते हुए दहेज की मांग शुरू कर दी।




महिला ने बताया कि मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात इसी बात को लेकर पति नवीन मोदी तथा सास सावित्री बाई और देवर नितिन ने उसके साथ मारपीट की। इससे भी उनका मन नहीं भरा तो उन्होंने बच्ची को नाखूनों से नोंच दिया, जिससे मासूम बच्ची के शरीर पर खरोंच के निशान बन गए।




थाना प्रभारी आशीष सप्रे के अनुसार महिला की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ दहेज अधिनियम की धारा के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। मां और बच्ची का मेडिकल कराया है। महिला फिलहाल अपनी मां के घर पर है।

बुधवार, 4 जनवरी 2017

राजस्थान की आखिरी सरहद को सलाम, पंजाब पहुची सद्भावना यात्रा



राजस्थान की आखिरी सरहद को सलाम, पंजाब पहुची सद्भावना यात्रा
पश्चिमी सीमा से

गत 31 दिसम्बर को सद्भावना यात्रा के रूप में बाड़मेर के दस युवाओं का दल गुजरात के बाद बुधवार को राजस्थान की अंतिम सीमा चौकी हिंदुमल कोट पहुँचा । कभी भारत और पाकिस्तान के बीच अमन और भाईचारे के सबसे बड़े गढ़ के रूप में विख्यात रेलवे स्टेशन हिंदुमल कोट में यात्रा के पहुचने पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के दल ने जिला आई ई सी मैनेजर विनोद विश्नोई की अगुवाई में दल का गर्म जोशी से स्वागत किया। दल के अगुवा मदन बारूपाल और अशोक राजपुरोहित ने सद्भावना यात्रा के अब तक के सफर और अनुभवों को साझा करते हुए बेटी बचाओ अभियान के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि भारतीय समाज में नारी को वेदों के समय से सर्वोच्च सम्मान प्राप्त है, लेकिन महिलाओं को उस खोए हुए सम्मान की प्राप्ति के लिए पुनः संघर्ष करना होगा। बारूपाल ने हिंदुमल कोट में सीमा सुरक्षा बल प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि देश में छोटी बच्चियों को सशक्त करने के साथ-साथ समाज में लड़कियों की गिरती संख्या के अनुपात के मुद्दे को बताने के लिये एक उद्देश्यपूर्णं ढंग से एकराष्ट्रव्यापी योजना की शुरुआत हुई जिसका नाम बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ है। हरियाणा के पानीपत में 22 जनवरी 2015 को भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सफलतापूर्वक इस योजना का आरंभ हुआ। लड़कियों के प्रति लोगों की विचारधारा में सकारात्मक बदलाव लाने के साथ ही ये योजना भारतीय समाज में लड़कियों की महत्ता की ओर भी इंगित करता है। इससे पहले सीमा सुरक्षा बल के अतिरिक्त महानिदेषक सेवानिवृत एम.एल.बाथम की अगुवाई में कोटेश्वरम से प्रारंभ हुई सदभावना यात्रा ने राजस्थान में सीमा सुरक्षा बल सेक्टर की विभिन्न सीमा चौकियो का अवलोकन किया। सदभावना यात्रा का आयोजन केयर्न इंडिया, इंडियन रेडक्रास सोसायटी, धारा संस्थान, नेहरू युवा केन्द्र, स्वच्छ भारत मिषन, चिकित्सा विभाग, महिला मंडल बाड़मेर आगोर, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, परिवहन विभाग समेत विभिन्न संस्थानो के सहयोग से किया जा रहा है। सीमा सुरक्षा बल के सेवानिवृत अतिरिक्त महानिदेश्क एम.एल.बाथम की अगुवाई में निकाली जा रही सदभावना यात्रा में सहायक जनसंपर्क अधिकारी मदन बारूपाल, आईईसी कसंलटेंट सीसीडीयू अशोक राजपुरोहित, विजय कुमार, जसवंतसिह, प्रवीण बोथरा, दीपक जैलिया, ठाकराराम मेघवाल, पप्पू कुमार बृजवाल, मोहन बृजवाल,मगा पर्वत शामिल है। सदभावना यात्रा ने सरहद पर तैनात जवानो की कार्यशैली के बारे में भी जानकारी लेने के साथ ग्रामीण इलाकों में बेटी बचाओ, सम्पूर्ण स्वच्छता, जल संरक्षण अभियान को लेकर जागरूक किया।

अजमेर जिला जन समस्याओं के निस्तारण मंे द्वितीय स्थान पर



अजमेर जिला जन समस्याओं के निस्तारण मंे द्वितीय स्थान पर
अजमेर, 04 जनवरी। राज्य सरकार के सेन्टर फाॅर गुड गर्वनेंस द्वारा अजमेर जिले में दिसम्बर माह के दौरान किए गए जन समस्याओं के निस्तारण कार्य को बेहतरीन मानते हुए राज्य में द्वितीय स्थान प्रदान किया है।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि जिले में दिसम्बर माह के दौरान राजस्थान सम्पर्क पोर्टल के माध्यम से आमजन को राहत पहुंचाने में उत्कृष्ट कार्य किया है। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक जिले की रैंकिंग तय की गई है। राज्य के 33 जिलो मे से बारां के पश्चात अजमेर जिला पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों को निस्तारित करने के विषय पर द्वितीय स्थान पर रहा है। जिला प्रशासन एवं समस्त विभागों द्वारा आमजन को राहत पहुंचाने की दृष्टि से अच्छा कार्य किया गया है। इस रैंकिंग में झुंझुनूं को तीसरा, सिरोही को चैथा तथा बूंदी को पांचवा स्थान मिला है।




15 दिन में मख्खियों से मिलेगी निजात

पोल्ट्री फार्म करेगा मख्खियों का निस्तारण

प्रशासन की रहेगी प्रभावी माॅनिटरिंग

अजमेर, 04 जनवरी। पालरा रिको इंडस्ट्रीयल एरिया में पोल्ट्री फार्म की गतिविधियों के द्वारा उत्पन्न हुई मख्खियों से 15 दिन में निजात दिलाने के लिए पोल्ट्री फार्म संचालकों को उप जिला मजिस्ट्रेट द्वारा आदेशित किया गया।

उप जिला मजिस्ट्रेट श्री जय प्रकाश नारायण ने बताया कि पालरा स्थित रिको इंडस्ट्रीयल एरिया में पोल्ट्री फार्म के क्रियाकलापों के माध्यम से मख्खियों की बड़ी तादात के कारण परेशानी से निजात दिलाने के लिए हेमन्त परवानी तथा अन्य द्वारा वाद दायर किया गया था। इस पर संबंधित समस्त पक्षो को सुनवाई का मौका देने तथा जांच के पश्चात पोल्ट्री फार्म से मख्खियों, बीमारियों एवं महामारी की आशंका से पब्लिक न्यूसेंस पैदा होने की आंशका पायी गई। इस न्यूसेंस का कारण श्रीमती रेणु शिवहरे पत्नि श्री सुधीर शिवहरे के पोल्ट्री फार्म को माना गया। इसमें पर्याप्त साफ सफाई का अभाव था। पक्षियों की गंदगी तथा मृत पक्षियों का निस्तारण नियमानुसार नहीं करने के साथ ही आवश्यक रसायन का छिड़काव नहीं किया गया। इसके कारण लोक स्वास्थ्य पर विपरित प्रभाव पड़ने और बीमारियों का माहामारी का रूप लेने की आशंका सामने आयी।

उन्होंने बताया कि संबंधित पोल्ट्री फार्म द्वारा 15 दिवस में इस समस्या को निस्तारित किया जाएगा। फार्म के स्तर पर साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जाएगा। मृत पक्षियों एवं उनकी गंदगी को नियमानुसार निस्तारित किया जाएगा। पोल्ट्री फार्म द्वारा आसपास के क्षेत्रा में रसायनिक दवा व अन्य उपयुक्त कीटनाशकों का छिड़काव तत्काल प्रभाव से आरम्भ किया जाकर नियमित रूप से किया जाएगा। पोल्ट्री फार्म क्षेत्रा में मख्खियों और बीमारियां पैदा करने वाली गंदगी नहीं फैलाने के लिए पाबंद रहेगा।

उन्होंने बताया कि आदेश की पालना सुनिश्चित करने तथा नियमित माॅनिटरिंग के लिए उप निदेशक राज्य कुक्कुट संस्थान अजमेर, संयुक्त निदेशक पशु पालन विभाग अजमेर तथा क्षेत्राीय प्रबंधक राजस्थान स्टेट प्रदूषण नियंत्राण बोर्ड किशनगढ़ को अधिकृत किया गया है। इन विभागों के संयुक्त दल द्वारा नियमित परीक्षण एवं निरीक्षण किया जाएगा। पोल्ट्री फार्म द्वारा निर्देशानुसार कार्य नहीं करने की स्थिति में प्रदूषण नियंत्राण अधिनियम के तहत कानूनी कार्यवाही करने के साथ ही पोल्ट्री फार्म का पंजीयन निरस्त करने की प्रक्रिया अमल में लायी जाएगी।

उन्होंने बताया कि पोल्ट्री फार्म तथा क्षेत्रा के पर्यावरण को सुरक्षित रखने से संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा निरीक्षण एवं निगरानी में लापरवाही सामने आने पर इनके विरूद्ध भी प्रभावी कार्यवाही की जाएगी।

बाड़मेर, राजस्थान एकाउन्टेंट्स एसोसिएशन की नव वर्ष पर स्नेह मिलन कार्यक्रम के साथ लेखासवर्ग की समस्याओं एवं निराकरण हेतु चर्चा भी होगी



बाड़मेर, राजस्थान एकाउन्टेंट्स एसोसिएशन की नव वर्ष पर स्नेह मिलन कार्यक्रम के साथ लेखासवर्ग की समस्याओं एवं निराकरण हेतु चर्चा भी होगी
बाड़मेर, 04 जनवरी। राजस्थान एकाउन्टेंट्स एसोसिएशन जिला शाखा बाड़मेर के पूर्व जिला अध्यक्ष बलदेव सिन्धी ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि नव वर्ष पर लेखासवर्ग की आयोज्य बैठक 5 जनवरी पर प्रतिभोज के प्रश्चात लेखासवर्ग के नव जिला अध्यक्ष के पद पर चुनाव के कार्यक्रम के सम्बन्ध में निर्णय लेने के साथ ही लेखासवर्ग की प्रमुख मांगों यथा छःठे वेतन आयोग विसगतिया एवं सातवें वेतन आयोग की सिफारिसों को अन्य राज्यों केे दिये गये लाभों के अनुसार 1 जनवरी, 2016 से नगद भुगतान के आदेश स्वीकृत कराने के सम्बन्ध में एसोसिएशन स्तर पर सघर्ष की रणनिति तय करने के सम्बन्ध में निर्णय लिया जाएगा।

एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष किशनलाल सोलंकी ने यह भी बताया कि स्नेह मिलन कार्यक्रम के बाद विगत पांच वषों में लेखासवर्ग से सेवानियुक्त लेखाकारों व सहायक लेखाधिकारीयों का सम्मानित समारोह भी आयोजित किया जाएगा।

नागौर जिले में अजमेर डिस्काॅम द्वारा विद्युत चोरी के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही



नागौर जिले में अजमेर डिस्काॅम द्वारा विद्युत चोरी के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही



नागौर वृत में अजमेर डिस्काॅम द्वारा मुख्यमंत्री बिजली सुधार कार्यक्रम के दिशानिर्देशानुसार जिले के बड़े बिजली चोरों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया जिसके तहत राज्य सरकार के निर्देशानुसार दिनांक 03.01.17 को अधिशाषी अभियन्ता डीडवाना एवमं सहायक अभियन्ता लाडनू ने जाल बिछाकर मुख्बीर की सहायता से श्री दीन मोहम्मद पुत्र श्री मंशीदया एवमं फजलु रहमान पुत्र श्री मोहम्मद शफी गोरी निवासी लाडनू को मौके पर मीटरो को टेम्पर्ड करते पकड़ा गया तुरन्त एफ.आई.आर. दर्ज करवायी गयी। दोनों अभियुक्तों की अभी जमानत भी नही हुई है।

इस संदर्भ में लेख है कि यह दोनो लाडनूू शहर व अन्य कस्बो में मीटर में छेड़-छाड़ कर के मीटर की गति धीमी कर देते थे जिससे विद्युत उपभोग का सही आंकलन नहीं होने से निगम को राजस्व की हानि होती थी। पूर्व में भी अजमेर डिस्काॅम द्वारा इस प्रकार की कार्यवाही सीकर जिले के फतेहपुर कस्बे में की गयी थी जिसमें निगम की टीमों ने जाल बिछा कर दो आरोपियों को पकड़ा गया था जिसके तहत भी विद्युत अधिनियम की धारा 138 एवं 3 पीडीपीपी एक्ट के तहत इसी प्रकार की कार्यवाही की गयी।

लाडनू शहर में अभी तक 715 मीटर टेम्पर्ड के केस पकड़े जा चुके है। इसी प्रकार नागौर जिले के अन्य कस्बों में भी टेम्पर्ड मीटर के अनेकों मामले आए हैं जिनमें मकराना के 811, मेड़ता के 270 व नागौर के 356 मामले जांच में अब तक सामने आए हैं। अब चंुकि अभियुक्त पकड़े जा चुके है और टेम्पर्ड मीटर भी पकड़े जा रहे है जिससे लाडनू शहर एवं नागौर जिले के अन्य कस्बों में विद्युत छीजत में अत्यधिक सुधार आने की संभावना है।

बाडमेर, ई मित्र धारक द्वारा फर्जी तरीके से प्रमाण पत्र बनाने पर एफआईआर दर्ज



बाडमेर, सांतवा राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को

सूचना केन्द्र में फोटो प्रदर्शनी का आयोजन कल


बाडमेर, 04 जनवरी। सातवां राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को समारोह पूर्वक आयोजित करने के संबंध में 6 जनवरी को प्रातः 11.00 बजे सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय बाडमेर में फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन जिला निर्वाचन अधिकारी सुधीर शर्मा 6 जनवरी को प्रातः 11.00 बजे करेंगे। उन्होने बताया कि फोटो प्रदर्शनी में मतदाता सूची में नाम सत्यापित किये जाने के लिए योग्यताएं एवं अयोग्यताएं, नया एवं त्रुटिरहित मतदाता फोटो पहचान बनाने की प्रक्रिया, बूथ लेवल अधिकारियों के दायित्व एवं कर्तव्य, निर्वाचन विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध मतदाता संबंधी जानकारी प्राप्त करने सहित विभिन्न बिन्दुओं को कुल 18 पैनलस् के जरिये प्रदर्शित किया गया है। उक्त फोटो प्रदर्शनी 6 तथा 7 जनवरी को प्रातः 10.00 बजे से सायं 6.00 बजे तक अवलोकनार्थ खुली रहेगी।

ई मित्र धारक द्वारा फर्जी तरीके से प्रमाण पत्र बनाने पर एफआईआर दर्ज
बाडमेर, 04 जनवरी। ई मित्र धारक द्वारा फर्जी तरीके से प्रमाण पत्र बनाने पर एफआईआर दर्ज की जाकर ई मित्र कियोस्क से कम्प्यूटर एवं संबंधित सामग्री जब्त की गई है।

सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग उप निदेशक देवेन्द्र माथूर ने बताया कि विभाग के सूचना सहायक सुरेश कुमार द्वारा शिकायत की जांच के दौरान गोकलाराम ई मित्र धारक सिणधरी चौराहा द्वारा फर्जी तरीके से प्रमाण पत्र बनाने की जांच की गई। जांच में ई मित्र धारक फर्जी तरीके से जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, पुलिस वेरिफिकेशन आदि बना रहा था। मौके पर से उक्त प्रमाण पत्र जब्त किये गये और अग्रिम कार्यवाही के लिए विभाग को रिपोर्ट उपलब्ध करवाई गयी। विभाग द्वारा जिला समन्वयक वक्रांगी लिमिटेड को एफआईआर करवाने के लिए पत्र प्रेषित किया गया तथा 3 जनवरी को पुलिस थाना कोतवाली में एफआईआर दर्ज करवाई गयी। पुलिस विभाग द्वारा ई मित्र कियोस्क से कम्प्यूटर एवं संबंधित सामग्री जब्त की गई।

उन्होने बताया कि श्रीराम ई मित्र कियोस्क धारक गोकलाराम सिणधरी चौराहा बाडमेर से जिन जिन लोगों ने विभिन्न प्रमाण पत्र बनवाये है वे ई मित्र की वेबसाईट से स्वयं या नजदीकी ई मित्र पर जाकर इसकी जांच करवा ले तथा कोई सन्देह होने पर विभाग को इसकी जानकारी दे।

उन्होने बताया कि जब भी कोई व्यक्ति ई कियोस्क से कोई प्रमाण पत्र बनवाता है तो उक्त प्रमाण पत्र को ई मित्र की वेबसाइट से प्रमाणित करवा सकते है कि उक्त सही है अथवा नहीं। व्यक्ति ई मित्र से अथवा स्वयं इसकी जांच कर सकते है। सभी ई मित्र केन्द्रों पर दर सूची लगाई हुई होती है, अतः निर्धारित दर से ही भुगतान करें। ई मित्र धारक द्वारा अधिक भुगतान की मांग की जाती है या प्रमाण पत्रों में आम जन को किसी भी तरह का सन्देह हो तो सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग कार्यालय बाडमेर से सम्पर्क किया जा सकता है।

-0-

स्मार्ट सिटी अजमेर प्रथम चरण में कराए जाएंगे करीब एक हजार करोड़ के कार्य



स्मार्ट सिटी अजमेर

प्रथम चरण में कराए जाएंगे करीब एक हजार करोड़ के कार्य

बस स्टैण्ड से अशोक उद्यान तक बनेगा स्मार्ट रोड

कचहरी रोड से पावर हाउस तक नाला कवर कर बनायी जाएगी नई सड़क

सूचना केन्द्र में बनेगा आॅडिटोरियम, प्रमुख स्थानांे पर लगेंगी मूर्तियां व पेंटिंग


अजमेर, 04 जनवरी। अजमेर को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किए जाने के लिए प्रथम चरण में करीब एक हजार करोड़ रूपए के कार्य करवाए जाएंगे। इसके तहत आगामी 25 जून से पूर्व कुछ कार्य पूरे कर लिए जाएंगे और कुछ कार्य शुरू करवा दिए जाएंगे। बस स्टैण्ड से अशोक उद्यान तक सड़क को स्मार्ट रोड के रूप में विकसित किया जाएगा। योजना के तहत कचहरी रोड से पावर हाउस के पास जयपुर रोड तक नाले को कवर कर नई सड़क बनायी जाएगी। सूचना केन्द्र में ओपन आॅडिटोरियम सहित कई अन्य कार्य भी करवाए जाएंगे।

अजमेर स्मार्ट सिटी काॅपोरेशन लिमिटेड की बैठक आज बुधवार को कम्पनी के सीईओ एवं जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में निर्णय किया गया कि प्रथम चरण में उन कार्यो को शामिल किया जाएगा जो कम समयावधि में पूरे एवं शुरू किए जा सकते है। इन कार्यों से ज्यादा से ज्यादा लोगों को राहत मिले इसके लिए सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर डीपीआर तैयार करवायी जाएगी।

जिला कलक्टर श्री गोयल ने बताया कि योजना के तहत प्रथम चरण में अशोक उद्यान से अम्बेडकर सर्किल बस स्टैण्ड तक सड़क को चैड़ा कर स्मार्ट रोड के रूप में विकसित किया जाएगा। सड़क पर साईकिल ट्रेक एवं हाईवे की तरह आपातकालीन सुविधाएं भी मुहैया करायी जाएगी। इसी तरह कचहरी रोड पर ट्रेफिक का दबाव कम करने के लिए जयपुर रोड पर पावर हाउस से ब्रह्मपुरी होते हुए कचहरी रोड तक नाले को कवर कर नई सड़क बनायी जाएगी।

जिला कलक्टर ने बताया कि स्मार्ट सिटी योजना के तहत जयपुर रोड सौंदर्यीकरण, सुभाष उद्यान में कल्चरल पार्क, शहर के प्रमुख मार्गो व चैराहो पर मूर्ति व कला की स्थापना, सूचना केन्द्र में आॅडिटोरियम का निर्माण, शहर में टूरिस्ट इंफाॅर्मेशन सेन्टर का निर्माण कराया जाएगा। इसी तरह आनासागर सौंदर्यीकरण के तहत झील से मिट्टी निकालने, झाड़िया हटाने के साथ ही चारों ओर पाथवे का निर्माण कराया जाएगा।

उन्होंने बताया कि आनासागर के चारों ओर एम्फीथियेटर, पैदल व साईकिल का ट्रेक, सोलर लाईट, म्यूजिकल फाउंटेन, वाॅटर स्पोर्टस, हैरिटेज म्यूजियम आदि कार्य प्रस्तावित किए गए है। इसी तरह शहर में ओपन एयर जिम, थीम बेस्ड पार्क, रैन वाॅटर हाॅरवेस्टिंग कार्य, जलापूर्ति से संबंधित कार्य, बाईक शेयरिंग योजना, फुट ओवर ब्रिज, प्लानटेशन, वैण्डिंग जोन, दुकानों का फ्रंट सौंदर्यीकरण, स्मार्ट क्लास, रिजनल साईंस सेन्टर, लाईब्रेरियों का सशक्तिकरण, डिजीटल लाईब्रेरी, मल्टी स्किल इंस्टीटयूट, स्टार्टअप हब, वाई फाई कनेक्टिीविटी, स्मार्ट ट्रांसर्पोटेशन आदि कार्य भी कराए जाएंगे।

श्री गोयल ने बताया कि अजमेर में यातायात के लिए 30 नयी बसे खरीदी जाएंगी। इन्हें शहर के विभिन्न मार्गो पर चलाया जाएगा। दो स्थानों पर मल्टी लेवल कार पार्किंग विकसित की जाएगी। कलेक्ट्रेट में कमांड कन्ट्रोल रूम तैयार करवाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि शहर में हवा की क्वालिटी में सुधार के लिए कई जगहों पर सेंसर उपकरण लगाए जाएंगे। स्ट्रीट लाईटिंग की जीआईएस मैपिंग सहित अन्य कार्य भी योजना के तहत करवाए जाएंगे। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार, नगर निगम के सीईओ श्री प्रियवृत पांड्या, अजमेर विकास प्राधिकरण के सचिव श्री उज्जवल राठौड़, अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री अरविंद आर्य, नगर निगम के अधिशासी अभियंता श्री केदार शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

स्मार्ट सिटी कम्पनी में कर्मचारियों की नियुक्ति

जिला कलक्टर एवं सीईओ श्री गौरव गोयल ने बताया कि आज साक्षात्कार के पश्चात स्मार्ट सिटी कम्पनी में 7 अधिकारियों व प्रोफेशनल्स को नियुक्ति दी गई है।




जिला परिषद की साधारण सभा 18 जनवरी को
अजमेर, 04 जनवरी। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक आगामी 18 जनवरी को दोपहर 12.15 बजे जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया की अध्यक्षता में जिला परिषद के सभागार में आयोजित की जाएगी।


हृदय का प्रशिक्षण है आवश्यक
अजमेर, 04 जनवरी। हार्टफुलनेस संस्थान के वैश्विक प्रशिक्षक कमलेश डी पटेल ‘दाजी’ ने ध्यान की आॅनलाईन मास्टर क्लासेस के तृतीय एवं अन्तिम दिन हृदय के प्रशिक्षण को महत्व देते हुए ध्यान करने पर जोर दिया।

संस्थान के अजमेर केन्द्र समन्वयक भगवान सहाय शर्मा ने बताया कि आॅनलाईन मास्टर क्लास में हृदय के प्रशिक्षण को त्वज्जो देते हुए। इसके प्रशिक्षण के विषय में जानकारी प्रदान की गई। है। भारतीय परम्परा के अनुसार ईश्वर सर्वव्यापी है। ऐसे में वह हम सबके हृदय में भी विद्यमान है। यही से हमंे प्रेरणा प्राप्त होती है। हृदय के माध्यम से ही हम उचित निर्णय लेने की स्थिति में होते है। हृदय को प्रशिक्षण के माध्यम से परम स्त्रोत से जोड़ा जा सकता है। वह अलौकिक शक्ति जिसने हमें यह जीवन दिया है, हमारे हृदय में ही निवास करती है।

उन्होंने बताया कि हृदय के माध्यम से ईश्वर का ध्यान करना एक प्राकृतिक सहज मार्ग है। हृदय में ईश्वरीय प्रकाश का विचार पवित्राता एवं दिव्यता से भरा हुआ है। हृदय पर ध्यान करने की पद्धति मानव मात्रा के लिए निःशुल्क उपलब्ध करवायी गई है। यह बांटने और साझा करने की विषयवस्तु है।



आरपीएससी के बाहर निषेधाज्ञा लागू ़

नहीं हो सकेंगे 300 मीटर के दायरे में धरने, प्रदर्शन


अजमेर 4 जनवरी। जिला मजिस्ट्रेट श्री गौरव गोयल ने राजस्थान लोक सेवा आयोग के बाहर आगामी 2 महीने तक निषेधाज्ञा लागू की है। इस अवधि में आयोग के 300 मीटर के दायरे में किसी तरह का धरना प्रदर्शन नही किया जा सकेगा।

जिला मजिस्ट्रेट श्री गोयल ने बताया कि लोक सेवा आयोग के बाहर धरना प्रदर्शन के कारण कार्य संचालन में व्यवधान होता है तथा आयोग की गरिमा को ठेस पहुंचती है। आयोग ने आरपीएससी के बाहर निषेधाज्ञा लागू कर परिधि क्षेत्रा में धरना प्रदर्शनकारियों का प्रवेश निषेध करने एवं ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग पर रोक का आग्रह किया है।

जिला कलक्टर श्री गोयल ने आयोग के बाहर 300 मीटर परिधि क्षेत्रा में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की है। आगामी 2 महीने तक प्रतिबंधित क्षेत्रा में पांच या पांच से अधिक व्यक्ति एकत्रा होकर किसी भी प्रकार का जमाव, धरना, प्रदर्शन या नारेबाजी नही कर सकेंगे और इस क्षेत्रा में किसी भी प्रकार के ध्वनि विस्तारक यंत्रा का उपयोग भी नही हो सकेगा।




फसल खराबे के लिए पीसांगन तहसील को मिले 44 लाख
अजमेर 4 जनवरी। खरीफ फसल 2015 में 2 हैक्टेयर से अधिक फसल खराबा से प्रभावित पीसांगन तहसील के किसानों को 44 लाख 82 हजार 526 रूपए वितरित किए जाएंगे।

जिला कलक्टर ने बताया कि पीसांगन तहसील के 8 गांवों में खरीफ फसल 2015 अभाव संमवत् 2072 के अन्तर्गत 50 से 75 प्रतिशत फसल खराबे वाले 2 हैटेयर से अधिक 344 कृषकों को कृषि आदान अनुदान के रूप में 44 लाख 82 हजार 526 रूपए स्वीकृत किए गए है। इन्हें अजमेर सेन्ट्रल काॅपरेटिव बैंक के माध्यम से ग्राम सहकारी समिति में संधारित किसानों के खाते में जमा करवाया जाएगा। कृषक संबंधित जीएसएस के व्यवस्थापक से सम्पर्क कर सकते है।

जालोर चाईनिंग मांझे का विक्रय व उपयोग पूर्णतया प्रतिबन्धित



जालोर  चाईनिंग मांझे का विक्रय व उपयोग पूर्णतया प्रतिबन्धित



जालोर 4 जनवरी - जिला मजिस्ट्रेट अनिल गुप्ता ने धारा 144 दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिले में मकर संक्रान्ति पर्व पर चाईनिंग मांझे की थोक एवं खुदरा बिक्री तथा उपयोग को पूर्णतया प्रतिबन्धित किया है।

जिला मजिस्ट्रेट अनिल गुप्ता ने बताया कि जालोर जिले में मकर संक्रान्ति पर्व पर पतंगबाजी के लिए धातुओं के मिश्रण से निर्मित ‘‘चाईनिंग मांझा’’ प्रयुक्त किया जाता है जो पतंग के पेंच लडाने में अधिक कारगर होता है इस कारण से इसका प्रयोग अधिक किया जाता हैं। यह मांझा विभिन्न धातुओं के मिश्रण से निर्मित होने से धारदार तथा विद्युत का सुचालक होता है जिसके उपयोग के दौरान दोपहिया वाहन चालकों तथा पक्षियों को अत्यधिक जान-माल का नुकसान होना संभावित है साथ ही विद्युत का सुचालक होने के कारण विद्युत तारों के सम्पर्क में आने पर विद्युत प्रवाह होने से पतंग उडाने वाले को भी नुकसान पहुंचना एवं विद्युत सप्लाई में बाधा उत्पन्न होना भी संभाव्य है।

जिला मजिस्ट्रेट ने धारा 144 दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए लोक स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं पशु-पक्षियों की जान के खतरे तथा विद्युत प्रसारण को बाधा रहित बनाये रखने के लिए बडे पैमाने पर खतरा बन चुके ‘‘चाईनिज मांझे’’ की थोक एवं खुदरा बिक्री तथा उपयोग को जालोर जिले में निषेध व पूर्ण प्रतिबन्धित किया है तथा इसकी अवमानना भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध होगा तथा अवहेलना करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध नियमानुसार अभियोग चलेगा। यह आदेश 5 जनवरी से 31 जनवरी तक प्रभावी रहेगा।

---000---

फ्लैगशीप योजनओं की प्रगति के लिए मुस्तैदी से कार्य करें- कलक्टर



जालोर 4 जनवरी - जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी फ्लैगशीप योजनाओं में वांछित लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए अधिकारी पूर्ण मुस्तैदी के साथ कार्य करें तथा इसमें किसी भी स्तर पर बरती गई लापरवाही को सहन नही किया जायेगा।

जिला कलक्टर बुधवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी फ्लैगशीप योजनाओं की समीक्षा बैठक में उपस्थित जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थें। उन्होेने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सभी फ्लैगशीप योजनाओं की उच्च स्तरीय नियमित रूप से समीक्षा की जा रही है इसलिए सम्बन्धित अधिकारी भी अपने-अपने विभाग की योजनाओं की प्रभावी ढंग से माॅनिटरिंग करते हुए निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करें। उन्होनें कहा कि आमजन से जुडी योजनाओं में कोत्ताही नही बरतें। उन्होने मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के द्वितीय चरण की समीक्षा करते हुए वाटरशेड के अधीक्षण अभियन्ता के.एल. मीना को निर्देशित किया कि वे अपने विभाग के स्वीकृत कार्यो की शीघ्र ही वित्तीय स्वीकृतियाॅ जारी करने के साथ ही आवश्यकता अनुसार टेंडर आदि की कार्यवाही करें वही अन्य सम्बन्धित विभाग यथा पंचायत राज, जलदाय, कृषि, वन एवं सिंचाई आदि विभागों के साथ समन्वय रखते हुए सभी स्वीकृत कार्यो की वित्तीय स्वीकृतियाॅ जारी करवायें। उन्होनें कहा कि जिले में ग्रीष्मकाल के दौरान जहां पर टेंकरों से पानी की आपूर्ति की जानी है उन स्थानों पर विशेष ध्यान देते हुए एमजेएसए के तहत जल स्त्रोतों को विकसित करें।

उन्होनें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. गजेन्द्रसिंह देवल को कहा कि भामाशाह बीमा स्वास्थ्य योजना सहित विभागीय योजनााओं में कम प्रगति वाले प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को नोटिस जारी किये जाये वही आजीविका कौशल विकास निगम के राजेन्द्रसिंह को निर्देशित किया कि युवाओं को कौशल विकास के लिए अधिकाधिक प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न करवाने के साथ ही प्रशिक्षण उपरान्त युवाओं से सतत् सम्पर्क रखते हुए उनके नियोजन कार्य की भी जानकारी रखें।

जिला कलेक्टर ने बैठक में रानीवाडा क्षेत्रा में विधुत विच्छेद के कारण हाॅल ही में बन्द हुए आर.ओ. प्लाट को पुनः प्रारभ्भ करवाने के निर्देश देते हुए कहा कि सम्बन्धित ठेकेदारों को पाबन्द करते हुए इन्हें पुनः चालू करवायें वही जिले के सभी उत्कृष्ट विधालयों में शत प्रतिशत विधुत कनेक्शन करने के भी निर्देश दियें। उन्होने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि जिले के सभी आदर्श एवं उत्कृष्ठ विधालयों में अध्यनरत छात्रा-छात्राओं के आधार कार्ड अनिवार्य रूप से बनवायें वही स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत जिले में खुले में शौच से मुक्त ग्राम पंचायतों में तीव्र गति से कार्य करते हुए निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करें। बैठक में जिला कलेक्टर ने समीक्षा के दौरान रसद अधिकारी सम्पतराज वढेरा को निर्देशित किया कि उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से सामग्री वितरण के तहत नेट की समस्या के लिए आवश्यक कार्यवाही करें। उन्होनें राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित मामलों की समीक्षा के दौरान कहा कि जहां से शिकायते अधिक आती है उन पर विशेष ध्यान देते हुए उसकी प्रकृति विशेष को समझे तथा कोशिश करें कि समस्यायें कम से कम उत्पन्न हों। उन्होनें बैठक में केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं की जानकारी निर्धारित प्रपत्रा में भिजवाने के भी निर्देश दियें।

बैठक में जालोर उपखण्ड अधिकारी दौलतराम, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता कमलजीत एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता एन.के. माथुर सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित थें।

----000---

अधिकारियों को केशलैस भुगतान का दिया प्रशिक्षण



जालोर 4 जनवरी - कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में बैठक के उपरान्त सूचना एवं विज्ञान केन्द्र द्वारा उपस्थित अधिकारियों को कैशलेस ट्रांजेक्शन करने के लिए पाॅवर पोईन्ट प्रजेटेशन के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया तथा उनकी जिज्ञासाओं का समाधान भी किया गया।

जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता की उपस्थिति में सूचना एवं विज्ञान अधिकारी संजय रामदेव ने जिला स्तरीय अधिकारियों को कैशलेस ट्रांजेक्शन की विस्तार से समझाईश करते हुए प्री पेड कार्ड, डेबिट कार्ड व क्रेडिट कार्ड की उपयोगिता बताई वही मोबाईल बैंकिंग, आधार से जुडी भुगतान प्रणाली, यूपीआई सिस्टम, बटुआ एवं पीओएस मशीन आदि के सम्बन्ध में पाॅवर पोईन्ट प्रजेटेशन के द्वारा विस्तार से जानकारी दी तथा उदाहरण के रूप में भुगतान किये जाने का प्रशिक्षण भी दिया। उन्होनें इस अवसर पर केन्द्र सरकार द्वारा हाॅल ही में प्रारभ्भ किये गये भीम ऐप की कार्यप्रणाली को भी बताया।

----000---

निधि अंकेक्षण के बकाया आडिट अनुच्छेदों की पालना शीघ्र ही करने के निर्देश



जालोर 4 जनवरी - जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में जिला स्तरीय प्रशासनिक परीक्षण समिति की त्रौमासिक बैठक सम्पन्न हुई जिसमें जिले में पंचायती राज एवं निकाय विभागों से सम्बन्धित निधि अंकेक्षण विभाग के बकाया आडिट सम्बन्धी कार्यो के त्वरित निस्तारण के लिए आवश्यक निर्देश दियें।

कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में बुधवार को सम्पन्न बैठक में समीक्षा के दौरान जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने स्थानीय निधि अंकेक्षण विभाग के तहत पंचायत राज विभाग एवं निकायों तथा कृषि उपज मंडी समितियों के बकाया आक्षेपों की समीक्षा करते हुए कहा कि विभागीय अधिकारी मात्रा कागजी कार्यवाही नही करते हुए अनुच्छेदों के निस्तारण के लिए ठोस व प्रभावी कार्यवाही करें तथा गंभीर मामलों में कुर्की की कार्यवाही भी करें। बैठक में जिला कलेक्टर ने सांचैर विकास अधिकारी के अनुपस्थित रहने एवं पालना रिपोर्ट नही भिजवाने एवं सायला पंचायत समिति के लिपिक द्वारा बकाया अनुच्छेदों की पालना में लापरवाही बरतने पर कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दियें।

बैठक में उन्होनें जिले की 50 ग्राम पंचायतों द्वारा अंकेक्षण दलों को रिकार्ड उपलब्ध नही करवायें जाने की जानकारी को गंभीरता से लेते हुए बैठक में उपस्थित अंकेक्षण दल के अधिकारियों एवं जिला परिषद के लेखाधिकारी चम्पालाल जीनगर को निर्देशित किया कि वे स्थानीय निधि अंकेक्षण अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों व कार्मिकों के विरूद्व एफ.आई.आर.दर्ज करवायें। उन्होंने गबन प्रकरणों की भी विभागवार विस्तार से समीक्षा करते हुए उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे गबन के मामलों की शत प्रतिशत वसूली करने के साथ ही सम्बन्धित के खिलाफ नियमों के अधीन कार्यवाही भी करें।

बैठक में जालोर जिला परिषद के लेखाधिकारी एवं समिति के सचिव चम्पालाल जीनगर ने बकाया आडिट आक्षेपों एवं त्रौमास में किये गये कार्यो के सम्बन्ध में बताया वही वरिष्ठ लेखाधिकारी ललित कुमार दवे ने बकाया अनुच्छेदों तथा स्थानीय निधि अंकेक्षण विभाग जोधपुर के सहायक लेखाधिकारी महेशचन्द्र माथुर ने जिले में अंकेक्षण विभाग से सम्बन्धित बकाया एवं प्रगति के सम्बन्ध में जानकारी दी।

इस अवसर पर जालोर विकास अधिकारी सुरेश कविया सहित विभिन्न पंचायत समितियों में नियुक्त लेखाकर्मी तथा निकायों एवं कृषि उपज मंडी समिति के कार्मिक उपस्थित थें।

----000---

़71 ग्राम पंचायतों में गुरूवार को होगा सामाजिक अंकेक्षण कार्य



जालोर 4 जनवरी - महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना एवं इन्दिरा आवास योजना अन्तर्गत तृतीय चरण में 5 जनवरी गुरूवार को प्रथम चरण में जिले की 71 ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा जिसमें गठित दलों की ओर से सामाजिक अंकेक्षण की रिपोर्ट को पढकर सुनाये जाने के साथ आपत्तियाॅ आदि भी प्राप्त की जाएगी।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार महात्मा गांधी नरेगा योजना एवं इन्दिरा आवास योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2016-17 के 01 अप्रेल, 2016 से 30 सितम्बर, 2016 तक पूर्ण, अपूर्ण एवं प्रगतिरत समस्त कार्यो का सामाजिक अंकेक्षण कार्य जिला स्तर व ब्लाॅक स्तर पर गठित दलों द्वारा किया जाएगा जिसके तहत प्रथम चरण में 5 जनवरी को जिले की 71 ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा जिसमें जिला कलक्टर द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक ग्राम सभा में उपस्थित रहकर सामाजिक अंकेक्षण का पर्यवेक्षण करेंगे तथा अपनी रिपोर्ट प्रपत्रा-10 में तैयार कर प्रस्तुत करेंगे।

उन्होने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रथम चरण में जिले की 71 ग्राम पंचायतों में जालोर पंचायत समिति के लेटा, देसू, रेवत, भागली सिन्धलान, सामूजा, देवकी व गोदन में, सायला पंचायत समिति के ओटवाला, तूरा, रेवतडा, भूण्डवा, तालियाना, पोषाणा, चैराउ, थलवाड, आसाणा व उनडी में, आहोर पंचायत समिति के पावटा, सेदरियां बालोतान, उम्मेदपुरा, डोडियाली, हरजी, गुडा बालोतान, अगवरी, दयालपुरा, चरली, कवराडा व बिठुडा में, भीनमाल पंचायत समिति के रंगाला, सेवडी, भालनी, बोरटा, भागलसेफ्टा, वाडाभाडवी, कोरा, जेरण व चैनपुरा में, जसवंतपुरा पंचायत समिति के जसवन्तपुरा, गजापुरा, डोरडा, दांतलावास, राजीकावास, खानपुरा, भरूडी व मुडतरासिली में, रानीवाडा पंचायत समिति के रानीवाडा कल्लां, जाखडी, बडगांव, करडा, वणधर, सिलासन, धानोल, रानीवाडा खुर्द व धामसीन में, सांचैर पंचायत समिति के डबाल, बावरला, बिछावाडी, सरवाना, दांतिया, अचलपुर, गोलासन, कोड व भडवल में तथा चितलवाना पंचायत समिति के सिवाडा, रणोदर, निम्बाउ, झाब, हेमागुडा, चितलवाना, हाडेचा व जानवी ग्राम पंचायतों में रिकाॅर्ड की जाॅच की जाएगी।

---000----

शुक्रवार को जन कल्याण पंचायत शिविरों का होगा आयोजन



जालोर 4 जनवरी - जिले की 16 ग्राम पंचायतों में 6 जनवरी शुक्रवार को पं. दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविरों का आयोजन किया जायेगा।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार 6 जनवरी शुक्रवार को 16 ग्राम पंचायतों में पं. दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविरों का आयोजन किया किया जायेगा जिसके तहत आकोली, सांथू, काम्बा, अजीतपुरा, ऊनडी, पांथेडी, भालणी, बागोडा, डूंगरी, रानीवाडा खुर्द, सोमता, जोडवाडा, झाब, जोधावास, डबाल व किलवा में पंचायत जन कल्याण शिविरों का आयोजन कर ग्रामीणों के पंचायत स्तरीय कार्यो का निस्तारण किया जायेगा।

---000---







बाडमेर, पानी की होदियों की सुचारू रूप से साफ सफाई करवाने के निर्देश



साप्ताहिक समीक्षा बैठक

बाडमेर, पानी की होदियों की सुचारू रूप से साफ सफाई करवाने के निर्देश


बाडमेर, 04 जनवरी। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने जिले में निर्मित जी.एल.आर. एवं पानी की होदियों की सुचारू रूप से साफ सफाई करने के निर्देश दिए है। वे बुधवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक में बिजली, पानी, चिकित्सा एवं नगर परिषद के कार्यो की समीक्षा कर रहे थे।

इस अवसर पर जिला कलक्टर शर्मा ने जिले में निर्मित जीएलआर एवं पानी की होदियों की सफाई व्यवस्था एवं खराब हैण्डपम्पों के मरम्मत के संबंध में जानकारी ली तथा खराब हैण्डपम्पों की शीध्र मरम्मत करवाने के निर्देश दिए। उन्होने जिले में स्वीकृत बकाया टयुबवैल की शीध्र खुदाई कराने तथा चालू टयूबवेलों को तत्काल कमीशण्ड करने के निर्देश दिए। उन्होने डिस्कॉम के अधिकारियों को जलप्रदाय योजनाओं के बकाया विद्युत कनेक्शन शीध्र किये जाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने पानी की पाईप लाईन के पास की अण्डर ग्राउण्ड केबलिंग को तुरन्त हटवाने को कहा।

जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री राज श्री योजना के तहत लाभान्वितोें को भुगतान में धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए ब्लॉक वाईज बकाया भुगतान की सूची प्रस्तुत करने तथा बकाया भुगतान तुरन्त कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने जननी सुरक्षा योजना एवं राज लक्ष्मी योजना में भुगतान संबंधी समस्याओं का तत्काल निराकरण कर समय पर भुगतान करवाया जाना सुनिश्चित करने को कहा। उन्होने अधिकाधिक लोगों को भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में जानकारी देकर लाभान्वित करवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता जे.आर. जीनगर को बाडमेर शहर में गौरव पथ का कार्य अतिशीध्र प्रारम्भ करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान जीनगर ने बताया कि जिले में 24 गौरव पथ के कार्य स्वीकृत हुए है। जिला मुख्यालय पर गांधी चौक से अम्बेडकर सर्किल चौहटन रोड तक गौरव पथ बनाया जाएगा।

जिला कलक्टर शर्मा ने शहर में सीवरेज कार्य को अतिशीध्र पूर्ण करवाने तथा जहां कार्य पूर्ण हो चुका है उस क्षेत्र की तोडी गई सडक की मरम्मत का कार्य शीध्र पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। उन्होने माननीय उच्च न्यायालय द्वारा शहर की स्वच्छता के संबंध में समीक्षा की तथा सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज बकाया शिकायतों तथा माननीय मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं की क्रियान्विति की विभागवार समीक्षा की तथा बकाया शिकायतों का शत प्रतिशत निस्तारण एवं भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिए।

इस दौरान उन्होने जिला कलक्टर-पुलिस अधीक्षक कांफ्रेन्स में दिए गए निर्देशों की विभागवार समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में अधीक्षण अभियन्ता पीएचईडी नेमाराम परिहार, अधीक्षण अभियन्ता सानिवि जी.आर. जीनगर, नगर परिषद आयुक्त श्रवण कुमार विश्नोई, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डां. हेमराज सोनी, जिला रसद अधिकारी कवराराम चौधरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

-0-




राजस्व अधिकारियों की बैठक 7 को
बाडमेर, 04 जनवरी। राजस्व अधिकारियों की बैठक जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता में शनिवार 7 जनवरी को प्रातः 11.00 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल. नेहरा ने बताया कि उक्त बैठक में राजस्व संबंधी कार्यो एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों, गतिविधियों की समीक्षा की जाएगी। उन्होने संबंधित अधिकारियों को वांछित सूचनाओं के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

-0-




जिला कलक्टर शर्मा ने सिलाई मशीन भेट की
बाडमेर, 04 जनवरी। बुधवार को जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बाडमेर निवासी जसोदा पुत्री राजूराम को आजीविका अर्जन करने के लिए सिलाई मशीन भेट की।

इस अवसर पर जिला कलक्टर शर्मा ने उक्त जसोदा को सिलाई कार्य के साथ पढाई लिखाई भी सिखने को प्रेरित किया। उन्होने जसोदा की पढाई के लिए आंगनवाडी में व्यवस्था करने को कहा।

महिला अधिकारिता विभाग के कार्यक्रम अधिकारी प्रहलादसिंह राजपुरोहित ने बताया कि उक्त जसोदा द्वारा आरसेटी से सिलाई कार्य का प्रशिक्षण प्राप्त किया गया है। उसे आजीविका अर्जन के लिए श्री हिंगलाज सामूहिक विवाह संस्थान बाडमेर एवं महिला अधिकारिता विभाग के संयुक्त प्रयासों से सिलाई मशीन भेट की गई है।

-0-




एक दिवसीय आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन 6 को
बाडमेर, 04 जनवरी। समस्त ग्राम सचिवों, पटवारियों, महिला स्वयं सहायता समूह प्रतिनिधि, बैंक प्रतिनिधि एवं ग्राम रोजगार सहायकों का एक दिवसीय आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन 6 जनवरी को प्रातः 9.00 बजे पंचायत समिति सभागार में किया जाएगा।

विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी ने बताया कि ग्रामीण विकास क्षेत्रों में कैशलेस ट्रान्जेक्शन हेतु प्रशिक्षण दिया जाकर महात्मा गांधी नरेगा श्रमिकों, महिला स्वयं सहायता समूहों सहित सभी ग्रामवासियों को इस हेतु प्रेरित किया जाना है। इस हेतु समस्त ग्राम सचिवों, पटवारियों, महिला स्वयं सहायता समूह प्रतिनिधि, बैंक प्रतिनिधि एवं ग्राम रोजगार सहायकों का एक दिवसीय आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन 6 जनवरी को प्रातः 9.00 बजे पंचायत समिति सभागार में किया जाएगा।

-0-




विभागीय जानकारियों एवं उपलब्धियां भिजवाने के निर्देश
बाडमेर, 04 जनवरी। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने जिले के समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को उनके विभाग से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियों एवं उपलब्धियों की सूचना ई मेल आई डी कसवण्कवपजण्इंतउमत/तंरंेजींदण्हवअण्पद पर भिजवाने के निर्देश दिए है।

-0-

बाड़मेर करन्ट की आशंका वाले मांझे से पतंगबाजी पर प्रतिबन्ध



बाड़मेर करन्ट की आशंका वाले मांझे से पतंगबाजी पर प्रतिबन्ध

बाड़मेर, 04 जनवरी। जिला मजिस्टेªट सुधीर कुमार शर्मा ने मकर सक्रान्ति पर जिले में करन्ट की आशंका वाले मांझे से पतंगबाजी करने पर प्रतिबन्ध लगाया है।

जिला मजिस्ट्रेट शर्मा द्वारा जारी आदेश के अनुसार मकर सक्रान्ति के अवसर पर जिले में पतंग उडाए जाएगे। वर्तमान समय में पतंग के लिए इस प्रकार का मांझा प्रचलन मे आया है जिससे पतंगबाजी करने पर बिजली के तारों के सम्पर्क में आने से विद्युत प्रवाहित होकर करन्ट आने से जानमाल की हानि की आशंका रहती है। साथ ही इस प्रकार के मांझे से पतंगबाजी करने पर आकाश में स्वच्छंद विचरण करने वाले पक्षियों की गर्दन कट जाती है तथा इससे मनुष्यों को भी चोट पहुंच सकती है। उन्होने बताया कि जानमाल की रक्षा एवं सुरक्षा कारणों को मद्दे नजर रखते हुए जिले के किसी भी क्षेत्र में पतंगबाजी के लिए इस प्रकार के अनुपयुक्त मांझे प्लास्टिक अथवा इस प्रकार से चाईना निर्मित सिन्थेटिक मेटेरियल से बने हुए व अन्य टॉक्सिक मेटेरियल जैसे आयरन पाउडर, ग्लास पाउडर से बने पक्के धागे को पूर्णतया प्रतिबंधित किया गया है। उन्होने बताया कि इस प्रकार के धागे, मांझे का पतंगबाजी हेतु कोई भी व्यक्ति उपयोग नहीं करेगा तथा न ही किसी व्यक्ति को उपयोग, विक्रय करने की अनुमति दी जाएगी। साथ ही प्रातः 6.00 से 8.00 बजे तक एवं सायं 5.00 से 7.00 बजे तक पतंगबाजी पर पूर्णतया प्रतिबन्ध रहेगा। आदेश का उल्लंधन करने पर दोषी व्यक्ति के विरूद्ध विधि के प्रावधानों के अनुसार कार्यवाही की जाएगी। उक्त आदेश 20 जनवरी,2017 तक प्रभावशील रहेगा।

-0-




कानून व्यवस्था के लिए क्षेत्रवार मजिस्टेªट नियुक्त

बाडमेर, 04 जनवरी। जिला मजिस्टेªट सुधीर शर्मा ने एक आदेश जारी कर 5 जनवरी को गुरू गोविन्दसिंह जयन्ती, 26 जनवरी को गणतन्त्र दिवस, 3 फरवरी को देवनारायण जयन्ती, 9 को विश्वकर्मा जयन्ती, 10 को स्वामी रामचरण जयन्ती व गुरू रविदास जयन्ती, 13 को गाडगे महाराज जयन्ती, 21 को महर्षि दयानन्द सरस्वती जयन्ती एवं 24 फरवरी को महाशिवरात्री के धार्मिक पर्वो के आयोजन के मध्यनजर कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 22 के तहत क्षेत्रवार मजिस्टेªट नियुक्त किये है।

जिला मजिस्टेªट शर्मा द्वारा जारी आदेशानुसार उपखण्ड मजिस्टेªट बाडमेर को बाडमेर शहर, उपखण्ड मजिस्टेªेट बालोतरा को बालोतरा शहर, उपखण्ड मजिस्टेªट शिव को तहसील क्षेत्र शिव, उपखण्ड मजिस्ट्रेट सिवाना को तहसील क्षेत्र सिवाना, उपखण्ड मजिस्टेªट चौहटन को तहसील क्षेत्र चौहटन, उपखण्ड मजिस्ट्रेट बायतु को तहसील क्षेत्र बायतु, उपखण्ड मजिस्टेªट गुडामालानी को तहसील क्षेत्र गुडामालानी, उपखण्ड मजिस्टेªट धोरीमना को तहसील क्षेत्र धोरीमना एवं उपखण्ड मजिस्टेªट सिणधरी को तहसील क्षेत्र सिणधरी के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार तहसील क्षेत्र बाडमेर (ग्रामीण), पचपदरा (ग्रामीण), सेडवा, समदडी, गिडा, गडरारोड एवं रामसर के लिए संबंधित तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टेªटों को मजिस्टेªट नियुक्त किया गया है। उक्त मजिस्टेªट्््स को निर्देश दिये गये है कि वे उक्त पर्वो के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने की पालना सुनिश्चित करेंगे। संबंधित उपखण्ड मजिस्टेªट अपने उपखण्ड की शांति व्यवस्था एवं निगरानी की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

-0-

चैहटन नगरी में आचार्यश्री का नगर प्रवेश आज। आचार्य श्री के आगमन को लेकर तैयारियों जोरों पर।



चैहटन नगरी में आचार्यश्री का नगर प्रवेश आज।

आचार्य श्री के आगमन को लेकर तैयारियों जोरों पर।





चैहटन, 4 जनवरी। खरतरगच्छाचार्य जिनपीयूषसागरसूरीश्वर म.सा. आदि ठाणा 5 का पांडवों की तपोभूमि चैहटन नगर प्रवेश गंुरूवार को होगा।

जैन श्रीसंघ चैहटन के अध्यक्ष हीरालाल धारीवाल ने बताया कि खरतरगच्छाचार्य जिनपीयूषसागरसूरीश्वर म.सा. आदि ठाणा 5 का चैहटन नगर प्रवेश 5 जनवरी गुरूवार को प्रातः 9 बजे विरात्रा चैराहा से होगा। प्रवेश शोभायात्रा में बैंड, सिर पर मंगल कलश धारण किए महिला मंडल, बालिका मंडल, जैन ध्वज लिए पाठशाला के बच्चे, पुरूष वर्ग, महिला वर्ग रहेगें।

इन मार्गो से गुजरेगी प्रवेश शोभायात्रा- आचार्य श्री के प्रवेश की शोभायात्रा केलनोर चैराहा से सामैया के साथ प्रारम्भ होकर मुख्य बाजार, गायत्री चैक, जगदम्बा चैक, पुलिस थाना, पिपली चैक, जैन दादावाड़ी, सुन्दर नगर होते हुए शांतिनाथ जैन मन्दिर पहुंचकर धर्मसभा में परिवर्तित होगी जहां पर आचार्य भगवंत एवं स्थानीय वक्ताओं का उद्बोधन होगा। कार्यक्रम के पश्चात् जिनआनंद मंडल द्वारा जैन दादावाड़ी में साधार्मिक वात्सल्य का आयोजन किया गया है।

स्वागत द्वारों एवं होर्डिंगों से सजा नगर- 18 वर्षों की लम्बी अवधि के पश्चात् आचार्य भगवंत के नगर में आगमन की खुशी को देखते हुए मंगल प्रवेश को लेकर तैयारियों जोरों पर है। वहीं आचार्य श्री के चैहटन नगर आगमन को लेकर चैहटन नगर में जैन एवं जैनतर समुदाय में खुशी और उत्साह का माहौल है। गौरतलब है कि लगभग 18 वर्ष पूर्व सन् 1998 में खरतरगच्छाधिपति आचार्य भगवंत जिनमहोदयसागरसूरीश्वर म.सा. का चैहटन नगर में चातुर्मास सम्पन्न हुआ था तथा चातुर्मास के दरम्यान महामंगलकारी उपधान तप की आराधना सम्पन्न हुई थी। जिसके पश्चात् अब 18 वर्षो के लम्बे अन्तराल के बाद उन्हीं के पट्टधर शिष्य व वर्तमान खरतरगच्छ के पट्टधर आचार्य जिनपीयूषसागर सूरीश्वर म.सा. का चैहटन नगर में आगमन हो रहा है।

ये मंडल लगे है शोभायात्रा सफल बनाने में- आचार्य भगवंत के नगर में आगमन को लेकर प्रवेश शोभायात्रा को सफल बनाने के लिए विचक्षण मंडल, जिनशासन विहार सेवा ग्रुप, विचक्षण महिला मंडल, जिनआनंद मंडल, वीतराग संस्कार वाटिका, मित्र मंडल, कुशल हेम बालिका मंडल, कुशल हेम महिला मंडल, कुशल हेम युवा परिषद सहित जैन समाज के अन्य संस्थाएं जोर-शोर से तैयारियों में लगी हुई है। पुरे नगर में आचार्य के छतीस गुणों के अनुसार 36 तोरणद्वार, होर्डिंग, बैनर इत्यादि लगे हुए है। प्रवेश शोभायात्रा में बाड़मेर, सूरत, जोधपुर, बालोतरा, धोरीमन्ना सहित देश के विभिन्न अचंलो से गुरूभक्त शिरकत करेगें।

भीनमाल । विधुत विभाग की लापरवाही : दे रहे है मौत को दावत



भीनमाल । विधुत विभाग की लापरवाही : दे रहे है मौत को दावत

मोदरान कस्बे के निकटवर्ती ग्राम पंचायत मुख्यालय जोड़वाड़ा में विधुत विभाग की लापरवाही के कारण आये दिन ये ढीले तार मौत को दावत दे रहे है ! फ़ोटो देख कर प्रतीत होता है की हादसा केसा हो सकता था उसमे खातेदारी की जमीन हो या आबादी क्षेत्र् में हो, आलम एक जैसा ही है पिछले दिनों ऐसे ही हादसे के कारण पूरा ट्रक आग के हवाले हो गया और एक व्यक्ति की मोके पर निर्दयी मौत हो गई ! ठीक उसी प्रकार आज आबादी क्षेत्र् इटो से भरे ट्रक को तार छु गए और गाव में लगी डी पि पर आग लग गई ! समय रहते लाइट कट गई, अन्यथा ट्रक ड्राइवर और खलासी मोके पर स्वाहा हो जाते ! मोके पर आर टी आई एक्टिविस्ट जगदीश आर राजपुरोहित ने वार्ड पंच रूपराम लोहार को कहा की ये जनप्रतिनिधिओ का कार्य है और वार्ड पंच ने कहा की हमने इन तारो की शिकायत जे ई इन, ए ई इन रामसीन को लिखित अवगत करवाया हुआ है फिर भी उनकी नींद नही उड़ रही है ! विभाग एवम् विभागीय कर्मचारियो से विशेष अपील है की इस हादसे के मंजर को देख कर तुरन्त प्रभाव् से पुरे गाव में आबादी क्षेत्र् में विधुत के सब तार की खिसाइ करे और हादसे के शिकार हो रहे लोगो को बचाये अन्यथा जिमेदारी विभाग एवम् लापरवाह अधिकारी की रहेगी । अधिकारियो को किसी बड़े हादसे का इंतजार है।